FIIs ने 5,485 करोड़ रुपये की खरीदारी की, इंफोसिस के ADR में 10% से अधिक का उछाल

गुरुवार को शेयर बाजार नए शिखर पर बंद हुआ.

Source: Canva
LIVE FEED

इंफोसिस के ADR में तेज उछाल

  • दो साल की ऊंचाई पर पहंचा इंफोसिस का ADR

VODAFONE IDEA जारी करेगी शेयर

  • नोकिया और एरिक्सन को बकाये के बदले 614.5 करोड़ रुपये के शेयर जारी करेगी

JTL इंडस्ट्रीज का QIP खुला

  • JTL इंडस्ट्रीज का QIP खुला, फ्लोर प्राइस ₹221.57/शेयर

Source: Exchange filing

सूर्यकुमार यादव को मिली कप्तानी

  • श्रीलंका टूर के लिए टीम का ऐलान, T20 में हार्दिक की जगह सूर्यकुमार यादव को मिली कप्तानी

  • T20 और वनडे दोनों में शुभमन गिल होंगे उप-कप्तान

Source : ANI

NEET PG परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों की लिस्ट जारी

  • राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड ने 11 अगस्त को होने वाली NEET PG परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों की लिस्ट जारी की

  • देश में 185 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी

  • राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड के मुताबिक, इन केंद्रों की संख्या बढ़ाई या घटाई जा सकती है

  • NEET PG परीक्षा 11 अगस्त को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी

Source : NDTV

टेस्टिंग और सर्टिफिकेशन के लिए रीइंबर्समेंट योजना शुरू

  • डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकशन्स ने स्टार्टअप्स और MSME के लिए टेस्टिंग और सर्टिफिकेशन के लिए रीइंबर्समेंट योजना शुरू की.

Source: India Mobile Congress curtain raiser

अदाणी पोर्ट्स पर ICRA की राय

  • ICRA ने अदाणी पोर्ट्स की लॉन्ग टर्म रेटिंग बढ़ाकर 'AAA' की.

Source: BSE

इंडसइंड बैंक पर मूडीज की राय

  • मूडीज ने इंडसइंड बैंक को Ba1 रेटिंग दी, स्टैंडअलोन क्रेडिट प्रोफाइल को अपग्रेड किया.

Source: Moody's Ratings

CIE ऑटोमोटिव Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 28.1% घटा, 301.7 करोड़ से घटकर 216.8 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 1.2% घटा, 2320 करोड़ से घटकर 2293 करोड़ रुपये

  • EBITDA 2.8% घटा, 370 करोड़ से घटकर 360 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 16% से घटकर 15.7%

वोडाफोन-आइडिया

  • नोकिया इंडिया और एरिक्सन इंडिया को 615 करोड़ रुपये के शेयरों के पहले चरण के अलॉट को मंजूरी दी गई

  • शेयर 14.80 रुपये/ शेयर के इश्यू प्राइस पर अलॉट किए जाएंगे

  • नोकिया इंडिया को 25.6 करोड़ शेयर और एरिक्सन इंडिया को 15.8 करोड़ शेयर अलॉट किए जाएंगे

Source : Exchange Filing

फास्टैग का नया नियम, लगेगा डबल चार्ज

NHAI उन वाहनों से दोगुना टोल वसूलेगा जिनके विंडशील्ड पर फास्टैग नहीं लगा होगा.

Source : PIB

सुबोध नाडकर्णी चेयरमैन नियुक्त

  • ग्राइंडवेल नॉर्टन ने सुबोध नाडकर्णी को चेयरमैन नियुक्त किया.

Source: Exchange filing

CEAT Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 7.1% बढ़ा, 144 करोड़ से बढ़कर 154 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 8.8% बढ़ा, 2,935 करोड़ से बढ़कर 3,193 करोड़ रुपये

  • EBITDA 1.1% घटा, 387 करोड़ से घटकर 383 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 13.2% से घटकर 12%

CBI ने एम्स पटना के चार MBBS छात्रों को गिरफ्तार किया

NEET-UG पेपर लीक मामले में CBI ने एम्स पटना के चार MBBS छात्रों को गिरफ्तार किया.

