US Fed Chair Jerome Powell (Source: Twitter/FederalReserve)
ADVERTISEMENT
LIVE FEED
US फेड ने किया 'पॉज', लेकिन आगे बढ़ेंगी दरें
अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने 15 महीने बाद, जून की पॉलिसी में उम्मीद के मुताबिक ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. FOMC का ये फैसला सभी सदस्यों की सर्वसम्मति से लिया गया है. दरें फिलहाल 5%-5.25% की रेंज पर कायम रहेंगी लेकिन फेड ने आगे दरों में 'पॉज' के नहीं, बल्कि बढ़ोतरी के साफ संकेत दे दिए हैं. फेड के मुताबिक इस साल के अंत तक दरों में 2 बार और बढ़ोतरी की जा सकती हालांकि ये बढ़ोतरी मामूली ही होगी. बैंकिंग संकट के बावजूद, महंगाई से निपटने के लिए US सेंट्रल बैंक ने पिछली बार मई की बैठक में 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की थी. फेड के फैसले के तुरंत बाद S&P 500 इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली. उधर निचले स्तरों से डॉलर में भी रिकवरी आई और 2-साल की ट्रेजरी पर यील्ड मार्च के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं.
Source: U.S. Federal Reserve Statement
US फेडरल रिजर्व चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान साफ किया कि इस साल दरों में कटौती का तो सवाल ही पैदा नहीं होता और ऐसा FOMC के एक भी सदस्य को नहीं लगता है. उन्होंने ये भी कहा कि महंगाई से निपटने के लिए हर संभव कदम उठाते रहेंगे और डेटा को देखते हुए आने वाले समय में दरों पर उचित फैसला लेंगे.
प्रेस कॉन्फ्रेंस की कुछ और जरूरी बातें:
2% महंगाई के लक्ष्य को हासिल करना एक लंबी प्रक्रिया
महंगाई से निपटने के लिए दरों में आगे भी बढ़ोतरी करेंगे
जून में 'पॉज' दरों में बढ़ोतरी की रफ्तार धीमी करने के लिए
कोर इनफ्लेशन का निर्णायक रूप से नीचे आना बेहद जरूरी
Kotak General Insurance में 51% हिस्सेदारी खरीद सकता है Zurich Insurance Group: Reuters
रॉयटर्स ने मामले की जानकारी रखने वाले दो लोगों के हवाले से बताया कि ज्यूरिक इंश्योरेंस ग्रुप (Zurich Insurance Group)भारत के कोटक जनरल इंश्योरेंस (Kotak General Insurance) में 51% हिस्सेदारी खरीद सकता है.
ज्यूरिक ने विकल्प के तौर पर 49% हिस्सेदारी खरीदने पर भी चर्चा की है.
कोटक इस ऑफर पर विचार कर रही है, लेकिन वो कंपनी का कंट्रोल अपने पास रखना चाहती है.
ज्यूरिक इंश्योरेंस ग्रुप $400 मिलियन में ये हिस्सेदारी खरीद सकता है.
शुरुआती दौर की बातचीत में कोटक का वैल्युएशन $800 मिलियन बताया जा रहा है.
हालांकि ज्यूरिक के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी मार्केट की 'अफवाह और अटकलों' पर प्रतिक्रिया नहीं देती. कोटक जनरल इंश्योरेंस ने भी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
Source: Bloomberg
ADVERTISEMENT
क्लाइंट फंड्स का बेजा इस्तेमाल करने वालों पर NSE का एक्शन
क्लाइंट फंड्स का बेजा इस्तेमाल करने वालों पर कार्रवाई करने के लिए NSE ने फ्रेमवर्क जारी किया.
सर्कुलर के अनुसार, क्लाइंट फंड्स का गलत तरीके से इस्तेमाल करने वाले क्लियरिंग हाउस का 10 करोड़ रुपये या पूरा डिपॉजिट (जो कम हो), NSE क्लियरिंग लिमिटेड में ब्लॉक कर दिया जाएगा.
Source: PTI
RBI ने किया सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीदने की तारीख का ऐलान
RBI ने बुधवार को सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स खरीदने की तारीख जारी कीं. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2023-24 के तहत सीरीज I में 19-23 जून तक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स खरीदे जा सकते हैं. ये बॉन्ड्स निवेशकों के पास 27 जून को इश्यू किए जाएंगे.
इसके साथ ही सीरीज II में 11 से 15 सितंबर तक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स खरीदे जा सकते हैं, जो 20 सितंबर को इश्यू किए जाएंगे.
आम लोग 1 ग्राम से लेकर 4 किलोग्राम तक के सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स खरीद सकते हैं. इसके लिए निवेशकों को 50 रुपये/ग्राम की छूट मिलेगी.
Source: RBI
अमेरिकी बाजार में मिला-जुला कारोबार
बुधवार को अमेरिकी बाजार में मिला-जुला कारोबार नजर आ रहा है.
डाओ जोंस में 0.35% की गिरावट के साथ 34,093 पर कारोबार
S&P में 0.15% की मजबूती के साथ 4,375 पर कारोबार
नैस्डेक में 0.09% की मजबूती के साथ 13,588 पर कारोबार
ADVERTISEMENT
Jettwings Airways को केंद्र की अनुमति
बुधवार को देश की पहली पूर्वोत्तर एयरलाइन जेटविंग्स एयरवेज को केंद्र से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) मिल गई. कंपनी का बेस गुवाहाटी में होगा और ये अक्टूबर से उड़ानें शुरू कर सकती है.
मार्केट रेगुलेटर SEBI ने फोर्टिस हेल्थकेयर मामले में 4 इकाइयों को 4.56 करोड़ रुपये जमा करने का नोटिस जारी किया है.
इन 4 इकाइयों में फोर्टिस ग्लोबल हेल्थकेयर, RHC फाइनेंस, शिमल हेल्थकेयर और ANR सिक्योरिटीज शामिल हैं.
Source: PTI
5 नई वंदे भारत ट्रेन होंगी लॉन्च
रेलवे 26 जून से 5 नई वंदे भारत ट्रेन लॉन्च करेगी. प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन सेमी-हाई स्पीड मल्टी ट्रेन का उद्घाटन कर सकते हैं.
ये ट्रेन मुंबई से गोआ, बेंगलुरु से हुबली, पटना से रांची, भोपाल से इंदौर और भोपाल से जबलपुर रूट पर चलेंगी.
ओडिशा हादसे के बाद इन ट्रेन लॉन्च करने का कार्यक्रम रद्द कर दिया था.
Source: PTI
ADVERTISEMENT
FIIs ने की 1,715 करोड़ रुपये की खरीदारी
बुधवार को FIIs ने 1,715 करोड़ रुपये की खरीदारी की. वहीं, DIIs ने 655 करोड़ रुपये की बिकवाली की.
Source: NSE
10-ईयर बॉन्ड यील्ड बिना बदलाव के बंद
10-year Bond Yield:
10-ईयर बॉन्ड यील्ड बिना बदलाव के 7.01% पर बंद हुआ है.
Source: Bloomberg
रुपया 27 पैसे मजबूत होकर बंद
बुधवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 27 पैसे मजबूत होकर 82.11 पर बंद हुआ. मंगलवार यानी 14 जून को रुपया 82.38/डॉलर पर बंद हुआ था.
Source: Bloomberg
ADVERTISEMENT
लगातार तीसरे दिन हरे निशान पर बंद हुआ बाजार
कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद होने में कामयाब रहे. फेड पॉलिसी के पहले बाजार में दायरे में कारोबार देखने को मिला. सेंसेक्स 0.14% या 85 अंक चढ़कर 63,229 पर बंद हुआ. इसके 16 शेयरों में खरीदारी और 14 में बिकवाली रही.
निफ्टी इंट्राडे हाई के नजदीक 0.21% या 49 अंक चढ़कर 18,756 पर बंद हुआ. इसके 27 शेयरों में खरीदारी और 22 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ.
12.5 लाख शेयरों की बड़ी ट्रेड के बाद टाटा स्टील (Tata Steel) के शेयर में 2.5% से ज्यादा की मजबूती दिख रही है.
Source: Bloomberg
यूरोपीय बाजार में तेजी
बुधवार को यूरोपीय बाजार मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं.
UK के FTSE में 0.09% की मजबूती के साथ 7,601 पर कारोबार
फ्रांस के CAC में 0.43% की मजबूती के साथ 7,322 पर कारोबार
जर्मनी के DAX में 0.25% की मजबूती के साथ 16,270 पर कारोबार
Source: BQ Prime
निफ्टी 200 शेयर, इंट्राडे में 52-हफ्ते के उच्चतम स्तर पर
RBI गवर्नर शक्तिकांता दास बने 'गवर्नर ऑफ द ईयर 2023'
लंदन के सेंट्रल बैंकिंग ने RBI गवर्नर शक्तिकांता दास को साल 2023 के लिए गवर्नर ऑफ द ईयर के पुरस्कार से सम्मानित किया.
Source: RBI
Jefferies ने SBI कार्ड का टार्गेट प्राइस बढ़ाया
ब्रोकरेज फर्म जेफरीज (Jefferies) ने SBI कार्ड का टार्गेट प्राइस बढ़ाकर 1,100 रुपये/शेयर कर दिया जो कि पिछले टार्गेट प्राइस से 19% ज्यादा है. ब्रोकरेज ने कंपनी के अनुमानित EPS में भी 3-5% की बढ़ोतरी की है.
मिड डे मार्केट अपडेट
कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार में सपाट कारोबार दिख रहा है. सेंसेक्स 0.09% या 58 अंक चढ़कर 63,201 पर कारोबार कर रहा है. इसके 19 शेयरों में खरीदारी और 11 में बिकवाली है.
निफ्टी में 0.14% या 25 अंक की मजबूती के साथ 18,742 पर कारोबार हो रहा है. इसके 31 शेयरों में खरीदारी और 19 में बिकवाली है.
चढ़ने वाले शेयर
टाटा कंज्यूमर (+5.13%)
टाटा स्टील (+1.89%)
JSW स्टील (+1.73%)
NTPC (+1.51%)
पावरग्रिड (+1.49%)
गिरने वाले शेयर
बजाज फाइनेंस (-1.03%)
भारती एयरटेल (-1.02%)
बजाज फिनसर्व (-0.99%)
इंफोसिस (-0.75%)
हीरो मोटोकॉर्प (-0.67%)
May WPI Inflation: मई में WPI -3.48% रही, तीन साल के निचले स्तर पर
रिटेल महंगाई दर के साथ साथ थोक महंगाई दर में भी गिरावट का सिलसिला जारी है. मई में थोक महंगाई दर अप्रैल के -0.92% के मुकाबले -3.48% रही है. मई की थोक महंगाई तीन साल के निचले स्तर पर पहुंच गई है. जून 2020 के बाद दूसरी बार ये सबसे सबसे कम है. जून 2020 में थोक महंगाई दर -1.81% थी.
प्राइमरी आर्टिकल्स की थोक महंगाई 1.60% से घटकर -1.79% (MoM)
फ्यूल एंड पावर की थोक महंगाई 0.93% से घटकर -9.17% (MoM)
मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की थोक महंगाई -2.42% से घटकर -2.97% (MoM)
अनाजों की थोक महंगाई 7.69% से घटकर 6.89% (MoM)
गेहूं की थोक महंगाई 7.27% से घटकर 6.15% (MoM)
दालों की थोक महंगाई 5.55% से बढ़कर 5.76% (MoM)
सब्जियों की थोक महंगाई -1.50% से घटकर -20.12% (MoM)
फलों की थोक महंगाई -4.55% से बढ़कर 1.95% (MoM)
दूथ की थोक महंगाई 7.10% से घटकर 6.83% (MoM)
खाद्य तेल की थोक महंगाई -25.91% से घटकर -29.54% (MoM)
अनुपम रसायन ने जापान की स्पेशियलिटी केमिकल कंपनी के साथ करार किया है. कंपनी को 2186 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. खबर के बाद शेयरों में 1% से ज्यादा की तेजी है और 1,100.00 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इंट्रा-डे में ये 6% तक उछल गया था.
ग्रेन्युल्स इंडिया: Levetiracetam दवा के लिए US FDA से मंजूरी मिली
ग्रेन्युल्स इंडिया को Levetiracetam दवा के लिए US FDA से मंजूरी मिली है. दवा का इस्तेमाल सीजर थेरेपी में होता है. खबर के बाद शेयर 1% की तेजी के साथ 288.20 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
Source: Exchange filing
CDSL में ब्लॉक डील के बाद शेयर 3% फिसला
CDSL में करीब 5% इक्विटी का सौदा हुआ है. ब्लॉक डील के बाद शेयर करीब 3% फिसलकर 1,013.50 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
रामकृष्ण फोर्जिंग्स के शेयरों में तेजी
रामकृष्ण फोर्जिंग्स को यूरोपियन रेलवे कोच के रख-रखाव के लिए 39 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. खबर के बाद शेयर करीब 2% तेजी के साथ 419.95 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
KEC इंटरनेशनल को 1373 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला
KEC इंटरनेशनल को रेलवे, सिविल, ट्रांसमिशन और केबल कारोबार के लिए 1373 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. खबर के बाद शेयरों में तेजी दिख रही है. ये 4% उछलकर 574 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
Voda-idea के शेयरों में उतार-चढ़ाव, इंट्रा-डे में शेयर 10% उछला
वोडाफोन आइडिया ने कारोबार को वापस पटरी पर लाने के लिए बड़े निवेश का प्रस्ताव रखा है. वोडाफोन आइडिया ने बिजनेस रिवाइवल प्लान के तहत 14000 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव रखा है. ET ने सूत्रों के हवाले से ये खबर देते हुए लिखा है कि मौजूदा प्रमोटर आदित्य बिरला ग्रुप और UK का वोडाफोन ग्रुप PLC कुल रकम का आधा आधा लगाएंगे.
खबर के बाद आज यानी 14 जून को शेयर में शुरुआती तेजी के बाद फिलहाल इसमें उतार-चढ़ाव दिख रहा है. ये करीब 5% उछलकर 8.15 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
IPCA लैब: US FDA से रतलाम प्लांट को 11 आपत्ति जारी
IPCA लैब ने एक्सचेंज को जानकारी दी है कि US FDA से रतलाम प्लांट को फॉर्म 483 के साथ 11 आपत्ति जारी हुई है. खबर के बाद शेयर करीब 2% फिसलकर 720.60 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
Source: Exchange filing
Nifty Update: निफ्टी के चढ़ने-गिरने वाले शेयर
बाजार की चाल सपाट है. निफ्टी 18700 के स्तर को बचाने की कोशिश कर रहा है. निफ्टी के 50 में से 29 शेयरों में खरीदारी और 21 शेयरों में गिरावट है.
Market Open: बाजार हल्की बढ़त के साथ खुला, सेंसेक्स 63100 के पार
मजबूत ग्लोबल संकेत के बीच भारतीय बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई है. सेंसेक्स 63100 के पार खुला है. निफ्टी भी 18700 के पार है.
डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे मजबूत होकर 82.28 पर खुला है. कल यानी 13 जून को रुपया 82.38/डॉलर पर बंद हुआ था.
10-ईयर बॉन्ड यील्ड बिना बदलाव के खुला
10-ईयर बॉन्ड यील्ड बिना बदलाव के 7.01% पर खुला है.
Source: Bloomberg
बाजार के लिए आज के ट्रिगर
ब्याज दरों पर आज रात फेड का फैसला
US में 26 महीने के निचले स्तर पर महंगाई
लगातार डाओ में 6 दिन से तेजी
1 महीने के निचले स्तर पर डॉलर इंडेक्स
SIAM आंकड़े में मजबूत ऑटो आंकडे़
इन खबरों पर रखें नजर
Kotak Mahindra Bank: वित्त वर्ष 2023-2024 के दौरान नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर या प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर एक या एक से अधिक किस्तों में बॉन्ड जारी करके पैसा जुटाने पर विचार करने के लिए 16 जून को बैठक
Anupam Rasayan India: कंपनी ने एक जापानी स्पेशिएलिटी केमिकल कंपनी के साथ अगले पांच वर्षों के लिए $256 मिलियन (2,186 करोड़ रुपये) के लेटर ऑफ इंटेंट पर दस्तखत किए हैं. ये कैलेंडर वर्ष 2025 से न्यू एज पेटेंट लाइफ साइंस एक्टिव इंग्रीडिएंट की सप्लाई करेगा.
GAIL (India): पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग) संजय कुमार को कंपनी के बोर्ड में डायरेक्टर (मार्केटिंग) के रूप में नामित किया है. अभी वो भारत की सबसे बड़ी CNG डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं
LTIMindtree: कंपनी ने कहा कि वह माइक्रोसॉफ्ट इंटेलिजेंट सिक्योरिटी एसोसिएशन में शामिल हो गई है, जो इंडिपेंडेंट सॉफ्टवेयर वेंडर्स और मैनेज्ड सिक्योरिटी सर्विसेज प्रोवाइडर्स का एक इकोसिस्टम है. ये कंपनी को अपने MDR प्लेटफॉर्म को बढ़ाने और उद्यमों को साइबर हमलों को रोकने, पता लगाने और प्रतिक्रिया देने में मदद करेगा.
LIC Housing Finance: कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर और होल टाइम डायरेक्टर अश्विनी घई ने 13 जून से इस्तीफा दे दिया है.
एशियाई बाजार की अच्छी शुरुआत
SGX निफ्टी 18,800 के पारा कारोबार कर रहा है.कॉस्पी में फिलहाल कमजोरी है. निक्केई करीब 300 अंकों की मजबूती के साथ खुला है. शंघाई भी चौथाई परसेंट की मजबूती के साथ कामकाज कर रहा है. कल की गिरावट के बाद हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग हल्की मजबूती के साथ कारोबार करता दिख रहा है.
फेड की पॉलिसी से पहले महंगाई में नरमी
अमेरिका में मई की महंगाई दर 4.9% से घटकर 4% रही है. जो कि 25 महीने में सबसे कम है. महंगाई के मोर्चे पर राहत मिलने से इस बात की उम्मीद जागी है कि आज आने वाली फेड की पॉलिसी में इसका असर दिखेगा.
US मार्केट में तेजी का रुख बरकरार
महंगाई आंकड़ों के बाद US में तेजी का ट्रेंड बरकरार रहा. डाओ जोंस लगातार छठे ऊपर होकर कारोबार किया. IT के आलावा एनर्जी, कमोडिटी से जुड़े सेक्टर्स में भी कल खरीदारी देखी गई. मंगलवार को डाओ जोंस 146 अंक ऊपर बंद हुआ. नैस्डेक भी 111 अंक चढ़कर बंद हुआ . S&P500 में भी 30 अंकों की मजबूती देखने को मिली.
ग्लोबल कमोडिटी अपडेट
चीन से बेहतर मांग की उम्मीद से कमजोर डॉलर का सहाराॉ
डॉलर इंडेक्स 103 के नीचे, 3 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर
ब्रेंट क्रूड करीब 3.3% चढ़कर $74, WTI क्रूड $67 के पार
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मंगलवार को 10 डॉलर कमजोर हुआ
चांदी की कीमतें भी 24 डॉलर प्रति आउंस के नीचे
कच्चा तेल संभला
OPEC की मासिक रिपोर्ट में चीन में डिमांड ग्रोथ का अनुमान बढ़ाया है. 10 महीने बाद चीन की सरकार द्वारा दरें घटने का फैसला भी लिया गया. ब्रेंट क्रूड करीब 3.3% चढ़कर 74 डॉलर और WTI क्रूड भी 67 डॉलर के पार होकर कारोबार किया. फिलहाल ब्रेंट क्रूड 74 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास कारोबार कर रहा है. WTI क्रूड भी 70 डॉलर प्रति बैरल के नीचे ही है.