FIIs ने 3,033 करोड़ रुपये की बिकवाली की, अंबुजा सीमेंट्स पेन्ना सीमेंट्स का अधिग्रहण करेगी

सेंसेक्स ने 77,145.46 और निफ्टी ने 23,481.05 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया.

Source: Canva
LIVE FEED

21 जून को खुलेगा STANLEY लाइफ स्टाइल्स का IPO

  • STANLEY लाइफ स्टाइल्स का IPO 21 जून को खुलेगा

  • 25 जून को बंद होगा IPO

  • 200 करोड़ रुपये का होगा फ्रेश इश्यू

Bloomberg

मर्सिडीज बेंज महाराष्ट्र में 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने बताया कि मर्सिडीज बेंज महाराष्ट्र में 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.

  • उदय सामंत के जर्मनी दौरे के दौरान डील हुई

  • निवेश से राज्य में ऑटो से जुड़ी इंडस्ट्री में रोजगार को बढ़ावा मिलेग

  • अभी मर्सिडीज-बेंज की प्रोडक्शन फैसिलिटी पुणे के चाकन में है

ANI

NITCO के बोर्ड ने अचल संपत्ति के मोनेटाइजेशन को मंजूरी दी

  • NITCO के बोर्ड ने मुंबई में अचल संपत्ति (Immovable Property) के मोनेटाइजेशन को मंजूरी दी.

Exchange Filing

L&T फाइनेंस ने इन्वेस्टमेंट पैक्ट टर्मिनेट किया

  • L&T फाइनेंस ने बेन कैपिटल के साथ इन्वेस्टमेंट पैक्ट टर्मिनेट किया.

Exchange Filing

सिग्नेचर ग्लोबल की सब्सिडियरी कंपनी गुरुग्राम में खरीदेगी जमीन

  • सिग्नेचर ग्लोबल की एक सब्सिडियरी कंपनी गुरुग्राम में 3.81 एकड़ जमीन खरीदेगी

Exchange Filing

लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव के लिए जल्द अधिसूचना जारी होगी

  • 26 जून को होगा चुनाव

  • 25 जून तक नामांकन वापस लिया और दाखिल किया जा सकता है

NDTV

अजीत डोभाल ने रक्षा मंत्री से की मुलाकात

  • राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की.

ANI

BS येदियुरप्पा ने अग्रिम जमानत के लिए आवेदन किया

POCSO केस में गैर-जमानती वारंट जारी होने के बाद BS येदियुरप्पा ने गिरफ्तारी से बचने की मांग करते हुए एक विशेष अदालत (पीपल रिप्रेजेंटेटिव कोर्ट) में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन किया.

ANI

NEET विवाद पर बोले शिक्षा मंत्री

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि NEET परीक्षा में किसी प्रकार की धांधली, भ्रष्टाचार या पेपर लीक की कोई भी पुख्ता सबूत अभी तक सामने नहीं आया है. इससे संबंधित सारे तथ्य सुप्रीम कोर्ट के सामने हैं और विचाराधीन हैं.

Source : X/@dpradhanbjp

PM मोदी इटली के लिए रवाना

  • G7 समिट में हिस्सा लेने के लिए PM मोदी इटली के लिए रवाना हो गए हैं.

ANI

FIIs ने 3,033 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • गुरुवार को FIIs ने 3,033 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • वहीं, DIIs ने 554 करोड़ रुपये की बिकवाली की

Source: NSE

अंबुजा सीमेंट्स पेन्ना सीमेंट्स का अधिग्रहण करेगी

  • अंबुजा सीमेंट्स 10,422 करोड़ रुपये में पेन्ना सीमेंट्स का अधिग्रहण करेगी

  • पेन्ना सीमेंट्स के पास आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और राजस्थान में 1.4 करोड़ टन सालाना की क्षमता के सीमेंट प्लांट हैं

Source: Exchange Filing

PK मिश्रा का कार्यकाल बढ़ाया गया

  • PK मिश्रा प्रधानमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी बने रहेंगे

  • प्रधानमंत्री के सलाहकार अमित खरे और तरुण कपूर का कार्यकाल दो साल के लिए बढ़ाया गया

अजीत डोभाल फिर बने NSA

  • कैबिनेट की अपॉइंटमेंट कमेटी ने अजीत डोभाल की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के तौर पर दोबारा नियुक्ति को मंजूरी दी

  • ये नियुक्ति 10 जून से प्रभावी होगी

POCSO कोर्ट ने बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ गिरफ्तारी का वॉरेंट जारी किया

POCSO कोर्ट ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री BS येदियुरप्पा के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया

Source: NDTV

LIC ने बढ़ाई हिस्सेदारी

  • LIC ने डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज में हिस्सेदारी 4.95% से बढ़ाकर 5.01% की

Exchange Filing

वोडाफोन-आइडिया

  • वोडाफोन-आइडिया ने प्रेफरेंशियल बेसिस पर शेयर जारी करके 2,458 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दी.

