FIIs ने ₹2,475 करोड़ की बिकवाली की, FM कल शाम 4 बजे लोकसभा में बजट पर जवाब देंगी

सोमवार को शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद फिसल गया.

Source: Envato
LIVE FEED

फ्यूचर रिटेल के एसेट्स की नीलामी का आदेश

- NCLT मुंबई ने फ्यूचर रिटेल के लिक्विडेशन का आदेश दिया

- कर्ज चुकाने के लिए एसेट्स बेचे जाएंगे

- बैंक ऑफ इंडिया के नेतृत्व में लेनदारों ने अप्रैल 2022 में दिवालिया कराने की अर्जी दी थी

Source: NCLT order

QUESS CORP के Q1 नतीजे

आय 1.9% बढ़ी, 4,910 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,003 करोड़ रुपये (Cons, QoQ)

EBIT 5.2% घटा, 121 करोड़ रुपये से घटकर 115 करोड़ रुपये (Cons, QoQ)

EBIT मार्जिन 2.5% से घटकर 2.3% रहा (Cons, QoQ)

मुनाफा 14% बढ़ा, 98 करोड़ रुपये से बढ़कर 112 करोड़ रुपये (Cons, QoQ)

फाइजर Q1 नतीजे

  • नेट प्रॉफिट 61.1% बड़ा, 94 करोड़ रुपए से बढ़कर 151 करोड़ रुपए

  • रेवेन्यू 5.9% बड़ा, 531 करोड़ रुपए से बढ़कर 563 करोड़ रुपए

  • EBITDA 60.3% बड़ा, 111 करोड़ रुपए से बढ़कर 177 करोड़ रुपए

  • मार्जिन 20.8% से बढ़कर 31.5%

टाटा स्टील ने T स्टील होल्डिंग्स में 7,324 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी खरीदी

  • टाटा स्टील ने T स्टील होल्डिंग्स में 7,324 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी खरीदी

  • टाटा स्टील ने 557 करोड़ शेयरों का अधिग्रहण किया

SEBI ने किया SEVA नामक वर्चुअल असिस्टेंट लॉन्च

SEBI ने SEVA नामक एक वर्चुअल असिस्टेंट लॉन्च किया है

ITD सीमेंटेशन

नई दिल्ली में रेजिडेंशियल कॉलोनी बनाने के लिए मिला 1,237 करोड़ रुपये का ऑर्डर

Source: Exchange filing

रेस्टोरेंट ब्रांड्स एशिया Q1 नतीजे (YoY)

  • घाटा 52 करोड़ रुपए से बढ़कर 54 करोड़ रुपए

  • रेवेन्यू 5.9% बड़ा, 611 करोड़ रुपए से बढ़कर 647 करोड़ रुपए

  • EBITDA 30.7% बड़ा, 48 करोड़ रुपए से बढ़कर 63 करोड़ रुपए

  • मार्जिन 7.9% से बढ़कर 9.8%

निर्मला सीतारमण कल शाम 4 बजे लोकसभा में बजट पर जवाब देंगी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल शाम 4 बजे लोकसभा में बजट पर जवाब देंगी

Source: NDTV

FIIs ने 2,475 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • सोमवार को FIIs ने 2,475 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • वहीं, DIIs ने 5,666 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: Exchange filing

कोलगेट-पामोलिव Q1 नतीजे

  • नेट प्रॉफिट 33% बड़ा, 274 करोड़ रुपए से बढ़कर 364 करोड़ रुपए

  • रेवेन्यू 13.1% बड़ा, 1,324 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,497 करोड़ रुपए

  • EBITDA 21.6% बड़ा, 418 करोड़ रुपए से बढ़कर 508 करोड़ रुपए

  • मार्जिन 31.6% से बढ़कर 34%

जिंदल सॉ Q1 नतीजे (YoY)

  • रेवेन्यू 12% बड़ा, 4,410 करोड़ रुपए से बढ़कर 4,939 करोड़ रुपए

  • EBITDA 38.2% बड़ा, 608 करोड़ रुपए से बढ़कर 840 करोड़ रुपए

  • मार्जिन 13.8% से बढ़कर 17%

  • नेट प्रॉफिट 70.5% बड़ा, 244 करोड़ रुपए से बढ़कर 416 करोड़ रुपए

HPCL Q1 नतीजे (स्टैंडअलोन, QoQ)

  • मुनाफा 87.5% घटा, 2,843 करोड़ से घटकर 356 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 0.7% घटा, 1.15 लाख करोड़ से घटकर 1.13 लाख करोड़ रुपये

  • 2,172 करोड़ के EBITDA लॉस के मुकाबले 4,948 करोड़ रुपये का EBITDA लॉस

ACC Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 22.5% घटा, 466 करोड़ से घटकर 361 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 0.9% घटा, 5,201 करोड़ से घटकर 5,155 करोड़ रुपये

  • EBITDA 11.9% घटा, 771 करोड़ से घटकर 679 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 14.8% से घटकर 13.2%

कल्पतरु प्रोजेक्ट्स Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 25.7% घटा, 113 करोड़ से घटकर 84 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 8% बढ़ा, 4,241 करोड़ से बढ़कर 4,587 करोड़ रुपये

  • EBITDA 1% घटा, 382 करोड़ से घटकर 378 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 9% से घटकर 8.2%

कोयला आउपुट में सालाना 6-7% की ग्रोथ होगी

कोयला मंत्रालय ने कहा कि

  • कोयला आउपुट में अगले कुछ सालों में सालाना 6-7% की ग्रोथ देखने को मिलेगी

  • 2029-30 तक कोयला आउटपुट बढ़कर सालाना 1.5 बिलियन टन पर पहुंच जाएगा

Source: PIB

रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद

  • सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 1 पैसे गिरकर 83.73 पर बंद हुआ

  • शुक्रवार को ये 83.72 रुपये पर बंद हुआ था

बाजार फ्लैट बंद

सेंसेक्स 0.03% या 23 अंक चढ़कर 81,356 पर बंद हुआ. इसके 17 शेयरों में खरीदारी और 13 में बिकवाली रही.

निफ्टी 0.01% या 1 अंक चढ़कर 24,836 पर बंद हुआ. इसके 25 शेयरों में खरीदारी और 25 में बिकवाली रही.

कंसाई नेरोलेक Q1 FY25 नतीजे (कंसो, YoY)

  • आय 1.1% घटकर 2,157 करोड़ से 2,133 करोड़ रुपये हुई

  • मुनाफा में 69.3% की बड़ी गिरावट, 734 करोड़ से घटकर 225 करोड़ रुपये पहुंचा

  • EBITDA 0.7% की गिरावट के साथ 332 करोड़ से घटकर 329 करोड़ रुपये पहुंचा

  • मार्जिन 15.4% पर फ्लैट

R&D में 1600 करोड़ रुपये का निवेश

भाविश अग्रवाल ने आगे कहा, 'OLA Electric ने पिछले एक साल में R&D पर 1000 करोड़ रुपए खर्च किए, IPO से आए पैसों से 1600 करोड़ रूपये R&D के लिए निर्धारित किए गए हैं.'

भारत को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाना लक्ष्य: भाविश अग्रवाल

IPO प्रेस कॉन्फ्रेंस में ओला फाउंडर भाविश अग्रवाल ने बढ़ते EV मार्केट पर विस्तार से बात की. उन्होंने कहा:

  • हमारा मिशन भारत को EV मैन्युफैक्चरिंग हब बनाना है. फिलहाल ओला इलेक्ट्रिक के पास इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर में 35% का मार्केट शेयर है. जबकि कंपनी की इंस्टॉल कैपेसिटी 1 मिलियन यूनिट की है.

  • ओला इलेक्ट्रिक भविष्य में अपनी इन हाउस बैटरी/सेल को दूसरी OEMs भी बेचेगी. 2025 की शुरुआत से ओला अपनी गाड़ियों में इन-हाउस बैटरियों का इस्तेमाल करेगी.

  • कंपनी 2025 के शुरुआती 6 महीनों में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बेचना शुरू कर देगी.

स्ट्राइड्स फार्मा Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • 9 करोड़ के घाटे के मुकाबले 68 करोड़ रुपये का मुनाफा

  • रेवेन्यू 17% बढ़ा, 930 करोड़ से बढ़कर 1,088 करोड़ रुपये

  • EBITDA 30% बढ़ा, 167 करोड़ से बढ़कर 217 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 17.9% से बढ़कर 19.9%

अपोलो पाइप्स Q1 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • 7 करोड़ के मुकाबले 14 करोड़ रुपये का मुनाफा

  • रेवेन्यू 20.7% बढ़ा, 256 करोड़ से बढ़कर 308 करोड़ रुपये

  • EBITDA 13.9% बढ़ा, 25 करोड़ से बढ़कर 29 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 9.9% से घटकर 9.4%

इंडियन बैंक Q1 नतीजे

  • मुनाफा 41% बढ़ा, 1,709 करोड़ से बढ़कर 2,403 करोड़ रुपये (YoY)

  • NII 8% बढ़ी, 5,703 करोड़ से बढ़कर 6,178 करोड़ रुपये (YoY)

  • ग्रॉस NPA 3.95% से घटकर 3.77% (QoQ)

  • नेट NPA 0.43% से घटकर 0.39% (QoQ)

BEL Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 46.2% बढ़ा, 531 करोड़ से बढ़कर 776 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 19.6% बढ़ा, 3,511 करोड़ से बढ़कर 4,199 करोड़ रुपये

  • EBITDA 41% बढ़ा, 664 करोड़ से बढ़कर 937 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 18.9% से बढ़कर 22.3%

अदाणी टोटल गैस Q1 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • मुनाफा 2.3% बढ़ा, 168 करोड़ से बढ़कर 172 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 1.5% घटा, 1,167 करोड़ से घटकर 1,145 करोड़ रुपये

  • EBITDA 2.9% बढ़ा, 288 करोड़ से बढ़कर 296 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 24.7% से बढ़कर 25.9%

फिलाटेक्स फैशन्स की सब्सिडियरी को 293 करोड़ रुपये का ऑर्डर

  • फिलाटेक्स फैशन्स की माइनिंग सब्सिडियरी को 293 करोड़ रुपये का एक्सपोर्ट ऑर्डर मिला

  • सब्सिडियरी को 7 साल के दौरान 2.97 लाख MT व्हाइट मार्बल सप्लाई करने का ऑर्डर

Source: Exchange Filing

सांघी इंडस्ट्रीज Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • 189 करोड़ के घाटे के मुकाबले 89 करोड़ रुपये का घाटा

  • रेवेन्यू 33.8% बढ़ा, 167 करोड़ से बढ़कर 223 करोड़ रुपये

  • 96 करोड़ के मुकाबले EBITDA लॉस के मुकाबले 5 करोड़ रुपये का EBITDA लॉस

व्हर्लपूल ऑफ इंडिया Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 89.3% बढ़ा, 77 करोड़ से बढ़कर 145 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 22.5% बढ़ा, 2,039 करोड़ से बढ़कर 2,497 करोड़ रुपये

  • EBITDA 71% बढ़ा, 123 करोड़ से बढ़कर 211 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 6.1% से बढ़कर 8.4%

पावर ग्रिड के पास 35,000 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट: CMD आरके त्यागी

पावर ग्रिड के CMD आरके त्यागी ने कहा,

  • सरकार भारत और मिडिल ईस्ट के बीच इंटर-कनेक्शन ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट पर काम कर रही है

  • प्रोजेक्ट की लागत 35,000 करोड़ रुपये होगी

  • कंपनी ने 5 साल की टाइमलाइन रखी है

  • प्रोजेक्ट 2,000 मेगावॉट का होगा

  • प्रोजेक्ट में समुद्री रूट का इस्तेमाल किया जाएगा

अरविंद Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 37.3% घटा, 70 करोड़ से घटकर 44 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 1.2% घटा, 1,853 करोड़ से घटकर 1,831 करोड़ रुपये

  • EBITDA 16.9% घटा, 180 करोड़ से घटकर 150 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 9.7% से घटकर 8.2%

रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसला बाजार

  • निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई से 142 अंक गिरा

  • सेंसेक्स रिकॉर्ड स्तर से 502 अंक नीचे कारोबार कर रहा है

अदाणी विल्मर Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • 78.92 करोड़ के घाटे के मुकाबले 313.2 करोड़ रुपये का मुनाफा

  • रेवेन्यू 9.59% बढ़ा, 12,928.08 करोड़ से बढ़कर 14,168.5 करोड़ रुपये

  • EBITDA 374.52% बढ़ा, 130.4 करोड़ से बढ़कर 618.78 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 1% से बढ़कर 4.36%

सुप्रीम कोर्ट से बिहार सरकार को झटका

  • सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बिहार सरकार को राहत नहीं मिली

  • सुप्रीम कोर्ट ने पटना हाई कोर्ट के फैसले पर रोक लगाने से इनकार कर दिया

  • हाई कोर्ट ने वंचितों, आदिवासियों और पिछड़े वर्गों के लिए सरकारी नौकरियों में आरक्षण को 50 से बढ़ाकर 65 फीसदी करने के कानून को रद्द कर दिया था

Source: Supreme Court Proceedings

कैशफ्री पेमेंट्स को RBI से पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस मिला

  • ये लाइसेंस क्रॉस बॉर्डर पेमेंट्स के लिए मिला है

  • इसमें आयात और निर्यात दोनों शामिल हैं

  • सर्विस की मदद से भारतीय एक्सपोर्टर्स, फ्रीलांसर्स, ग्लोबल बिजनेसेज, रेगुलेटेड एंटिटीज आदि पेमेंट कर सकेंगी

Source: Statement

रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा

  • सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 2 पैसे गिरकर 83.74 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा

  • शुक्रवार को ये 83.72 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

अदाणी ग्रीन पर जेफरीज की राय

  • अदाणी ग्रीन में कवरेज शुरू करने के साथ 'BUY'रेटिंग

  • 17% अपसाइड के साथ टारगेट प्राइस 2,130 रुपये

  • FY30 तक 75% अपसाइड के साथ भाव 3,180 रुपये तक जा सकता है

  • 50GW क्षमता लक्ष्य का हवाला देते हुए जेफरीज ने रखा टारगेट

  • FY24-30 में पावर कैपेक्स इन्वेस्टमेंट 2.2 गुना बढ़कर 280 बिलियन डॉलर पहुंचेगा

AIA इंजीनियरिंग बायबैक प्रस्ताव पर विचार करेगी

AIA इंजीनियरिंग 7 अगस्त को बायबैक प्रस्ताव पर विचार करेगी

Source: Exchange Filing

जेनसोल इंजीनियरिंग को खावड़ा में 463 करोड़ रुपये का ऑर्डर

  • जेनसोल इंजीनियरिंग को गुजरात के खावड़ा RE पावर पार्क में सोलर प्‍लांट लगाने 463 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

  • कंपनी को सोलर प्‍लांट की इंजीनियरिंग, डिजाइन, स्थापना, परीक्षण और उसे चालू करने की जिम्‍मेदारी मिली

Source: PTI

रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे ये इंडेक्स

रेलवे शेयरों में तेजी

  • RITES में 11% से ज्यादा का उछाल

  • इरकॉन इंटरनेशनल, RVNL में 4% से ज्यादा की तेजी

रिकॉर्ड ऊंचाई पर KFin Tech

  • शेयर में 4% से ज्यादा की तेजी

  • Q1 नतीजों के बाद 833 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

इंडसइंड बैंक के शेयर में तेजी

  • Q1 रिजल्ट और ब्रोकरेजेज की रिपोर्ट्स के बाद शेयर चढ़ा

  • 1,436.4 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा

ICICI बैंक 2% से ज्यादा चढ़ा

  • 1,240.35 रुपये के इंट्राडे हाई पर पर पहुंचा

  • Q1 नतीजों के बाद शेयरों में तेजी

PNB में 6% से ज्यादा की तेजी

  • 128.10 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा

  • Q1 रिजल्ट के बाद शेयरों में तेजी

बंधन बैंक पर अपर सर्किट लगा

  • बंधन बैंक में 20 लाख शेयरों का सौदा

  • Q1 नतीजों से शेयर में तेजी

रिकॉर्ड ऊंचाई पर नुवामा वेल्थ

  • Q1 नतीजे के बाद रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

  • शेयर में 4% से ज्यादा की तेजी

रिकॉर्ड स्तर पर निफ्टी मिडकैप 150

रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी स्मॉलकैप 250

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है. PSU बैंक में 3.04% की तेजी है. रियल्टी 1.56% चढ़ा. निफ्टी बैंक 1.15% चढ़ा.

अदाणी ग्रुप शेयरों में शानदार तेजी

बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला

सेंसेक्स 81,749.34 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा

निफ्टी 24,980.45 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा

प्री-ओपन में बाजार चढ़ा

शेयर बाजार में सोमवार को प्री-ओपन में मजबूत कारोबार नजर आया

  • सेंसेक्स 0.43% या 347 अंक चढ़कर 81,680 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.44% या 108 अंक चढ़कर 24,943 पर पहुंचा

Source: Exchanges

एशियाई बाजार में तेजी

  • जापान के बाजार निक्केई में करीब 1000 अंकों का उछाल

  • चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट फ्लैट

  • हॉन्ग कॉन्ग के बाजार हैंग सेंग में 180 अंकों या 1% की मजबूती

  • कोरिया के बाजार कोस्पी में 1.25% की तेजी

अमेरिकी बाजार में तेजी

शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में मजबूत कारोबार देखने को मिला

  • डाओ जोंस 1.64% चढ़कर 40,589.34 पर बंद

  • S&P 1.11% चढ़कर 5,459.10 पर बंद

  • नैस्डेक 1.03% चढ़कर 17,357.88 पर बंद

महानगर गैस पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 2,120 रुपये

  • 14.7% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • Q1 EBITDA में 6% QoQ की बढ़ोतरी, अनुमान से 5% ज्यादा

  • मार्जिन और वॉल्यूम दोनों अनुमान से ज्यादा

अशोक लेलैंड पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 245 रुपये

  • 15% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • 1QFY25 नतीजे अनुमान के मुताबिक

  • मजबूत प्रोडक्ट लॉन्च पाइपलाइन की वजह से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

DLF पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 702 रुपये

  • 15.3% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • 6,400 करोड़ रुपये की अच्छी प्री-सेल्स

  • 4QFY24 में नेट कैश सुधार के साथ 2,900 करोड़ रुपये पर पहुंचा

SBI कार्ड्स पर बर्नस्टीन की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 600 रुपये

  • 17% डाउनसाइड के साथ Underperform रेटिंग

  • एसेट क्वालिटी में और गिरावट

  • कॉरपोरेट खर्च में भारी गिरावट की वजह से स्पेंड्स ग्रोथ कमजोर बरकरार

अल्ट्राटेक सीमेंट पर एमके की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 12,800 रुपये

  • 9.7% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • दक्षिण में अल्ट्राटेक का कैपेसिटी मार्केट शेयर दोगुना होने की उम्मीद

  • FY27 तक अल्ट्राटेक इंडिया की ग्रे सीमेंट कैपेसिटी 200 MT को पार करने की उम्मीद

अल्ट्राटेक सीमेंट पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 13,000 रुपये

  • 11.5% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • इंडिया सीमेंट्स का अधिग्रहण उम्मीद के मुताबिक

  • इससे अल्ट्राटेक सीमेंट को 100 करोड़ टन से ज्यादा का लाइमस्टोन रिजर्व मिलेगा

इंडसइंड बैंक पर नोमुरा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,580 रुपये

  • 12.5% अपसाइड के साथ NEUTRAL रेटिंग

  • FY25-26F EPS में ~3% की कटौती

  • FY25- 27F के दौरान 1.7%/14.2% RoA /RoE की उम्मीद

इंडसइंड बैंक पर कोटक की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,800 रुपये

  • 28% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • एसेट क्वालिटी स्थिर रहने पर री-रेटिंग संभव

  • प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले बैंक की पॉजिशनिंग को लेकर मुश्किलें

सिप्ला पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,820 रुपये

  • 14.8% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • Q1 आंकड़े अनुमान के मुताबिक

  • FY25E में 25% EBITDA मार्जिन के पीछे ट्रेड Gx में रिकवरी वजह

इंडसइंड बैंक पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,750 रुपये

  • 25% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • एसेट क्वालिटी और क्रेडिट लागत उम्मीद से बेहतर

  • अर्निंग्स ग्रोथ FY25 में कमजोर और FY26 से बढ़ने की उम्मीद

श्रीराम फाइनेंस पर मॉर्गन स्टैनली की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 3,660 रुपये

  • 25% अपसाइड के साथ OVERWEIGHT रेटिंग

  • री-रेटिंग और कंपाउंडिंग के लिए अच्छी स्थिति

  • शेयर में सस्टेनेबल ग्रोथ देखने को मिली

श्रीराम फाइनेंस पर नोमुरा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 3,500 रुपये

  • 19.7% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • एसेट क्वालिटी में और सुधार

  • FY24-26F के दौरान ~16%/ 20% AUM/ EPS CAGRs की उम्मीद

श्रीराम फाइनेंस पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 3,475 रुपये

  • 19% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • NIM में उम्मीद के मुताबिक थोड़ी गिरावट

  • FY24-27E के दौरान 17% AUM CAGR का अनुमानमम

ओला इलेक्ट्रिक IPO का प्राइस बैंड तय

  • ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के IPO का प्राइस बैंड 72-76 रुपये/ शेयर पर तय किया गया

  • कंपनी की वैल्युएशन 33,522 करोड़ रुपये

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 104.33 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.18% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.27% चढ़कर $81.35/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 FIIs ने 2,107 करोड़ रुपये की बिकवाली की, बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को SC से राहत
2 5 साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंची रिटेल महंगाई, जून में औद्योगिक उत्पादन 4.2% बढ़ा
3 FIIs ने 407 करोड़ रुपये की खरीदारी की, भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा
4 FIIs ने 10,074 करोड़ रुपये की बिकवाली की, निवेशकों के ₹15 लाख करोड़ से ज्यादा डूबे
5 FIIs ने 5,599 करोड़ रुपये की बिकवाली की, लोकसभा में बोलीं वित्त मंत्री- 'जनता ने लगातार तीसरी बार मजबूत जनादेश दिया'