FIIs ने 1,241 करोड़ रुपये की खरीदारी की,भारत का फॉरेक्स रिजर्व घटा

शेयर बाजार में कमजोर कारोबार देखने को मिल रहा है.

Source: Canva
LIVE FEED

कोफोर्ज

  • कोफोर्ज ने ओपन मार्केट ऑपरेशन्स के माध्यम से लगभग 1,072 करोड़ रुपये में सिग्निटी टेक्नोलॉजीज में एडिशनल 28% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया.

Source: Exchange filing

Q1 बिजनेस अपडेट : अदाणी विल्मर

  • साल-दर-साल 13% की वॉल्यूम ग्रोथ देखी गई

  • ई-कॉम, क्विक कॉमर्स और MT में सालाना आधार पर 19% वॉल्यूम बढ़ोतरी हुई

  • ब्रांडेड एक्सपोर्ट्स वॉल्यूम सालाना आधार पर 36% बढ़ी

  • स्थिति सामान्य होने के बाद फूड और FMCG कारोबार की वॉल्यूम में साल-दर-साल 23% की बढ़ोतरी हुई

Source: Exchange filing

IPO अपडेट : बंसल वायर

  • ओवरआल सब्सक्रिप्शन: 59.57 गुना

  • रिटेल सब्सक्रिप्शन: 13.64 गुना

  • NII सब्सक्रिप्शन: 51.46 गुना

  • QIB सब्सक्रिप्शन: 146.05 गुना

Source: BSE

IPO अपडेट : EMCURE फार्मा

ओवरआल सब्सक्रिप्शन : 67.87 गुना

रिटेल सब्सक्रिप्शन: 7.21 गुना

NII सब्सक्रिप्शन: 48.32 गुना

QIB सब्सक्रिप्शन : 195.83 गुना

Source: BSE

Q1 बिजनेस अपडेट : टाइटन

  • ज्वेलरी कारोबार सालाना आधार पर 9% बढ़ा

  • वॉच और वियरेबल का कारोबार साल-दर-साल 15% बढ़ा

  • आई केयर बिजनेस में साल-दर-साल 3% की बढ़ोतरी

  • इमर्जिंग कारोबार में साल-दर-साल 4% की बढ़ोतरी

  • TCL का कारोबार साल-दर-साल 9% बढ़ा (स्टैंडअलोन)

  • कैरेटलेन का कारोबार सालाना आधार पर 18% बढ़ा

Source: Exchange filing

डेटामैटिक्स ग्लोबल सर्विसेज

  • संदीप मंत्री ने CFO पद से इस्तीफा दिया.

    Source: Exchange filing

RBI ने PNB पर 1.31 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया

  • मार्च 2022 एकाउंट्स के सुपरवाइजरी इवैल्यूएशन के आधार पर जुर्माना लगाया गया

  • बैंक बार्रोवर्स के रिकॉर्ड प्रिजर्व करने में विफल रहा

Source: RBI

SBI कार्ड

  • अमृतेश मोहन ने डिप्टी CEO पद से इस्तीफा दे दिया.

Source: Exchange filing

Q1 बिजनेस अपडेट : टाटा मोटर्स

  • JLR की थोक बिक्री 97,775 यूनिट रही, सालाना 5% बढ़ा

  • JLR की रिटेल बिक्री 1.11 लाख यूनिट रही, सालाना 9% बढ़ा

  • रेंज रोवर, रेंज रोवर स्पोर्ट और डिफेंडर की होलसेल वॉल्यूम्स में 68% रिटेल सेल्स 59% की बढ़ोतरी हुई.

Source: Exchange filing

आदित्य बिड़ला कैपिटल

मुकेश मलिक 31 जुलाई से COO पद से इस्तीफा देंगे.

