बाजार गिरावट के साथ बंद, निफ्टी 24,900 के नीचे

मंगलवार को शेयर बाजार में कमजोर कारोबार देखने को मिला.

Source: Envato
LIVE FEED

बाजार गिरावट के साथ बंद

  • सेंसेक्स 0.26% या 213 अंक गिरकर 81,583 पर बंद हुआ.

  • निफ्टी 0.37% या 93 अंक गिरकर 24,853 पर बंद हुआ.

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

बाजार में गिरावट

  • सेंसेक्स 0.17% गिरकर 81,661 पर कारोबार कर रहा है.

  • निफ्टी 0.28% गिरकर 24,877 पर कारोबार कर रहा है.

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 98.26 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.43% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.84% चढ़कर $73.38/बैरल पर