US फेडरल रिजर्व ने लगातार सातवीं बार ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने सर्वसम्मति से लगातार सातवीं बार ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है.

US Fed Chair Jerome Powell (Source: Twitter/FederalReserve)
LIVE FEED

US फेड ने लगातार सातवीं बार नहीं बदली दरें

  • अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने से लगातार सातवीं बार ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है.

  • US फेड के सदस्य इस साल सिर्फ एक बार दरों में कटौती के पक्ष में

  • US फेड की दरें 5.25% से 5.50% के बीच बनी रहेंगी

  • लेबर मार्केट में सप्लाई से ज्यादा डिमांड है

  • महंगाई 2% की ओर बहुत धीरे-धीरे लुढ़क रही है, ये रफ्तार उम्मीद से बहुत कम

  • नौकरियों की स्थिति अच्छी है, बेरोजगारी दर काबू में है

  • US फेड इस साल GDP में 2% और अगले साल के लिए 2.1% ग्रोथ के लक्ष्य पर कायम

Source: U.S. Federal Reserve Statement

जेरोम पॉवेल प्रेस कॉन्फ्रेंस की मुख्य बातें:

फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इकोनॉमी ग्रोथ की दर अच्छी है, महंगाई घट रही है, मगर अब भी लक्ष्य से बहुत ज्यादा है.

  • जल्दबाजी में दरें घटाने से महंगाई के फिर से बढ़ने की आशंका है.

  • कंज्यूमर स्पेंडिंग की रफ्तार धीमी पड़ी है, मगर अब ये बहुत ज्यादा है, इसे और कम होने की जरूरत है, तभी महंगाई काबू में आएगी.

  • इकोनॉमिक आउटलुक अनिश्चित है, महंगाई बढ़ने का खतरा बना हुआ है.

Source: US Fed Chair Press Conference

कुवैत में आगजनी पर PM मोदी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

कुवैत सिटी के दक्षिण मंगफ डिस्ट्रिक्ट में आगजनी के चलते 40 भारतीयों की मौत हो गई है. एक बिल्डिंग में लगी इस आग में कुल 49 लोगों की जान गई है जिनमें से 40 भारतीय हैं. घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक उच्च स्तरीय मीटिंग बुलाई है.

भारतीय दूतावास ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. घटना से जुड़े भारतीय +965-65505246 पर संपर्क कर सकते हैं.

अंबर एंटरप्राइजेज ने 4.6% हिस्सेदारी खरीदी

  • अंबर एंटरप्राइजेज ने 33 करोड़ रुपये में IL JIN इलेक्ट्रॉनिक्स में एडिशनल 4.6% हिस्सेदारी खरीदी.

Exchange Filing

IPO अपडेट : Ixigo

  • ओवरआल सब्सक्रिप्शन : 98.34 गुना

  • NII सब्सक्रिप्शन : 110.53 गुना

  • रिटेल सब्सक्रिप्शन : 54.85 गुना

  • QIB सब्सक्रिप्शन: 106.73 गुना

Source: BSE

जेनसोल इंजीनियरिंग को मिला बैटरी एनर्जी स्टोरेज प्रोजेक्ट

जेनसोल इंजीनियरिंग को गुजरात ऊर्जा विकास निगम से 1,340 करोड़ रुपये का 250 मेगावाट (MW) बैटरी एनर्जी स्टोरेज प्रोजेक्ट मिला.

Exchange Filing

नेस्ले इंडिया

नेस्ले इंडिया के बोर्ड ने अपनी मूल कंपनी को 4.5% की रॉयल्टी पेमेंट जारी रखने को मंजूरी दे दी है.

