बाजार सपाट बंद, निफ्टी 25,100 के पार

मंगलवार को शेयर बाजार में सपाट कारोबार देखने को मिला.

Source: Canva
LIVE FEED

विश्व बैंक की रिपोर्ट

  • भारत के FY 26 के GDP की वृद्धि दर के पूर्वानुमान को 40 बीपीएस घटाकर 6.3% किया

  • भारत के FY 27 के GDP की वृद्धि दर के पूर्वानुमान को 20 बीपीएस घटाकर 6.5% किया

  • भारत के FY 28 के GDP की वृद्धि दर को 6.7% पर रखा

सोर्स- इन्फॉर्मिस्ट

कैस्ट्रॉल इंडिया को लेकर बड़ा अपडेट

  • 12 जून से अंतरिम CFO के रूप में विशाल ठक्कर की नियुक्ति को दी मंजूरी

  • रोहित तलवार ने उपाध्यक्ष और मार्केटिंग प्रमुख के पद से 8 अगस्त से इस्तीफा दे दिया है.

मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज में नई नियुक्ति

कंपनी ने सुमित मदान को 1 अक्टूबर से MD और CEO नियुक्त किया

Source: Exchange Filing

बाजार फ्लैट बंद

  • सेंसेक्स 0.06% या 53 अंक गिरकर 82,392 पर बंद हुआ.

  • निफ्टी 0.00% या 1 अंक चढ़कर 25,104 पर बंद हुआ.

भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स में ब्लॉक डील

भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स में 12.1 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ

HCL टेक ने लॉन्च किया नया सॉल्यूशन

HCL टेक ने सिस्को के साथ मैनेज्ड सिक्योर सर्विस एज सॉल्यूशन लॉन्च किया

Source: Exchange filing

स्टारलिंक थाइलैंड में करेगी एंट्री

एलॉन मस्क ने कहा, उम्मीद है कि स्टारलिंक जल्द थाइलैंड में आएगी

Source: Bloomberg

बजाज फाइनेंस में नई नियुक्ति

  • बजाज फिनसर्व ने लक्ष्मी अय्यर को ग्रुप प्रेसिडेंट- इन्वेस्टमेंट्स नियुक्त किया

  • ये नियुक्ति 1 अगस्त से लागू होगी

Source: Exchange Filing

इंद्रप्रस्थ गैस में ब्लॉक डील

इंद्रप्रस्थ गैस में 10 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

Market Opening: बाजार में गिरावट

  • सेंसेक्स 0.12% गिरकर 82,343 पर कारोबार कर रहा है.

  • निफ्टी 0.11% गिरकर 25,074 पर कारोबार कर रहा है.

Mahanagar Gas Ltd पर Morgan Stanley की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,797 रुपये

  • OVERWEIGHT रेटिंग

  • कंपनी की 80 नए CNG स्टेशन जोड़ने की योजना

  • ट्रांसपोर्ट और इंडस्ट्रीयल सेक्टर में ग्रोथ के अवसर

Pidilite पर JPM की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 3,300 रुपये

  • OVERWEIGHT रेटिंग

  • डिमांड आउटलुक पॉजिटिव

  • डबल डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ का लक्ष्य

Britannia पर Citi की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 6,500 रुपये किया

  • BUY रेटिंग

  • FY26-28E अर्निंग्स अनुमान में 0-1% की बढ़ोतरी

  • मार्जिन अनुमान में हल्का इजाफा

Coforge पर J.P.Morgan की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 2,080 रुपये

  • OVERWEIGHT रेटिंग

  • FY26 में ग्रोथ मजबूत रहने की उम्मीद

  • कंपनी टॉप IT पिक बरकरार

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 98.99 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.47% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.15% चढ़कर $67.19/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 SBI ने लॉन्च किया 25,000 करोड़ रुपये का मेगा QIP, शेयरों पर निवेशकों की नजर
2 Dharavi Redevelopment: धारावी प्रोजेक्ट को मिला चमड़ा व्यापारियों का समर्थन, 'लिव-वर्क' मॉडल पर जताई उम्मीद
3 Eternal मॉर्गन स्टैनली की टॉप पिक बरकरार, Swiggy पर OVERWEIGHT रेटिंग के साथ कवरेज शुरू
4 Brokerage View: अदाणी पोर्ट्स, अपोलो हॉस्पिटल्स और वोडाफोन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?