FIIs ने 5,484 करोड़ रुपये की खरीदारी की, महाराष्ट्र में जीका वायरस के 7 मामले सामने आए

सेंसेक्स 80,013.77 पर खुला, 80,039.22 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा.

Source: Canva
LIVE FEED

टाटा स्टील

टाटा स्टील ने अंगुल एनर्जी के मर्जर के लिए NCLT की मंजूरी मिली.

Source: Exchange filing

Q1 बिजनेस अपडेट : बंधन बैंक

  • लोन्स एंड एडवांस : 1.03 lakh करोड़ रुपये, सालाना 21.8% बढ़ा

  • डिपॉजिट्स : 1.08 लाख करोड़ रुपये, सालाना 22.8% बढ़ा

  • CASA रेश्यो : 36.0%

नोट: प्रोविशनल फिगर्स

Source: Exchange filing

NEET लीक घोटाले में CBI ने मुख्य साजिशकर्ता को गिरफ्तार किया

  • अमन सिंह को धनबाद से गिरफ्तार किया गया

  • इस मामले में ये सातवीं गिरफ्तारी है

Source : NDTV

Q1 बिजनेस अपडेट : बजाज फाइनेंस

  • न्यू लोन्स 10.97 मिलियन , सालाना 10% बढ़ा

  • AUM 23,500 करोड़ रुपये बढ़ा

  • नेट लिक्विडिटी सरप्लस 16,200 करोड़ रुपये

  • डिपाजिट बुक : 62,750 करोड़ रुपये, सालाना 26% बढ़ा

Note: प्रोविशनल फिगर्स

Source: Exchange filing

हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा

चंपई सोरेन के इस्तीफे के बाद हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा.

Source : ANI

US इकोनॉमिक डेटा

  • सर्विस PMI जून में 4 साल के निचले स्तर 48.8 पर, मई में ये 53.8 पर था

  • सर्विस बिजनेस एक्टिविटी घटकर 49.6, मई में ये 61.2 पर था

Source: Bloomberg

CM चंपई सोरेन ने दिया इस्तीफा

झारखंड के CM चंपई सोरेन ने दिया इस्तीफा, हेमंत सोरेन तीसरी बार लेंगे सीएम पद की शपथ.

ANI

Carysil ने 125 करोड़ रुपये जुटाए

  • Carysil ने QIP के जरिए 125 करोड़ रुपये जुटाए

  • 796 रुपये/शेयर पर 15.7 लाख शेयर अलॉट किए

Source: Exchange filing

Q1 बिजनेस अपडेट : L&T FINANCE

  • पोर्टफोलियो रियलाइजेशन : 95%

  • रिटेल डिस्बर्समेंट्स : 14,830 करोड़ रुपये, सालाना 33% बढ़ा

  • रिटेल लोन बुक: 84,440 करोड़ रुपये, सालाना 31% बढ़ा

Note: प्रोविशनल नंबर्स

Source: Exchange filing

इंडियाबुल्स रियल एस्टेट

इंडियाबुल्स रियल एस्टेट ने स्टॉक एक्सचेंजों से मंजूरी के बाद 8 जुलाई से नाम बदलकर इक्विनॉक्स इंडिया डेवलपमेंट्स कर दिया गया है.

Source: Exchange filing

Q1 बिजनेस अपडेट : सूर्योदय SFB

  • ग्रॉस एडवांस : 9,037 करोड़ रुपये, सालाना 42% बढ़ा

  • डिपॉजिट्स : 8,137 करोड़ रुपये, सालाना 42% बढ़ा

  • CASA रेश्यो : 17.7%

  • GNPA : 2.67%

    Note: प्रोविशनल नंबर्स

Source: Exchange filing

मैरिको

मैरिको ने साइंस बेस्ड पर्सनल केयर प्रोडक्टस की बिक्री को संभालने के लिए काया के साथ पार्टनरशिप की.

Source: Exchange filing

अमेरिका में अनुमान से ज्यादा बेरोजगारी

29 जून को खत्म हफ्ते में अमेरिका में बेरोजगारों की संख्या 238,000 रही, जबकि अनुमान 235,000 का था.

Q1 बिजनेस अपडेट : वेदांता

  • एल्युमीनियम प्रोडक्शन 596 किलो टन, सालाना 3% बढ़ा

  • सेलएबल जिंक प्रोडक्शन 262 किलो टन, सालाना 1% बढ़ा

  • एवरेज ग्रॉस ऑपरेटेड ऑयल प्रोडक्शन 112.4 kboepd

  • सेलएबल स्टील प्रोडक्शन 356 किलो टन, सालाना 10% बढ़ा

  • ओवरआल पावर सेल्स 4,791 MU रही, सालाना 13% बढ़ा

Source: Exchange filing

महाराष्ट्र में जीका वायरस के 7 मामले सामने आए

  • महाराष्ट्र में जीका वायरस के 7 मामले सामने आने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को एडवाइजरी जारी की.

  • महाराष्ट्र में जीका वायरस के 7 मामले सामने आए

  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को एडवाइजरी जारी की

परसिस्टेंट सिस्टम्स 100% स्टेक एक्वायर करेगी

  • परसिस्टेंट सिस्टम्स अमेरिका स्थित सॉफ्टवेयर कंपनी स्टारफिश एसोसिएट्स में 20.7 मिलियन डॉलर में 100% स्टेक एक्वायर करेगी.

Source : Exchange filing

FIIs ने 5,484 करोड़ रुपये की खरीदारी की

  • बुधवार को FIIs ने 5,484 करोड़ रुपये की खरीदारी की

  • वहीं, DIIs ने 924 करोड़ रुपये की बिकवाली की

Source: Exchange filing

एशियन पेंट्स, एशियन पेंट्स इंटरनेशनल के 4.79 करोड़ शेयरों को सब्सक्राइब करेगी

  • एशियन पेंट्स, एशियन पेंट्स इंटरनेशनल के अतिरिक्त 4.79 करोड़ शेयरों को सब्सक्राइब करेगी

  • इन शेयरों को 200 करोड़ रुपये में सब्सक्राइब किया जाएगा

Source: Exchange filing

IPO अपडेट: शाम 4:00 बजे

एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स (सब्सक्रिप्शन का पहला दिन)

  • ओवरऑल सब्सक्रिप्शन: 1.13 गुना

  • NII सब्सक्रिप्शन: 2.15 गुना

  • रिटेल सब्सक्रिप्शन: 1.29 गुना

  • QIB सब्सक्रिप्शन: 0.01 गुना

Source: BSE

रुपया कमजोर होकर बंद

  • बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 3 पैसे कमजोर होकर 83.53 पर बंद हुआ

  • मंगलवार को ये 83.50 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

बाजार में अच्छी तेजी

भारतीय शेयर बाजार अच्छी तेजी के साथ बंद हुए.

सेंसेक्स 0.69% या 545 अंक चढ़कर 79,987 पर बंद हुआ. इसके 25 शेयरों में खरीदारी और 5 में बिकवाली रही.

निफ्टी 0.67% या 163 अंक चढ़कर 24,286 पर बंद हुआ. इसके 40 शेयरों में खरीदारी और 9 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं है.

जीका वायरस के मामलों के मद्देनजर एडवाइजरी जारी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने महाराष्ट्र में जीका वायरस के मामलों के मद्देनजर राज्यों को एडवाइजरी जारी की.

जैक्सन ग्रीन ने 400 MW के सोलर PPA पर साइन किया

जैक्सन ग्रीन ने NHPC के साथ 400 MW के सोलर PPA पर साइन किया.

बायजूज इन्वेस्टर डिस्प्यूट

बायजूज ने एसेट्स को प्लेजिंग, सेल या ट्रांसफर करने से रेफ्रीन करने पर निर्णय लेने के लिए 48 घंटे का समय मांगा.

