FIIs ने 4,022 करोड़ रुपये की खरीदारी की, रिटेल महंगाई बढ़कर 5.08% पर पहुंची

शेयर बाजार अच्छी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.

Source: NDTV Profit
LIVE FEED

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अर्का फिनकैप के साथ को-लेंडिंग पार्टनरशिप में MSME लोन की ऑफर करेगी.

Source: Exchange filing

SDG इंडिया इंडेक्स 2023-24

  • नीति आयोग के SDG इंडिया इंडेक्स 2023-24 के मुताबिक, भारत का समग्र SDG अंक वित्त वर्ष 2023-24 में बढ़कर 71 हो गया, जबकि 2020-21 में 66 था.

  • गरीबी उन्मूलन, सम्मानजनक कामकाज के अवसर मुहैया कराने, आर्थिक वृद्धि, जलवायु परिवर्तन से संबंधित कार्रवाई और जमीनी इलाकों में जीवन पर महत्वपूर्ण प्रगति से प्रदर्शन सुधरा है.

Source : PTI

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया श्रीराम हाउसिंग फाइनेंस के साथ को-लेंडिंग पार्टनरशिप में MSME लोन की ऑफर करेगी.

Source: Exchange filing

QUANT MF ने CFO के इस्तीफे पर स्पष्टीकरण दिया

  • हर्शल पटेल ने 19 फरवरी को CFO के पद से इस्तीफा दे दिया था, उनका अंतिम दिन 19 मई था

  • शशि कटारिया ने 10 जून को क्वांट ज्वाइन किया और 1 जुलाई को उन्हें CFO नियुक्त किया गया

Source: quant MF on X

रूस में हादसा

रूस में हादसा, यात्री विमान मॉस्को के पास दुर्घटनाग्रस्त; जिसमें क्रू मेंबर के 3 सदस्यों की मौत.

Source :NDTV World

इरेडा  Q1 YoY नतीजे

  • रेवेन्यू 32% बढ़ा, 1,143 करोड़ से बढ़कर 1,511 करोड़ रुपये

  • नेट मुनाफा 30% बढ़ा, 295 करोड़ से बढ़कर 384 करोड़ रुपये

GTPL को सूचना और प्रसारण मंत्रालय की मंजूरी मिली

  • GTPL को हेडएंड-इन-द-स्काई (HITS) सर्विसेज देने के लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय की मंजूरी मिली.

Source: Exchange filing

अपोलो माइक्रो सिस्टम्स भारतीय सेना से प्रोजेक्ट मिला

  • अपोलो माइक्रो सिस्टम्स को भारतीय सेना से मेक II प्रोजेक्ट मिला

  • व्हीकल माउंटेड काउंटर स्वार्म ड्रोन सिस्टम की सप्लाई के लिए प्रोजेक्ट मिला

Source: Exchange filing

10,000 कर्मचारियों को हायर करेगी HCL टेक

HCL टेक के चीफ पीपल ऑफिसर रामचंद्रन सुंदरराजन ने बताया कि

  • इस साल कंपनी 10,000 कर्मचारियों को नियुक्त करने की योजना.

RVNL को सेंट्रल रेलवे से LoA मिला

  • RVNLको महाराष्ट्र में 133 करोड़ रुपये की प्रोजेक्ट के लिए सेंट्रल रेलवे से LoA मिला.

Source: Exchange filing

FIIs ने 4,022 करोड़ रुपये की खरीदारी की

  • गुरुवार को FIIs ने 4,022 करोड़ रुपये की खरीदारी की

  • वहीं, DIIs ने 1,652 करोड़ रुपये की बिकवाली की

Source: NSE

EMS को 140 करोड़ रुपये की परियोजना के लिए LoA मिला

  • EMS को उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन से 140 करोड़ रुपये की परियोजना के लिए LoA मिला.

Source: Exchange filing

जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन

  • राधिका CS ने शुक्रवार से कार्यकारी निदेशक का कार्यभार संभाला.

