RIL के कमजोर नतीजे, विप्रो का ADR 11% तक लुढ़का, FIIs ने की 1,506 करोड़ रुपये की खरीदारी

शुक्रवार को शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ.

Source: NSE
LIVE FEED

टेक्नो इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरिंग ने 1,200 करोड़ रुपए जुटाए

  • QIP के जरिए 1,200 करोड़ रुपए जुटाए

  • QIP को 1440 रुपए/ शेयर के भाव पर 86 लाख शेयर अलॉट किए गए

Source: Exchange filing

EMS को 535 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

  • JV को उत्तराखंड अर्बन सेक्टर डेवलपमेंट एजेंसी से 535 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

  • JV में कंपनी की 95% हिस्सेदारी है

Source: Exchange filing

रूट मोबाइल Q1 नतीजे (QoQ) नतीजे

  • मुनाफा 14.7% घटा, 95 करोड़ से घटकर 81 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 8.5% बढ़ा, 1,017 करोड़ से बढ़कर 1,103 करोड़ रुपये

  • EBITDA 1.3% घटा, 125 करोड़ से घटकर 124 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 12.3% से घटकर 11.2%

IRCTC

  • सरकार ने कंपनियों को 'अनुसूची B' से 'अनुसूची A' सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज में अपग्रेड किया.

Source: Exchange filing

RIL Q1 FY25 रिजल्ट हाइलाइट्स

  • रिलायंस ने कंसोलिडेटेड रेवेन्यू ₹257,823 करोड़ ($30.9 बिलियन) दर्ज किया, 11.5% बढ़ा है, जो कि O2C और ऑयल एंड गैस की कीमतों में इजाफा होने के कारण हुआ

  • 30 जून 2024 तक ₹1,12,341 करोड़ का कुल कर्ज था

  • 1 साल में कुल कर्ज और EBITDA रेश्यो 0.76 से सुधरकर 0.66 हुआ

एयर फाइबर की डिमांड टियर 2 और 3 शहरों से भी है : अंशुमान ठाकुर

रिलायंस जियो के नॉन -एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंशुमान ठाकुर ने कहा कि

  • 5G, कुल डेटा ट्रैफिक का 31% हिस्सा है

  • फिक्स्ड वायरलेस बिजनेस ने 1 मिलियन सब्सक्राइबर्स को पार कर लिया

  • एयर फाइबर की डिमांड सिर्फ टियर 1 ही नहीं बल्कि टियर 2 और 3 शहरों से भी आ रही है

इंडसइंड बैंक ने 20,000 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी

  • इंडसइंड बैंक ने निजी प्लेसमेंट के आधार पर डेट सिक्योरिटीज के माध्यम से 20,000 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी

  • ADRs, GDRs या QIP के माध्यम से 10,000 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी

Source: Exchange filing

हमारी नई प्रीपेड योजनाएं 5G और AI को सपोर्ट करेंगी : आकाश अंबानी

रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा

  • हाई क्वालिटी वाला किफायती इंटरनेट डिजिटल इंडिया की रीढ़ है

  • जियो इसमें अपना योगदान देने में गर्व महसूस करता है

  • हमारी नई प्रीपेड योजनाएं 5G और AI को सपोर्ट करेंगी और सस्टेनेबल ग्रोथ को बढ़ावा देंगी.जियो अपने बेहतर नेटवर्क, सर्विस और कस्टमर फर्स्ट नजरिये से अपनी मार्केट लीडरशिप को और मजबूत करेगा

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया Q1 नतीजे (स्टैंडअलोन)

  • मुनाफा 12.8% बढ़ा, 3236 करोड़ से बढ़कर 3,679 करोड़ रुपये (YoY)

  • NII 6.3% बढ़ा, 8,840 करोड़ से बढ़कर 9,412 करोड़ रुपये (YoY)

  • ग्रॉस NPA 4.9% से घटकर 4.5% (QoQ)

  • नेट NPA 1.03% से घटकर 0.9% (QoQ)

टेक्नोलॉजी फाइनेंशियल इंक्लूजन को बढ़ावा देती है : माधबी पुरी बुच

SEBI चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने SBI म्यूचुअल फंड के इवेंट में कहा कि

  • SBI म्यूचुअल फंड, म्यूचुअल फंड के माध्यम से फाइनेंशियल इंक्लूजन में एक प्रमुख प्लेयर है

