FIIs ने 5,131 करोड़ रुपये की बिकवाली की, रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद

बुधवार को शेयर बाजार में कमजोर कारोबार नजर आ रहा है.

Source: Canva
LIVE FEED

अमेरिकी कच्चे तेल के भंडार में गिरावट

EIA के मुताबिक, अमेरिकी कच्चे तेल के भंडार में सप्ताह-दर-सप्ताह 3.74 मिलियन बैरल की गिरावट आई.

Source: Bloomberg

इंट्राडे ट्रेडिंग करने वालों लोगों में 4 गुना इजाफा

  • FY23 में इक्विटी मार्केट में इंट्राडे ट्रेड करने वाले 10 में से 7 लोगों को नुकसान

  • FY19-FY23 के बीच 4 साल में इंट्राडे ट्रेड करने वाले चार गुना बढ़े

  • कैश सेगमेंट में ट्रेड करने वाला हर 3 में से 1 व्यक्ति करता है इंट्राडे ट्रेड

  • साल में 500 से ज्यादा ट्रेड करने वाले 80% ट्रेडर्स को नुकसान

  • FY23 में 76% यंग ट्रेडर्स (30 साल से कम उम्र) को नुकसान

Source: SEBI Report

नेस्ले इंडिया ने डॉ रेड्डीज के साथ ज्वाइंट वेंचर

  • नेस्ले इंडिया ने डॉ रेड्डीज के साथ 49:51 ज्वाइंट वेंचर किया

  • न्यूट्रास्युटिकल्स पोर्टफोलियो और भारत तथा अन्य क्षेत्रों में सहयोग के लिए ज्वाइंट वेंचर हुआ

Source: Exchange filing

हिस्सेदारी बेचना चाहता है बैरिंग PE एशिया

  • बैरिंग PE एशिया गुरुवार को सेकेंडरी शेयर सेल के जरिये RBL बैंक में 7.9% हिस्सेदारी बेचना चाहता है

  • सेल फ्लोर प्राइस 226 रुपये/ शेयर तय

  • ऑफर साइज 1082 करोड़ रुपये तय

  • IIFL सिक्योरिटीज एकमात्र सलाहकार के रूप में काम करेगी

Source: People In The Know

आदित्य बिड़ला सन लाइफ Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 27.6% बढ़ा, 185 करोड़ से बढ़कर 236 करोड़ रुपये

  • आय 23.7% बढ़ी, 389 करोड़ से बढ़कर 481 करोड़ रुपये

CMS इंफो सिस्टम्स Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 8% बढ़ा, 84 करोड़ से बढ़कर 91 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 17% बढ़ा, 512 करोड़ से बढ़कर 599 करोड़ रुपये

  • EBITDA 3% बढ़ा, 148 करोड़ से बढ़कर 152 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 28.9% से घटकर 25.4%

RVNL को एक्सेप्टेन्स पत्र मिला

  • RVNL को 192 करोड़ रुपये की कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे से एक्सेप्टेन्स पत्र मिला.

Source: Exchange filing

BSE को SEBI की मंजूरी मिली

  • BSE को रिसर्च एनालिस्ट एंड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर एडमिनिस्ट्रेशन बॉडी के रूप में कार्य करने के लिए SEBI की मंजूरी मिली.

Source: Exchange filing

डिश TV

  • डिश TV ने डिजिटल प्लेटफॉर्म और सहायक सर्विसेज के लिए नई सब्सिडियरी कंपनी स्थापित करने को मंजूरी दी.

Source: Exchange filing

ओरेकल फाइनेंशियल Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 10.17% बढ़ा, 560 करोड़ से बढ़कर 617 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 6.02% बढ़ा, 1642 करोड़ से बढ़कर 1741 करोड़ रुपये

  • EBIT 15.75% बढ़ा, 715.9 करोड़ से बढ़कर 828.7 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 43.59% से बढ़कर 47.59%

IPO अपडेट

  • सुरक्षा डायग्नोस्टिक ने 19.2 करोड़ शेयरों के OFS के जरिए IPO के लिए ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए

  • शेयरधारकों में प्रमोटर और निवेशक ग्रुप शामिल हैं

  • ICICI सिक्योरिटीज, नुवामा वेल्थ और SBI कैपिटल BRLMs हैं

Source: DRHP

SIS Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 28% घटा, 90 करोड़ से घटकर 64 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 5% बढ़ा, 2,977 करोड़ से बढ़कर 3,130 करोड़ रुपये

  • EBITDA 1% घटा, 139 करोड़ से घटकर 138 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 4.7% से घटकर 4.4%

