FIIs ने 584 करोड़ रुपये की खरीदारी की, टाटा एलेक्सी ने पेश किये Q1 नतीजे

शेयर बाजार में बुधवार को कमजोर कारोबार देखने को मिल रहा है.

Source: Envato
LIVE FEED

दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट की 7 उड़ानें प्रभावित हुईं

दिल्ली एयरपोर्ट पर नियंत्रण से परे परिस्थितियों के कारण स्पाइसजेट की 7 उड़ानें 'प्रभावित' हुईं.

Source : X/@DelhiAirport

बजाज हेल्थ केयर

  • प्रेफरेंशियल इश्यू ऑफ शेयर्स के जरिए 137 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी.

    Source: Exchange filing

'फेड ने महंगाई पर काफी काम किया है'

जेरोम पॉवेल ने कांग्रेशनल टेस्टीमनी में वाशिंगटन में कहा कि

  • फेड को रेट में कटौती से पहले 2% से नीचे महंगाई की आवश्यकता नहीं है

  • फेड को भरोसा होना चाहिए महंगाई कम हो रही है

  • फेड ने महंगाई पर काफी काम किया है

Source: Powell's congressional testimony in Washington

'US सरकार का कर्ज बहुत ज्यादा'

जेरोम पॉवेल ने कांग्रेशनल टेस्टीमनी में वाशिंगटन में कहा कि

  • दोनों जिम्मेदारियों को सही से पूरा किया, कांग्रेस इसमें बदलाव कर सकती है

  • US सरकार का कर्ज बहुत ज्यादा, ये स्थिति ज्यादा दिन नहीं चल सकती

  • शार्ट टर्म में न्यूट्रल रेट्स अवश्य बढ़ी होंगी

  • इस साल के अंत की समीक्षा में न्यूट्रल रेट पर विचार किया जाएगा

  • हम पालिसी को रेस्ट्रिक्टिव मानते हैं, महंगाई को लेकर अधिक कॉन्फिडेंट होना चाहते हैं

Source: Powell's congressional testimony in Washington

तेल भंडार में गिरावट

  • अमेरिकी कच्चे तेल के भंडार में 3.44 मिलियन बैरल की गिरावट : EIA

Source: Bloomberg

सैमसंग ने गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 और जेड फ्लिप 6 लॉन्च किया

  • सैमसंग ने ग्लोबल रोलआउट के साथ भारत में गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 और जेड फ्लिप 6 लॉन्च किया

  • फोल्ड 6 की कीमत 1,64,999 रुपये है

  • फ्लिप 6 की कीमत 1,04,999 रुपये है

  • सैमसंग ने गैलेक्सी बड्स3 और बड्स3 प्रो लॉन्च किया

Source: Samsung Galaxy Unpacked 2024

ORIANA पावर को 155 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला

  • ORIANA पावर को राजस्थान में 40 MWp सोलर प्लांट के लिए 155 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला

Source: Exchange filing

अल्ट्राटेक सीमेंट

  • अल्ट्राटेक सीमेंट की UAE यूनिट ने रास अल खैमाह में 54.4% हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा किया

  • रास अल खैमाह अब अल्ट्राटेक सीमेंट मिडिल ईस्ट इन्वेस्टमेंट्स की सब्सिडियरी कंपनी बन गई है

Source: Exchange filing

FIIs ने 584 करोड़ रुपये की खरीदारी की

  • बुधवार को FIIs ने 583.96 करोड़ रुपये की खरीदारी की

  • वहीं, DIIs ने 1,082.40 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: Exchange filing

टाटा ELXSI Q1 नतीजे (QoQ)

  • आय 906 करोड़ से बढ़कर 926 करोड़ रुपये, 2.3% का इजाफा

  • मुनाफा 197 करोड़ से घटकर 184 करोड़ रुपये, 6.5% का घटा

  • EBIT 233.7 करोड़ से घटकर 225 करोड़ रुपये, 3.6% का घटा

  • मार्जिन 25.8% से घटकर 24.3%

YES बैंक पर मूडीज की राय

  • मूडीज ने YES बैंक को Ba3 रेटिंग दी, आउटलुक को स्टेबल से पॉजिटिव किया.