  • SEBI SBI म्यूचुअल फंड के समर्थन पर निर्भर है

  • SBI म्यूचुअल फंड सरकार के समर्थन से संकट के समय में मदद करता है

  • टेक्नोलॉजी फाइनेंशियल इंक्लूजन को बढ़ावा देती है

  • तकनीक के माध्यम से लागत में कमी, इंक्लूजन को कारगर बनाती है

  • SEBI का IT स्पेंडिंग खर्च ग्लोबल रेगुलेटर्स के खर्च की तुलना में बहुत कम है

PVR INOX Q1 नतीजे

  • 8.2 करोड़ के मुकाबले नेट लॉस 18 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 8.8% घटा, 130.4 करोड़ से घटकर 119 करोड़ रुपये

  • EBITDA 28.7% घटा, 35.3 करोड़ से घटकर 25.2 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 27% से घटकर 21.1%

रिलायंस रिटेल Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 4.6% बढ़ा, 2,436 करोड़ से बढ़कर 2,549 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 6.6% बढ़ा, 62,159 करोड़ से बढ़कर 66,260 करोड़ रुपये

  • EBITDA 10.5% बढ़ा, 5,127 करोड़ से बढ़कर 5,664 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 8.2% से बढ़कर 8.5%

बायजूज इन्सॉल्वेंसी प्रोसीडिंग्स

  • एडटेक कंपनी ने कर्नाटक हाई कोर्ट में इमरजेंसी याचिका दायर की

  • हाई कोर्ट ने NCLAT से सोमवार को अपील पर सुनवाई करने को कहा

RIL Q1 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • मुनाफा 17.9% घटा, 21,243 करोड़ से घटकर 17,445 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 1.9% घटा, 2.36 लाख करोड़ से घटकर 2.31 लाख करोड़ रुपये

  • EBITDA 8.8% घटा, 42,516 करोड़ से घटकर 38,765 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 17.9% से घटकर 16.7%

रिलायंस जियो की प्रति कस्टमर आय (ARPU) ₹180.5 से बढ़कर ₹181.7 (YoY)

जियो का कस्टमर बेस 48.18 करोड़ से बढ़कर 48.97 (QoQ)

रिलायंस रिटेल ने इस तिमाही 331 नए स्टोर खोले

विप्रो का ADR 11% तक लुढ़का

  • नतीजों के बाद विप्रो का ADR 7% लुढ़का.

FIIs ने 1,506 करोड़ रुपये की खरीदारी की

  • शुक्रवार को FIIs ने 1,506 करोड़ रुपये की खरीदारी की

  • वहीं, DIIs ने 462 करोड़ रुपये की बिकवाली की

Source: NSE

पतंजलि फूड्स Q1 नतीजे (स्टैंडअलोन, YoY) 

  • मुनाफा 199% बढ़ा, 88 करोड़ से बढ़कर 263 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 7.7% घटा, 7,767 करोड़ से घटकर 7,173 करोड़ रुपये

  • EBITDA 141% बढ़ा, 168 करोड़ से बढ़कर 406 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 2.2% से बढ़कर 5.7%

JSW एनर्जी Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 84% बढ़ा, 290 करोड़ से बढ़कर 534 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 1.7% घटा, 2,928 करोड़ से घटकर 2,879 करोड़ रुपये

  • EBITDA 25% बढ़ा, 1,132 करोड़ से बढ़कर 1,418 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 38.7% से बढ़कर 49.2%

वोडाफोन-आइडिया

  • नोकिया इंडिया और एरिक्सन इंडिया को 614.5 करोड़ रुपये के शेयरों के चौथे चरण के अलॉट को मंजूरी दी गई

  • शेयर 14.80 रुपये/ शेयर के इश्यू प्राइस पर अलॉट किए जाएंगे

  • नोकिया इंडिया को 25.6 करोड़ शेयर और एरिक्सन इंडिया को 15.8 करोड़ शेयर अलॉट किए जाएंगे

Source : Exchange Filing

JSW इंफ्रा

ओडिशा की नुआगांव माइंस में निर्माणाधीन 30 MTPA स्लरी पाइपलाइन प्रोजेक्ट की एसेट्स को JSW उत्कल स्टील से 1,700 करोड़ रुपये में खरीदने को मंजूरी दी गई.

