FIIs ने की ₹2,000 करोड़ की बिकवाली, MSCI EM इंडेक्स में HDFC बैंक का वेटेज बढ़ेगा

बाजार में कमजोरी के साथ कारोबार हुआ. सरकारी कंपनियों के शेयरों में गिरावट दिखी, बैंक निफ्टी ने भी नहीं दिया साथ.

Source: NSE
LIVE FEED

इंडियाबुल्स हाउसिंग का नाम बदला

  • नाम बदलकर 'सम्मान कैपिटल' किया, रेगुलेटर से मंजूरी मिली

Source: Exchange filing

HDFC बैंक पर रहेगी नजर

  • फिलहाल MSCI EM इंडेक्स में 3.8% का वेटेज

  • फेरबदल के बाद वेटेज 7.2% से 7.5% का हो जाएगा

हाथरस हादसे में बढ़ी मृतकों की संख्या

हाथरस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 87 हो गई है.

बिजनेस अपडेट- YES बैंक

लोन और एडवांस 14.8% बढ़कर (YoY) 2.29 लाख करोड़ रुपये हुआ

डिपॉजिट 20.8% बढ़कर (YoY) 2.64 लाख करोड़ रुपये हुआ

CASA रेशों 30.7%

Source: Exchange filing

NDTV इंफ्रा शक्ति अवॉर्ड्स में बोले सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी

सरकार अभी की सबसे बड़ी समस्या प्रदूषण पर काम कर रही है

पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बायो फ्यूल, इलेक्ट्रिक पर ले जाना होगा

कचरे से मिथेन गैस निकालने की योजना पर काम होगा

1 किलो हाइड्रोजन का भाव 1 डॉलर तक लाने पर काम जारी

सड़कों पर टोल से 54 हजार करोड़ रुपये की आमदनी

इंफ्रा में निवेश बढ़ाने के लिए मल्टीपल फंडिंग मॉडल्स पर काम करना होगा

सेटेलाइट (GPS) टोल कलेक्शन शुरू में 5000 किलोमीटर सड़क पर लागू होगा

NDTV इंफ्रा शक्ति अवॉर्ड्स

NDTV इंफ्रा शक्ति अवॉर्ड्स देश के इंफ्रा में काम कर रहे लोगों और कंपनियों को सम्मानित करेगा

ई श्रीधरन को 'लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड फॉर कनेक्टिंग इंडिया'

पंकज कुमार और सिद्धांत अग्रवाल को 'रिन्यूएबल एनर्जी स्टार अवॉर्ड'

NDTV इंफ्रा शक्ति अवॉर्ड्स में बोले अदाणी एंटरप्राइजेज के डायरेक्टर प्रणव अदाणी

सरकार का इंफ्रा पर जोर, इस साल के लिए 11 लाख करोड़ रुपये का बजट

अदाणी ग्रुप ने इंफ्रा में 3 दशक के अनुभवों से बहुत कुछ सीखा है

खावड़ा प्रोजेक्ट दुनिया का सबसे बड़ा रिन्यूएबल प्रोजेक्ट है

धारावी का रीडेवलपमेंट दुनिया का सबसे बड़ा रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट है

PM मोदी ने हाथरस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए देने की घोषणा की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाथरस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों के लिए PMNRF से 2 लाख रुपये की साहयता राशि देने की घोषणा की है.

घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे

FIIs ने 2,000 करोड़ रुपये की बिकवाली की

मंगलवार को FIIs ने 2,000 करोड़ रुपये की बिकवाली की

वहीं, DIIs ने 648 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: Exchange filing

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हाथरस पर व्यक्त किया दुख

हाथरस में हुई घटना को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दुख व्यक्त किया है

हाथरस हादसे में 80 लोगों की मौत

यूपी के हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़, 80 लोगों की मौत

हाथरस में भगदड़ वाली जगह पर आपातकालीन टीमें रवाना

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये की साहयता राशि देने की घोषणा की

एवेन्यू सुपरमार्ट्स

Q1 स्टैंडअलोन रेवेम्यू 18% बढ़कर (YoY) 13,712 करोड़ रुपये हुआ

30 जून तक कुल स्टोर 371

Source: Exchange filing

हाथरस हादसे पर PM मोदी

मृतकों के परिजनों प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. भरोसा देना चाहता हूं कि पीड़ितों की हर तरह से मदद की जाएगी. UP सरकार मदद में लगी है.