Source: Exchange filing

HCL टेक Q1 (QoQ)

  • मुनाफा 6.6% बढ़ा, 3,995 करोड़ से बढ़कर 4,259 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 1.2% घटा, 28,499 करोड़ से घटकर 28,057 करोड़ रुपये

  • EBIT 4.6% घटा, 5,024 करोड़ से घटकर 4,795 करोड़ रुपये

  • EBIT मार्जिन 17.6% से घटकर 17.1%

बोर्ड ने 12 रुपये/ शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया

मई में औद्योगिक उत्पादन 5.9% बढ़ा

  • औद्योगिक आउटपुट 5.9% रहा, जबकि ब्लूमबर्ग ने 4.9% का अनुमान लगाया था

  • मई में माइनिंग प्रोडक्शन में सालाना आधार पर 6.6% की बढ़ोतरी हुई

  • मई में इलेक्ट्रिसिटी प्रोडक्शन में सालाना आधार पर 13.7% की बढ़ोतरी हुई

  • मई में मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्शन में सालाना आधार पर 4.6% की बढ़ोतरी हुई

  • मई में कैपिटल गुड्स के प्रोडक्शन में सालाना आधार पर 2.5% की बढ़ोतरी हुई

  • मई में इंफ्रास्ट्रक्चर गुड्स में सालाना आधार पर 6.9% की बढ़ोतरी हुई

इंडस्ट्रियल आउटपुट ग्रोथ (YoY)

प्राइमरी गुड्स का उत्पादन: 7.3%

कैपिटल गुड्स का उत्पादन: 2.5%

इंफ्रास्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन गुड्स का उत्पादन: 6.9%

कंज्यूमर ड्यूरेबल्स का उत्पादन: 12.3%

कंज्यूमर नॉन ड्यूरेबल्स का उत्पादन: 2.3%

Source: MOSPI

CPI डेटा

  • CPI महंगाई 5.08% रही, जबकि ब्लूमबर्ग ने 4.80% का अनुमान लगाया था

  • CPI महंगाई 5.08% रही, जबकि अप्रैल में ये 4.75% थी

  • खाद्य CPI महंगाई 9.36% रही, जबकि मई में ये 8.69% थी

  • ग्रामीण CPI महंगाई 5.66% रही, जबकि मई में ये 5.34% थी

  • अर्बन CPI महंगाई 4.39% रही, जबकि मई में ये 4.21% थी

Source : MOSPI

भारत का IIP 5.9% बढ़ा

मई में भारत का औद्योगिक उत्पादन (IIP) 5.9% बढ़ा

Source : PIB

रिटेल महंगाई बढ़कर 5.08% पर पहुंची

जून में रिटेल महंगाई बढ़कर 5.09% पर पहुंची.

Source : PIB

फिच रेटिंग्स

  • फिच रेटिंग्स ने टाटा स्टील को 'BBB-',-' रेटिंग्स दी, आउटलुक नेगेटिव से स्टेबल किया.

Source : FITCH RATINGS

प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड को झटका

  • नेपाल के प्रधानमंत्री ने संसद में विश्वास मत खो दिया.

  • जिसके कारण उन्हें 19 महीने तक सत्ता में रहने के बाद पद छोड़ना पड़ा.

  • संसद में हारे विश्वास मत.

Source : AP

विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ा

  • 5 जुलाई को खत्म हुए हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 657.16 बिलियन डॉलर रहा

  • इसमें 4.23 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई है

Source: RBI

अब हर साल 25 जून को होगा 'संविधान हत्या दिवस', केंद्र सरकार का ऐलान

  • केंद्र सरकार का बड़ा फैसला

  • 25 जून को संविधान हत्या दिवस के तौर पर मनाया जाएगा

  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने X पर कहा, '25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी ने अपनी तानाशाही मानसिकता को दिखाते हुए देश में आपातकाल लगाकर भारतीय लोकतंत्र की आत्मा का गला घोंट दिया था. लाखों लोगों को अकारण जेल में डाल दिया गया और मीडिया की आवाज को दबा दिया गया. भारत सरकार ने हर साल 25 जून को 'संविधान हत्या दिवस' के रूप में मनाने का निर्णय किया है.

रुपया मजबूत होकर बंद

  • शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 3 पैसे मजबूत होकर 83.53 पर बंद हुआ

  • गुरुवार को ये 83.56 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

बाजार में शानदार तेजी

भारतीय शेयर बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद हुए.

