मुनाफा 200% बढ़ा, 101 करोड़ से बढ़कर 302 करोड़ रुपये
रेवेन्यू 17% बढ़ा, 1,351 करोड़ से बढ़कर 2,022 करोड़ रुपये
EBITDA 78% बढ़ा, 207 करोड़ से बढ़कर 367 करोड़ रुपये
मार्जिन 15.3% से बढ़कर 18.2%
रिलायंस न्यू एनर्जी ने हिस्सेदारी €3.7 मिलियन में खरीदी
रिलायंस न्यू एनर्जी ने रिलायंस लिथियम में बैलेंस 12.7% हिस्सेदारी €3.7 मिलियन में खरीदी.
Source: Exchange filing
ADVERTISEMENT
ग्रीनलैम इंडस्ट्रीज Q1 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 40% घटा, 33 करोड़ से घटकर 20 करोड़ रुपये
रेवेन्यू 17% बढ़ा, 515 करोड़ से बढ़कर 605 करोड़ रुपये
EBITDA 0.5%घटा, 64 करोड़ से घटकर 64 करोड़ रुपये
मार्जिन 12.5% से घटकर 10.6%
फेडरल बैंक ने KV सुब्रमण्यन को MD और CEO नियुक्त किया
RBI ने 23 सितंबर से 3 साल के लिए कृष्णन वेंकट सुब्रमण्यन को MD और CEO के रूप में नियुक्त करने को मंजूरी दी
KV सुब्रमण्यन इससे पहले कोटक महिंद्रा बैंक के संयुक्त MD के रूप में कार्यरत थे
Source: Exchange filing
लेमन ट्री होटल्स
लेमन ट्री होटल्स ने गोवा में 57 कमरों वाले होटल और पंजाब में 44 कमरों वाले होटल के लिए लाइसेंसिंग समझौतों पर साइन किया.
Source: Exchange filing
ADVERTISEMENT
अलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स
FY24 में मुनाफा 14.3% बढ़कर 1.8 करोड़ रुपये, FY23 में 1.6 करोड़ रुपये था मुनाफा
FY24 में आय 7.8% बढ़कर 7,675 करोड़ रुपये, FY23 में 7,117 करोड़ रुपये थी आय
जेनसार टेक्नोलॉजीज Q1 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 8.9% घटा, 173 करोड़ से घटकर 158 करोड़ रुपये
रेवेन्यू 4.7% बढ़ा, 1,230 करोड़ से बढ़कर 1,288 करोड़ रुपये
EBIT 4.4% घटा, 179 करोड़ से घटकर 172 करोड़ रुपये
मार्जिन 14.6% से घटकर 13.3%
पावर मेक प्रोजेक्ट्स
उत्तराखंड सरकार ने अस्पताल निर्माण के लिए टेंडर ऑफर को 362 करोड़ रुपये से रिवाइज कर 594 करोड़ रुपये किया.
Source: Exchange filing
ADVERTISEMENT
GENSOL इंजीनियरिंग पसंदीदा बिडर बना
GENSOL इंजीनियरिंग गुजरात में 600 करोड़ रुपये के EPC रेवेन्यू के साथ 116 MW सौर परियोजनाओं के लिए पसंदीदा बिडर बना.
Source: Exchange filing
आर्थिक समीक्षा अर्थव्यवस्था की मौजूदा ताकत को रेखांकित करता है : PM
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'आर्थिक सर्वेक्षण हमारी अर्थव्यवस्था की मौजूदा ताकत को रेखांकित करता है और हमारी सरकार द्वारा लाए गए विभिन्न सुधारों के परिणामों को भी प्रदर्शित करता है.'
FIIs ने 3,444 करोड़ रुपये की खरीदारी की
सोमवार को FIIs ने 3,444 करोड़ रुपये की खरीदारी की
वहीं, DIIs ने 1,652 करोड़ रुपये की बिकवाली की
Source: NSE
ADVERTISEMENT
MRPL
MRPL ने योगीश नायक को CFO नियुक्त किया.
Source: Exchange filing
MRPL Q1 नतीजे (स्टैंडअलोन, QoQ)
मुनाफा 94.2% घटा, 1,137 करोड़ से घटकर 65.6 करोड़ रुपये
रेवेन्यू 6.5% घटा, 25329 करोड़ से घटकर 23247 करोड़ रुपये
EBITDA 74% घटा, 2330 करोड़ से घटकर 606 करोड़ रुपये
मार्जिन 9.2% से घटकर 2.6%
ऑयल इंडिया और नॉर्वे की डॉल्फिन ड्रिलिंग के बीच डील
ऑयल इंडिया ने नॉर्वे की डॉल्फिन ड्रिलिंग के साथ समझौता किया
ये समझौता डॉल्फिन की ड्रिलिंग यूनिट ब्लैकफोर्ड के लिए हुआ है
Source: Exchange filing
CYIENT DLM Q1 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 96% बढ़ा, 5.4 करोड़ से बढ़कर 10.6 करोड़ रुपये
रेवेन्यू 19% बढ़ा, 217 करोड़ से बढ़कर 258 करोड़ रुपये
EBITDA 1.5% बढ़ा, 19.8 करोड़ से बढ़कर 20.1 करोड़ रुपये
मार्जिन 9.1% से घटकर 7.8%
रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद
सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.665 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ
शुक्रवार को ये 83.66 रुपये पर बंद हुआ था
Source: Bloomberg
बाजार में सपाट कारोबार
सेंसेक्स 0.13% या 102 अंक गिरकर 80,502 पर बंद हुआ. इसके 14 शेयरों में खरीदारी और 16 में बिकवाली रही.
