FIIs ने 2,605 करोड़ रुपये की बिकवाली की, DLF ने पेश किये Q1 नतीजे, मुनाफा 22.5% बढ़ा

गुरुवार को शेयर बाजार फ्लैट बंद हुआ.

Source: NSE/website
LIVE FEED

VESUVIUS इंडिया Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 28.9% बढ़ा, 52 करोड़ से बढ़कर 67 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 14.2% बढ़ा, 405 करोड़ से बढ़कर 462 करोड़ रुपये

  • EBITDA 31.4% बढ़ा, 70 करोड़ से बढ़कर 92 करोड़ रुपये

  • EBIT मार्जिन 17.2% से बढ़कर 19.8%

मैनकाइंड फार्मा

  • भारत सीरम और वैक्सीन को 13,630 करोड़ रुपये में खरीदने की योजना

  • लेन-देन 3-4 महीने में पूरा होने की उम्मीद

Source: Exchange filing

गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 73.3% घटा, 58 करोड़ से घटकर 101 करोड़ रुपये

  • आय 24.6% बढ़ी,1667 करोड़ से बढ़कर 2077 करोड़ रुपये

CHALET होटल्स Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 31.6% घटा, 89 करोड़ से घटकर 61 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 16.2% बढ़ा, 311 करोड़ से बढ़कर 361 करोड़ रुपये

  • EBIT 27.8% बढ़ा, 110 करोड़ से बढ़कर 140 करोड़ रुपये

  • EBIT मार्जिन 35.3% से बढ़कर 38.8%

ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 17.7% घटा, 135 करोड़ से घटकर 111 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 1.8% बढ़ा, 578 करोड़ से बढ़कर 589 करोड़ रुपये

  • EBITDA 42.3% घटा, 193 करोड़ से घटकर 159 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 33.4% से घटकर 27.1%

NDTV प्रॉफिट एक्सक्लूसिव

ओला इलेक्ट्रिक अगले छह महीनों में प्रोडक्शन के लिए तैयार इलेक्ट्रिक ऑटोरिक्शा से पर्दा हटाएगी.

  • इलेक्ट्रिक ऑटो पर 2-3 साल से काम चल रहा है

  • इस साल 15 अगस्त को एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च की जाएगी

  • ओला इलेक्ट्रिक कार पर अभी काम नहीं चल रहा है

  • ओला ने इस समय केवल इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर ध्यान केंद्रित किया है

Source: People in the know to NDTV Profit

FIIs ने 2,605 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • गुरूवार को FIIs ने 2,605 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • वहीं, DIIs ने 2,432 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

मगध शुगर एंड एनर्जी

  • सुदर्शन बजाज ने CFO पद से इस्तीफा दिया.

Source: Exchange filing

GDP सालाना 2.8% की दर से बढ़ी

  • अमेरिका की दूसरी तिमाही की GDP सालाना 2.8% की दर से बढ़ी, जबकि अनुमान 2% का था.

  • अमेरिका की दूसरी तिमाही की कोर PCE सालाना 2.9% की दर से बढ़ी, जबकि अनुमान 2.7% की बढ़ोतरी का था.

Source: Bloomberg

अमेरिका में बेरोजगारों की संख्या घटी

  • 20 जुलाई को खत्म हफ्ते में अमेरिका में बेरोजगारों की संख्या 2,35,000 रही. जबकि अनुमान 2,38,000 था.

Source: Bloomberg

DLF Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 22.5% बढ़ा, 526 करोड़ से बढ़कर 645 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 4% घटा, 1,423 करोड़ से घटकर 1362 करोड़ रुपये

  • EBITDA 42.3% बढ़ा, 396 करोड़ से घटकर 229 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 27.8% से घटकर 16.8%

नावा

जाम्बियन यूनिट का नाम 'माम्बा कोलियरीज' से बदलकर 'माम्बा एनर्जी' किया.

