FIIs ने 1,137 करोड़ रुपये की बिकवाली की, TCS ने पहली तिमाही के नतीजे घोषित किये

भारतीय शेयर बाजार में सपाट कारोबार देखने को मिल रहा है.

Source: Canva
LIVE FEED

महिंद्रा एंड महिंद्रा का स्टेक होगा काम

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा की शेयर होल्डिंग रीऑर्गेनाइजेशन के कारण स्विट्जरलैंड की कंपनी गमाया में 15.04% से हिस्सेदारी घटकर 4.33% रह जाएगी.

Source: Exchange filing

राजनाथ सिंह AIIMS में एडमिट हुए

  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह AIIMS के न्यूरो सर्जरी विभाग में एडमिट हैं. पीठ दर्द की शिकायत के बाद उन्हें आज सुबह 3 बजे एम्स में भर्ती कराया गया. अब उनकी हालत स्थिर है.

Source : X/@DDNewslive

प्रधानमंत्री ने अर्थशास्त्रियों के साथ बातचीत की

  • प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा कि आज मैंने अर्थशास्त्रियों से बातचीत की और विकास को आगे बढ़ाने से संबंधित मुद्दों पर उनके विचार सुने.

Source : X/

स्पाइसजेट कर्मचारी ने CISF जवान को थप्पड़ मारा

  • जयपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच को लेकर हुई बहस में स्पाइसजेट के कर्मचारी ने CISF जवान को थप्पड़ मारा, गिरफ्तार हुई.

स्पाइसजेट का स्टेटमेंट

  • स्पाइसजेट अपनी महिला कर्मचारी के खिलाफ यौन उत्पीड़न के इस गंभीर मामले में तत्काल कानूनी कार्रवाई कर रही है और स्थानीय पुलिस से संपर्क किया है.

  • हम अपनी कर्मचारी के साथ मजबूती से खड़े हैं और उसे पूरा समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

Source : PTI

TCS Q1FY25 कॉनकॉल हाइलाइट्स

  • Q4FY24 की तुलना में मांग के माहौल में कोई मैटेरियल चेंज नहीं

  • वित्त वर्ष 2025 रेवेन्यू ग्रोथ के मामले में FY24 से बेहतर होगा

  • वेज हाइक से EBIT मार्जिन पर 170 bps का प्रतिकूल प्रभाव पड़ा

  • कम्युनिकेशन को छोड़कर, सभी वर्टिकल में सीक्वेंशियल ग्रोथ हुई

उत्कर्ष SFB

मिराए एसेट म्यूचुअल फंड को बैंक में 9.95% हिस्सेदारी हासिल करने के लिए RBI की मंजूरी मिली.

Source: Exchange filing

CISF भर्ती में अग्निवीरों को मिलेगा 10% आरक्षण

  • अग्निवीरों के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बड़ा कदम उठाया है.

  • केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में कांस्टेबलों के 10% पद पूर्व अग्निवीरों के लिए आरक्षित होंगे.

  • इसके साथ ही अग्निवीरों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में भी छूट दी जाएगी.

Source : X/@DDNewslive

शुक्रवार को फैसला सुनाएगा सुप्रीम कोर्ट

  • अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को अपना फैसला सुनाएगा.

  • जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच फैसला सुनाएगी

Source : NDTV

अंतरिक्ष से आया सुनीता विलियम्स का संदेश

अंतरिक्ष से आया सुनीता विलियम्स का संदेश, कहा- NASA और स्पेस स्टेशन में भारतीय अंतरिक्षयात्रियों का स्वागत.

मोबिलिटी इनोवेशन सेंटर का उद्घाटन हुआ

  • टाटा एलेक्सी और इमर्सन ने बेंगलुरु में मोबिलिटी इनोवेशन सेंटर का उद्घाटन किया.

Source: BSE

नई सब्सिडियरी कंपनी बनाएगी साइंट

  • साइंट एंड-टू-एंड टर्नकी ASIC सेमीकंडक्टर बिजनेस पर फोकस के लिए नई सब्सिडियरी कंपनी बनाएगी.

