US राजदूत से मिले अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी
अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने US राजदूत का आभार व्यक्त करते हुए कहा, 'उन्होंने जिस तरीके से भारतीय संस्कृति को अपनाया है, वो शानदार है.'
L&T फाइनेंस Q1 (YoY) नतीजे
मुनाफा 29% बढ़ा, 531 करोड़ से बढ़कर 685 करोड़ रुपये
कुल आय 12% बढ़ी, 3,377 करोड़ से बढ़कर 3,785 करोड़ रुपये
ADVERTISEMENT
त्रिवेणी इंजीनियरिंग ने दो व्हिस्की प्रोडक्ट्स लॉन्च किए
त्रिवेणी इंजीनियरिंग ने भारत में निर्मित विदेशी शराब के कारोबार का कमर्शियल ऑपरेशन्स शुरू किया
दो व्हिस्की प्रोडक्ट्स, मत्स्य और द क्राफ्टर्स स्टैम्प लॉन्च किए
Source: Exchange filing
आशीष कुमार ने स्पाइसजेट से इस्तीफा दिया
आशीष कुमार ने CFO और हेड ऑफ फाइनेंस के पद से इस्तीफा दिया.
Source: Exchange filing
FIIs ने 1,272 करोड़ रुपये की खरीदारी की
मंगलवार को FIIs ने 1,272 करोड़ रुपये की खरीदारी की
वहीं, DIIs ने 530 करोड़ रुपये की बिकवाली की
Source: NSE
ADVERTISEMENT
IMF ने बढ़ाया भारत का GDP ग्रोथ आउटलुक
IMF ने FY25 GDP ग्रोथ आउटलुक को 20 बेसिस पॉइंट्स से बढ़ाकर 7% किया
बेहतर प्राइवेट कंजम्पशन आउटलुक के आधार पर पूर्वानुमान बढ़ाया गया
भारत के FY26 GDP ग्रोथ आउटलुक को 6.5% पर बरकरार रखा
IMF ने 2024 के ग्लोबल GDP ग्रोथ अनुमान में कोई बदलाव नहीं किया है
IMF ने 2024 में चीन के GDP ग्रोथ आउटलुक 40 बेसिस पॉइंट्स बढ़ाकर 5% किया
Source : WORLD ECONOMIC OUTLOOK
IRDAI ने बजाज फाइनेंस पर 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया
रिकॉन्सिलिएशन ऑफ कमीशन और प्रोफेशनल नियमों के उल्लंघन के लिए 1 करोड़ रुपये का जुर्माना
ग्राहक डॉक्यूमेंटेशन के रिकॉर्ड के रखरखाव के नियमों के उल्लंघन के लिए 1 करोड़ रुपये का जुर्माना
FY18 से FY20 की अवधि के लिए जुर्माना लगाया गया है
कंपनी का कहना है कि वित्तीय स्थिति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है
Source: Exchange filing
आलोक इंडस्ट्रीज Q1 (YoY) नतीजे
226 करोड़ के घाटे के मुकाबले 207 करोड़ रुपये का घाटा
रेवेन्यू 29% घटा, 1,415 करोड़ से घटकर 1,006 करोड़ रुपये
EBITDA 68% बढ़ा, 12 करोड़ से बढ़कर 21 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 0.9% से बढ़कर 2.1%
इन्वेस्टर्स के लिए 'न्यू एसेट क्लास' पर SEBI कंसल्टेशन पेपर
MFs, पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विस के बीच अंतर को पाटने के लिए न्यू एसेट क्लास
अधिक जोखिम लेने की क्षमता वाले निवेशकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए है न्यू एसेट क्लास
MF स्ट्रक्चर के तहत न्यू एसेट क्लास पेश करने का प्रस्ताव
न्यू एसेट क्लास में न्यूनतम निवेश 10 लाख रुपये प्रस्तावित
न्यू एसेट क्लास का टारगेट 10-50 लाख रुपये के बीच फंड वाले निवेशक हैं
न्यू एसेट क्लासके तहत निवेशकों के पास SIP, STP, SWUP विकल्प होंगे
न्यू एसेट क्लास में निवेश राशि रिडेम्प्शन के कारण 10 लाख रुपये से कम नहीं होनी चाहिए
न्यू एसेट क्लास में डेरिवेटिव्स में निवेश किया जा सकता है
मौजूदा MF न्यू एसेट क्लास की शुरुआत कर सकते हैं
MF के तहत न्यू एसेट क्लास की पेशकश की जाएगी
न्यू एसेट क्लास को MF योजनाओं से अलग ब्रांड के रूप में पेश किया जाएगा
K कविता की तबीयत बिगड़ी
तिहाड़ जेल में बंद के कविता की तबीयत बिगड़ी. DDU अस्पताल ले जाया गया.