हाथरस में बड़ा हादसा

हाथरस हादसे में 80 लोगों की मौत

KEC इंटरनेशनल

अपने T&D और रिन्यूएबल बिजमेस में 1,017 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले

Source: Exchange filing

ब्रिटानिया

उर्जित पटेल को इंडिपेंडेंट डायरेक्टर नियुक्त किया

2 जुलाई से 5 साल के लिए इंडिपेंडेंट डायरेक्टर नियुक्त

उर्जित पटेल 2016-18 के बीच 2 साल के लिए रिजर्व बैंक के गवर्नर थे

Source: Exchange filing

बिजनेस अपडेट- NTPC

  • Q1 में बिजली उत्पादन साल दर साल 9.5% बढ़ा, 113.87 BU बिजली बनाई

  • थर्मल पावर प्लांट्स में लोड फैक्टर 79.5% रहा

IPO अपडेट- ह्युंदई इंडिया

  • ह्युंदई इंडिया रिकॉर्ड 3.5 बिलियन डॉलर का IPO ला सकती है

  • कंपनी कम से कम 3 बिलियन डॉलर का डील साइज टारगेट कर रही है

  • कंपनी आने वाले हफ्तों में निवेशकों की रुचि का आकलन करेगी

  • कंपनी एक्सचेंज पर सितंबर या अक्टूबर में लिस्ट हो सकती है

Source: Sources to Bloomberg

कांग्रेस के इतिहास में तीसरी सबसे बड़ी हार: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा,

  • कांग्रेस को जनता ने फिर से विपक्ष में बैठने का जनादेश दिया

  • कांग्रेस के इतिहास में ये तीसरी सबसे बड़ी हार

  • कांग्रेस के इतिहास का ये पहला मौका है, जब लगातार तीन बार कांग्रेस 100 सीटों का आंकड़ा पार नहीं कर पाई

NDA का तीसरी बार सरकार में आना ऐतिहासिक: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा,

  • NDA का तीसरी बार सरकार में आना एक ऐतिहासिक घटना

  • 60 साल बाद ऐसा दोबारा हुआ, आजादी के बाद ये दूसरा मौका

  • 4 राज्यों में NDA ने अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की

  • अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में NDA ने फिर से सरकार बनाई

  • 6 महीने पहले राजस्थान, मध्य प्रदेश में हमने प्रचंड बहुमत पाया

उत्तर प्रदेश के हाथरस में भगदड़, 27 लोगों की मौत

  • उत्तर प्रदेश के हाथरस में बड़ा हादसा

  • सत्‍संग के दौरान भगदड़ मची

  • हादसे में 27 लोगों की मौत हो गई है

  • 100 से ज्यादा लोग घायल 

Source: NDTV

भारतीय अर्थव्यवस्था नंबर 3 पर पहुंचेगी: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा,

  • भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में 5वें नंबर पर पहुंची, आगे नंबर 3 पर पहुंचेगी

  • टेलीकॉम के बाद अब सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग में भारत तेजी से आगे बढ़ेगा

कश्मीर में पत्थरबाजी बंद: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा,

  • धारा 370 ने स्थानीय लोगों के अधिकार छीने, भारतीय संविधान JK में प्रवेश नहीं कर सकता था

  • आज कश्मीर में पत्थरबाजी बंद है, धारा 370 की दीवार गिर चुकी है, चुनावी लोकतंत्र मजबूत है

