FIIs ने 2,546 करोड़ रुपये की खरीदारी की,भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा

शुक्रवार को शेयर बाजार में मजबूत कारोबार देखने को मिल रहा है.

Source: Canva
LIVE FEED

भारतीय दल को PM मोदी ने दी शुभकामनाएं

पेरिस ओलंपिक में शामिल भारतीय दल को पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं.

Source : ANI

नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट  Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 79.5% बढ़ा, 123 करोड़ से बढ़कर 221 करोड़ रुपये

  • कुल इनकम 46.7% बढ़ी, 649 करोड़ से बढ़कर 953 करोड़ रुपये

लक्ष्मी ऑर्गेनिक Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 10.4 घटा, 38 करोड़ से घटकर 34 करोड़ रुपये (YoY)

  • रेवेन्यू 1.5% घटा, 729 करोड़ से घटकर 718 करोड़ रुपये

  • EBITDA 8% घटा, 77 करोड़ से घटकर 71 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 10.6% से घटकर 10.4%

KEC इंटरनेशनल Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा बढ़ा, 42 करोड़ से बढ़कर 88 करोड़ रुपये (YoY)

  • रेवेन्यू 6.3% बढ़ा, 4,244 करोड़ से बढ़कर 4,512 करोड़ रुपये

  • EBITDA 10.6% बढ़ा, 244 करोड़ से घटकर 270 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 5.8% से बढ़कर 6%

US बाजारों में शानदार उछाल

  • डाओ जोंस में 750 अंकों से ज्यादा की तेजी

  • नैस्डैक 200 अंक से ज्यादा भागा

Source : NDTV Profit

पावर ग्रिड कॉर्प Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 3.5% बढ़ा, 3,597 करोड़ से बढ़कर 3,724 करोड़ रुपये (YoY)

  • रेवेन्यू 0.4% घटा, 11,048 करोड़ से घटकर 11,006 करोड़ रुपये

  • EBITDA 0.8% घटा, 9,683 करोड़ से घटकर 9,602 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 87.6% से घटकर 87.2%

KAYNES टेक Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा बढ़ा, 25 करोड़ से बढ़कर 51 करोड़ रुपये (YoY)

  • रेवेन्यू 69.6% बढ़ा, 297 करोड़ से बढ़कर 504 करोड़ रुपये

  • EBITDA 66.2% बढ़ा, 40 करोड़ से बढ़कर 67 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 13.5% से घटकर 13.3%

आदित्य बिरला ग्रुप ने ज्वेलरी ब्रांड 'इंद्रिया' को लॉन्च किया

  • आदित्य बिरला ग्रुप ने नोवेल्स ज्वेल्स के तहत ज्वेलरी ब्रांड 'इंद्रिया' को लॉन्च किया.

  • इंद्रिया तीन शहरों - दिल्ली, इंदौर और जयपुर में एक साथ चार स्टोर खोलेगी.

Source: Company statement

SBI कार्ड्स Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 0.2% बढ़ा, 593 करोड़ से घटकर 594 करोड़ रुपये

  • कुल इनकम 10.8% बढ़ी, 4,046 करोड़ से बढ़कर 4,483 करोड़ रुपये

विजय माल्या पर 3 साल का प्रतिबंध

  • SEBI ने विजय माल्या पर सिक्योरिटीज मार्केट से तीन साल का प्रतिबंध लगाया.

Source : SEBI

ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज

  • GPCB (गुजरात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड) ने ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज के अंकलेश्वर फैसिलिटी को बंद करने का नोटिस जारी किया.