सेंसेक्स 0.78% या 622 अंक चढ़कर 80,519 पर बंद हुआ. इसके 19 शेयरों में खरीदारी और 11 में बिकवाली रही.

निफ्टी 0.77% या 186 अंक चढ़कर 24,502 पर बंद हुआ. इसके 34 शेयरों में खरीदारी और 16 में बिकवाली रही.

BEL को बड़ा एक्सपोर्ट ऑर्डर मिला

BEL को थेल्स रिलायंस डिफेंस सिस्टम्स से 25.75 मिलियन यूरो का एक्सपोर्ट ऑर्डर मिला

Source: Exchange filing

पूर्व CM जगन मोहन के खिलाफ हत्या का केस दर्ज

  • आंध्र प्रदेश के पूर्व CM जगन मोहन के खिलाफ हत्या का केस दर्ज. MLA ने लगाए गंभीर आरोप.

Source : PTI

CBI केस में अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 25 जुलाई तक बढ़ी

दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने CBI केस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 25 जुलाई तक बढ़ाई

TCS में करीब 7% का उछाल

Q1 नतीजों और ब्रोकरेजेज की रिपोर्ट के बाद शेयर में करीब 7% की तेजी

क्वांट म्यूचुअल फंड के CFO का इस्तीफा

  • हर्षल पटेल ने क्वांट म्यूचुअल फंड के CFO पद से इस्तीफा दिया

  • इस्तीफा 1 जुलाई से लागू

  • पटेल ने CFO के पद से इस्तीफा देने के लिए निजी वजहों का हवाला दिया

  • शशि कटारिया को 1 जुलाई से क्वांट मनी मैनेजर्स के ऑपरेशंस हेड ED, CFO के तौर पर नियुक्त किया गया

रिकॉर्ड ऊंचाई पर रेलटेल कॉर्प

अदाणी पोर्ट ने 20,000 करोड़ रुपये का निवेश किया: करण अदाणी

अदाणी पोर्ट्स एंड SEZ के करण अदाणी ने कहा,

  • हमने जो अबतक हासिल किया वो आसान नहीं था

  • पहले चरण में हम 10 लाख TEUs को हैंडल कर रहे हैं

  • हमें भरोसा है कि 2028-29 तक 15 लाख TEUs को हैंडल करेंगे

  • अदाणी पोर्ट ने इसमें 20,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है

आधुनिक पोर्ट सिस्टम्स और तकनीक का इस्तेमाल: करण अदाणी

अदाणी पोर्ट्स एंड SEZ के करण अदाणी ने कहा,

  • हमने इसमें आधुनिक पोर्ट सिस्टम्स और तकनीक का इस्तेमाल किया है: करण अदाणी

  • किसी भी पोर्ट, यहां तक ​​कि मुंद्रा पोर्ट के पास भी विझिंजम में इस्तेमाल टेक्नोलॉजी नहीं है

आज का दिन ऐतिहासिक, 33 साल का सपना पूरा हुआ: करण अदाणी

अदाणी पोर्ट्स एंड SEZ के करण अदाणी ने कहा,

  • आज का दिन ऐतिहासिक है, 33 साल का सपना पूरा हुआ

  • किसी ने नहीं सोचा था कि ये एक वर्ल्ड क्लास पोर्ट बनेगा

SIAM डेटा- जून

  • जून में PV सेल्स 3% बढ़कर 3.38 लाख यूनिट्स पर पहुंची (YoY)

  • जून में टू-व्हीलर सेल्स 21.3% बढ़कर 16.1 लाख यूनिट्स पर पहुंची (YoY)

  • जून में थ्री-व्हीलर सेल्स 12.3% बढ़कर 59,544 यूनिट्स पर पहुंची (YoY)

करण अदाणी का आभार व्यक्त करते हैं: केरल CM पिनराई विजयन

  • करण अदाणी यहां पहले भी कई बार आ चुके हैं: CM पिनराई विजयन

  • इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में उन्होंने जो प्रतिक्रिया दिखाई है, हम उनका आभार व्यक्त करते हैं: CM पिनराई विजयन