Source: Exchange filing

इंडियन ओवरसीज बैंक ने MCLR बढ़ाया

  • इंडियन ओवरसीज बैंक ने सभी टेन्योर के लिए MCLR में 5-10 Bps की बढ़ोतरी की है.

Source : BSE

नजारा टेक ने 43.5% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया

  • नजारा टेक की यूनिट नोडविन सिंगापुर ने €23.45 मिलियन में फ्रीक्स 4यू गेमिंग में एडिशनल 43.5% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया.

Source: Exchange filing

पिट्टी इंजीनियरिंग ने जुटाए 360 करोड़ रुपये

  • पिट्टी इंजीनियरिंग ने QIP के जरिए जुटाए 360 करोड़ रुपये

  • 1054.25 रुपये/शेयर पर 34.14 लाख शेयर आवंटित किए

Source: Exchange filing

ओरिएंटल रेल इंफ्रा को 432 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

  • ओरिएंटल रेल इंफ्रा की यूनिट को भारतीय रेलवे से 1,200 BVCM-C वैगनों की सप्लाई के लिए 432 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला.

Source: Exchange filing

जापानी येन डॉलर के मुकाबले के मजबूत हुआ

जापानी येन डॉलर के मुकाबले 2% बढ़कर 158.40 पर पहुंच गया.

वेलस्पन एंटरप्राइजेज की नॉन-इंडिपेंडेंट डायरेक्टर ने दिया इस्तीफा

  • दीपाली गोयनका ने नॉन-इंडिपेंडेंट डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है.

Source: Exchange filing

अदाणी विल्मर 67% हिस्सेदारी खरीदेगी

अदाणी विल्मर ओमकार केमिकल इंडस्ट्रीज में 56.25 करोड़ रुपये की EV पर 67% हिस्सेदारी खरीदेगी

Source: Exchange filing

FIIs ने 1,137 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • गुरुवार को FIIs ने 1,137 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • वहीं, DIIs ने 1,676 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

अमेरिका में बेरोजगारी की संख्या घटी

  • 6 जुलाई को खत्म हफ्ते में अमेरिका में बेरोजगारों की संख्या 17,000 घटी.

Source: Bloomberg

इंफोसिस को मिला कॉन्ट्रैक्ट

  • इंफोसिस को लिगेसी सिस्टम्स को उपग्रड करने के लिए डेलावेयर डिपार्टमेंट ऑफ लेबोर से कॉन्ट्रैक्ट मिला

Source: Exchange filing

आजाद इंजीनियरिंग को 5 साल का कॉन्ट्रैक्ट मिला

  • आजाद इंजीनियरिंग को जर्मनी की सीमेंस एनर्जी ग्लोबल से 5 साल का कॉन्ट्रैक्ट मिला

  • सीमेंस के गैस और थर्मल टरबाइन इंजनों के लिए रोटेटिंग वाले कंपोनेंट्स की सप्लाई का आर्डर मिला

Source: Exchange filing

आनंद राठी वेल्थ Q1 नतीजे

  • मुनाफा 38% बढ़ा, 53.2 करोड़ से बढ़कर 73.4 करोड़ रुपये

  • कुल आय 38% बढ़ी, 178.4 करोड़ से बढ़कर 245.4 करोड़ रुपये

राष्ट्रीय केमिकल्स

राष्ट्रीय केमिकल्स ने 514 करोड़ रुपये के परचेज का ऑर्डर दिया

महाराष्ट्र के थाल में अमोनिया प्लांट के रीवैंप का ऑर्डर

Source: Exchange filing

वोडाफोन आइडिया प्रेफरेंशियल शेयर जारी करेगी

वोडाफोन आइडिया के शेयरधारकों ने प्रेफरेंशियल शेयर जारी करने को मंजूरी दी

Source: Exchange filing

आज का दिन ऐतिहासिक, विझिंजम पोर्ट ने अपने पहले कंटेनर वेसल का स्वागत किया: गौतम अदाणी

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने X पर कहा, 'आज का दिन ऐतिहासिक रहा, विझिंजम पोर्ट ने अपने पहले कंटेनर वेसल का स्वागत किया है! ये ग्लोबल ट्रांसशिपमेंट सेक्टर में भारत की एंट्री का मील का पत्थर है. इसके साथ ही भारत समुद्री लॉजिस्टिक्स के नए युग में प्रवेश कर गया है. विझिंजम ग्लोबल ट्रेड रूट में एक बड़े पोर्ट के रूप में स्थापित होगा.'

