FIIs ने 2,176 करोड़ रुपये की खरीदारी की, रिकॉर्ड ऊंचाई पर विदेशी मुद्रा भंडार

बाजार बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आया.

Source: Canva
LIVE FEED

PM मोदी ने G7 शिखर सम्मेलन में भाग लिया

  • G7 सम्मेलन में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने PM मोदी की तारीफ की. फ्रांस के राष्ट्रपति ने बतौर G20 के अध्यक्ष के तौर पर PM मोदी के AI और DPI पर की गई पहल की प्रशंसा की है.

  • प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मानव जाति के इतिहास की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक प्रक्रिया में दोबारा चुने जाने के बाद शिखर सम्मेलन में भाग लेना उनके लिए बहुत संतुष्टि की बात है.

  • PM ने भारत के एनर्जी ट्रांजीशन के बारे में विस्तार से बताया कि इसका दृष्टिकोण अवेलेबिलिटी, एक्सेसिबिलिटी, अफ्फोर्डेबिलिटी और अक्सेप्टबिलिटी पर आधारित है. उन्होंने बताया कि भारत 2070 तक नेट जीरो का लक्ष्य हासिल करने की दिशा में काम कर रहा है.

Source : NDTV

IDFC फर्स्ट बैंक ने दी संजीब चौधरी की नियुक्ति को मंजूरी

  • भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने IDFC FIRST बैंक के पार्ट टाइम चेयरमैन के रूप में संजीब चौधरी की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.

  • 25 अगस्त से लेंगे चार्ज.

Exchange Filing

भारती एयरटेल ने 7,904 करोड़ रुपये का पेमेंट किया

  • भारती एयरटेल ने 2012, 2015 में हासिल स्पेक्ट्रम के लिए डेफर्ड लायबिलिटी के बकाये 7,904 करोड़ रुपये का पेमेंट किया.

    भारती एयरटेल ने डेफर्ड लायबिलिटी को पूरी तरह से पेमेंट किया.

Exchange Filing

RITES ने MoU साइन किया

  • RITES ने रेल इन्फ्रा वर्क्स में इनोवेशन के लिए दामोदर वैली कॉर्प के साथ MoU साइन किया

Exchange Filing

अदाणी पॉवर ने सब्सिडियरी कंपनी को इनकॉरपोरेट किया

  • अदाणी पॉवर ने सिंगापुर में एक सब्सिडियरी कंपनी को इनकॉरपोरेट किया.

  • Exchange Filing

SBI बढ़ाएगा MCLR रेट

  • SBI मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंडिंग बेस्ड लेंडिंग (MCLR) रेट में 0.10% (10 बेसिस पॉइंट) की बढ़ोतरी करेगी.

  • ये दरें 15 जून से लागू होंगी.

Informist

CBI ने 14 स्थानों पर तलाशी ली

SKS पॉवर जेनरेशन के 5,717 करोड़ रुपये की कथित बैंक धोखाधड़ी के संबंध में CBI ने 14 स्थानों पर तलाशी ली.

PTI

Sustainalytics ने अदाणी पोर्ट्स की ESG रेटिंग को अपग्रेड किया

  • 'नगण्य ESG जोखिम' से कंपनी महज एक पायदान दूर

  • कंपनी ने बनाया 2040 तक कार्बन उत्सर्जन को नेट जीरो करने का लक्ष्य

  • मूडीज की एनर्जी ट्रांजिशन रेटिंग में भी कंपनी को मिली थी एडवांस रेटिंग

एक जुलाई से IPC की जगह न्याय संहिता लागू होगा

DoPT ने सभी मंत्रालयों और विभागों को नोटिफिकेशन जारी किया है कि तीन नए आपराधिक कानून ( भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम) 1 जुलाई, 2024 से प्रभावी होंगे.

Source : PTI

डालमिया भारत

  • डालमिया भारत रेफ्रेक्टरीज ने 1.6 मिलियन डालमिया भारत के शेयर बेचे.

NSE

येदियुरप्पा की गिरफ्तारी पर कर्नाटक हाई कोर्ट ने रोक लगाई

  • पॉक्सो मामले में कर्नाटक के पूर्व CM और वरिष्ठ BJP नेता BS येदियुरप्पा की गिरफ्तारी पर कर्नाटक हाई कोर्ट ने रोक लगा दी है.

  • उनके खिलाफ जारी गैर-जमानती वारंट पर फिलहाल रोक लग गई है.

  • हाई कोर्ट ने उन्‍हें 17 जून को CID के समक्ष पेश होने को कहा है.

  • दो हफ्ते बाद मामले की अगली सुनवाई होगी.