Source: Exchange filing

इनकम टैक्स पर बनी कमिटी 6 महीने में अपनी रिपोर्ट देगी :वित्त मंत्री

  • राज्यों को ये समझना होगा कि अगर पॉलिसी आकर्षक नहीं होगी तो लोग नहीं आएंगे

  • डेवलपमेंट को मापने के वक्त ह्यूमन डेवलपमेंट इंडिकेटर पर भी ध्यान देना चाहिए

  • हम शहरों के लिए वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम पर भी काम कर रहे हैं

  • कर्ज कम कर के फिस्कल डेफिसिट को कम किया जा सकता है लेकिन इसकी एक सीमा है

  • कर्ज का इस्तेमाल एसेट क्रिएशन के लिए किया जाना चाहिए

  • इनकम टैक्स पर बनी कमिटी 6 महीने में अपनी रिपोर्ट देगी

  • कमिटी वकीलों और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स से भी सलाह लेगी

  • आसानी फॉलो किया जा सकने वाले नियम लाने पर फोकस

  • चीन से FDI पर फिलहाल कोई चर्चा मेरी जानकारी में नहीं

  • BARC न्यूक्लियर एनर्जी सेंटर के लिए एक मॉडर्न मॉड्यूल डेवलप किया है

  • संसद सत्र चल रहा है, अभी इंडेक्सेशन पर कुछ नहीं बोल सकते

  • प्राइवेट सेक्टर पिछले 2 साल से इन्वेस्ट कर रहा है

  • प्राइवेट सेक्टर नए और सनराइज सेक्टर में निवेश कर रहा है

जून में अमेरिका में पर्सनल स्पेंडिंग में 0.3% मासिक बढ़ोतरी हुई

  • ब्लूमबर्ग के अनुमान के मुताबिक जून में अमेरिका में पर्सनल स्पेंडिंग में 0.3% मासिक बढ़ोतरी हुई

  • ब्लूमबर्ग के अनुमान के मुताबिक जून में अमेरिका में कोर PCE प्राइस इंडेक्स में 0.2% मासिक बढ़ोतरी हुई

  • जून में अमेरिका में कोर PCE प्राइस इंडेक्स में 2.5% बढ़ोतरी के अनुमान के मुकाबले 2.6% वार्षिक बढ़ोतरी हुई

Source: Bloomberg

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

बजट 2024 के बाद पहली बार एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि

  • हर बजट अपने आप में एक चुनौती होता है

  • PM मोदी का निर्देश है कि बजट सिंपल होना चाहिए

  • ये शुरू से स्पष्ट था कि बजट पारदर्शी होना चाहिए

  • मुझे याद है कि पहले बजट बहुत मुश्किल हुआ करता था

  • उम्मीद है कि SEBI जल्द ही F&O और कैश दोनों के लिए रेगुलेशन लाएगी

  • STT बढ़ाना रेवेन्यू के लिए नहीं बल्कि एक संदेश देने के लिए था

  • उत्तर प्रदेश ने ग्लोबल कैपेसिटी सेंटर डेवलप किया है

  • लोग ग्लोबल कैपेसिटी सेंटर्स की तरफ जा रहे हैं और अपना योगदान दे रहे हैं

  • पहले लोग नौकरी से माइग्रेट होते थे, प्राइवेटाइजेशन से ये कम हुआ है

FIIs ने 2,546 करोड़ रुपये की खरीदारी की

  • शुक्रवार को FIIs ने 2,546 करोड़ रुपये की खरीदारी की

  • वहीं, DIIs ने 2,774 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: Exchange filing

10,000 करोड़ रुपये का LoI मिला

  • BHEL को दामोदर वैली कॉरपोरेशन से 10,000 करोड़ रुपये का LoI मिला

  • झारखंड के कोडरमा में 2x800 मेगावाट थर्मल पावर स्टेशन स्थापित करने के लिए LoI मिला

Source: Exchange Filing

चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट

  • रवींद्र कुमार कुंडू को मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया.

Source: Exchange Filing

500 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी

  • सिटी यूनियन बैंक ने QIP के जरिए 500 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी.

Source: Exchange filing

KFIN TECH Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 8.6% घटा, 74 करोड़ से घटकर 68 करोड़ रुपये (YoY)

  • रेवेन्यू 4% बढ़ा, 228 करोड़ से घटकर 238 करोड़ रुपये

  • EBIT 5.7% घटा, 90 करोड़ से घटकर 85 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 39.4% से घटकर 35.7%

भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा

  • भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा, $4 बिलियन बढ़कर $670.8 बिलियन हुआ.

