लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी होंगे नए सेना प्रमुख, मनोज पांडे की जगह लेंगे

लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी मौजूदा सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे से 30 जून को दोपहर बाद पदभार संभालेंगे.

Source : NDTV
LIVE FEED

उपेंद्र द्विवेदी होंगे भारत के नए थल सेनाध्यक्ष

  • उप-सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी होंगे भारत के नए थल सेनाध्यक्ष. लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी मौजूदा सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे से 30 जून को दोपहर बाद पदभार संभालेंगे.

  • जनरल पांडे पहले 31 मई को रिटायर होने वाले थे लेकिन उनका कार्यकाल 30 जून, 2024 तक बढ़ा दिया गया था.

Source: PIB (Defence Wing)

हंटर बाइडेन को दोषी पाया गया

अमेरिकी राष्ट्रपति के बेटे हंटर बाइडेन को अवैध रूप से बंदूक खरीदने के मामले में सभी आरोपों में दोषी पाया गया. राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि वो हंटर बाइडेन के आपराधिक मामले के नतीजे को स्वीकार करेंगे और न्यायिक प्रक्रिया का सम्मान करेंगे.

CNN

सॉउथ इंडिया में 50% सेल्स ग्रोथ का लक्ष्य

  • डॉलर इंडस्ट्रीज ने 2023-24 में अब तक का सबसे अधिक रेवेन्यू हासिल किया

  • 2027 तक सॉउथ इंडिया में 50 एक्सक्लूसिव ब्रैंड आउटलेट खोलेगी डॉलर इंडस्ट्रीज

  • FY 2024-2025 सॉउथ इंडिया में 50% सेल्स ग्रोथ का लक्ष्य

Exchange Filing

बुधवार को वित्त मंत्री के रूप में कार्यभार संभालेंगी सीतारमण

  • निर्मला सीतारमण बुधवार को सुबह 9:30 बजे वित्त मंत्री के रूप में कार्यभार संभालेंगी.

NDTV

विप्रो ने पेश किया Lab45 AI प्लेटफार्म

  • विप्रो ने एफिशिएंसी बढ़ाने, बिजनेस फंक्शन्स में बदलाव लाने के लिए पेश किया Lab45 AI प्लेटफार्म.

Exchange Filing

DEE डेवलपमेंट इंजीनियर्स का IPO 19 जून को खुलेगा

  • IPO 19 जून को खुलेगा, 21 जून को बंद होगा

  • ₹325 करोड़ के नए शेयर होंगे जारी

  • फाउंडर OFS के जरिए से IPO में 45.82 लाख शेयर बेचेंगे

Source: RHP

1 करोड़ शेयरों के ट्रांसफर की मंजूरी

  • नेशनल हाई पावर टेस्ट लेबोरेटरी ने कंपनी से पावर ग्रिड कॉर्प को 1 करोड़ शेयरों के ट्रांसफर को मंजूरी दी

  • NHPTL में कंपनी की हिस्सेदारी अब 20% से घटकर 12.5% ​​हो गई है

  • NHPTL कंपनी की एसोसिएट कंपनी नहीं रही

Exchange Filing

केंद्रीय मंत्रियों ने संभाला पदभार

  • हरदीप पुरी ने केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री का पदभार संभाला

  • केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय का कार्यभार संभाला

PIB

फेरोवियल ने 5% हिस्सेदारी बेची

फेरोवियल ने IRB इंफ्रा में 5% हिस्सेदारी €214 मिलियन में बेची.

Bloomberg

भारत सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना रहेगा : विश्व बैंक

  • विश्व बैंक का मानना ​​है कि FY26 में भारत की GDP ग्रोथ 6.7% रहेगी

  • विश्व बैंक ने भारत की FY25 GDP ग्रोथ रेट 6.6% पर बरकरार रखा है

  • FY24 में इंडस्ट्रियल एक्टिविटी में बढ़ोतरी उम्मीद से अधिक मजबूत है

  • कृषि उत्पादन में सुधार, महंगाई में गिरावट से प्राइवेट कंजम्पशन ग्रोथ को लाभ मिलने की उम्मीद है

Informist

पतंजलि फूड ने दिया स्पष्टीकरण

  • पतंजलि आयुर्वेद के नॉन-फूड बिजनेस का कंपनी में मर्जर की रिपोर्ट पर स्पष्टीकरण

  • बोर्ड ने 26 अप्रैल कोनॉन-फूड बिजनेस की बिक्री के लिए पतंजलि आयुर्वेद के इनिशियल प्रपोजल का मूल्यांकन किया था.

  • इंडिपेंडेंट डायरेक्टर, CEO और CFO की कमिटी प्रस्ताव का मूल्यांकन कर रही है.

Exchange Filing

FIIs ने की बिकवाली

  • मंगलवार को FIIs ने 111 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • वहीं, DIIs ने 3,193 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

मोहन माझी होंगे ओडिशा के नए मुख्यमंत्री

  • मोहन माझी क्योंझर से चुने गए हैं विधायक

  • दो उप-मुख्यमंत्रियों के नाम का भी हुआ एलान

  • कनक वर्धन सिंह देव और पार्वती परिदा उप-मुख्यमंत्री होंगे

  • मोहन चरण मांझी चार बार से विधायक हैं. कनक वर्धन सिंह देव ओडिशा के पूर्व कैबिनेट मंत्री, ओडिशा BJP के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और छह बार विधायक रहे हैं.

Sources to NDTV

NDTV PROFIT EXCLUSIVE: ओला इलेक्ट्रिक को IPO के लिए मंजूरी

  • ओला इलेक्ट्रिक को IPO के लिए SEBI की मंजूरी मिली

  • लिस्टिंग एक महीने से भी कम समय से हो सकती है

  • कंपनी का 7,250 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य

Sources to NDTV profit

पीयूष गोयल ने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय का कार्यभार संभाला

TVS सप्लाई चैन को 5 साल का कॉन्ट्रैक्ट मिला

TVS सप्लाई चैन को सिंगापुर में इंटिग्रेटेड सप्लाई चेन सॉल्यूशंस के लिए Daimler Truck AG के साथ 5 साल का कॉन्ट्रैक्ट मिला

Source: Exchange Filing

रुपया कमजोर होकर बंद

मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 7 पैसे कमजोर होकर 83.57 रुपये पर बंद हुआ. ये रुपये की रिकॉर्ड लो क्लोजिंग है.

सोमवार को ये 83.50 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

बाजार सपाट बंद

भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को सपाट बंद हुए.

सेंसेक्स 0.04% या 33 अंक टूटकर 76,457 पर बंद हुआ. इसके 15 शेयरों में खरीदारी और 15 में बिकवाली रही.

Source: BSE
Source: BSE

निफ्टी 0.02% या 6 अंक चढ़कर 23,265 पर बंद हुआ. इसके 29 शेयरों में खरीदारी और 21 में बिकवाली रही.

Source: NSE
Source: NSE

ड्रेजिंग कॉर्प को मिला 2,015.9 करोड़ रुपये का ऑर्डर

  • ये ऑर्डर 5 साल के लिए मिला है

  • इसकी लागत 2,015.9 करोड़ रुपये होगी

Source: Exchange filing

मनोहर लाल खट्टर ने आवास और शहरी मामलों के मंत्री के तौर पर कार्यभार संभाला

डॉ मनसुख मांडविया ने युवा मामले और खेल मंत्रालय का कार्यभार संभाला

दिन की ऊंचाई पर बाजार

CR पाटिल ने जल शक्ति मंत्री के तौर पर संभाली जिम्मेदारी

अन्नपूर्णा देवी ने महिला और बाल विकास मंत्रालय का कार्यभार संभाला

प्रह्लाद जोशी ने उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाली

अर्जुन राम मेघवाल ने संभाला कार्यभार

अर्जुन राम मेघवाल ने कानून और न्याय मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के तौर पर कार्यभार संभाला

SBI ने लॉन्च किया SME डिजिटल बिजनेस लोन

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने माइक्रो, स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज के लिए SME डिजिटल बिजनेस लोन लॉन्च किया

  • प्रोडक्ट में 45 मिनट के अंदर लोन को मंजूरी मिल जाएगी

Source: SBI release

अमित शाह ने गृह मंत्री के तौर पर संभाली जिम्मेदारी

अदाणी डिफेंस एंड EDGE ग्रुप ने डिफेंस में साइन किया एग्रीमेंट

  • अदाणी डिफेंस एंड EDGE ग्रुप ने डिफेंस और सिक्योरिटी में को-ऑपरेशन एग्रीमेंट पर साइन किया

  • समझौते के तहत भारत, UAE और दूसरे वैश्विक बाजारों में R&D फैसिलिटी को शुरू किया जाएगा

Source: Exchange Filing

1 महीने के निचले स्तर पर India VIX

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संचार मंत्रालय का कार्यभार संभाला

शिवराज सिंह चौहान ने कृषि मंत्री के तौर पर संभाली जिम्मेदारी

जेपी नड्डा ने स्वास्थ्य मंत्रालय का कार्यभार संभाला

रिकॉर्ड ऊंचाई पर HG इंफ्रा इंजीनियरिंग

सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को नोटिस जारी कर जवाब मांगा

  • SC ने कहा- 'ऐसा लगता है कि परीक्षा की पवित्रता प्रभावित हुई है'

  • याचिकाकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट में NEET-UG 2024 को लेकर याचिका दी है

  • याचिकाकर्ताओं ने NEET-UG 2024 परीक्षा दोबारा कराने की मांग की है

  • याचिकाकर्ताओं ने परीक्षा में पेपर लीक और कई गड़बड़ियों के आरोप लगाए

  • SC याचिकाओं पर NTA से जवाब मांगा है, मामले की सुनवाई 8 जुलाई को होगी

  • कोर्ट ने सफल उम्मीदवारों की काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है

किरेन रिजिजू ने संसदीय कार्य मंत्री के तौर पर संभाली जिम्मेदारी

चिराग पासवान ने फूड प्रोसेसिंग मंत्रालय का कार्यभार संभाला

मनोहर लाल खट्टर ने ऊर्जा मंत्रालय का कार्यभार संभाला

RVNL में 4% से ज्यादा की तेजी

सुजलोन एनर्जी में करीब 4% का उछाल

Source: NSE
Source: NSE

SIAM मई ऑटो सेल्स बिक्री आंकड़े (YoY)

  • 3-व्हीलर सेल्स 14.7% बढ़कर 55,763 यूनिट

  • 2-व्हीलर सेल्स 10.1% बढ़कर 16,20,084 यूनिट

  • पैसेंजर व्हीकल्स बिक्री 3.9% बढ़कर 3,47,492 यूनिट

Source: SIAM

पोर्ट टैलबॉट पर काम करेगा टाटा स्टील

टाटा स्टील ने जानकारी दी कि,

  • कंपनी हैवी एंड एसेट और रीस्ट्रक्चरिंग प्रोग्राम पर काम जारी रखेगी

  • कंपनी ने UK सरकार और विपक्ष के बीच पॉलिसी के अंतर से जुड़ी रिपोर्ट पर चिंता जताई

  • मौजूदा हैवी एंड एसेट ऑपरेशन के आधार पर अस्थिर हैं और इसमें बड़ा नुकसान हो सकता है

Source: Exchange filing

IRB इंफ्रा में निचले स्तरों से रिकवरी

इंडिगो में 3.5% से ज्यादा की गिरावट

रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी स्मॉलकैप 250

HDFC बैंक ने FD पर बढ़ाईं ब्याज दरें

  • HDFC बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर दरों में 20 बेसिस पॉइंट्स का इजाफा किया

  • 18-21 महीने के बीच की डिपॉजिट्स पर दरों को बढ़ाकर 7.25% किया गया

  • नई दरें 10 जून से लागू

Source: HDFC Bank Website

गिरिराज सिंह ने टेक्सटाइल मंत्रालय का कार्यभार संभाला

MNREGA में काफी संभावनाएं: वल्लभ भंशाली

Enam Group के को-फाउंडर, चेयरमैन वल्लभ भंशाली ने ने NDTV Profit से कहा,

  • PM मोदी ने लॉजिस्टिक्स की लागत को नीचे लाने के लिए काफी काम किया है

  • MNREGA में काफी संभावनाएं और मौके हैं

  • रिफॉर्म को लेकर अभी हमें बहुत कुछ करना चाहिए

इंडिया इक्विटी स्ट्रैटजी पर सिटी

  • इंफ्रास्ट्रक्चर, क्लीन एनर्जी, घरेलू मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस और EV पर पॉलिसी जारी रहने की उम्मीद

  • ग्रामीण/ वेलफेयर/ नौकरीयों पर फोकस बढ़ेगा

  • जून 2025 के लिए निफ्टी के 24.4k टागरेट में ~5% अपसाइड

  • कैपेक्स/ इंफ्रा पर फोकस जारी रहेगा

  • RBI डिविडेंड के ऊंचे स्तर से ज्यादा फिसकल स्पेंडिंग को सपोर्ट मिलेगा

गठबंधन की सरकार को लेकर कोई चिंता नहीं: वल्लभ भंशाली

Enam Group के को-फाउंडर, चेयरमैन वल्लभ भंशाली ने ने NDTV Profit से कहा,

  • मुझे इस गठबंधन की सरकार को लेकर कोई चिंता नहीं है

  • NDA सहयोगियों के हाव-भाव PM मोदी के समर्थन में हैं

  • हमें राजनीतिक नीतियों को आर्थिक नीतियों को एक साथ नहीं मिलाना चाहिए

रिकॉर्ड ऊंचाई पर PTC इंडस्ट्रीज

ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स पर अपर सर्किट लगा

रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी रियल्टी

TRIL में 5% की तेजी

बाजार में सपाट कारोबार

भारतीय शेयर बाजार में सपाट कारोबार नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.04% गिरकर 76,456 पर कारोबार कर रहा है. इसके 15 शेयरों में खरीदारी और 15 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.06% गिरकर 23,245 पर कारोबार कर रहा है. इसके 25 शेयरों में खरीदारी और 25 में बिकवाली है.

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है. रियल्टी में 1.61% की तेजी दिखी. ऑयल एंड गैस 0.41% चढ़ा. मेटल में 0.4% की तेजी है.

प्री-ओपन में बाजार चढ़ा

भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को प्री-ओपन में मजबूत नजर आया

  • सेंसेक्स 0.25% या 191 अंक चढ़कर 76,681 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.11% या 24 अंक चढ़कर 23,284 पर है

Source: Exchanges

भूपेंद्र यादव ने पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री के तौर पर कार्यभार संभाला

देश की ग्रोथ को बढ़ाना NDA के लिए सबसे जरूरी: रिधम देसाई

मॉर्गन स्टेनली इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर रिधम देसाई ने NDTV Profit से कहा,

  • मुझे पूरा विश्वास है कि ये सरकार बीते 10 साल में किए जा रहे कामों को आगे बढ़ाएगी

  • महंगाई पर लगाम लगाते हुए देश की ग्रोथ को बढ़ाना, NDA के लिए सबसे जरूरी

  • मुझे नहीं लगता कि हम वापस 'पॉपुलिज्म' की ओर जा रहे हैं

अश्विनी वैष्णव ने रेल मंत्रालय का कार्यभार संभाला

  • कार्यभार संभालने के बाद रेलवे शेयरों में तेजी

  • IRCON इंटरनेशनल में 4.5% की तेजी

  • IRCTC, RVNL के शेयरों में भी उछाल

डॉ एस जयशंकर ने विदेश मंत्रालय का कार्यभार संभाला

एशियाई बाजार में मिला-जुला कारोबार

अमेरिकी बाजार में तेजी

सोमवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली थी

  • डाओ जोंस 0.18% चढ़कर 38,868.04 पर बंद

  • S&P 0.26% चढ़कर 5,360.79 पर बंद

  • नैस्डेक 0.29% चढ़कर 18,037.53 पर बंद

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 105.15 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.46% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.28% चढ़कर $81.86/बैरल पर

  • नाइमेक्स क्रू़ड 0.35% चढ़कर $78.01/बैरल पर

लेखक राघव वाधवा
जरूर पढ़ें
1 Bansal Wire IPO: खुल गया 745 करोड़ रुपये का IPO, जानिए पूरी डिटेल
2 Emcure Pharma IPO: आज से खुला इश्यू; पैसा लगाने से पहले जानें पूरी डिटेल
3 Allied Blenders and Distillers Listing: ऑफिसर्स च्‍वाइस मेकर कंपनी की शेयर मार्केट में एंट्री, NSE पर 14% प्रीमियम के साथ ₹320/शेयर पर हुआ लिस्‍ट
4 IPO Update: इस हफ्ते सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे 3 नए IPO; पैसा लगाने से पहले जानें जरूरी जानकारी
5 Niva Bupa हेल्थ इंश्योरेंस लाएगी 3,000 करोड़ रुपये का IPO, SEBI में दाखिल किए पेपर्स