Source : NDTV

सामिया सुलुहु हसन से मिले गौतम अदाणी

  • अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया सुलुहु हसन से मुलाकात की.

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा, 'संयुक्त गणराज्य तंजानिया की राष्ट्रपति महामहिम सामिया सुलुहु से मुलाकात करना सम्मान की बात है. अफ्रीका के भविष्य के साथ-साथ रणनीतिक तौर पर महाद्वीप के सबसे अहम देशों में से एक के साथ दीर्घकालीन संबंधों की संभावना पर उनके विचार सुनना बेहद शानदार रहा. हम उत्साहित हैं कि पोर्ट्स, रिन्युएबल एनर्जी, एयरपोर्ट्स, ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन और रेल समेत अदाणी ग्रुप तमाम तरह के इंफ्रा सेक्टर्स में अपनी विशेषज्ञता का इस्तेमाल कर तंजानिया में वर्ल्ड क्लास इंफ्रा का निर्माण करने में मदद कर रहा है.'

Source : X/@gautam_adani

PM मोदी ने पोप फ्रांसिस से की मुलाकात

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली में G-7 शिखर सम्मेलन के आउटरीच सेशन में पोप फ्रांसिस से मुलाकात की. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से भी बातचीत की.

  • PM मोदी ने भारत आने का दिया न्योता

ANI

FIIs ने 2,176 करोड़ रुपये की खरीदारी की

  • शुक्रवार को FIIs ने 2,176 करोड़ रुपये की खरीदारी की

  • वहीं, DIIs ने 656 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

LIC ने दी सफाई

  • LIC ने सफाई दी कि उसका हेल्थ इंश्योरेंस मार्केट में एंट्री करने का कोई आधिकारिक प्रस्ताव नहीं है

  • LIC ने किसी निजी प्राइवेट हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी का अधिग्रहण करके हेल्थ इंश्योरेंस मार्केट में उतरने की रिपोर्ट पर सफाई दी

Source: Exchange Filing

G7 समिट में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मिले PM मोदी

RBI ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पर लगाया 1.46 करोड़ रुपये का जुर्माना

  • RBI ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पर 1.46 करोड़ रुपये की मॉनेटरी पेनल्टी लगाई

  • कुछ निर्देशों के उल्लंघन पर लिया गया एक्शन

Source: RBI

पराग का दूध हुआ महंगा

  • पराग ने दूध की कीमतों में 2 रुपये/ लीटर की बढ़ोतरी की

  • पराग के टोंड दूध की कीमत 54 से बढ़ाकर 56 रुपये/ लीटर कर दी गई है

  • आधे लीटर दूध के पैकेट की कीमतों में 1 रुपये का इजाफा

  • बढ़ी हुईं कीमतें शुक्रवार शाम से लागू हैं

  • इससे पहले अमूल और मदर डेयरी ने भी कीमतों में बढ़ोतरी की थी

रिकॉर्ड ऊंचाई पर विदेशी मुद्रा भंडार

7 जून को खत्म हुए हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 655.82 बिलियन डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा

Source: RBI

एयरलाइंस का डोमेस्टिक मार्केट शेयर (मई)

  • इंडिगो: 61.6%

  • एयर इंडिया: 13.7%

  • विस्तारा: 9.2%

  • AIX कनेक्ट (पहले एयर एशिया इंडिया): 5.1%

  • अलायंस एयर: 1.0%

  • स्पाइसजेट: 4.0%

  • अकासा एयर: 4.8%

Source: DGCA

कोयला मंत्रालय लॉन्च करेगा कमर्शियल कोल ब्लॉक ऑक्शन का 10वां राउंड

  • कोयला मंत्रालय अगले हफ्ते कमर्शियल कोल ब्लॉक ऑक्शन का 10वां राउंड लॉन्च करेगा

  • कमर्शियल कोल ब्लॉक ऑक्शन के 10वें राउंड में करीब 62 ब्लॉक पेश किए जाने की उम्मीद है

Source: PIB

अदाणी एंटरप्राइजेज के प्रोमोटर्स ने कंपनी में बढ़ाई हिस्सेदारी

  • अदाणी एंटरप्राइजेज के प्रोमोटर्स ने कंपनी में हिस्सेदारी 71.93% से बढ़ाकर 73.95% की

  • सितंबर 2023 और जून 2024 के बीच प्रोमोटर्स ने कंपनी में 2.02% अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदी

Source: Exchange Filing

28 जून को पेश होगा महाराष्ट्र का बजट

महाराष्ट्र का बजट 28 जून को पेश किया जाएगा

Source: NDTV Marathi

G7 समिट में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मिले PM मोदी

इटली PM मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ द्विपक्षीय बैठक की.

G7 समिट में PM मोदी की ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली के अपुलिया में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ द्विपक्षीय बैठक की.

G7 समिट में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मिले PM मोदी

रुपया कमजोर होकर बंद

शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 2 पैसे कमजोर होकर 83.56 रुपये पर बंद हुआ.

गुरुवार को ये 83.54 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

बाजार की रिकॉर्ड क्लोजिंग

भारतीय शेयर बाजार कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन मजबूती के साथ बंद हुए.

सेंसेक्स 0.24% या 182 अंक चढ़कर 76,993 पर बंद हुआ. इसके 15 शेयरों में खरीदारी और 15 में बिकवाली रही.

Source: BSE
Source: BSE

निफ्टी 0.29% या 67 अंक चढ़कर 23,466 पर बंद हुआ. इसके 28 शेयरों में खरीदारी और 22 में बिकवाली रही.

Source: NSE
Source: NSE

मिंडा कॉर्प ने बनाया ज्वाइंट वेंचर

  • मिंडा कॉर्प ने HSIN कॉन्ग मशीनरी के साथ ज्वाइंट वेंचर बनाया

  • ये JV पैसेंजर कार के लिए मैन्युफैक्चरिंग ऑटोमोटिव सनरूफ सॉल्यूशंस उपलब्ध कराएगा

  • इसमें दोनों कंपनियों की 50% हिस्सेदारी होगी

Source: Exchange filing

EIH एसोसिएटेड होटल्स जारी करेगी बोनस शेयर

  • EIH एसोसिएटेड होटल्स बोनस शेयर जारी करेगी

  • कंपनी 1:1 के रेशियो पर बोनस शेयर जारी करेगी

Source: Exchange filing

पेन्ना सीमेंट के जोधपुर प्रोजेक्ट पर अंबुजा सीमेंट्स

अंबुजा सीमेंट्स ने कॉनकॉल में कहा,

  • PCIL पेंडिंग लैंड पार्सल का अधिग्रहण करेगा

  • पेंडिंग लैंड पार्सल के अधिग्रहण में एंटरप्राइज वैल्यू पर विचार किया जाएगा

  • कंपनी को अंडर-कंस्ट्रक्शन क्षमता में देरी नहीं होगी

पेन्ना सीमेंट के अधिग्रहण पर अंबुजा सीमेंट्स की कॉनकॉल

अंबुजा सीमेंट्स ने कहा,

  • अंबुजा सीमेंट्स/ ACC मुख्य रूप से 1 बेस 2 प्रीमियम सीमेंट ब्रांड हैं

  • कंपनी पेन्ना सीमेंट के लिए एक ही प्लेबुक का इस्तेमाल करेगी

  • PCIL की क्लिंकर क्षमता के चलते कंपनी किसी भी प्रकार का सीमेंट बना सकती है

  • कंपनी ब्राउनफील्ड के जरिए 40 MTPA का ब्राउनफील्ड एक्सपेंशन करेगी

  • मौजूदा अधिग्रहण प्लानिंग की क्षमता में टॉप पर था

  • PCIL पेंडिंग लैंड पार्सल का अधिग्रहण करेगा

निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर

भारत-ब्रिटेन FTA की तारीख बढ़ सकती है आगे

भारत-ब्रिटेन फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की तारीख आगे बढ़ सकती है. ब्रिटेन में चुनाव के बाद ही बचे हुए मुद्दों को सुलझाया जाएगा.

Source: Trade Briefing

ट्रेड डेटा- मई

  • मई में मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट 9.04% बढ़ा, 34.95 बिलियन डॉलर से बढ़कर 38.13 बिलियन डॉलर पर पहुंचा

  • मई में मर्चेंडाइज इंपोर्ट 7.7% बढ़ा, 57.48 बिलियन डॉलर से बढ़कर 61.91 बिलियन डॉलर पर पहुंचा