Source : NDTV
हलवा सेरेमनी के साथ हुई बजट के कार्यक्रमों की शुरुआत
हलवा सेरेमनी के साथ हुई बजट के कार्यक्रमों की शुरुआत. 23 जुलाई को आएगा मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट.
Source: DD NEWS
Source : X/@FinMinIndia
इरेडा को 290 करोड़ रुपये के इक्विटी निवेश को मंजूरी मिली
IREDA को SJVN के साथ से SPVs में 10% तक हिस्सेदारी के लिए 290 करोड़ रुपये के इक्विटी निवेश को मंजूरी मिली.
Source: Exchange filing
अशोक सुवर्णा को CEO नियुक्त
आदित्य बिड़ला मनी ने अशोक सुवर्णा को CEO नियुक्त किया गया
1 सितंबर से संभालेंगे कमान
Source: Exchange filing
हिमाचल प्रदेश के CM सुक्खू ने की PM मोदी से मुलाकात
हिमाचल प्रदेश के CM सुक्खू ने की PM मोदी से मुलाकात की है. उन्होंने हिमाचल के कई अहम मुद्दों पर करेंगे चर्चा की.
Source : NDTV
ग्लेनमार्क लाइफ
ग्लेनमार्क फार्मा और ग्लेन सालदान्हा ने 96.17 लाख शेयर या 7.85% हिस्सेदारी बेची
कंपनी में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 82.85% से घटकर 75% रह गई
Source: Exchange filing
एक्साइड 75 करोड़ रुपये निवेश करेगी
एक्साइड, एक्साइड एनर्जी सॉल्यूशन्स में राइट्स के जरिए 75 करोड़ रुपये निवेश करेगी.
Source: Exchange filing
Coredge.io का अधिग्रहण
अदाणी ग्रुप और सिरियस इंटरनेशनल होल्डिंग के ज्वाइंट वेंचर ने क्लाउड प्लेटफ़ॉर्म कंपनी Coredge.io का अधिग्रहण किया
अदाणी ग्रुप Coredge's की मूल कंपनी Parserlabs इंडिया में 77.5% हिस्सेदारी खरीदेगा
Coredge.io का लक्ष्य सॉवरेन डेटा सेंटर के लिए कम्पलीट सॉल्यूशन स्टैक बनाना है
Source: Press statement
पेटीएम ने फ्लिक्सबस के साथ की पार्टनरशिप
पेटीएम ने डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के माध्यम से इंटरसिटी बस सेवाओं का विस्तार करने के लिए फ्लिक्सबस के साथ पार्टनरशिप की.
फ्लिक्सबस इन्वेंट्री को अपने प्लेटफार्म पर इंटीग्रेट करेगा पेटीएम.
Source: Exchange filing
मई TRAI डेटा
भारत में मई में 20 लाख यूजर्स जुड़े, अप्रैल में 14.7 लाख जुड़े थे
रिलायंस जियो ने मई में 22 लाख यूजर्स जोड़े, अप्रैल में 26.9 लाख जुड़े थे
वोडाफोन आइडिया के मई में 9.24 लाख यूजर्स घटे, अप्रैल में 7.35 लाख घटे थे
भारती एयरटेल ने मई में कुल 12.5 लाख मोबाइल सब्सक्राइबर्स जोड़े, अप्रैल में 7.5 लाख जुड़े थे
Source: Informist
जून एविएशन डेटा
इंडिगो: जून- 60.8%, मई- 61.6%
एयर इंडिया: जून- 14.6%, मई- 13.7%
विस्तारा: जून- 9.7%, मई- 9.2%
AIX कनेक्ट: जून- 4.8%, मई- 5.1%
स्पाइसजेट: जून- 3.8%, मई- 4.0%
आकासा एयर: 4.8% पर बरकरार
अलायंस एयर: 1% पर बरकरार
Source: DGCA
अदाणी एंटरप्राइजेज ने Parserlabs India में 77.5% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया
अदाणी एंटरप्राइजेज ने Sirius International के साथ ज्वाइंट वेंचर बनाकर Coreedge.io की पैरेंट कंपनी Parserlabs India में 77.5% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया
Parserlabs India AI और क्लाउड कंप्यूटिंग में काम करती है
Source: Exchange filing
रुपया सपाट होकर बंद
मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सपाट होकर 83.59 पर बंद हुआ
सोमवार को ये 83.60 रुपये पर बंद हुआ था
Source: Bloomberg
बाजार सपाट बंद
भारतीय शेयर बाजार फ्लैट बंद हुए.
सेंसेक्स 0.06% या 52 अंक चढ़कर 80,716 पर बंद हुआ. इसके 16 शेयरों में खरीदारी और 14 में बिकवाली रही.
निफ्टी 0.11% या 26 अंक चढ़कर 24,613 पर बंद हुआ. इसके 28 शेयरों में खरीदारी और 22 में बिकवाली रही.
बालू फोर्ज
बालू फोर्ज शेयरों और वारंट्स के प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिए 496.8 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे.
Source : Exchange Filing
हिमाद्रि स्पेशियलिटी Q1 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 42.6% बढ़ा, 86 करोड़ से बढ़कर 123 करोड़ रुपये
रेवेन्यू 26.2% बढ़ा, 951 करोड़ से बढ़कर 1,200 करोड़ रुपये
EBITDA 43.2% बढ़ा, 134 करोड़ से बढ़कर 192 करोड़ रुपये
मार्जिन 14.1% से बढ़कर 16%
सेंचुरी टेक्सटाइल्स Q1 नतीजे (कंसो, YoY)
7.1 करोड़ के घाटे के मुकाबले 17.4 करोड़ रुपये का मुनाफा
रेवेन्यू 28.5% बढ़ा, 894 करोड़ से बढ़कर 1,149 करोड़ रुपये
EBITDA 24% घटा, 141 करोड़ से घटकर 107 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 15.7% से घटकर 9.3%
कंपनी ने बॉन्ड्स के जरिए 1,000 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी
बजाज ऑटो ने नई नियुक्ति की
बजाज ऑटो ने संगीता रेड्डी की एडिशनल डायरेक्टर के तौर पर नियुक्ति को मंजूरी दी
ये नियुक्ति 16 जुलाई से लागू होगी
Source: Exchange filing
यूरोपीय बाजार में गिरावट
बजाज ऑटो Q1 नतीजे (स्टैंडअलोन, YoY)
मुनाफा 19.4% बढ़ा, 1,665 करोड़ से बढ़कर 1,988 करोड़ रुपये
रेवेन्यू 15.7% बढ़ा, 10,310 करोड़ से बढ़कर 11,928 करोड़ रुपये
EBITDA 23.6% बढ़ा, 1,954 करोड़ से बढ़कर 2,415 करोड़ रुपये
मार्जिन 19% से बढ़कर 20.2%
संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की टेलीकॉम कंपनियों के साथ बैठक
संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि
ISPs, टेलीकॉम कंपनियों और शिक्षाविदों के साथ तीन स्टेकहोल्डर्स बैठकें पूरी की हैं
तीनों कमेटी आने वाले हफ्तों में प्रेजेंटेशन देंगी
सोमवार और आज बनाईं गईं छह कमेटियां टेलीकॉम सेक्टर का आधार है
भारत को टेलीकॉम सुपरपावर बनाने की उम्मीद
Source: Briefing
उत्तर प्रदेश सरकार ने इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर छूट बढ़ाई
2-व्हीलर्स की खरीद पर 5,000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी
4-व्हीलर्स की खरीद पर 1 लाख रुपये की सब्सिडी मिलेगी
EV खरीद पर सब्सिडी स्कीम अक्टूबर, 2027 तक लागू रहेगी
ये सब्सिडी सिर्फ एक ही इलेक्ट्रिक व्हीकल की खरीद पर मिलेगी
FAME III स्कीम के बजट 2024 में पेश होने की संभावना कम: भारी उद्योग मंत्री एच डी कुमारस्वामी
भारी उद्योग मंत्री एच डी कुमारस्वामी ने कहा, 'FAME III सब्सिडी स्कीम बजट 2024 में पेश होने की संभावना कम है, क्योंकि इस पर अभी काम चल रहा है, ये अपने अंतिम चरण में है. सभी सात मंत्रालयों ने इसे लागू करने को लेकर सुझाव दिए हैं, आने वाले दिनों में हम इसे लागू करेंगे'.
बायजूज ने इंसॉल्वेंसी से जुड़े आदेश पर दी प्रतिक्रिया
बायजूज ने NCLT बेंगलुरु की ओर से इंसॉल्वेंसी से जुड़े आदेश पर प्रतिक्रिया दी
बायजूज BCCI के साथ सेटलमेंट करना चाहती है
कंपनी को विश्वास है कि कोर्ट के आदेश के बावजूद सेटलमेंट किया जा सकता है
लीगल टीम कंपनी के हितों की रक्षा करने के लिए आदेश की समीक्षा कर रही है
CRISIL Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 0.4% घटा, 151 करोड़ से घटकर 150 करोड़ रुपये
रेवेन्यू 3.4% बढ़ा, 771 करोड़ से बढ़कर 797 करोड़ रुपये
EBITDA 1.2% बढ़ा, 204 करोड़ से बढ़कर 207 करोड़ रुपये
मार्जिन 26.5% से घटकर 25.9%
बोर्ड ने 8 रुपये/ शेयर के दूसरे अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
DB कॉर्प Q1 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 49.6% बढ़ा, 79 करोड़ से बढ़कर 118 करोड़ रुपये
रेवेन्यू 6.4% बढ़ा, 554 करोड़ से बढ़कर 590 करोड़ रुपये
EBITDA 41.2% बढ़ा, 117 करोड़ से बढ़कर 164 करोड़ रुपये
मार्जिन 21% से बढ़कर 27.9%
बोर्ड ने 7 रुपये/ शेयर के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
मिड डे मार्केट अपडेट
भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को मजबूत कारोबार नजर आ रहा है. सेंसेक्स 0.20% चढ़कर 80,823 पर कारोबार कर रहा है. इसके 18 शेयरों में खरीदारी और 12 में बिकवाली है.
निफ्टी 0.24% चढ़कर 24,645 पर कारोबार कर रहा है. इसके 29 शेयरों में खरीदारी और 21 में बिकवाली है.
ज्यादातर सेक्टर में तेजी देखने को मिल रही है. रियल्टी में 2.01% की तेजी है. FMCG 0.73% चढ़ा. मेटल में 0.6% की तेजी है.
कोटक महिंद्रा बैंक ने प्रणव मिश्रा को हेड ऑफ डिस्ट्रीब्यूशन नियुक्त किया
कोटक महिंद्रा बैंक ने ICICI बैंक से आए प्रणव मिश्रा को हेड ऑफ डिस्ट्रीब्यूशन नियुक्त किया
बैंक ने फिजिकल ब्रांचेज, डिजिटल ब्रांचेज चैनल और वॉयस चैनल के साथ नए डिस्ट्रीब्यूशन स्ट्रक्चर का ऐलान किया
अलर्ट: RBI ने 24 अप्रैल को बैंक पर डिजिटल चैनल के जरिए नए ग्राहकों को जोड़ने पर पाबंदी लगा दी थी
Source: Company statement
बायजूज की दिवालिया प्रक्रिया शुरू करने को मंजूरी
बायजूज के खिलाफ BCCI की याचिका NCLT ने स्वीकार की
NCLT बेंगलुरु ने दिवालिया प्रक्रिया शुरू करने को मंजूरी दी
BCCI ने 158 करोड़ रुपये के बकाये को लेकर याचिका दी थी
Source: NCLT Proceedings
PC ज्वेलर में 3% से ज्यादा का उछाल
73.2 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा शेयर
इंडसइंड बैंक ने बकाया राशि के लिए कंपनी से एकमुश्त सेटलमेंट प्रस्ताव स्वीकार किया है
एकमुश्त सेटलमेंट शर्तों में कॅश, इक्विटी, रिलीज ऑफ सिक्योरिटीज और गिरवी रखी गई संपत्तियां शामिल हैं
रिकॉर्ड ऊंचाई पर सेंसेक्स
80,895.63 के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा
स्पाइसजेट में 6% से ज्यादा की तेजी
इंट्राडे में 60 रुपये के हाई पर पहुंचा
स्पाइसजेट का मुनाफा Q4FY24 में छह गुना बढ़ा है
जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में चार जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकवादियों के साथ पूरी रात चली मुठभेड़ में एक अधिकारी समेत चार सैन्यकर्मी शहीद हुए
Source: NDTV
हैटसन एग्रो ऊपरी स्तरों से फिसला
हैटसन एग्रो का Q1 में मुनाफा 63% बढ़ा है
इंट्राडे में शेयर 1400 रुपये के हाई पर पहुंचा
भारती हेक्साकॉम में 9% से ज्यादा की तेजी
भारती हेक्साकॉम पर जेपी मॉर्गन ने कवरेज शुरू की
शेयर का टारगेट प्राइस 1280 रुपये
20% अपसाइड के साथ Overweight रेटिंग
रियल्टी शेयरों में तेजी
पेटीएम को SEBI की चेतावनी
पेटीएम को ऑपरेट करने वाली पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस को मार्केट रेगुलेटर SEBI से चेतावनी मिली
ये चेतावनी वित्त वर्ष 2022 में पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के साथ अन-ऑथराइज्ड रिलेटेड पार्टी लेन-देन को लेकर दी गई है
अदाणी ग्रुप शेयरों में शानदार तेजी
अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी एनर्जी में 3% से ज्यादा की तेजी
सुप्रीम कोर्ट ने अदाणी-हिंडनबर्ग केस में फैसले की समीक्षा की मांग वाली याचिका सोमवार को खारिज की थी
बाजार में बढ़त
सेंसेक्स 0.16% चढ़कर 80,790 पर कारोबार कर रहा है. इसके 22 शेयरों में खरीदारी और 8 में बिकवाली है.
निफ्टी 24,650.05 की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा. इसके 31 शेयरों में खरीदारी और 19 में बिकवाली है.
ज्यादातर सेक्टर में तेजी देखने को मिल रही है. रियल्टी में 1.11% की तेजी है. PSU बैंक 0.94% चढ़ा. मीडिया में 0.8% की तेजी है.
प्री-ओपन में बाजार चढ़ा
शेयर बाजार में मंगलवार को प्री-ओपन में बढ़त के साथ कारोबार नजर आया
सेंसेक्स 0.08% या 67 अंक चढ़कर 80,731 पर पहुंचा
निफ्टी 0.12% या 29 अंक चढ़कर 24,616 पर पहुंचा
Source: Exchanges
ज्यादातर एशियाई बाजार में गिरावट
अमेरिकी बाजार में तेजी
सोमवार को अमेरिकी बाजार में मजबूत कारोबार देखने को मिला
डाओ जोंस 0.53% चढ़कर 40,211.72 पर बंद
S&P 0.28% चढ़कर 5,631.22 पर बंद
नैस्डेक 0.40% चढ़कर 18,472.57 पर बंद
डॉनल्ड ट्रंप ने JD वेंस को बनाया उपराष्ट्रपति पद का प्रत्याशी
अमेरिका में नवंबर में होने वाले आम चुनाव में ओहियो के सीनेटर JD वेंस (JD Vance) उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे
पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के नेता डॉनल्ड ट्रंप ने वेंस को अपना साथी उम्मीदवार चुना
बजट पर JM फाइनेंशियल्स की राय
सरकार के वित्तीय घाटे और कैपेक्स के बीच संतुलन बनाकर रखने की उम्मीद
इंफ्रास्ट्रक्चर, रेलवे, डिफेंस, रिन्युएबल/ क्लीन एनर्जी पर मौजूदा कैपेक्स एजेंडा जारी रहेगा
विकसित भारत मुख्य थीम रहेगी
ग्रामीण अर्थव्यवस्था के रिवाइवल से जुड़े कदमों पर फोकस