Source: Exchange filing

यूनाइटेड ब्रुअरीज Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 27.5% बढ़ा, 136 करोड़ से बढ़कर 173 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 10.8% बढ़ा, 2,275 करोड़ से बढ़कर 2,475 करोड़ रुपये

  • EBITDA 27.9% बढ़ा, 223 करोड़ से बढ़कर 285 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 9.8% से बढ़कर 11.5%

21 नए परमाणु रिएक्टरों पर काम चल रहा है: डॉ जितेंद्र सिंह

  • 15,300 MW क्षमता वाले 21 नए परमाणु रिएक्टरों पर काम चल रहा है: डॉ जितेंद्र सिंह

Source : PIB

मोतीलाल ओसवाल Q1 नतीजे (स्टैंडअलोन, YoY)

  • मुनाफा 80.7% बढ़ा, 287 करोड़ से बढ़कर 519 करोड़ रुपये

  • आय 66.7% बढ़ी, 918 करोड़ से बढ़कर 1,531 करोड़ रुपये

महानगर गैस Q1 नतीजे (स्टैंडअलोन, QoQ)

  • मुनाफा 7.4% बढ़ा, 265 करोड़ से बढ़कर 285 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 1.5% बढ़ा, 1,567 करोड़ से बढ़कर 1,590 करोड़ रुपये

  • EBITDA 6.8% बढ़ा, 394 करोड़ से बढ़कर 418 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 25.1% से बढ़कर 26.3%

रैमको सीमेंट्स Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 50.8% घटा, 74 करोड़ से घटकर 37 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 6.8% घटा, 2,247 करोड़ से घटकर 2,094 करोड़ रुपये

  • EBITDA 6.8% घटा, 343 करोड़ से घटकर 320 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 15.3%

होम फर्स्ट फाइनेंस Q1 नतीजे (स्टैंडअलोन, YoY)

  • मुनाफा 27% बढ़ा, 69 करोड़ से बढ़कर 88 करोड़ रुपये

  • आय 31.4% बढ़ी, 260 करोड़ से बढ़कर 341 करोड़ रुपये

CYIENT Q1 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • मुनाफा 25.03% घटा, 197 करोड़ से घटकर 148 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 9.9% घटा, 1,861 करोड़ से घटकर 1,676 करोड़ रुपये

  • EBIT 25.7% घटा, 268 करोड़ से घटकर 199 करोड़ रुपये

  • EBIT मार्जिन 14.4% से घटकर 11.9%

AU स्मॉल फाइनेंस बैंक Q1 नतीजे

  • मुनाफा 30% बढ़ा, 386.8 करोड़ से बढ़कर 502.57 करोड़ रुपये (YoY)

  • NII 54% बढ़ी, 1,246 करोड़ से बढ़कर 1,921 करोड़ रुपये (YoY)

  • ग्रॉस NPA 1.67% से बढ़कर 1.78% (QoQ)

  • नेट NPA 0.55% से बढ़कर 0.63% (QoQ)

टेक महिंद्रा Q1 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • मुनाफा 30.23% बढ़ा, 664.2 करोड़ से बढ़कर 865 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 1.04% बढ़ा, 12,871.3 करोड़ से बढ़कर 13,005.5 करोड़ रुपये

  • EBIT 16.47% बढ़ा, 946.39 करोड़ से बढ़कर 1,102.3 करोड़ रुपये

  • EBIT मार्जिन 7.35% से बढ़कर 8.47%

अदाणी एनर्जी Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • रेवेन्यू 47% बढ़ा, 3,664 करोड़ से बढ़कर 5,379 करोड़ रुपये

  • 1,506 करोड़ रुपये की एक्सेप्शनल आइटम की वजह से 1,190 करोड़ रुपये का नेट लॉस

  • EBITDA 43% बढ़ा, 1,574 करोड़ से बढ़कर 2,244 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 42.9% से घटकर 41.7%

रुपया सपाट बंद

  • गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सपाट होकर 83.70 पर बंद हुआ.

  • बुधवार को ये 83.71 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

बाजार फ्लैट बंद

सेंसेक्स 0.14% या 109 अंक गिरकर 80,040 पर बंद हुआ. इसके 13 शेयरों में खरीदारी और 16 में बिकवाली रही. 1 शेयरों में कोई बदलाव नहीं है.

निफ्टी 0.03% या 7 अंक गिरकर 24,406 पर बंद हुआ. इसके 25 शेयरों में खरीदारी और 25 में बिकवाली रही.