  • मई में ओवरऑल एक्सपोर्ट 61.95 बिलियन डॉलर से बढ़कर 68.29 बिलियन डॉलर पर पहुंचा

  • मई में ओवरऑल इंपोर्ट 73.36 बिलियन डॉलर से बढ़कर 79.20 बिलियन डॉलर पर पहुंचा

  • व्यापार घाटा 11.41 बिलियन डॉलर से घटकर 10.90 बिलियन डॉलर पर पहुंचा

यूरोपीय बाजार में गिरावट

रिकॉर्ड ऊंचाई पर मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स

Hyundai India आज करेगी IPO के लिए अप्लाई

  • IPO के लिए Hyundai India आज ही SEBI में अप्लाई करेगी

  • ऑफर में कंपनी के 17.5% या 14.2 करोड़ शेयर जारी किए जाएंगे

  • IPO के लिए सिटी, HSBC, कोटक, मॉर्गन स्टैनली मर्चेंट बैंकर्स होंगे

  • कंपनी के प्रवक्ता ने IPO फाइलिंग पर प्रतिक्रिया देने से इनकार किया

Source: People in the know

IPO अपडेट- बजाज हाउसिंग फाइनेंस

कंपनी ने SEBI में 7,000 करोड़ रुपये के IPO के लिए ड्राफ्ट दस्तावेज फाइल किए

Source: SEBI

रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी 50 के ये शेयर

रिकॉर्ड ऊंचाई पर महिंद्रा एंड महिंद्रा

मई में WPI 2.61% रही

  • मई में थोक महंगाई दर 1.26% से बढ़कर 2.61% रही (MoM)

  • प्राइमरी आर्टिकल्स की थोक महंगाई दर 5.01% से बढ़कर 7.20% रही (MoM)

  • फ्यूल एंड पावर की थोक महंगाई दर 1.38% से घटकर 1.35 रही (MoM)

  • मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की थोक महंगाई दर -0.42 से बढ़कर 0.78% रही (MoM)

जिंदल स्टेनलेस ने Chromeni Steels में बची हिस्सेदारी बेची

जिंदल स्टेनलेस ने Chromeni Steels में 278 करोड़ रुपये में बाकी 46% हिस्सेदारी बेची

Source: Exchange filing

RBI VRR नीलामी

  • RBI ने आज VRR नीलामी का संचालन किया

  • नीलामी के लिए नोटिफाइड अमाउंट 75,000 करोड़ रुपये

  • नीलामी के लिए कट ऑफ रेट 6.59%

Source: RBI

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर एक बुलियन ट्रेडर से धोखाधड़ी का आरोप

  • मुंबई की सेशन कोर्ट ने दोनों के खिलाफ पुलिस जांच के आदेश दिए

  • बुलियन ट्रेडर पृथ्वीराज सारेमल कोठारी ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया

  • अगर आरोप सही पाए जाते हैं तो पुलिस को FIR दर्ज करनी होगी: कोर्ट

नए लाइफ टाइम हाई पर निफ्टी मिडकैप 150

निफ्टी स्मॉलकैप 100 रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी मिडकैप 150

निफ्टी फार्मा रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी ऑटो

नाइका को FY26 के आखिर तक EBITDA मार्जिन में सुधार की उम्मीद

  • नाइका को FY26 के आखिर तक EBITDA मार्जिन में 2000 बेसिस पॉइंट्स सुधार की उम्मीद

  • ~9x मिड टर्म GMV का लक्ष्य

  • 3-5% की रेंज में मिड टर्म EBITDA मार्जिन रहने की उम्मीद

Source: Exchange Filing

स्टैनली लाइफस्टाइल ने IPO का प्राइस बैंड तय किया

स्टैनली लाइफस्टाइल ने IPO का प्राइस बैंड 351-369 रुपये/शेयर तय किया

22 जुलाई को पेश हो सकता है बजट

  • संसद का दूसरा सत्र 22 जुलाई से 9 अगस्त तक हो सकता है

  • आम बजट 22 जुलाई को पेश होने की संभावना

  • ये मोदी 3.0 का पहला बजट होगा

Sources to NDTV

पेन्ना के अधिग्रहण पर अंबुजा सीमेंट्स

  • अधिग्रहण से कैपेसिटी यूटिलाइजेशन में सुधार में मदद मिलेगी

  • ये तीसरे साल तक 85% तक पहुंच सकता है

  • इस अधिग्रहण से EBITDA में सुधार में मदद मिलेगी, FY28 तक 1,500/टन से ज्यादा के सस्टेनेबल EBITDA को हासिल किया जा सकेगा

  • पेन्ना के अधिग्रहण के लिए निवेश पर 15% से ज्यादा का टारगेट ROCE

Source: Exchange filing

Suven Pharma के शेयर में 5% से ज्यादा की तेजी

India VIX एक महीने के निचले स्तर पर पहुंचा

अंबुजा सीमेंट्स पर नुवामा की राय

  • शेयर का टागरेट प्राइस 767 रुपये

  • 15.5% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • ब्रोकरेज के मुताबिक कंपनी का कैपेक्स प्लान अच्छा

  • पेन्ना सीमेंट के अधिग्रहण से ACEM की वैल्यू बढ़ेगी

  • 24300 करोड़ रुपये कैश के साथ ACEM डेट फ्री बनी हुई है

IT शेयरों में गिरावट

रिकॉर्ड स्तर पर श्रीराम फाइनेंस

निफ्टी स्मॉलकैप 250 रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा

नए रिकॉर्ड स्तर पर निफ्टी मिडकैप 100

रिकॉर्ड ऊंचाई पर अंबुजा सीमेंट्स

सेंसेक्स, निफ्टी में गिरावट

बढ़त के साथ खुलने के बाद बाजार में अब गिरावट दिख रही है.