TCS Q1 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • मुनाफा 3.2% घटा, 12,502 करोड़ से घटकर 12,105 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 2.2% बढ़ा, 61,237 करोड़ से बढ़कर 62,613 करोड़ रुपये

  • EBIT 3% घटा, 15,918 करोड़ से घटकर 15,442 करोड़ रुपये

  • EBIT मार्जिन 26% से घटकर 24.7%

बोर्ड ने 10 रुपये/ शेयर के डिविडेंड को मंजूरी दी

रुपया कमजोर होकर बंद

  • गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 3 पैसे कमजोर होकर 83.56 पर बंद हुआ

  • बुधवार को ये 83.53 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

बाजार सपाट होकर बंद

भारतीय शेयर बाजार फ्लैट बंद हुए.

सेंसेक्स 0.03% या 27 अंक गिरकर 79,897 पर बंद हुआ. इसके 16 शेयरों में खरीदारी और 14 में बिकवाली रही.

निफ्टी 0.03% या 8 अंक गिरकर 24,316 पर बंद हुआ. इसके 28 शेयरों में खरीदारी और 21 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं है.

दिल्ली में पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट के लिए नए रेट जारी

  • दिल्ली सरकार ने वाहनों के लिए पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट के लिए नए रेट तय किए

  • नई दरें नोटिफिकेशन के जारी होने के साथ ही लागू होंगे

  • टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर के लिए कीमत अब 80 रुपये होगी

  • चार पहिया के लिए 110 रुपये होगी

BPCL ने नई रिफाइनरी की योजना बनाई

  • BPCL ने 9-15 MMTPA की नई रिफाइनरी की योजना बनाई

  • BPCL नई रिफाइनरी के लिए विदेशी पार्टनर तलाश सकती है

Source : Bloomberg

Grohe-हुरुन इंडिया रियल एस्टेट रैंकिंग्स

  • DLF देश की सबसे वैल्युएबल रियल एस्टेट कंपनी

  • अदाणी रियल्टी सबसे वैल्युएबल अनलिस्टेड रियल एस्टेट कंपनियों में शुमार

  • अदाणी रियल्टी टॉप 10 कंपनियों में शामिल, इस कैटेगरी में 7वां स्थान मिला

  • इंडियन होटल्स/ताज ग्रुप सबसे वैल्युएबल हॉस्पिटैलिटी कंपनी

  • शोभा डेवलपर रियल्टी सेक्टर की टॉप एम्पलॉयर, 26,275 लोग काम करते हैं

बाजार में निचले स्तरों से रिकवरी

  • सेंसेक्स में निचले स्तरों से 412 अंक की रिकवरी

  • निफ्टी में निचले स्तरों से 127 अंक की रिकवरी

  • RIL, ITC निफ्टी 50 में टॉप कंट्रीब्यूटर्स

शिपिंग कॉरपोरेशन पर लगा अपर सर्किट

  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बजट में शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के प्राइवेटाइजेशन से जुड़ा कोई ठोस ऐलान किया जा सकता है

  • इसके बाद कंपनी के शेयर में 20% का अपर सर्किट लगा

बजट से पहले PM मोदी की अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक

  • बजट से पहले दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक की

  • बैठक में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद रहीं

NEET मामले में सुनवाई टली

  • NEET मामले में अब 18 जुलाई को होगी सुनवाई

  • चीफ जस्टिस DY चंद्रचूड़ की बेंच के सामने दूसरी सुनवाई होनी है

  • इससे पहले CJI की बेंच ने 8 जुलाई को मामले की पहली सुनवाई की थी

डिफेंस शेयरों में तेजी

  • DRDO ने टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट फंड स्कीम के तहत निजी सेक्टर के सात नए प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी

  • इसका मकसद डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर में इंडस्ट्रीज, खासतौर पर MSMEs और स्टार्टअप्स को बढ़ावा देना है

रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे निफ्टी 50 के ये शेयर

वेदांता के बोर्ड ने 1,000 करोड़ रुपये तक के NCDs को दी मंजूरी

वेदांता के बोर्ड ने प्राइवेट प्लेस्मेंट बेसिस पर 1,000 करोड़ रुपये तक के NCDs के अलॉटमेंट को मंजूरी दी

Source: Exchange Filing

मिड डे मार्केट अपडेट

भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को कमजोर कारोबार नजर आ रहा है. सेंसेक्स 0.54% गिरकर 79,490 पर कारोबार कर रहा है. इसके 14 शेयरों में खरीदारी और 16 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.49% गिरकर 24,205 पर कारोबार कर रहा है. इसके 24 शेयरों में खरीदारी और 26 में बिकवाली है.

सेक्टोरल इंडेक्स में मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है. रियल्टी में 1.25% की गिरावट है. फार्मा 0.66% गिरा. ऑयल एंड गैस में 0.68% की तेजी है.

रियल्टी शेयरों में गिरावट

रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी ऑयल एंड गैस

RVNL में करीब 4% की तेजी

RVNL को सेंट्रल रेलवे से 138 करोड़ रुपये का LoA मिला

रिकॉर्ड स्तर पर कलपतरु प्रोजेक्ट्स

  • कंपनी को करीब 3,000 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर्स मिले

  • शेयर में 2% से ज्यादा की तेजी

रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसला ग्लेनमार्क फार्मा

ग्लेनमार्क फार्मा और ग्लेन सल्दान्हा के OFS के जरिए 7.85% तक हिस्सेदारी बेचने की खबर के बाद लुढ़का शेयर

फर्स्ट अबू धाबी बैंक ने यस बैंक में हिस्सेदारी खरीदने की खबर को किया खारिज

फर्स्ट अबू धाबी बैंक ने कहा कि वो यस बैंक में हिस्सेदारी खरीदने के किसी ऑफर पर विचार नहीं कर रहा है

Source: FAB statement

डीमर्जर के बाद रेमंड पर लगा लोअर सर्किट

  • डीमर्जर के बाद कंपनी के शेयर पर 5% का लोअर सर्किट लगा

  • शेयर 1,810.70 रुपये के निचले स्तर पर पहुंचा

PTC इंडस्ट्रीज में 3% से ज्यादा की तेजी

  • 13 जुलाई को कंपनी के बोर्ड की बैठक

  • मीटिंग में फंड जुटाने के प्रस्ताव पर चर्चा होगी

HPL इलेक्ट्रिक के शेयर में 11% से ज्यादा का उछाल

HPL इलेक्ट्रिक को स्मार्ट मीटर्स की सप्लाई के लिए 2,101 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला

सोना BLW में 4% से ज्यादा की तेजी

  • बर्नस्टीन के नोट के बाद शेयर में तेजी

  • शेयर का टारगेट प्राइस 780 रुपये

  • 13% अपसाइड के साथ Outperform रेटिंग

  • ब्रोकरेज के मुताबिक कंपनी को मोबिलिटी में ट्रांजिशन से होगा फायदा

  • BEV रेवेन्यू FY26 तक 45% पर पहुंचने की उम्मीद

रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसला निफ्टी फार्मा

अंबुजा सीमेंट्स में करीब 3% का उछाल

  • नोमुरा ने शेयर को अपग्रेड किया

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 780 रुपये किया

  • 17% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग दी

यस बैंक में 7% से ज्यादा की तेजी

  • खाड़ी और जापान की बड़ी कंपनियों की यस बैंक में हिस्सेदारी खरीदने की रिपोर्ट्स के बाद आई तेजी, $5 बिलियन में मेज्योरिटी हिस्सेदारी खरीद सकती हैं कंपनियां

  • इसके अलावा मूडीज ने YES बैंक को Ba3 रेटिंग दी है, आउटलुक को स्टेबल से पॉजिटिव किया

बाजार में बढ़त

सेंसेक्स 0.23% चढ़कर 80,111 पर कारोबार कर रहा है. इसके 26 शेयरों में खरीदारी और 4 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.23% चढ़कर 24,380 पर कारोबार कर रहा है. इसके 32 शेयरों में खरीदारी और 16 में बिकवाली है. 2 शेयर में कोई बदलाव नहीं है.

