FIIs ने 61 करोड़ रुपये की खरीदारी की, NEET मामले में गुरुवार को होगी अगली सुनवाई

सोमवार को भारतीय शेयर बाजार फ्लैट बंद हुए.

Source: Canva
LIVE FEED

चरणजीत अत्रा ने COO पद से इस्तीफा दिया

  • चरणजीत अत्रा ने जियो फाइनेंशियल के ग्रुप COO पद से इस्तीफा दिया.

Source: Exchange filing

ED ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया

ED ने हेमंत सोरेन को मिली जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. 

Source: ANI

PV सिंधु आगामी ओलंपिक खेलों में भारत की ध्वजवाहक होंगी

  • PV सिंधु पेरिस ओलंपिक 2024 के उद्घाटन समारोह में टेबल टेनिस खिलाड़ी ए शरथ कमल के साथ भारत की महिला ध्वजवाहक होंगी.

Source : X/@ANI

नवी मुंबई में सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा

  • नवी मुंबई नगर निगम ने 9 जुलाई को अपनी सीमा के सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है.

  • NMMC शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे.

Source : X/@ANI

नेस्ले इंडिया

  • नेस्ले इंडिया के शेयर होल्डर्स ने पैरेंट कंपनी को 4.5% रॉयल्टी फीस का पेमेंट जारी रखने की मंजूरी दी.

Source : BSE

उत्कर्ष SFB ने गोविंद सिंह का री-अपॉइंटमेंट किया

  • उत्कर्ष SFB ने 3 साल के लिए MD और CEO के रूप में गोविंद सिंह का री-अपॉइंटमेंट किया

  • नियुक्ति के लिए RBI की मंजूरी मिली

Source: Exchange filing

HFCL

  • HFCL नीदरलैंड यूनिट ने ऑप्टिकल फाइबर केबल बनाने के लिए UK में सब्सिडियरी कंपनी को इनकॉरपोरेट किया.

Source: Exchange filing

जुपिटर वैगंस

जुपिटर वैगंस का खुला, फ्लोर प्राइस 689.47/शेयर सेट किया.

Source: Exchange filing

Q1 बिजनेस अपडेट्स : गोदरेज कंज्यूमर

  • इंडिया बिजनेस में हाई-सिंगल डिजिट ऑर्गेनिक वॉल्यूम ग्रोथ और मिड -सिंगल डिजिट वैल्यू ग्रोथ हुआ

  • इंडोनेशियाई करेंसी के डेप्रिसिएशन के कारण भारतीय रुपये में लो ग्रोथ हुई

  • अफ्रीका, अमेरिका और मिडिल ईस्ट के ऑर्गेनिक कारोबार में डबल डिजिट की गिरावट की उम्मीद है

  • गिरावट आंशिक रूप से दक्षिण अफ्रीका में शिपिंग संकट के कारण सप्लाई में व्यवधान के कारण हुई

Source: Exchange filing

डिक्सॉन टेक

  • डिक्सॉन टेक JV कंपनी AIL डिक्सन टेक में पूरी 50% हिस्सेदारी आदित्य इन्फोटेक को बेचेगी

  • डिक्सॉन टेक आदित्य इन्फोटेक में 6.5% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी

Source: Exchange filing

NEET पेपर लीक मामले में CBI ने नंदुनन दप्पाजी को गिरफ्तार किया

  • NEET पेपर लीक मामले में CBI ने नंदुनन दप्पाजी नाम के शख्स को लातूर से गिरफ्तार किया

  • आरोप है कि ये शख्स छात्रों को NEET परीक्षा में नंबर बढ़ाने का लालच देकर उनसे पैसे वसूलता था

Source : NDTV

जम्मू- कश्मीर के कठुआ में बड़ा आतंकी हमला

जम्मू- कश्मीर के कठुआ में बड़ा आतंकी हमला, सेना के चार जवान शहीद, छह जख्मी.

Source: NDTV

भारतीय टीम का मुख्य स्पॉन्सर बना अदाणी ग्रुप

  • अदाणी ग्रुप पेरिस ओलंपिक 24 के लिए भारतीय टीम का मुख्य स्पॉन्सर बना.