Exchange Filing

FIIs ने 427 करोड़ रुपये की खरीदारी की

  • बुधवार को FIIs ने 427 करोड़ रुपये की खरीदारी की

  • वहीं, DIIs ने 234 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

US में मई में मासिक आधार पर कंज्यूमर कीमतों में कोई बदलाव नहीं

  • US में मई में कंज्यूमर कीमतें सालाना आधार पर 3.3% बढ़ीं, जबकि अनुमान 3.4% का था

  • अमेरिका में कोर कंज्यूमर कीमतें सालाना आधार पर 3.4% बढ़ सकती हैं जबकि अनुमान 3.5% का है

  • अमेरिका में कोर कंज्यूमर कीमतें में 0.2% मासिक आधार पर की बढ़ोतरी हो सकती है जबकि अनुमान 0.3% की बढ़ोतरी का है

Bloomberg

कुवैत में 40 भारतीयों की मौत

कुवैत में रिहायशी बिल्डिंग में लगी आग; 40 की मौत, भारतीय दूतावास ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर.

Bloomberg

मई में रिटेल महंगाई दर 4.75% रही

  • अप्रैल में 4.83% के मुकाबले मई में CPI महंगाई 4.75% पर रही

  • ब्लूमबर्ग का 4.85% का अनुमान था

अप्रैल में IIP ग्रोथ 5% रही

अप्रैल में IIP ग्रोथ 5% रही, ब्लूमबर्ग का 4.5% का अनुमान था.

मोहन चरण माझी ने ओडिशा के CM के तौर पर शपथ ली

BJP नेता मोहन चरण माझी ने भुवनेश्वर में ओडिशा के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है

इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज ने इंडिगो में बेची हिस्सेदारी

  • इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज ने 11 जून को इंडिगो में 2% हिस्सेदारी बेची

  • इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज की कंपनी में हिस्सेदारी घटकर 35.75% हुई

Source: Exchange filing

रुपया मजबूत होकर बंद

बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 2 पैसे मजबूत होकर 83.55 रुपये पर बंद हुआ.

मंगलवार को ये 83.57 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

बाजार मजबूत होकर बंद

भारतीय शेयर बाजार बुधवार को मजबूती के साथ बंद हुए.

सेंसेक्स 0.20% या 150 अंक चढ़कर 76,607 पर बंद हुआ. इसके 18 शेयरों में खरीदारी और 12 में बिकवाली रही.

Source: BSE
Source: BSE

निफ्टी 0.25% या 58 अंक चढ़कर 23,323 पर बंद हुआ. इसके 32 शेयरों में खरीदारी और 18 में बिकवाली रही.

निफ्टी ने 23,441.95 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया.

Source: NSE
Source: NSE

PM मोदी गुरुवार को G7 के लिए इटली जाएंगे

विदेश सचिव विनय कवातड़ा ने कहा,

  • PM मोदी G7 के 50वें सत्र के लिए कल इटली जाएंगे

  • ये प्रधानमंत्री मोदी की उनके तीसरे कार्यकाल में पहली विदेश यात्रा होगी

  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, एनर्जी पर फोकस रहेगा

Source: NDTV

स्पाइसजेट ने हैदराबाद- अयोध्या की उड़ान सेवा बंद की

  • एयरलाइन ने हैदराबाद से अयोध्या की फ्लाइट सर्विस बंद करने का किया ऐलान

  • लॉन्च होने के दो महीनों के अंदर बंद की सेवा

Source: NDTV

RBI के ऑटोमेटेड स्वीप-इन और स्वीप-आउट सिस्टम में दिक्कत का समाधान

  • लिक्विडिटी मैनेजमेंट के लिए मौजूद RBI के ऑटोमेटेड स्वीप-इन और स्वीप-आउट सिस्टम में आई तकनीकी दिक्कत का समाधान किया जा चुका है

  • मंगलवार को ई-कुबेर में ASISO फैसिलिटी किसी तकनीकी खामी की वजह से डाउन थी

  • तकनीकी खामी की वजह से बैंक तत्काल तौर पर लिक्विडिटी की जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रहे थे

रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी मिडकैप 150

मिड डे मार्केट अपडेट

भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को मजबूत कारोबार नजर आ रहा है. सेंसेक्स 0.62% चढ़कर 76,928 पर कारोबार कर रहा है. इसके 23 शेयरों में खरीदारी और 7 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.65% चढ़कर 23,416.5 पर कारोबार कर रहा है. इसके 37 शेयरों में खरीदारी और 12 में बिकवाली है. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं है.

ज्यादातर सेक्टर मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं. मीडिया में 1.69% की तेजी है. एनर्जी 1.22% चढ़ा. PSU बैंक में 1.18% की तेजी है.

कैमलिन फाइन साइंसेज में 10% की तेजी

क्रोनॉक्स लैब्स पर लोअर सर्किट लगा

डोंबिवली में MIDC इलाके की फैक्ट्री में लगी आग

  • आग के बाद धमाके की आवाज आई

  • MIDC में मलबा फैला

  • Indomin नाम की कंपनी की फैक्ट्री में आग

Source: NDTV Marathi

चंद्रबाबू नायडू ने ली आंध्र प्रदेश के CM पद की शपथ

  • चंद्रबाबू नायडू ने चौथी बार आंध्र प्रदेश के CM के तौर पर शपथ ली है

  • शपथ ग्रहण समारोह में PM नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा भी मौजूद

विकसित भारत के सपने को पूरा करने के लिए नीतियां बनाएंगे: निर्मला सीतारमण

सरकार 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास' में विश्वास करती है. प्रधानमंत्री मोदी के 'विकसित भारत' के सपने को पूरा करने के लिए नीतियां बनाएंगे
निर्मला सीतारमण, वित्त मंत्री

2014 से शुरू किए गए रिफॉर्म्स रहेंगे जारी: निर्मला सीतारमण

सरकार का फोकस लोगों की जिंदगी को आसान बनाने पर रहेगा. 2014 से शुरू किए गए रिफॉर्म्स आगे भी जारी रहेंगे. ये रिफॉर्म देश को व्यापक आर्थिक स्थिरता और विकास देंगे. आने वाले वर्षों के लिए एक आशावादी आर्थिक दृष्टिकोण है.
निर्मला सीतारमण, वित्त मंत्री

अल्ट्राटेक सीमेंट रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा

रिकॉर्ड ऊंचाई पर भारतीय एयरटेल

रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी ऑटो

22 जुलाई को पेश हो सकता है बजट

  • बजट के लिए बाद में अलग से सत्र होगा

  • दूसरा सत्र 22 जुलाई से 9 अगस्त तक हो सकता है

  • आम बजट 22 जुलाई को पेश होने की संभावना

  • बजट से पहले इकोनॉमिक सर्वे भी पेश किया जाएगा

  • ये मोदी 3.0 का पहला बजट होगा

Sources To NDTV

नितिन गडकरी ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाली

रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी

18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से 3 जुलाई तक होगा

  • 27 जून से शुरू होगा राज्‍यसभा का सत्र

  • 3 जुलाई तक चलेगी दोनों सदनों की कार्यवाही

  • संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने दी जानकारी

  • पहले सत्र में नए सदस्यों की शपथ होगी

  • प्रोटेम स्पीकर दिलाएंगे शपथ

  • इसके बाद स्पीकर का चुनाव होगा

  • राष्ट्रपति दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी

  • बाद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी

टाटा मोटर्स इन्वेस्टर डे पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 940 रुपये

  • 4% डाउनसाइड के साथ Reduce रेटिंग

  • FY25E EBITDA में 2% की बढ़ोतरी

  • FY26E EBITDA में कोई बदलाव नहीं

निर्मला सीतारमण ने वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभाला

  • मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में भी निर्मला सीतारमण के पास वित्त मंत्रालय था