  • ये तो सिर्फ पहला चरण है, इसके बाद तीन और चरण आने वाले हैं: CM पिनराई विजयन

  • हम निर्माण कार्य को कम से कम 17 साल पहले पूरा करने की उम्मीद कर रहे हैं: CM पिनराई विजयन

अदाणी ग्रुप ने प्रोजेक्ट को पूरा सपोर्ट देने का वादा किया: पिनराई विजयन

  • 2028 तक विझिंजम पोर्ट पूरी तरह से काम करने लगेगा: CM पिनराई विजयन

  • विझिंजम पोर्ट को 10,000 करोड़ रुपये के निवेश से बनाया गया है: CM पिनराई विजयन

  • अदाणी ग्रुप ने इस प्रोजेक्ट को पूरा सपोर्ट देने का वादा किया है: CM पिनराई विजयन

केरल के लिए गर्व का पल: CM पिनराई विजयन

  • ये राज्य के लिए एक गर्व का पल है, पूरी दुनिया में कुछ ही ऐसे पोर्ट मौजूद हैं: CM पिनराई विजयन

  • भविष्य में कई और मदरशिप इस पोर्ट पर आएंगे: CM पिनराई विजयन

  • दुनिया के सबसे बड़े जहाज भी अब विझिंजम पोर्ट पर आएंगे: CM पिनराई विजयन

विझिंजम पोर्ट पर पर पहला कंटेनर शिप 'सैन फर्नांडो' पहुंचा

  • विझिंजम पोर्ट पर मदरशिप सैन फर्नांडो का औपचारिक स्वागत

  • मदरशिप सैन फर्नांडो गुरुवार को विझिंजम पोर्ट पर आया था

  • केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मदरशिप का स्वागत किया

  • स्वागत समारोह में APSEZ के CEO करण अदाणी भी मौजूद

  • मौके पर जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल मौजूद

  • औपचारिक स्वागत के बाद मदरशिप कोलंबो के लिए रवाना हो जाएगी

रिकॉर्ड हाई पर सेंसेक्स, निफ्टी

  • निफ्टी 24,500 के पार

  • 24,514.8 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा

  • सेंसेक्स 80,893.51 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा

सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत दी

  • सुप्रीम कोर्ट से दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल को राहत

  • एक्साइज पॉलिसी केस में अंतरिम जमानत मिली

  • अरविंद केजरीवाल CBI की कस्टडी में रहेंगे

मौसम विभाग ने मुंबई के लिए येलो अलर्ट जारी किया

  • मौसम विभाग ने आज मुंबई और पालघर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है

  • नवी मुंबई (रायगढ़) और ठाणे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज में 6% से ज्यादा की तेजी

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज का बोर्ड 16 जुलाई को फंड जुटाने की योजना पर बैठक करेगा

रिकॉर्ड ऊंचाई पर LT फूड्स

BSNL ऑर्डर को समय पर पूरा करने का भरोसा: TCS CEO के कृतिवासन

TCS के MD और CEO के कृतिवासन ने NDTV Profit से कहा,

  • हमें अभी भी प्रोजेक्ट्स में कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है

  • ग्राहक प्रोजेक्ट्स का आकलन कर रहे हैं

  • BSNL ऑर्डर को समय पर पूरा करने को लेकर विश्वास

  • Q1 में कोई बड़ी डील रद्द नहीं हुई

AVG लॉजिस्टिक्स के शेयर में 6% की तेजी

  • AVG लॉजिस्टिक्स को UP ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन से 60 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है

  • 509.95 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा शेयर

मुंबई में भारी बारिश

  • मुंबई में भारी बारिश से जग-जगह जलभराव देखने को मिल रहा है

  • ये वीडियो किंग्स सर्किल क्षेत्र का है

4 महीने की ऊंचाई पर निफ्टी IT

रिकॉर्ड स्तर पर निफ्टी मिडकैप 100

रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी ऑयल एंड गैस

IT शेयरों में तेजी

  • TCS के Q1 नतीजों के बाद IT शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है

  • TCS, विप्रो, LTI माइंडट्री में सबसे ज्यादा उछाल

TCS के शेयर में 2% से ज्यादा की तेजी

Q1 नतीजों और ब्रोकरेजेज की रिपोर्ट के बाद शेयर में 2% से ज्यादा का उछाल

मुंबई में भारी बारिश से उड़ानों पर असर

इंडिगो ने X पर कहा है कि मुंबई में भारी बारिश की वजह से उड़ानों पर असर हुआ है

बाजार में बढ़त

सेंसेक्स 0.21% चढ़कर 80,064 पर कारोबार कर रहा है. इसके 19 शेयरों में खरीदारी और 8 में बिकवाली है. 3 शेयर में कोई बदलाव नहीं है.