Source: Exchange filing

UPSC ने पूजा खेडकर के खिलाफ FIR दर्ज कराई

  • UPSC ने उम्मीदवारी को रद्द करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया

  • जालसाजी, डिसएबिलिटी और IT एक्ट के तहत मामला दर्ज

  • पूजा खेडकर ने पहचान बदलकर दी थी UPSC की परीक्षा

  • परीक्षा नियमों से धोखाधड़ी करके अनुचित लाभ उठाया

  • माता-पिता का नाम भी बदलने का आरोप

Source : ANI

वेदांता ने QIP के जरिए 8,500 करोड़ रुपये

  • वेदांता ने QIP के जरिए 8,500 करोड़ रुपये जुटाए

  • QIBs को 440 रुपये/शेयर के भाव पर 19.3 करोड़ शेयर आवंटित किए

Source: Exchange filing

सुप्रीम पेट्रोकेम Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 76% बढ़ा, 69 करोड़ से बढ़कर 122 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 28% बढ़ा, 1,225 करोड़ से बढ़कर 1,574 करोड़ रुपये

  • EBITDA 78% बढ़ा, 90 करोड़ से बढ़कर 161 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 7.4% से बढ़कर 10.2%

RNS सर्विस बहाल

  • लंदन स्टॉक एक्सचेंज ग्रुप ने ईमेल से भेजे गए बयान में कहा कि RNS सर्विस बहाल कर दी गई है और अब यह सामान्य रूप से काम कर रही है

  • LSE ग्रुप ने कहा कि RNS डेटा फीड को प्रभावित करने वाली टेक्निकल समस्या हल हो गई है

Source : Bloomberg

RBI ने माइक्रोसॉफ्ट सर्विसेज आउटेज का आकलन किया

  • माइक्रोसॉफ्ट सर्विसेज आउटेज होने से उसके रेगुलेटेड एंटिटी पर पड़ने वाले प्रभाव का आकलन किया गया

  • अधिकांश बैंकों के क्रिटिकल सिस्टम्स क्लाउड में नहीं हैं

  • केवल कुछ ही बैंक क्राउड स्ट्राइक टूल का यूज कर रहे हैं

  • केवल 10 बैंको और NBFCs को मामूली परेशानी हुई है

  • व्यवधानों का समाधान हो गया है या किया जा रहा है

  • RBI के डोमेन में इंडियन फाइनेंशियल सेक्टर वैश्विक व्यवधान से अछूता रहा

  • रेगुलेटेड एंटिटी को सतर्क रहने के लिए आवश्यक कदम उठाने हेतु परामर्श जारी किया गया

Source: RBI

तेजस नेटवर्क्स Q1 नतीजे (QoQ)

  • मुनाफा बढ़ा, 26.29 करोड़ से बढ़कर 77.48 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू बढ़ा, 188.13 करोड़ से बढ़कर 1562.77 करोड़ रुपये

  • EBITDA 230.03 करोड़ रुपये रहा

  • EBITDA मार्जिन 14.71% रही

रिलायंस जियो Q1 नतीजे (स्टैंडअलोन, QoQ)

  • मुनाफा 2% बढ़ा, 5,337 करोड़ से बढ़कर 5,445 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 2% बढ़ा, 25,959 करोड़ से बढ़कर 26,478 करोड़ रुपये

  • EBITDA 2.3% बढ़ा, 13,612 करोड़ से बढ़कर 13,920 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 52.4% से बढ़कर 52.6%

माइक्रोसॉफ्ट आउटेज पर मारुति सुजुकी ने क्या कहा

  • दुनिया भर में ग्लोबल IT इश्यू के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ा

  • तुरंत एहतियाती उपाय शुरू किए गए

  • प्रोडक्शन एंड डिस्पैच कुछ समय के लिए रोक दिया गया

  • अब ऑपरेशन फिर से शुरू करने में सक्षम हैं

  • इस घटना के किसी भी मैटेरियल इम्पैक्ट की आशंका नहीं है

Source: Exchange filing

निप्पन लाइफ AMC Q1 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 41% बढ़ा, 236 करोड़ से बढ़कर 332 करोड़ रुपये

  • आय 35% बढ़ी, 471 करोड़ से बढ़कर 636 करोड़ रुपये

ओबेरॉय रियल्टी Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 82% बढ़ा, 322 करोड़ से बढ़कर 585 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 54% बढ़ा, 910 करोड़ से बढ़कर 1,405 करोड़ रुपये

  • EBITDA 72% बढ़ा, 474 करोड़ से बढ़कर 815 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 52% से बढ़कर 58%

क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण Q1 स्टैंडअलोन नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 15% बढ़ा, 346 करोड़ से बढ़कर 398 करोड़ रुपये

  • आय 29% बढ़ी, 1,171 करोड़ से बढ़कर 1,513 करोड़ रुपये

भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा

  • भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा, $9.7 बिलियन बढ़कर $666.85 बिलियन हुआ.

Source: RBI

ICICI लोम्बार्ड Q1 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 39% बढ़ा, 390.4 करोड़ से बढ़कर 580.4 करोड़ रुपये

  • आय बढ़ी, 4,540 करोड़ से बढ़कर 5,352 करोड़ रुपये

इंडियन होटल्स Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 10% बढ़ा, 236 करोड़ से बढ़कर 260 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 5.7% बढ़ा, 1,466.4 करोड़ से बढ़कर 1,550 करोड़ रुपये

  • EBITDA 9.6% बढ़ा, 410 करोड़ से बढ़कर 450 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 28% से बढ़कर 29%

JSW स्टील Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 64.3% घटा, 2,428 करोड़ से घटकर 867 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 1.7% बढ़ा, 42,213 करोड़ से बढ़कर 42,943 करोड़ रुपये

  • EBITDA 21.8% घटा, 7,046 करोड़ से घटकर 5,510 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 16.7% से घटकर 12.8%

विप्रो Q1 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • मुनाफा 6.3% बढ़ा, 2,858 करोड़ से बढ़कर 3,037 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 1% घटा, 22,208 करोड़ से घटकर 21,964 करोड़ रुपये

  • EBIT 1.8% बढ़ा, 3,560 करोड़ से बढ़कर 3,625 करोड़ रुपये

  • EBIT मार्जिन 16% से बढ़कर 16.5%

रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद

  • शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 1 पैसे गिरकर 83.66 पर बंद हुआ

  • गुरुवार को ये 83.65 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

बाजार में गिरावट

सेंसेक्स 0.91% या 739 अंक गिरकर 80,605 पर बंद हुआ.

निफ्टी 1.09% या 270 अंक गिरकर 24,531 पर बंद हुआ. इसके 4 शेयरों में खरीदारी और 46 में बिकवाली रही.

BPCL Q1 नतीजे (QoQ)

  • मुनाफा 4,224 करोड़ से घटकर 3,015 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 1.16 लाख करोड़ से घटकर 1.13 लाख करोड़ रुपये

  • EBITDA 39% घटा, 9,213 करोड़ से घटकर 5,650 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 8% से घटकर 5%

माइक्रोसॉफ्ट आउटेज पर CERT-In एडवाइजरी

  • विंडोज को सेफ मोड या विंडोज रिकवरी एनवायरनमेंट में बूट करें

  • C:\Windows\System32\drivers\CrowdStrike डायरेक्टरी पर जाएं

  • “C-00000291*.sys” फाइल ढूंढें और उसे डिलीट करें

  • होस्ट को सामान्य रूप से बूट करें

इसके अलावा, यूजर्स क्राउड स्ट्राइक पोर्टल से नए अपडेट को चेक करते रहें.

Source : CERT-In Advisory

'SBI का सिस्टम प्रभावित नहीं हुआ है'

  • SBI के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने बताया कि माइक्रोसॉफ्ट की खराबी से SBI का सिस्टम प्रभावित नहीं हुआ है.

Source : PTI

अल्ट्राटेक सीमेंट Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 0.29% बढ़ा, 1690.22 करोड़ से बढ़कर 1695.22 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 1.87% बढ़ा, 17,737 करोड़ से बढ़कर 18,070 करोड़ रुपये

  • EBITDA 0.3% घटा, 3049.08 करोड़ से घटकर 3039.72 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 17.19% से घटकर 16.82%

ब्लू डार्ट Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 12.8% घटा, 61.3 करोड़ से घटकर 53.4 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 8.5% बढ़ा, 1,238 करोड़ से बढ़कर 1,343 करोड़ रुपये

  • EBITDA 6% बढ़ा, 191 करोड़ से बढ़कर 202 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 15.4% से घटकर 15.1%

सरकार माइक्रोसॉफ्ट के संपर्क में, आउटेज की वजह की हुई पहचान: अश्विनी वैष्णव

इलेक्ट्रॉनिक्स और IT मंत्री अश्विनी वैष्णव ने X पर पोस्ट किया,

  • MEITY ग्लोबल आउटेज के मामले में माइक्रोसॉफ्ट और उसके सहयोगियों के संपर्क में है

  • इस आउटेज की वजह को पहचान लिया गया है

  • दिक्कतों को हल करने के लिए अपडेट्स रिलीज कर दिए गए हैं

  • CERT एक टेक्निकल एडवाइजरी जारी कर रहा है

  • NIC नेटवर्क पर कोई असर नहीं हुआ है

सरकार ने माइक्रोसॉफ्ट आउटेज का संज्ञान लिया

  • इलेक्ट्रॉनिक्स और IT मंत्रालय की इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम ने क्राउडस्ट्राइक एजेंट Falcon Sensor अपडेट की वजह से आए आउटेज का संज्ञान लिया है

  • क्राउडस्ट्राइक के लेटेस्ट अपडेट में दिक्कतें आईं और क्राउडस्ट्राइक टीम ने बदलावों को वापस ले लिया है

Source: Government advisory

Microsoft Outage: सरकार एडवाइजरी जारी करेगी 

  • माइक्रोसॉफ्ट ने आउटेज का संज्ञान लिया है

  • इलेक्ट्रॉनिक्स और IT मंत्रालय मामले को लेकर जल्द एडवाइजरी जारी करेगा

Government sources to NDTV India

Microsoft Outage: NSE और NCL के ऑपरेशंस सामान्य

NSE के प्रवक्ता ने कहा कि NSE और NCL आज सामान्य तौर पर काम कर रहे हैं

क्यों हुआ माइक्रोसॉफ्ट में इतना बड़ा आउटेज?

  • एक नए Crowdstrike अपडेट की वजह से ये माइक्रोसॉफ्ट में आउटेज हुआ

  • ये एक साइबर सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर कंपनी है, जो एंडप्वाइंट सिक्योरिटी देती है

  • क्राउडस्ट्राइक के फाल्कन सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल माइक्रोसॉफ्ट विंडोज में होता है

Microsoft Azure रिस्टोर हुआ

कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक मौजूदा समय में कोई परेशानी नहीं सामने आ रही है

Microsoft Outage: BSE, NSE पर असर नहीं

BSE और NSE ने कहा कि ऑपरेशंस में कोई दिक्कत सामने नहीं आ रही है

Microsoft Outage: लंदन स्टॉक एक्सचेंज ग्रुप पर भी असर

  • लंदन स्टॉक एक्सचेंज ग्रुप ने कहा कि हमारी RNS न्यूज सर्विस एक समस्या से जूझ रही है, जिसकी वजह से वेबसाइट पर न्यूज पब्लिश नहीं हो पा रही है

  • अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी में एयरपोर्ट सर्विसेज पर असर

Microsoft Outage: ब्रोकरेजेज के शेयरों में गिरावट

Microsoft Outage: कंपनी ने कहा- लगातार दिक्कतों को कम करने की कोशिश

माइक्रोसॉफ्ट आउटेज पर कंपनी ने कहा,

  • हमारी सेवाओं में निरंतर सुधार देखने को मिल रहा है. हम लगातार दिक्कतों को कम करने की कोशिश कर रहे हैं

  • ज्यादा जानकारी MO821132 और http://status.cloud.microsoft के तहत एडमिन सेंटर में मिल सकती है

Source: Microsoft/X

Microsoft Outage: एयरपोर्ट्स पर चेक-इन में दिक्कतें

  • दिल्ली एयरपोर्ट पर एयरलाइंस मैनुअल चेक-इन कर रही हैं

  • एयरपोर्ट्स पर आगमन और प्रस्थान पर भी असर

  • ग्लोबल IT दिक्कतों की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर कुछ सेवाएं अस्थायी रूप से प्रभावित हुईं हैं

  • एयरपोर्ट ने कहा कि यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए अपने सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं

Microsoft Outage: ब्रोकरेजेज, अस्पतालों पर भी असर

  • दुनियाभर में ब्रोकरेजेज, अस्पताल, एयरपोर्ट और एयरलाइंस पर असर

  • एंजल वन और 5PAISA के ऑपरेशंस पर असर

  • ग्लोबल आउटेज की वजह से हमारा सिस्टम प्रभावित हुआ: 5Paisa

  • माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म डाउन

Microsoft Outage: एयरलाइंस के सिस्टम में आई दिक्कत

  • दुनिया भर की एयरलाइंस ने अपने सिस्टम में दिक्कतें बताईं

  • टिकट बुकिंग, चेक इन और बोर्डिंग पास में आ रही दिक्कत

  • एयरपोर्ट पर कंपनियों के काउंटर पर लोगों की लंबी कतार

  • मैन्युअल तरीके से लोगों को राहत देने की कोशिश की जा रही है

  • इंडिगो, स्पाइसजेट समेत सभी एयरलाइंस ने एडवाइजरी जारी की

Aether Industries Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 30 करोड़ रुपये पर फ्लैट