Source : PTI

GPT इंफ्राप्रॉजेक्ट्स

  • NHAI और ईस्टर्न रेलवे ने मौजूदा कॉन्ट्रक्ट को बढ़ाकर 103 करोड़ रुपये किया.

Source: Exchange filing

FIIs ने 5,485 करोड़ रुपये की खरीदारी की

  • गुरूवार को FIIs ने 5,485 करोड़ रुपये की खरीदारी की

  • वहीं, DIIs ने 2,904 करोड़ रुपये की बिकवाली की

Source: NSE

अमेरिका में बेरोजगारों की संख्या बढ़ी

  • 13 जुलाई को खत्म हफ्ते में अमेरिका में बेरोजगारों की संख्या 2,43,000 रही. जबकि अनुमान 2,29,000 था.

Source: Bloomberg

HAL ने MoU साइन किया

  • HAL ने एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी के साथ MoU साइन किया.

Source: Exchange filing

डिपॉजिट फैसिलिटी रेट में कोई बदलाव नहीं

  • यूरोपियन सेंट्रल बैंक ने डिपॉजिट फैसिलिटी रेट में कोई बदलाव नहीं किया है

  • डिपॉजिट फैसिलिटी रेट 3.75% रहेगा

  • ECB ने रीफाइनेंसिंग रेट में भी कोई बदलाव नहीं किया है

Source: Bloomberg

हरि मोहन गुप्ता CEO नियुक्त

  • इरकॉन इंटरनेशनल ने हरि मोहन गुप्ता को CEO नियुक्त किया.

Source: Exchange filing

रैलिस इंडिया Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 23.8%घटा, 63 करोड़ से घटकर 48 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू बढ़ा, 782 करोड़ से बढ़कर 783 करोड़ रुपये

  • EBITDA 12.7% घटा, 110 करोड़ से घटकर 96 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 14.1% से घटकर 12.3%

शॉपर्स स्टॉप Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • 14 करोड़ के मुनाफे के मुकाबले 23 करोड़ रुपये घाटा बढ़ा

  • रेवेन्यू 7.6% बढ़ा, 994 करोड़ से बढ़कर 1,069 करोड़ रुपये

  • EBITDA 17% घटा, 172 करोड़ से घटकर 143 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 17.3% से घटकर 13.4%

डालमिया भारत Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 0.7% बढ़ा, 144 करोड़ से बढ़कर 145 करोड़ रुपये (YoY)

  • रेवेन्यू फ्लैट, 3,627 करोड़ के मुकाबले 3,621 करोड़ रुपये

  • EBITDA 9% बढ़ा, 613 करोड़ से बढ़कर 669 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 16.9% से बढ़कर 18.5%

RBI जुलाई बुलेटिन

  • Q2FY25 में आर्थिक मोमेंटम में तेजी आने के संकेत

  • कृषि के आउटलुक में सुधार और ग्रामीण खर्च में रिवाइवल अच्छी बातें

  • ग्रामीण इलाकों में खर्च में शहरी इलाकों के मुकाबले ज्यादा बढ़ोतरी

  • महंगाई के खिलाफ लड़ाई अभी जारी

UP में रेल हादसा, चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ ट्रेन पटरी से उतरी

  • चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ ट्रेन उत्तर प्रदेश के गोंडा-मनकापुर सेक्शन में पटरी से उतर गई

  • घटना में 1 व्यक्ति की मौत हो गई है, 7 लोग घायल हैं

रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

-कमर्शियल कंट्रोल: 9957555984
- फुर्केटिंग (एफकेजी): 9957555966
- मारियानी (एमएक्सएन): 6001882410
- सिमलगुड़ी (एसएलजीआर): 8789543798
- तिनसुकिया (एनटीएसके): 9957555959
- डिब्रूगढ़ (DBRG): 9957555960