  • 2024 पेरिस समर ओलंपिक 24 जुलाई से 11 अगस्त के बीच खेले जाएंगे.

बजाज फिनसर्व

  • जून के लिए बजाज आलियांज GIC का ग्रॉस डायरेक्ट प्रीमियम अंडररिटेन 1,234 करोड़ रुपये रहा

  • जून में बजाज आलियांज लाइफ का कुल नया बिजनेस प्रीमियम 1,082 करोड़ रुपये हुआ

Source: Exchange filing

MGL ने बढ़ाए CNG के दाम

  • महानगर गैस (MGL) ने मुंबई और उसके आसपास CNG की कीमत ₹1.50/किलो ग्राम और घरेलू PNG की कीमत ₹1/SCM बढ़ा दी है

  • बढ़ी हुई कीमतें 9 जुलाई से लागू होंगी

  • CNG की संशोधित कीमतें ₹75/किलो ग्राम और घरेलू PNG की कीमत ₹48/SCM होगी.

Source : PTI

रूस पहुंचे PM मोदी

  • मॉस्को पहुंचे PM मोदी

  • एयरपोर्ट पर दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

  • रूस के उप-प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव ने किया स्वागत

Source : ANI

FIIs ने 61 करोड़ रुपये की खरीदारी की

  • सोमवार को FIIs ने 61 करोड़ रुपये की खरीदारी की

  • वहीं, DIIs ने 2,867 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: Exchange filing

पिट्टी इंजीनियरिंग

  • पिट्टी इंजीनियरिंग का 360 करोड़ रुपये जुटाने के लिए QIP खुला

  • फ्लोर प्राइस 1,054.25 रुपये/शेयर निर्धारित किया

Source: Exchange filing

मैक्सिमम लोन लिमिट निर्धारित करने पर सहमत हुआ MFIN मेंबर्स

MFIN मेंबर्स माइक्रोफाइनेंस बार्रोवर्स के लिए मैक्सिमम लोन लिमिट निर्धारित करने पर सहमत हुआ.

MFIN मेंबर्स को एक बारोवर के लिए 2 लाख रुपये की कुल माइक्रोफाइनेंस इंडेब्टनेस सुनिश्चित करनी होगी.

MFIN मेंबर्स को एक बारोवर के लिए लेंडर्स की अधिकतम संख्या 4 तक सीमित करनी होगी.

माइक्रोफाइनेंस बार्रोवर्स के बीच इंडेब्टनेस को कम करने में मदद करने के लिए निर्णय.

Source: MFIN statement

आतंकियों ने भारतीय सेना के काफिले पर हमला किया

  • जम्मू-कश्मीर में कठुआ जिले के माचेडी इलाके में आतंकियों ने भारतीय सेना के काफिले पर हमला कर दिया.

  • ये क्षेत्र भारतीय सेना की 9 कोर के अंतर्गत आता है

  • आतंकियों की फायरिंग के बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की.

Source : Defence officials

HG इंफ्रा ने अल्ट्रा वाइब्रेंट सोलर एनर्जी के साथ MoU साइन किया

  • HG इंफ्रा ने सोलर पावर प्लांट प्रोजेक्ट के एग्जीक्यूशन के लिए अल्ट्रा वाइब्रेंट सोलर एनर्जी के साथ MoU साइन किया.

Source: Exchange filing

CGST विभाग का ऊर्जा ग्लोबल के कॉरपोरेट दफ्तर पर सर्च ऑपरेशन

CGST विभाग ऊर्जा ग्लोबल के कॉरोपरेट दफ्तर पर 3 जुलाई से सर्च ऑपरेशन चला रहा है

Source: Exchange filing

Q1 बिजनेस अपडेट- कंटेनर कॉर्प

  • कुल 11.59 लाख TEUs हैंडल किया, 6% YoY का इजाफा

  • कुल 2.89 लाख TEUs एक्सपोर्ट-इंपोर्ट हैंडल किया, 3.3% YoY की बढ़ोतरी

  • कुल 8.69 लाख TEUs डॉमेस्टिक हैंडल किया, 15% YoY की बढ़ोतरी

Source: Exchange filing

NEET मामले में गुरुवार को होगी अगली सुनवाई

  • सुप्रीम कोर्ट ने CBI से बुधवार तक पेपर लीक मामले में FIR की जांच की स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने को कहा

  • मामले की सुनवाई गुरुवार को फिर होगी

  • सुप्रीम कोर्ट ने NTA और केंद्र से सभी सवालों के जवाब देने को कहा

  • SC ने कहा कि इन सवालों के जवाब के आधार पर दोबारा परीक्षा कराने का फैसला लिया जाएगा

रुपया सपाट होकर बंद

  • सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सपाट होकर 83.50 पर बंद हुआ

  • शुक्रवार को ये 83.49 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

बाजार सपाट बंद

भारतीय शेयर बाजार फ्लैट बंद हुए.

सेंसेक्स 0.05% या 36 अंक गिरकर 79,960 पर बंद हुआ. इसके 14 शेयरों में खरीदारी और 16 में बिकवाली रही.

निफ्टी 0.01% या 3 अंक गिरकर 24,320 पर बंद हुआ. इसके 23 शेयरों में खरीदारी और 27 में बिकवाली रही.

NEET मामले में मल्टी डिस्पेलनरी कमेटी का गठन होना चाहिए: CJI

CJI ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा,

  • अगर सारे लाभार्थियों की पहचान नहीं हुई है और पहचान की प्रक्रिया जारी है तो परीक्षा रद्द करनी होगी

  • 24 लाख छात्रों का पेपर रद्द कर दोबारा करना हमारे लिए आखिरी ऑप्शन है

  • इस मामले में मल्टी डिस्पेलनरी कमेटी का गठन होना चाहिए

NEET परीक्षा की पवित्रता पर हुआ असर: CJI

CJI ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा,

  • एक बात तो साफ है कि पेपर लीक हुआ

  • परीक्षा की पवित्रता प्रभावित हुई है, इसमें कोई शक नहीं

  • सवाल ये है कि ये लीक कितना फैला था, ये हमें पता लगाना होगा

  • हमें दोबारा परीक्षा का आदेश देते समय सावधान रहना होगा, क्योंकि हम 23 लाख छात्रों के करियर से जुड़े हैं

CJI ने NEET मामले में पूछे बड़े सवाल

CJI ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा,

  • क्या ये खतरे की घंटी है कि कुछ छात्रों को कुछ विषय में पूरे अंक मिले और कुछ में बहुत कम

  • ⁠ऐसा बहुत कम होता है कि ऐसे छात्रों ने दूसरे विषय की तैयारी ना की हो

  • 720 अंक जिन छात्रों को मिले है उनमें से कोई रेड फ्लैग तो नहीं. अगर ऐसा हो तो क्या इसकी जांच हो सकती है.

  • हम NEET का पैटर्न समझना चाहते हैं

NEET मामले पर CJI की बड़ी टिप्पणी

CJI ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा,

  • अगर परीक्षा की पवित्रता प्रभावित हुई है तो दुबारा परीक्षा के आदेश दे सकते है। - हमें इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि 23 लाख छात्र है

  • ये भी देखना होगा की पेपर लिक किस तरह से हुआ है

  • अगर छात्रों को परीक्षा की सुबह याद करने के लिए कहा जाता, तो शायद लीक इतनी व्यापक नहीं होती

  • अगर हम गलत काम करने वाले उम्मीदवारों की पहचान नहीं कर सकते, तो दोबारा परीक्षा का आदेश देना होगा

NEET मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

CJI ने पूछा, क्या पेपर लीक हुआ था माना जाए.

SG ने इस पर जवाब दिया कि एक जगह, जहां कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है और लाभार्थियों कि पहचान की गई है. उनका परिणाम रोक दिया गया है.

जून लाइफ इंश्योरेंस डेटा

  • कुल प्रीमियम 14.8% बढ़कर 42,434 करोड़ रुपये पर पहुंचा (YoY)

  • HDFC लाइफ का कुल प्रीमियम 8.3% बढ़कर 2,694 करोड़ रुपये पर पहुंचा (YoY)

  • बजाज आलियांज का कुल प्रीमियम 22% बढ़कर 1,082 करोड़ रुपये पर पहुंचा (YoY)

  • ICICI प्रूडेंशियल का कुल प्रीमियम 14% बढ़कर 1,511 करोड़ रुपये पर पहुंचा (YoY)

  • मैक्स लाइफ का कुल प्रीमियम 5.7% घटकर 894 करोड़ रुपये पर पहुंचा (YoY)

  • SBI लाइफ का कुल प्रीमियम 21.8% बढ़कर 2,990 करोड़ रुपये पर पहुंचा (YoY)

  • LIC का कुल प्रीमियम 13.6% बढ़कर 28,367 करोड़ रुपये पर पहुंचा (YoY)

Source: Life Insurance Council

मर्सिडीज-बेंज इंडिया की सेल में उछाल

  • 2024 की पहली छमाही में बिक्री 9% बढ़कर 9,262 यूनिट हो गई, जो 2023 की पहली छमाही में 8,528 यूनिट थी.

  • 2024 की पहली छमाही में मर्सिडीज-बेंज की बिक्री में 55% हिस्सेदारी SUV की रही.

  • 2024 की पहली छमाही में टॉप-एंड वाहनों की बिक्री 25% रही.

  • मर्सिडीज-बेंज के EV पोर्टफोलियो में 2024 की पहली छमाही में 60% की बढ़ोतरी हुई.

  • 2024 की पहली छमाही में कुल बिक्री में इलेक्ट्रिक कारों की हिस्सेदारी 5% रही.

Source: Company statement

PLI के लिए एप्लीकेशन फिर से ओपन होगा

  • सरकार ने थर्ड राउंड की PLI के लिए आवेदन फिर से ओपन होगा

  • एप्लीकेशन विंडो 15 जुलाई 2024 से 12 अक्टूबर 2024 तक खुली रहेगी

Source: PIB

CG पावर ने CEO नियुक्त किया

  • CG पावर के बोर्ड ने अमर कौल को 5 साल के लिए MD और CEO नियुक्त किया

  • 25 जुलाई से संभालेंगे कमान

Source :Exchange Filing

SHALBY Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 29% घटा, 20.8 करोड़ से घटकर 14.7 करोड़ रुपये

  • आय 18.4% बढ़ी, 235 करोड़ से बढ़कर 279 करोड़ रुपये

  • EBITDA 4.8% बढ़ा, 43 करोड़ से बढ़कर 45 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 18.3% से घटकर 16.2%

बिजनेस अपडेट- टाटा मोटर्स

  • Q1 ग्रुप होलसेल्स 2% बढ़कर 3.3 लाख यूनिट्स पर पहुंची (YoY)

  • Q1 ग्लोबल PV होलसेल्स 1% घटकर 1.4 लाख यूनिट्स पर पहुंची (YoY)

  • Q1 ग्लोबल CV होलसेल्स 6% बढ़कर 93,410 यूनिट्स पर पहुंची (YoY)

  • Q1 ग्लोबल JLR होलसेल्स 5% बढ़कर 97,755 यूनिट्स पर पहुंची (YoY)

Source: Exchange Filing

जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस लाएगी IPO

  • जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस ने SEBI में IPO के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल किया

  • IPO में 550 करोड़ रुपये का फ्रैश इश्यू और 2.16 करोड़ इक्विटी शेयरों तक का ऑफर फॉर सेल शामिल होगा

झारखंड: हेमंत सोरेन सरकार ने जीता विश्वास मत

  • हेमंत सोरेन सरकार ने झारखंड विधानसभा में विश्वास मत हासिल किया

  • विश्वासमत के दौरान सोरेन के समर्थन में 45 वोट पड़े

Source: NDTV

रिकॉर्ड ऊंचाई पर रिलायंस इंडस्ट्रीज

PSU बैंक शेयरों में गिरावट

बजट पर गोल्डमैन सैक्स की राय

  • सरकार के FY25 के लिए 5.1% के वित्तीय घाटे के लक्ष्य पर बने रहने की उम्मीद

  • वेलफेयर के लिए खर्च की ओर हो सकता है कुछ आवंटन

  • MSMEs के लिए क्रेडिट, बेबर-इंटेंसिव मैन्युफैक्चरिंग के जरिए नौकरियां बढ़ने पर जोर रह सकता है

  • FY26 तक डेफिसिट GDP के 4.5% से कम तक कंसोलिडेट होने की उम्मीद

इंफो एज पर JP मॉर्गन की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 6,900 रुपये

  • 0.9% अपसाइड के साथ OVERWEIGHT रेटिंग

  • शेयर तुनलात्मक तौर पर सस्ता

  • डिस्क्रिशनरी खर्च में रिकवरी का संकेत नहीं

इंडिया VIX में 7% से ज्यादा का उछाल

प्‍लेन क्रैश मामले में Boeing दोषी करार, भरेगी $243.6 मिलियन जुर्माना

  • साल 2018 और 2019 में हुए प्‍लेन क्रैश में मारे गए थे 346 लोग

  • दो बड़ी दुघर्टनाओं के बाद कंपनी को सुधारने की डील का उल्‍लंघन

  • अमेरिकी न्‍याय विभाग ने माना क्रिमिनल फ्रॉड की साजिश का दोषी

  • 243.6 मिलियन डॉलर का जुर्माना भरेगी प्‍लेन मेकर कंपनी बोइंग

  • पीड़ित परिवार संतुष्‍ट नहीं, फैसले को बताया- 'स्‍वीटहार्ट डील'

Source: Bloomberg

रिकॉर्ड ऊंचाई पर ये सेक्टोरल इंडेक्स

बिजनेस अपडेट- फिनिक्स मिल्स

  • Q1 रिटेलर सेल्स 25% बढ़कर 3,214 करोड़ रुपये पर पहुंची (YoY)

  • Q1 ग्रॉस रिटेल सेल्स 28% बढ़कर 794 करोड़ रुपये पर पहुंची (YoY)

Source: Exchange Filing

PC ज्वेलर पर लगा अपर सर्किट

  • कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि पंजाब नेशनल बैंक ने कंपनी की ओर से सब्मिट किए गए वन टाइम सेटलमेंट के प्रस्ताव को मंजूरी मिल दे दी है

  • शेयर 56.16 रुपये की ऊंचाई पर पहुंचा

नेस्ले इंडिया ने अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया

नेस्ले इंडिया के बोर्ड ने 2.75 रुपये/ शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया

Source: Exchange Filing

रिकॉर्ड ऊंचाई पर ये इंडेक्स

मैन इंडस्ट्रीज के शेयर में 6% से ज्यादा की तेजी

  • कंपनी को मेगा ऑफशोर प्रोजेक्ट के लिए पाइप्स की सप्लाई का 1,850 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

  • 513.7 रुपये के ऊंचे स्तर पर पहुंचा शेयर

बैंक ऑफ बड़ौदा 3% से ज्यादा गिरा

  • Q1 में सुस्त डिपॉजिट ग्रोथ और ब्रोकरेजेज रिपोर्ट्स के बाद गिरा शेयर

  • 261.8 रुपये के निचले स्तर पर पहुंचा

टाइटन का शेयर 4% से ज्यादा गिरा

  • Q1 बिजनेस अपडेट के बाद शेयर में 4% से ज्यादा की गिरावट

  • 3,3134.6 के निचले पर पहुंचा

रेलवे शेयरों में तेजी

  • DMRC के साथ समझौते के बाद RVNL का शेयर 10% से ज्यादा चढ़ा

  • IRFC में 7% से ज्यादा का उछाल

रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी स्मॉलकैप100

  • निफ्टी स्मॉलकैप100 इंडेक्स नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

  • निफ्टी स्मॉलकैप100 इंडेक्स पहली बार 19,000 के पार

बाजार में गिरावट

सेंसेक्स 0.06% की गिरावट के साथ 79,952 पर कारोबार कर रहा है. इसके 13 शेयरों में खरीदारी और 16 में बिकवाली है. 1 में कोई बदलाव नहीं है.

निफ्टी 0.12% की गिरावट के साथ 24,294 पर कारोबार कर रहा है. इसके 24 शेयरों में खरीदारी और 26 में बिकवाली है.

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है. मीडिया में 0.72% की तेजी है. FMCG 0.64% चढ़ा. वहीं PSU बैंक में 0.82% की गिरावट है. निफ्टी बैंक 0.57% गिरा.

प्री-ओपन में बाजार फ्लैट

शेयर बाजार में सोमवार को प्री-ओपन में सपाट कारोबार नजर आया

  • सेंसेक्स 0.10% या 82 अंक गिरकर 79,915 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.02% या 6 अंक चढ़कर 24,329 पर पहुंचा

Source: Exchanges

मुंबई में भारी बारिश से रेलवे ट्रैक पर भरा पानी

  • मुंबई में लगातार बारिश की वजह से रेलवे की पटरियों पर जलभराव देखा गया.

  • वीडियो दादर रेलवे स्टेशन का है.

मुंबई में आज भी भारी बारिश का अनुमान

मुंबई में आज भी भारी बारिश का अनुमान जताया गया है, हाई टाइड का भी ऐलान किया गया है. जिससे समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें देखने को मिल सकती हैं.

  • मौसम विभाग ने आज मुंबई में भारी बारिश का अनुमान जताया है

  • मुंबई में आज दोपहर 1.57 बजे हाई-टाइड आने की संभावना

  • इससे समुद्र में 4.4 मीटर ऊंची लहरें उठने का अनुमान है

  • इमरजेंसी में मदद के लिए नंबर 1916 या शावा से संपर्क करें

Source: IMD & BMC

अधिकतर एशियाई बाजार में गिरावट

अमेरिकी बाजार में तेजी

शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में मजबूती देखने को मिली

  • डाओ जोंस 0.17% चढ़कर 39,375.87 पर बंद

  • S&P 0.54% चढ़कर 5,567.19 पर बंद

  • नैस्डेक 0.90% चढ़कर 18,352.76 पर बंद

मुंबई में भारी बारिश

  • मुंबई में देर रात 1 बजे से सुबह 7 बजे तक 300 mm से ज्यादा बारिश हुई

  • भारी बारिश की वजह से जलभराव और लोकल सेवा में रूकावटें देखने को मिल रही हैं

  • आज भी भारी बारिश की संभावना

  • BMC एरिया के सभी BMC, सरकारी, निजी स्कूलों और कॉलेजों में फर्स्ट सेशन की छुट्टी

बैंक ऑफ बड़ौदा पर नोमुरा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 320 रुपये

  • 16% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • तिमाही में ओवरऑल लोन ग्रोथ सुस्त रही

  • घरेलू रिटेल ग्रोथ 3.6% QoQ रही

बैंक ऑफ बड़ौदा पर मॉर्गन स्टैनली की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 280 रुपये

  • 2% अपसाइड के साथ EQUAL WEIGHT रेटिंग

  • ग्रॉस लोन ग्रोथ में गिरावट

  • लोन टू डिपॉजिट रेश्यो 79.6% से बढ़कर 79.8% (QoQ)

बजाज ऑटो पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 12,000 रुपये किया

  • BUY रेटिंग

  • पहली CNG 125cc मोटरसाइकिल फ्रीडम का लॉन्च

  • FY26E में इस मॉडल के लिए 20,000 यूनिट्स/ महीने की उम्मीद

मैरिको पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 700 रुपये

  • 14% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • घरेलू वॉल्यूम में बढ़ोतरी

  • पैराशूट वॉल्यूम में सिंगल डिजिट ग्रोथ

टाटा मोटर्स पर नोमुरा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,141 रुपये

  • 14% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • तिमाही के दौरान JLR होलसेल/ रिटेल वॉल्यूम में सुधार

  • होलसेल वॉल्यूम 5% YoY बढ़ी

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 104.99 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.30% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.13% गिरकर $86.43/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 आज से खुला गोदावरी बायो रिफाइनरीज का IPO, पैसा लगाने से पहले जानिए इश्यू के बारे में पूरी डिटेल्स
2 FIIs ने की 3,436 करोड़ रुपये की बिकवाली, विमानों में बम की धमकी को लेकर एक्शन मोड में सरकार
3 TCS ने 10 रुपये/शेयर के दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया, Q2 में 5,726 लोगों को दी नौकरी
4 Cabinet Briefing: किसानों और रेलवे कर्मचारियों को बड़ी सौगात, चेन्नई मेट्रो को ₹63,000 करोड़ का आवंटन; बड़े फैसले
5 FIIs ने 2,365 करोड़ रुपये की खरीदारी की, भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा