FIIs ने 314 करोड़ रुपये की खरीदारी की, बदल जाएंगे 8 मुंबई लोकल स्टेशनों के नाम

मंगलवार को शेयर बाजार मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है.

Source: Canva
LIVE FEED

अदाणी पावर ने 20 साल का पावर पर्चेज एग्रीमेंट किया

  • अदाणी पावर की कंपनी महान एनर्जेन ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ 500 MW के लिए 20 साल का पावर पर्चेज एग्रीमेंट किया.

  • RIL यूनिट में 26% की हिस्सेदारी रखेगी.

Source: Exchange filing

EOW ने कमला मिल्स के मालिक को गिरफ्तार किया

  • मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने धोखाधड़ी के एक मामले में कमला मिल्स के मालिक रमेश गोवानी को गिरफ्तार किया.

Source : ANI

अदाणी पोर्ट्स को LoI मिला

  • अदाणी पोर्ट्स को 30 वर्षों की कन्सेशन पीरियड के साथ गुजरात के दीनदयाल बंदरगाह पर बर्थ नंबर 13 के डेवलपमेंट और ऑपरेशन के लिए LoI मिला.

  • बर्थ नंबर 13 की सालाना 5.7 MMT कि क्षमता है और FY27 के दौरान चालू होने की उम्मीद है.

Source: Exchange filing

भारत-रूस का संयुक्त स्टेटमेंट

  • द्विपक्षीय व्यापार से संबंधित नॉन-टैरिफ ट्रेड बाधाओं को खत्म करने का प्रयास होगा

  • राष्ट्रीय मुद्राओं का उपयोग करके द्विपक्षीय सेटलमेंट प्रणाली विकसित करने का प्रयास होगा

  • नॉर्थ साउथ इंटरनेशनल ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर, नॉर्थ सी रूट और चेन्नई-व्लादिवोस्तोक सी लाइन के नए मार्गों के माध्यम से कार्गो कारोबार बढ़ाने का प्रयास होगा

  • कृषि उत्पादों, खाद्य और उर्वरकों में द्विपक्षीय व्यापार की वॉल्यूम बढ़ाने पर विचार होगा

  • परमाणु ऊर्जा, तेल रिफाइनिंग और पेट्रोकेमिकल सहित ऊर्जा क्षेत्रों में सहयोग होगा

  • बुनियादी ढांचे के विकास, ट्रांसपोर्ट इंजीनियरिंग, ऑटो और जहाज निर्माण और स्पेस में इंटरेक्शन को मजबूत करना है

  • डिजिटल अर्थव्यवस्था, विज्ञान और रिसर्च के विभिन्न क्षेत्रों में निवेश और संयुक्त परियोजनाओं को बढ़ावा मिलेगा

  • दवाओं और चिकित्सा उपकरणों के डेवलपमेंट और सप्लाई में सहयोग बढ़ेगा

  • विभिन्न क्षेत्रों में ह्यूमैनिटेरियन कोऑपरेशन के डेवलपमेंट करने पर ध्यान रहेगा

Source: MEA statement

हैवेल्स ने मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी के विस्तार की योजना बनाई

  • हैवेल्स इंडिया ने अलवर प्लांट में केबलों की मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी के विस्तार की योजना बनाई

  • मार्च 2026 तक 41.2 लाख किलोमीटर एनुअल कैपेसिटी ऐड करने के लिए 375 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

Source: Exchange filing

लॉयड मेटल्स

  • लॉयड मेटल्स ने QIP के जरिए 1,200 करोड़ रुपये जुटाए

  • 696 रुपये/शेयर पर 1.75 करोड़ शेयर आवंटित किए

Source: Exchange filing

सोलहवें वित्त आयोग ने एडवाइजरी कॉउंसिल का गठन किया

 एडवाइजरी कॉउंसिल का गठन हुआ

  • डॉ DK श्रीवास्तव

  • नीलकंठ मिश्र

  • डॉ पूनम गुप्ता

  • प्रांजुल भंडारी

  • राहुल बाजोरिया

  • डॉ पूनम गुप्ता एडवाइजरी कॉउंसिल की संयोजक होंगी

Source : PIB

गौतम गंभीर बने नए हेड कोच

  • गौतम गंभीर बने टीम इंडिया के नए हेड कोच, राहुल द्रविड़ की लेंगे जगह.

  • गंभीर को नया हेड कोच बनाए जाने का ऐलान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने किया है.

Source : X/@JayShah

US सीनेट बैंकिंग कमिटी

फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा कि

  • बढ़ी हुई महंगाई ही एकमात्र जोखिम नहीं है जिसका हम सामना कर रहे हैं

  • लेबर मार्केट मजबूत है

  • अच्छे आंकड़ों से महंगाई पर भरोसा बढ़ेगा

  • पॉवेल ने चेतावनी दी है कि ब्याज दरों को बहुत कम करने से अर्थव्यवस्था और लेबर मार्केट खतरे में पड़ सकते हैं

Source: Jerome Powell at US Senate Banking Committee

RVNL को LoA मिला

  • RVNL को महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से 187 करोड़ रुपये की प्रोजेक्ट के लिए LoA मिला

  • प्रोजेक्ट में नागपुर में 6 एलिवेटेड मेट्रो स्टेशनों का निर्माण शामिल है

Source: Exchange filing

डेल्टा कॉर्प Q1 नतीजे (YoY)

  • आय 30% घटकर 181 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 68% घटकर 22 करोड़ रुपये

  • EBITDA 68% घटकर 31 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 36.9% से घटकर 16.9%

बैंक ऑफ बड़ौदा

बैंक ऑफ बड़ौदा ने शुक्रवार से MCLR में 5 bps की बढ़ोतरी की.

Source: Informist

HG इंफ्रा

  • HG इंफ्रा ने अल्ट्रा वाइब्रेंट सोलर एनर्जी के साथ MoU साइन किया.

    Source: Exchange filing

RVNL ने MoU साइन किया

  • RVNL ने MENA रीजन और यूरोपीय देशों में रेल-आधारित काम के एग्जीक्यूशन के लिए Tatweer मिडिल ईस्ट एंड अफ्रीका के साथ MoU साइन किया.

    Source: Exchange filing

Q1 बिजनेस अपडेट्स : मैराथन नेक्स्टजेन रियल्टी

  • प्री सेल्स एरिया : 79,239 स्क्वायर फीट, सालाना 45% घटा

  • प्री सेल्स वैल्यू : 214 करोड़ रुपये, सालाना 46% घटा

  • कलेक्शन : 272 करोड़ रुपये, सालाना 17% बढ़ा

Source: Exchange filing

PM मोदी को रूस का सर्वोच्च सम्मान मिला

PM मोदी को मिला रूस का सबसे बड़ा नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल'.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंगलवार को रूस के सबसे बड़े नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल' से नवाजा गया है.

Source : ANI

FIIs ने 314.46 करोड़ रुपये की खरीदारी की

मंगलवार को FIIs ने 314.46 करोड़ रुपये की खरीदारी की

वहीं, DIIs ने 1,416.46 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: Exchange filing

आतंकवादियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़

  • जम्मू कश्मीर के डोडा में आतंकवादियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़.

    Source : PTI

कॉग्निजेंट ने जतिन दलाल को $505,087 का पेमेंट किया

  • कॉग्निजेंट ने विप्रो के नॉन-कम्पीट लॉ-सूट को निपटाने के लिए CFO जतिन दलाल को $505,087 का पेमेंट किया.

  • किसी भी पक्ष द्वारा लायबिलिटी स्वीकार किए बिना जतिन दलाल और विप्रो के बीच समझौता हुआ.

Source: SEC filing

IRM एनर्जी

  • करण कौशल ने IRM एनर्जी के CEO पद से इस्तीफा दिया.

Source: Exchange filing

NEET पेपर लीक मामले में CBI ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया

  • NEET पेपर लीक मामले में CBI ने बिहार के नालंदा और गया से दो और लोगों को गिरफ्तार किया

  • रणजीत सिंह और सन्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है

  • सनी एक कैंडिडेट हैं जबकि रंजीत सिंह दूसरे कैंडिडेट के पिता हैं

Source : NDTV

M&M ने XUV7OO SUV के टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत घटाई

  • M&M ने XUV7OO SUV के टॉप-एंड वेरिएंट की कीमतों में लगभग 1 लाख रुपये की कटौती की है

  • AX7 रेंज की कीमत 19.49 लाख रुपये से शुरू होगी, जो पहले 21.4 लाख रुपये थी

  • M&M ने बताया कि सेलेब्रेटोरी प्राइसिंग केवल चार महीने के लिए है

  • XUV 7OO ने 3 साल में 2 लाख यूनिट्स का प्रोडक्शन माइलस्टोन हासिल किया है

Source: Company statement

कोल मिनिस्ट्री

  • कोल मिनिस्ट्री ने फ्लाई ऐश के डिस्पोजल और रीपरपोसिंग के लिए सक्रिय कदम उठाए

  • फ्लाई ऐश डिस्पोजल के लिए थर्मल पावर प्लांटों को 19 कोयला खदानें आवंटित की गईं

Source : PIB

बदल जाएंगे इन 8 मुंबई लोकल स्टेशनों के नाम

विधानसभा में सर्वसम्मति से पास हुआ प्रस्ताव. अब बदल जाएंगे इन 8 मुंबई लोकल स्टेशनों के नाम.

  • करी रोड स्टेशन का नाम बदलकर लालबाग

  • सैंडहर्स्ट रोड का डोंगरी

  • मरीन लाइंस का मुंबादेवी

  • चर्नी रोड का नाम बदलकर गिरगांव किया जाएगा

  • सैंडहर्स्ट रोड का नाम मध्य लाइन के साथ ही हार्बर लाइन पर भी बदला जाएगा

  • कॉटन ग्रीन स्टेशन का नाम बदलकर कलाचौकी

  • डॉकयार्ड रोड का मझगांव

  • किंग सर्किल का नाम बदलकर तीर्थांकर पार्श्वनाथ किया जाएगा

Source : NDTV Marathi

वर्ली हिट एंड रन मामले में आरोपी मिहिर शाह गिरफ्तार

  • वर्ली हिट एंड रन केस में आरोपी मिहिर शाह 72 घंटे बाद गिरफ्तार

  • हादसे के बाद से था फरार

Source: NDTV

भारत शांति के पक्ष में: PM मोदी

PM मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक में कहा, 'शांति बहाली के लिए भारत हर तरह से सहयोग करने को तैयार है. मैं आपको और विश्व समुदाय को आश्वस्त करता हूं कि भारत शांति के पक्ष में है. कल मेरे मित्र पुतिन को शांति के बारे में बात करते हुए सुनकर मुझे आशा मिलती है. मैं अपने मीडिया मित्रों से कहना चाहूंगा - संभव है.''

PM मोदी और रूस के राष्ट्रपति पुतिन के बीच द्विपक्षीय बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्रेमलिन में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक में शामिल हुए.

प्रधानमंत्री ने कहा, 'महामहिम और मेरे दोस्त, मैं इस भव्य स्वागत और सम्मान के लिए आपका आभार व्यक्त करता हूं. भारत में चुनावों में हमें अभूतपूर्व जीत मिली. उसके बाद आपने जो शुभकामनाएं दीं, उसके लिए भी मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं. मार्च में आपने भी शानदार प्रदर्शन किया था. चुनाव में जीत के लिए मैं एक बार फिर आपको शुभकामनाएं देता हूं.'

रुपया सपाट होकर बंद

  • मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सपाट होकर 83.49 पर बंद हुआ

  • सोमवार को ये 83.50 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

बाजार की रिकॉर्ड क्लोजिंग

भारतीय शेयर बाजार अच्छी मजबूती के साथ बंद हुए.

सेंसेक्स 0.49% या 391 अंक चढ़कर 80,352 पर बंद हुआ. इसके 18 शेयरों में खरीदारी और 12 में बिकवाली रही.

निफ्टी 0.46% या 113 अंक चढ़कर 24,433 पर बंद हुआ. इसके 32 शेयरों में खरीदारी और 18 में बिकवाली रही.

तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक

  • तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक के बोर्ड ने कार्यकारी निदेशक पद के लिए 2 उम्मीदवारों के नामों को फाइनल किया.

    Source: Exchange filing

AMFI डेटा

  • MF ने जून में SIP के तहत 55.1 लाख नए फोलियो जोड़े.

यूरोपीय बाजार में गिरावट

टाटा मोटर्स ने SUVs पर डिस्काउंट का ऐलान किया

  • पेट्रोल-डीजल और इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर डिस्काउंट मिलेगा

  • Punch, Nexon, Harrier और Safari गाड़ियों पर डिस्काउंट मिलेगा

  • 1.4 लाख रुपये तक का डिस्काउंट

  • डिस्काउंट कंपनी के ‘किंग ऑफ SUVs’ कैंपेन का हिस्सा

Source: Company statement

जून AMFI डेटा

  • 43,636 करोड़ रुपये का निवेश बाहर गया, मई में 1.1 लाख करोड़ रुपये का निवेश आया था

  • नेट AUM 61.2 लाख करोड़ रुपये रहा, जो कि मई में 58.9 लाख करोड़ रुपये था (MoM)

  • इक्विटी फंड्स में 40,608 करोड़ रुपये निवेश आया, मई में 34,697 करोड़ रुपये आए थे (MoM)

  • मिडकैप फंड्स का इनफ्लो 2,528 करोड़ रुपये रहा, मई में 2,606 करोड़ रुपये इनफ्लो था (MoM)

  • स्मॉलकैप फंड्स का इनफ्लो 2,263 करोड़ रुपये रहा, मई में 2,725 करोड़ रुपये इनफ्लो था (MoM)

  • लार्ज कैप फंड्स में 970 करोड़ रुपये का निवेश आया, मई में 663 करोड़ रुपये का निवेश आया (MoM)

  • फ्लेक्सी कैप फंड्स में 3,059 करोड़ रुपये आए, मई में 3,155 करोड़ रुपये का निवेश आया (MoM)

Source: AMFI

जनरल इंश्योरेंस ग्रोथ YoY- जून 2024 (ग्रॉस डायरेक्ट प्रीमियम इनकम 'GDPI')

  • बजाज आलियांज 8% बढ़ा, 1146 करोड़ से बढ़कर 1234 करोड़ रुपये

  • ICICI लोम्बार्ड 16% बढ़ा, 1912 करोड़ से बढ़कर 2217 करोड़ रुपये

  • रिलायंस जनरल इंश्योरेंस 10% बढ़ा, 1006 करोड़ से बढ़कर 1103 करोड़ रुपये

  • SBI जनरल इंश्योरेंस 22% बढ़ा, 746 करोड़ से बढ़कर 909 करोड़ रुपये

  • टाटा AIG 13% बढ़ा, 1185 करोड़ से बढ़कर 1334 करोड़ रुपये

चाय और कॉफी शेयरों में जोरदार तेजी

भीषण गर्मी और फिर बाढ़ की वजह से मुख्य उत्पादन क्षेत्रों में चाय के प्रोडक्शन में कमी आई, जिससे चाय की कीमतें बढ़ीं और आगे भी कीमतें ऊपर ही रहने का अनुमान है. इससे चाय शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है.

GM ब्रुअरीज Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 25.26% बढ़ा, 19.91 करोड़ से बढ़कर 24.94 करोड़ रुपये

  • आय 3.77% बढ़ी, 146.86 करोड़ से बढ़कर 152.4 करोड़ रुपये

  • EBITDA 15.45% बढ़ा, 27.24 करोड़ से बढ़कर 31.45 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 18.54% से बढ़कर 20.63%

ब्लॉक डील के बाद LIC के शेयर में तेजी

  • LIC में 26.2 लाख शेयरों का लेन-देन

  • शेयर में 1% से ज्यादा की तेजी

ब्लॉक डील के बाद अदाणी पावर में उछाल

  • अदाणी पावर में 48 लाख शेयरों का लेन-देन

  • शेयर में 5% से ज्यादा की तेजी

‘Yatra’ को रिफंड करना होगा बुकिंग अमाउंट

  • ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफॉर्म ‘Yatra’ को रिफंड करना होगा बुकिंग अमाउंट

  • कोविड-19 लॉकडाउन प्रभावित कंज्यूमर्स को वापस मिलेगा बुकिंग अमाउंट

  • सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी ने बुकिंग अमाउंट लौटाने का आदेश दिया

  • कोविड-19 लॉकडाउन की वजह से एयरलाइन टिकट कैंसिल करने पड़े थे

  • हालांकि यात्रा करीब 87% अमाउंट कंज्यूमर्स को रिफंड कर चुका है

  • 2.5 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम अब भी रिफंड करना बाकी है

भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इको सिस्टम बना: PM मोदी

रूस के मॉस्को में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा, 'आज भारत वो देश है जहां दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इको सिस्टम है. 2014 में जब आप लोगों ने मुझे पहली बार देश की सेवा करने का मौका दिया तब कुछ सैकड़ों में स्टार्ट-अप हुआ करते थे, आज लाखों में है.'

रूस में भारतीय समुदाय के बीच PM मोदी

रूस के मॉस्को में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आपका ये प्रेम, आपका ये स्नेह, आपने यहां आने के लिए समय निकाला, मैं आपका बहुत-बहुत आभारी हूं. मैं अकेला नहीं आया. मैं मेरे साथ बहुत कुछ लेकर आया हूं. मैं अपने साथ हिंदुस्तान की मिट्टी की महक लेकर आया हूं. मैं अपने साथ 140 करोड़ देशवासियों का प्यार लेकर आया हूं.'

रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी

  • 24,401.2 का नया रिकॉर्ड हाई

  • मारुति सुजुकी, ITC निफ्टी 50 में टॉप गेनर्स

रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसला IRFC

बिजनेस अपडेट- श्याम मैटेलिक्स

  • जून स्पेशलिटी अलॉय सेल्स 7% बढ़कर 15,216 MT पर पहुंची

  • जून एल्युमीनियम फॉयल सेल्स 6.3% घटकर 1,176 MT पर पहुंची

  • जून स्टेनलेस स्टील सेल्स 100% बढ़कर 7,015 MT पर पहुंची

  • Q1 एल्युमीनियम फॉयल सेल्स 9.2% घटकर 4,572 पर पहुंची

  • Q1 स्टेनलेस स्टील सेल्स 14.6% बढ़कर 18,851 MT पर पहुंची

  • Q1 स्पेशलिटी अलॉय सेल्स 9.7% घटकर 46,619 MT पर पहुंची

Source: Exchange Filing

UP सरकार ने हाइब्रिड कारों पर रजिस्ट्रेशन फीस माफ किया

  • हाइब्रिड व्हीकल और प्लग इन हाइब्रिड व्हीकल्स को फायदा

  • इस खबर से मारुति सुजुकी के शेयरों में 6% की जोरदार तेजी

  • मारुति के पास 'ग्रैंड विटारा' और 'इनविक्टो' दो हाइब्रिड कारें

गोदरेज कंज्यूमर के फाउंडर्स RKN एंटरप्राइजेज में खरीदेंगे हिस्सेदारी

गोदरेज कंज्यूमर के फाउंडर्स RKN एंटरप्राइजेज से कंपनी में 1.11% हिस्सेदारी खरीदेंगे

Source: Exchange Filing

रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसला RVNL

रिकॉर्ड ऊंचाई पर ये इंडेक्स

1 महीने की ऊंचाई पर आइनॉक्स विंड

  • शेयर में 3% से ज्यादा की तेजी

  • आइनॉक्स विंड को गुजरात और राजस्थान में प्रोजेक्ट्स के लिए रिन्युएबल C&I पावर प्रोड्यूसर से 200 MW का ऑर्डर मिला

अदाणी ग्रुप शेयरों में शानदार तेजी

  • अदाणी पावर में 5% से ज्यादा की तेजी

  • अदाणी टोटल गैस, अदाणी एनर्जी 2% से ज्यादा चढ़े

सरकार चावल के एक्सपोर्ट लिमिट में दे सकती है ढील

  • सरकार चावल के एक्सपोर्ट लिमिट में ढील देने पर विचार कर सकती है

  • सफेद चावल के एक्सपोर्ट को फिक्स्ड ड्यूटी के साथ मंजूरी दे सकती है

  • पारबॉयल्ड चावल एक्सपोर्ट पर लगी 20% ड्यूटी को हटाया जा सकता है

  • हर तरह के चावल पर सिर्फ MEP पर विचार संभव, जो कि $500/टन हो सकता है

Source: Bloomberg

बाजार में तेजी

सेंसेक्स 0.12% की तेजी के साथ 80,055 पर कारोबार कर रहा है. इसके 23 शेयरों में खरीदारी और 7 में बिकवाली है. 

निफ्टी 0.17% की तेजी के साथ 24,362 पर कारोबार कर रहा है. इसके 38 शेयरों में खरीदारी और 12 में बिकवाली है.

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है. मीडिया में 0.89% की तेजी है. ऑटो 0.88% चढ़ा. PSU बैंक में 0.51% की तेजी है. फार्मा 0.43% चढ़ा.

यस बैंक ने सफाई दी

  • यस बैंक ने फाउंडर की ओर से हिस्सेदारी बेचने को RBI की मंजूरी की रिपोर्ट पर सफाई दी

  • बैंक ने कहा कि RBI ने हिस्सेदारी बिक्री के लिए कोई सैद्धांतिक मंजूरी नहीं दी है

Source: Exchange Filing

प्री-ओपन में बाजार चढ़ा

शेयर बाजार में मंगलवार को प्री-ओपन में मजबूत कारोबार नजर आया

  • सेंसेक्स 0.18% या 147 अंक चढ़कर 80,107 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.13% या 30 अंक चढ़कर 24,351 पर पहुंचा

Source: Exchanges

रुपया सपाट होकर खुला

  • मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सपाट होकर 83.49 पर खुला

  • सोमवार को ये 83.50 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

MCX पर देर से शुरू होगी ट्रेडिंग

  • तकनीकी दिक्कतों की वजह से MCX पर ट्रेडिंग देर से शुरू होगी

  • सुबह 9 बजे की जगह 10 बजे MCX पर ट्रेडिंग शुरू होगी

  • स्पेशल सेशन 9:45 बजे शुरू होगा, बाजार सुबह 10 बजे खुलेगा

Source: Website

एशियाई बाजार में तेजी

अमेरिकी बाजार में मिला-जुला कारोबार

सोमवार को अमेरिकी बाजार में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला

  • डाओ जोंस 0.08% गिरकर 39,344.79 पर बंद

  • S&P 0.10% चढ़कर 5,572.85 पर बंद

  • नैस्डेक 0.28% चढ़कर 18,403.74 पर बंद

आइनॉक्स विंड को 200 MW का ऑर्डर मिला

  • आइनॉक्स विंड को गुजरात और राजस्थान में प्रोजेक्ट्स के लिए रिन्युएबल C&I पावर प्रोड्यूसर से 200 MW का ऑर्डर मिला

  • 3 MW विंड टरबाइन जनरेटर्स के लिए मिला ऑर्डर

  • मल्टी ईयर O&M सर्विसेज कमीशन करने के बाद कंपनी देगी

Source: Exchange Filing

बजट स्ट्रैटजी पर जेफरीज की राय

  • राज्यों के बजट के विश्लेषण से लोकलुभावन फैसलों का संकेत

  • FY25 में वित्तीय घाटा 2.4% से बढ़कर 3.3% पर पहुंचने का अनुमान

  • कैपेक्स आंकड़े में बड़ा बदलाव हो सकता है

  • सरकार की ओर से घोषित इनकम ट्रांसफर स्कीम्स से केंद्र सरकार के बजट पर सवाल उठ सकता है

  • इनकम टैक्स में कटौती और वेलफेयर पर खर्च की संभावना

  • पिक्स: भारती एयरटेल, TVS, आयशर

इंडिया IT सर्विसेज पर बर्नस्टीन की राय

  • ऑटो और सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग सर्विसेज कंपनियों पर कवरेज शुरू की

  • नए प्रोडक्ट्स और सॉल्यूशंस को डेवलप करने के लिए इंजीनियरिंग में निवेश जरूरी हुआ

परसिस्टेंट सिस्टम्स

  • शेयर का टारगेट प्राइस 5,920 रुपये

  • 24% अपसाइड के साथ OUTPERFORM रेटिंग

KPIT

  • शेयर का टारगेट प्राइस 2,120 रुपये

  • 25% अपसाइड के साथ OUTPERFORM रेटिंग

कोफोर्ज

  • शेयर का टारगेट प्राइस 6,080 रुपये

  • 3.6% अपसाइड के साथ MARKET PERFORM रेटिंग

टाटा एलेक्सी

  • शेयर का टारगेट प्राइस 6,030 रुपये

  • 14.2% अपसाइड के साथ UNDERPERFORM रेटिंग

प्रधानमंत्री मोदी का रूस दौरा

  • रूसी सेना में कार्यरत भारतीय स्‍वदेश लौटेंगे

  • रूस पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन के सामने उठाया मुद्दा

  • रूस के राष्‍ट्रपति पु‍तिन ने माना PM मोदी का प्रस्‍ताव

  • पुतिन के घर चाय पर हुई दोनों शीर्ष नेताओं की बात

  • पुतिन ने PM मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की बधाई दी

  • 2019 के बाद 5 साल में PM मोदी की ये पहली रूस यात्रा

  • आज मंगलवार को दोनों नेताओं के बीच होगी शिखर वार्ता

एफल (इंडिया) पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,600 रुपये

  • 19.5% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • OEMs के साथ सप्लाई साइड में पार्टनरशिप

  • कन्वर्जन बेस्ड बिजनेस मॉडल, जहां ग्राहक परफॉर्मेंस के लिए भुगतान करते हैं

गोदरेज कंज्यूमर पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,510 रुपये

  • BUY रेटिंग

  • इंडिया वॉल्यूम ग्रोथ 8% YoY रहने की उम्मीद

  • कंसोलिडेटिड सेल्स/EBITDA में 2.1%/12% YoY ग्रोथ की उम्मीद

SOURCES TO NDTV PROFIT: SBI कर रहा यस बैंक में ज्यादातर हिस्सेदारी बेचने पर विचार

  • SBI को बिक्री की प्रक्रिया शुरू करने के लिए सही बोलियां नहीं मिली हैं

  • RBI के खरीदार को फिट एंड प्रोपर क्लीयरेंस देने के बाद ही बैंक आखिरी फैसला लेगा

  • यस बैंक नए निवेशकों को लाना चाहता है

  • अंतरराष्ट्रीय निवेशक यस बैंक में SBI की हिस्सेदारी लेना चाहते हैं

अलर्ट: SBI की यस बैंक में 23.99% हिस्सेदारी है

Source: People In The Know

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 104.95 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.28% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.09% गिरकर $85.67/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 TCS ने 10 रुपये/शेयर के दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया, Q2 में 5,726 लोगों को दी नौकरी
2 FIIs ने की 5,730 करोड़ रुपये की बिकवाली, 15 से 17 अक्टूबर तक खुलेगा ह्युंदई इंडिया का IPO
3 PM मोदी ने मुंबई में मेट्रो लाइन-3 का उद्घाटन किया, ठाणे में ₹32,000 करोड़ की विकास परियोजनाओं पर मुहर
4 Cabinet Briefing: किसानों और रेलवे कर्मचारियों को बड़ी सौगात, चेन्नई मेट्रो को ₹63,000 करोड़ का आवंटन; बड़े फैसले
5 100 Days of Modi 3.0: किसान, मिडिल क्लास, महिला, व्यापार और विज्ञान; 100 दिनों में मोदी सरकार ने किसके लिए क्या किया?