JSW इंफ्रा Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 7.8% घटा, 322 करोड़ से घटकर 297 करोड़ रुपये (YoY)

  • रेवेन्यू 15% बढ़ा, 878 करोड़ से बढ़कर 1,010 करोड़ रुपये

  • EBITDA 14% बढ़ा, 451 करोड़ से बढ़कर 515 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 51.4% से घटकर 51%

साउथ इंडियन बैंक Q1 नतीजे (स्टैंडअलोन)

  • मुनाफा 46% बढ़ा, 202 करोड़ से बढ़कर 294 करोड़ रुपये (YoY)

  • ब्याज आय 7% बढ़ी, 808 करोड़ से बढ़कर 866 करोड़ रुपये (YoY)

  • ग्रॉस NPA 4.5% पर फ्लैट (QoQ)

  • नेट NPA 1.46% से घटकर 1.44% (QoQ)

टाटा टेक Q1 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • मुनाफा 3.2% बढ़ा, 157 करोड़ से बढ़कर 162 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 2.5% घटा, 1,301 करोड़ से घटकर 1,269 करोड़ रुपये

  • EBIT 4.5% घटा, 211 करोड़ से घटकर 201 करोड़ रुपये

  • EBIT मार्जिन 16.2% से घटकर 15.9%

L&T टेक Q1 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • मुनाफा 8% घटा, 341 करोड़ से घटकर 314 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 3% घटा, 2,538 करोड़ से घटकर 2,462 करोड़ रुपये

  • EBIT 10.4% घटा, 428 करोड़ से घटकर 384 करोड़ रुपये

  • EBIT मार्जिन 16.9% से घटकर 15.6%

इंफोसिस Q1 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • 6,374 करोड़ रुपये का मुनाफा (ब्लूमबर्ग का अनुमान 6,253 करोड़ रुपये था)

  • रेवेन्यू 3.7% बढ़ा, 37,923 करोड़ से बढ़कर 39,315 करोड़ रुपये

  • EBIT 8.8% बढ़ा, 7,621 करोड़ से बढ़कर 8,288 करोड़ रुपये

  • EBIT मार्जिन 20.1% से बढ़कर 21.1%

बाजार की रिकॉर्ड क्लोजिंग

सेंसेक्स 0.78% या 627 अंक चढ़कर 81,343 पर बंद हुआ. ये सेंसेक्स की रिकॉर्ड क्लोजिंग है.

निफ्टी 0.76% या 188 अंक चढ़कर 24,801 पर बंद हुआ. इसके 35 शेयरों में खरीदारी और 15 में बिकवाली रही. ये निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग है.

टाटा कम्युनिकेशंस Q1 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • मुनाफा 3.4% बढ़ा, 322 करोड़ से बढ़कर 333 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 1% घटा, 5,692 करोड़ से घटकर 5,633 करोड़ रुपये

  • EBITDA 6.4% बढ़ा, 1,056 करोड़ से बढ़कर 1,124 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 18.6% से बढ़कर 19.9%

पॉलीकैब इंडिया Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 0.4% घटा, 403 करोड़ से घटकर 402 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 21% बढ़ा, 3,889 करोड़ से बढ़कर 4,698 करोड़ रुपये

  • EBITDA 6.34% बढ़ा, 548.56 करोड़ से बढ़कर 583.38 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 14.1% से घटकर 12.41%

IT शेयरों में जोरदार तेजी

रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी IT

हैवेल्स इंडिया Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 42% बढ़ा, 287 करोड़ से बढ़कर 408 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 20% बढ़ा, 4,834 करोड़ से बढ़कर 5,806 करोड़ रुपये

  • EBITDA 42% बढ़ा, 402 करोड़ से बढ़कर 572 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 8.3% से बढ़कर 9.9%

निफ्टी पहली बार 24,800 के पार

करूर वैश्य बैंक Q1 नतीजे

  • मुनाफा 28% बढ़ा, 359 करोड़ से बढ़कर 459 करोड़ रुपये (YoY)

  • ब्याज आय 14% बढ़ी, 897 करोड़ से बढ़कर 1,024 करोड़ रुपये (YoY)

  • ग्रॉस NPA 1.40% से घटकर 1.32% (QoQ)

  • नेट NPA 0.40% से घटकर 0.38% (QoQ)

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया Q1 नतीजे (स्टैंडअलोन)

  • मुनाफा 418 करोड़ से बढ़कर 880 करोड़ रुपये (YoY)

  • ब्याज आय 12% बढ़ी, 3,176 करोड़ से बढ़कर 3,548 करोड़ रुपये (YoY)

  • ग्रॉस NPA 4.50% से बढ़कर 4.54% (QoQ)

  • नेट NPA 1.23% से घटकर 0.73% (QoQ)

सेंसेक्स 81,000 के पार

निफ्टी पहली बार 24,700 के पार

रिकॉर्ड ऊंचाई पर TCS

  • 4,298 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा शेयर

  • करीब 3% की तेजी

  • आज इंफोसिस के नतीजे आने हैं, रिजल्ट अच्छे रहने की उम्मीद से पूरे IT इंडेक्स में तेजी है

न्यूजेन सॉफ्टवेयर Q1 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • मुनाफा 54.8% घटा, 105 करोड़ से घटकर 48 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 16.2% घटा, 376 करोड़ से घटकर 315 करोड़ रुपये

  • EBIT 65.3% घटा, 115 करोड़ से घटकर 40 करोड़ रुपये

  • EBIT मार्जिन 30.7% से घटकर 12.7%

मिड डे मार्केट अपडेट

भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को सपाट कारोबार नजर आ रहा है. सेंसेक्स 0.08% चढ़कर 80,781 पर कारोबार कर रहा है.

निफ्टी 0.02% गिरकर 24,609 पर कारोबार कर रहा है. इसके 22 शेयरों में खरीदारी और 28 में बिकवाली है.

ज्यादातर सेक्टर में गिरावट देखने को मिल रही है. मीडिया में 3.4% की गिरावट है. रियल्टी 0.95% गिरा. मेटल में 0.83% की गिरावट है.

KEC इंटरनेशनल में 2% से ज्यादा की तेजी

  • 940 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा शेयर

  • कंपनी को भारत और विदेशों में ट्रांसमिशन और डिस्ट्रिब्यूशन प्रोजेक्ट्स के लिए 1,100 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं

NEET-UG: SC ने याचिकाकर्ताओं से पेपरलीक को सिस्टमैटिक साबित करने को कहा

  • सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पूरी परीक्षा रद्द तभी होगी जब ये साबित होगा कि पेपरलीक सिस्टमैटिक था

  • सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं से पेपरलीक को सिस्टमैटिक साबित करने के लिए कहा

  • सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये साबित करें कि पेपरलीक ने पूरी परीक्षा पर असर डाला

  • दोबारा जांच इस आधार पर होनी चाहिए कि पूरी परीक्षा की शुचिता प्रभावित हुई: SC

IREDA का शेयर 5% से ज्यादा गिरा

  • शेयर 252 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंचा

  • कंपनी नेपाल में 900 मेगावॉट हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट के लिए SJVN के साथ मिलकर स्पेशल पर्पस व्हीकल्स के जरिए 290 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

NEET-UG परीक्षा मामले पर SC में सुनवाई शुरू

  • NEET-UG परीक्षा मामले पर सुप्रीम कोर्ट थोड़ी देर में अपना फैसला सुना सकता है

  • अदालत में मामले पर सुनवाई शुरू हो गई है

  • इस मामले पर दायर ज्यादातर याचिकाओं पर सुनवाई पूरी हो चुकी है

Source: NDTV

टाटा पावर रिन्युएबल एनर्जी और NHPC रिन्युएबल एनर्जी के बीच MoU

  • टाटा पावर रिन्युएबल एनर्जी ने NHPC रिन्युएबल एनर्जी के साथ MoU पर साइन किया

  • कंपनी के NHPC रिन्युएबल एनर्जी के साथ समझौते के तहत सरकारी इमारतों का 100% सोलराइजेशन किया जाएगा