HFCL Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 46% बढ़ा, 76 करोड़ से बढ़कर 111 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 16% बढ़ा, 995 करोड़ से बढ़कर 1,158 करोड़ रुपये

  • EBITDA 19% बढ़ा, 146 करोड़ से बढ़कर 175 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 14.7% से बढ़कर 15.1%

जिंदल स्टील एंड पावर Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 21% घटा, 1,692 करोड़ से घटकर 1,338 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 8% बढ़ा, 12,588 करोड़ से बढ़कर 13,618 करोड़ रुपये

  • EBITDA 8% बढ़ा, 2,628 करोड़ से बढ़कर 2,839 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 20.9% रहा

FIIs ने 5,131 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • बुधवार को FIIs ने 5,131 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • वहीं, DIIs ने 3,137 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

PG एलेक्ट्रोप्लास्ट Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा बढ़ा, 34 करोड़ से बढ़कर 84 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 95% बढ़ा, 678 करोड़ से बढ़कर 1,321 करोड़ रुपये

  • EBITDA 99% बढ़ा, 66 करोड़ से बढ़कर 131 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 9.7% से बढ़कर 9.9%

ट्राईडेंट Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 19.1% घटा, 91 करोड़ से घटकर 74 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 16.7% बढ़ा, 1,494 करोड़ से बढ़कर 1,743 करोड़ रुपये

  • EBITDA 2.6% घटा, 231 करोड़ से घटकर 225 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 15.5% से घटकर 12.9%

बीकाजी फूड्स Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 40.3% बढ़ा, 41 करोड़ से बढ़कर 58 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 18.7% बढ़ा, 482 करोड़ से बढ़कर 572 करोड़ रुपये

  • EBITDA 39% बढ़ा, 66 करोड़ से बढ़कर 91 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 13.6% से बढ़कर 16%

10 में से 7 इंडिविजुअल इंट्राडे ट्रेडर्स को होता है घाटा

  • इक्विटी कैश सेगमेंट में 10 में से 7 इंडिविजुअल इंट्राडे ट्रेडर्स को घाटा होता है : SEBI स्टडी

  • इक्विटी कैश सेगमेंट में लगभग 3 में से 1 ट्रेडर इंट्राडे ट्रेडर हैं

Source : SEBI

L&T Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 11% बढ़ा, 3,096 करोड़ से बढ़कर 3,445 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 15% बढ़ा, 47,882 करोड़ से बढ़कर 55,120 करोड़ रुपये

  • EBITDA 15% बढ़ा, 4,867 करोड़ से बढ़कर 5,615 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 10.16% से बढ़कर 10.20%

सोना BLW Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 26.8% बढ़ा, 112 करोड़ से बढ़कर 142 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 21% बढ़ा, 731 करोड़ से बढ़कर 891 करोड़ रुपये

  • EBITDA 23.2% बढ़ा, 202 करोड़ से बढ़कर 249 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 27.7% से बढ़कर 28%

हिताची एनर्जी इंडिया Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • 2.4 करोड़ के मुनाफे के मुकाबले 10.4 करोड़ रुपये का मुनाफा

  • रेवेन्यू 28% बढ़ा, 1,040 करोड़ से बढ़कर 1,327 करोड़ रुपये

  • EBITDA 42% बढ़ा, 34 करोड़ से बढ़कर 48 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 3.2% से बढ़कर 3.6%

DCB बैंक Q1 नतीजे

  • मुनाफा 3.54% बढ़ा, 126.9 करोड़ से बढ़कर 131.4 करोड़ रुपये (YoY)

  • NII 5.5% बढ़ा, 470.72 करोड़ से बढ़कर 496.63 करोड़ रुपये (YoY)

  • ग्रॉस NPA 3.23% से बढ़कर 3.33% (QoQ)

  • नेट NPA 1.11% से बढ़कर 1.18% (QoQ)

एक्सिस बैंक Q1 नतीजे

  • मुनाफा 4% बढ़ा, 5,797 करोड़ से बढ़कर 6,035 करोड़ रुपये (YoY)

  • NII 12% बढ़ा, 11,959 करोड़ से बढ़कर 13,448 करोड़ रुपये (YoY)

  • ग्रॉस NPA 1.43% से बढ़कर 1.54% (QoQ)

  • नेट NPA 0.31% से बढ़कर 0.34% (QoQ)

  • प्रोविजंस 1,035 करोड़ से बढ़कर 2,039 करोड़ रुपये (YoY)

रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद

  • बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 2 पैसे गिरकर 83.71 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ

  • मंगलवार को ये 83.69 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

बाजार गिरकर बंद

सेंसेक्स 0.35% या 280 अंक गिरकर 80,149 पर बंद हुआ. इसके 10 शेयरों में खरीदारी और 20 में बिकवाली रही.