  • 14.8/शेयर के इश्यू प्राइस पर 166 करोड़ शेयरों के प्रेफरेंशियल इश्यू को मंजूरी दी गई.

  • कंपनी 25,000 करोड़ रुपये का लोन जुटाने के लिए लेंडर्स के साथ के साथ सक्रिय चर्चा कर रही है.

  • प्रेफरेंशियल बेसिस पर नोकिया सॉल्यूशंस को 1,520 करोड़ रुपये के 102.7 करोड़ शेयर जारी होंगे.

  • एरिक्सन इंडिया को प्रेफरेंशियल बेसिस पर 938 करोड़ रुपये के 63.4 करोड़ शेयर जारी होंगे.

Exchange Filing

रुपया सपाट होकर बंद

गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सपाट होकर 83.55 रुपये पर बंद हुआ.

Source: Cogencis

बाजार में रही मजबूती 

भारतीय शेयर बाजार वीकली एक्सपायरी के दिन मजबूती के साथ बंद हुए.

सेंसेक्स 0.27% या 204 अंक चढ़कर 76,811 पर बंद हुआ. इसके 20 शेयरों में खरीदारी और 10 में बिकवाली रही.

सेंसेक्स ने 77,145.46 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया.

Source: BSE
Source: BSE

निफ्टी 0.33% या 76 अंक चढ़कर 23,399 पर बंद हुआ. इसके 36 शेयरों में खरीदारी और 14 में बिकवाली रही.

निफ्टी ने 23,481.05 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया.

Source: NSE
Source: NSE

रिकॉर्ड ऊंचाई पर श्रीराम फाइनेंस

टाटा मोटर्स की दो कारों को भारत NCAP के क्रैश टेस्ट में फाइव स्टार मिला

टाटा मोटर्स की Punch.ev और Nexon.ev इलेक्ट्रिक कारों को भारत NCAP के पहले EV क्रैश टेस्ट में फाइव स्टार मिला. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इसका स्वागत किया. उन्होंने कहा कि भारत NCAP रेटिंग्स वाहनों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए बहुमूल्य जरिया है.

Source: Bharat NCAP website

Source: Bharat NCAP website
Source: Bharat NCAP website

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने बढ़ाया MCLR

  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने MCLR में 10 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी की.

  • दरों में बढ़ोतरी कई टेन्योर पर लागू है.

Source: Exchange Filing

राम मोहन नायडू ने सिविल एविएशन मंत्रालय की संभाली जिम्मेदारी

L&T को ONGC से 2,500-5,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

L&T को ONGC के ताप्ति दमन ब्लॉक में 4 वेलहेड प्लेटफॉर्म्स और 140 किलोमीटर की पेपलाइन के निर्माण के लिए मिला ऑर्डर

Source: Exchange filing

दिल्ली जल संकट: SC का अपर यमुना रिवर बोर्ड को आदेश

  • सुप्रीम कोर्ट ने अपर यमुना रिवर बोर्ड को जल संकट सुलझाने के लिए बैठक करने का निर्देश दिया

  • बैठक शुक्रवार को होगी

  • कोर्ट ने कहा कि उसके पास ऐसे मामले से निपटने के लिए जरूरी विशेषज्ञता नहीं है

  • कोर्ट ने कहा कि हमने 137 क्यूसेक पानी छोड़ने का जो पिछला आदेश दिया था, वो अब निष्प्रभावी है

अलर्ट: हिमाचल प्रदेश ने कोर्ट को बताया था कि उसके पास अतिरिक्त 137 क्यूसेक पानी है. इस बयान को आज वापस ले लिया गया है.

Source: Supreme Court Proceedings

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कार्यभार संभाला

22 जून को GST काउंसिल की 53वीं बैठक

GST काउंसिल की 53वीं बैठक 22 जून 2024 को नई दिल्ली में होगी

Source: GST Council X Platform

ज्यादातर शुगर शेयरों में तेजी

बीमा कंपनियों पर सिटी रिसर्च की राय

HDFC लाइफ

  • शेयर का टारगेट प्राइस 710 रुपये

  • 24% अपसाइड

ICICI प्रूडेंशियल

  • शेयर का टारगेट प्राइस 645 रुपये

  • 12% अपसाइड

SBI लाइफ

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,950 रुपये

  • 34% अपसाइड

LIC

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,255 रुपये

  • 25% अपसाइड

मिड डे मार्केट अपडेट

भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को मजबूत कारोबार नजर आ रहा है. सेंसेक्स 0.30% चढ़कर 76,837 पर कारोबार कर रहा है. इसके 21 शेयरों में खरीदारी और 9 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.31% चढ़कर 23,395 पर कारोबार कर रहा है. इसके 31 शेयरों में खरीदारी और 19 में बिकवाली है.