Source: Exchange Filing

Zee का शेयर 8% से ज्यादा गिरा

  • 144 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंचा

  • CLSA की रिपोर्ट के बाद लुढ़का शेयर

  • रिपोर्ट में कहा गया है कि मीडिया सेक्टर में मुकाबला बढ़ रहा है

रिकॉर्ड स्तर पर सेंसेक्स

80,910.45 नया रिकॉर्ड हाई

निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा

24,678.9 की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा निफ्टी

बाजार में निचले स्तरों से रिकवरी

  • सेंसेक्स में निचले स्तर से 393 अंकों की रिकवरी

  • निफ्टी दिन के निचले स्तर से 127 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है

जस्ट डायल में 15% से ज्यादा की तेजी

  • 1,198 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा

  • Q1 नतीजों के बाद बड़ा उछाल

बजाज ऑटो 2% से ज्यादा गिरा

  • 9,341 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंचा

  • Q1 रिजल्ट और ब्रोकरेजेज रिपोर्ट के बाद गिरावट

एशियन पेंट्स में 2% से ज्यादा की गिरावट

  • इंट्राडे में 2,842 रुपये के निचले स्तर पर पहुंचा शेयर

  • Q1 नतीजों और ब्रोकरेजेज रिपोर्ट के बाद लुढ़का

6 महीने की ऊंचाई पर LTI माइंडट्री

  • 5,748 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा शेयर

  • शेयर में 3% से ज्यादा की तेजी

  • Q1 नतीजों और ब्रोकरेजेज रिपोर्ट के बाद उछाल

अरबिंदो फार्मा 0.88% हिस्सेदारी को बायबैक करेगी

  • अरबिंदो फार्मा टेंडर ऑफर के जरिए 1460 रुपये/ शेयरों पर बायबैक करेगी

  • कंपनी ने 750 करोड़ रुपये तक या 0.88% हिस्सेदारी के बायबैक को मंजूरी दी

Source: Exchange Filing

बाजार में गिरावट

सेंसेक्स 0.22% गिरकर 80,535 पर कारोबार कर रहा है.

निफ्टी 0.15% गिरकर 24,576 पर कारोबार कर रहा है. इसके 20 शेयरों में खरीदारी और 30 में बिकवाली है.

ज्यादातर सेक्टर में गिरावट देखने को मिल रही है. मीडिया में 2.41% की गिरावट है. ऑटो 0.57% गिरा. मेटल में 0.56% की गिरावट है.

प्री-ओपन में बाजार गिरा

शेयर बाजार में गुरुवार को प्री-ओपन में कमजोर कारोबार नजर आया

  • सेंसेक्स 0.25% या 202 अंक गिरकर 80,514 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.28% या 69 अंक गिरकर 24,544 पर पहुंचा

Source: Exchanges

एशियाई बाजार में गिरावट

अमेरिकी बाजार में मिला-जुला कोराबार

बुधवार को अमेरिकी बाजार में मिला-जुला कोराबार देखने को मिला

  • डाओ जोंस 0.59% चढ़कर 41,198.08 पर बंद

  • S&P 1.39% गिरकर 5,588.27 पर बंद

  • नैस्डेक 2.77% गिरकर 17,996.93 पर बंद

LTI माइंडट्री पर बर्नस्टीन की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 4,800 रुपये

  • 14% डाउनसाइड के साथ MARKET PERFORM रेटिंग

  • मार्जिन अनुमान से कम

  • यूटिलाइजेशन में सुधार, मैनेजमेंट बैंड के ऊपर गया

आयशर मोटर्स पर नोमुरा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 4,119 रुपये