  • इससे पहले रक्षा मंत्रालय भी संभाल चुकी हैं

IT शेयरों में तेजी

निफ्टी मिडकैप 100 नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा

  • पहली बार 54,000 के स्तर को किया पार

  • 54,091.3 तक पहुंचा

हैरिटेज फूड्स में 5% की गिरावट

  • लगातार तेजी के बाद आज हैरिटेज फूड्स का शेयर 5% गिरा

  • 627.3 रुपये तक पहुंचा

बाजार में तेजी

भारतीय शेयर बाजार में मजबूत कारोबार नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.23% चढ़कर 76,361 पर कारोबार कर रहा है. इसके 21 शेयरों में खरीदारी और 6 में बिकवाली है. 3 में कोई बदलाव नहीं है.

निफ्टी 0.26% चढ़कर 23,326 पर कारोबार कर रहा है. इसके 36 शेयरों में खरीदारी और 13 में बिकवाली है. 1 में कोई बदलाव नहीं है.

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है. IT में 1.19% की तेजी दिखी. मीडिया 1% चढ़ा. ऑयल एंड गैस में 0.74% की तेजी है.

प्री-ओपन में बाजार चढ़ा

भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को प्री-ओपन में मजबूत नजर आया

  • सेंसेक्स 0.29% या 222 अंक चढ़कर 76,679 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.34% या 80 अंक चढ़कर 23,344 पर पहुंचा

Source: Exchanges

रुपया मजबूत होकर खुला

  • शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 3 पैसे चढ़कर 83.54 रुपये पर खुला

  • मंगलवार को ये 83.57 रुपये पर बंद हुआ था

  • ये करीब दो महीनों में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये का सबसे कम ओपनिंग लेवल है

Source: Cogencis

टाटा मोटर्स इन्वेस्टर डे पर एमके की राय

  • शेयर को अपग्रेड किया

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1050 रुपये किया

  • 6% अपसाइड के साथ ADD रेटिंग

  • CVs में ग्रोथ की संभावनाओं में सुधार के साथ टारगेट मल्टीपल को अपग्रेड करके 12.5x किया

एशियाई बाजार में गिरावट

टाटा मोटर्स इन्वेस्टर डे पर मॉर्गन स्टैनली की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1100 रुपये

  • 9% अपसाइड के साथ Equal Weight रेटिंग

  • नॉर्थ वेस्ट DFC कॉरिडोर का हैवी CV में कुछ असर दिखने की उम्मीद

  • लंबी दूरी के लिए उसके मुताबिक हाइड्रोजन सबसे उपयुक्त टेक्नोलॉजी

  • टाटा ने नई टेक्नोलॉजीज पर अपने कैपेक्स का 30-35% किया

अमेरिकी बाजार में मिला-जुला कारोबार

मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला था

  • डाओ जोंस 0.31% गिरकर 38,747.42 पर बंद

  • S&P 0.27% चढ़कर 5,375.32 पर बंद

  • नैस्डेक 0.88% चढ़कर 17,343.55 पर बंद

टाटा मोटर्स इन्वेस्टर डे पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1250 रुपये

  • 28% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • फ्रैंचाइजी के मजबूत होने पर फोकस दोहराया

  • 13% EBITDA और 23% EPS CAGR की उम्मीद

  • FY26 तक 4.6 बिलियन डॉलर नेट कैश की उम्मीद

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 105.31 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.41% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.21% चढ़कर $82.09/बैरल पर

  • नाइमेक्स क्रू़ड 0.33% चढ़कर $78.16/बैरल पर

लेखक राघव वाधवा
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने 415 करोड़ रुपये की खरीदारी की, EPFO ने अप्रैल में जोड़े 18.92 लाख नए मेंबर
2 FIIs ने 2,569 करोड़ रुपये की खरीदारी की, PM मोदी ने किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की
3 FIIs ने 2,176 करोड़ रुपये की खरीदारी की, रिकॉर्ड ऊंचाई पर विदेशी मुद्रा भंडार