  • रेवेन्यू 11.8% बढ़ा, 161 करोड़ से बढ़कर 180 करोड़ रुपये

  • EBITDA 3.4% घटा, 45 करोड़ से घटकर 43 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 27.8% से घटकर 24%

माइक्रोसॉफ्ट में बड़ी दिक्कत, अचानक बंद हुए कंप्यूटर

  • पूरी दुनिया में लोगों के लैपटॉप और कंप्यूटर अपने आप बंद हो गए

  • ये गड़बड़ी दुनिया भर की कई जानी-मानी कंपनियों में देखी गई

  • कर्मचारियों के सिस्टम पर अचानक ही एक नीली स्क्रीन दिखने लगी

  • भारत में भी माइक्रोसॉफ्ट के इस आउटेज का असर देखने को मिला

  • यूजर्स को माइक्रोसॉफ्ट 360, माइक्रोसॉफ्ट विंडोज, माइक्रोसॉफ्ट टीम में दिक्कत

  • Azure, माइक्रोसॉफ्ट स्टोर, माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड-पावर्ड सर्विस में भी दिक्कत

सरकार की प्राथमिकताएं बदल सकती हैं: मनीष डांगी

NDTV Profit के साथ बातचीत में मनीष डांगी ने कहा,

  • पहले के मुकाबले कमजोर जनादेश की वजह से सरकार की प्राथमिकताएं बदल सकती हैं

  • कैपिटल गेन्स टैक्स में बदलाव करके इसे अमेरिका और यूरोप के मुताबिक लाया जा सकता है

स्पाइसजेट, अकासा एयर के ऑपरेशंस में दिक्कतें

  • स्पाइसजेट और अकासा एयर के ऑपरेशंस में दिक्कतें आ रही हैं

  • ग्लोबल माइक्रोसॉफ्ट आउटेज से कई सिस्टम्स पर असर

  • यूजर्स को कई माइक्रोसॉफ्ट 365 सर्विसेज को इस्तेमाल करने में परेशानी आ रही है

बजट में खपत पर रहेगा जोर: प्रणव सायता

NDTV Profit के साथ बातचीत में प्रणव सायता ने कहा,

  • बजट में खपत की ओर जोर रहेगा

  • कैपिटल गेन्स टैक्स में बदलाव की उम्मीद नहीं

  • खपत बढ़ाने में मदद करने के लिए पर्सनल इनकम टैक्स में बदलावों की उम्मीद

  • शॉर्ट टम कैपिटल गेन्स टैक्स में कुछ बदलावों की उम्मीद, लेकिन लॉन्ग टर्म में कुछ नहीं होगा

पेटीएम का कॉस्ट ऑप्टिमाइजेशन पर फोकस

पेटीएम के प्रवक्ता ने कहा कि,

  • कॉस्ट ऑप्टिमाइजेशन को लेकर बहुत सख्त रहेंगे

  • कर्मचारी लागत में 9% गिरावट (QoQ)

  • ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस को लेकर एक बार जानकारी मिलने पर अपडेट देंगे

पेटीएम पेमेंट्स बैंक की वजह से रेवेन्यू घटा: पेटीएम

पेटीएम के प्रवक्ता ने कहा कि,

  • पेटीएम पेमेंट्स बैंक में रूकावट की वजह से हमारा रेवेन्यू और मुनाफा घटा है

  • कुछ अन्य प्रोडक्ट्स पर भी रोक लगाई जहां हमें लगा कि रेगुलेटर को दिक्कतें हो सकती हैं

  • लोन की वैल्यू बड़े तौर पर स्थिर

Source: Q1FY25 media call

गवर्नेंस और एश्योरेंस कामों में सुधार: RBI गवर्नर शक्तिकांता दास

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा,

  • हमारा वित्तीय क्षेत्र मजबूत बना हुआ है, गवर्नेंस और एश्योरेंस कामों में काफी सुधार हुआ है

  • माइक्रोफाइनेंस लोन पर अनुचित चलन रेगुलेटरी फ्रेमवर्क की समीक्षा करने के लिए मजबूर करेंगी

  • जो भी रेगुलेटेड संस्थाए हैं, उन्हें अपनी स्वतंत्रता का इस्तेमाल जिम्मेदारी के साथ करना चाहिए

सरकार के साथ हमारा तालमेल 'सहज': RBI गवर्नर शक्तिकांता दास

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा,

  • सरकार के साथ हमारा तालमेल 'सहज' है, कोई नहीं सोचता कि कि RBI चीयरलीडर की तरह बर्ताव करेगा

  • कुछ बैकों ने ऊंचे एक्सपोजर के बावजूद अनसिक्योर्ड लोन पर ऊंची लिमिट रखी है, उन्हें विवेक से काम करने की सलाह देते हैं

  • म्यूल अकाउंट्स और डिजिटल फ्रॉड्स की जांच के लिए बैंकों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ काम कर रहे हैं

मुनाफे और रेवेन्यू में सुधार: पेटीएम

पेटीएम के प्रवक्ता ने कहा कि,

  • पेमेंट्स और ऑपरेटिंग मैट्रिक्स रिकवरी के साथ जनवरी 2024 के स्तर पर आ रहा हैं

  • मुनाफे और रेवेन्यू में अब से सुधार आएगा

  • मर्चेंट सब्सक्रिप्शन्स जनवरी 2024 के स्तर पर पहुंच रहे हैं

Source: Q1FY25 media briefing

पेटीएम Q1 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • 551 करोड़ के घाटे के मुकाबले 840 करोड़ रुपये का घाटा

  • रेवेन्यू 34% घटा, 2,267 करोड़ से घटकर 1,502 करोड़ रुपये

  • 223.5 करोड़ के EBITDA घाटे के मुकाबले 792 करोड़ रुपये का EBITDA घाटा

साउथ इंडियन बैंक में 3% से ज्यादा की तेजी

  • 28.19 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा

  • Q1 में बैंक का मुनाफा 46% बढ़ा है

परसिस्टेंट सिस्टम्स 5% से ज्यादा गिरा

  • 4,535 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंचा शेयर

  • Q1 रिजल्ट के बाद लुढ़का शेयर

रेलवे शेयरों में गिरावट

  • टीटागढ़ रेल सिस्टम्स में करीब 2% की गिरावट

  • IRCTC, RITES भी लुढ़के

रैलिस इंडिया 6% से ज्यादा गिरा

  • इंट्राडे में 318.55 रुपये के निचले स्तर पर पहुंचा

  • Q1 में कंपनी का मुनाफा 23.8% घटा है

JSW इंफ्रा में 5% से ज्यादा की गिरावट

  • 316.7 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंचा शेयर

  • Q1 नतीजों के बाद आई गिरावट

बैंक शेयरों में गिरावट

मुंबई में भारी बारिश

  • मुंबई में भारी बारिश के बाद कई जगह जलभराव देखने को मिला

  • अगले 3-4 घंटों में मौसम विभाग ने मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना जताई है

IT शेयरों में तेजी

Q1 नतीजों के 52 हफ्ते की ऊंचाई पर इंफोसिस का शेयर

  • इंट्राडे में 5% तक की तेजी

  • 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचा शेयर

  • 1,844 रुपये की ऊंचाई पर पहुंचा

  • इंफोसिस में 15.1 लाख शेयरों का सौदा

रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुलने के बाद बाजार में सपाट कारोबार

सेंसेक्स 0.09% गिरकर 81,269 पर कारोबार कर रहा है.

निफ्टी नए रिकॉर्ड स्तर 24,853.80 पर खुला

निफ्टी IT को छोड़कर सभी सेक्टर में गिरावट देखने को मिल रही है. IT में 1.22% की तेजी है. मेटल 0.91% गिरा. रियल्टी में 0.89% की गिरावट है.

प्री-ओपन में बाजार चढ़ा

शेयर बाजार में शुक्रवार को प्री-ओपन में मजबूत कारोबार नजर आया

  • सेंसेक्स 0.30% या 242 अंक चढ़कर 81,585 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.21% या 53 अंक चढ़कर 24,854 पर पहुंचा

Source: Exchanges

इंफोसिस पर CLSA की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1747 रुपये किया

  • 1% डाउनसाइड के साथ HOLD रेटिंग

  • रेवेन्यू अनुमान से ज्यादा

  • BFSI में तेज रिवाइवल

इंफोसिस पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 2040 रुपये किया

  • 18% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • BFSI में रिकवरी के शुरुआती संकेत दिखे