निफ्टी 0.27% या 65 अंक गिरकर 24,413 पर बंद हुआ. इसके 20 शेयरों में खरीदारी और 30 में बिकवाली रही.

पेपर लीक विरोधी विधेयक हुआ पास

बिहार विधानसभा में पेपर लीक विरोधी विधेयक पास हुआ.

Source : NDTV

SYNGENE इंटरनेशनल Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 18.3% घटा, 93 करोड़ से घटकर 76 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 2% घटा, 808 करोड़ से घटकर 790 करोड़ रुपये

  • EBITDA 23.7% घटा, 227 करोड़ से घटकर 163 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 28.1% से घटकर 21.9%

HUDCO ने MoU साइन किया

  • HUDCO ने राजस्थान सरकार के साथ 5 साल के लिए 1 लाख करोड़ रुपये के MoU पर साइन किया

  • इंफ्रा प्रोजेक्ट्स को वित्तीय सहायता देने के लिए MoU हुआ

Source: Exchange filing

पेट्रोनेट LNG Q1 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • मुनाफा 44.6% बढ़ा, 764 करोड़ से बढ़कर 1,105 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 2.8% घटा, 13,793 करोड़ से घटकर 13,415 करोड़ रुपये

  • EBITDA 41.6% बढ़ा, 1,104 करोड़ से बढ़कर 1,563 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 8% से बढ़कर 11.6%

वेलस्पन लिविंग Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 14% बढ़ा, 163 करोड़ से बढ़कर 186 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 16% बढ़ा, 2,184 करोड़ से बढ़कर 2,536 करोड़ रुपये

  • EBITDA 9.94% बढ़ा, 310.64 करोड़ से बढ़कर 341.52 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 14.22% से घटकर 13.46%

KPIT टेक Q1 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • मुनाफा 23% बढ़ा, 166 करोड़ से बढ़कर 204 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 4% बढ़ा, 1,318 करोड़ से बढ़कर 1,365 करोड़ रुपये

  • EBIT 7% बढ़ा, 220 करोड़ से बढ़कर 236 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 16.7% से बढ़कर 17.3%

CG पावर Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 18% बढ़ा, 204 करोड़ से बढ़कर 241 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 19% बढ़ा, 1,874 करोड़ से बढ़कर 2,228 करोड़ रुपये

  • EBITDA 13% बढ़ा, 265 करोड़ से बढ़कर 300 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 14.2% से घटकर 13.5%

रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा

  • बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 3 पैसे गिरकर 83.72 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ

  • मंगलवार को ये 83.69 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

अदाणी ग्रीन एनर्जी ने 250MW क्षमता का पवन बिजली संचालन शुरू किया

  • खावड़ा रीन्युएबल एनर्जी प्लांट से शुरू हुआ पवन बिजली का उत्पादन

  • खावड़ा प्लांट दुनिया का सबसे बड़ा रिन्युएबल एनर्जी प्लांट है

  • खावड़ा प्लांट की रिन्युएबल एनर्जी क्षमता 30,000MW है

फेडरल बैंक Q1 नतीजे (स्टैंडअलोन)

  • मुनाफा 18.2% बढ़ा, 854 करोड़ से बढ़कर 1,010 करोड़ रुपये (YoY)

  • NII 19% बढ़ा, 1,919 करोड़ से बढ़कर 2,292 करोड़ रुपये (YoY)

  • ग्रॉस NPA 2.13% से घटकर 2.11% (QoQ)

  • नेट NPA 0.6% पर फ्लैट (QoQ)

बाजार में बड़ी गिरावट

  • सेंसेक्स दिन की ऊंचाई से 640 गिरा

  • निफ्टी इंट्राडे हाई से 177 अंक नीचे फिसला

बजाज फिन्सर्व Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • 1,943 करोड़ के मुकाबले 2,138 करोड़ रुपये का मुनाफा

  • कुल इनकम 35% बढ़ी, 23,280 करोड़ से बढ़कर 31,480 करोड़ रुपये

गो फैशन Q1 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 9% बढ़ा, 26 करोड़ से बढ़कर 29 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 16% बढ़ा, 190 करोड़ से बढ़कर 220 करोड़ रुपये

  • EBITDA 12.4% बढ़ा, 64 करोड़ से बढ़कर 72 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 33.7% से घटकर 32.7%

टाटा टेलिसर्विसेज Q1 नतीजे (QoQ)

  • 309 करोड़ के घाटे के मुकाबले 323 करोड़ रुपये का घाटा

  • रेवेन्यू 0.1% बढ़ा, 323 करोड़ से बढ़कर 324 करोड़ रुपये

  • EBITDA 4.2% घटा, 141 करोड़ से घटकर 135 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 43.6% से घटकर 41.7%

नेपाल के काठमांडू में प्लेन क्रैश

  • नेपाल के काठमांडू एयरपोर्ट पर एक विमान क्रैश हो गया है

  • इस विमान में 19 लोग सवार थे

रियल्टी शेयरों में तेजी

  • प्रेस्टीज एस्टेट्स में 4% से ज्यादा का उछाल

  • बजट 2024 में रियल एस्टेट के LTCG पर इंडेक्सेशन को खत्म कर दिया गया है

  • हालांकि टैक्स को 20% से घटाकर 12.5% किया गया

रिकॉर्ड ऊंचाई पर NTPC

MTNL पर अपर सर्किट लगा

1 महीने के निचले स्तर पर निफ्टी बैंक

  • 500 अंक से ज्यादा की गिरावट

  • इंट्राडे में 51,209.4 के निचले स्तर पर पहुंचा

PMI डेटा

  • जुलाई फ्लैश मैन्युफैक्चरिंग PMI 58.5 पर रही, जून में 58.3 थी

  • जुलाई फ्लैश सर्विसेज PMI 61.1 पर रही, जून में 60.5 थी

टाटा कंज्यूमर 3% से ज्यादा गिरा

1,217.40 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंचा

रेलवे शेयरों में तेजी

  • टीटागढ़ रेल सिस्टम्स में 3% से ज्यादा का उछाल

  • RVNL, IRCTC में भी तेजी

इंफ्रा शेयरों में तेजी

  • बजट में सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार ने कई बड़े ऐलान किए हैं

  • JK इंफ्रा में सबसे ज्यादा उछाल

रिकॉर्ड ऊंचाई पर ITC

  • जेफरीज की रिपोर्ट के बाद शेयर में तेजी

  • ब्रोकरेज के मुताबिक, सरकार के तंबाकू पर टैक्स में बदलाव नहीं करने से कंपनी को फायदा

ज्वेलरी शेयरों में तेजी

  • कल्याण ज्वेलर्स में सबसे ज्यादा उछाल

  • बजट में सोने-चांदी पर इंपोर्ट ड्यूटी को 15% से घटाकर 6% किया गया है

लाइफ इंश्योरेंस शेयरों में तेजी

अदाणी ग्रुप शेयरों में तेजी

रिकॉर्ड ऊंचाई पर कल्याण ज्वेलर्स

FMCG शेयरों में गिरावट

बाजार में गिरावट

सेंसेक्स 0.22% गिरकर 80,249 पर कारोबार कर रहा है. इसके 9 शेयरों में खरीदारी और 21 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.17% गिरकर 24,438 पर कारोबार कर रहा है. इसके 17 शेयरों में खरीदारी और 33 में बिकवाली है.

प्री-ओपन में बाजार गिरा

शेयर बाजार में बुधवार को प्री-ओपन में कमजोर कारोबार नजर आया

  • सेंसेक्स 0.11% या 86 अंक गिरकर 80,344 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.14% या 34 अंक गिरकर 24,445 पर पहुंचा

Source: Exchanges

बजाज फाइनेंस पर मॉर्गन स्टैनली की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 9,000 रुपये

  • 34% अपसाइड के साथ OVERWEIGHT रेटिंग

  • जून और जुलाई में बेहतर कलेक्शन

  • PAT अनुमान के मुताबिक

अधिकतर एशियाई बाजार में गिरावट

अमेरिकी बाजार में गिरावट

मंगलवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए

  • डाओ जोंस 0.14% गिरकर 40,358.09 पर बंद

  • S&P 0.16% गिरकर 5,555.74 पर बंद

  • नैस्डेक 0.06% गिरकर 17,997.35 पर बंद

बजाज फाइनेंस पर बर्नस्टीन की राय

  • शेयर को डाउनग्रेड किया

  • शेयर का टारगेट प्राइस 5,700 रुपये

  • 15% डाउनसाइड के साथ UNDERPERFORM रेटिंग

  • नए सेगमेंट्स में बड़ी चुनौती

ITC पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 585 रुपये किया, BUY रेटिंग

