FIIs ने 5,599 करोड़ रुपये की बिकवाली की, लोकसभा में बोलीं वित्त मंत्री- 'जनता ने लगातार तीसरी बार मजबूत जनादेश दिया'

सोमवार को शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है.

Source: Canva
LIVE FEED

इंडस टावर Q1 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • मुनाफा 3.9%बढ़ा, 1,853 करोड़ से बढ़कर 1,926 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 2.6% बढ़ा, 7,193 करोड़ से बढ़कर 7,383 करोड़ रुपये

  • EBITDA 10.8% बढ़ा, 4,102 करोड़ से बढ़कर 4,545 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 57% से बढ़कर 61.6%

वायनाड लैंडस्लाइड में 93 लोगों ने गंवाई जान

वायनाड लैंडस्लाइड में अब तक 93 लोगों ने गंवाई जान, रेस्क्यू में लगी NDRF.

Source : ANI

टाटा कंज्यूमर कॉन्कॉल की हाइलाइट्स

  • ऑर्गेनिक ग्रोथ 10% और एक्वीजीशन ग्रोथ 6% रही

  • हॉट ड्रिंक्स और रेडी टू ड्रिंक की ओवरआल डिमांड गर्मियों से प्रभावित

  • स्टारबक्स ने 17 नए स्टोर खोले - कुल स्टोर 458 हुए

मेटा को 1.4 बिलियन डॉलर का भुगतान करना होगा

  • टेक्सास के फेशियल टैगिंग मुकदमे को समाप्त करने के लिए मेटा को 1.4 बिलियन डॉलर का भुगतान करना होगा: टेक्सास अटॉर्नी जनरल

Source :Bloomberg

77% मेजोरिटी स्टेक के अधिग्रहण की घोषणा

  • लॉयड्स इंजीनियरिंग ने टेक्नो इंडस्ट्रीज प्राइवेट में 77% मेजोरिटी स्टेक के अधिग्रहण की घोषणा की.

Exchange Filing

WAAREE रिन्यूएबल टेक Q1 नतीजे (QoQ)

  • मुनाफा बढ़ा, 9 करोड़ से बढ़कर 28 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 83.3% बढ़ा, 129 करोड़ से बढ़कर 236 करोड़ रुपये

  • EBITDA बढ़ा, 13 करोड़ से बढ़कर 41 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 10.4% से बढ़कर 17.4%

स्टार हेल्थ Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 10.8% बढ़ा, 288 करोड़ से बढ़कर 319 करोड़ रुपये

  • कुल इनकम 15.7% बढ़ी, 3,190 करोड़ से बढ़कर 3,692 करोड़ रुपये

पावर ग्रिड ने दिया स्पष्टीकरण

  • मिडिल ईस्ट के साथ 40,000 करोड़ रुपये के अंडरसी इंटरकनेक्शन डील की रिपोर्ट गलत

  • कंपनी ने ऐसा कोई दावा नहीं किया है, ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई है

Source :Exchange Filing

क्वार्टरफाइनल में एंट्री

पेरिस ओलंपिक 2024 में चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रेड्डी की टीम ने बैडमिंटन की मेंस डबल्स प्रतियोगिता में 2-0 से एकतरफा जीत दर्ज कर ली है.

Source : ANI

360 वन WAM Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 34.3% बढ़ा, 181 करोड़ से बढ़कर 243 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 60.6% बढ़ा, 434 करोड़ से बढ़कर 697 करोड़ रुपये

हॉकी में भारत ने 2-0 से जीता मैच

पेरिस ओलंपिक 2024 में हॉकी में भारत ने आयरलैंड को 2-0 से हरा दिया है. भारत ग्रुप बी में 7 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गया है.

Source : ANI

वेदांता

  • वेदांता को NFAC से वित्तीय वर्ष 2021 के लिए 1,289.1 करोड़ रुपये की टैक्स डिमांड मिली

  • डीमर्जर स्कीम फाइलिंग के लिए 75% सिक्योर्ड क्रेडिटर्स से मंजूरी मिली

Source :Exchange Filing

टोरेंट पावर Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 87.2% बढ़ा, 532 करोड़ से बढ़कर 996 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 23.3% बढ़ा, 7,328 करोड़ से बढ़कर 9,034 करोड़ रुपये

  • EBITDA 56.8% बढ़ा, 1,185 करोड़ से बढ़कर 1,858 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 16.1% से बढ़कर 20.6%

टीटागढ़ रेल Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 8.4% बढ़ा, 62 करोड़ से बढ़कर 67 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 0.9% घटा, 911 करोड़ से घटकर 903 करोड़ रुपये

  • EBITDA 4% घटा, 106 करोड़ से घटकर 102 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 11.6% से बढ़कर 11.3%

हरियाणा की शूटर जोड़ी ने दिलाया दूसरा मेडल

पेरिस ओलंपिक 2024 में मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी भारत को दूसरा पदक दिलाने में सफल रही. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओलंपिक पदक विजेता सरबजोत सिंह से बात की और उन्हें कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी.

Source : ANI

GAIL Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 77.5% बढ़ा, 1,793 करोड़ से बढ़कर 3,183 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 6% बढ़ा, 32,789 करोड़ से बढ़कर 34,738 करोड़ रुपये

  • EBITDA 80% बढ़ा, 2,660 करोड़ से बढ़कर 4,790 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 8.1% से बढ़कर 13.8%

FIIs ने 5,599 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • मंगलवार को FIIs ने 5,599 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • वहीं, DIIs ने 5,565 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: Exchange filing

F&O नियमों को सख्त करने के लिए SEBI का कंसल्टेशन पेपर

ऑप्शन स्ट्राइक का रेशनलाइजेशन

ऑप्शन प्रीमियम का अपफ्रंट लेना

एक्सपायरी के दिन कलेंडर स्प्रेड के फायदे को हटाना

इंट्रा-डे में पोजीशन लिमिट पर नजर रखना

कॉन्ट्रैक्ट साइज छोटा करना

वीकली इंडेक्स प्रोडक्ट का रेशनलाइजेशन

कॉन्ट्रैक्ट एक्सपायरी के करीब मार्जिन बढ़ाना

Source : SEBI

एजिस लॉजिस्टिक्स Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 19.1% बढ़ा, 133 करोड़ से बढ़कर 158 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 23.8% घटा, 2,101 करोड़ से घटकर 1,601 करोड़ रुपये

  • EBITDA 18.6% बढ़ा, 196 करोड़ से बढ़कर 232 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 9.3% से बढ़कर 14.5%

मैक्रोटेक डेवलपर्स Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 165.6% बढ़ा, 179 करोड़ से बढ़कर 476 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 76% बढ़ा, 1,617 करोड़ से बढ़कर 2,847 करोड़ रुपये

  • EBITDA बढ़ा, 330 करोड़ से बढ़कर 757 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 20.4% से बढ़कर 26.6%

ग्रीन पैनल इंडस्ट्रीज Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 57.6% घटा, 37 करोड़ से घटकर 16 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 5.5% घटा, 386 करोड़ से घटकर 365 करोड़ रुपये

  • EBITDA 45.2% घटा, 66 करोड़ से घटकर 36 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 17% से घटकर 9.9%

F&O में स्पेकुलेशन पर अंकुश लगाने के लिए कंसल्टेशन पेपर जारी

  • SEBI ने F&O में स्पेकुलेशन पर अंकुश लगाने के लिए कंसल्टेशन पेपर जारी किया

  • स्ट्राइक इंटरवल मौजूदा इंडेक्स प्राइस के करीब 4% कवरेज तक एक समान होगा

  • स्ट्राइक इंटरवल को 4% से आगे बढ़ाया जाएगा

  • इंट्रोडक्शन के समय स्ट्राइक की संख्या 50 से अधिक नहीं होगी

  • नई स्ट्राइक दैनिक आधार पर पेश की जाएंगी

  • ऑप्शंस बायर्स से ऑप्शन प्रीमियम का अपफ्रंट कलेक्शन होगा

Source : SEBI

अदाणी एनर्जी का QIP खुला

  • अदाणी एनर्जी का QIP खुला, फ्लोर प्राइस ₹1,027.1/शेयर तय.

Exchange Filing

RR KABEL Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 13.4% घटा, 74 करोड़ से घटकर 64 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 13.2% बढ़ा, 1,597 करोड़ से बढ़कर 1,808 करोड़ रुपये

  • EBITDA 15.9% घटा, 113 करोड़ से घटकर 95 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 7.1% से घटकर 5.3%

टाटा कंज्यूमर Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 12.4% घटा, 358 करोड़ से घटकर 314 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 16.3% बढ़ा, 3,741 करोड़ से बढ़कर 4,352 करोड़ रुपये

  • EBITDA 22.4% बढ़ा, 545 करोड़ से बढ़कर 667 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 14.6% से बढ़कर 15.3%

फिस्कल डेफिसिट को 4% के नीचे ले जाने का लक्ष्य रखा था : FM

लोकसभा में बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण,

  • 2025-26 तक फिस्कल डेफिसिट को 4% के नीचे ले जाने का लक्ष्य रखा था

  • फिस्कल डेफिसिट को लक्ष्य के मुताबिक घटाने का काम सही ट्रैक पर

  • J&K के डेवलपमेंट के लिए 17,000 करोड़ का रिकॉर्ड एलोकेशन किया

  • बजट स्पीच में किसी राज्य का नाम नहीं होने का ये मतलब नहीं कि उसे कुछ नहीं मिला

  • राज्यों को कुल मिलाकर 22,19,182 करोड़ का एलोकेशन किया गया है

जिंदल स्टेनलेस Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 12.4% घटा, 738 करोड़ से घटकर 646 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 7.4% घटा, 10,184 करोड़ से घटकर 9,430 करोड़ रुपये

  • EBITDA 1.6% बढ़ा, 1,192 करोड़ से बढ़कर 1,212 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 11.7% से बढ़कर 12.8%

जनता ने लगातार तीसरी बार मजबूत जनादेश दिया : वित्तमंत्री

लोकसभा में बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण,

  • देश की जनता ने लगातार तीसरी बार मजबूत जनादेश दिया

  • स्थिरता लाने और लोगों पर केंद्रित पॉलिसी लाने पर काम कर रहे हैं

  • सरकार का कुल एक्सपेंडिचर बढ़कर 48.21 लाख करोड़ के करीब पहुंचा

  • कुल एक्सपेंडिचर में 11.11 लाख करोड़ का कैपिटल एक्सपेंडिचर

  • एग्री और उससे जुड़े सेक्टर में 2013-14 में 0.30 लाख करोड़ का एलोकेशन था

  • एग्री और उससे जुड़े सेक्टर में मौजूदा एलोकेशन बढ़ाकर 1.52 लाख करोड़ किया

  • महिलाओं के विकास पर 2013-14 के 0.96 लाख करोड़ से बढ़कर 3.27 लाख करोड़

  • रूरल डेवलपमेंट पर 2013-14 के 0.87 लाख करोड़ से बढ़कर 2.66 लाख करोड़ का एलोकेशन

ZAGGLE प्रीपेड Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा बढ़ा, 2 करोड़ से बढ़कर 17 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू बढ़ा, 118 करोड़ से बढ़कर 252 करोड़ रुपये

  • EBITDA बढ़ा, 8 करोड़ से बढ़कर 22 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 6.7% से बढ़कर 8.9

कैस्ट्रॉल इंडिया Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 3% बढ़ा, 225 करोड़ से बढ़कर 232 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 4.8% बढ़ा, 1,334 करोड़ से बढ़कर 1,398 करोड़ रुपये

  • EBITDA 4.1% बढ़ा, 310 करोड़ से बढ़कर 322 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 23% रहा

डिक्सन टेक Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • 67 करोड़ के मुकाबले 140 करोड़ रुपये का मुनाफा

  • रेवेन्यू 3,272 करोड़ से बढ़कर 6,580 करोड़ रुपये

  • EBITDA 88% बढ़ा, 132 करोड़ से बढ़कर 248 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 4% से घटकर 3.8%

रुपया सपाट बंद

  • मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सपाट होकर 83.72 पर बंद हुआ

  • सोमवार को ये 83.73 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

बाजार फ्लैट बंद

सेंसेक्स 0.12% या 99 अंक चढ़कर 81,455 पर बंद हुआ. इसके 16 शेयरों में खरीदारी और 14 में बिकवाली रही.

निफ्टी 0.09% या 21 अंक चढ़कर 24,857 पर बंद हुआ. इसके 21 शेयरों में खरीदारी और 29 में बिकवाली रही.

इंडियन ऑयल Q1 नतीजे

  • मुनाफा 45.36% घटा, 4,837.69 करोड़ से घटकर 2,643.18 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 1.77% घटा, 1,97,978.23 करोड़ से घटकर 1,93,235.52 करोड़ रुपये

  • EBITDA 17.26% घटा, 10,435.06 करोड़ से घटकर 8,634.73 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 5.27% से घटकर 4.46%

2047 तक भारत $35 ट्रिलियन की इकोनॉमी बनेगा: पीयूष गोयल

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने CII के कार्यक्रम में कहा,

  • 2014 में GDP ग्रोथ 4% थी

  • 2024 में GDP दोगुना हो गई है

  • दुनिया के सभी हिस्से भारत के साथ संबंधों को बढ़ाना चाहते हैं

  • पिछले 33 सालों में, भारत की अर्थव्यवस्था में 13 गुना ग्रोथ हुई है

  • मेरा मानना है कि 2047 तक भारत 35 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा

Source: Post-Budget CII Conference

कार्बोरंडम यूनिवर्सल Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 2.5% घटा, 118 करोड़ से घटकर 115 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 0.5% घटा, 1,203 करोड़ से घटकर 1,197 करोड़ रुपये

  • EBITDA 14.3% बढ़ा, 169 करोड़ से बढ़कर 194 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 14.1% से बढ़कर 16.2%

श्याम मेटलिक्स Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 36.8% बढ़ा, 202 करोड़ से बढ़कर 276 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 8.4% बढ़ा, 3,333 करोड़ से बढ़कर 3,612 करोड़ रुपये

  • EBITDA 18% बढ़ा, 414 करोड़ से बढ़कर 488 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 12.4% से बढ़कर 13.5%

एक्साइड इंडस्ट्रीज Q1 नतीजे (स्टैंडअलोन, YoY)

  • मुनाफा 15.6% बढ़ा, 242 करोड़ से बढ़कर 280 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 5.9% बढ़ा, 4,073 करोड़ से बढ़कर 4,313 करोड़ रुपये

  • EBITDA 14.4% बढ़ा, 432 करोड़ से बढ़कर 494 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 10.6% से बढ़कर 11.5%

वर्धमान टेक्सटाइल्स Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 75.5% बढ़ा, 137 करोड़ से बढ़कर 240 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 0.4% घटा, 2,318 करोड़ से घटकर 2,309 करोड़ रुपये

  • EBITDA 61.5% बढ़ा, 215 करोड़ से बढ़कर 348 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 9.3% से बढ़कर 15.1%

सफायर फूड्स Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 67.1% घटा, 25 करोड़ से घटकर 8.2 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 9.8% बढ़ा, 654 करोड़ से बढ़कर 718 करोड़ रुपये

  • EBITDA 2.3% बढ़ा, 121 करोड़ से बढ़कर 124 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 18.6% से घटकर 17.3%

Paris Olympics 2024: मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

  • भारत के मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है

  • दोनों ने 16-10 से ये मैच जीता

ग्रीन जॉब सेक्टर के लिए बड़ा रोडमैप तैयार कर रहे: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने CII के कार्यक्रम में कहा,

  • हम ग्रीन जॉब सेक्टर के लिए एक बहुत बड़ा रोडमैप तैयार कर रहे हैं

  • ग्रीन हाइड्रोजन, इलेक्ट्रिक व्हीकल जैसे सेक्टर्स को आगे बढ़ा रहे हैं

MSMEs के लिए नई क्रेडिट गारंटी स्कीम लॉन्च: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने CII के कार्यक्रम में कहा,

  • MSMEs को वर्किंग कैपिटल और क्रेडिट मिले, कंप्लायंस का बोझ कम हो

  • MSMEs के लिए नई क्रेडिट गारंटी स्कीम लॉन्च की गई है

मौजूदा इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का होगा आधुनिकीकरण: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने CII के कार्यक्रम में कहा,

  • इस बजट में देश के 100 बड़े शहरों के पास इंवेस्टमेंट रेडी, प्लग एंड प्ले इंडस्ट्रियल पार्क बनाने की घोषणा की है

  • ये 100 शहर विकसित भारत के नए ग्रोथ हब बनेंगे, मौजूदा इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का आधुनिकीकरण किया जाएगा

बजट विकसित भारत के सफर को ताकत देगा: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने CII के कार्यक्रम में कहा,

  • विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए इंडस्ट्री से मेरी अपेक्षा है कि वो सरकार से स्पर्धा करे

  • इस बार का बजट विकसित भारत के सफर को ताकत देगा

युवाओं की स्किल बढ़ाने के लिए इंटर्नशिप स्कीम लाए: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने CII के कार्यक्रम में कहा,

  • युवाओं की स्किल बढ़े, उन्हें आसानी से रोजगार मिले, इसलिए इंटर्नशिप स्कीम लेकर आए हैं

  • रोजगार पैदा करने वाली कंपनियों का भी ध्यान रखा, EPFO योगदान में इंसेंटिव की घोषणा की है

फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस Q1 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • मुनाफा 1.3% बढ़ा, 134 करोड़ से बढ़कर 135 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 6.9% बढ़ा, 1,669 करोड़ से बढ़कर 1,784 करोड़ रुपये

  • EBIT 4.4% बढ़ा, 182 करोड़ से बढ़कर 190 करोड़ रुपये

  • EBIT मार्जिन 10.9% से घटकर 10.6%

कॉरपोरेट टैक्स को घटाया: CII के कार्यक्रम में PM मोदी

  • 2014 में 50 करोड़ रुपये टर्नओवर वाली MSMEs को 30% टैक्स देना होता था, आज 22% है

  • UPA सरकार में साल 2014 में कंपनियां 30% कॉरपोरेट टैक्स देती थीं

  • आज 400 करोड़ रुपये तक आय वाली कंपनियों के लिए टैक्स 25% है

हमारी सरकार में कैपेक्स 11 लाख करोड़ रुपये पहुंचा: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने CII के कार्यक्रम में कहा,

  • UPA सरकार के पहले बजट में कैपेक्स करीब 90,000 करोड़ रुपये था

  • 10 साल के बाद साल 2014 में वो इसे 2 लाख करोड़ रुपये कर पाई थी

  • आज हमारी सरकार में कैपेक्स 11 लाख करोड़ रुपये पहुंच चुका है

बजट 3 गुना बढ़ा: CII के कार्यक्रम में PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने CII के कार्यक्रम में कहा,

  • FY13-14 में आम बजट 16 लाख करोड़ रुपये का था

  • आज बजट 3 गुना बढ़कर 48 लाख करोड़ रुपये हो गया है

Source: CII post budget conference

भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी ताकत बनेगा: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने CII के कार्यक्रम में कहा,

  • भारत आज दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी ताकत है

  • वो दिन दूर नहीं जब भारत तीसरी सबसे बड़ी ताकत बन जाएगा

  • भारत सधे हुए कदमों से लगातार आगे बढ़ रहा है

Source: CII post budget conference

वरुण बेवरेजेज Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 25.5% बढ़ा, 1,005 करोड़ से बढ़कर 1,262 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 28.7% बढ़ा, 5,611 करोड़ से बढ़कर 7,197 करोड़ रुपये

  • EBITDA 31.8% बढ़ा, 1,511 करोड़ से बढ़कर 1,991 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 26.9% से बढ़कर 27.7%

बोर्ड ने 1.25 रुपये/ शेयर के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी

TTK प्रेस्टीज शेयर बायबैक पर करेगी विचार

TTK प्रेस्टीज 2 अगस्त को शेयर बायबैक पर विचार करेगी

Source: Exchange filing

पेटीएम ने NFC कार्ड साउंडबॉक्स लॉन्च किया

  • ये टू इन वन मोबाइल QR पेमेंट डिवाइस होगा

  • कंपनी ने कस्टमाइजेबल साउंडबॉक्स भी लॉन्च किया

Source: Exchange filing

2 महीने की ऊंचाई पर क्वेस कॉर्प

  • Q1 नतीजों के बाद शेयर में तेजी

  • 752.60 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा

रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे ये इंडेक्स

TCS ने क्लाउड बेस्ड IT इंफ्रा के लिए किया नया कॉन्ट्रैक्ट

TCS ने क्लाउड बेस्ड IT इंफ्रा के लिए Follett Higher Education के साथ तीन साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया

Source: Exchange Filing

रिकॉर्ड ऊंचाई पर पावर ग्रिड

  • 356.95 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

  • पावर ग्रिड के पास 35,000 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट है. पावर ग्रिड के CMD आरके त्यागी ने कहा है कि सरकार भारत और मिडिल ईस्ट के बीच इंटर-कनेक्शन ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट पर काम कर रही है.

अगले 3 वर्ष में हम वर्ल्‍ड GDP रैंकिंग में तीसरे स्थान पर होंगे: पीयूष गोयल

पिछले 10 वर्षों में देश एक कमजोर अर्थव्यवस्था से निकलकर दुनिया की टॉप-5 इकोनॉमीज में शामिल हो गया है. अगले 3 वर्ष में PM मोदी देश को वर्ल्‍ड GDP रैंकिंग में तीसरे स्थान पर ले जाएंगे. हमने इकोनॉमिक इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर को इतना मजबूत किया है कि आज दुनिया भारत को एक उम्मीद की किरण के रूप में देख रही है, क्योंकि ये देश दुनिया की आर्थिक ग्रोथ की अगुवाई करेगा.
पीयूष गोयल, केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री

रिकॉर्ड ऊंचाई पर BPCL

  • 357.6 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

  • शेयर में 5% से ज्यादा की तेजी

सुजलॉन एनर्जी में 0.4% इक्विटी का सौदा

शेयर पर अपर सर्किट लगा

रिकॉर्ड स्तर पर जिंदल सॉ

  • Q1 रिजल्ट के बाद शेयर में करीब 7% का उछाल

  • 649 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा

रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा

  • मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 1 पैसे गिरकर 83.74 पर पहुंचा

  • सोमवार को ये 83.73 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

रिकॉर्ड ऊंचाई पर कोलगेट पामोलिव

  • Q1 नतीजों के बाद शेयर में 5% से ज्यादा की तेजी

  • 3,413.75 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

मैप माय इंडिया ने ओला कैब्स को कानूनी नोटिस भेजा

  • मैप माय इंडिया ने ओला कैब्स को डेटा कॉपी और लाइसेंस एग्रीमेंट का उल्लंघन करने को लेकर नोटिस भेजा

  • मैप माय इंडिया ने ओला कैब्स पर अपने प्रोडक्ट्स के लिए उसके डेटा के इस्तेमाल का आरोप लगाया

  • मैप माय इंडिया के मुताबिक ओला का ये कहना कि ओला मैप्स को ओपन डेटा के जरिए उसने खुद डेवलप किया है, वो तथ्यात्मक तौर पर गलत है

Source: Copy of notice seen by NDTV Profit

रिकॉर्ड ऊंचाई पर NTPC

  • Q1 रिजल्ट और सिटी की रिपोर्ट के बाद शेयर में 4% से ज्यादा की तेजी

  • 412.7 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

PNB हाउसिंग में 13% इक्विटी का सौदा

  • 3.3 करोड़ शेयरों का लेन-देन

  • ब्लॉक डील के बाद शेयर में गिरावट

बाजार फ्लैट खुला

सेंसेक्स 0.11% गिरकर 81,263 पर कारोबार कर रहा है. इसके 10 शेयरों में खरीदारी और 20 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.07% गिरकर 24,819 पर कारोबार कर रहा है. इसके 20 शेयरों में खरीदारी और 29 में बिकवाली है. 1 में कोई बदलाव नहीं है.

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है. एनर्जी में 0.47% की तेजी है. FMCG 0.44% चढ़ा. वहीं मेटल 0.65% गिरा.

प्री-ओपन में बाजार फ्लैट

शेयर बाजार में मंगलवार को प्री-ओपन में सपाट कारोबार नजर आया

  • सेंसेक्स 0.01% या 6 अंक गिरकर 81,349 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.01% या 3 अंक चढ़कर 24,839 पर पहुंचा

Source: Exchanges

एशियाई बाजार में गिरावट

अमेरिकी बाजार में मिला-जुला कारोबार

सोमवार को अमेरिकी बाजार में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला

  • डाओ जोंस 0.12% गिरकर 40,539.93 पर बंद

  • S&P 0.08% चढ़कर 5,463.54 पर बंद

  • नैस्डेक 0.07% चढ़कर 17,370.20 पर बंद

BEL पर UBS की राय

  • शेयर को डाउनग्रेड किया

  • शेयर का टारगेट प्राइस 340 रुपये

  • 5.9% अपसाइड के साथ NEUTRAL रेटिंग

  • पिछले एक साल में शेयर में 145% की तेजी, 70% ज्यादा ऑर्डर मिलना वजह

झारखंड में ट्रेन हादसा, 2 लोगों की मौत

  • मुंबई और हावड़ा के बीच चलने वाली मेल एक्‍सप्रेस झारखंड के सरायकेला-खरसावां के बीच दुर्घटनाग्रस्‍त

  • 18 डिब्बे पटरी से उतरे

  • सुबह 3.45 बजे हुआ हादसा

  • हादसे में अब तक दो लोगों की मौत, 20 घायल

Source: PTI

केरल के वायनाड में भूस्खलन, 5 लोगों की मौत

  • केरल के वायनाड जिले में मेप्पाडी के पास भारी भूस्खलन हुआ

  • सैकड़ों लोगों के फंसे होने की आशंका

  • भारी बारिश के बीच ये घटना हुई

  • अधिकारियों ने बताया कि दो बच्‍चों समेत अब तक 5 लोगों की मौत हो गई है

  • केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने राहत और बचाव अभियान तेज करने के निर्देश दिए

Source: PTI

Also Read: Kerala Wayanad Landslide: वायनाड लैंडस्‍लाइड में 123 लोगों की मौत; बड़ी संख्या में लोगों के फंसे होने की आशंका

अल्ट्राटेक सीमेंट पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 11,800 रुपये

  • 0.8% डाउनसाइड के साथ HOLD रेटिंग

  • इंडिया सीमेंट्स के अधिग्रहण से सीमेंट कंपनी की दक्षिण भारत में स्थिति मजबूत होगी

  • अधिग्रहण से FY26 के आखिर तक कैपेसिटी बढ़कर 200 MT पर पहुंच जाएगी

पावर ग्रिड कॉर्प पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 236 रुपये

  • 31% डाउनसाइड के साथ REDUCE रेटिंग

  • स्टैंडअलोन प्रॉफिट 2% YoY घटा, बेस तिमाही में ज्यादा डिविडेंड इनकम वजह

  • मजबूत कैपेक्स गाइडेंस के बावजूद FY24-26 में सिर्फ 6% EPS CAGR की उम्मीद

ACC पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 3,000 रुपये

  • 14.9% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • Q1 EBITDA ब्रोकरेजेज के अनुमानों से 2% कम

  • FY25/26/27 EBITDA अनुमान में 22%/4%/2% की कटौती

NTPC पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 467 रुपये

  • 18.4% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • कंपनी इलेक्ट्रिक यूटिलिटीज में टॉप पिक बरकरार

  • कंपनी FY25/FY26/FY27 में 3GW/5GW/8GW कैपेसिटी जोड़ेगी

HPCL पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 420 रुपये

  • 9.9% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • Q1 EBITDA 1,600 करोड़ रुपये रहा, 2,500 करोड़ रुपये का अनुमान था

  • FY25/26 EBITDA अनुमान में -17%/-5% का बदलाव

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 104.59 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.18% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.20% गिरकर $79.62/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 FIIs ने 2,107 करोड़ रुपये की बिकवाली की, बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को SC से राहत
2 FIIs ने 2,627 करोड़ रुपये की बिकवाली की, LIC ने पेश किया Q1 नतीजा
3 FIIs ने ₹3,315 करोड़ की बिकवाली की, FM ने लोकसभा में कहा, एंजेल टैक्स हटने से स्टार्टअप्स को राहत
4 FIIs ने 3,531 करोड़ रुपये की बिकवाली की, नीरज चोपड़ा की फाइनल में धमाकेदार एंट्री
5 US फेड ने फिर दरें नहीं घटाईं; सितंबर की बैठक में रेट कट की उम्मीद: जेरोम पॉवेल