FIIs ने की 3,831 करोड़ रुपए की बिकवाली और DIIs ने की 9,394 करोड़ रुपए की खरीदारी

गुरुवार को शेयर बाजार में कमजोर कारोबार देखने को मिला.

Source: NDTV Profit
LIVE FEED

OswalPumps ने एंकर निवेशकों से 416 करोड़ रुपये जुटाए

Fund Flow- 12 जून 2025

  • FIIs ने की 3,831 करोड़ रुपए की बिकवाली

  • DIIs ने की 9,394 करोड़ रुपए की खरीदारी

टाटा ग्रुप का बड़ा ऐलान

भारत में बढ़ती लग्जरी ट्रैवल डिमांड पर क्या बोले सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी?

एशियन पेंट्स ब्लॉक डील

  • SBI म्यूचुअल फंड ने 7,703 करोड़ रुपये में 3.64% हिस्सेदारी खरीदी

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज की शाखा सिद्धांत कमर्शियल्स ने भी इतनी ही हिस्सेदारी बेची

  • मार्च तक SBI म्यूचुअल फंड के पास 1.51% हिस्सेदारी थी

सोर्स: NSE

एरिसइन्फ्रा सॉल्यूशंस IPO

  • करीब 500 करोड़ रुपये का नया इश्यू, बिक्री के लिए कोई ऑफर नहीं

  • इश्यू 18 जून को खुलेगा और 20 जून को बंद होगा

  • कंपनी B2B कंसट्रक्शन मैटेरियल सेक्टर में काम करती है

एयर इंडिया 171 विमान दुर्घटना पर बड़ा अपडेट

अहमदाबाद प्लेन क्रैश से पहले एयर इंडिया पायलट ने क्यों कहा Mayday? जानें इसका मतलब

PM मोदी एयर इंडिया विमान हादसे पर जताया दुख

अहमदाबाद एयरपोर्ट से फिर से चालू हुआ विमानों का संचालन

CPI डेटा- मई

  • महंगाई के मोर्चे पर राहत की खबर

  • मई में रिटेल महंगाई दर 3.16% से घटकर 2.82% पर आई

बाजार भारी गिरावट के साथ बंद

  • सेंसेक्स 1% या 823 अंक गिरकर 81,692 पर बंद हुआ.

  • निफ्टी 1.01% या 253 अंक गिरकर 24,888 पर बंद हुआ.

बाजार में भारी गिरावट

  • सेंसेक्स, निफ्टी दोनों 1% से ज्यादा टूटे

  • सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

गुजरात के अहमदाबाद में मेघाणी नगर में प्लेन क्रैश की घटना

RBI ने KYC और अनक्लेम्ड डिपॉजिट नियमों में बदलाव किया

  • RBI ने KYC और अनक्लेम्ड डिपॉजिट नियमों में बदलाव किया

  • इनऑपरेटिव डिपॉजिट में KYC अपडेट करने के लिए बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट की नियुक्ति की अनुमति दी

  • नियमों में बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू

टाटा कैपिटल के IPO को SEBI की हरी झंडी मिली

हैपिएस्ट माइंड्स में नई नियुक्ति

हैपिएस्ट माइंड्स ने आनंद बालकृष्ण को CFO नियुक्त किया

Source: Exchange Filing

SBI में ब्लॉक डील

SBI में 10 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ

इंडियन ऑयल में ब्लॉक डील

इंडियन ऑयल में 36.4 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ

सेक्टोरल इंडेक्स में मिला-जुला कारोबार

Market Opening: बाजार में सपाट कारोबार

  • सेंसेक्स 0.04% चढ़कर 82,548 पर कारोबार कर रहा है.

  • निफ्टी 0.06% चढ़कर 25,154 पर कारोबार कर रहा है.

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 98.50 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.40% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.02% चढ़कर $69.79/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 जुलाई AMFI डेटा: NFOs ने जुलाई में इक्विटी म्यूचुअल फंडों में भरा जोश, ₹42,700 करोड़ से ज्यादा का निवेश आया
2 SBI की पहली तिमाही नतीजे अनुमान से बेहतर; मुनाफा बढ़ा, एसेट क्वालिटी स्थिर
3 भारती एयरटेल के शेयरों में 2% से ज्यादा की गिरावट, 9,310 करोड़ रुपये के ब्लॉक डील का असर
4 भारती एयरटेल के प्रोमोटर फिर बेचेंगे शेयर, ब्लॉक डील के जरिए ₹9,310 करोड़ की हिस्सेदारी बेचने की तैयारी
5 RBI Monetary Policy: RBI ने ब्याज दरें नहीं बदलीं, रेपो रेट 5.5% पर बनी रहेगी, मगर महंगाई का लक्ष्य घटाया