FIIs ने की 446 करोड़ रुपए की बिकवाली और DIIs ने की 1,585 करोड़ रुपए की खरीदारी

बुधवार को शेयर बाजार में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिला.

Source: NDTV Profit
LIVE FEED

Fund Flow: 11 जून 2025

  • FIIs ने की 446 करोड़ रुपए की बिकवाली

  • DIIs ने की 1,585 करोड़ रुपए की खरीदारी

AC का होगा टेंपरेचर स्टैंडर्डाइजेशन

तत्काल टिकट बुकिंग के लिए नए नियम जारी

SEBI ने रजिस्टर्ड एंटिटीज के लिए विशेष UPI हैंडल लॉन्च किया

बाजार बढ़त के साथ बंद

  • सेंसेक्स 0.15% या 123 अंक चढ़कर 82,515 पर बंद हुआ.

  • निफ्टी 0.15% या 37 अंक चढ़कर 25,141 पर बंद हुआ.

SEBI ने जियो ब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट को दिया सर्टिफिकेट

SEBI ने जियो ब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट को इन्वेस्टमेंट एडवाइजर के रूप में कार्य करने के लिए रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट दिया

ओला इलेक्ट्रिक में ब्लॉक डील

ओला इलेक्ट्रिक में 12.4 लाख शेयरों का सौदा हुआ

वारी एनर्जीज की सब्सिडियरी को बड़ा ऑर्डर

वारी एनर्जीज की सब्सिडियरी को 599 मेगावॉट सोलर मॉड्यूल्स की सप्लाई करने का ऑर्डर मिला

Source: Exchange Filing

रेखा झुनझुनवाला ने नजारा टेक में बेची हिस्सेदारी

  • रेखा झुनझुनवाला ने नजारा टेक में 1.98% हिस्सेदारी बेची

  • रेखा झुनझुनवाला की कंपनी में हिस्सेदारी 7.05% से घटकर 5.07% पर पहुंची

Source: Exchange Filing

ITC में ब्लॉक डील

ITC में 10.2 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

Market Opening: बाजार में सपाट कारोबार

  • सेंसेक्स 0.08% चढ़कर 82,454 पर कारोबार कर रहा है.

  • निफ्टी 0.09% चढ़कर 25,128 पर कारोबार कर रहा है.

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 99.06 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.46% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.45% गिरकर $66.57/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 अदाणी परिवार लगातार दूसरे साल टॉप पर, पहली पीढ़ी के सबसे वैल्युएबल भारतीय फैमली बिजनेस ग्रुप कैटेगरी में फिर मिला पहला स्थान
2 जुलाई में गोल्ड ETF ने निवेशकों से 1,256 करोड़ रुपये जुटाए
3 जुलाई AMFI डेटा: NFOs ने जुलाई में इक्विटी म्यूचुअल फंडों में भरा जोश, ₹42,700 करोड़ से ज्यादा का निवेश आया
4 LTIमाइंडट्री को CBDT से 792 करोड़ रुपये का PAN 2.0 कॉन्ट्रैक्ट मिला
5 जेन स्ट्रीट ने SEBI से मांगा और वक्त, ऑप्शंस में रिटेल ट्रेडर्स की मांग से ट्रेड बहुत ज्यादा बढ़ाने का तर्क दे सकता है