  • सरकार के तंबाकू पर टैक्स में बदलाव नहीं करने से फायदा

  • मार्च 2026 तक GST भी स्थिर बना रहेगा

  • डिमांड आउटलुक में सुधार

बजट पर SBI फंड्स की राय

  • फिस्कल डेफिसिट विश्वसनीय

  • कैपेक्स अनुमान में बदलाव नहीं होने से इंवेस्टमेंट-लिंक्ड स्टॉक्स के लिए निराशा

  • कैपिटल गेंस टैक्स में बदलाव करीबी अवधि के लिए नेगेटिव

  • कैपिटल गेंस टैक्स में बदलाव लॉन्ग टर्म के लिए पॉजिटिव

बजट पर UBS की राय

  • FY25 में फिस्कल डेफिसिट को घटाकर 4.9% करना उम्मीद के मुताबिक

  • कृषि, ग्रामीण, रोजगार के लिए कम आवंटन

  • इंडेक्सेशन बेनेफिट को हटाने से रियल एस्टेट को नुकसान

  • बजट में PLI मैन्युफैक्चरिंग स्कीम्स के विस्तार का जिक्र नहीं

इंडिया कंज्यूमर गुड्स और बजट पर इन्वेस्टेक की राय

  • खपत में धीरे-धीरे रिकवरी की उम्मीद

  • डायरेक्ट टैक्स बेनेफिट्स शहरी खपत के लिए पॉजिटिव

  • सिगरेट पर टैक्स में बदलाव नहीं होने से ITC को फायदा

  • सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी में कटौती का टाइटन को लाभ

HUL पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 3,150 रुपये

  • 31% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FY25 की मजबूत शुरुआत, 1Q में 4% UVG

  • मीडियम टर्म ग्रोथ आउटलुक मजबूत

इंडिया प्रॉपर्टी- बजट 2024-25 पर CLSA की राय

  • सरकार ने LTCG टैक्स रेट को 20% से घटाकर 12.5% किया

  • मौजूदा घर को बेचकर और नए घर में दोबारा निवेश करने वालों पर असर की उम्मीद नहीं

  • घर को बेचकर अन्य एसेट क्लास में निवेश करने वालों पर होगा असर

  • 5 साल से कम होल्डिंग पीरियड वाले निवेशकों के लिए नेगेटिव

बजट पर नोमुरा की राय

  • कॉरपोरेट अर्निंग्स पर असर की उम्मीद नहीं

  • दिसंबर 2024 में निफ्टी टारगेट: 24,860

  • इंडेक्सेशन बेनेफिट्स के हटने से प्रॉपर्टी डिमांड पर असर हो सकता है

  • एंप्लॉयमेंट स्कीम से करीबी अवधि में पॉजिटिव असर

बजट पर मॉर्गन स्टैनली की राय

  • रोजगार में बढ़ोतरी से करीबी अवधि में ग्रोथ मोमेंटम बरकरार रहेगा

  • FY25 में फिस्कल डेफिसिट में उम्मीद से ज्यादा तेज कटौती

  • टैक्स कोड्स को सरल बनाने का ऐलान

  • कैपिटल गेंस टैक्स में बढ़ोतरी की उम्मीद नहीं थी

बजट पर JP मॉर्गन की राय

  • कैपेटिल गेंस टैक्स में इजाफा हैरान करने वाला

  • इनकम टैक्स स्लैब्स में बदलाव से खपत को सपोर्ट

  • ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को देखते हुए MSME पर फोकस

  • ड्यूटी में कटौती से ज्वेलरी डिमांड को सपोर्ट

बजट पर जेफरीज की राय

  • कैपेक्स ग्रोथ बरकरार

  • कैपिटल गेंस टैक्स में बढ़ोतरी से घरेलू कैपिटल फॉर्मेशन पर होगा असर

  • ITC पॉजिटिव, तंबाकू पर टैक्सेशन में बदलाव नहीं

  • मोबाइल फोन ड्यूटी में कटौती की वजह से डिक्सन के लिए नेगेटिव

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 104.53 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.26% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.51% चढ़कर $81.42/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 5 साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंची रिटेल महंगाई, जून में औद्योगिक उत्पादन 4.2% बढ़ा
2 FIIs ने 407 करोड़ रुपये की खरीदारी की, भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा
3 FIIs ने 10,074 करोड़ रुपये की बिकवाली की, निवेशकों के ₹15 लाख करोड़ से ज्यादा डूबे
4 FIIs ने 2,546 करोड़ रुपये की खरीदारी की,भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा
5 FIIs ने 2,605 करोड़ रुपये की बिकवाली की, DLF ने पेश किये Q1 नतीजे, मुनाफा 22.5% बढ़ा