ज्यादातर सेक्टर मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं. रियल्टी में 2.16% की तेजी है. IT 1% चढ़ा. फार्मा में 0.32% की तेजी है.

कुवैत आग हादसे में केरल के 21 लोगों की मौत, राज्य सरकार देगी मुआवजा

कुवैत आग हादसे में केरल के 21 लोगों की मौत हो गई है. केरल सरकार की कैबिनेट ने हादसे में जान गंवाए लोगों पर शोक जताया. सरकार ने मुआवजे का भी ऐलान किया.

केरल सरकार मृत लोगों के परिवार को 5 लाख रुपये और घायल लोगों के परिवार को 1 लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा.

Source: NDTV

बोंडाडा इंजीनियरिंग पर अपर सर्किट लगा

रिकॉर्ड ऊंचाई पर एक्साइड इंडस्ट्रीज

NEET-UG 2024 के 1563 छात्रों का स्कोर कार्ड रद्द किया गया

  • केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि जिन 1563 NEET-UG 2024 के छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिए गए थे, उनके स्कोर कार्ड को रद्द करने का फैसला किया गया है.

  • सरकार ने SC से कहा कि जिन 1563 छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिए गए हैं, उनको दोबारा परीक्षा का विकल्प दिया जा रहा है .

  • सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सिर्फ 1563 छात्र ही दोबारा परीक्षा दे सकेंगे.

  • परीक्षा 23 जून को होगी.

  • दोबारा परीक्षा के नतीजे 30 जून को जारी किए जाएंगे.

  • NTA ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि हमने ग्रेस मार्क्स को हटा दिया है.

  • जो छात्र दोबारा परीक्षा नहीं देना चाहते, उन्हें बिना ग्रेस मार्क्स के उनके ओरिजनल मार्क्स दिए जाएंगे.

  • जो छात्र ओरिजिनल मार्क्स चाहते हैं, वो इसके साथ आगे काउंसलिंग के लिए जा सकते हैं.

  • ग्रेस मार्क्स के अलावा बाकी याचिकाओं पर सुनवाई 8 जुलाई को होगी.

Source: Supreme Court Proceedings

Also Read: NEET-UG Result 2024: ग्रेस मार्क्स वाले 1,563 छात्रों का स्‍कोर कार्ड रद्द, 23 जून को दोबारा होगी परीक्षा

लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों के शेयरों में तेजी

  • IRDAI के सरेंडर वैल्यू नियमों का इंश्योरेंस कंपनियों पर ज्यादा असर नहीं

  • HDFC Life, Max Life 2% से ज्यादा चढ़े

निफ्टी स्मॉलकैप 250 रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी मिडकैप 100

मई CPI पर सिटी रिसर्च की राय

  • FY25 के लिए CPI महंगाई अनुमान को 4.5% से बदलकर 4.3% YoY किया

  • अक्टूबर से दरों में कटौती का आकलन बरकरार

  • CPI महंगाई मई 2024 में घटी, कोर CPI से असर

  • कोर इंफ्लेशन मई 2024 में गिरकर 3.1% YoY के निचले स्तर पर पहुंची

  • कोर इंफ्लेशन चुनाव के बाद बढ़ सकती है

रिकॉर्ड ऊंचाई पर शोभा इंडस्ट्रीज के शेयर

जीवन बीमा कंपनियों पर नुवामा की राय

  • स्पेशल सरेंडर वैल्यू बढ़ने वाली है

  • IRDAI ने मिस-सेलिंग को कंट्रोल करने के लिए रेगुलेशंस में बदलाव किया

  • सरेंडर वैल्यू में बढ़ोतरी से इंश्योरेंस कंपनियों को कमीशन पेआउट को टालना होगा या कम मार्जिन पर काम करना होगा

  • कम कमीशन पेआउट से बड़ी कंपनियों को मदद मिलेगी

  • ग्रोथ पर असर होगा

  • नॉन-लिंक्ड सेविंग्स प्रोडक्ट्स पर सबसे ज्यादा असर

रिकॉर्ड हाई पर अल्ट्राटेक सीमेंट

जेनसोल इंजीनियरिंग पर अपर सर्किट लगा

6 साल की ऊंचाई पर L&T फाइनेंस

रिकॉर्ड ऊंचाई पर सेक्टोरल इंडेक्स

IT शेयरों में तेजी

नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर बाजार

  • सेंसेक्स ने इंट्राडे में 77145.46 का नया रिकॉर्ड बनाया

  • निफ्टी ने इंट्राडे में 23,481.05 का नया रिकॉर्ड स्तर छुआ

सेंसेक्स, निफ्टी नए रिकॉर्ड स्तर पर खुले

भारतीय शेयर बाजार में मजबूत कारोबार नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.49% चढ़कर 76,985 पर कारोबार कर रहा है. इसके 28 शेयरों में खरीदारी और 2 में बिकवाली है. सेंसेक्स 77,102 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला.

निफ्टी 23,480.95 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला. इसके 45 शेयरों में खरीदारी और 5 में बिकवाली है.

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है. रियल्टी में 1.81% की तेजी दिखी. IT 1.06% चढ़ा. मेटल में 0.99% की तेजी है.

प्री-ओपन में बाजार चढ़ा

भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को प्री-ओपन में मजबूत नजर आया

  • सेंसेक्स 0.65% या 495 अंक चढ़कर 77,102 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.68% या 158 अंक चढ़कर 23,481 पर पहुंचा

Source: Exchanges

इंश्योरेंस सरेंडर वैल्यू मास्टर सर्रकुलर पर एमके की राय

  • नियम मीडिया में इससे पहले बताए गए रेगुलेशंस से लगभग समान

  • बदलावों में पहले सालाना प्रीमियम के भुगतान के बाद सरेंडर वैल्यू शामिल

  • कंपनियां 30 सितंबर 2024 तक के मौजूदा प्रोडक्ट्स को बेच सकती है

  • लाइफ इंश्योरेंस स्टॉक्स की प्राइसिंग पहले से नेगेटिव में मौजूद

  • बीमा कंपनियां गारंटीड रेट को थोड़ा घटाकर ज्यादा पेआउट के असर को कम कर सकती हैं

इंश्योरेंस सरेंडर वैल्यू मास्टर सर्रकुलर पर एमके की राय

HDFC लाइफ

  • शेयर का टारगेट प्राइस 725 रुपये

  • 27% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

ICICI प्रूडेंशियल

  • शेयर का टारगेट प्राइस 700 रुपये

  • 21% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

SBI लाइफ

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1800 रुपये

  • 24% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

LIC

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1200 रुपये

  • 20% अपसाइड के साथ ADD रेटिंग

मैक्स लाइफ इंश्योरेंस

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1150 रुपये

  • 19% अपसाइड के साथ ADD रेटिंग

खबरों में शेयर

  • Tata Power: कंपनी ने ऊंची क्षमता, फास्ट चार्जिंग पॉइंट के साथ पूरे देशन में अपने ई-बस चार्जिंग नेटवर्क को मजबूत किया है

  • Firstsource Solution: प्रशांत नडेला ने कंपनी के प्रेसिडेंट और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर और सीनियर मैनेजमेंट पर्सनल पद से इस्तीफा दे दिया है

  • LT Finance: ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी के शेयरधारक 169.7 रुपये प्रति शेयर पर 8.82 करोड़ शेयर ऑफर करेंगे

  • Nestle India: बोर्ड ने पैरेंट कंपनी को 4.5% की मौजूदा दर पर रॉयल्टी भुगतान जारी रखने की मंजूरी दी

  • Amber Enterprises: कंपनी ने IL JIN इलेक्ट्रॉनिक्स में 33 करोड़ रुपये में अतिरिक्त 4.6% हिस्सेदारी खरीदी है

एशियाई बाजार में तेजी

अमेरिकी बाजार में मिला-जुला कारोबार

बुधवार को अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला था

  • डाओ जोंस 0.09% गिरकर 38,712.21 पर बंद

  • S&P 0.85% चढ़कर 5,421.03 पर बंद

  • नैस्डेक 1.53% चढ़कर 17,608.44 पर बंद

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 104.71 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.31% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.19% गिरकर $82.44/बैरल पर

  • नाइमेक्स क्रू़ड 0.24% फिसलकर $78.31/बैरल पर

लेखक राघव वाधवा
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने 3,535 करोड़ रुपये की बिकवाली की, NEET पेपर लीक मामले में CBI ने की गिरफ्तारी
2 Allied Blenders and Distillers IPO: ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की बनाने वाली कंपनी का IPO 25 जून को खुलेगा, प्राइस बैंड तय
3 FIIs ने 2,176 करोड़ रुपये की खरीदारी की, रिकॉर्ड ऊंचाई पर विदेशी मुद्रा भंडार
4 ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी Ixigo का IPO खुला, पैसे लगाने से पहले जान लीजिए सारी डिटेल
5 'मार्केट के तेज उतार-चढ़ाव' में राहुल गांधी के शेयरों ने दिया 6% का रिटर्न