यूरोपीय बाजार में तेजी

बायजूज ने सर्फर टेक्नोलॉजी को जुर्माना चुकाया

  • बायजूज ने सर्फर टेक्नोलॉजी बेंगलुरु में NCLT की ओर से लगाए गए जुर्माने का भुगतान कर दिया है

  • जुर्माना 20,000 रुपये का है

  • जुर्माना 24 अप्रैल को लगाया गया था

  • बायजूज शुरुआत में सर्फर टेक्नोलॉजी की इंसोल्वेंसी याचिका का जबाव नहीं दे पाई थी

  • बायजूज को जवाब देने के लिए कई मौके दिए गए थे, लेकिन उसने शुरुआत में पालन नहीं किया था

Source: NCLT Proceedings

सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म Koo होगा बंद

Koo के को-फाउंडर मयंक बिदावतका ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'हमारी साझेदारी की बातचीत विफल हो गई और अब हम पब्लिक के लिए अपनी सेवाएं बंद कर देंगे.'

उन्‍होंने कहा, 'हमने कई बड़ी इंटरनेट कंपनियों, समूहों और मीडिया घरानों के साथ पार्टनरशिप की संभावना तलाशी, लेकिन इन बातचीतों में हमें वो रिजल्‍ट नहीं मिला, जिसकी हमें उम्‍मीद थी.'

हाथरस हादसा: UP CM योगी आदित्यनाथ घटनास्थल पहुंचे 

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हाथरस हादसे वाले घटनास्थल पर पहुंचे

  • CM योगी ने घटनास्थल का जायजा लिया

वंचित तबकों पर बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा,

  • ट्रांसजेंडर वर्ग के लिए कानून बनाया, घूमंतू समुदाय कल्याण के लिए अलग विभाग बनाया

  • PVTG के लिए PM जन मन योजना के तहत 24,000 करोड़ रुपये आवंटित किए

  • विश्वकर्मा वर्ग के आधुनिकीकरण के लिए 13,000 करोड़ रुपये की योजनाएं चलाईं

  • PM स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी-पटरी वालों को कर्ज उपलब्ध कराया

  • माइक्रो लेवल पर व्यवस्था सुधार से दिव्यांगों को सहूलियत पहुंचाने का काम किया

BSE इक्विटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में बढ़ाएगी पार्टीशंस की संख्या

  • 8 जुलाई से इक्विटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में पार्टीशंस की संख्या 8 से बढ़ाकर 10 की जाएगी

  • 8 जुलाई से सभी प्रोडक्ट्स के लिए ट्रेडिंग 10 पार्टीशंस में होगी

Source: BSE notice

फसल की उचित कीमत और बीमा उपलब्ध करवाया: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा,

  • आने वाले 5 साल में टियर-2 और टियर-3 शहर ग्रोथ का इंजन बनेंगे

  • किसानों के लिए बीज से बाजार तक व्यवस्था मजबूत की

  • कर्ज के साथ फसल की उचित कीमत और बीमा उपलब्ध करवाया

मोतीलाल ओसवाल: टॉप इन्वेस्टमेंट आइडियाज

  • लार्जकैप- ICICI बैंक, ITC, HCL टेक, कोल इंडिया, SBI, L&T, M&M, जोमैटो, अल्ट्राटेक, CIFC और हिंडाल्को

  • मिडकैप और स्मॉलकैप- इंडियन होटल्स, अशोक लेलैंड, गोदरेज प्रॉपर्टीज, ग्लोबल हेल्थ, KEI इंडस्ट्रीज, PNB हाउसिंग, सेलो वर्ल्ड, सेनको गोल्ड और किर्लोस्कर ऑयल

5 साल गरीबी के खिलाफ लड़ाई के होंगे: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा,

  • आने वाले 5 साल मूल सुविधाओं को बढ़ाने पर फोकस होंगे

  • आम आदमी की रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने पर जोर

  • 5 साल में गरीबों को सामर्थ्य देकर गरीबी के खिलाफ लड़ाई के होंगे

मोतीलाल ओसवाल: बुल्स एंड बियर्स (इंडिया वैल्युएशंस)- जून 2024

  • निफ्टी रिकवरी के साथ जून 2024 में 24,000 के ऊपर बंद हुआ

  • मिडकैप/ स्मॉलकैप ने लार्जकैप को 1.2%/3.1% के अंतर के साथ आउटपरफॉर्म किया

  • FIIs में लगातार दो महीने आउटफ्लो के बाद इनफ्लो दिखा

  • DIIs में जून 2024 में 3.4 बिलियन डॉलर का इनफ्लो

  • टॉप गेनर्स: टेक्नोलॉजी, टेलीकॉम, रियल एस्टेट, प्राइवेट बैंक, ऑटोमोबाइल

मोतीलाल ओसवाल: बुल्स एंड बियर्स (इंडिया वैल्युएशंस)

  • प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे सेक्टर्स: इंफ्रा, रियल एस्टेट, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, कैपिटल गुड्स, स्पेशलिटी केमिकल्स, बैंक-PSU, लॉजिस्टिक्स, सीमेंट, ऑयल एंड गैस, टेक्नोलॉजी, हेल्थकेयर, मेटल्स, कंज्यूमर्स

  • डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे सेक्टर्स: NBFCs, बैंक-प्राइवेट, ऑटो, रिटेल, टेलीकॉम, मीडिया

PM मोदी का राज्य सभा में संबोधन

  • PM मोदी का राज्य सभा में संबोधन शुरू

  • राष्ट्रपति के अभिभाषण पर PM मोदी का जवाब

PTC इंडस्ट्रीज रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

रिकॉर्ड ऊंचाई पर Wockhardt

हाथरस भगदड़: सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

  • याचिका में सुप्रीम कोर्ट के एक रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में 5 सदस्यों की एक्सपर्ट कमेटी बनाने की मांग

  • याचिका में भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए गाइडलाइंस और सुरक्षा कदमों की मांग की गई

  • याचिका में अधिकारियों और अथॉरिटीज के खिलाफ उनकी लापरवाही के लिए कानूनी कार्रवाई की भी मांग

IPO अपडेट- एक्मे सोलर होल्डिंग्स

  • एक्मे सोलर होल्डिंग्स ने 3,000 करोड़ रुपये के IPO के लिए फाइल किया

  • कंपनी की फ्रेश इश्यू के जरिए 2,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

Source: Bloomberg

रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे ये इंडेक्स

PMI डेटा- जून

  • सर्विसेज PMI जून में बढ़कर 60.5 पर पहुंची, मई में 60.4 रही थी

  • कंपोजिट PMI जून में बढ़कर 60.9 पर पहुंची, मई में 60.5 रही थी

Source: S&P Global

रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी फार्मा

दुनिया भी AI से गलत जानाकारी को लेकर चिंतित: अश्विनी वैष्णव

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और IT मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ग्लोबल AI समिट में कहा,

  • कंटेंट, इंडस्ट्रियल वर्ल्ड में AI की संभावनाएं दिखती हैं

  • दुनिया भी AI से गलत जानाकारी, जोखिम को लेकर चिंतित

  • अमेरिका, यूरोप ने AI पॉलिसी को लेकर शुरुआत की

  • ग्लोबल साउथ की पॉलिसी को लेकर भारत पर नजर

Source: Global IndiaAI Summit

हाथरस हादसे में अब तक 121 लोगों की मौत

  • हाथरस हादसे में अब तक 121 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है

  • CM योगी घटनास्थल पर आज सुबह 10.30 पर पहुंचेंगे

  • CM योगी मौके पर मौजूद अधिकारियों से भी इस घटना को लेकर बातचीत कर सकते हैं

Source: NDTV

फार्मर चैट, भाषिणी, 10 बेड ICU भारत में AI के अच्छे उदाहरण: ओपनAI वाइस प्रेसिडेंट

ओपनAI के वाइस प्रेसिडेंट श्रीनिवास नारायण ने कहा,

  • ओपनAI, इंडियाAI के ऐप्लीकेशन डेवलपमेंट इनीशिएटिव की ओर प्रतिबद्ध

  • फार्मर चैट, भाषिणी, 10 बेड ICU भारत में AI के इस्तेमाल के बड़े उदाहरण

  • फिजिक्सवाला कस्टमाइज्ड एजुकेशन डिलीवर करने के लिए ChatGPT का इस्तेमाल कर रहा है

Source: Global IndiaAI Summit

IPO लिस्टिंग: व्रज आयरन एंड स्टील

  • व्रज आयरन एंड स्टील का शेयर BSE पर 15.94% प्रीमियम के साथ 240 रुपये पर लिस्ट हुआ

  • वहीं, NSE पर भी ये 15.94% प्रीमियम के साथ 240 रुपये पर लिस्ट हुआ

  • इसका इश्यू प्राइस 207 रुपये का था

Source: Exchanges

बैंकिंग शेयरों में तेजी

  • बैंकों ने निफ्टी में 150 पॉइंट्स जोड़े

  • फेडरल बैंक, HDFC बैंक में सबसे ज्यादा तेजी

रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी बैंक

HDFC बैंक पर जेफरीज की राय

  • फॉरेन होल्डिंग, फॉरेन इंक्लूजन फैक्टर को बढ़ाने के लिए MSCI की सीमा से कम

  • बैंक अगस्त 2024 में अगले रिव्यू के दौरान इंडेक्स वेट में बढ़ोतरी के लिए योग्य

  • करीबी अवधि के लिए हो सकता है पॉजिटिव

  • मध्य अवधि में मजबूत डिपॉजिट ग्रोथ और NIMs में सुधार अहम

फेडरल बैंक रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज

HDFC बैंक में ब्लॉक डील्स

  • HDFC बैंक में ब्लॉक डील में 1.98 मिलियन शेयरों का सौदा हुआ

  • HDFC बैंक में दूसरी ब्लॉक डील में 1.37 मिलियन शेयरों का सौदा हुआ

HDFC बैंक निफ्टी में टॉप गेनर

  • HDFC बैंक, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स निफ्टी 50 में टॉप गेनर्स

  • HDFC बैंक ने निफ्टी में 80 पॉइंट्स जोड़े

  • HDFC बैंक, RIL, ITC निफ्टी में टॉप कंट्रीब्यूटर्स

  • निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में सबसे ज्यादा तेजी

  • HDFC बैंक निफ्टी 50, निफ्टी बैंक में टॉप गेनर

M&M फाइनेंशियल सर्विसेज में निचले स्तरों से रिकवरी

सेंसेक्स का 80,000 तक का सफर

Source: Canva
Source: Canva

HDFC बैंक रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा

  • शेयर में 3% की तेजी

  • 1,794 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा

  • HDFC बैंक में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की शेयरहोल्डिंग में गिरावट आना वजह

  • जून 2024 तिमाही तक HDFC बैंक में FIIs की शेयरहोल्डिंग गिरकर 54.83% पर आ गई है

रिकॉर्ड ऊंचाई पर बाजार

सेंसेक्स 80,013.77 पर खुला, 80,039.22 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

निफ्टी 24,291.75 पर खुला, 24,292.15 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है. फाइनेंस में 1.16% की तेजी है. बैंक 0.87% चढ़ा. मेटल में 0.72% की तेजी दिखी.

प्री-ओपन में बाजार चढ़ा

शेयर बाजार में बुधवार को प्री-ओपन में मजबूत कारोबार नजर आया

  • सेंसेक्स 0.72% या 572 अंक चढ़कर 80,014 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.7% या 168 अंक चढ़कर 24,292 पर पहुंचा

Source: Exchanges

HDFC बैंक पर नुवामा की राय

  • जून तिमाही के लिए FII होल्डिंग 54.83% पर रही

  • MSCI इंडेक्स में HDFC का मौजूदा वेट 3.8%

  • बढ़कर 7.2%-7.5% पर पहुंच सकता है

  • 13 अगस्त को आधिकारिक ऐलान तक शेयर में तेजी आने और 1,900 को पार करने की उम्मीद

एशियाई बाजार में तेजी

अमेरिकी बाजार में तेजी

मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली

  • डाओ जोंस 0.41% चढ़कर 39,331.85 पर बंद

  • S&P 0.62% चढ़कर 5,509.01 पर बंद

  • नैस्डेक 0.84% चढ़कर 18,028.77 पर बंद

लेंडर्स को डिस्बर्सल पर RBI सर्कुलर पर सिटी रिसर्च की राय

  • मंजूरी और वितरण में देरी होम लोन के लिए ज्यादा अहम थी

  • आवास पर अन्य के मुकाबले ज्यादा असर होगा

  • ऑनलाइन ट्रांसफर को फॉलो करने वाले लेंडर्स पर अन्य कंपनियों के मुकाबले कम असर

  • लेंडर्स के डिस्बर्समेंट, यील्ड्स पर खराब असर हो सकता है

  • RBI ने लेंडर्स को ग्राहकों को अतिरिक्त ब्याज/ अन्य चार्ज के रिफंड की सलाह दी

इंडिया इकोनॉमिक्स पर सिटी रिसर्च की राय

  • भीषण गर्मी कम हुई, लेकिन इससे फसलों पर असर की संभावना

  • जून में सब्जियों की कुल कीमतें बढ़ीं, लेकिन सीजनल ट्रेंड से बहुत ज्यादा नहीं

  • दालों का उत्पादन और कीमतें चिंता का विषय

  • गेहूं की फसल को लेकर ट्रेंड पॉजिटिव

  • जून में CPI महंगाई घटकर 4.6% YoY पर पहुंचने की उम्मीद, मई में 4.75% रही थी

REC और PFC पर बर्नस्टीन की राय

  • दोनों पर कवरेज शुरू की

  • कंपनियों में 125 मिलियन डॉलर का वॉल्यूम

  • अगले छह साल में 300 GW से ज्यादा पावर जनरेशन बढ़ने की उम्मीद

  • कम NPA रिस्क, रिन्युएबल में डिफॉल्ट की कम संभावना

  • FY25 में प्रोविजनल रिवर्सल जारी रहने की उम्मीद

इंडिया कंज्यूमर, रिटेल और मीडिया पर सिटी की राय

  • इमर्जिंग मार्केट्स के बीच भारत में सबसे ज्यादा ब्याज

  • Top buys- HUL, GCPL, ब्रिटानिया, होनासा, जुबिलेंट फूडवर्क्स, देवयानी इंटरनेशनल, कल्याण ज्वेलर्स

  • Top sells- कोलगेट, डाबर, एशियन पेंट्स, पेज इंडस्ट्रीज, बाटा

इमामी पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 850 रुपये

  • 17% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • कंपनी के सीजनल पोर्टफोलियो का प्रदर्शन बेहतर रहने की उम्मीद

  • FY25 में वॉल्यूम डिलीवरी में सुधार

इंडिया ब्रोकर्स, एसेट मैनेजर्स और एक्सचेंजेज पर जेफरीज की राय

  • कैपिटल मार्केट प्लेयर्स को रेगुलेटरी रिस्क का सामना करना पड़ सकता है

  • SEBI के वॉल्यूम्स बेस्ड ट्रांजैक्शन की जगह फ्लैट फीस लगाने के आदेश का डिस्काउंट ब्रोकर्स पर होगा असर

  • जीरोधा अब फीस लगा सकती है

  • F&O को रेगुलेटरी तौर पर सख्त बनाने से एक्सचेंजेज और क्लीयरिंग मेंबर्स पर असर पड़ सकता है

  • AMCs और वेल्थ मैनेजर्स के लिए रेगुलेटरी रिस्क नहीं

  • 360 वन, HDFC AMC, Kfin को प्राथमिकता

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 105.63 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.42% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.22% चढ़कर $86.43/बैरल पर

लेखक राघव वाधवा
जरूर पढ़ें
1 HDFC Bank Q1 Update: डिपॉजिट ग्रोथ फ्लैट, ग्रॉस एडवांसेज घटे, ऊंचे CD रेश्यो ने बढ़ाई चिंता
2 Market Closing: नए शिखर पर बाजार, निफ्टी बैंक की भी रिकॉर्ड क्लोजिंग, HDFC बैंक ने भरा जोश
3 Market Hits New Life High: सेंसेक्स पहली बार 80,000 के पार, निफ्टी और निफ्टी बैंक भी नई ऊंचाई पर
4 FIIs ने 1,790 करोड़ रुपये की बिकवाली की, NTA ने NEET की दोबारा परीक्षा के लिए जारी किया एडमिट कार्ड
5 Modi 3.0: आर्थिक एजेंडा रहेगा टॉप पर; टैक्स रिफॉर्म्स के साथ-साथ इंफ्रा प्रोजेक्ट्स में तेजी, जानें क्या हैं मांग और सरकार का प्लान