कंपनी को कंप्लायंस स्टैंडर्ड्स में सुधार करने की सलाह दी
Source: Exchange Filing
US मार्केट खुला
S&P 500, Nasdaq 100 में कोई बदलाव नहीं हुआ
बिटकॉइन 2.7% गिरकर $99,173.29 पहुंचा
ADVERTISEMENT
देश में 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है: PM
ग्रामीण व्यवस्था को मजबूत किये बिना विकसित भारत का सपना साकार नहीं हो सकता: PM
पिछले 10 साल में कृषि का बजट 10 गुना बढ़ा है: PM
हमने रिकॉर्ड MSP बढ़ाया है, पहले से 3 गुना खरीद MSP पर किया है
हमने 100 से ज्यादा अधूरी पड़ी सिंचाई योजनाओं को पूरा किया है: PM
टोरेंट पावर
मुनाफा 32.2% बढ़ा 360 करोड़ रुपये से बढ़कर 476 करोड़ रुपये आय 2.1% बढ़ी, 6,366 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,499 करोड़ रुपये मार्जिन 16.4% से बढ़कर 17.1% EBITDA 6.5% बढ़ा, 1,044 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,112 करोड़ रुपये
FUND FLOW
FIIs ने ₹809 करोड़ की खरीदारी की
DIIs ने की ₹430 करोड़ की बिकवाली
ADVERTISEMENT
हमने युवाओं की आकांक्षाओं पर ध्यान दिया, अब युवा हर क्षेत्र में अपना परचम फहरा रहे हैं: PM
हमने इस बार परमाणु ऊर्जा क्षेत्र को निजी क्षेत्र के लिए खोल दिया है, अब इसके फायदे दिखेंगे
JK TYRE -Q3 नतीजे
मुनाफा 76.7% घटा, 221 करोड़ रुपये से घटकर 51.5 करोड़ रुपये
आय 0.4%% घटी, 3,688 करोड़ रुपये से घटकर 3,674 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 14.9% से घटकर 8.6%
EBITDA 42.9% घटा, 550 करोड़ रुपये से घटकर 314 करोड़ रुपये
अब लोगों को 12.75 लाख रुपये तक कोई इनकम टैक्स नहीं देना है: PM
10 साल पहले 1 लाख करोड़ रुपये इंफ्रा का बजट था, आज ये बजट 11 लाख करोड़ रुपये का है
जन औषधि केंद्रों के लोगों के 30,000 करोड़ रुपये की बचत हुई है
यूनिसेफ का आकलन है कि स्वच्छ भारत अभियान से लोगों के औसतन 70,000 रुपये की बचत हुई है
ADVERTISEMENT
समस्या की पहचान करना एक बात हैं, लेकिन जिम्मेदारी का भाव है तो समस्या को दूर करने के लिए समर्पण के साथ काम करना होता है: PM
पहले 1 रुपये में से सिर्फ 15 पैसे लोगों की जेब जाता था, मगर सरकार ने ये जानने की कोशिश नहीं की आखिर 85 पैसे कहां जाते थे: PM
हमने जन-धन-बैंकिंग शुरू किया और लोगों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए लोगों के खाते में 40 लाख करोड़ रुपये पहुंचाए: PM
जमीन से जुड़े लोग, जब जमीन पर जीवन खपाते हैं तो जमीन पर बदलाव जरूर आता है: PM
हमने गरीबों को नारे नहीं, सच्चा विकास दिया: PM
12 करोड़ से ज्यादा शौचालय बनाकर बहन-बेटियों की दिक्कतें दूर कीं: PM
हमारा लक्ष्य लोगों के घरों में स्वच्छ जल पहुंचाना है: PM
5 साल 12 करोड़ घरों में 'नल से जल' देने का काम किया: PM
राष्ट्रपति का संबोधन विकसित भारत के संकल्प को मजबूती देने वाला है: PM
पिछले 10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए: PM
ADVERTISEMENT
NSE Q3 नतीजे
मुनाफा 22% बढ़ा 3,137 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,834 करोड़ रुपये
आय 4% घटी, 4,510 करोड़ रुपये से घटकर 4,349 करोड़ रुपये
Operating EBITDA मार्जिन 74% से बढ़कर 78%
Operating EBITDA 2% बढ़ा, 3,344 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,398 करोड़ रुपये
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स तेजी के साथ बंद
डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत बंद हुआ
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे मजबूत होकर 87.08 पर बंद हुआ
सोमवार को ये 87.20 पर बंद हुआ था
बाजार शानदार तेजी के साथ बंद
निफ्टी 1.62% या 378 अंक चढ़कर 23,739 अंक पर बंद हुआ. इसके 39 शेयरों में खरीदारी और 12 में बिकवाली रही
सेंसेक्स 1.81% या 1397 अंक चढ़कर 78,583 पर बंद हुआ. इसके 25 शेयरों में खरीदारी और 5 में बिकवाली रही
बाजार में शानदार तेजी
सेंसेक्स में 1,100 और निफ्टी में 300 अंकों से ज्यादा की तेजी
निफ्टी 23,600 के पार पहुंचा
निफ्टी ऑयल एंड गैस, PSU बैंक में जोरदार खरीदारी
HDFC बैंक, RIL निफ्टी 50 की तेजी में टॉप कंट्रीब्यूटर्स
वन मोबिक्विक सिस्टम्स Q3 नतीजे (कंसो, YoY)
3.5 करोड़ के घाटे के मुकाबले 55.2 करोड़ रुपये का घाटा
आय 7.3% घटी, 291 करोड़ से घटकर 269 करोड़ रुपये
3.8 करोड़ के EBITDA प्रॉफिट के मुकाबले 47.7 करोड़ रुपये का EBITDA लॉस
जाइडस वेलनेस Q3 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 30 लाख से बढ़कर 6.4 करोड़ रुपये
आय 14.6% बढ़ी, 403 करोड़ से बढ़कर 462 करोड़ रुपये
EBITDA 12.4% बढ़ा, 12.9 करोड़ से बढ़कर 14.5 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 3.2% से घटकर 3.1%
BMC बजट 2025 के बड़े ऐलान
स्वास्थ्य बजट में 2,172 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी, कुल 7,380.44 करोड़ रुपये का बजट
BMC इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मेट्रोलॉजी, पुणे के साथ मिलकर एडवांस्ड एयर क्वालिटी फॉरकास्ट सिस्टम डेवलप करेगी
पर्यावरण के लिए बजट- 113.18 करोड़ रुपये, BMC ने 2024 में पहला ग्रीन बजट पेश किया
मुंबई को साफ बनाने के लिए BMC लाएगी एक्शन प्लान
BMC क्लीन मुंबई के लिए 100 दिन का एक्शन प्लान लाएगी. ग्रेटर मुंबई में कूड़े मुक्त घंटों को लागू किया जाएगा. ये सोमवार से शुक्रवार तक दो घंटों के लिए रहेगा
2025-26 के लिए BEST के लिए कुल 1,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है
BMC बजट में हुए ऐलान
BMC ने मुंबई में इन प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू किया है:
गोपाल कृष्ण गोखले ब्रिज, अंधेरी का पुनर्निर्माण में पहले चरण का काम पूरा हो चुका है, दूसरा चरण अप्रैल 2025 तक पूरा होने की योजना है
नेहरू साइंस सेंटर को डॉ. एनी बेसेंट रोड से जोड़ने के लिए पैदल अंडरपास (PUP) का निर्माण शुरू है, जिसका 14% काम पूरा हुआ है
महालक्ष्मी रेलवे स्टेशन के पास केशवराव खाडये मार्ग पर केबल स्टेड ROB का विस्तार का 35% काम पूरा हुआ है
महालक्ष्मी ब्रिज के दक्षिण भाग से N. M. जोशी मार्ग तक नई सड़क और डायवर्जन का निर्माण का काम 10% काम पूरा हुआ है
BMC बजट 2025
FY25-26 के लिए बजट 74,427.41 रुपये प्रस्तावित है
ये 2024-25 के लिए बजट 65,180.79 करोड़ रुपये से 14.19% ज्यादा है
अमेरिका पर चीन का वार
कोयला और क्रूड ऑयल समेत कई उत्पादों पर लगाया 15% टैरिफ
आज BSE से बाहर होगी ITC होटल्स
ITC होटल्स आज BSE से बाहर होगी
NSE से बाहर होने की तारीख का अभी इंतजार है
ITC होटल्स को ट्रेडिंग के आखिरी 30 मिनटों में सेंसेक्स से बाहर किया जाएगा
नुवामा अल्टरनेटिव रिसर्च के मुताबिक आउटफ्लो करीब $48 मिलियन पर पहुंचने की उम्मीद
अगर शेयर बाजार पर आज दोपहर 2 बजे से पहले लोअर सर्किट लगाा तो बाहर होने से रूक जाएगा
वेदांता में 5% से ज्यादा की तेजी
IPO लिस्टिंग: डॉ अग्रवाल्स हेल्थ केयर
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर इश्यू प्राइस के समान 402 रुपये/ शेयर पर लिस्ट
BSE पर लिस्टिंग 1.27% डिस्काउंट के साथ 396.9 रुपये/ शेयर पर हुई
इश्यू प्राइस 402 रुपये था
टाटा केमिकल्स में करीब 5% की गिरावट
Q3 नतीजों के बाद लुढ़का शेयर
900.70 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंचा
अदाणी ग्रुप के शेयरों में शानदार तेजी
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी
बाजार में तेजी
सेंसेक्स 0.60% चढ़कर 77,653 पर कारोबार कर रहा है.
निफ्टी 0.65% चढ़कर 23,514 पर कारोबार कर रहा है.
अमेरिकी बाजार में गिरावट
डाओ जोंस 0.28% गिरकर 44,421.91 पर बंद
S&P 0.76% गिरकर 5,994.57 पर बंद
नैस्डेक 1.20% गिरकर 19,391.96 पर बंद
कनाडा और मैक्सिको पर टैरिफ टला
अमेरिका ने मैक्सिको और कनाडा पर टैरिफ को 30 दिनों के लिए टाला
दोनों देशों के राष्ट्रपतियों के साथ ट्रंप की बातचीत के बाद लिया फैसला