  • एस्टीमेट्स में 3-4% की बढ़ोतरी

इंफोसिस पर नोमुरा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,950 रुपये किया

  • 10.9% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • 1QFY25 में 3.6% की रेवेन्यू ग्रोथ (QoQ) अनुमान से बेहतर

  • इंफोसिस ने 1QFY25 में 4.1 बिलियन डॉलर की लार्ज डील TCV (टोटल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू) का ऐलान किया

खबरों में शेयर

  • Infosys: पहली तिमाही के दमदार नतीजों के बाद कंपनी के ADR में जोरदार तेजी देखने को मिली है. इंफोसिस ने FY25 में ग्रोथ गाइडेंस को बढ़ाकर 3 से 4% कर दिया है.

  • Vodafone Idea: कंपनी ने नोकिया इंडिया और एरिक्सन इंडिया को 14.80 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर 615 करोड़ रुपये के शेयरों की पहली किस्त के आवंटन को मंजूरी दी

  • HAL: कंपनी ने LCA AF Mk-2 विकास को पूरा करने के लिए एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी के साथ MoU में बदलाव किया. इसके पूरा होने से 2,970 करोड़ रुपये की ऑपरेशनल क्लियरेंस मिल जाएगी

  • Tata Technologies: सॉफ्टवेयर डिफाइंड व्हीकल्स के लिए ऑटोमोटिव सॉफ्टवेयर और सिस्टम सॉल्यूशंस को डेवलप करने के लिए शाखा के साथ एक समझौता किया है

  • Ircon International: हरि मोहन गुप्ता को 1 जुलाई से CEO के रूप में नामित किया गया है.

एशियाई बाजार में गिरावट

इंफोसिस पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 2050 रुपये किया

  • 16.2% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • मैनेजमेंट को US-BFS में रिकवरी की उम्मीद

  • इस तिमाही में 34 बड़ी डील पर साइन किया गया, 4.1 बिलियन डॉलर TCV

अमेरिकी बाजार में गिरावट

गुरुवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए

  • डाओ जोंस 1.29% गिरकर 40,665.02 पर बंद

  • S&P 0.78% गिरकर 5,544.59 पर बंद

  • नैस्डेक 0.70% गिरकर 17,871.22 पर बंद

ONGC पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 370 रुपये किया

  • 11% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • ऑयल और गैस प्रोडक्शन दोनों के आउटलुक में सुधार

  • FY26 अर्निंग्स में 9% की बढ़ोतरी

ICRA ने अदाणी पोर्ट्स के लॉन्ग टर्म बॉन्ड्स की रेटिंग को अपग्रेड किया

  • रेटिंग एजेंसी ICRA ने अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन के चुनिंदा लॉन्ग टर्म बॉन्ड्स की रेटिंग को अपग्रेड किया

  • रेटिंग को 'AAA' से अपग्रेड करके 'AA+' किया गया

  • आउटलुक स्टेबल

इंफोसिस पर ब्रोकरेजेज की राय

इंफोसिस पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1850 रुपये

  • 4.9% अपसाइड के साथ NEUTRAL रेटिंग

  • आंकड़े उम्मीद से बेहतर

  • गाइडेंस में बदलाव, बेहतर ग्रोथ की उम्मीद

Q1 नतीजों के बाद इंफोसिस के ADR में जोरदार तेजी

  • NYSE में इंफोसिस ADR 8.38% चढ़कर $22.25 पहुंचा

  • 4 साल में इंफोसिस के ADR में एक दिन की सबसे बड़ी तेजी

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 104.19 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.18% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.60% गिरकर $84.60/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 अदाणी परिवार लगातार दूसरे साल टॉप पर, पहली पीढ़ी के सबसे वैल्युएबल भारतीय फैमली बिजनेस ग्रुप कैटेगरी में फिर मिला पहला स्थान
2 जुलाई में गोल्ड ETF ने निवेशकों से 1,256 करोड़ रुपये जुटाए
3 यात्रा ऑनलाइन में 20% का अपर सर्किट, शेयर 7 महीने के उच्चतम स्तर पर, पहली तिमाही में मुनाफा चौगुना हुआ
4 टाटा मोटर्स के पहली तिमाही नतीजे अनुमान मुताबिक, लेकिन मुनाफा 63% गिरा
5 HUL RESULTS: HUL के शेयरों में उछाल, पहली तिमाही का मुनाफा अनुमान से ज्यादा आने से बाजार खुश