Source: Exchange filing

Q1 बिजनेस अपडेट: बैंक ऑफ बड़ौदा

  • डोमेस्टिक एडवांस : 8.81 लाख करोड़ रुपये, सालाना 8.5% बढ़ा

  • डोमेस्टिक डिपॉजिट्स: 11.05 लाख करोड़ रुपये, सालाना 5.3% बढ़ा

  • ग्लोबल एडवांस : 10.71 लाख करोड़ रुपये , सालाना 8.1% बढ़ा

  • ग्लोबल डिपॉजिट्स: 13.05 लाख करोड़ रुपये , सालाना 8.8% बढ़ा

नोट: प्रोविजनल फिगर्स

Source: Exchange filing

US इकोनॉमिक डेटा

  • जून में बेरोजगारी दर 4.1% रही, ब्लूमबर्ग के अनुमान 4.0% से ज्यादा रही

  • मासिक आधार पर नॉनफार्म पेरोल्स (206,000) बढ़ा, ब्लूमबर्ग का अनुमान 190,000 था

Source: Bloomberg

FIIs ने 1,241 करोड़ रुपये की खरीदारी की

  • शुक्रवार को FIIs ने 1,241 करोड़ रुपये की खरीदारी की

  • वहीं, DIIs ने 1,651 करोड़ रुपये की बिकवाली की

Source: Exchange filing

बिहार सरकार ने 11 इंजीनियरों को निलंबित किया

  • बिहार सरकार ने पुल गिरने के मामले में जल संसाधन विभाग के 11 इंजीनियरों को निलंबित कर दिया है.

Source: NDTV

Q1 बिजनेस अपडेट : डाबर इंडिया

  • रूरल ग्रोथ में तेजी के साथ डिमांड के रुझान में क्रमिक सुधार हुआ है

  • उम्मीद है कि आने वाले महीनों में सुधार में तेजी आएगी

  • कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में मिड टू सिंगल डिजिट बढ़ोतरी दर्ज करने की उम्मीद है

  • कारोबार में मिड-सिंगल डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ की उम्मीद

Source: Exchange filing

बैंक ऑफ बड़ौदा

बैंक ऑफ बड़ौदा ने लॉन्ग टर्म बॉन्ड के जरिये से ₹100 बिलियन जुटाने को मंजूरी दी.

₹75 बिलियन तक एडिशनल कैपिटल जुटाने को मंजूरी दी.

भारत का फॉरेक्स रिजर्व घटा

  • भारत का फॉरेक्स रिजर्व घटा, $1.71 बिलियन घटकर $652 बिलियन हुआ.

    Source: Press release

रुपया सपाट होकर बंद

  • शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सपाट होकर 83.49 पर बंद हुआ

  • गुरुवार को ये 83.50 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

बाजार सपाट बंद

भारतीय शेयर बाजार फ्लैट बंद हुए.

सेंसेक्स 0.07% या 53 अंक गिरकर 79,997 पर बंद हुआ. इसके 17 शेयरों में खरीदारी और 13 में बिकवाली रही.

निफ्टी 0.09% या 22 अंक चढ़कर 24,324 पर बंद हुआ. इसके 34 शेयरों में खरीदारी और 16 में बिकवाली रही.

बजाज फ्रीडम CNG बाइक

  • बजाज फ्रीडम 1 किलोग्राम CNG में 102 किमी चलेगी

  • बजाज फ्रीडम का पेट्रोल माइलेज 65 किमी/लीटर है

  • मोटरसाइकिल का वजन 147 किलोग्राम है

बजाज फ्रीडम बाइक की कीमत 95,000 रुपये से शुरू

  • बजाज फ्रीडम बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 95,000 रुपये से शुरू

  • बाइक के लिए बुकिंग आज से ही ओपन हो चुकी हैं

  • तीन वेरिएंट्स में बाइक को लॉन्च किया गया है

बायो CNG देश के कृषि और ग्रामीण क्षेत्रों को शक्ति देता है: नितिन गडकरी

  • ग्रामीण इलाकों में शुगर फैक्ट्री चावल और बांस से बायो CNG बनाती है: नितिन गडकरी

  • बायो CNG का इस्तेमाल इस मोटरसाइकिल में लोग सकते हैं: नितिन गडकरी

  • पेट्रोल 2-व्हीलर पर कॉस्ट प्रति किलोमीटर 2.25 रुपये आती है: नितिन गडकरी

  • CNG 2-व्हीलर पर कॉस्ट करीब 1 रुपये प्रति किलोमीटर आती है: नितिन गडकरी

11 अगस्त को होगी NEET PG की परीक्षा

  • NEET PG परीक्षा की नई तारीख का ऐलान

  • NEET PG की परीक्षा 11 अगस्त को आयोजित होगी

बजाज ऑटो की CNG बाइक के मौके पर बोले नितिन गडकरी 

  • आज इंडस्ट्री लागत केंद्रित नहीं, बल्कि क्वालिटी केंद्रित है: नितिन गडकरी

  • मुझे भरोसा है कि हम इंपोर्ट घटाएंगे और भारत को वायु प्रदूषण से मुक्त करेंगे: नितिन गडकरी

यूरोपीय बाजार में तेजी

बजाज ऑटो ने दुनिया की पहली CNG बाइक लॉन्च की

परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और बजाज ऑटो के MD राजीव बजाज ने दुनिया की पहली CNG बाइक ‘Freedom’ को लॉन्च किया

बजाज ऑटो की CNG बाइक में होगी दुनिया की सबसे लंबी सीट

  • ये दुनिया की पहली हाइब्रिड CNG मोटरसाइकिल टेक्नोलॉजी है: राजीव बजाज

  • रेंज की परेशानियों और चार्जिंग की चिंताओं से मुक्ति मिलेगी: राजीव बजाज

  • CNG मोटरसाइकिल में दुनिया की सबसे लंबी सीट होगी: राजीव बजाज

बिजनेस अपडेट- उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक

  • Q1 ग्रॉस लोन पोर्टफोलियो 30.6% बढ़कर 18,798 करोड़ रुपये पर पहुंचा (YoY)

  • Q1 डिपॉजिट 30% बढ़कर 18,163 करोड़ रुपये पर पहुंचा (YoY)

  • Q1 CASA रेश्यो 20.5% से घटकर 19.0% (QoQ)

Alert: Provisional figures

Source: Exchange filing

पूनावाला फिनकॉर्प में 20.9 लाख शेयरों का सौदा

पूनावाला फिनकॉर्प में 20.9 लाख शेयरों का सौदा हुआ

सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले दो बाजारों में से एक भारत: सौरभ मुखर्जी

Marcellus Investment Managers के फाउंडर सौरभ मुखर्जी ने कहा,

  • सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले दो बाजार दो लोकतांत्रिक देश हैं- अमेरिका और भारत

  • डबल डिजिट रिटर्न देने वाला इकलौता बड़ा मार्केट भारत है

  • कोविड में मुनाफे के हिसाब से 20 सबसे बड़ी कंपनियों को सबसे ज्यादा फायदा हुआ

Source: Rising India event

थर्मेक्स को 513 करोड़ रुपये का ऑर्डर

थर्मेक्स को 2x 550 TPH बॉयलर की सप्लाई के लिए 513 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

Source: Exchange Filing

बाजार में निचले स्तरों से रिकवरी

  • सेंसेक्स में निचले स्तरों से 370 अंक की रिकवरी

  • निफ्टी में निचले स्तरों से 107 अंक की रिकवरी

रिकॉर्ड ऊंचाई पर रेमंड शेयर

  • शेयर में 15% की तेजी

  • 3,484 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा शेयर

  • कंपनी ने अपनी रियल एस्टेट सब्सिडियरी रेमंड रियल्टी के डीमर्जर को मंजूरी दे दी है

  • कंपनी अलग होने पर रेमंड रियल्टी के 6.65 करोड़ शेयर जारी करेगी

  • पैरेंट कंपनी में रखे गए हर एक शेयर के लिए रेमंड रियल्टी का एक शेयर दिया जाएगा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की आंध्र प्रदेश CM चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात

  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई दिल्ली में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात की

  • इस मौके पर सिविल एविएशन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू, ग्रामीण विकास और संचार राज्य मंत्री चंद्रशेखर पेम्मासानी और भारी उद्योग राज्य मंत्री भूपतिराजू श्रीनिवास वर्मा भी मौजूद रहे

सांघी इंडस्ट्रीज ने अंबुजा सीमेंट को 500 करोड़ रुपये के शेयरों के अलॉटमेंट को मंजूरी दी

सांघी इंडस्ट्रीज ने अंबुजा सीमेंट को प्राइवेट प्लेस्मेंट बेसिस पर 500 करोड़ रुपये तक के शेयरों के अलॉटमेंट को मंजूरी दी

Source: Exchange Filing

गोदरेज प्रॉपर्टीज के प्रोमोटर्स RKN एंटप्राइजेज में खरीदेंगे हिस्सेदारी

गोदरेज प्रॉपर्टीज के प्रोमोटर्स ब्लॉक डील के जरिए RKN एंटप्राइजेज में 1.43% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेंगे

Source: Exchange Filing

रिकॉर्ड ऊंचाई पर ये इंडेक्स

2 महीने के रिकॉर्ड स्तर पर महिंद्रा लाइफस्पेस

1 महीने की ऊंचाई पर इरकॉन इंटरनेशनल

रिकॉर्ड स्तर पर निफ्टी ऑयल एंड गैस

2 साल की ऊंचाई पर डिवीज लैब्स

रिकॉर्ड ऊंचाई पर RVNL

  • शेयर में 8% की तेजी

  • 455 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा

  • कंपनी ने जानकारी दी है कि उसने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के साथ भविष्य के प्रोजेक्ट्स के लिए समझौता किया है

डिफेंस शेयरों में तेजी

  • भारत में 2023-24 के दौरान रक्षा उत्पादन में अब तक की सबसे तेज ग्रोथ देखने को मिली है

  • उत्पादन की वैल्यू 2023-24 में 1,26,887 करोड़ रुपये पर पहुंच गई

  • इसमें पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 16.8% की ग्रोथ आई है

  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने X पर पोस्ट करके ये जानकारी दी

  • उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मेक इन इंडिया प्रोग्राम नए कीर्तिमान पार कर रहा है

  • BEML में सबसे ज्यादा 14.56% की तेजी देखने को मिली

फार्मा शेयरों में तेजी

UK General Elections: ऋषि सुनक ने मानी हार

  • ऋषि सुनक ने कहा कि लेबर पार्टी ने चुनाव जीत लिया है

  • ऋषि सुनक ने कीर स्‍टार्मर को चुनाव जीतने पर बधाई दी

  • ऋषि सुनक ने अपनी सीट को बरकरार रखा

जून ऑटो सेल्स- FADA डेटा

  • PV रिटेल सेल्स 6.8% घटकर 2.82 लाख यूनिट्स पर पहुंची (YoY)

  • CV रिटेल सेल्स 4.74% घटकर 72,747 यूनिट्स पर पहुंची (YoY)

  • टू-व्हीलर रिटेल सेल्स 4.7% बढ़कर 13.8 लाख यूनिट्स पर पहुंची (YoY)

  • कुल व्हीकल रिटेल सेल्स 0.7% बढ़कर 19 लाख यूनिट्स पर पहुंची (YoY)

HDFC बैंक 3% से ज्यादा गिरा

  • Q1 बिजनेस अपडेट और उसके बाद आई ब्रोकरेजेज की रिपोर्ट की वजह से शेयर में गिरावट

  • डिपॉजिट ग्रोथ फ्लैट, ग्रॉस एडवांसेज घटे, ऊंचे CD रेश्यो ने बढ़ाई चिंता

बाजार में गिरावट

सेंसेक्स 0.33% की गिरावट के साथ 79,783 पर कारोबार कर रहा है. इसके 14 शेयरों में खरीदारी और 13 में बिकवाली है. 3 में कोई बदलाव नहीं है.

निफ्टी 0.26% की गिरावट के साथ 24,239 पर कारोबार कर रहा है. इसके 34 शेयरों में खरीदारी और 16 में बिकवाली है.

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है. PSU बैंक में 0.47% की तेजी है. फार्मा 0.4% चढ़ा. वहीं निफ्टी फाइनेंस में 0.93% की गिरावट है. निफ्टी बैंक 0.73% गिरा.

प्री-ओपन में बाजार गिरा

शेयर बाजार में शुक्रवार को प्री-ओपन में कमजोर कारोबार नजर आया

  • सेंसेक्स 0.34% या 271 अंक गिरकर 79,779 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.37% या 89 अंक गिरकर 24,213 पर पहुंचा

Source: Exchanges

रुपया मजबूत होकर खुला

  • शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 3 पैसे की मजबूती के साथ 83.47 पर खुला

  • गुरुवार को ये 83.50 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

अधिकतर एशियाई बाजार में तेजी

अमेरिकी बाजार बंद रहे

  • अमेरिकी बाजार 4 जुलाई को अमेरिका के इंडिपेंडेंस डे के मौके पर बंद रहे थे

  • अमेरिकी फ्यूचर्स की मिली-जुली शुरुआत

बिजनेस अपडेट- मैक्रोटेक डेवलपर्स

  • Q1 प्री-सेल्स 20% बढ़कर 4,030 करोड़ रुपये पर पहुंची (YoY)

  • Q1 कलेक्शन 12% बढ़कर 2,690 करोड़ रुपये पर पहुंचा (YoY)

  • MMR और पुणे में 3 प्रोजेक्ट्स शुरू किए, 11,100 करोड़ रुपये की GDV

Source: Exchange Filing

Q1FY25 में कैपिटल गुड्स पर मोतीलाल ओसवाल की राय

टॉप पिक: ABB, L&T और BHE

ABB इंडिया

  • शेयर का टारगेट प्राइस 9,500 रुपये

  • 12% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स

  • शेयर का टारगेट प्राइस 360 रुपये

  • 18% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

L&T

  • शेयर का टारगेट प्राइस 4,150 रुपये

  • 15% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

भारतीय सीमेंट इंडस्ट्री पर एमके की राय

  • टॉप पिक: अल्ट्राटेक और अंबुजा सीमेंट

  • कंपनियों के एवरेज EBITDA/t में 133 रुपये की गिरावट की उम्मीद (QoQ)

  • सीमेंट की कमजोर कीमतों की वजह से EBITDA/ टन में गिरावट

  • आम चुनाव, हीट वेव की वजह से Q1 में डिमांड में सुस्ती

  • Q1FY25 में कवरेज स्टॉक्स का Q1 वॉल्यूम 4% YoY बढ़ा

HDFC बैंक पर नोमुरा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1660 रुपये

  • 6% डाउनसाइड के साथ NEUTRAL रेटिंग

  • लोन्स एंड डिपॉजिट रेश्यो FY25 अनुमान से कम

  • अन्य प्राइवेट बैंकों के मुकाबले बड़ी आउटपरफॉर्मेंस नहीं दिखती

HDFC बैंक पर बर्नस्टीन की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 2100 रुपये

  • 22% अपसाइड के साथ OUTPERFORM रेटिंग

  • डिपॉजिट के लिए एक और कमजोर पहली तिमाही

  • कॉरपोरेट/ होलसेल लोन्स में भारी गिरावट

HDFC बैंक पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1880 रुपये

  • 9% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • लोन में 0.8% QoQ की गिरावट

  • LDR फ्लैट रहा (QoQ)

HDFC बैंक पर मॉर्गन स्टैनली की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1900 रुपये

  • 10% अपसाइड के साथ OVERWEIGHT रेटिंग

  • ग्रॉस लोन टू डिपॉजिट रेश्यो 104.5% पर रहा, पिछली तिमाही में 105.4% रहा था

  • Q4FY24 में होलसेल लोन्स में 5% QoQ की गिरावट

इंडिया सीमेंट प्राइसेज पर नोमुरा की राय

  • पैन इंडिया एवरेज ट्रेड प्राइसेज जुलाई में 345 रुपये/ बैग पर फ्लैट बरकरार

  • जून में ट्रेड प्राइसेज में गिरावट, मध्य/ पश्चिमी क्षेत्रों में घटकर 15/10 रुपये/ बैग पर पहुंचा

  • पूर्वी क्षेत्र एकमात्र क्षेत्र जहां 4 रुपये/ बैग MoM की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई

  • दक्षिणी क्षेत्र में डिमांड में रिकवरी का कोई संकेत नहीं

  • सेंट्रल सीमेंट डिमांड में कोई बढ़ोतरी नहीं, पानी की किल्लत वजह

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 105.09 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.37% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.15% चढ़कर $87.56/बैरल पर

लेखक राघव वाधवा
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने 3,535 करोड़ रुपये की बिकवाली की, टाटा मोटर्स EV पोर्टफोलियो का विस्तार करेगी
2 Brokerage View: जोमैटो, हैवेल्स इंडिया और कंटेनर कॉर्प पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना टारगेट प्राइस?
3 FIIs ने 415 करोड़ रुपये की खरीदारी की, EPFO ने अप्रैल में जोड़े 18.92 लाख नए मेंबर
4 Modi 3.0: आर्थिक एजेंडा रहेगा टॉप पर; टैक्स रिफॉर्म्स के साथ-साथ इंफ्रा प्रोजेक्ट्स में तेजी, जानें क्या हैं मांग और सरकार का प्लान
5 शेयर बाजार, शानदार GDP ग्रोथ, कोर सेक्टर डेटा, मूडीज अनुमान और...