अदाणी ग्रीन Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 95% बढ़ा, 323 करोड़ से बढ़कर 629 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 31% बढ़ा, 2,162 करोड़ से बढ़कर 2,834 करोड़ रुपये

  • EBITDA 26% बढ़ा, 1,921 करोड़ से बढ़कर 2,420 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 88.9% से घटकर 85.4%

टाटा मोटर्स का मार्केट कैप 4 लाख करोड़ रुपये के पार

  • कंपनी के शेयर में 6% से ज्यादा की तेजी

  • रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा

PNB हाउसिंग फाइनेंस Q1 नतीजे (स्टैंडअलोन, YoY)

  • मुनाफा 24% बढ़ा, 353 करोड़ से बढ़कर 439 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 7% बढ़ा, 1,699 करोड़ से बढ़कर 1,822 करोड़ रुपये

महिंद्रा हॉलीडेज Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 510% बढ़ा, 1 करोड़ से बढ़कर 6.1 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 6.35% बढ़ा, 614 करोड़ से बढ़कर 653 करोड़ रुपये

  • EBITDA 26.15% बढ़ा, 83.62 करोड़ से बढ़कर 105.49 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 13.61% से बढ़कर 16.15%

राष्ट्रपति भवन में दरबार हॉल का नाम बदला गया

  • राष्ट्रपति भवन में दरबार हॉल का नाम गणतंत्र मंडप रखा गया

  • अशोक हॉल का नाम बदलकर अशोक मंडप किया गया

Source: PTI

बाजार में शानदार रिकवरी

  • निफ्टी में निचले स्तरों से शानदार 200 अंकों की रिकवरी

  • सेंसेक्स में निचले स्तरों से 640 अंकों की रिकवरी

  • सेंसेक्स निचले स्तरों से रिकवर होकर 80,000 के पार

SAIL 2,500 करोड़ रुपये जुटाएगी

SAIL के बोर्ड ने 2,500 करोड़ रुपये का डेट जुटाने को मंजूरी दी

Source: Exchange Filing

कोर्ट ने केजरीवाल, सिसोदिया और के कविता की न्यायिक हिरासत बढ़ाई

दिल्ली की एक अदालत ने कथित शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार के मामलों में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 31 जुलाई तक के लिए बढ़ा दी है. स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने ED की ओर से दर्ज मामले में केजरीवाल की हिरासत 31 जुलाई तक बढ़ा दी. जबकि CBI की ओर से दर्ज भ्रष्टाचार के एक मामले में उनकी न्यायिक हिरासत 8 अगस्त तक बढ़ा दी है.

कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया, तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी BRS लीडर 'के कविता' और अन्य आरोपियों की न्यायिक हिरासत भी 31 जुलाई तक बढ़ा दी.

Source: PTI

वीनस पाइप्स Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 58.3% बढ़ा, 17 करोड़ से बढ़कर 28 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 33.7% बढ़ा, 180 करोड़ से बढ़कर 240 करोड़ रुपये

  • EBITDA 73.7% बढ़ा, 28 करोड़ से बढ़कर 48 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 15.4% से बढ़कर 20%

केनरा बैंक Q1 नतीजे

  • मुनाफा 10.5% बढ़ा, 3,535 करोड़ से बढ़कर 3,905 करोड़ रुपये (YoY)

  • NII 6% बढ़ी, 8,666 करोड़ से बढ़कर 9,166 करोड़ रुपये (YoY)

  • ग्रॉस NPA 4.23% से घटकर 4.14% (QoQ)

  • नेट NPA 1.27% से घटकर 1.24% (QoQ)

अशोक लेलैंड Q1 नतीजे (स्टैंडअलोन, YoY)

  • मुनाफा 8.7% घटा, 576 करोड़ से घटकर 526 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 5% बढ़ा, 8,189 करोड़ से बढ़कर 8,599 करोड़ रुपये

  • EBITDA 11.2% बढ़ा, 820 करोड़ से बढ़कर 912 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 10% से बढ़कर 10.6%

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक Q1 नतीजे

  • मुनाफा 7% घटा, 324 करोड़ से घटकर 301 करोड़ रुपये (YoY)

  • NII 19% बढ़ी, 793 करोड़ से बढ़कर 942 करोड़ रुपये (YoY)

  • ग्रॉस NPA 2.23% से बढ़कर 2.52% (QoQ)

  • नेट NPA 0.28% से बढ़कर 0.41% (QoQ)

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक Q1 नतीजे

  • मुनाफा 7% घटा, 324 करोड़ से घटकर 301 करोड़ रुपये (YoY)

  • NII 19% बढ़ा, 793 करोड़ से बढ़कर 942 करोड़ रुपये (YoY)

  • ग्रॉस NPA 2.23% से बढ़कर 2.52% (QoQ)