निफ्टी 0.29% चढ़कर 24,387 पर कारोबार कर रहा है. इसके 37 शेयरों में खरीदारी और 13 में बिकवाली है.

ज्यादातर सेक्टर में तेजी देखने को मिल रही है. IT में 1.82% की तेजी है. मीडिया 0.88% चढ़ा. मेटल में 0.32% की तेजी है.

TCS पर CLSA की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 4,007 रुपये किया

  • 3% अपसाइड के साथ HOLD रेटिंग

  • मार्जिन अनुमान से थोड़ा ज्यादा

  • BSNL डील में तेजी से ग्रोथ

प्री-ओपन में बाजार चढ़ा

शेयर बाजार में शुक्रवार को प्री-ओपन में मजबूत कारोबार नजर आया

  • सेंसेक्स 0.25% या 196 अंक चढ़कर 80,094 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.3% या 72 अंक चढ़कर 24,388 पर पहुंचा

Source: Exchanges

ज्यादातर एशियाई बाजार में गिरावट

अमेरिकी बाजार में मिला-जुला कारोबार

गुरुवार को अमेरिकी बाजार में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला

  • डाओ जोंस 0.08% चढ़कर 39,753.75 पर बंद

  • S&P 0.88% गिरकर 5,584.54 पर बंद

  • नैस्डेक 1.95% गिरकर 18,283.41 पर बंद

TCS पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 4,660 रुपये

  • 20% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • भारत की मदद से स्टेबल ग्रोथ

  • BSNL, अन्य बड़ी डील से FY25 में ग्रोथ में मदद

ABB पर UBS की राय

  • शेयर को डाउनग्रेड किया

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 9,100 रुपये किया

  • 7.4% अपसाइड के साथ Neutral रेटिंग

  • पिछले 12 महीनों में अर्निंग्स को 40% अपग्रेड किया गया

  • वैल्युएशन री-रेटिंग के लिए सीमित जगह

TCS पर IIFL की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 3,950 रुपये

  • 1.2% अपसाइड के साथ REDUCE रेटिंग

  • उम्मीद के मुकाबले थोड़े बेहतर आंकड़े

  • करीबी अवधि में मांग में उतार-चढ़ाव, डिस्क्रेशनरी डिमांड में कमजोरी वजह

TCS पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 4,800 रुपये किया

  • 23% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • डील फ्लो 8.3 बिलियन डॉलर पर मौजूद

  • नई डील से आने वाले तिमाहियों में रेवेन्यू पर असर दिखेगा

TCS पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 3,645 रुपये किया

  • 7% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • भारत/ क्षेत्रीय बाजारों की वजह से Q1 रेवेन्यू ज्यादा

  • EBIT मार्जिन उम्मीद के मुताबिक

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 104.45 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.21% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.46% चढ़कर $85.79/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 FIIs ने 5,266 करोड़ रुपये की बिकवाली और DIIs ने 5,210 करोड़ रुपये की खरीदारी की
2 इजराइल में सुरक्षित है अदाणी ग्रुप का हाइफा पोर्ट, ईरानी हमले का ऑपरेशन पर कोई असर नहीं
3 FIIs ने की 2,589 करोड़ रुपए की बिकवाली, DIIs ने की 5,314 करोड़ रुपए की खरीदारी
4 FIIs ने की ₹6,450 करोड़ की बिकवाली और DIIs ने की ₹9,096 करोड़ की खरीदारी
5 वित्त मंत्रालय ने पेश किया इकोनाॅमिक रिव्‍यू, एयर इंडिया ने तेल अवीव की उड़ानें रद्द कीं