  • 19% डाउनसाइड के साथ REDUCE रेटिंग

  • Guerrilla 450 से ग्रोथ में रिवाइवल की उम्मीद नहीं

  • बाइक की कीमत 2.39 लाख रुपये, अगस्त 2024 में डिलीवरी शुरू हो सकती है

LTI माइंडट्री पर नोमुरा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 4,640 रुपये

  • 16% डाउनसाइड के साथ REDUCE रेटिंग

  • मार्जिन रिकवरी धीमी रहेगी

  • FY25-26F EPS में 1% से कम का बदलाव

LTI माइंडट्री पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 4,780 रुपये

  • 14.2% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • तिमाही उम्मीद के मुताबिक, ग्रोथ अनुमान से बेहतर

  • ग्रोथ मोमेंटम जारी रहने की उम्मीद

एशियन पेंट्स पर UBS की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 3,650 रुपये किया

  • 23% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • डिमांड पर हीटवेव और चुनाव का असर

  • ज्यादा स्टाफ लागत की वजह से FY25 में उम्मीद से कम मार्जिन

एशियन पेंट्स पर गोल्डमैन सैक्स की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 2,750 रुपये किया

  • 7% डाउनसाइड के साथ NEUTRAL रेटिंग

  • लगातार दूसरी तिमाही में रेवेन्यू में गिरावट

  • फेस्टिव सीजन में कड़े मुकाबले की उम्मीद

एशियन पेंट्स पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 2,400 रुपये किया

  • 19% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • वॉल्यूम और वैल्यू नियर टर्म में ~8% गैप की उम्मीद

  • जुलाई 2024 में कीमतों में सिर्फ 1% की बढ़ोतरी और ग्रामीण मांग बढ़ने से प्रोडक्ट मिक्स पर असर हो सकता है

बजाज ऑटो पर एमके की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 8300 रुपये किया

  • 14% डाउनसाइड के साथ REDUCE रेटिंग

  • FY26E EPS में 2.6% की बढ़ोतरी

  • नई लॉन्च हुई CNG मोटरसाइकिल को रिस्पॉन्स पर रहेगी नजर

बजाज ऑटो पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 6800 रुपये किया

  • 29% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • 1QFY25 नतीजे अनुमान से बेहतर

  • मैनेजमेंट को FY25 में 6-8% वॉल्यूम ग्रोथ की उम्मीद

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन कोविड-19 पॉजिटिव

जो बाइडेन ने X पर पोस्ट में कहा, 'मुझे आज दोपहर कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाया गया है. लेकिन मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं और सभी शुभचिंतकों का धन्यवाद करता हूं. मैं रिकवर होने तक आइसोलेट करुंगा और इस दौरान मैं अमेरिकी लोगों के लिए काम करता रहूंगा'.

आज आएंगे इन कंपनियों के रिजल्ट

  • CEAT

  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

  • CIE ऑटोमोटिव इंडिया

  • डालमिया भारत

  • Grindwell Norton

  • हैवल्स इंडिया

  • इंफोसिस

  • JSW इंफ्रा

  • L&T टेक्नोलॉजी सर्विसेज

  • परसिस्टेंट सिस्टम्स

  • पॉलीकैब इंडिया

  • शॉपर्स स्टॉप

  • सागर सीमेंट्स

  • साउथ इंडियन बैंक

  • तानला प्लेटफॉर्म्स

  • टाटा कम्युनिकेशंस

  • टाटा टेक्नोलॉजीज

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 103.65 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.17% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.14% चढ़कर $85.20/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की ₹6,450 करोड़ की बिकवाली और DIIs ने की ₹9,096 करोड़ की खरीदारी
2 FIIs ने ₹884 करोड़ और DIIs ने की ₹4,286.5 करोड़ की खरीदारी
3 बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद, निफ्टी 24,800 के पार
4 FIIs ने की ₹5,045 करोड़ की बिकवाली, DIIs ने की ₹3,715 करोड़ की खरीदारी
5 FIIs ने ₹5,393 करोड़ रुपये की खरीदारी की, DIIs ने की ₹1,668 करोड़ रुपये की बिकवाली