निफ्टी 0.09% या 22 अंक गिरकर 24,509 पर बंद हुआ. इसके 28 शेयरों में खरीदारी और 22 में बिकवाली रही.
इकोनॉमिक एडवाइजर V. अनंत नागेश्वरन की प्रेस कॉन्फ्रेंस
V. अनंत नागेश्वरन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि
रियल GDP महामारी से पहले स्तर से 20% ज्यादा है
प्राइवेट कैपेक्स में सुधार हुआ है और ये बढ़ रहा है
महिंद्रा लॉजिस्टिक्स Q1 नतीजे (कंसो, YoY)
8.6 करोड़ के मुकाबले नेट लॉस 9 करोड़ रुपये
रेवेन्यू 9.8% बढ़ा, 1,293 करोड़ से बढ़कर 1,420 करोड़ रुपये
EBITDA 0.5% घटा, 67 करोड़ से घटकर 66 करोड़ रुपये
मार्जिन 5.2% से घटकर 4.7%
इंडियन होटल्स में 8% से ज्यादा की तेजी
631.45 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा
Q1 नतीजों के बाद शेयर में उछाल
UCO बैंक Q1 नतीजे (स्टैंडअलोन)
मुनाफा 223 करोड़ से बढ़कर 551 करोड़ रुपये (YoY)
NII 12% बढ़ा, 2,009 करोड़ से बढ़कर 2,254 करोड़ रुपये (YoY)
ग्रॉस NPA 3.46% से घटकर 3.32% (QoQ)
नेट NPA 0.89% से घटकर 0.78% (QoQ)
IDBI बैंक Q1 नतीजे (स्टैंडअलोन)
मुनाफा 40.4% बढ़ा, 1,224 करोड़ से बढ़कर 1,719 करोड़ रुपये (YoY)
NII 19% घटा, 3,998 करोड़ से घटकर 3,233 करोड़ रुपये (YoY)
ग्रॉस NPA 4.53% से घटकर 3.87% (QoQ)
नेट NPA 0.34% से घटकर 0.23% (QoQ)
ZF कमर्शियल Q1 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 0.3% घटा, 100 करोड़ से घटकर 99 करोड़ रुपये
रेवेन्यू 2.2% घटा, 967 करोड़ से घटकर 946 करोड़ रुपये
EBITDA 1.6% घटा, 141 करोड़ से घटकर 139 करोड़ रुपये
मार्जिन 14.6% से बढ़कर 14.7%
इंडियन ओवरसीज बैंक Q1 नतीजे
मुनाफा 26.5% बढ़ा, 500 करोड़ से बढ़कर 633 करोड़ रुपये (YoY)
NII 5% बढ़ा, 2,323 करोड़ से बढ़कर 2,441 करोड़ रुपये (YoY)
ग्रॉस NPA 3.1% से घटकर 2.89% (QoQ)
नेट NPA 0.57% से घटकर 0.51% (QoQ)
सुप्रीम इंडस्ट्रीज Q1 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 26.8% बढ़ा, 216 करोड़ से बढ़कर 273 करोड़ रुपये
रेवेन्यू 11.3% बढ़ा, 2,366 करोड़ से बढ़कर 2,636 करोड़ रुपये
EBITDA 20.4% बढ़ा, 322 करोड़ से बढ़कर 387 करोड़ रुपये
मार्जिन 13.6% से बढ़कर 14.7%
मिड डे मार्केट अपडेट
भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को सपाट कारोबार नजर आ रहा है. सेंसेक्स 0.07% गिरकर 80,550 पर कारोबार कर रहा है.
निफ्टी 0.02% गिरकर 24,527 पर कारोबार कर रहा है. इसके 36 शेयरों में खरीदारी और 14 में बिकवाली है.
ज्यादातर सेक्टर में तेजी देखने को मिल रही है. फार्मा में 1.23% की तेजी है. ऑटो 1.06% चढ़ा. मेटल में 0.85% की तेजी है.
अनंत राज में 12% से ज्यादा की तेजी
कंपनी ने गूगल के साथ MoU किया है
इसके तहत कंपनी पब्लिक और प्राइवेट एंटरप्राइजेज को डेटा सेंटर इंफ्रास्ट्रक्चर और क्लाउड प्लेटफॉर्म उपलब्ध करेगी
रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा
सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 1 पैसे गिरकर 83.672 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा
शुक्रवार को ये 83.66 रुपये पर बंद हुआ था
Source: Bloomberg
बजट से पहले डिफेंस शेयरों में तेजी
कोचीन शिपयार्ड में सबसे ज्यादा 4% से ज्यादा का उछाल
HAL, BEML और BEL में भी तेजी
ओबेरॉय रियल्टी में 4% से ज्यादा की तेजी
1,782 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा शेयर
Q1 नतीजों के बाद तेजी
NEET-UG मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी
याचिकाकर्ता की ओर से नरेंद्र हुड्डा ने SC में कहा,
इन लोगों ने मान लिया है कि पेपर लीक हुआ है
बिहार पुलिस ने भी अदालत में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की है
पुलिस ने जो बयान लिए हैं, उनसे साफ है कि बैंक में जाने से पहले पेपर लीक हुआ
ये संजीव मुखिया गैंग ने किया जो पहले भी पेपर लीक में शामिल रहा है
TCS ने Rolls Royce के साथ समझौते को आगे बढ़ाया
कंपनी ने हाइड्रोजन फ्यूल सिस्टम टेक्नोलॉजी पर रिसर्च के लिए समझौता को आगे बढ़ाया है
Source: Exchange Filing
WazirX ने 24 मिलियन डॉलर के इनाम का ऐलान किया
WazirX ने साइबर हमले में चोरी हुए फंड्स को रिकवर करने के लिए 24 मिलियन डॉलर के इनाम का ऐलान किया
WazirX ने व्हाइटहैट हैकर्स, ब्लॉकचैन एक्सपर्ट्स और साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स को प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया
अलर्ट: WazirX पर साइबर हमले से 230 मिलियन डॉलर की क्रिप्टोकरेंसी का नुकसान हुआ था
Source: Company statement
पेटीएम में 2% की गिरावट
443.5 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंचा
Q1 रिजल्ट और ब्रोकरेजेज की रिपोर्ट के बाद गिरा शेयर
PSU बैंक शेयरों में तेजी
केनरा बैंक में सबसे ज्यादा उछाल
SBI, PNB के शेयरों में भी तेजी
India Vix में 4% से ज्यादा का उछाल
बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बीच India Vix में तेजी
15.54 के ऊंचे स्तर पर पहुंचा
यस बैंक में 3% से ज्यादा की तेजी
25.99 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा
Q1 रिजल्ट के बाद शेयर में उछाल
बाजार में शानदार रिकवरी
निचले स्तरों से सेंसेक्स 425 अंकों से ज्यादा सुधरा
निचले स्तरों से निफ्टी में 140 अंकों की रिकवरी
निफ्टी बैंक में निचले स्तरों से 400 अंकों की रिकवरी
मिडकैप निचले स्तरों से 650 अंक सुधरा
कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 3% से ज्यादा गिरा
1,756.15 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंचा
Q1 नतीजों और ब्रोकरेजेज की रिपोर्ट के बाद लुढ़का
विप्रो में 7% से ज्यादा की गिरावट
513.25 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंचा शेयर
Q1 नतीजों और ब्रोकरेजेज की रिपोर्ट के बाद गिरावट
RIL का शेयर 2% से ज्यादा गिरा
3,018 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंचा
Q1 नतीजों और ब्रोकरेजेज की रिपोर्ट के बाद गिरावट
बाजार में गिरावट
सेंसेक्स 0.44% गिरकर 80,249 पर कारोबार कर रहा है. इसके 7 शेयरों में खरीदारी और 23 में बिकवाली है.
निफ्टी 0.6% गिरकर 24,383 पर कारोबार कर रहा है. इसके 10 शेयरों में खरीदारी और 40 में बिकवाली है.
ज्यादातर सेक्टर में गिरावट देखने को मिल रही है. ऑयल एंड गैस में 1.53% की गिरावट है. एनर्जी 1.24% गिरा. रियल्टी में 1.05% की गिरावट है.
प्री-ओपन में बाजार गिरा
शेयर बाजार में सोमवार को प्री-ओपन में कमजोर कारोबार नजर आया
सेंसेक्स 0.24% या 196 अंक गिरकर 80,409 पर पहुंचा
निफ्टी 0.35% या 85 अंक गिरकर 24,446 पर पहुंचा
Source: Exchanges
एशियाई बाजार में गिरावट
अमेरिकी बाजार में गिरावट
शुक्रवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए
डाओ जोंस 0.93% गिरकर 40,287.53 पर बंद
S&P 0.71% गिरकर 5,505 पर बंद
नैस्डेक 0.81% गिरकर 17,726.94 पर बंद
ITC पर Macquarie की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 535 रुपये
13% अपसाइड के साथ OUTPERFORM रेटिंग
अगले 10 साल में 35-40% EBIT ग्रोथ की उम्मीद
सिगरेट सेगमेंट में बढ़ोतरी से नॉन-सिगरेट सेगमेंट में डायवर्सिफिकेशन पर नहीं होगा असर
विप्रो पर सिटी की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 495 रुपये
11% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग
कंपनी का Q1 कमजोर रहा
जल्द रिकवरी के संकेत नहीं
JSW स्टील पर नुवामा की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 914 रुपये, HOLD रेटिंग
Q1FY25 कंसोलिडेटेड EBITDA में 10% QoQ की गिरावट
इंडियन ऑपरेशंस EBITDA 8% घटा
Q2FY25 EBITDA/t में 700–800 रुपये QoQ सुधार की उम्मीद
अल्ट्राटेक सीमेंट पर नुवामा की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 11,800 रुपये, HOLD रेटिंग
Q1 EBITDA अनुमान से 10% कम
मैनेजमेंट को अगले तीन साल में ऑपरेटिंग कॉस्ट में 250–300 रुपये/ टन की बचत की उम्मीद
FY25 तक कैपेसिटी 157MT और FY27 तक 183.5MT पहुंचेगी
पॉलीकैब इंडिया पर सिटी की राय
शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 7600 रुपये
20% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
मजबूत Q1 ग्रोथ
FY25/26 EPS अनुमान में 7%/5% की कटौती
पेटीएम पर मोतीलाल ओसवाल की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 500 रुपये
10% अपसाइड के साथ NEUTRAL रेटिंग
GMV और PAT अनुमान के मुताबिक
FY27 तक EBITDA पॉजिटिव होने की उम्मीद
पेटीएम पर बर्नस्टीन की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 600 रुपये
31% अपसाइड के साथ OUTPERFORM रेटिंग
कमजोर पेमेंट मार्जिन, बिजनेस घाटे में गया
लोन वितरण में 55% गिरावट की उम्मीद
कोटक महिंद्रा बैंक पर मोतीलाल ओसवाल की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 1800 रुपये
1% डाउनसाइड के साथ Neutral रेटिंग
मार्जिन में 26 बेसिस पॉइंट्स की गिरावट (QoQ)
लोन ग्रोथ स्थिर बरकरार
भारत पेट्रोलियम पर सिटी की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 380 रुपये
24% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
कंपनी ग्रीनफील्ड रिफाइनरी के लिए लोकेशन की तलाश कर रही
FY25E कैपेक्स टारगेट 16,400 करोड़ रुपये पर बरकरार
अल्ट्राटेक सीमेंट पर सिटी की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 13,000 रुपये
15% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
Q1 EBITDA सिटी के अनुमान से 6% ज्यादा
कीमतों में बढ़ोतरी मॉनसून के बाद ही होने की उम्मीद
JSW स्टील पर सिटी की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 650 रुपये
26% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग
Q1 स्टैंडअलोन EBITDA में 12% YoY की गिरावट
अमेरिकी ऑपरेशंस का प्रदर्शन पहले के मुकाबले खराब
HDFC बैंक पर मोतीलाल ओसवाल की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 1850 रुपये
15% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
बिजनेस ग्रोथ सुस्त बनी हुई है
FY24-26 के दौरान डिपॉजिट्स में 16% CAGR और लोन में 10.1% CAGR का अनुमान
JSW एनर्जी पर जेफरीज की राय
शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 840 रुपये किया
18% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
Q1 EBITDA अनुमान से कम
FY24-27 के दौरान EBITDA/EPS CAGR 25%/32% रहने की उम्मीद
रिलायंस इंडस्ट्रीज पर Macquarie की राय
शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 2750 रुपये किया
11% डाउनसाइड के साथ NEUTRAL रेटिंग
ऑयल टू केमिकल्स सेगमेंट से EBIT कम हुआ
FY25/26 अर्निंग्स में 4%/1% की कटौती
रिलायंस इंडस्ट्रीज पर नोमुरा की राय
शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 3600 रुपये किया
15.8% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
कंपनी सेक्टर में टॉप पिक बरकरार
Q1 नतीजे अनुमान के मुताबिक
रिलायंस इंडस्ट्रीज पर सिटी की राय
सिटी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की रेटिंग सस्पेंड की
RIL ने Q1 में बेहद कमजोर नतीजे पेश किए
4 प्रमुख बिजनेस सेगमेंट्स में से 3 में अनुमान से खराब प्रदर्शन
कंसो EBITDA 9% गिरकर 38,800 करोड़ रुपये रहा, अनुमान से 2% कम