बाजार की रिकॉर्ड क्लोजिंग, निफ्टी 24,140 के पार बंद

भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है.

Source: Envato
LIVE FEED

जून में अमेरिका का मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स 48.5%

जून में अमेरिका का मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स गिरकर 48.5% पर आया

Source: Bloomberg

FIIs ने 426 करोड़ रुपये की बिकवाली की

सोमवार को FIIs ने 426 करोड़ रुपये की बिकवाली की

वहीं, DIIs ने 3,917 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: Exchange filing

हवाई जहाज के तेल की कीमतों में इजाफा

जेट फ्यूल की कीमतों में 1.2% का आया उछाल

RBI की नई एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त हुईं चारुलता एस कर

चारुलता एस कर को RBI का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया गया है. वे कम्युनिकेशन, HR मैनेजमेंट और RTI विभाग देखेंगी. उनका कार्यकाल 1 जुलाई से शुरू होगा.

Source: RBI press release

राहुल गांधी के बयान पर संसद में हंगामा

राहुल गांधी के बयान पर संसद में जोरदार हंगामा हो गया है. दरअसल राहुल गांधी ने BJP को निशाना बनाते हुए कहा कि 'हमारे सभी महापुरुषों अहिंसा और भय को खत्म करने की बात कही है. लेकिन ये जो लोग खुद को हिंदू बोलते हैं, वे हिंसा, नफरत और झूठ' की बात करते हैं.

राहुल गांधी के स्टेटमेंट देते ही प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने इसका विरोध किया. शाह ने कहा कि राहुल गांधी ने करोड़ों हिंदुओं का अपमान किया है. हालांकि राहुल गांधी ने अपना बचाव करते हुए कहा कि BJP और RSS सभी हिंदुओं का प्रतिनिधित्व नहीं करते.

फर्स्टक्राई, यूनिकॉमर्स के IPO को मंजूरी

सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने फर्स्टक्राई, यूनिकॉमर्स के IPO को मंजूरी दी

Source: SEBI

DCX सिस्टम्स को L&T से 1,250 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

DCX सिस्टम्स को L&T से इलेक्ट्रिक मॉड्यूल्स के लिए 1,250 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

Source: Exchange filing

NMDC का प्रोडक्शन घटा

  • NMDC का जून में प्रोडक्शन 3.2% YoY घटा, 3.37 MT पर पहुंचा

  • NMDC की जून में सेल्स 9% YoY घटा, 3.73 MT पर पहुंचा

Source: Exchange filing

रुपया कमजोर होकर बंद

  • सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 5 पैसे कमजोर होकर 83.44 पर बंद हुआ

  • शुक्रवार को ये 83.39 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

बाजार में तेजी

भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए.

सेंसेक्स 0.56% या 443 अंक चढ़कर 79,476 पर बंद हुआ. इसके 20 शेयरों में खरीदारी और 10 में बिकवाली रही.

निफ्टी 0.55% या 131 अंक चढ़कर 24,142 पर बंद हुआ. इसके 31 शेयरों में खरीदारी और 19 में बिकवाली रही.

52 हफ्ते की ऊंचाई पर अंबुजा सीमेंट्स

वोडाफोन आइडिया पर सिटी की राय

  • शेयर को अपग्रेड किया

  • शेयर का टारगेट प्राइस 23 रुपये

  • 28% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • हाई रिस्क रेटिंग को बरकरार रखा

  • FY25-28E EBITDA में 3-7% बढ़ोतरी

  • बुल केस में टागरेट प्राइस बढ़कर 28 रुपये पर पहुंच सकता है

  • प्रतिस्पर्धा का पीक पीछे छूटा

  • टैरिफ में बढ़ोतरी बाजार की उम्मीदों से थोड़ी ज्यादा

  • टेलीकॉम कंपनियों की ओर से 5G मॉनेटाइजेशन की शुरुआत

अतुल ऑटो पर 20% का अपर सर्किट लगा

कोल इंडिया बिजनेस अपडेट

  • जून प्रोडक्शन 8.8% बढ़कर 63.1 MT पर पहुंची (YoY)

  • जून सेल्स 5.4% बढ़कर 64.1 MT पर पहुंची (YoY)

Source: Exchange filing

Wockhardt पर लगा अपर सर्किट

नए आपराधिक कानूनों पर बोले अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तीन नए आपराधिक कानूनों के लागू होने पर कहा कि,

  • तीन नए कानून आज से लागू हो गए हैं

  • 77 साल की आजादी के बाद हमारी आपराधिक न्याय व्यवस्था पूरी तरह स्वदेशी है और हमारी संस्कृति के मुताबिक है

  • सजा की जगह न्याय लेगा

  • सबसे पहले सेक्शन और चैप्टर्स की प्राथमिकता को तय किया गया

  • पहला चैप्टर महिलाओं और बच्चों के लिए है

पीरामल फाइनेंस ने एक्सिस बैंक के साथ को-लेंडिग को लेकर समझौता किया

  • कंपनी ने ग्रामीण और सेमी-अर्बन जगहों में मध्यम और कम आय वाले सेगमेंट्स पर फोकस करने के लिए पार्टनशिप की

  • कंपनी क्रेडिट लेने वाले नए ग्राहकों या उन पर फोकस करेगी जिन्हें अभी तक बड़े संस्थानों ने क्रेडिट नहीं दिया है

Source: statement

RBI ने चार ASEAN देशों के साथ प्रोजेक्ट नेक्सस जॉइन किया

  • RBI चार ASEAN देशों के साथ मिलकर फास्ट पेमेंट सिस्टम्स जैसे UPI को लिंक करने के लिए काम करेगा

  • प्रोजेक्ट में मलेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर और थाइलैंड जैसे देश शामिल

  • 30 जून को समझौते पर हस्ताक्षर किए गए

Source: RBI statement

6 साल की ऊंचाई पर L&T फाइनेंस

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने बेंगलुरू में खरीदी 7 एकड़ जमीन

  • गोदरेज प्रॉपर्टीज ने बेंगलुरू में 7 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया

  • प्रोजेक्ट में 1,200 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जुटाने की क्षमता है

Source: Exchange Filing

IT शेयरों में अच्छी तेजी

  • CLSA की ओर से रेटिंग अपग्रेड करने के बाद आई तेजी

  • परसिस्टेंट सिस्टम्स में 5%, विप्रो में 3% से ज्यादा का उछाल

सिद्धार्थ मोहंती LIC के CEO और MD बने

  • LIC के मौजूदा चेयरपर्सन सिद्धार्थ मोहंती कंपनी के CEO और MD बनाए गए

  • उनकी नियुक्ति 30 जून 2024 से लागू है

EV इकोसिस्टम को बेहतर बनाने की कोशिश: वाणिज्य सचिव

वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा,

  • टैक्सेशन, इंसेंटिव के जरिए EV इकोसिस्टम के लिए प्रोत्साहन

  • ग्रीन हाइड्रोजन भारत में बनेगी, सिंगापुर, जापान से मिलेगा सपोर्ट

  • GST दरों को ग्लोबल वैल्यू चेन के मुताबिक किया जा रहा है

  • भारत ऐसा इकोसिस्टम बनाने की कोशिश कर रहा है, जहां निवेश को बढ़ावा मिले

  • भारत में करीब 500 मिलियन डॉलर की क्षमता

Source: IESW 2024

शिवालिक इंजीनियरिंग लाएगी IPO

  • शिवालिक इंजीनियरिंग ने IPO के लिए फाइल किया

  • कंपनी का IPO में फ्रेश इश्यू के जरिए 335 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है

Source: Bloomberg

JB केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स पर कोटक इंस्टीट्यूशनल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 2,025 रुपये

  • 15% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FY2024-27E के दौरान ~13% ऑर्गेनिक घरेलू सेल्स CAGR की उम्मीद

