LIVE FEED
वित्त और राजस्व सचिव तुहिन कांत पांडे SEBI के नए चेयरमैन नियुक्त, इनका कार्यकाल 3 साल का होगा
वे मौजूदा चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 28 फरवरी को खत्म हो रहा है.
Source : SEBI
एयरलाइंस का डोमेस्टिक मार्केट शेयर (जनवरी)
इंडिगो: 65.2%
एयर इंडिया: 25.7%
स्पाइसजेट: 3.2%
आकाशा एयर: 4.7%
US मार्केट खुला
S&P 500 0.5% चढ़ा, Nasdaq 100 में 0.8% की तेजी
बिटकॉइन 2.1% चढ़कर $86,275.82 पहुंचा
FIIs ने ₹557 करोड़ की बिकवाली की
अमेरिका में जॉबलेस क्लेम्स 242,000 रहा
राज्यों ने टैक्स हिस्सेदारी बढ़ाकर 50% करने की मांग की
SEBI ने म्यूचुअल फंड और पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज के बीच अंतर को भरने के लिए SIF की शुरुआत की
केवल 3+ साल के ऑपरेशन और 10 हजार करोड़ रुपये के AUM वाले MF शामिल होंगे
SIF लॉन्च करने के लिए अनुभवी फंड मैनेजर होना चाहिए
SIF के पास नियमित MF से अलग ब्रांड, लोगो और वेबसाइट होनी चाहिए
स्वीकृत निवेश रणनीतियों में इक्विटी, डेट और हाइब्रिड फंड शामिल हैं
कुछ में शॉर्ट पोजीशन की अनुमति होगी
सभी SIF रणनीतियों में प्रति निवेशक न्यूनतम 10 लाख रुपये का निवेश
AMFI 31 मार्च, 2025 तक दिशा-निर्देश जारी करेगा
नए नियम 1 अप्रैल, 2025 से प्रभावी होंगे
Source: SEBI circular
Q4 सेफलर्स इंडिया
मुनाफा 13.2% बढ़ा; 210 करोड़ रुपये से बढ़कर 237 करोड़ रुपये (Cons, YoY)
आय 14% बढ़ी; 1,874 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,136 करोड़ रुपये (Cons, YoY)
EBITDA 14.3% बढ़ा; 370 करोड़ रुपये से बढ़कर 324 करोड़ रुपये (Cons, YoY)
मार्जिन 17.3% पर सपाट (Cons, YoY)
28 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान
Source: Exchange Filing
ब्लू डार्ट
कर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स
कोल इंडिया लगाएगी अतिरिक्त शुल्क
कोल इंडिया 1 मई से NCL के सभी माइंस में नोटिफाइड प्राइस के ऊपर 300 रुपये/ टन का चार्ज लगाएगी.
उसे शुल्क से 3,877.50 करोड़ रुपये का अतिरिक्त रेवेन्यू हासिल करने की उम्मीद है.
Source: Exchange Filing
बाजार सपाट बंद
सेंसेक्स 0.01% या 10 अंक चढ़कर 74,612 अंक पर बंद हुआ. इसके 13 शेयरों में खरीदारी और 17 में बिकवाली रही.
निफ्टी 0.01% या 2 अंक गिरकर 22,545 पर बंद हुआ. इसके 19 शेयरों में खरीदारी और 31 में बिकवाली रही.
CM योगी का बड़ा ऐलान
फ्लाइट टिकट हो सकता है महंगा
दिल्ली एयरपोर्ट पर बढ़ेगा पैसेंजर फीस
हवाई अड्डे का संचालन करने वाली दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) के मुताबिक, इस बदलाव से घरेलू उड़ानों का किराया 1.5 से 2% तक बढ़ सकता है
जबकि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में किराया 1% से कम बढ़ेगा.
ऑयल इंडिया की क्लाइमेट चेंज रेटिंग में आया सुधार
हैदराबाद में HCL टेक के ग्लोबल डिलीवरी सेंटर का उद्घाटन
तेलंगाना CM ने हैदराबाद में HCL टेक के ग्लोबल डिलीवरी सेंटर का उद्घाटन किया
Source: Exchange Filing
टाटा स्टील में ब्लॉक डील
टाटा स्टील में 10.9 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ
संवर्धन मदरसन में ब्लॉक डील
संवर्धन मदरसन में 10.1 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ
मिड डे मार्केट अपडेट
निफ्टी 50 में 0.1% की गिरावट, इंट्राडे हाई 0.3%
सेंसेक्स फ्लैट, इंट्राडे हाई 0.3%
निफ्टी बैंक में 0.6% की तेजी, इंट्राडे हाई 0.75%
टॉप मार्केट कैप लूजर्स
अल्ट्राटेक सीमेंट: 19,800 करोड़ रुपये
पॉलीकैब इंडिया: 12,900 करोड़ रुपये
हुंडई मोटर्स: 9,800 करोड़ रुपये
वरुण बेवरेजेज: 9,300 करोड़ रुपये
Ikea ने दिल्ली-NCR में डिलीवरी सेवाएं लॉन्च की
सर्विस 1 मार्च से उपलब्ध होगी
दिल्ली के अलावा ऑनलाइन सर्विस 9 अन्य शेहरों में उपलब्ध होगी
दिल्ली-NCR में एक दिन में डिलीवरी का वादा
Source: Press Briefing
टेक्नोलॉजी में निवेश को प्राथमिकता देने की जरूरत: वित्त मंत्री सीतारमण
बिजनेस स्टैंडर्ड मंथन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा,
मल्टीलैटरल संस्थानों का योगदान कम हो रहा है
द्विपक्षीय संबंध एजेंडा के टॉप पर आ रहे हैं
ऐसा नहीं है कि कोई देश टेक्नोलॉजी को नजरअंदाज कर रहा है
न्यू वर्ल्ड ऑर्डर में भारत टेक्नोलॉजी में लीडर हो सकता है
भारत को टेक्नोलॉजी में निवेश को प्राथमिकता देनी होगी
RBI ने न्यू-इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर प्रतिबंधों में ढील दी
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने न्यू-इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर प्रतिबंधों में ढील दी है
ग्राहकों को 27 फरवरी 2025 से अपने डिपॉजिट अकाउंट्स से 25,000 रुपये तक निकालने की इजाजत
बैंक के बाहर आज पैसे निकालने के लिए बड़ी भीड़
NBFCs शेयरों में तेजी
बैंक लोन पर क्रेडिट रिस्क वेटेज कम करने के बाद NBFC शेयरों में जोरदार तेजी
NDTV Profit Exclusive: IIP बेस ईयर बदलने की तैयारी
सरकार फरवरी 2026 में नया IIP बेस ईयर जारी कर सकती है
IIP बेस ईयर बदलकर 2022-23 किया जाएगा
IIP में वेट्स में बदलाव किया जा सकता है
Source: People in the know
संवर्धन मदरसन करीब 2% लुढ़का
टीटागढ़ रेल सिस्टम्स में 3% से ज्यादा की गिरावट
मॉर्गन स्टैनली ने टारगेट प्राइस में कटौती की है
निफ्टी बैंक शेयरों में तेजी
अल्ट्राटेक सीमेंट में 5% से ज्यादा की गिरावट
अल्ट्राटेक सीमेंट केबल्स और वायर्स बिजनेस में एंट्री लेगी
बोर्ड ने मंगलवार को अगले दो साल के दौरान 1,800 करोड़ रुपये के कैपिटल खर्च को मंजूरी दी
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट
बाजार में बढ़त
सेंसेक्स 0.15% चढ़कर 74,715 पर कारोबार कर रहा है.
निफ्टी 0.17% चढ़कर 22,587 पर कारोबार कर रहा है.
SRF पर एमके की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 3,250 रुपये
BUY रेटिंग
सभी कारोबारों के लिए सबसे बुरा समय पीछे छूटा
पैकेजिंग फिल्म्स बिजनेस में सुधार की उम्मीद
इंडिया स्ट्रैटजी पर मॉर्गन स्टैनली
FPI फ्लो अहम
मैक्रो स्थिति पर इनका असर
शेयर की कीमतें अपने निचले स्तर पर पहुंच रही हैं
FPIs को लंबी अवधि में मजबूत इक्विटी रिटर्न मिला
टीटागढ़ रेल सिस्टम्स पर मॉर्गन स्टैनली की राय
शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 1,090 रुपये किया
OVERWEIGHT रेटिंग
करीबी अवधि में चुनौतियों से रेवेन्यू पर असर
मजबूत रेल कैपेक्स से फायदा
भारती एयरटेल पर मॉर्गन स्टैनली की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 1,650 रुपये
EQUALWEIGHT रेटिंग
टाटा ग्रुप के DTH बिजनेस के साथ अपने DTH बिजनेस को जोड़ने की चर्चा जारी
इससे कंपनी की इंडस्ट्री में स्थिति मजबूत होगी
अल्ट्राटेक सीमेंट पर मैक्वायरी की राय
क्या हैं ग्लोबल संकेत?
अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 106.41 पर
अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.27% पर
ब्रेंट क्रूड 0.67% गिरकर $72.53/बैरल पर