  • विकास ने जम्मू-कश्मीर में विश्वास के ड्राइविंग फोर्स का काम किया

2014 के बाद का हिंदुस्तान घर में घुसकर मारता है: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा,

  • 2014 के बाद का हिंदुस्तान घर में घुसकर मारता है

  • आतंकियों को सबक सिखाने का सामर्थ्य है

  • अपनी सुरक्षा के लिए भारत कुछ भी कर सकता है

सबसे तेज 5G रोलआउट किया: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा,

  • हमने सबसे तेज 5G रोलआउट किया, कोयला उत्पादन तेज किया

  • आज टॉप बैंकों में भारतीय बैंकों का स्थान, दुनिया के सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाले संस्थानों में शामिल

घोटालों ने देश को निराशा की गर्त में धकेल दिया था: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा,

  • विकसित भारत के संकल्प को समर्थन, 2047 के लिए 24 घंटे काम करने पर जोर

  • 2014 से पहले अखबार खोलते ही रोज नए घोटालों की खबरें मिलती थीं

  • घोटालों ने देश को निराशा की गर्त में धकेल दिया था, पॉलिसी पैरालिसिस था

  • देश को हमने निराशा की गर्त से निकालकर आशा और विश्वास के साथ खड़ा किया

'जस्टिस फॉर ऑल, अपीजमेंट टू नन' पर कायम: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा,

  • हम 'जस्टिस फॉर ऑल, अपीजमेंट टू नन' के सिद्धांत पर कायम

  • जनता ने हमारी नीयत-नीतियों और निष्ठा को देखा और उनपर भरोसा किया है

  • विकसित भारत का सीधा लाभ जीवन गुणवत्ता में सुधार के रूप में प्रदर्शित होता है

  • विकसित भारत का मतलब करोड़ों नागरिकों को अवसरों की उपलब्धता है

देश ने तुष्टिकरण का गवर्नेंस मॉडल देखा: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा,

  • देश ने लंबे समय तक तुष्टिकरण का गवर्नेंस मॉडल देखा

  • हम देश में संतुष्टिकरण के विचार को लेकर चले हैं

10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा,

  • जनसेवा ही प्रभुसेवा के मंत्र को चरितार्थ किया

  • 10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले

  • भ्रष्टाचार के प्रति हमारी जीरो टॉलरेंस नीति

झूठ चलाने के बावजूद विपक्षियों की घोर पराजय हुई: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कहा,

  • जनता ने दुनिया के सबसे बड़े चुनावी अभियान में हमें चुना

  • लगातार झूठ चलाने के बावजूद भी विपक्षियों की घोर पराजय हुई

  • लगातार तीसरी बार मौका मिलना दुनिया के लोकतांत्रिक इतिहास में गौरवपूर्ण घटना

पहली बार चुने गए सांसदों ने सदन की गरिमा को बढ़ाया: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दे रहे हैं. उन्होंने कहा, 'कई नए संसद सदस्यों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर विचार व्यक्त किए. पहली बार चुने गए सांसदों का ऐसा व्यवहार रहा जैसा अनुभवी सांसदों का रहता है. उन्होंने सदन की गरिमा को बढ़ाया है.'

रुपया कमजोर होकर बंद

  • मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 6 पैसे कमजोर होकर 83.50 पर बंद हुआ

  • सोमवार को ये 83.44 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

बाजार में सपाट कारोबार

भारतीय शेयर बाजार फ्लैट बंद हुए.

सेंसेक्स 0.04% या 35 अंक गिरकर 79,441 पर बंद हुआ. इसके 12 शेयरों में खरीदारी और 18 में बिकवाली रही.

निफ्टी 0.07% या 18 अंक गिरकर 24,124 पर बंद हुआ. इसके 21 शेयरों में खरीदारी और 28 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं है.

IPO अपडेट- BMW वेंचर्स

  • कंपनी ने IPO के लिए ड्राफ्ट पेपर्स फाइल किए

  • IPO में 2.34 करोड़ शेयर या 27% हिस्सेदारी का फ्रेश इश्यू शामिल

Source: DRHP

CDSL के बोर्ड ने बोनस इश्यू की सिफारिश है

CDSL के बोर्ड ने 1:1 के रेश्यो में बोनस इश्यू की सिफारिश है

Source: Exchange filing

कोटक महिंद्रा बैंक में निचले स्तरों से रिकवरी

अदाणी मामले पर बैंक की सफाई के बाद शेयर में निचले स्तर से रिकवरी देखने को मिली

हिंडनबर्ग से कोई लेना-देना नहीं: कोटक महिंद्रा बैंक

  • कोटक महिंद्रा इंटरनेशनल और के-इंडिया अपॉर्चुनिटीज फंड ने कहा कि हिंडनबर्ग कभी भी उसका क्लाइंट नहीं रहा है

  • कोटक महिंद्रा इंटरनेशनल के प्रवक्ता ने कहा कि फंड को कभी भी इस बात की जानकारी नहीं थी कि हिंडनबर्ग उसके किसी भी निवेशक का पार्टनर था

  • KMIL को इस फंड के निवेशकों से डिक्लियरेशन मिला था कि उनका निवेश अपना है और वो किसी और के पैसों का निवेश नहीं कर रहे हैं

Source: Spokesperson Kotak Mahindra International

मैक्स हेल्थकेयर में 10 लाख शेयरों का सौदा

  • मैक्स हेल्थकेयर में 10 लाख शेयरों का सौदा हुआ

  • शेयर में करीब 4% की गिरावट

ऑलकार्गो गति ने जुटाए 169.3 करोड़ रुपये

ऑलकार्गो गति ने QIP के जरिए शेयर्स का इश्यू करके 169.3 करोड़ रुपये जुटाए

Source: Exchange Filing

टाटा स्टील में 10.6 लाख शेयरों का सौदा

टाटा स्टील में 10.6 लाख शेयरों का सौदा हुआ है

बिजनेस अपडेट- अदाणी पोर्ट्स

  • लॉजिस्टिक्स सेगमेंट GPWIS वॉल्यूम 28% बढ़कर 5.56 MMT पर पहुंचा (YoY)

  • लॉजिस्टिक्स सेगमेंट रेल वॉल्यूम 19% बढ़कर 1.56 लाख TEUs पर पहुंचा (YoY)

  • Q1 कुल कार्गो 7.5% बढ़कर 109 MMT पर पहुंचा (YoY)

  • कंटेनर और लिक्विड और गैस कंपनी की कार्गो वॉल्यूम में ग्रोथ

  • कट्टुपल्ली पोर्ट का जून में मंथली कार्गो वॉल्यूम अब तक का रिकॉर्ड 1.36 MMT रहा

  • जून में कार्गो वॉल्यूम 12% बढ़कर 37 MMT पर पहुंचा (YoY)

Source: Exchange Filing

कोटक महिंद्रा बैंक में करीब 3% की गिरावट

  • इंट्राडे में 1,754 रुपये के निचले स्तर पर पहुंचा

  • इसके पीछे की वजह अदाणी ग्रुप की कंपनी के शेयरों में ट्रेडिंग नियमों के उल्लंघन के लिए SEBI की ओर से मिले शोकॉज नोटिस के बाद अमेरिकी शॉटसेलर की प्रतिक्रिया है

  • हिंडनबर्ग ने अपनी सफाई में जारी बयान में कोटक महिंद्रा बैंक का नाम लिया है

  • हिंडनबर्ग रिसर्च ने कहा कि मार्केट रेगुलेटर अदाणी ग्रुप के शेयरों की शॉर्ट सेलिंग से जुड़े मामले में निजी लेंडर्स (कोटक महिंद्रा बैंक) का नाम नहीं लिया

मिड डे मार्केट अपडेट

भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को बढ़त नजर आ रही है. सेंसेक्स 0.09% चढ़कर 79,544 पर कारोबार कर रहा है. इसके 14 शेयरों में खरीदारी और 16 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.13% चढ़कर 24,173.55 पर कारोबार कर रहा है. इसके 22 शेयरों में खरीदारी और 28 में बिकवाली है.

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है. रियल्टी में 1.58% की तेजी है. मीडिया 1.43% चढ़ा. IT में 1.38% की तेजी है.

गोदरेज इंडस्ट्रीज के प्रोमोटर्स कंपनी में खरीदेंगे 12.7% हिस्सेदारी

गोदरेज इंडस्ट्रीज के प्रोमोटर्स ब्लॉक डील के जरिए RKN एंटरप्राइजेज से कंपनी में 12.7% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेंगे

Source: Exchange Filing

दिल्ली एयरपोर्ट में छत गिरने के मामले में IIT दिल्ली करेगी स्टडी

  • एविएशन मंत्रालय ने IIT दिल्ली से दिल्ली एयरपोर्ट में छत गिरने की वजह पता लगाने को कहा

  • मंत्रालय ने एक महीने में ऑडिट रिपोर्ट मांगी

  • सभी AAI एयरपोर्ट्स का थर्ड पार्टी स्ट्रक्चरल ऑडिट किया जाएगा

Source: NDTV

अदाणी ग्रुप शेयरों में शानदार तेजी

IT सेक्टर पर जेफरीज की राय

  • कुल रेवेन्यू ग्रोथ बढ़कर 0.8% QoQ CC पर पहुंचने की उम्मीद

  • LTI माइंडट्री और इंफोसिस की रेवेन्यू ग्रोथ बेहतर और HCL टेक की कम रहने की उम्मीद

  • कुल मार्जिन में 35 bps QoQ गिरावट की आशंका

  • TCS में ज्यादा मार्जिन घटेगा, जबकि इंफोसिस में मार्जिन ज्यादा बढ़ेगा

  • डिमांड में सीमित रिकवरी और बेहतर वैल्यूएशन की वजह से सिलेक्टिव

भारतीय IT सेक्टर पर जेपी मॉर्गन की राय

  • डिविडेंड सपोर्ट के साथ डिफेंसिव स्टॉक्स को प्रेफरेंस

  • ज्यादा ग्रोथ वाले शेयरों जैसे परसिस्टेंट, कोफोर्ज, LTTS को प्राथमिकता

  • 166 CIOs का सर्वे किया

  • CY24 में IT बजट बढ़कर 4.1% पर पहुंचने की उम्मीद

  • 33% CIOs 2HCY24 में IT खरीदारी को टाल सकते हैं

  • 25% CIOs के टेक निवेश बढ़ाने की उम्मीद

लगातार छठे सेशन में रिकॉर्ड ऊंचाई पर ग्रासिम इंडस्ट्रीज

IPO लिस्टिंग: एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स

  • एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स का शेयर BSE पर 13.2% प्रीमियम के साथ 318.1 रुपये पर लिस्ट हुआ

  • वहीं, NSE पर ये 13.9% प्रीमियम के साथ 320 रुपये पर लिस्ट हुआ

  • इसका इश्यू प्राइस 281 रुपये का था

Source: Exchanges

रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी ऑयल एंड गैस

IT शेयरों में तेजी

रिकॉर्ड ऊंचाई पर ये इंडेक्स

एंजल वन, 5 पैसा कैपिटल के शेयरों में गिरावट

  • ट्रांजैक्शन चार्ज पर SEBI के सर्कुलर के बाद इन शेयरों में आई बड़ी गिरावट

  • एंजल वन 7% और 5पैसा कैपिटल 2% से ज्यादा गिरा

SEBI ने FPI मार्क किंग्डन को भी भेजा नोटिस

  • SEBI ने मॉरिशस के FPI मार्क किंग्डन को भी इस मामले में कारण बताओ नोटिस भेजा

  • किंग्डन पर धोखाधड़ी और अनुचित व्यापार व्यवहार रोकथाम नियमों के उल्लंघन का आरोप

  • SEBI के विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के लिए बनी आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसला बाजार

  • सेंसेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई से 415 अंक गिरकर कारोबार कर रहा है

  • निफ्टी रिकॉर्ड स्तर से 108 अंक गिरा

रिकॉर्ड ऊंचाई पर पतंजलि फूड्स

बाजार में तेजी

सेंसेक्स 79,855.87 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा. सें इसके 29 शेयरों में खरीदारी और 1 में बिकवाली है.

निफ्टी 24,236.35 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा. इसके 29 शेयरों में खरीदारी और 21 में बिकवाली है.

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है. ऑयल एंड गैस में 0.69% की तेजी है. रियल्टी 0.64% चढ़ा. IT में 0.62% की तेजी दिखी.

SEBI ने हिंडनबर्ग पर कई नियमों के उल्लंघन के आरोप लगाए

  • SEBI एक्ट के तहत धोखाधड़ी-अनुचित व्यापार आचरण रोकथाम नियमों का उल्लंघन

  • रिसर्च एनालिस्ट नियमों के लिए आचार संहिता के तहत नियमों के उल्लंघन का आरोप

प्री-ओपन में बाजार चढ़ा

शेयर बाजार में मंगलवार को प्री-ओपन में मजबूत कारोबार नजर आया

  • सेंसेक्स 0.46% या 364 अंक चढ़कर 79,840 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.36% या 87 अंक चढ़कर 24,229 पर पहुंचा

Source: Exchanges

रुपया कमजोर होकर खुला

  • मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 6 पैसे कमजोर होकर 83.50 पर खुला

  • सोमवार को ये 83.44 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

SEBI ने हिंडनबर्ग को भेजा कारण बताओ नोटिस

  • SEBI ने अदाणी रिपोर्ट पर शॉर्टसेलर हिंडनबर्ग, नाथन एंडरसन को कारण बताओ नोटिस भेजा

  • हिंडनबर्ग रिपोर्ट और फिर अदाणी एंटरप्राइजेज शेयरों में ट्रेडिंग नियमों के उल्लंघन पर नोटिस

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने बेंगलुरु में 3,150 करोड़ रुपये के घरों की बिक्री की

  • गोदरेज प्रॉपर्टीज ने बेंगलुरु प्रोजेक्ट में 2,000 से ज्यादा घर बेचे

  • कंपनी ने 3,150 करोड़ रुपये के घरों की बिक्री की

Source: Exchange Filing

अधिकतर एशियाई बाजार में गिरावट

अमेरिकी बाजार में तेजी

सोमवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली

  • डाओ जोंस 0.13% चढ़कर 39,169.52 पर बंद

  • S&P 0.27% चढ़कर 5,475.09 पर बंद

  • नैस्डेक 0.83% चढ़कर 17,879.30 पर बंद

ICICI लोम्बार्ड पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 2090 रुपये किया

  • 16% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • नए हेल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट 'Elevate' से रिटेल बाजार में मौजूदगी बढ़ाने में मिलेगी मदद

  • नए प्रोडक्ट को ग्राहकों, एजेंट्स से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद

जोमैटो पर मॉर्गन स्टैनली की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 235 रुपये

  • 15% अपसाइड के साथ overweight रेटिंग

  • कर्नाटक ने प्लेटफॉर्म बेस्ड गिग वर्कर्स पर ड्राफ्ट बिल जारी किया

  • बिल के राज्य विधानसभा के आने वाले मॉनसून सत्र में पेश किए जाने की उम्मीद

  • बिल के तहत एग्रीगेटर्स को कॉन्ट्रैक्ट में शामिल होना होगा

  • हर एग्रीगेटर की ट्रांजैक्शन कॉस्ट या राज्य में उनके सालाना टर्नओवर पर फीस का प्रस्ताव

  • राज्य कर्मचारियों के लिए वेलफेयर बोर्ड या वेलफेयर फंड शुरू करेगा

  • राज्य को सुनिश्चित करना होगा कि गिग वर्कर्स की गलत तरीके से अनदेखी न हो

  • राज्य को सुनिश्चित करना होगा कि कर्मचारियों को विवाद के समाधान से जुड़ा सिस्टम मिले

  • अगस्त 2023 में राजस्थान विधानसभा ने वेलफेयर फीस लगाने के प्रस्ताव से जुड़ा बिल पास किया था

इंडिया इंडस्ट्रीयल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर पर UBS की राय

  • FY25E में नए ऑर्डर/ सेल्स/EBITDA में 86/20%/22% ग्रोथ की उम्मीद

  • इलेक्ट्रिफिकेशन, डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग, मोबिलिटी और एनर्जी में ग्रोथ

  • अच्छे मार्जिन को लेकर भरोसा

  • ज्यादा हेडलाइन वैल्यूएशन के बावजूद सकारात्मक रुख

  • टॉप सेक्टर पिक: CG पावर, BEL, L&T

  • सीमेंस पर 'Neutral' और क्यूमिंस पर 'Sell' रेटिंग बरकरार

ग्लोबल मेटल और माइनिंग पर सिटी की राय

  • भारत कोकिंग और थर्मल कोल के टॉप 3 इंपोर्टर्स में से एक

  • भारत की कोकिंग और थर्मल कोल की ग्लोबल सीबोर्न डिमांड में हिस्सेदारी 15-17%

  • भारतीय पावर प्लांट्स में कोल इंवेंट्री 32% YoY बढ़ी

  • जून-एंड इंवेंट्री में 2.5% MoM की गिरावट

  • इंवेंट्री का लेवल पिछली ऊंचाई से सिर्फ 11% कम

इंद्रप्रस्थ गैस पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 610 रुपये किया

  • 16% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • ऑपरेटिंग, फाइनेंशियल अनुमानों में कोई बदलाव नहीं

जून ऑटो सेल पर सिटी की राय

  • ओवरऑल स्थिर वॉल्यूम ग्रोथ, ट्रक को लेकर ट्रेंड कमजोर

  • UVs, ट्रैक्टर और बस में अच्छी वॉल्यूम ग्रोथ देखने को मिली

  • मारुति और M&M की UV वॉल्यूम में बढ़ोतरी

  • हीरो की मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ

  • TAMO और ASOK की ट्रक वॉल्यूम में लगातार कमजोरी से निराशा

  • प्रेफरेंस: मारुति> महिंद्रा एंड महिंद्रा> हीरो मोटोकॉर्प

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 105.84 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.46% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.20% चढ़कर $86.77/बैरल पर

लेखक राघव वाधवा
जरूर पढ़ें
1 Market Closing: बड़े शेयरों में ठंडा कारोबार; मगर डिफेंस, रेलवे के शेयर फुल स्पीड में दौड़े
2 भारतीय बाजारों के लिए अच्छे ग्लोबल संकेत, इन शेयरों पर आज रखें नजर
3 Market Closing: बाजार सपाट; सीमित दायरे में हुआ कारोबार; निफ्टी 18 अंक गिरकर बंद, PSU बैंक, ऑटो में बिकवाली
4 Dee डेवलपमेंट IPO में पैसा लगाने वाले मालामाल, 67% प्रीमियम पर हुई लिस्टिंग
5 FIIs ने 2,176 करोड़ रुपये की खरीदारी की, रिकॉर्ड ऊंचाई पर विदेशी मुद्रा भंडार