सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के करीब 500 कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन
3 कर्मचारियों के निलंबन के खिलाफ चेन्नई के बाहर दूसरे दिन भी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के करीब 500 कर्मचारी प्रदर्शन पर डटे रहे
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स का कहना है कि विरोध प्रदर्शन से उत्पादन पर कोई असर नहीं पड़ा है
Source : NDTV
नेशनल नंबरिंग प्लान
TRAI ने नेशनल नंबरिंग प्लान में संशोधन के लिए सिफारिशें जारी की
TRAI ने लैंडलाइन के लिए 10 अंकों की नंबरिंग प्रणाली में बदलाव का प्रस्ताव रखा
TRAI निकट भविष्य में फिक्स्ड लाइन नंबर पोर्टेबिलिटी शुरू करने की योजना बना रहा है
लैंडलाइन से लैंडलाइन कॉल में आगे से '0' प्रीफिक्स होगा
ट्राई ने बदलाव लागू करने के लिए 6 महीने का समय दिया
Source: Press release
ADVERTISEMENT
पब्लिक सेक्टर बैंक (PSBs) का मजबूत प्रदर्शन
पब्लिक सेक्टर बैंक (PSBs) ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तीन तिमाहियों (अप्रैल-दिसंबर) में मजबूत प्रदर्शन दिखाया
वित्त वर्ष 2024-25 के पहले नौ महीनों (अप्रैल-दिसंबर) में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSB) ने 1.29 लाख करोड़ रुपये का अब तक का सबसे अधिक मुनाफा दर्ज किया
साल-दर-साल 31.3% की ग्रोथ हुई
Source: PIB
SEBI ने ब्राइटकॉम ग्रुप पर जुर्माना लगाया
SEBI ने ब्राइटकॉम ग्रुप (BGL) और अन्य पर 34 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया
1 से 5 साल के लिए सिक्योरिटीज मार्केट से संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाया
चेयरमैन सुरेश कुमार रेड्डी और निदेशक विजय कंचरिया पर 5 साल का प्रतिबंध लगाया गया
BGL, येराडोडी रमेश रेड्डी और वाई श्रीनिवास राव पर 1 साल का प्रतिबंध लगाया गया
निदेशक सुरेश कुमार रेड्डी और विजय कंचरिया पर 15-15 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया
वाई श्रीनिवास राव पर 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया
BGL और येराडोडी रमेश रेड्डी पर 1-1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया
Source: SEBI order
ब्रिटानिया Q3 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 4.6% बढ़ा, 556 करोड़ से बढ़कर 582 करोड़ रुपये
आय 7.9% बढ़ी, 4,256 करोड़ से बढ़कर 4,593 करोड़ रुपये
EBITDA 2.9% बढ़ा, 821 करोड़ से बढ़कर 845 करोड़ रुपये
मार्जिन 19.3% से घटकर 18.4%
ADVERTISEMENT
हीरो मोटोकॉर्प Q3 नतीजे (YoY)
मुनाफा 12.1% बढ़ा, 1,073 करोड़ से बढ़कर 1,203 करोड़ रुपये
आय 5% बढ़ी, 9,724 करोड़ से बढ़कर 10,211 करोड़ रुपये
EBITDA 8.4% बढ़ा, 1,362 करोड़ से बढ़कर 1,476 करोड़ रुपये
मार्जिन 14% से बढ़कर 14.5%
100 रुपये/शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया
AXIS MY INDIA सर्वे में BJP को बढ़त
पार्टी सीटें
AAP - 15-25
BJP - 45-55
Congress - 0-1
ITC Q3 नतीजे (स्टैंडअलोन, YoY)
मुनाफा 1.18% बढ़ा, 5572.07 करोड़ से बढ़कर 5638.25 करोड़ रुपये
आय 8.45% बढ़ी, 16864.34 करोड़ से बढ़कर 18290.24 करोड़ रुपये
EBITDA 1.55% बढ़ा, 5739.37 करोड़ से बढ़कर 5828.38 करोड़ रुपये
मार्जिन 34.03% से घटकर 31.86%
ADVERTISEMENT
BSE Q3 नतीजे (कंसो QoQ)
मुनाफा 37% घटा, 347 करोड़ से घटकर 220 करोड़ रुपये
आय 4% बढ़ी, 746 करोड़ से बढ़कर 774 करोड़ रुपये
ऑपरेटिंग EBITDA 39% घटा, 389 करोड़ से घटकर 237 करोड़ रुपये
ऑपरेटिंग EBITDA मार्जिन 52% से घटकर 31%
अकासा एयर प्रेमजी इन्वेस्ट, क्लेपॉन्ड, 360 वन से फंड जुटाएगी
अकासा एयर ने एयरलाइन में पूंजी लगाने के लिए निवेशकों के साथ समझौता किया
अकासा एयर प्रेमजी इन्वेस्ट, क्लेपॉन्ड, 360 वन से फंड जुटाएगी
Source: Bloomberg
FUND FLOW (6 फरवरी)
DIIs ने कैश में 2,722 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे (Prov)
FIIs ने कैश में 3,550 करोड़ रुपये के शेयर बेचे (Prov)
Source: NSE
ADVERTISEMENT
रश्मि सलूजा को नहीं मिली राहत
दिल्ली उच्च न्यायालय ने कंपनी AGM में उनके बोर्ड से निष्कासन पर वोटिंग रोकने से इनकार कर दिया
AGM 7 फरवरी को होनी है
Source: Delhi High Court proceedings
BoE ने ब्याज दर में 25 BPS की कटौती की
BoE ने ब्याज दर में 25 BPS की कटौती की, अब दर घटकर 4.5% हुई
BoE: बैंक ऑफ इंग्लैंड
Source: Bloomberg
भारती एयरटेल Q3 की मुख्य बातें
प्रॉफिट बिफोर टैक्स 7545.6 करोड़ रुपये के नेट एक्सेप्शनल आइटम के कारण अधिक रहा
मोबाइल सर्विस इंडिया रेवेन्यू सालाना आधार पर 21.4% बढ़ा
टैरिफ मरम्मत, स्मार्टफोन ग्राहकों की मजबूत ग्रोथ से मोबाइल सर्विस इंडिया का रेवेन्यू बढ़ा
एयरटेल बिजनेस का रेवेन्यू सालाना आधार पर 8.7% बढ़ा
डिजिटल TV रेवेन्यू में 2.9% की गिरावट
मोबाइल एवरेज रेवेन्यू/यूजर (ARPU) 245 रुपये, जबकि एक साल पहले ये 208 रुपये था
मोबाइल डेटा खपत में पिछले साल की तुलना में 23.2% की ग्रोथ, प्रति ग्राहक खपत 24.5 GB/माह
जोमैटो का नाम बदलकर इटरनल हुआ
जोमैटो लिमिडेट का नाम बदलकर इटरनल लिमिटेड हुआ
हमारे बोर्ड ने आज कंपनी का नाम बदलने की मंजूरी दे दी है. मैं अपने शेयरधारकों से अनुरोध करता हूं कि वो भी इस बदलाव का समर्थन करें. और जब हमें रेगुलेटरी मंजूरी मिल जाएगी तब हमारी कॉरपोरेट वेबसाइट का नाम भी बदल कर zomato.com से eternal.com हो जाएगी. इटरनल में 4 बिजनेस वर्टिकल्स होंगे. ज़ोमैटो, ब्लिंकिट, डिस्ट्रिक्ट और हाइपरश्योर. किसी भी कंपनी में कई महत्वपूर्ण पल होते हैं, मुझे उम्मीद है कि ये पल भविष्य में हमारी यात्रा में खास स्थान रखेगा.
दिपिंदर गोयल
संस्थापक, जोमैटो
भारती एयरटेल Q3 नतीजे (कंसो, QoQ)
मुनाफा 3,593 करोड़ से बढ़कर 14,781 करोड़ रुपये
आय 8.8% बढ़ी, 41,473 करोड़ से बढ़कर 45,129 करोड़ रुपये
EBITDA 12.6% बढ़ा, 21,846 करोड़ से बढ़कर 24,597 करोड़ रुपये
मार्जिन 52.7% से बढ़कर 54.5%
7,545.6 करोड़ रुपये के नेट एक्सेप्शनल आइटम की वजह से प्रॉफिट बिफोर टैक्स ज्यादा रहा
US टैरिफ पॉलिसी के ब्लूप्रिंट पर काम जारी
भारत US टैरिफ पॉलिसी से निपटने के लिए योजना तैयार कर रहा है
टैरिफ वॉर के संभावित असर से होने वाली स्थितियों पर देखा जा रहा है
सरकार टैरिफ ऐलानों के नकारात्मक और सरकात्मक असरों पर इंडिया इंक के इनपुट को देख रही है
प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिका दौरे से पहले ब्लूप्रिंट तैयार किया जा सकता है
भारत अमेरिका के साथ मौजूदा संबंधों का इस्तेमाल करने की पूरी कोशिश कर रहा है
कनाडा, मैक्सिको पर टैरिफ भारत के लिए फायदेमंद है
अभी भारत के खिलाफ कोई सीधा धमकी नहीं है
(Commerce Ministry Sources)
कांग्रेस को बाबा साहेब को चुनाव में हराने का प्रयास किया: PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में कहा,
कांग्रेस को बाबा साहेब अंबेडकर से इस हद तक घृणा थी कि उन्हें चुनाव में हराने का पूरा प्रयास किया
कांग्रेस ने बाबा साहेब अंबेडकर को भारत रत्न के योग्य नहीं समझा, आज ये जयभीम के नारे लगा रहे हैं
कांग्रेस की राजनीति और रणनीति दूसरों की लकीर छोटी करने पर आधारित रही है
बाबा साहेब ने SC/ST समुदाय के दर्ज को निजी रूप से महसूस किया था, उनके विकास का रोडमैप देश के सामने रखा था
बाबा साहेब देश के औद्योगीकरण के समर्थक थे, वो इसे SC/ST समुदाय के मुक्ति मार्ग के रूप में देखते थे
SC/ST कानून को मजबूत बनाया: PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में कहा,
हमने दिव्यांग, ट्रांसजेंडर समुदाय को भी हमने सारे अधिकार दिलाने का काम किया
हमने SC/ST कानून को और मजबूत बनाया
हर योजना का लाभ शत-प्रतिशत लाभार्थी तक पहुंचाने का लक्ष्य: PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में कहा,
हमारी सरकार ने हर योजना का लाभ शत-प्रतिशत लाभार्थी तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा
कांग्रेस ने लोकसभा-राज्यसभा के सभी OBC सांसदों की OBC आयोग को संवैधानिक दर्जा देने की मांग को खारिज कर दिया था
ये हमारा सौभाग्य है कि हमारी सरकार को OBC आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का मौका मिला
देश ने हमारे मॉडल पर भरोसा जताया: PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में कहा,
देश ने हमें लगातार तीसरी बार सेवा का मौका दिया है तो निश्चित ही विकास के हमारे मॉडल पर भरोसा जताया है
कांग्रेस का मॉडल परिवार, भ्रष्टाचार, झूठ, फरेब, तुष्टिकरण पर आधारित है
राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर दे रहे हैं जवाब
कांग्रेस से सबका साथ-सबका विकास की अपेक्षा बहुत बड़ी गलती होगी
कांग्रेस एक परिवार को समर्पित पार्टी है, उससे सबके विकास की अपेक्षा गलत
बाजार गिरावट के साथ बंद
सेंसेक्स 0.27% या 213 अंक गिरकर 78,058 अंक पर बंद हुआ. इसके 11 शेयरों में खरीदारी और 19 में बिकवाली रही.
निफ्टी 0.39% या 93 अंक गिरकर 23,603 अंक पर बंद हुआ. इसके 20 शेयरों में खरीदारी और 30 में बिकवाली रही.
एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स Q3 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 35.5% बढ़ा, 113 करोड़ से बढ़कर 154 करोड़ रुपये
आय 17.7% बढ़ी, 1,668 करोड़ से बढ़कर 1,963 करोड़ रुपये
EBITDA 15.5% बढ़ा, 307 करोड़ से बढ़कर 355 करोड़ रुपये
मार्जिन 18.4% से घटकर 18.1%
मिंडा कॉर्प Q3 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 23.5% बढ़ा, 52.5 करोड़ से बढ़कर 65 करोड़ रुपये
आय 7.4% बढ़ी, 1,166 करोड़ से बढ़कर 1253 करोड़ रुपये
EBITDA 10.5% बढ़ा, 130 करोड़ से बढ़कर 144 करोड़ रुपये
मार्जिन 11.1% से बढ़कर 11.5%
SBI Q3 नतीजे
मुनाफा 84.3% बढ़ा, 9,164 करोड़ से बढ़कर 16,891 करोड़ रुपये (YoY)
ब्याज आय 4% बढ़ी, 39,816 करोड़ से बढ़कर 41,446 करोड़ रुपये (YoY)
ग्रॉस NPA 2.13% से घटकर 2.07% (QoQ)
नेट NPA 0.53% पर फ्लैट (QoQ)
अमेरिका से प्रवासी भारतीयों की वापसी पर विदेश मंत्री का जवाब
अमेरिका से प्रवासी भारतीयों की वापसी के मुद्दे पर लोकसभा में हंगामे के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राज्यसभा में जवाब दिया. उन्होंने कहा,
'भारत हमेशा से अवैध प्रवास के खिलाफ रहा है. डिपोर्टेशन कोई पहली बार नहीं हुआ है. लोगों को पहली बार वापस नहीं भेजा गया. भारतीय बुरे हालात में फंसे हुए थे. लौटे हुए लोगों ने अपने भवायह अनुभव बताए हैं. अमेरिका ने नियमों के तहत विमान भेजा. वैध प्रवास को बढ़ावा दिया जाना चाहिए, न कि अवैध प्रवास को.'
PVR INOX Q3 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 12.8 करोड़ से बढ़कर 35.9 करोड़ रुपये
आय 11.1% बढ़ी, 1,546 करोड़ से बढ़कर 1,717 करोड़ रुपये
EBITDA 11.7% बढ़ा, 472 करोड़ से बढ़कर 528 करोड़ रुपये
मार्जिन 30.6% से बढ़कर 30.7%
चंबल फर्टिलाइजर्स Q3 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 16.3% बढ़ा, 459 करोड़ से बढ़कर 534 करोड़ रुपये
आय 13% बढ़ी, 4,349 करोड़ से बढ़कर 4,918 करोड़ रुपये
EBITDA 23.8% बढ़ा, 628 करोड़ से बढ़कर 778 करोड़ रुपये
मार्जिन 14.5% से बढ़कर 15.8%
NMDC Q3 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 29% बढ़ा, 1,470 करोड़ से बढ़कर 1,897 करोड़ रुपये
आय 21.4% बढ़ी, 5,410 करोड़ से बढ़कर 6,568 करोड़ रुपये
EBITDA 18.2% बढ़ा, 2,007 करोड़ से बढ़कर 2,372 करोड़ रुपये
मार्जिन 37.1% से घटकर 36.1%
ट्रेंट Q3 नतीजे (स्टैंडअलोन)
मुनाफा 36.6% बढ़ा, 344 करोड़ से बढ़कर 469 करोड़ रुपये
आय 36.9% बढ़ी, 3,312 करोड़ से बढ़कर 4,535 करोड़ रुपये
EBITDA 34.4% बढ़ा, 623 करोड़ से बढ़कर 838 करोड़ रुपये
मार्जिन 18.8% से घटकर 18.5%
MRF Q3 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 38.1% घटा, 510 करोड़ से घटकर 315 करोड़ रुपये
आय 13.6% बढ़ी, 6,162 करोड़ से बढ़कर 7,001 करोड़ रुपये
EBITDA 20.9% घटा, 1,055 करोड़ से घटकर 835 करोड़ रुपये
मार्जिन 17.1% से घटकर 11.9%
बोर्ड ने 3 रुपये/ शेयर के दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया
BEML Q3 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 49.4% घटा, 48.2 करोड़ से घटकर 24.4 करोड़ रुपये
आय 16.4% घटी, 1,047 करोड़ से घटकर 876 करोड़ रुपये
EBITDA 8% बढ़ा, 55.9 करोड़ से बढ़कर 60.4 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 5.3% से बढ़कर 6.9%
बोर्ड ने 5 रुपये/ शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया
यूनो मिंडा Q3 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 20.2% बढ़ा, 193 करोड़ से बढ़कर 233 करोड़ रुपये
आय 18.8% बढ़ी, 3,523 करोड़ से बढ़कर 4,184 करोड़ रुपये
EBITDA 20.4% बढ़ा, 380 करोड़ से बढ़कर 457 करोड़ रुपये
मार्जिन 10.9% पर फ्लैट
कल कैबिनेट में पेश होगा नया इनकम टैक्स बिल
कल कैबिनेट में नए इनकम टैक्स बिल को मंजूरी मिलने की उम्मीद
कैबिनेट की बैठक कल शाम 6 बजे प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में होगी
सूत्रों के मुताबिक सोमवार को लोकसभा में न्यू डायरेक्ट टैक्स कोड या नया इनकम टैक्स बिल को पेश किया जा सकता है
बिल को स्टैंडिंग कमिटी के पास भेजे जाने की उम्मीद है
सरकार चाहती है कि बिल 1 अप्रैल से लागू हो जाए
(Sources to NDTV)
भारत डायनेमिक्स Q3 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 9% बढ़ा, 135 करोड़ से बढ़कर 147 करोड़ रुपये
आय 38.3% बढ़ी, 602 करोड़ से बढ़कर 832 करोड़ रुपये
EBITDA 6.9% बढ़ा, 119 करोड़ से बढ़कर 127 करोड़ रुपये
मार्जिन 19.7% से घटकर 15.3%
आजाद इंजीनियरिंग में 5% से ज्यादा की तेजी
HCL टेक का चार्जपॉइंट के साथ समझौता
HCL टेक ने EV चार्जिंग सॉफ्टवेयर में इनोवेशन तेज करने के लिए चार्जपॉइंट के साथ समझौता किया
Source: Exchange Filing
सुला वाइनयार्ड्स के शेयर में गिरावट
शेयर 4% से ज्यादा लुढ़का
347.5 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंचा
FADA डेटा- जनवरी
जनवरी में कुल व्हीकल रिटेल सेल्स 6.63% बढ़कर 22.9 लाख यूनिट्स पर पहुंची (YoY)
जनवरी में पैसेंजर व्हीकल रिटेल सेल्स 15.5% बढ़कर 4.65 लाख यूनिट्स पर पहुंची (YoY)
जनवरी में कमर्शियल व्हीकल रिटेल सेल्स 8.22% बढ़कर 99,425 यूनिट्स पर पहुंची (YoY)
जनवरी में 2- व्हीलर रिटेल सेल्स 4.2% बढ़कर 15.3 लाख यूनिट्स पर पहुंची (YoY)
Source: Bloomberg
IT शेयरों में तेजी
स्विगी के शेयर में 8% की गिरावट
385.25 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंचा
Q3 नतीजों के बाद लुढ़का
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी
बाजार में बढ़त
सेंसेक्स 0.11% चढ़कर 78,359 पर कारोबार कर रहा है.
निफ्टी 0.08% चढ़कर 23,715 पर कारोबार कर रहा है.
अमेरिकी बाजार में तेजी
डाओ जोंस 0.71% चढ़कर 44,873.28 पर बंद
S&P 0.39% चढ़कर 6,061.48 पर बंद
नैस्डेक 0.19% चढ़कर 19,692.33 पर बंद
गोदरेज प्रॉपर्टीज पर CLSA की राय
शेयर को अपग्रेड किया
शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 2,700 रुपये किया
OUTPERFORM रेटिंग
ग्रोथ आउटलुक मजबूत
DLF पर CLSA की राय
शेयर को अपग्रेड किया
शेयर का टारगेट प्राइस 975 रुपये
HIGH CONVICTION OUTPERFORM रेटिंग
मजबूत सेल्स आउटलुक
पेज इंडस्ट्रीज पर मैक्वायरी की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 36,000 रुपये
UNDERPERFORM रेटिंग
FY25 के लिए EBITDA मार्जिन गाइडेंस 19-21% पर बरकरार रखा
नवंबर, दिसंबर में डिमांड में कमजोरी से चिंता
जाइडस लाइफ पर मैक्वायरी की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 1,365 रुपये
OUTPERFORM रेटिंग
मिली-जुली तिमाही रही
उम्मीद से कम टैक्स दर की वजह से PAT अनुमान के मुकाबले बेहतर