Source: Moody's release

ग्लेनमार्क लाइफ

  • ग्लेनमार्क फार्मा और ग्लेन सल्दान्हा OFS के जरिए 7.85% तक हिस्सेदारी बेचेंगे

  • OFS के लिए फ्लोर प्राइस 810 रुपये/शेयर निर्धारित किया गया

  • नॉन-रिटेल निवेशकों के लिए OFS 11 जुलाई को और रिटेल निवेशकों के लिए 12 जुलाई को खुलेगा

Source: Exchange filing

Q1 बिजनेस अपडेट्स : सुला विनयार्ड्स

  • नेट रेवेन्यू 130 करोड़ रुपये, सालाना 9.7% बढ़ा

  • वाइन टूरिज्म रेवेन्यू 11.3 करोड़ रुपये, सालाना 2.5% घटा

  • ओन ब्रांड्स रेवेन्यू 104.4 करोड़ रुपये, सालाना 2.7% बढ़ा

Source: Exchange filing

IRB इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स

  • IRB इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स का जून में ग्रॉस टोल कलेक्शन 517 करोड़ रुपये, सालाना 35% बढ़ा.

Source: Exchange filing

यस बैंक में हिस्सेदारी खरीदने की होड़

  • खाड़ी और जापान की बड़ी कंपनियां खरीद सकती हैं यस बैंक में हिस्सा

  • $5 बिलियन में मेज्योरिटी हिस्सेदारी खरीद सकती हैं कंपनियां

  • लगभग 51% हिस्सेदारी खरीदने पर विचार कर रहा है 'फर्स्ट अबू धाबी बैंक'

  • जापान के MUFJ और SMBC ने भी यस बैंक में हिस्सा खरीदने की इच्छा जताई

Sources to Bloomberg

रुपया कमजोर होकर बंद

  • बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 4 पैसे कमजोर होकर 83.53 पर बंद हुआ

  • मंगलवार को ये 83.49 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

बाजार गिरावट के साथ बंद

भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए.

सेंसेक्स 0.53% या 427 अंक गिरकर 79,925 पर बंद हुआ. इसके 9 शेयरों में खरीदारी और 21 में बिकवाली रही.

निफ्टी 0.45% या 109 अंक गिरकर 24,324 पर बंद हुआ. इसके 23 शेयरों में खरीदारी और 27 में बिकवाली रही.

एशियन पेंट्स, बर्जर पेंट्स ने बढ़ाए दाम

  • एशियन पेंट्स, बर्जर पेंट्स ने कीमतों में थोड़ा इजाफा किया

  • कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में 0.7-1% का इजाफा किया

  • रिटेल शेल्व्स पर 22 जुलाई से लागू होंगी

  • अन्य कंपनियां भी अगले 1-2 दिनों में बढ़ोतरी कर सकती हैं

बाजार में शानदार रिकवरी

  • सेंसेक्स निचले स्तरों से 520 अंकों से ज्यादा रिकवर हुआ

  • निफ्टी निचले स्तरों से 185 अंकों से ज्यादा रिकवर होकर बंद

  • बैंक निफ्टी दिन के निचले स्तरों से 120 अंक सुधरा

  • निफ्टी मिडकैप निचले स्तरों से 1,200 अंक सुधरा

महिंद्रा ने XUV 7OO की कीमतें घटाने की बताई वजह

  • कीमतों में कटौती का U.P में हाइब्रिड कारों पर टैक्स छूट से कोई लेना-देना नहीं

  • कटौती का उद्देश्य ग्रोथ को बढ़ाने के लिए एवरेज प्राइस पॉइंट को घटाना है

  • औसत कीमत कम करने के लिए मई 2025 में AX5 सिलेक्ट लॉन्च की गई थी

  • XUV 7OO की कम कीमतें सिर्फ 4 महीने के लिए लागू रहेंगी

Source : Company Statement

कल अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक करेंगे PM मोदी 

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक करेंगे

  • नीति आयोग में होगी बैठक

  • बैठक दोपहर 12 बजे शुरू होगी

Source: NDTV

यूरोपीय बाजार में तेजी

PM मोदी का वियना में संघीय चांसलरी में स्वागत

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ऑस्ट्रिया के वियना में संघीय चांसलरी में औपचारिक स्वागत मिला

  • ऑस्ट्रियाई चांसलर कार्ल नेहमर भी प्रधानमंत्री मोदी के साथ मौजूद रहे

  • रूस की दो दिवसीय यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब ऑस्ट्रिया के दौरे पर हैं

उत्तर प्रदेश सरकार ने 11 जुलाई को सभी भारतीय EV कंपनियों की बैठक बुलाई

  • मारुति सुजुकी, टोयोटा इंडिया, ह्युंदई, टाटा मोटर्स, M&M बैठक में हिस्सा लेंगी

  • बैठक FAME-II के बाहर EVs पर वित्तीय प्रोत्साहन पर चर्चा करने के लिए होगी

  • राज्य सरकार EV कंपनियों के साथ FAME-II स्कीम के दायरे से जुड़ी तस्वीर साफ करना चाहती है

Source: UP Govt Circular

TVS मोटर ने लॉन्च की नई बाइक

  • TVS मोटर ने '2024 TVS Apache RTR 160 - रेसिंग एडिशन' लॉन्च की

  • बाइक की कीमत 1.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है

Source: Exchange Filing

अदाणी पोर्ट्स को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत

  • कोर्ट ने मुंद्रा में नविनाल गांव की जमीन को वापस करने के गुजरात हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाई

  • गुजरात हाईकोर्ट ने 108 एकड़ जमीन वापस लौटने का आदेश दिया था

लाइफ इंश्योरेंस शेयरों में तेजी

  • कई लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों के टर्म इंश्योरेंस महंगा करने की खबर का असर

  • ICICI प्रूडेंशियल में सबसे ज्यादा उछाल

रेलिगेयर एंटरप्राइजेज को SAT से झटका

  • SAT ने रेलिगेयर एंटरप्राइजेज को SEBI के आदेश का पालन करने के लिए 22 जुलाई तक का समय दिया

  • इससे पहले SEBI ने रेलिगेयर से मंजूरी के लिए अप्लाई करने और बर्मन एंटरप्राइजेज के कंपनी में और शेयर लेने के लिए रास्ता साफ करने को कहा था

Source: SAT proceedings

मिड डे मार्केट अपडेट

भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को कमजोर कारोबार नजर आ रहा है. सेंसेक्स 0.91% गिरकर 79,618 पर कारोबार कर रहा है. इसके 8 शेयरों में खरीदारी और 22 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.89% गिरकर 24,216 पर कारोबार कर रहा है. इसके 15 शेयरों में खरीदारी और 35 में बिकवाली है.

सभी सेक्टर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. मीडिया में 2.37% की गिरावट है. ऑटो 2.22% गिरा. मेटल में 1.82% की गिरावट है.

PSU बैंक शेयरों में गिरावट

M&M के शेयरों में 7% से ज्यादा की गिरावट

ये हैं गिरावट की वजहें:

  • XUV 7OO समेत कई टॉप मॉडल्स का वेटिंग पीरियड 8 महीने या इससे भी ज्यादा है

  • कंपनी के पास कोई भी हाइब्रिड कार नहीं है, न आगे की कोई योजना है

  • प्रोडक्शन बढ़ा लेकिन मांग के मुताबिक नहीं, ऑर्डर बुक 2.2 लाख गाड़ियों का है

मारुति सुजुकी के शेयर में 1% से ज्यादा की तेजी

इंट्राडे में मारुति सुजुकी ने 13,300 रुपये का नया रिकॉर्ड स्तर बनाया

M&M, RIL ने बनाया बाजार पर दबाव

निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

  • ऑटो, PSU बैंक, ऑयल एंड गैस, मेटल 2% से ज्यादा टूटे

  • रियल्टी, फार्मा, IT शेयरों में 1% से ज्यादा की गिरावट

बाजार में अचानक आई भारी गिरावट

  • दिन के निचले स्तरों पर सेंसेक्स और निफ्टी

  • सेंसेक्स और निफ्टी में 1% से ज्यादा की गिरावट

  • सेंसेक्स ऊपरी स्तरों से 950 अंकों से ज्यादा टूटा

  • निफ्टी ऊपरी स्तरों से करीब 150 अंक टूटा

  • निफ्टी बैंक ऊपरी स्तरों से 290 अंक टूटा

7 राज्‍यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी

  • देश के सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए बुधवार सुबह 7 बजे से वोटिंग चल रही है.

  • इन सीटों में पश्चिम बंगाल की रायगंज, राणाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला सीटें, बिहार में रूपौली, मध्य प्रदेश में अमरवाड़ा उत्तराखंड में बद्रीनाथ और मंगलौर, तमिलनाडु में विक्रवंडी, पंजाब में जालंधर पश्चिम और हिमाचल प्रदेश में देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ शामिल हैं.

  • लोकसभा चुनाव के बाद कई सीटें खाली हो गई थीं, जिन पर चुनाव हो रहे हैं.

  • ECI के मुता‍बिक, सुबह 10 बजे तक इन सीटों पर अलग-अलग 6.5% से 16.9% तक वोटिंग हुई है.

डेल्टा कॉर्प में 4% से ज्यादा की गिरावट

  • कमजोर Q1 नतीजों के बाद गिरा शेयर

  • 136.10 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंचा

IPO लिस्टिंग: एमक्योर फार्मा

  • एमक्योर फार्मा का शेयर BSE पर 31.45% प्रीमियम के साथ 1,325.05 रुपये पर लिस्ट हुआ

  • वहीं, NSE पर ये 31.45% प्रीमियम के साथ 1,325.05 रुपये पर लिस्ट हुआ

  • इसका इश्यू प्राइस 1,008 रुपये का था

Source: Exchanges

IPO लिस्टिंग: बंसल वायर

  • बंसल वायर का शेयर BSE पर 37.5% प्रीमियम के साथ 352.05 रुपये पर लिस्ट हुआ

  • वहीं, NSE पर ये 39.1% प्रीमियम के साथ 356 रुपये पर लिस्ट हुआ

  • इसका इश्यू प्राइस 256 रुपये का था

Source: Exchanges

रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे ये इंडेक्स

RVNL के शेयर में 10% से ज्यादा का उछाल

  • दक्षिण-पूर्वी रेलवे से 203 करोड़ रुपये के रेलवे कॉन्ट्रैक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी

  • MENA क्षेत्र और यूरोपीय देशों में रेल-बेस्ड काम के लिए टाटवीर मध्य पूर्व और अफ्रीका के साथ एक समझौता किया

  • नागपुर में 6 एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन बनाने के लिए महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन से 187 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट भी मिला

महिंद्रा एंड महिंद्रा में निचले स्तरों से रिकवरी

  • 6% से ज्यादा गिरने के बाद संभला शेयर

  • कंपनी ने XUV700 SUV के टॉप-एंड वेरिएंट की कीमतों में 4 महीने के लिए लगभग 1 लाख रुपये की कटौती की है

रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी FMCG

निफ्टी फार्मा रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसला निफ्टी ऑटो

रिकॉर्ड स्तर पर मारुति सुजुकी

  • UP सरकार की ओर से हाइब्रिड कारों पर रजिस्ट्रेशन फीस माफ करने और ब्रोकरेजेज की रिपोर्ट से शेयर में तेजी

  • 13,160 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा

  • शेयर में 2.5% की तेजी

रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसला बाजार

  • सेंसेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई से 276 अंक गिरकर कारोबार कर रहा है

  • निफ्टी रिकॉर्ड स्तर से 43 अंक नीचे है

रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला बाजार

सेंसेक्स 80,481.36 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला. इसके 16 शेयरों में खरीदारी और 14 में बिकवाली है.

निफ्टी 24,459.85 पर खुला, 24,461.05 के नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा. इसके 31 शेयरों में खरीदारी और 19 में बिकवाली है.

सेक्टोरल इंडेक्स में मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है. रियल्टी में 0.83% की तेजी है. ऑयल एंड गैस 0.34% चढ़ा. निफ्टी बैंक में 0.42% की गिरावट है.

प्री-ओपन में बाजार चढ़ा

शेयर बाजार में बुधवार को प्री-ओपन में मजबूत कारोबार नजर आया

  • सेंसेक्स 0.16% या 130 अंक चढ़कर 80,481 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.11% या 27 अंक चढ़कर 24,460 पर पहुंचा

Source: Exchanges

एशियाई बाजार में मिला-जुला कारोबार

अमेरिकी बाजार में मिला-जुला कारोबार

मंगलवार को अमेरिकी बाजार में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला

  • डाओ जोंस 0.13% गिरकर 39,291.97 पर बंद

  • S&P 0.07% चढ़कर 5,576.98 पर बंद

  • नैस्डेक 0.14% चढ़कर 18,429.29 पर बंद

पॉलिसी ढील में देरी से आर्थिक गतिविधि हो सकती है कमजोर: जेरोम पॉवेल

US फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा,

  • बढ़ी हुई महंगाई इकलौता जोखिम नहीं है, जिसका हम सामना कर रहे हैं, ज्यादा अच्छे डेटा से हमारा विश्वास मजबूत होगा कि महंगाई लगातार 2% की ओर बढ़ रही है

  • पॉलिसी ढील में बहुत देरी करने या बहुत कम घटाने से आर्थिक गतिविधि और रोजगार दोनों ही अनावश्यक रूप से कमजोर हो सकते हैं

रूस दौरे के बाद अब ऑस्ट्रिया पहुंचे PM मोदी

  • रूस की दो दिवसीय यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब ऑस्ट्रिया के दौरे पर हैं

  • वियना में उनका भव्य स्वागत हुआ

  • PM मोदी ऑस्ट्रिया के राष्‍ट्रपति वैन डेर बेलेन और चांसलर कार्ल नेहमर से मुलाकात करेंगे

  • साथ ही प्रवासी भारतीयों से भी मिलेंगे

  • इस दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच अहम समझौतों पर मुहर लग सकती है

क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण पर गोल्डमैन सैक्स की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,784 रुपये

  • 36% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • कंपनी 4.2% ROA और 17% ROE डिलीवर कर सकती है

  • FY24-27 के दौरान 5.4% ROA, 23% ROE, 23% PAT कंपाउंडिंग की उम्मीद

UP हाइब्रिड टैक्स कटौती पर एमके की राय

मारुति सुजुकी

  • शेयर का टारगेट प्राइस 11,200 रुपये

  • 13% डाउनसाइड के साथ REDUCE रेटिंग

M&M

  • शेयर का टारगेट प्राइस 3,000 रुपये

  • 3% अपसाइड के साथ ADD रेटिंग

टाटा मोटर्स

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,050 रुपये

  • 3% अपसाइड के साथ ADD रेटिंग

- बदलाव से EVs के बराबर आएंगे

- मारुति को हाइब्रिड के लिए रजिस्ट्रेशन फीस पर छूट से बड़ा फायदा

मारुति सुजुकी पर मॉर्गन स्टैनली की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 14,105 रुपये

  • 10% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • UP ने हाइब्रिड पर रोड टैक्स पर छूट दी

  • ग्लोबल EV स्लोडाउन, भारत में आने वाले एमिशन नियम, पॉलिसी पर खबर से हाइब्रिड को सपोर्ट

Pidilite पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 3,545 रुपये

  • 13.9% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • कंपनी को FY25 में डबल डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ की उम्मीद

  • कच्चे माल की कीमतें अगले छह महीनों में स्थिर बने रहने की उम्मीद

Earnings Preview Q1FY25 पर मॉर्गन स्टैनली

  • ज्यादा बेस से अर्निंग्स ग्रोथ में गिरावट की उम्मीद

  • फाइनेंशियल्स, कंज्यूमर डिस्क्रिशनरी, इंडस्ट्रीयल्स और टेक्नोलॉजी पर Overweight

  • निफ्टी इंडेक्स के लिए 6% रेवेन्यू ग्रोथ, 1% प्रॉफिट की उम्मीद

  • सेंसेक्स अर्निंग्स में सबसे बड़े कंट्रीब्यूटर्स: HDFC बैंक, TCS, भारती एयरटेल

  • सबसे खराब परफॉर्मर: JSW स्टील

सिटी इंडिया स्ट्रैटजी- Q1FY25 को लेकर उम्मीदें

  • ऑटो: मॉनसून के बाद ट्रेंड पर नजर रखनी होगी, हाल ही में कमोडिटी कीमतें बढ़ने का होगा असर

  • कैपिटल गुड्स: चुनाव के बाद एंड-यूजर इंडस्ट्री ऑर्डरिंग ट्रेंड पर नजर, चुनाव की वजह से आई सुस्ती से Q1 पर होगा असर

  • सीमेंट: वॉल्यूम ग्रोथ 1-7% YoY पर रहने की उम्मीद, रियलाइजेशन में 2-3% QoQ की गिरावट

  • एनर्जी: OMCs के लिए EBITDA में भारी गिरावट की आशंका, कमजोर रिफाइनिंग/ मार्केटिंग मार्जिन वजह

  • फाइनेंशियल्स (लेंडर्स): लेंडर्स के लिए अल-अलग ग्रोथ ट्रेंड

  • IT: टॉप 5 कंपनियों के लिए -1.5% से +2.3% ग्रोथ की उम्मीद

  • मेटल: स्टील कंपनियों के लिए 3-6% YoY वॉल्यूम ग्रोथ का अनुमान

HG इंफ्रा पर एमके की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 2100 रुपये

  • 24% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FY24 में चुनाव और प्रतिबंधों की वजह से ऑर्डर में सुस्ती

  • रेलवे में विस्तार, हाई-स्पीड कॉरिडोर, स्टेशन अपग्रेड पर फोकस

मारुति पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 15,100 रुपये

  • 18% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • मारुति सेक्टर में टॉप पिक

  • UP ने हाइब्रिड कारों पर रजिस्ट्रेशन टैक्स पर पूरी छूट का ऐलान किया

  • मारुति, टोयोटा, होंडा के लिए सकारात्मक कदम

  • UP ने PV सेल्स में 10% और मारुति सेल्स में 11% का योगदान दिया

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 105.11 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.29% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.20% चढ़कर $84.83/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 बाजार फिसला, निफ्टी 24,500 के नीचे लुढ़का; फार्मा, कैपिटल गुड्स में गिरावट, IT, मेटल में खरीदारी
2 FIIs ने की 1,749 करोड़ रुपये की बिकवाली, पाक पहुंचे जयशंकर ने की PM शहबाज शरीफ से औपचारिक मुलाकात
3 Market Closing: बाजार में गिरावट जारी, निफ्टी 200 से ज्यादा अंक गिरकर बंद; मिडकैप, स्मॉलकैप बुरी तरह टूटे
4 FIIs ने की 15,243 करोड़ रुपये की बिकवाली, देश का सबसे बड़ा IPO 14 अक्टूबर को खुलने की उम्मीद
5 Market Closing: बाजार में दो महीने की सबसे बड़ी गिरावट; निफ्टी 500 अंक से ज्यादा टूटा, चारों तरफ हुई धुनाई