  • नेट NPA 0.28% से बढ़कर 0.41% (QoQ)

सेंसेक्स, निफ्टी में निचले स्तरों से रिकवरी

  • सेंसेक्स निचले स्तर से 491 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है

  • निफ्टी में निचले स्तरों से 162 अंक की रिकवरी

THANGAMAYIL JEWELLERY Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 2.5% घटा, 79 करोड़ से घटकर 77 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 27% बढ़ा, 960 करोड़ से बढ़कर 1,222 करोड़ रुपये

  • EBITDA 0.8% घटा, 92.3 करोड़ से घटकर 91.6 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 9.6% से घटकर 7.5%

रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी 50 के ये शेयर

नेस्ले इंडिया Q1 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 7% बढ़ा, 698 करोड़ से बढ़कर 747 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 3.3% बढ़ा, 4,659 करोड़ से बढ़कर 4,814 करोड़ रुपये

  • EBITDA 5.6% बढ़ा, 1,056 करोड़ से बढ़कर 1,115 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 22.7% से बढ़कर 23.2%

खनिज वाले राज्यों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत

  • सुप्रीम कोर्ट की 9 जजों की बेंच का फैसला

  • राज्यों की ओर से ली जा रही रॉयल्टी टैक्स नहीं है: सुप्रीम कोर्ट

  • राज्यों को खनिज अधिकारों पर टैक्स लगाने का अधिकार है: सुप्रीम कोर्ट

  • MMDR एक्ट राज्यों की ऐसी शक्ति को सीमित नहीं करता है: सुप्रीम कोर्ट

  • झारखंड, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों के लिए बड़ा फैसला

सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट जारी

  • आज MCX पर सोने का अगस्त वायदा 1,200 रुपये टूटा

  • सोने का अगस्त वायदा इंट्राडे में 6,7681 रुपये तक फिसला

  • बीते 3 दिनों में सोना 5,000 रुपये/10 ग्राम टूटा

  • चांदी की कीमतों में 3,100 रुपये/किलो की भारी गिरावट

  • MCX पर चांदी का सितंबर वायदा 81,249 रुपये तक फिसला

  • चांदी का सितंबर वायदा बीते तीन दिनों में 8,000 रुपये टूटा

ज्योति लैब्स Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 6.3% बढ़ा, 96 करोड़ से बढ़कर 102 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 8% बढ़ा, 687 करोड़ से बढ़कर 742 करोड़ रुपये

  • EBITDA 16.2% बढ़ा, 167 करोड़ से बढ़कर 194 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 24.3% से बढ़कर 26.1%

1 महीने के निचले स्तर पर क्राफ्टमैन ऑटोमेशन

  • Q1 नतीजों के बाद शेयर में 2% से ज्यादा की गिरावट

  • 4,997.95 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंचा

RBL बैंक 4% गिरा

  • 228.05 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंचा शेयर

  • बैरिंग PE एशिया ने गुरुवार को ओपन मार्केट ट्रांजैक्शंस के जरिये RBL बैंक में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है

1 महीने के निचले स्तर पर निफ्टी बैंक

टाटा मोटर्स में 3% से ज्यादा का उछाल

  • 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचा शेयर

  • नोमुरा ने टाटा मोटर्स को अपग्रेड किया है

  • NEUTRAL से अपग्रेड करके BUY रेटिंग की

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,294 रुपये किया

SBI लाइफ इंश्योरेंस में 1% से ज्यादा की तेजी

  • Q1 रिजल्ट के बाद शेयर में उछाल

  • 1,684.7 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा

रिकॉर्ड ऊंचाई पर PG इलेक्ट्रोप्लास्ट

  • 464 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा शेयर

  • Q1 नतीजों के बाद तेजी

HDFC बैंक ने FD पर ब्याज दरें बढ़ाईं

  • HDFC बैंक ने FD की दरों में 20bps की बढ़ोतरी की

  • FD पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बाद शेयर में उछाल

यस बैंक 1% से ज्यादा गिरा

  • बैंकिंग शेयरों पर दबाव के चलते लुढ़का शेयर

  • 24.42 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंचा

एक्सिस बैंक, ICICI बैंक ने बाजार को नीचे खींचा

एक्सिस बैंक में 5% से ज्यादा की गिरावट

  • Q1 नतीजों और ब्रोकरेजेज की रिपोर्ट्स के बाद लुढ़का शेयर

  • 1,168 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंचा

  • एक्सिस बैंक ने 20 लाख करोड़ रुपये का मार्केट कैप गंवाया

बाजार में गिरावट

सेंसेक्स 0.59% गिरकर 79,675 पर कारोबार कर रहा है. इसके 4 शेयरों में खरीदारी और 26 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.71% गिरकर 24,240 पर कारोबार कर रहा है. इसके 6 शेयरों में खरीदारी और 44 में बिकवाली है.

सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है. मेटल में 1.59% की गिरावट है. निफ्टी बैंक 1.1% गिरा. रियल्टी 1.07% लुढ़का.

प्री-ओपन में बाजार गिरा

शेयर बाजार में गुरुवार को प्री-ओपन में कमजोर कारोबार नजर आया

  • सेंसेक्स 0.76% या 607 अंक गिरकर 79,542 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.75% या 182 अंक गिरकर 24,231 पर पहुंचा

Source: Exchanges

रुपया फ्लैट खुला

  • गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सपाट होकर 83.71 पर खुला

  • बुधवार को ये 83.71 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

अमेरिकी बाजार में गिरावट

बुधवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए

  • डाओ जोंस 1.25% गिरकर 39,853.87 पर बंद

  • S&P 2.31% गिरकर 5,427.13 पर बंद

  • नैस्डेक 3.64% गिरकर 17,342.41 पर बंद

एशियाई बाजार में भारी गिरावट

  • जापान का बाजार निक्केई 3% तक टूटा

  • हॉन्ग कॉन्ग के बाजार हैंग सेंग में भी बड़ी गिरावट

L&T पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 4,040 रुपये

  • 14.8% अपसाइड के साथ HOLD रेटिंग

  • H1FY25 में स्किल्ड लेबर को लेकर चुनौतियां

  • बड़े ऑर्डरबुक बेस की वजह से मुश्किलें

L&T पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 4,396 रुपये

  • 24.9% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FY25 ऑर्डर इनफ्लो गाइडेंस 10% YoY पर बरकरार

  • कंसोलिडेटेड रेवेन्यू/EBITDA/PAT ग्रोथ 15%/15%/12% रही, अनुमान के मुताबिक

L&T पर बर्नस्टीन की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 3,800 रुपये

  • 8% अपसाइड के साथ OUTPERFORM रेटिंग

  • ऑर्डर इनफ्लो में 8% की ग्रोथ, चुनावों के बावजूद उम्मीदों से ज्यादा

  • मीडियम टर्म में पॉजिटिव, भारत और मिडिल ईस्ट में कैपेक्स वजह

एक्सिस बैंक पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 1,430 रुपये किया

  • 15% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • NII एक्स-टैक्स रिफंड में 1% QoQ की बढ़ोतरी

  • क्रेडिट लागत 50 बेसिस पॉइंट्स से बढ़कर 1% हुई (YoY)

CG पावर पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 820 रुपये किया

  • 17% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • Q1 EBITDA/PAT अनुमान से 8%/6% ज्यादा

  • पावर सेगमेंट में शानदार ग्रोथ

सुजलॉन एनर्जी पर नुवामा की राय

  • शेयर को डाउनग्रेड किया

  • शेयर का टारगेट प्राइस 64 रुपये

  • 5% अपसाइड के साथ HOLD रेटिंग

  • कंपनी का Q1 मजबूत रहा, ऑपरेटिंग मार्जिन अनुमान से ज्यादा

पेट्रोनेट LNG पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 412 रुपये किया

  • 18% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • Q1 EBITDA 32% YoY बढ़ा, ब्रोकरेज अनुमान से ज्यादा

  • FY25E/26 EBITDA अनुमान में 1%/6% की बढ़ोतरी

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 104.32 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.26% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.26% गिरकर $81.50/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 5 साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंची रिटेल महंगाई, जून में औद्योगिक उत्पादन 4.2% बढ़ा
2 FIIs ने 407 करोड़ रुपये की खरीदारी की, भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा
3 FIIs ने 10,074 करोड़ रुपये की बिकवाली की, निवेशकों के ₹15 लाख करोड़ से ज्यादा डूबे
4 FIIs ने 2,546 करोड़ रुपये की खरीदारी की,भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा
5 FIIs ने 5,131 करोड़ रुपये की बिकवाली की, रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद