Fund Flow- 13 जून 2025
FIIs ने की 1,264 करोड़ रुपए की बिकवाली
DIIs ने की 3,041 करोड़ रुपए की खरीदारी
FOREX RESERVES डेटा
6 जून को समाप्त के आखिरी दिन विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 696.66 अरब डॉलर पहुंचा.
वेदांता का अंतरिम डिविडेंड पर विचार
वेदांता 18 जून को पहले अंतरिम डिविडेंड पर विचार करेगी
Source: Exchange Filing
बाजार गिरावट के साथ बंद
सेंसेक्स 0.70% या 573 अंक गिरकर 81,119 पर बंद हुआ.
निफ्टी 0.68% या 170 अंक गिरकर 24,719 पर बंद हुआ.
ITC में ब्लॉक डील
ITC में 10 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ
जेनसोल इंजीनियरिंग के खिलाफ दिवालिया कार्यवाही को मंजूरी
जेनसोल इंजीनियरिंग के खिलाफ दिवालिया कार्यवाही शुरू होगी
IREDA की याचिका स्वीकार, NCLT ने कार्यवाही को मंजूरी दी
NCLT ने इसके लिए अंतरिम रेजोल्यूशन प्रोफेशनल नियुक्त किया
अंतरिम रेजोल्यूशन प्रोफेशनल का नाम अभी तक तय नहीं हुआ
अंतरिम रेजोल्यूशन प्रोफेशनल IBBI पैनल से होने की संभावना
IREDA ने जिस IRP का सुझाव दिया उसे नियुक्त नहीं किया गया
Sources to NDTV Profit
एयर इंडिया विमान की इमरजेंसी लैंडिंग: रॉयटर्स
बम की धमकी के बाद कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
फुकेट से दिल्ली आ रहा था एयर इंडिया का विमान
विमान में 156 यात्री सवार, सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया
सभी सेक्टर में गिरावट
सरकार बोइंग ड्रीमलाइनर की सुरक्षा जांच कर सकती है
घरेलू बोइंग 787-8 बेड़े को अस्थायी रूप से उड़ने से रोका जा सकता है
विमानन मंत्रालय शुरुआती जांच के इंतजार में अस्थायी रोक लगा सकता है
भारत में सभी बोइंग 787-8 की सुरक्षा समीक्षा पर विचार किया जा रहा है
बोइंग इंडिया, अमेरिकी एजेंसी NTSB और FAA के साथ बातचीत जारी
इस बातचीत का क्या नतीजा निकलेगा, इसे लेकर अभी अनिश्चितता है
AI को रखरखाव के तौर तरीकों पर जांच का सामना करना पड़ सकता है
Alert: एयर इंडिया 34 बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर का इस्तेमाल करती है
NTSB: National Transportation Safety Board
FAA: Federal Aviation Administration
कच्चे तेल की कीमतों में 11% का जोरदार उछाल
ईरान पर इजरायल की एयरस्ट्राइक के बाद क्रूड कीमतों में तेजी
ब्रेंट क्रूड और नायमैक्स क्रूड की कीमतों में 11% का तेज उछाल
ब्रेंट क्रूड 11.5% से ज्यादा उछलकर 78.50 डॉलर/bbl पहुंचा
नायमैक्स क्रूड करीब 12% उछलकर 77.58 डॉलर/bbl पहुंचा
बाजार में भारी गिरावट
सेंसेक्स 1.04% टूटकर 80,838 पर कारोबार कर रहा है.
निफ्टी 1.02% टूटकर 24,637 पर कारोबार कर रहा है.
क्या हैं ग्लोबल संकेत?
अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 98.02 पर
अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.33% पर
ब्रेंट क्रूड 7.96% चढ़कर $74.88/बैरल पर