सेंसेक्स 0.22% गिरकर 76,641 पर कारोबार कर रहा है. इसके 8 शेयरों में खरीदारी और 22 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.21% गिरकर 23,349 पर कारोबार कर रहा है. इसके 18 शेयरों में खरीदारी और 32 में बिकवाली है.

बाजार में बढ़त

भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.

सेंसेक्स 0.15% चढ़कर 76,922 पर कारोबार कर रहा है. इसके 20 शेयरों में खरीदारी और 8 में बिकवाली है. 2 शेयर में कोई बदलाव नहीं है.

निफ्टी 0.09% चढ़कर 23,419 पर कारोबार कर रहा है. इसके 34 शेयरों में खरीदारी और 16 में बिकवाली है.

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है. रियल्टी में 0.39% की तेजी दिखी. फार्मा 0.39% चढ़ा. ऑटो में 0.29% की तेजी है.

प्री-ओपन में बाजार चढ़ा

भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को प्री-ओपन में मजबूत नजर आया

  • सेंसेक्स 0.13% या 101 अंक चढ़कर 76,912 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.28% या 66 अंक चढ़कर 23,465 पर पहुंचा

Source: Exchanges

अदाणी पोर्ट्स पर कोटक इंस्टीट्यूशनल की राय

  • शेयर का टागरेट प्राइस बढ़ाकर 1,650 रुपये किया

  • 17.5% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • अप्रैल-मई 2024 में वॉल्यूम 14% बढ़ा

  • लंबे समय तक आउटपरफॉर्मेंस जारी रहने की उम्मीद

  • FY2026 और FY2027 के लिए वॉल्यूम अनुमान में 5-6% की बढ़ोतरी

खबरों में शेयर

  • Ambuja Cement: कंपनी 10,422 करोड़ रुपये की एंटरप्राइज वैल्यू पर पेन्ना सीमेंट इंडस्ट्रीज में 100% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी

  • Vodafone Idea: बोर्ड ने प्रेफरेंशियल आधार पर शेयर जारी करके 2,458 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी. पैसों का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, 4G विस्तार और 5G को शुरू करने में होगा

  • Puravankara: बोर्ड ने QIP के जरिए 1,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी

  • Wipro: कंपनी ने HP एंटरप्राइज के साथ एक समझौते में ऑन-प्रिमाइसेस GenAI सॉल्यूशन लॉन्च किया

  • Life Insurance Corporation: कंपनी ने डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज में अपनी हिस्सेदारी 4.95% से बढ़ाकर 5.01% की

एशियाई बाजार में गिरावट

अमेरिकी बाजार में मिला-जुला कारोबार

गुरुवार को अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला था

  • डाओ जोंस 0.17% गिरकर 38,647.10 पर बंद

  • S&P 0.23% चढ़कर 5,433.74 पर बंद

  • नैस्डेक 0.34% चढ़कर 17,667.56 पर बंद

PM नरेंद्र मोदी G7 के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इटली पहुंचे

  • PM नरेंद्र मोदी G7 के शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए इटली के अपुलिया पहुंचे

  • शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक भी होगी

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 105.26 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.24% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.92% गिरकर $81.99/बैरल पर

  • नाइमेक्स क्रू़ड 1.07% फिसलकर $77.78/बैरल पर

लेखक राघव वाधवा
जरूर पढ़ें
1 IPO Update: इस हफ्ते सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे 3 नए IPO; पैसा लगाने से पहले जानें जरूरी जानकारी
2 आज से खुला स्टैनली लाइफस्टाइल्स का IPO, निवेश करने से पहले जान लीजिए सबकुछ
3 FIIs ने 415 करोड़ रुपये की खरीदारी की, EPFO ने अप्रैल में जोड़े 18.92 लाख नए मेंबर
4 Allied Blenders and Distillers IPO: ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की बनाने वाली कंपनी का IPO 25 जून को खुलेगा, प्राइस बैंड तय
5 FIIs ने 3,033 करोड़ रुपये की बिकवाली की, अंबुजा सीमेंट्स पेन्ना सीमेंट्स का अधिग्रहण करेगी