FIIs ने 2,576 करोड़ रुपये की खरीदारी की,LIC ने IDFC फर्स्ट बैंक में खरीदी अतिरिक्त हिस्सेदारी

भारतीय शेयर बाजार फ्लैट बंद हुए.

Source: NSE
LIVE FEED

वेलस्पन स्पेशलिटी

गुजरात प्रदूषण कण्ट्रोल बोर्ड ने कंपनी के झगड़िया प्लांट को 3 महीने के लिए बंद करने का नोटिस रद्द कर दिया है.

Source: Exchange filing

बिजनेस अपडेट: उज्जीवन SFB

  • टोटल डिपॉजिट्स : 32,500 करोड़ रुपये, सालाना 22% बढ़ा

  • ग्रॉस लोन बुक : 30,091 करोड़ रुपये, सालाना 19% बढ़ी

  • CASA रेश्यो : 25.6%

नोट: प्रोविजनल फिगर्स

Source: Exchange filing

नजारा टेक्नोलॉजीज

  • नजारा टेक्नोलॉजीज ने डेलावेयर में पूर्ण स्वामित्व वाली US बेस्ड सब्सिडियरी कंपनी, नजारा US को इनकॉरपोरेट किया.

Source: Exchange filing

बिजनेस अपडेट: पंजाब नेशनल बैंक

  • डोमेस्टिक एडवांस : 9.89 लाख करोड़ रुपये, सालाना 12.1% बढ़ा

  • डोमेस्टिक डिपॉजिट्स : 13.7 लाख करोड़ रुपये, सालाना 8.1% बढ़ा

  • ग्लोबल एडवांस : 10.33 लाख करोड़ रुपये, सालाना 12.7% बढ़ा

  • ग्लोबल डिपॉजिट्स : 14.08 लाख करोड़ रुपये , सालाना 8.5% बढ़ा

नोट: प्रोविजनल फिगर्स

Source: Exchange filing

इरकॉन इंटरनेशनल

  • JV को उत्तराखंड में ट्रैक इंस्टाल करने के लिए RVNL से 750 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

  • प्रोजेक्ट में कंपनी की 60% हिस्सेदारी है

Source: Exchange filing

नई सरकार का फ्लोर टेस्ट विशेष सत्र के दौरान होगा

झारखंड में CM हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली नई सरकार का फ्लोर टेस्ट 8 जुलाई को झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान होगा.

Source : ANI

लॉयड मेटल एंड एनर्जी

  • लॉयड मेटल एंड एनर्जी का QIP खुला

  • फ्लोर प्राइस 732/शेयर निर्धारित किया

Source: Exchange filing

गौतम अदाणी ने टीम इंडिया को दी बधाई

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर टीम इंडिया को दी बधाई, उन्होंने लिखा कि आपने इस जीत के साथ एक अरब सपनों को जगाया है और इस जीत के साथ इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया है. आपकी यात्रा हर महत्वाकांक्षी क्रिकेटर के लिए प्रेरणा है.

Source : X/@gautam_adani

IDFC फर्स्ट बैंक

  • QIBs को 3,200 करोड़ रुपये मूल्य के 39.7 करोड़ शेयरों के अलॉटमेंट को मंजूरी दी गई

  • 80.63 रुपये/शेयर पर शेयर्स अलॉट किया

  • सबसे बड़े QIBs में LIC, HDFC लाइफ और AB सन लाइफ शामिल हैं

Source: Exchange filing

क्वार्टरली अपडेट : पूनावाला फिनकॉर्प

  • टोटल डिस्बर्समेंट्स : 7,400 करोड़ रुपये, सालाना 5% बढ़ा

  • AUM : 26,970 करोड़ रुपये, सालाना 52% बढ़ा

  • GNPA में और सुधार होने और 1.00% से कम होने की उम्मीद

  • NNPA में और सुधार होने और 0.50% से कम होने की उम्मीद

  • लिक्विडिटी : 5,200 करोड़ रुपये

नोट: प्रोविजनल नंबर्स

Source: Exchange filing

टीम इंडिया की विक्ट्री परेड का आगाज

  • टीम इंडिया की विक्ट्री परेड शुरू हो चुकी है.

  • मुंबई के नरीमन प्वाइंट पहुंच चुकी टीम इंडिया की बस

  • भारतीय टीम के खिलाड़ी विजय रथ पर सवार हो गए हैं

  • टीम इंडिया मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम की ओर बढ़ रही है

Source : ANI

क्वार्टरली अपडेट : RBL बैंक

  • टोटल डिपॉजिट्स : 1.01 लाख करोड़ रुपये, सालाना 18% बढ़ा

  • ग्रॉस एडवांस : 88,455 करोड़ रुपये, सालाना 18% बढ़ा

  • CASA रेश्यो : 32.6%

नोट : प्रोविजनल नंबर्स

Source: Exchange filing

सोलर इंडस्ट्रीज

स्टेप डाउन यूनिट ने दक्षिण अफ्रीका के प्रोब्लास्ट BS में 73.99% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया.

Source: Exchange filing

100 करोड़ रुपये तक जुटाएगी BGR एनर्जी

  • BGR एनर्जी राइट्स इश्यू के जरिए 100 करोड़ रुपये तक जुटाएगी

    Source: exchange filing

बिजनेस अपडेट : ESAF SFB

  • Q1 ग्रॉस एडवांस : 18,783 करोड़ रुपये, सालाना 30% बढ़ा

  • Q1 डिपॉजिट्स : 20,887 करोड़ रुपये, सालाना 33.4% बढ़ा

  • Q1 CASA रेश्यो : 23.59%

Note: प्रोविजनल फिगर्स

Source: Exchange filing

टीम इंडिया का जोरदार स्वागत

मुंबई एयरपोर्ट पर टीम इंडिया का जोरदार स्वागत हुआ. सड़कों पर उमड़ा भारी जनसैलाब.

मुंबई एयरपोर्ट पर भारतीय क्रिकेट टीम को वाटर सैल्यूट दिया गया. 

Source : ANI

Source: NDTV
Source: NDTV

बिजनेस अपडेट : IDBI बैंक

  • Q1 टोटल बिजनेस : 4.71 लाख करोड़ रुपये, सालाना 15% बढ़ा

  • Q1 डिपॉजिट्स : 2.77 लाख करोड़ रुपये, सालाना 13% बढ़ा

  • Q1 CASA डिपाजिट : 1.34 लाख करोड़ रुपये , सालाना 5% बढ़ा

नोट : प्रोविजनल फिगर्स

Source: Exchange filing

मुंबई पुलिस ने लोगों से की अपील

  • मुंबई पुलिस ने मरीन ड्राइव पर न आने की अपील की

  • मुंबई पुलिस ने बताया कि मरीन ड्राइव और वानखेड़े पूरी तरह से लोगों से भर गया है

Source : NDTV

FIIs ने 2,576 करोड़ रुपये की खरीदारी की

  • गुरुवार को FIIs ने 2,576 करोड़ रुपये की खरीदारी की

  • वहीं, DIIs ने 2,375 करोड़ रुपये की बिकवाली की

Source: Exchange filing

बिजनेस अपडेट : HDFC बैंक

  • Q1 ग्रॉस एडवांस 24.87 लाख करोड़ रुपये, सालाना 52.6% बढ़ा

  • Q1 डिपॉजिट्स : 23.79 लाख करोड़ रुपये, सालाना 24.4% बढ़ा

  • Q1 CASA डिपॉजिट्स : 8.63 लाख करोड़ रुपये, सालाना 6.2% बढ़ा

Note: प्रोविजनल नंबर्स

Source: Exchange filing

अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स को 572 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

बिहार के दरभंगा हवाई अड्डे पर नए सिविल एन्क्लेव के डेवलपमेंट के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से 572 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला.

Source: Exchange filing

मुंबई पहुंची टीम इंडिया

थोड़ी देर में शुरू होगी विक्ट्री परेड. मुंबई के मरीन ड्राइव पर लाखों फैंस जुटे हैं. वानखेड़े स्टेडियम में भी हजारों फैंस चैंपियंस का इंतजार कर रहे हैं.

महिंद्रा लाइफस्पेस डेवेलपर्स

  • मुंबई के बोरीवली वेस्ट में 7 आवासीय सोसाइटियों के रीडेवलपमेंट के लिए पार्टनर के रूप में चुना गया.

  • प्रोजेक्ट में 1,800 करोड़ रुपये की GDV का अनुमान लगाया गया है.

Source: Exchange filing

रेमंड और रेमंड रियल्टी के डीमर्जर को मंजूरी मिली

  • रेमंड के बोर्ड ने रेमंड और रेमंड रियल्टी के डीमर्जर को मंजूरी दे दी

  • कंपनी डीमर्जर पर रेमंड रियल्टी के 6.65 करोड़ शेयर जारी करेगी

  • रेमंड में प्रत्येक शेयर के लिए रेमंड रियल्टी का 1 शेयर दिया जाएगा

  • रेमंड रियल्टी को NSE और BSE पर लिस्ट किया जाएगा

Source: Exchange filing

डेल्हीवेरी रोबोटिक्स इंडिया के इनकारपोरेशन को मंजूरी मिली

  • MCA ने पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी, डेल्हीवेरी रोबोटिक्स इंडिया के इनकारपोरेशन को मंजूरी दी.

Source: Exchange filing

LIC ने IDFC फर्स्ट बैंक में खरीदी अतिरिक्त हिस्सेदारी

  • LIC ने IDFC फर्स्ट बैंक में अतिरिक्त 2.48% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया

  • उन्होंने ये हिस्सेदारी 1,500 करोड़ रुपये में खरीदी

Source: Exchange filing

हेमंत सोरेन ने झारखंड के CM पद की शपथ ली

  • हेमंत सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

  • राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने उन्हें पद की शपथ दिलाई

निवेशकों का भरोसा ग्रोथ का आधार: माधबी पुरी बुच

SEBI की चेयपर्सन माधबी पुरी बुच ने APMI कॉन्फ्रेंस 2024 में कहा,

  • निवेशकों का भरोसा ग्रोथ का आधार

  • अगर भरोसा टूट जाता है तो पूरा सिस्टम ढह सकता है

  • सिस्टम में भरोसा बनाकर रखना सभी लोगों के लिए अहम

  • साफ नियमों के साथ बेहतर रेगुलेटेड मार्केट जरूरी है

  • नियमों में सभी एसेट क्लास के लिए लचीलापन और स्वतंत्रता होनी चाहिए

  • समझदार नियम बनाने के लिए रेगुलेटर को इंडस्ट्री से सलाह लेनी चाहिए

रुपया मजबूत होकर बंद

  • गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 3 पैसे मजबूत होकर 83.50 पर बंद हुआ

  • बुधवार को ये 83.53 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

बाजार सपाट बंद

भारतीय शेयर बाजार फ्लैट बंद हुए.

सेंसेक्स 0.08% या 63 अंक चढ़कर 80,050 पर बंद हुआ. इसके 14 शेयरों में खरीदारी और 15 में बिकवाली रही. 1 में कोई बदलाव नहीं दिखा.

निफ्टी 0.06% या 16 अंक चढ़कर 24,302 पर बंद हुआ. इसके 23 शेयरों में खरीदारी और 27 में बिकवाली रही.

ड्रेजिंग कॉर्प

  • ड्रेजिंग कॉर्पोरेशन को कोचीन पोर्ट अथॉरिटी का 157 करोड़ रुपये का एनुअल मेंटेनेंस ड्रेजिंग कॉन्ट्रैक्ट मिला.

Source: Exchange filing

ऑप्टिमस इन्फ्राकॉम ने ड्रोन लॉन्च किए

  • कृषि और मैपिंग एप्लीकेशन के लिए ड्रोन लॉन्च किए

  • 2025 के अंत तक लगभग 6,000 पायलटों को प्रशिक्षित करेगी कंपनी

  • 5,000 ड्रोन के बेड़े को मैनेज करेगी कंपनी

  • कंपनी इस प्रोजेक्ट में 140 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

  • 2025 के अंत तक 600-900 करोड़ रुपये के रेवेन्यू का लक्ष्य

Source: Exchange filing

1 महीने की ऊंचाई पर जाइडस लाइफसाइंसेज

बिजनेस अपडेट- बैंक ऑफ महाराष्ट्र

  • Q1 टोटल बिजनेस 13.4% बढ़कर 4.76 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा (YoY)

  • Q1 टोटल डिपॉजिट 9.4% बढ़कर 2.67 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा (YoY)

  • Q1 CASA डिपॉजिट 7.1% बढ़कर 1.33 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा (YoY)

  • Q1 ग्रॉस एडवांसेज 19% बढ़कर 2.09 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा (YoY)

  • Q1 CASA रेश्यो 52.73% से घटकर 49.86% (QoQ)

Source: Exchange Filing

डिफेंस शेयरों में तेजी

रक्षा मंत्रालय ने 346 रक्षा उपकरणों की लिस्ट जारी की है, जिनका घरेलू उत्पादन बढ़ाया जाएगा और इंपोर्ट रोका जाएगा. इस वजह से शेयरों में तेजी देखने को मिली.

ज्यादातर यूरोपीय बाजार में तेजी

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स का शेयर 18% से ज्यादा चढ़ा

JLR UK सेल्स- जून

  • कुल सेल्स 5.3% बढ़कर 6,421 यूनिट्स पर पहुंची

  • जैगुआर सेल्स 20% घटकर 1,175 यूनिट्स पर पहुंची

  • लैंड रोवर सेल्स 13.2% बढ़कर 5,246 यूनिट्स पर पहुंची

Source: SMMT

NSE ने SME IPOs के लिए प्री-ओपन सेशन में लिमिट लगाई

NSE ने SME IPOs के लिए प्री-ओपन सेशन में इश्यू प्राइस के ऊपर 90% तक की ओवरऑल सीमा लगाई

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये के पार

  • शेयर में 8% से ज्यादा की तेजी

  • 5,111.15 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा

मिड डे मार्केट अपडेट

भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को मजबूत कारोबार नजर आ रहा है. सेंसेक्स 0.24% चढ़कर 80,181 पर कारोबार कर रहा है. इसके 19 शेयरों में खरीदारी और 11 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.21% चढ़कर 24,338 पर कारोबार कर रहा है. इसके 28 शेयरों में खरीदारी और 22 में बिकवाली है.

ज्यादातर सेक्टर मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं. IT में 1.23% की तेजी है. निफ्टी फार्मा 0.68% चढ़ा. ऑटो में 0.50% की तेजी है.

बिजनेस अपडेट- गुजरात पीपावाव

  • Q1 कंटेनर ट्रेन्स वॉल्यूम 480 पर रहा

  • Q1 ड्राई बल्क वॉल्यूम 0.55 MMT पर रहा

  • Q1 कंटेनर वॉल्यूम 1.65 लाख TEUs पर रहा

Source: Exchange Filing

IDFC ने अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया

IDFC के बोर्ड ने 1 रुपये/ शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया

Source: Exchange Filing

आइनॉक्स विंड में 15% की तेजी

  • 164 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा शेयर

  • फाउंडर ने कंपनी में 900 करोड़ रुपये का फंड डाला है

  • कंपनी फंड का इस्तेमाल एक्टर्नल डेट को घटाने के लिए करेगी

ल्यूपिन पर कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की राय

  • शेयर को डबल अपग्रेड किया

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,805 रुपये किया

  • 11% अपसाइड के साथ ADD रेटिंग

  • कंपनी के पास कई नए प्रोडक्ट्स तैयार

  • FY26 में US सेल अच्छी रहने की उम्मीद

  • FY26 में Tolvaptan से 106 मिलियन डॉलर की उम्मीद, बाजार के अनुमान से कई ज्यादा

रिकॉर्ड स्तर से फिसला बाजार

  • सेंसेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई से 267 अंक गिरकर कारोबार कर रहा है

  • निफ्टी रिकॉर्ड स्तर से 80 अंक नीचे

4 महीने की ऊंचाई पर निफ्टी IT

PSU बैंक शेयरों में गिरावट

रिकॉर्ड स्तर पर सेलो वर्ल्ड

  • QIP लॉन्च करने के बाद कंपनी के शेयर में 4% से ज्यादा की तेजी

  • 1,025 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा

How India Eats पर बैन एंड कंपनी

  • भारत में फूड सर्विसेज मार्केट में 10%–12% CAGR पर ग्रोथ की उम्मीद

  • मौजूदा समय में फूड सर्विसेज मार्केट 4-5 लाख करोड़ रुपये का है

  • 2030 तक भारतीय फूड सर्विसेज मार्केट 9-10 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचने की उम्मीद

  • 7 साल में ऑनलाइन फूड डिलीवरी के 18% CAGR की ग्रोथ के साथ 2.12 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचने की उम्मीद

  • ऑनलाइन फूड 2030 तक ओवरऑल फूड सर्विसेज मार्केट में 20% का योगदान देगा

  • कस्टमर बेस 2030 तक 450 मिलियन पर पहुंचने की उम्मीद

रिकॉर्ड ऊंचाई पर कोचीन शिपयार्ड

ऊपरी स्तरों से फिसला विप्रो का शेयर

रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे ये इंडेक्स

रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसला निफ्टी फार्मा

रेलवे शेयरों में तेजी

IT शेयरों में तेजी

रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी बैंक

रिकॉर्ड ऊंचाई पर बाजार

सेंसेक्स 80,321.79 पर खुला, 80,331.48 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

निफ्टी 24,369.95 पर खुला, 24,372.15 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा

सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है. IT में 0.99% की तेजी है. मेटल 0.74% चढ़ा. ऑटो में 0.6% की तेजी दिखी.

प्री-ओपन में बाजार चढ़ा

शेयर बाजार में गुरुवार को प्री-ओपन में मजबूत कारोबार नजर आया

  • सेंसेक्स 0.42% या 335 अंक चढ़कर 80,322 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.34% या 83 अंक चढ़कर 24,370 पर पहुंचा

Source: Exchanges

रुपया फ्लैट खुला

  • गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले फ्लैट 83.54 पर खुला

  • बुधवार को ये 83.53 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Congencis

विश्व विजेता टीम इंडिया दिल्ली पहुंची

  • दिल्ली के ITC मौर्या होटल में भारतीय खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत हुआ

  • सुबह 10 बजे विश्व विजेता टीम की PM मोदी से मुलाकात होगी

  • शाम 5 बजे मुंबई में टीम इंडिया की ओपन बस परेड होगी

  • शाम 7 बजे वानखेड़े स्टेडियम में कार्यक्रम होगा

एशियाई बाजार में तेजी

अमेरिकी बाजार में मिला-जुला कारोबार

बुधवार को अमेरिकी बाजार में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला

  • डाओ जोंस 0.06% गिरकर 39,308.00 पर बंद

  • S&P 0.51% चढ़कर 5,537.02 पर बंद

  • नैस्डेक 0.88% चढ़कर 18,188.30 पर बंद

सेलो वर्ल्ड का QIP लॉन्च

  • सेलो वर्ल्ड ने 3 जुलाई को QIP खोलने को मंजूरी दी

  • QIP इश्यू के लिए 896.09 रुपये/ शेयर के फ्लोर प्राइस को मंजूरी

Source: Exchange Filing

फेड ने 11-12 जून की बैठक के मिनट्स जारी किए

  • फेड को कटौती करने को लेकर भरोसा हासिल करने के लिए अतिरिक्त जानकारी का इंतजार

  • बहुमत को लगता है कि आर्थिक ग्रोथ धीरे-धीरे कम हो रही है

  • कुछ को लगता है कि अगर मांग कमजोर होती है, तो बेरोजगारी बढ़ सकती है

  • महंगाई पर आगे मोडरेट प्रोगरेस की उम्मीद

  • कई अधिकारियों को कम आय वाले परिवारों की दिक्कतों को लेकर चिंता

  • 2024, 2025 के बचे हिस्से में बेरोजगारी में हल्की गिरावट की उम्मीद

Source: Bloomberg

इंडिजीन पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 510 रुपये

  • 7.1% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • कंपनी को लाइफ साइसेंज इंडस्ट्री के डिजिटलाइजेशन में तेजी से फायदा होगा

  • FY25E और FY26E में EBIT मार्जिन स्टेबल बने रहने की उम्मीद

ITC पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 500 रुपये

  • 17% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • कंपनी अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है

  • कंपनी का मैक्रो रिकवरी से आगे ग्रोथ पर फोकस

विप्रो पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 455 रुपये

  • 15.5% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • आने वाले दिनों में धीमी रिकवरी की उम्मीद

  • 1QFY25 में निवेशकों की भारी उम्मीदों के सामने कई जोखिम

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 105.31 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.36% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.30% गिरकर $87.08/बैरल पर

लेखक राघव वाधवा
जरूर पढ़ें
1 FADA Auto Sales Report: जून में नए लॉन्‍च और ऑफर्स के बावजूद 7% गिरी पैसेंजर व्हीकल्स की सेल्स, क्‍या रहे कारण?
2 रेमंड बोर्ड ने रियल एस्टेट बिजनेस डीमर्जर को दी मंजूरी
3 देश के टॉप 7 शहरों में अप्रैल-जून में घरों की बिक्री सालाना आधार पर 5% बढ़ी, मगर पिछली तिमाही से 8% कम: एनारॉक
4 18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से, शपथग्रहण से शुरू होगी कार्यवाही, विपक्ष के हंगामे की आशंका
5 24 जून से शुरू होगा 18वीं लोकसभा का पहला सत्र, जुलाई के तीसरे हफ्ते में आ सकता है आम बजट