ज्यादातर सेक्टर में तेजी देखने को मिल रही है. मेटल में 0.61% की तेजी है. PSU बैंक 0.55% चढ़ा. निफ्टी बैंक में 0.35% की तेजी है.

प्री-ओपन में बाजार चढ़ा

शेयर बाजार में गुरुवार को प्री-ओपन में मजबूत कारोबार नजर आया

  • सेंसेक्स 0.31% या 245 अंक चढ़कर 80,170 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.3% या 72 अंक चढ़कर 24,396 पर पहुंचा

Source: Exchanges

एशियाई बाजार में तेजी

अमेरिकी बाजार में तेजी

बुधवार को अमेरिकी बाजार में मजबूत कारोबार देखने को मिला

  • डाओ जोंस 1.09% चढ़कर 39,721.36 पर बंद

  • S&P 1.02% चढ़कर 5,633.91 पर बंद

  • नैस्डेक 1.18% चढ़कर 18,647.45 पर बंद

स्पेशलिटी केमिकल्स पर नुवामा की राय

आरती इंडस्ट्रीज

  • शेयर का टारगेट प्राइस 854 रुपये

  • 18% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स

  • शेयर का टारगेट प्राइस 4,697 रुपये

  • 44% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

जुबिलेंट इंग्रेविया

  • शेयर का टारगेट प्राइस 632 रुपये

  • 18% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

रिलायंस इंडस्ट्रीज पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 3,580 रुपये

  • 14% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • CY2025 में जियो की पब्लिक लिस्टिंग की संभावना

  • जियो के IPO के लिए बड़े रिटेल मोबलाइजेशन की जरूरत होगी

  • जियो का पीक कैपेक्स फेज बीत चुका है, इसलिए पूरा IPO OFS हो सकता है

डिक्सन टेक पर एमके की राय

  • शेयर को रेटिंग नहीं

  • कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग पावरहाउस में बदल रही है

  • मल्टी ईयर ग्रोथ पर फोकस

  • मोबाइल, IT हार्डवेयर प्रोडक्ट्स का ग्रोथ में सबसे ज्यादा योगदान

अंबुजा सीमेंट्स पर नोमुरा की राय

  • शेयर को अपग्रेड किया

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 780 रुपये किया

  • 17% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • स्टोरेज कैपेसिटी बढ़ने की वजह से अपग्रेड

  • इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा वॉल्यूम ग्रोथ

  • FY26F तक 24MT कैपेसिटी बढ़ाने की योजना

जुबिलेंट फूड्स पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 663 रुपये

  • 14% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • कंपनी का लागत को काबू करने पर फोकस

  • नए वेंचर्स पर बेहतर आंकड़े

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 104.95 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.28% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.39% चढ़कर $85.41/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 बाजार में बढ़त, निफ्टी 24,500 के पार; IT, मेटल में खरीदारी
2 FIIs ने की 1,749 करोड़ रुपये की बिकवाली, पाक पहुंचे जयशंकर ने की PM शहबाज शरीफ से औपचारिक मुलाकात
3 TCS ने 10 रुपये/शेयर के दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया, Q2 में 5,726 लोगों को दी नौकरी
4 Cabinet Briefing: किसानों और रेलवे कर्मचारियों को बड़ी सौगात, चेन्नई मेट्रो को ₹63,000 करोड़ का आवंटन; बड़े फैसले
5 भारतीय बाजारों के लिए दमदार ग्लोबल संकेत, ये शेयर आज फोकस में रहेंगे