Source: RBI release

सिटी यूनियन बैंक Q1 नतीजे

  • मुनाफा 16.4% बढ़ा, 227 करोड़ से बढ़कर 264 करोड़ रुपये (YoY)

  • NII 4% बढ़ी, 523 करोड़ से बढ़कर 545 करोड़ रुपये (YoY)

  • ग्रॉस NPA 3.99% से घटकर 3.99% (QoQ)

  • नेट NPA 1.97% से घटकर 1.87% (QoQ)

इंटरग्लोब एविएशन Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 47.5% बढ़ा, 721 करोड़ से बढ़कर 1,063 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 17.3% बढ़ा, 16,683 करोड़ से बढ़कर 19,571 करोड़ रुपये

  • EBITDAR 15.5% बढ़ा, 5,053 करोड़ से बढ़कर 5,840.8 करोड़ रुपये

  • EBITDAR मार्जिन 30.3% से घटकर 29.8%

पंजाब एंड सिंध बैंक Q1 नतीजे

  • मुनाफा 18.9% बढ़ा, 153 करोड़ से बढ़कर 182 करोड़ रुपये (YoY)

  • NII 15% बढ़ी, 738 करोड़ से बढ़कर 850 करोड़ रुपये (YoY)

  • ग्रॉस NPA 5.43% से घटकर 4.72% (QoQ)

  • नेट NPA 1.63% से घटकर 1.59% (QoQ)

इंडसइंड बैंक Q1 नतीजे

  • कुल ब्याज आय 11% बढ़कर 5,408 करोड़ रुपये (YoY)

  • मुनाफा 2% बढ़ा, 2,125 करोड़ से बढ़कर 2,171 करोड़ रुपये(YoY)

  • ग्रॉस NPA 1.92% से बढ़कर 2.02% (QoQ)

  • नेट NPA 0.57% से बढ़कर 0.6% (QoQ)

बंधन बैंक Q1 नतीजे

  • कुल ब्याज आय 21% बढ़कर 3,005 करोड़ रुपये (YoY)

  • मुनाफा 47.5% बढ़ा 721 करोड़ से बढ़कर 1,063 करोड़ रुपये(YoY)

  • ग्रॉस NPA 3.84% से बढ़कर 4.23% (QoQ)

  • नेट NPA 1.11% से बढ़कर 1.15% (QoQ)

रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद

  • शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 2 पैसे गिरकर 83.72 पर बंद हुआ.

  • गुरुवार को ये 83.70 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

बाजार की रिकॉर्ड क्लोजिंग

सेंसेक्स 1.62% या 1,293 अंक चढ़कर 81,333 पर बंद हुआ. इसके 27 शेयरों में खरीदारी और 3 में बिकवाली रही.

निफ्टी 1.76% या 429 अंक चढ़कर 24,835 पर बंद हुआ. इसके 47 शेयरों में खरीदारी और 3 में बिकवाली रही.

रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी

निफ्टी ने 24,861.15 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया

सिप्ला Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 18% बढ़ा, 998 करोड़ से बढ़कर 1,175 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 6% बढ़ा, 6,329 करोड़ से बढ़कर 6,694 करोड़ रुपये

  • EBITDA 15% बढ़ा, 1,494 करोड़ से बढ़कर 1,716 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 23.6% से बढ़कर 25.6%

चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 29.8% बढ़ा, 726 करोड़ से बढ़कर 942 करोड़ रुपये

  • कुल इनकम 41% बढ़ी, 4,134 करोड़ से बढ़कर 5,829 करोड़ रुपये

शेयर बाजार में शानदार तेजी

  • सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

  • निफ्टी मेटल में सबसे ज्यादा उछाल

  • निफ्टी 50 में इंट्राडे में 1.7% की तेजी

  • इंफोसिस, भारती एयरटेल, RIL निफ्टी की तेजी में टॉप कंट्रीब्यूटर्स

  • निफ्टी 50 की कंपनियों ने निवेशकों की दौलत में 3.35 लाख करोड़ रुपये जोड़े

  • इंट्राडे में निफ्टी 50 में करीब दो महीने की सबसे ज्यादा तेजी

  • IT, फाइनेंशियल्स ने निफ्टी में 150 से ज्यादा पॉइंट्स जोड़े

यूरोपीय बाजार में तेजी

वेल्सपन लिविंग शेयरों का बायबैक करेगी

वेल्सपन लिविंग के बोर्ड ने शेयरों के बायबैक को मंजूरी दी

Source: Exchange filing

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 86.5% घटा, 191 करोड़ से घटकर 26 करोड़ रुपये

