दिल्ली के मुख्यमंत्री पद का दावा पेश करेंगी रेखा गुप्ता
BJP विधायक दल की निर्वाचित नेता रेखा गुप्ता के साथ BJP नेता दिल्ली के उपराज्यपाल से मुलाकात कर दिल्ली के मुख्यमंत्री पद का दावा पेश करेंगे
Source : NDTV
US मार्केट गिरा
S&P 500 में 0.2% गिरावट, Nasdaq 100 0.2% गिरा
बिटकॉइन 1.5% बढ़कर $96,443.84 पहुंचा
Source : Bloomberg
ADVERTISEMENT
रेखा गुप्ता होंगी दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री
रेखा गुप्ता होंगी दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री
शालीमार बाग सीट से जीतकर विधायक बनी हैं
विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला
कल लेंगी मुख्यमंत्री पद की शपथ
विजेंद्र गुप्ता होंगे दिल्ली विधानसभा के स्पीकर
भाजपा ने दिल्ली में 27 साल बाद स्पष्ट बहुमत हासिल किया है
दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से BJP ने 48 सीटें जीती हैं
Source : NDTV
FIIs ने ₹1,881 करोड़ की बिकवाली की
FIIs ने ₹1,881 करोड़ की बिकवाली की
DIIs ने की ₹1,958 करोड़ की खरीदारी
Source : NSE
BJP दफ्तर में विधायक दल की बैठक शुरू
दिल्ली BJP दफ्तर में विधायक दल की बैठक शुरू
सभी विधायकों के फोन बंद करवाए गए, फुल सस्पेंस
Source : NDTV
ADVERTISEMENT
मैसुरु कैंपस से प्रशिक्षुओं को निकालने में बल प्रयोग या डराने-धमकाने के आरोप सरासर गलत है : शाजी मैथ्यू
मैसुरु कैंपस से प्रशिक्षुओं को निकालने में बल प्रयोग या डराने-धमकाने के आरोप सरासर गलत हैं. प्रशिक्षुओं के बैच ने तीन प्रयासों के बाद भी इंटरनल एग्जाम पास नहीं किया. परिस्थितियों के बारे में कंपनी ने श्रम विभाग के अधिकारियों को बताया है और हम जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं.
किसी को जाने देना हमारे लिए भी नुकसानदायक है, लेकिन इस बार परीक्षा में फेल्योर परसेंटेज बहुत ज्यादा रहा है. प्रशिक्षुओं (Trainees) को सेलेक्ट करने और काम पर रखने के लिए कंपनी ट्रेनिंग प्रोग्राम में पैसे खर्च करती है. सभी का सफल होना, कंपनी के भी हित में है, तभी हम उन्हें अपने प्रोजेक्ट्स में शामिल कर पाएंगे.
शाजी मैथ्यू
चीफ ह्यूमन रिसोर्स आॅफिसर, इन्फोसिस
(अलर्ट: इन्फाेसिस लेऑफ मामले में केंद्र ने कर्नाटक श्रम विभाग को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.)
Source: PTI Interview
Source: PTI Interview
गूगल बेंगलुरु में नया ऑफिस खोला
गूगल ने बेंगलुरु में नया कार्यालय खोला
दुनिया भर में गूगल के सबसे बड़े कार्यालयों में से एक है नया ऑफिस
भारत में गूगल के चार कार्यालय हैं, गुड़गांव, हैदराबाद, बेंगलुरु और मुंबई
गूगल ने नए कार्यालय का नाम अनंत रखा है जिसका संस्कृत में अर्थ है असीम
वारी एनर्जीज को बड़ा ऑर्डर
वारी एनर्जीज को सोलर PV मॉड्यूल की 362.5 Mwp सप्लाई का ऑर्डर मिला
Source: Exchange Filing
ADVERTISEMENT
बाजार सपाट बंद
सेंसेक्स 0.04% या 28 अंक गिरकर 75,939 अंक पर बंद हुआ. इसके 13 शेयरों में खरीदारी और 17 में बिकवाली रही.
निफ्टी 0.05% या 12 अंक गिरकर 22,933 पर बंद हुआ. इसके 25 शेयरों में खरीदारी और 25 में बिकवाली रही.
टेस्ला मुंबई में चार्जिंग डेवलपर की तलाश कर रही है
टेस्ला मुंबई में चार्जिंग डेवलपर की तलाश कर रही है
टेस्ला ने पुणे के लिए नई इंजीनियरिंग और आईटी जॉब की लिस्ट बनाई
टेस्ला ने पहले मुंबई, दिल्ली के लिए 13 सेल और सर्विस नौकरियों की लिस्ट बनाई थी
NTPC में ब्लॉक डील
NTPC में 22.2 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ
ADVERTISEMENT
दिल्ली BJP विधायक दल की बैठक के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त
BJP सांसद रविशंकर प्रसाद और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ को दिल्ली BJP विधायक दल का नेता चुनने के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया
PVR आईनॉक्स जुर्माने के खिलाफ करेगी अपील
PVR आईनॉक्स ने बयान जारी करके कहा,
हमें भरोसा है कि हमारा केस मजबूत है
बेंगलुरु डिस्ट्रिक्ट कंज्यूमर रिड्रेसल कमीशन के आदेश को चुनौती दी जाएगी
अनफेयर ट्रेड प्रैक्टिस में शामिल नहीं
हमेशा कानूनी और रेगुलेटरी जरूरतों का पालन किया
अलर्ट: बैंगलोर कंज्यूमर कोर्ट ने PVR पर 1.2 लाख रुपये पर जुर्माना लगाया है, जिसे ग्राहक को दिया जाएगा जिसने मूवी स्क्रीनिंग से पहले लंबे विज्ञापनों को लेकर शिकायत की थी
Source: PVR statement
NDTV PROFIT EXCLUSIVE
संशोधित इंपोर्ट ड्यूटी स्ट्रक्चर के बाद टेस्ला मॉडल Y की कीमत 60-70 लाख रुपये होगी
टेस्ला मॉडल Y का मुकाबला मर्सिडीज-बेंज, BMW और ऑडी की एंट्री-लेवल EV से होगा
Source: Three people in the know
NDTV PROFIT EXCLUSIVE: भारत में आएगी टेस्ला
रिटेल ऑपरेशंस 2025 के आखिरी छह दिनों में शुरू होने की उम्मीद
टेस्ला बर्लिन से फुली बिल्ट कारों को इंपोर्ट करेगी
टेस्ला भारत में तुरंत कारों को असेंबल नहीं करेगी
भारत में सबसे पहली टेस्ला मॉडल Y की सेल करेगी
मॉडल S, X और साइबरट्रक के भारत में आने की उम्मीद नहीं
मॉडल Y और 3 राइट हैंड ड्राइव वाली टेस्ला की एकमात्र कारें हैं
Source: Three people in the know
IRDAI ने बीमा सुधारों के लिए बनाई कमिटी
IRDAI ने बीमा सुधारों को रिव्यू करने के लिए पूर्व SBI चेयरमैन की अगुवाई में कमिटी बनाई
कमिटी बीमा एक्ट में संशोधनों की सिफारिश करेगी
कमिटी की पहली बैठक हो चुकी है
कमिटी तीन महीनों में अपनी रिपोर्ट सब्मिट कर सकती थी
पिछली बार ये 2022 में हुआ था
IRDAI सिफारिशों की समीक्षा करेगा और वित्त मंत्रालय को आधिकारिक संशोधनों की सूची सब्मिट करेगा
Source: People In The Know
अशोक लेलैंड को 298 करोड़ रुपये का ऑर्डर
अशोक लेलैंड को तमिलनाडु स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन को 320 बसों की सप्लाई के लिए 298 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला
Source: Exchange Filing
बाजार में निचले स्तरों से रिकवरी
सेंसेक्स में निचले स्तरों से 682 अंक की रिकवरी
निफ्टी इंट्राडे लो से 200 अंक से ज्यादा की रिकवरी
AU स्मॉल फाइनेंस बैंक में ब्लॉक डील
AU स्मॉल फाइनेंस बैंक में 31.9 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ
IPO लिस्टिंग- हेक्सावयेर टेक्नोलॉजीज
NSE पर शेयर 5.3% प्रीमियम के साथ 745.5 रुपये/ शेयर पर लिस्ट
BSE पर लिस्टिंग 3.3% के प्रीमियम के साथ 731 रुपये/ शेयर पर हुई
इश्यू प्राइस 708 रुपये था
NSEL, ट्रेडर्स के बीच सेटलमेंट स्कीम में हिस्सा लेगी 63 मून्स टेक्नोलॉजीज
63 मून्स टेक्नोलॉजीज के बोर्ड ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSEL) और ट्रेडर्स के बीच सेटलमेंट स्कीम में कंपनी की भागीदारी को मंजूरी दी
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट
बाजार में गिरावट
सेंसेक्स 0.34% गिरकर 75,710 पर कारोबार कर रहा है.
निफ्टी 0.36% गिरकर 22,862 पर कारोबार कर रहा है.
सुवेन फार्मा पर मैक्वायरी की राय
शेयर पर कवरेज शुरू की
शेयर का टारगेट प्राइस 1,500 रुपये
OUTPERFORM रेटिंग
CDMO सेगमेंट में ग्रोथ से फायदा होगा
डिवीज लैब्स पर मैक्वायरी की राय
शेयर पर कवरेज शुरू की
शेयर का टारगेट प्राइस 7,400 रुपये
OUTPERFORM रेटिंग
भारत में सबसे बड़ी CDMO फर्म
ऑटो सेक्टर पर जेफरीज की राय
भारत में टू-व्हीलर रजिस्ट्रेशन ग्रोथ में सुस्ती
TVS के मार्केट शेयर में बढ़ोतरी
हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो घरेलू टू-व्हीलर ग्रोथ में पीछे हुईं
ओला पर वॉल्यूम और मार्जिन का दबाव
IT सेक्टर पर CLSA की राय
Capgemini की CY25 रेवेन्यू गाइडेंस के पीछे कंपनी से जुड़े मुद्दे