  • हाई-मार्जिन CMO वर्टिकल के FY28E तक दोगुना होने का अनुमान

  • FY2024-27E के दौरान 14% सेल्स CAGR और 17% EBITDA CAGR का अनुमान

  • FY2024-27E के दौरान EBITDA मार्जिन में 230 बेसिस पॉइंट्स बढ़ोतरी की उम्मीद

IT सेक्टर पर मॉर्गन स्टैनली की राय

  • Q1 ग्रोथ कमजोर रहने की आशंका

  • मार्जिन के मोर्चे पर साल की कमजोर शुरुआत

  • Q4FY24 के बाद सेक्टर में सुधार की उम्मीद

  • QoQ बेसिस पर ग्रोथ ट्रेंड कमजोर रहने की उम्मीद

  • ज्यादातर कंपनियों का FY24 आउटुलक बरकरार रहने की उम्मीद

  • HCL टेक्नोलॉजीज को गाइडेंस को पूरा करने के लिए मजबूत क्रियान्वयन की उम्मीद

जून में HSBC इंडिया मैन्युफैक्चरिंग PMI बढ़ी

  • जून में HSBC इंडिया मैन्युफैक्चरिंग PMI 58.3 रही

  • मई में 57.5 रही थी

IT सेक्टर पर कोटक की राय

  • मॉडरेट ग्रोथ का अनुमान, बड़ी डील में इजाफा

  • इंफोसिस, TCS, LTI माइंडट्री, परसिस्टेंट और KPIT की ग्रोथ मजबूत रहने की उम्मीद

  • HCL टेक्नोलॉजीज, सिएंट और Mphasis के आंकड़े कमजोर रहने की आशंका

  • इंफोसिस, TCS, कोफोर्ज टॉप पिक

  • बड़ी कंपनियों के लिए EBIT मार्जिन स्टेबल रहने या बढ़ने की उम्मीद (YoY)

  • इंफोसिस, HCL टेक्नोलॉजीज की ओर से गाइडेंस बरकरार रखने की उम्मीद

  • विप्रो की फ्लैट रेवेन्यू गाइडेंस की उम्मीद

भारतीय IT सेक्टर पर CLSA की राय

  • विप्रो को Underperform से Outperform किया

  • इंफोसिस को डाउनग्रेड करके Hold किया

  • टेक महिंद्रा, HCL और विप्रो को प्राथमिकता, Outperform रेटिंग

  • LTI माइंडट्री पर Underperform और TCS को Hold रेटिंग

  • FY25 के लिए रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस कमजोर, और कटौती नहीं

भारतीय सीमेंट सेक्टर पर नोमुरा की राय

  • श्री सीमेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट, रैमको सीमेंट्स, नुवोको विस्टास कॉर्प को प्राथमिकता

  • लंबी अवधि में रूकावटें

  • सेक्टर को लेकर पॉजिटिव

  • FY24-26 के दौरान 5% CAGR, ज्यादा वॉल्यूम ग्रोथ की उम्मीद

  • तेल की घटती कीमतों की वजह से कंपनियों के लिए कम ऑपरेटिंग लागत की उम्मीद

ऑटो शेयरों में तेजी

MOIL 5 सेशन में 11% से ज्यादा गिरा

रिकॉर्ड हाई पर मिडकैप 100 

रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी स्मॉलकैप 250

IT शेयरों में तेजी

बाजार में सपाट कारोबार

सेंसेक्स 0.05% चढ़कर 79,068 पर कारोबार कर रहा है. इसके 19 शेयरों में खरीदारी और 10 में बिकवाली है. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं है.

निफ्टी 0.07% चढ़कर 24,028 पर कारोबार कर रहा है. इसके 25 शेयरों में खरीदारी और 24 में बिकवाली है. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं है.

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है. मीडिया में 0.75% की तेजी है. ऑटो 0.69% चढ़ा. मेटल में 0.68% की तेजी दिखी.

प्री-ओपन में बाजार फ्लैट

शेयर बाजार में सोमवार को प्री-ओपन में सपाट कारोबार नजर आया

  • सेंसेक्स 0.01% या 11 अंक चढ़कर 79,043 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.07% या 18 अंक गिरकर 23,993 पर पहुंचा

Source: Exchanges

एशियाई बाजार में मिला-जुला कारोबार

अमेरिकी बाजार में गिरावट

शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली

  • डाओ जोंस 0.12% गिरकर 39,118.86 पर बंद

  • S&P 0.41% गिरकर 5,460.48 पर बंद

  • नैस्डेक 0.71% गिरकर 17,732.60 पर बंद

राहत वाली खबर: सस्ता हुआ LPG सिलिंडर

  • 19 kg कमर्शियल LPG सिलिंडर के दाम घटे

  • कीमतों में 30 रुपये प्रति सिलिंडर की कमी

  • घरेलू LPG सिलिंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं

भारतीय स्टील सेक्टर पर मॉर्गन स्टैनली की राय

  • घरेलू हॉट कॉयल स्टील कीमतें हफ्ते के दौरान घटीं, 2.2% MoM की गिरावट

  • Rebar कीमतों में 3.3% WoW की गिरावट

  • मॉनसून की वजह से डिमांड में सुस्ती वजह

  • आने वाले महीनों में घरेलू सप्लाई, घरेलू मांग से ज्यादा रहने की उम्मीद

  • पॉलिसी में सुधार जारी रहने की उम्मीद से स्टील शेयरों का प्रदर्शन अच्छा रहने की उम्मीद

भारतीय स्टील कंपनियों पर मॉर्गन स्टैनली की राय

टाटा स्टील

  • शेयर का टारगेट प्राइस 145 रुपये

  • 17% डाउनसाइड के साथ EQUALWEIGHT रेटिंग

SAIL

  • शेयर का टारगेट प्राइस 113 रुपये

  • 21% डाउनसाइड के साथ UNDERWEIGHT रेटिंग

JSW स्टील

  • शेयर का टारगेट प्राइस 650 रुपये

  • 31% डाउनसाइड के साथ UNDERWEIGHT रेटिंग

जिंदल स्टील पावर

  • शेयर का टारगेट प्राइस 655 रुपये

  • 38% डाउनसाइड के साथ UNDERWEIGHT रेटिंग

अमारा राजा पर मॉर्गन स्टैनली की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 967 रुपये

  • 42% डाउनसाइड के साथ Underweight रेटिंग

  • कैपेबिलिटी के मामले में अमारा अब Exide के बराबर आई, लेकिन ग्राहकों के मामले में पीछे

  • समझौते से LFP सिलेंडरिकल टेक्नोलॉजी मिलेगी

  • बैटरी बिजनेस के डबल डिजिट ROCEs में पहुंचने की उम्मीद

  • एक-दो महीने में और डिटेल्स शेयर करेंगे, अमारा की जगह Exide को प्राथमिकता

भारती एयरटेल पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,750 रुपये किया

  • 20.7% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • भारती ने 16% की औसत बढ़ोतरी का ऐलान किया

  • कंपनी ने फीचर फोन सेगमेंट में भी टैरिफ बढ़ाया

  • FY25/26/27 के दौरान 235/270/305 रुपये के ARPUs का अनुमान

  • मध्य अवधि के नजरिए से पॉजिटिव

स्टार हेल्थ एनालिस्ट डे पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 555 रुपये किया

  • 1% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • डिस्ट्रीब्यूशन फ्रेंचाइजी में लगातार निवेश से ग्रोथ में मिलेगी मदद

  • सेल्स मैनेजर बेस, एजेंट, बैंक और ब्रोकर में बढ़ोतरी जारी

  • अंडरराइटिंग के लिए टेक कैपेबिलिटी को बढ़ाया गया

  • FY2024-28E के दौरान 18% CAGR की प्रीमियम ग्रोथ की मीडियम टर्म गाइडेंस

  • FY2028E में 2500 करोड़ रुपये की PAT गाइडेंस

अमारा राजा पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 2,000 रुपये किया

  • 20% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • Gotion के साथ टेक्नीकल लाइसेंसिंग एग्रीमेंट साइन किया

  • टॉप-10 ग्लोबल लीथियम बैटरी कंपनियों में शामिल

  • गीगाफैक्ट्री शुरू करने और Gotion की ग्लोबल सप्लाई चेन के साथ इंटिग्रेशन में सपोर्ट

  • कंपनी के अगले 10 साल में 16GWH कैपेसिटी प्लान में मदद मिलेगी

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 105.64 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.40% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.18% चढ़कर $85.15/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 बाजार में बढ़त, निफ्टी 24,500 के पार; IT, मेटल में खरीदारी
2 Brokerage View: अदाणी ग्रीन और अंबुजा सीमेंट्स पर क्या है ब्रोकरेज की राय, जोमैटो और पेटीएम का टारगेट प्राइस कितना बढ़ाया?
3 FIIs ने की 1,749 करोड़ रुपये की बिकवाली, पाक पहुंचे जयशंकर ने की PM शहबाज शरीफ से औपचारिक मुलाकात
4 Changes From October 1: आज से लागू होने जा रहे ये बड़े बदलाव, आपकी जेब पर डालेंगे सीधा असर
5 FIIs ने 2,784 करोड़ रुपये की बिकवाली की, निफ्टी पहली बार 26,000 के पार