  • कुल इनकम 20% बढ़ी, 1,425 करोड़ से बढ़कर 1,710 करोड़ रुपये

श्रीराम फाइनेंस Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 18.6% बढ़ा, 1,712 करोड़ से बढ़कर 2,031 करोड़ रुपये

  • कुल इनकम 20% बढ़ी, 8,008 करोड़ से बढ़कर 9,610 करोड़ रुपये

अदाणी ग्रुप शेयरों में तेजी

ओला इलेक्ट्रिक का IPO 2 अगस्त को खुलेगा

  • कंपनी का IPO 2 से 6 अगस्त तक खुला रहेगा

  • इसमें वीकेंड शामिल है

  • ओला इलेक्ट्रिक IPO के लिए एंकर बुक 1 अगस्त को खुलेगी

  • ओला इलेक्ट्रिक 9 अगस्त को BSE, NSE पर लिस्ट होगी

Attribution: Sources to NDTV Profit

पीरामल फार्मा Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • 98.6 करोड़ के घाटे के मुकाबले 88.6 करोड़ रुपये का घाटा

  • रेवेन्यू 11.5% बढ़ा, 1,749 करोड़ से बढ़कर 1,951 करोड़ रुपये

  • EBITDA 55% बढ़ा, 132 करोड़ से बढ़कर 205 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 7.5% से बढ़कर 10.5%

स्पाइसजेट-KAL मामले में SC का आदेश

  • सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाई कोर्ट की एक डिवीजन बेंच के आदेश को बरकरार रखा

  • हाई कोर्ट ने मध्यस्थता विवाद को सिंगल जज को वापस भेज दिया था

  • सुप्रीम कोर्ट ने कहा - सिंगल जज ने बिना दिमाग लगाए आदेश पारित किया था

  • सुप्रीम कोर्ट ने मामले को एक अलग सिंगल जज बेंच को वापस भेजने का निर्देश दिया

रिकॉर्ड ऊंचाई पर अशोक लेलैंड

ITC की 113वीं AGM

ITC की 113वीं AGM में कंपनी के चेयरमैन और MD संजीव पुरी ने कहा,

  • दुनिया ने भयानक महामारी का सामना किया, लेकिन ITC की स्टेकहोल्डर वैल्यू बनी रही

  • पिछले चार साल के दौरान ओवरऑल रेवेन्यू में 10.8% CAGR की ग्रोथ

  • चार में से तीन रिटेलर्स के पास अब ITC के प्रोडक्ट्स

52 हफ्ते की ऊंचाई पर निफ्टी 50 के ये शेयर

Mphasis में 6% से ज्यादा की तेजी

  • 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचा शेयर

  • Q1 नतीजों के बाद शेयर में उछाल

अग्निवीर योजना सेना की ओर से किए गए सुधार का एक उदाहरण: : PM मोदी

करगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर PM नरेंद्र मोदी ने कहा,

  • हमारी सेनाओं ने बीते वर्षों में कई साहसिक निर्णय लिए हैं

  • सेना द्वारा किए गए जरूरी सुधार का एक उदाहरण अग्निवीर योजना भी है

  • दशकों तक संसद तक अनेक कमेटी तक में सेनाओं को युवा बनाने पर चर्चाएं होती रहीं

  • भारत की सैनिकों की औसत आयु ग्लोबल औसत से अधिक होना हम सभी की चिंता बढ़ाता रहा है

धारा 370 का अंत हुए 5 साल पूरे होने जा रहे हैं: PM मोदी

करगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर PM नरेंद्र मोदी ने कहा,

  • 5 अगस्त को धारा 370 का अंत हुए 5 साल पूरे होने जा रहे हैं

  • जम्मू-कश्मीर आज नए भविष्य की बात कर रहा है, बड़े सपने की बात कर रहा है

  • जम्मू-कश्मीर की पहचान जी-20 समिट की अहम बैठक करने के लिए हो रही है

  • दशकों बाद कश्मीर में सिनेमाघर खुला है

पाकिस्तान ने अपने इतिहास से कुछ नहीं सीखा: PM मोदी

करगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर PM नरेंद्र मोदी ने कहा,

  • पाकिस्तान ने अतीत में जितने भी दुष्प्रयास किए, उसे मुंह की खानी पड़ी लेकिन पाकिस्तान ने अपने इतिहास से कुछ नहीं सीखा

  • वो आतंकवाद के सहारे अपने आप को प्रासंगिक बनाए रखने की कोशिश कर रहा है

  • आतंकवाद को हमारे जाबाज पूरी ताकत से कुचलेंगे

  • दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा

राष्ट्र के लिए दिए गए बलिदान अमर होते हैं: PM मोदी

करगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर PM नरेंद्र मोदी ने कहा,

  • आज लद्दाख की ये महान धरती करगिल विजय के 25 साल पूरे होने की साक्षी बन रही है

  • करगिल विजय दिवस हमें बताता है कि राष्ट्र के लिए दिए गए बलिदान अमर होते हैं

  • दिन, महीने, वर्ष, सदियां गुजरती हैं, मौसम भी बदलते हैं लेकिन राष्ट्र की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगाने वालों के नाम अमिट रहते हैं

IPO लिस्टिंग: SANSTAR

  • SANSTAR का शेयर BSE पर 12% प्रीमियम के साथ 106.40 रुपये पर लिस्ट हुआ

  • वहीं, NSE पर ये 14.7% प्रीमियम के साथ 109 रुपये पर लिस्ट हुआ

  • इसका इश्यू प्राइस 95 रुपये का था

Source: Exchanges

अप्रैल 2022 के बाद सबसे निचले स्तर पर 10-ईयर बॉन्ड यील्ड

रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी ऑटो

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,365 रुपये

  • 28% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • Q1 EBITDA अनुमान से 6% ज्यादा

  • 17,000 करोड़ रुपये के एसेट्स अंडर कंस्ट्रक्शन

इंडस टावर्स में 3% से ज्यादा की तेजी

  • 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचा शेयर

  • कंपनी बोर्ड की बैठक में शेयरों के बायबैक पर विचार करेगी

रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी IT

  • इंडेक्स में 500 अंक से ज्यादा की तेजी

  • 40,716.5 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

PM मोदी ने करगिल में शहीदों को श्रद्धांजलि दी

  • PM नरेंद्र मोदी करगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के मौके पर करगिल पहुंचे

  • PM मोदी ने करगिल में सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी

रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी फार्मा

DLF में 2% से ज्यादा की तेजी

  • Q1 नतीजों के बाद शेयर चढ़ा

  • 833.5 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा

1 महीने के निचले स्तर पर निफ्टी बैंक

SJVN का शेयर 13% से ज्यादा चढ़ा

  • कंपनी को पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए मिजोरम सरकार से 13,497 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है

  • 159.65 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा शेयर

टेक महिंद्रा में 3% से ज्यादा की गिरावट

  • Q1 रिजल्ट और ब्रोकरेजेज की रिपोर्ट्स के बाद लुढ़का शेयर

  • 1,444.25 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंचा

बाजार में तेजी

सेंसेक्स 0.12% चढ़कर 80,133 पर कारोबार कर रहा है. इसके 21 शेयरों में खरीदारी और 9 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.23% चढ़कर 24,462 पर कारोबार कर रहा है. इसके 36 शेयरों में खरीदारी और 14 में बिकवाली है.

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है. मेटल में 1.27% की तेजी है. निफ्टी IT 0.74% चढ़ा. निफ्टी बैंक 0.32% लुढ़का.

प्री-ओपन में बाजार चढ़ा

शेयर बाजार में शुक्रवार को प्री-ओपन में मजबूत कारोबार नजर आया

  • सेंसेक्स 0.15% या 119 अंक चढ़कर 80,158 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.07% या 17 अंक चढ़कर 24,423 पर पहुंचा

Source: Exchanges

आज मुंबई में खुलेंगे स्कूल और कॉलेज

  • मुंबई में गुरुवार की भारी बारिश के बाद आज थोड़ी राहत

  • सभी स्कूल और कॉलेज आज सामान्य रूप से खुलेंगे: BMC

  • मुंबई में आज मौसम और बारिश सामान्य है: BMC

डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर

  • रुपया 2 पैसे की कमजोरी के साथ 83.72 पर खुला

  • रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर 83.73 तक फिसला

  • रुपया गुरुवार को 83.70 पर बंद हुआ था

टेक महिंद्रा पर नोमुरा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,600 रुपये

  • 4% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FY25 में मार्जिन में सुधार हो सकता है

  • FY25 में 9% EBIT मार्जिन की उम्मीद

टेक महिंद्रा पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,300 रुपये किया

  • 15% डाउनसाइड के साथ UNDERPERFORM रेटिंग

  • डिमांड में कोई बदलाव नहीं

  • 24x Fy26 PE पर वैल्युएशन अच्छा

MPHASIS Q1 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • मुनाफा 2.9% बढ़ा, 393 करोड़ से बढ़कर 405 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 0.3% बढ़ा, 3,412 करोड़ से बढ़कर 3,422 करोड़ रुपये

  • EBIT 1.1% बढ़ा, 508 करोड़ से बढ़कर 514 करोड़ रुपये

  • EBIT मार्जिन 14.9% से बढ़कर 15%

एशियाई बाजार में तेजी

अमेरिकी बाजार में मिला-जुला कारोबार

गुरुवार को अमेरिकी बाजार में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला

  • डाओ जोंस 0.20% चढ़कर 39,935.07 पर बंद

  • S&P 0.51% गिरकर 5,399.22 पर बंद

  • नैस्डेक 0.93% गिरकर 17,181.72 पर बंद

टेक महिंद्रा पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,200 रुपये किया

  • 22% डाउनसाइड के साथ REDUCE रेटिंग

  • रेवेन्यू ब्रोकरेज की उम्मीद से थोड़ा ज्यादा

  • मार्जिन को लेकर रुकावटें आने की संभावना

टेक महिंद्रा पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,260 रुपये किया

  • 18% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • ग्रोथ में बढ़ोतरी के बिना मार्जिन में सुधार संभव नहीं

  • अमेरिका में अच्छी ग्रोथ

CYIENT पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 1,840 रुपये किया

  • 3% डाउनसाइड के साथ HOLD रेटिंग

  • Q1FY25 निराशाजनक रहा

  • कंसोलिडेटेड FY25E/26E EPS में -15%/-12% की कटौती

AU स्मॉल फाइनेंस बैंक पर निर्मल बंग की राय

  • शेयर को अपग्रेड किया

  • शेयर का टारगेट प्राइस 784 रुपये

  • 24% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • नतीजे ब्रोकरेज की उम्मीदों से काफी बेहतर

L&T पर नोमुरा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 4,100 रुपये किया

  • 17% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

एक्सिस बैंक पर नोमुरा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 1,435 रुपये किया

  • 22% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • क्रेडिट लागत में भारी बढ़ोतरी

  • FY25-26F EPS में 3-5% की कटौती

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 104.32 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.25% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.02% चढ़कर $82.39/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 5 साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंची रिटेल महंगाई, जून में औद्योगिक उत्पादन 4.2% बढ़ा
2 FIIs ने 407 करोड़ रुपये की खरीदारी की, भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा
3 FIIs ने 10,074 करोड़ रुपये की बिकवाली की, निवेशकों के ₹15 लाख करोड़ से ज्यादा डूबे
4 FIIs ने 2,605 करोड़ रुपये की बिकवाली की, DLF ने पेश किये Q1 नतीजे, मुनाफा 22.5% बढ़ा
5 FIIs ने 5,131 करोड़ रुपये की बिकवाली की, रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद