US फेड ने फिर दरें नहीं घटाईं; सितंबर की बैठक में रेट कट की उम्मीद: जेरोम पॉवेल

बुधवार को शेयर बाजार में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है.

Source: Canva
LIVE FEED

US फेड ने दरों में बदलाव नहीं किया

  • पॉलिसी रेट्स 5.25%-5.5% की रेंज में बनी रहेंगी

  • Q2 में महंगाई को देखकर कुछ भरोसा बढ़ा है: जेरोम पॉवेल

  • सितंबर की बैठक में रेट कट की उम्मीद: जेरोम पॉवेल

  • फेडरल रिजर्व को महंगाई अभी 2% के नीचे आने का भरोसा कम

  • महंगाई अपने हाई से काफी घटी है, मगर अभी दबाव बरकरार: जेरोम पॉवेल

  • फेड का फोकस कम से कम महंगाई और ज्यादा से ज्यादा रोजगार है: जेरोम पॉवेल

  • जॉब मार्केट स्ट्रॉन्ग है, मगर अभी ओवर हीटेड नहीं हुआ है: जेरोम पॉवेल

एस्टर DM हेल्थ केयर Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा बढ़ा, 20 करोड़ से बढ़कर 5,152 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 19.1% बढ़ा, 841 करोड़ से बढ़कर 1,002 करोड़ रुपये

  • EBITDA 34.1% बढ़ा, 122 करोड़ से बढ़कर 164 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 14.5% से बढ़कर 16.3%

थॉमस कुक Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 3.1% बढ़ा, 71 करोड़ से बढ़कर 73 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 10.9% बढ़ा, 1,899 करोड़ से बढ़कर 2,106 करोड़ रुपये

  • EBITDA 9.9% बढ़ा, 124 करोड़ से घटकर 136 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 6.5% रहा

टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्प Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 11.3% घटा, 148 करोड़ से घटकर 131 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 6% घटा, 152 करोड़ से घटकर 142 करोड़ रुपये

  • EBITDA 8.4% घटा, 143 करोड़ से घटकर 131 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 94.3% से घटकर 91.9%

टैक्स चोरी का आरोप

  • IGST में 32,000 करोड़ रुपए से अधिक की कथित चोरी के लिए GST इंटेलिजेंस महानिदेशालय की ओर से इंफोसिस की जांच की जा रही है.

  • इंफोसिस को 32,000 करोड़ रुपये से अधिक की कथित कर चोरी के आरोप में GST इंटेलिजेंस निदेशालय से नोटिस मिला है.

Source: Incident report by DGGI

कच्चे तेल का भंडार 3.44 मिलियन बैरल गिरा

  • कच्चे तेल का भंडार 3.44 मिलियन बैरल गिरा: EIA

Source : Bloomberg

सुंदरम फास्टनर्स Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 10.8% बढ़ा, 129 करोड़ से बढ़कर 143 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 6.2% बढ़ा, 1,411 करोड़ से बढ़कर 1,498 करोड़ रुपये

  • EBITDA 9.2% बढ़ा, 226 करोड़ से बढ़कर 247 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 16% से बढ़कर 16.5%

फीनिक्स मिल्स Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 8.2% बढ़ा, 290 करोड़ से बढ़कर 313 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 11.5% बढ़ा, 811 करोड़ से बढ़कर 904 करोड़ रुपये

  • EBITDA 7.9% बढ़ा, 492 करोड़ से बढ़कर 531 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 60.7% से घटकर 58.7%

C-Edge टेक्नोलॉजीज संभवतः रैनसमवेयर अटैक से प्रभावित है : NPCI

  • C-Edge टेक्नोलॉजीज के कुछ सिस्टम प्रभावित हुए

  • NPCI ने कंपनी को रिटेल पेमेंट सिस्टम्स तक पहुंच से अस्थायी रूप से अलग कर दिया

  • C-Edge टेक्नोलॉजीज द्वारा सर्विस लेने बैंकों के ग्राहक कुछ समय तक रिटेल पेमेंट सिस्टम्स एक्सेस नहीं कर पाएंगे

अलर्ट: C-Edge टेक्नोलॉजीज टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और भारतीय स्टेट बैंक के बीच एक संयुक्त उद्यम है

Source: NPCI statement

प्रेस्टीज एस्टेट्स Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 3.4% घटा, 318 करोड़ से घटकर 307 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 10.8% बढ़ा, 1,681 करोड़ से बढ़कर 1,862 करोड़ रुपये

  • EBITDA 51.2% बढ़ा, 527 करोड़ से बढ़कर 796 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 31.3% से बढ़कर 42.8%

IDBI बैंक के लिए बोली लगाने वालों की फाइनल लिस्ट

  • फेयरफैक्स, NBD एमिरेट्स और कोटक महिंद्रा बैंक IDBI बैंक के लिए बोली लगाने वालों की फाइनल लिस्ट में शामिल

  • बोली लगाने वालों ने RBI की फिट एंड प्रॉपर चेक्स को मंजूरी दे दी है

  • बोली लगाने वालों को जल्द ही IDBI बैंक के डेटा रूम की एक्सेस दी जाएगी

  • बोली लगाने वाले उचित जांच पूरी होने के बाद अंतिम बोलियां जमा करेंगे

  • सरकार मार्च 2025 से पहले सौदा पूरा करने के लिए उत्सुक है

अलर्ट: सरकार IDBI बैंक में अपनी और LIC की 60.7% हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रही है

Source: People In The Know

रेडिंगटन Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • नेट प्रॉफिट 15% घटा, 255 करोड़ से घटकर 217 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 0.4% बढ़ा, 21,187 करोड़ से बढ़कर 21,282 करोड़ रुपये

  • EBITDA 11.5% घटा, 419 करोड़ से घटकर 371 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 2% से घटकर 1.7%

PURAVANKARA Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • 17.9 करोड़ से घाटे के मुकाबले नेट प्रॉफिट बढ़कर 14.8 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू बढ़ा, 323 करोड़ से बढ़कर 658 करोड़ रुपये

  • EBITDA बढ़ा, 63.7 करोड़ से बढ़कर 130 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 19.7% से बढ़कर 19.8%

FIIs ने 3,462 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • बुधवार को FIIs ने 3,462 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • वहीं, DIIs ने 3,367 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

टाटा स्टील Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 75% बढ़ा, 525 करोड़ से बढ़कर 919 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 7.9% घटा, 59,490 करोड़ से घटकर 54,771 करोड़ रुपये

  • EBITDA 29.4% बढ़ा, `5,174 करोड़ से बढ़कर 6,694 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 8.7% से बढ़कर 12.2%

JK लक्ष्मी सीमेंट Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 15.3% घटा, 80 करोड़ से घटकर 68 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 9.6% घटा, 1,730 करोड़ से घटकर 1,564 करोड़ रुपये

  • EBITDA 13.3% बढ़ा, 196 करोड़ से बढ़कर 222 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 11.3% से बढ़कर 14.2%

सोनाटा सॉफ्टवेयर Q1 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • मुनाफा 4.3% घटा, 110 करोड़ से घटकर 106 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 15.3% बढ़ा, 2,192 करोड़ से बढ़कर 2,527 करोड़ रुपये

  • EBIT 22.2% बढ़ा, 144 करोड़ से बढ़कर 176 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 6.6% से बढ़कर 7%

रिलेक्सो फुटवियर्स Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 21.2% घटा, 56 करोड़ से घटकर 44 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 1.3% बढ़ा, 739 करोड़ से बढ़कर 748 करोड़ रुपये

  • EBITDA 8% घटा, 108 करोड़ से घटकर 99 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 14.6% से घटकर 13.2%

प्रिकोल Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 42.6% बढ़ा, 32 करोड़ से बढ़कर 46 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 15.5% बढ़ा, 522 करोड़ से बढ़कर 603 करोड़ रुपये

  • EBITDA 28.1% बढ़ा, 50 करोड़ से बढ़कर 64 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 9.5% से बढ़कर 10.5%

न्युवोको विस्टास कॉर्प  Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 80.4% घटा, 14.5 करोड़ से घटकर 2.8 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 6% घटा, 2,806 करोड़ से घटकर 2,636 करोड़ रुपये

  • EBITDA 12.5% घटा, 393 करोड़ से घटकर 343 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 14% से घटकर 13%

जून में 8 कोर इंडस्ट्रीज में 4% की ग्रोथ

  • जून में 8 कोर इंडस्ट्रीज में 4% की ग्रोथ, मई में 6.4% रही थी

  • Q1 8 कोर इंडस्ट्रीज में 5.7% (YoY) की ग्रोथ

  • सीमेंट आउटपुट में 1.9% की ग्रोथ

  • इलेक्ट्रिसिटी आउटपुट में 7.7% की ग्रोथ

  • स्टील प्रोडक्शन में 2.7% की ग्रोथ

  • फर्टिलाइजर प्रोडक्शन में 2.4% की ग्रोथ

  • क्रूड ऑयल आउटपुट में 2.6% की गिरावट

  • नेचुरल गैस आउटपुट में 3.3% की ग्रोथ

  • कोयला उत्पादन में 14.8% (YoY) की ग्रोथ

  • रिफाइनरी प्रोडक्ट आउटपुट में 1.5% की गिरावट

RBI ने आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के लिए ड्राफ्ट रूल जारी किए

  • अधिग्रहण करने वाले बैंक को सभी AePS टचपॉइंट ऑपरेटरों की उचित जांच करनी होगी

  • बैंक को AePS टचपॉइंट ऑपरेटरों की गतिविधियों की निरंतर निगरानी करनी होगी

  • जोखिम प्रोफाइल के आधार पर AePS टचपॉइंट ऑपरेटरों के लिए लेन-देन की लिमिट निर्धारित करनी होंगी

  • सभी पार्टिसिपेंट्स को NPCI द्वारा जारी नियमों का पालन करना होगा

Source: RBI circular

कोल इंडिया Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 4.2% बढ़ा, 10,498 करोड़ से बढ़कर 10,944 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 1.3% बढ़ा, 35,983 करोड़ से बढ़कर 36,465 करोड़ रुपये

  • EBITDA 5.6% बढ़ा, 13,575 करोड़ से बढ़कर 14,339 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 37.7% से बढ़कर 39.3%

वेदांता को डीमर्जर के लिए NSE और BSE की मंजूरी मिली

  • वेदांता को प्रस्तावित डीमर्जर स्कीम के लिए NSE और BSE की मंजूरी मिली

  • अब कंपनी मंजूरी के लिए NCLT को अर्जी देगी

Source: Exchange Filing

अप्रैल-जून में वित्तीय घाटा 1.36 लाख करोड़ रुपये रहा

  • भारत का अप्रैल-जून के लिए वित्तीय घाटा 1.36 लाख करोड़ रुपये रहा

  • अप्रैल-जून के लिए वित्तीय घाटा FY टारगेट के 8.1% पर है

Source: Bloomberg

Kerala Wayanad Landslide: गौतम अदाणी ने किया 5 करोड़ रुपये का योगदान

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने 'X' पर पोस्ट किया,

'वायनाड में जान-माल की दुखद हानि से गहरा दुख हुआ. मेरी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं. अदाणी समूह इस कठिन समय में केरल के साथ एकजुटता से खड़ा है. हम विनम्रतापूर्वक केरल के मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 5 करोड़ रुपये के योगदान के साथ अपना समर्थन देते हैं.'

बैंक ऑफ बड़ौदा Q1 नतीजे (स्टैंडअलोन)

  • मुनाफा 9.5% बढ़ा, 4,070 करोड़ से बढ़कर 4,458.1 करोड़ रुपये (YoY)

  • NII 5.48% बढ़ी, 10,997 करोड़ से बढ़कर 11,600.1 करोड़ रुपये (YoY)

  • ग्रॉस NPA 2.92% से घटकर 2.88% (QoQ)

  • नेट NPA 0.68% से बढ़कर 0.69% (QoQ)

टीमलीज सर्विसेज Q1 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • मुनाफा 31.1% घटा, 28 करोड़ से घटकर 19.4 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 6.1% बढ़ा, 2,432 करोड़ से बढ़कर 2,580 करोड़ रुपये

  • EBIT 60.4% घटा, 23.1 करोड़ से घटकर 9.1 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 0.9% से घटकर 0.3%

मारुति सुजुकी Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 46.87% बढ़ा, 2485.1 करोड़ से बढ़कर 3649.9 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 9.9% बढ़ा, 32,327 करोड़ से बढ़कर 35,531 करोड़ रुपये

  • EBITDA 50.9% बढ़ा, 2,983 करोड़ से बढ़कर 4,502 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 9.2% से बढ़कर 12.7%

बजट में कृषि और इससे जुड़े क्षेत्रों को 1.52 लाख करोड़ रुपये मिले: FM 

राज्यसभा में बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण,

  • बजट 24-25 में कृषि और इससे जुड़े क्षेत्रों को 1.52 लाख करोड़ रुपये मिले

  • ये आवंटन पिछले साल के आवंटन से 8,000 करोड़ रुपये ज्यादा है

  • UPA सरकार के दौरान 2013-14 के बजट में 30,000 करोड़ रुपये मिले थे

  • बजट 2024-25 में कुल खर्च 48.12 लाख करोड़ रुपये है

  • फुल बजट में कुल खर्च अंतरिम बजट से 54744 करोड़ रुपये ज्यादा है

  • UPA के 10 वर्षों के दौरान कैपेक्स आवंटन 13.19 लाख करोड़ रुपये था

  • NDA के 10 वर्षों में 2024 तक ये 43.82 लाख करोड़ रुपये था

  • सरकार FY26 तक 4.5% फिस्कल डेफिसिट के लक्ष्य को हासिल करने के रास्ते पर है

  • जम्मू-कश्मीर में पब्लिक फाइनेंस की स्थिति पटरी पर लौट आई है

  • जम्मू-कश्मीर में 2022-23 में बेरोजगारी दर घटकर 4.4% हो गई है

  • PM किसान योजना के तहत 11 करोड़ किसानों को 3.24 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बांटे गए

  • किसानों के लिए कर्ज को FY2014-15 के 8 लाख करोड़ से बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये किया

रुपया सपाट बंद

  • बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सपाट होकर 83.73 पर बंद हुआ

  • मंगलवार को ये 83.72 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

बाजार बढ़त के साथ बंद

सेंसेक्स 0.35% या 286 अंक चढ़कर 81,741 पर बंद हुआ. इसके 21 शेयरों में खरीदारी और 9 में बिकवाली रही.

निफ्टी 0.38% या 94 अंक चढ़कर 24,951 पर बंद हुआ. इसके 34 शेयरों में खरीदारी और 16 में बिकवाली रही.

अदाणी पावर Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • नेट प्रॉफिट (एक्स-अदर इनकम) 2X बढ़ा, 1,656 करोड़ से बढ़कर 3,394 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 35.9% बढ़ा, 11,006 करोड़ से बढ़कर 14,956 करोड़ रुपये

  • EBITDA 76.3% बढ़ा, 3,514 करोड़ से बढ़कर 6,194 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 31.9% से बढ़कर 41.4%

भारतीय वायुयान विधेयक 2024 लोकसभा में पेश

सरकार ने बुधवार को लोकसभा में 'भारतीय वायुयान विधयेक, 2024' पेश किया. सिविल एविएशन मिनिस्‍टर 'के राममाेहन नायडू' ने सदन में इसे पेश किया. ये विधयेक ब्रिटिश शासन से चले आ रहे 90 साल पुराने एविएशन बिल, 1934 की जगह लेगा.

संसद के दोनों सदनों से पास होने और राष्‍ट्रपति की मंजूरी के बाद ये कानून का रूप लेगा. ये कानून नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA), नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) और विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) को ज्यादा सशक्‍त करेगा, जिससे एयरलाइन्‍स की मनमानी पर लगाम लगेगी.

Source: PTI

क्रॉम्पटन ग्रीव्स Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 24.6% बढ़ा, 122 करोड़ से बढ़कर 152 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 13.9% बढ़ा, 1,877 करोड़ से बढ़कर 2,138 करोड़ रुपये

  • EBITDA 25.2% बढ़ा, 185 करोड़ से बढ़कर 232 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 9.9% से बढ़कर 10.9%

बायजू रवींद्रन ने 500 करोड़ रुपये की राशि गबन की है: अमेरिकी लेंडर्स

  • NCLAT ने बायजू से अंडरटेकिंग देने को कहा है कि BCCI को दी जा रही सेटलमेंट मनी गबन किया हुआ पैसा नहीं है.

  • अमेरिकी लेंडर्स ने आरोप लगाया है कि बायजू रवींद्रन ने 500 करोड़ रुपये की राशि गबन की है.

  • लेंडर्स ने कहा है कि उनके पैसे का इस्तेमाल BCCI के साथ विवाद निपटाने के लिए किया जा रहा है.

Source: NCLAT proceedings

फाइव-स्टार बिजनेस फाइनेंस Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 37% बढ़ा, 184 करोड़ से बढ़कर 252 करोड़ रुपये

  • इनकम 38.7% बढ़ी, 480 करोड़ से बढ़कर 666 करोड़ रुपये

लक्ष्मी मशीन Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 88.3% घटा, 94 करोड़ से घटकर 11 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 43.5% घटा, 1,191 करोड़ से घटकर 673 करोड़ रुपये

  • EBITDA 87.7% घटा, 109 करोड़ से घटकर 13.4 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 9.1% से घटकर 2%

ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा बढ़ा, 81 लाख से घटकर 33.2 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 35.7% बढ़ा, 430 करोड़ से बढ़कर 584 करोड़ रुपये

  • EBITDA बढ़ा, 27.1 करोड़ से बढ़कर 57.9 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 6.3% से बढ़कर 9.9%

अदाणी एनर्जी का QIP 5 गुना सब्सक्राइब

  • QIP से $1 बिलियन जुटा रही है

  • QIP प्राइस 1,135 रुपये/शेयर

  • म्यूचुअल फंड्स ने $350 का निवेश किया

  • भारत के एनर्जी सेक्टर में अब तक का सबसे बड़ा QIP ट्रांजैक्शन

(SOURCES ON ADANI ENERGY)

JBM ऑटो  Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 10.6% बढ़ा, 30.3 करोड़ से बढ़कर 33.5 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 21% बढ़ा, 946 करोड़ से बढ़कर 1,145 करोड़ रुपये

  • EBITDA 21.1% बढ़ा, 115 करोड़ से बढ़कर 140 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 12.21% रही

एक्शन कंस्ट्रक्शन Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 24.6% बढ़ा, 68 करोड़ से बढ़कर 84.2 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 12.7% बढ़ा, 652 करोड़ से बढ़कर 734 करोड़ रुपये

  • EBITDA 20.8% बढ़ा, 82 करोड़ से बढ़कर 99 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 12.5% से बढ़कर 13.4%

पीवी सिंधु को मिली जीत

  • पेर‍िस ओलंप‍िक में पीवी सिंधु प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं. सिंधु ने क्रिस्टिन कुबा को 21-5, 21-10 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.

Source : ANI

बायजूज 2 और 9 अगस्त को BCCI के बकाया का भुगतान करेगी

  • NCLAT में सुनवाई के दौरान बायजूज के वकील ने कोर्ट को बताया

  • NCLT के इनसॉल्वेंसी आदेश के खिलाफ NCLAT में सुनवाई जारी

  • बायजूज ने NCLT के इनसॉल्वेंसी आदेश के खिलाफ याचिका दी है

Source: NCLAT proceedings

रिकॉर्ड ऊंचाई पर TVS मोटर

RITES Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 24.4% घटा, 120 करोड़ से घटकर 90.4 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 10.8% घटा, 544 करोड़ से घटकर 486 करोड़ रुपये

  • EBITDA 34.4% घटा, 161 करोड़ से घटकर 106 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 29.7% से घटकर 21.8%

जी एंटरटेनमेंट Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • 53.4 करोड़ के घाटे के मुकाबले 118 करोड़ रुपये का मुनाफा

  • रेवेन्यू 7.4% बढ़ा, 1,984 करोड़ से बढ़कर 2,131 करोड़ रुपये

  • EBITDA 70% बढ़ा, 159 करोड़ से बढ़कर 271 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 8% से बढ़कर 12.7%

अदाणी एनर्जी का QIP 5 गुना ओवर सब्सक्राइब हुआ

  • अदाणी एनर्जी ने QIP के जरिए $1 बिलियन का फंड जुटाने का ऐलान किया

  • QIP को 5 गुना ओवर सब्सक्राइब किया गया

  • QIP प्राइस 1,135 रुपये/ शेयर, इश्यू प्राइस 976 रुपये/ शेयर था

  • म्यूचुअल फंड्स ने $350 का निवेश किया था

  • भारत के एनर्जी सेक्टर में अब तक का सबसे बड़ा QIP ट्रांजैक्शन

(SOURCES ON ADANI ENERGY)

रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी ऑटो

M&M Q1 नतीजे (स्टैंडअलोन, YoY)

  • मुनाफा 5.31% घटा, 2,759.43 करोड़ से घटकर 2,612.63 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 11.18% बढ़ा, 24,402.85 करोड़ से बढ़कर 27,132.76 करोड़ रुपये

  • EBITDA 15.91% बढ़ा, 3,551.11 करोड़ से बढ़कर 4,116.19 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 14.55% से बढ़कर 15.17%

BHEL Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • 204 करोड़ के घाटे के मुकाबले 211 करोड़ रुपये का घाटा

  • रेवेन्यू 9.6% बढ़ा, 5,003 करोड़ से बढ़कर 5,485 करोड़ रुपये

  • 179 करोड़ के EBITDA लॉस के मुकाबले 170 करोड़ रुपये का EBITDA लॉस

महाराष्ट्र सरकार और टोयोटा किर्लोस्कर इंडिया ने MoU पर साइन किया

  • महाराष्ट्र सरकार और टोयोटा किर्लोस्कर इंडिया ने औरंगाबाद में प्रोजेक्ट के लिए MoU पर साइन किया

  • प्रोजेक्ट के लिए कुल निवेश 20,000 करोड़ रुपये होगा

  • MoU से पहले महाराष्ट्र डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस और जापान में टोयोटा मोटर कंपनी के बीच चर्चा हुई थी

  • इस प्रोजेक्ट से 8,000 डायरेक्ट और 16,000 इन-डायरेक्ट नौकरियां पैदा होंगी

Source: Maharashtra Govt/NDTV Marathi

अंबुजा सीमेंट्स Q1 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 11.5% घटा, 645 करोड़ से घटकर 571 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 4.5% घटा, 4,730 करोड़ से घटकर 4,516 करोड़ रुपये

  • EBITDA 31.9% घटा, 949 करोड़ से घटकर 646 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 20.1% से घटकर 14.3%

बैंक ऑफ इंडिया ने MCLR बढ़ाया

बैंक ऑफ इंडिया ने 1 साल की अवधि के लिए MCLR को 8.90% से बढ़ाकर 8.95% किया

Source: Exchange Filing

नितिन गडकरी ने लाइफ इंश्‍योरेंस और हेल्‍थ इंश्‍योरेंस प्रीमियम पर GST हटाने की मांग की

  • नितिन गडकरी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को चिट्ठी लिखकर लाइफ इंश्‍योरेंस और हेल्‍थ इंश्‍योरेंस प्रीमियम पर GST हटाने की मांग की

  • चिट्ठी में कहा गया है कि इंश्‍योरेंस प्रीमियम पर GST लगाना जीवन की अनिश्चितताओं (चिकित्‍सा, दुर्घटना, मृत्‍यु) पर टैक्‍स लगाने के समान है

Source: Copy of letter reviewed by NDTV Profit

Also Read: लाइफ और हेल्‍थ इंश्‍योरेंस प्रीमियम पर 18% GST खत्‍म किया जाए, नितिन गडकरी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से की मांग

गोदरेज प्रॉपर्टीज Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 134 करोड़ से बढ़कर 519 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 21.1% घटा, 936 करोड़ से घटकर 739 करोड़ रुपये

  • 149 करोड़ के EBITDA लॉस के मुकाबले 125 करोड़ रुपये का EBITDA लॉस

  • Q1 में 960 करोड़ रुपये की अन्य इनकम

रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा

  • बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 3 पैसे गिरकर 83.75 पर पहुंचा

  • मंगलवार को ये 83.72 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

ब्रेनबीज सॉल्यूशंस का IPO 6 अगस्त को खुलेगा

  • ब्रेनबीज सॉल्यूशंस का IPO 6 अगस्त को खुलेगा और 8 अगस्त को बंद होगा

  • IPO में 1,666 करोड़ रुपये का फ्रैश इश्यू और 5.44 करोड़ रुपये के शेयरों का OFS शामिल होगा

Source: Bloomberg

ऑटोलाइन इंडस्ट्रीज में 10% से ज्यादा की तेजी

  • कंपनी को टूल्स की मैन्युफैक्चरिंग और मेटल पार्ट्स की सप्लाई के लिए टाटा मोटर्स पैंसेंजर व्हीकल से 204 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है

  • 148.5 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा शेयर

रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे ये इंडेक्स

टीटागढ़ रेल सिस्टम्स में 4% से ज्यादा की गिरावट

  • अनुमान से कमजोर Q1 नतीजों के बाद लुढ़का शेयर

  • 1,532.4 रुपये के इंटाडे लो पर पहुंचा

PTC इंडस्ट्रीज 3% से ज्यादा गिरा

  • Q1 नतीजों के बाद शेयर लुढ़का

  • 13,325 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंचा

कैस्ट्रॉल इंडिया 2% से ज्यादा लुढ़का

  • Q2 रिजल्ट के बाद शेयर में गिरावट

  • 262.5 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंचा

टोरेंट पावर में 9% से ज्यादा की तेजी

  • 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचा शेयर

  • Q1 रिजल्ट के बाद आया उछाल

Q1 नतीजों के बाद टाटा कंज्यूमर गिरा

  • 1,167 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंचा

  • 1% से ज्यादा लुढ़का

बैंक ऑफ जापान ने ब्याज दरें 0.25% बढ़ाईं

  • अभी तक जापान की ब्याज दर 0-0.1% थी

  • BOJ ने मार्च में निगेटिव इंटरेस्ट पॉलिसी को खत्म किया था

  • इस बढ़ोतरी के बाद ब्याज दर 2008 के स्तर पर आ गई है

Source: Bloomberg

GAIL में करीब 5% की तेजी

  • 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचा

  • Q1 नतीजों और ब्रोकरेजेज की रिपोर्ट के बाद शेयर चढ़ा

  • 14 लाख शेयरों का सौदा

महाराष्ट्र में अगले 5 दिन भारी बारिश का अनुमान

  • अगले 4-5 दिन तक महाराष्ट्र में फिर तेज बारिश का अनुमान

  • IMD ने मुंबई के लिए 1 अगस्त से येलो अलर्ट जारी किया

  • मुंबई में 1-3 अगस्त के बीच भारी बारिश का अनुमान

  • 3 अगस्त को ठाणे, पालघर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

  • 1-3 अगस्त के बीच रायगड़, रत्नागिरी के लिए ऑरेंज अलर्ट

  • पुणे के लिए 1-3 अगस्त के बीच ऑरेंज अलर्ट जारी किया

डिक्सन टेक में 3% से ज्यादा की तेजी

  • Q1 नतीजों के बाद शेयर में उछाल

  • 12,690 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा

बाजार में बढ़त

सेंसेक्स 0.23% चढ़कर 81,642 पर कारोबार कर रहा है.

निफ्टी 0.17% चढ़कर 24,899 पर कारोबार कर रहा है. इसके 34 शेयरों में खरीदारी और 16 में बिकवाली रही.

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है. मेटल में 0.54% की तेजी है. फार्मा 0.53% चढ़ा. वहीं PSU बैंक 0.37% गिरा.

प्री-ओपन में बाजार चढ़ा

शेयर बाजार में बुधवार को प्री-ओपन में मजबूत कारोबार नजर आया

  • सेंसेक्स 0.25% चढ़कर 81,656 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.12% चढ़कर 24,887 पर पहुंचा

Source: Exchanges

हमास चीफ इस्माइल हनिया की हत्या

  • ईरान के IRGC ने हत्या की पुष्टि की

  • हमास के पॉलिटिकल चीफ इस्माइल हनिया की हत्या

  • ईरान के इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने पुष्टि की

  • तेहरान के घर को निशाना बनाकर ब्लास्ट किया गया

  • इसमें हमास चीफ और उसके एक बॉडीगार्ड की मौत हो गई

Source: Iran International English

अधिकतर एशियाई बाजार में तेजी

अमेरिकी बाजार में मिला-जुला कोराबार

मंगलवार को अमेरिकी बाजार में मिला-जुला कोराबार देखने को मिला

  • डाओ जोंस 0.50% चढ़कर 40,743.33 पर बंद

  • S&P 0.50% गिरकर 5,436.44 पर बंद

  • नैस्डेक 1.28% गिरकर 17,147.42 पर बंद

Kerala Wayanad Landslide: वायनाड लैंडस्‍लाइड में 143 लोगों की मौत

  • केरल के वायनाड जिले में मेप्पाडी के पास पहाड़ी इलाकों में मंगलवार तड़के भारी भूस्खलन हुआ था

  • घटना थोंडेरनाद-पोथुकल गांव में हुई थी

  • NDRF की टीम के अलावा सेना के जवान भी रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन में शामिल

इंडियन ऑयल पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 195 रुपये

  • 6.5% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • Q1 नतीजे ब्रोकरेज के अनुमान से बेहतर

  • घरेलू सेल्स वॉल्यूम में 1% QoQ की बढ़ोतरी

इंडस टावर्स पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 500 रुपये

  • 12% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • 26.5 बिलियन रुपये तक के बायबैक को मंजूरी

  • 1QFY25 प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर

GAIL (इंडिया) पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 250 रुपये

  • 7.3% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • मजबूत Q1 प्रदर्शन

  • EBITDA ब्रोकरेज के अनुमान से 33% ज्यादा

इंडियन ऑयल पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 205 रुपये

  • 11.8% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • Q1 EBITDA 8,600 करोड़ रुपये, ब्रोकरेज के अनुमान से 9% ज्यादा

  • IOCL के लिए FY25/26 GRM अनुमान को घटाकर $8/9 किया

टाटा कंज्यूमर पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,284 रुपये

  • 7% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • करीबी अवधि में मार्जिन को लेकर रूकावटों की संभावना

  • लंबी अवधि में ग्रोथ से जुड़े अवसरों को लेकर पॉजिटिव

एक्साइड इंडस्ट्रीज पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 610 रुपये किया

  • 14% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • 1QFY25 नतीजे अनुमान से कम

  • रेवेन्यू ग्रोथ उम्मीद के मुकाबले कमजोर

वरुण बेवरेजेज पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,800 रुपये

  • 14% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • भारत में मजबूत ग्रोथ

  • कम बेस की वजह से वॉल्यूम ग्रोथ मजबूत

डिक्सन टेक पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 12,000 रुपये

  • 1% अपसाइड के साथ HOLD रेटिंग

  • नतीजे उम्मीद से बेहतर

  • FY25E/26E PAT में 13%/16% की बढ़ोतरी

Q1 अर्निंग्स पर सिटी रिसर्च की राय

  • जून 2025 के लिए निफ्टी 50 टारगेट 24,400 (मल्टीपल 19x)

  • अब तक Q1 अर्निंग्स अनुमान के मुताबिक

  • निफ्टी कंपनियों (27/50) का EBITDA/PAT +1%/-3% YoY

  • सिटी का EPS रिवीजन ट्रेंड अब तक फ्लैट

कारट्रेड टेक पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,075 रुपये

  • 24.6% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • EBITDA अनुमान में 8%/5% की बढ़ोतरी, कम लागत वजह

  • FY25E/26E के लिए कंसोलिडेटेड रेवेन्यू अनुमान में +1%/+2% का बदलाव

SEBI के F&O प्रस्तावों पर जेफरीज की राय

  • मार्केट प्लेयर्स पर अलग-अलग असर होगा

  • एक्सचेंजेज और रिटेल-फोकस्ड ब्रोकर्स पर सबसे ज्यादा असर

  • नुवामा जैसे क्लीयरिंग मेंबर्स पर कम असर

  • बैंकेक्स वीकली कॉन्ट्रैक्ट के हटने से BSE के लिए FY25-27E के दौरान EPS पर 7-9% असर हो सकता है

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 104.40 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.15% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.50% चढ़कर $79.02/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 FIIs ने ₹2,595 करोड़ की बिकवाली की, हिंद जिंक के OFS का फ्लोर प्राइस तय
2 FIIs ने 2,107 करोड़ रुपये की बिकवाली की, बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को SC से राहत
3 FIIs ने 2,627 करोड़ रुपये की बिकवाली की, LIC ने पेश किया Q1 नतीजा
4 FIIs ने 3,531 करोड़ रुपये की बिकवाली की, नीरज चोपड़ा की फाइनल में धमाकेदार एंट्री
5 FIIs ने 5,599 करोड़ रुपये की बिकवाली की, लोकसभा में बोलीं वित्त मंत्री- 'जनता ने लगातार तीसरी बार मजबूत जनादेश दिया'