FIIs ने 2,569 करोड़ रुपये की खरीदारी की, PM मोदी ने किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की

भारतीय शेयर बाजार में मजबूत कारोबार नजर आया. सेंसेक्स ने 77,366.77 का और निफ्टी ने 23,579.05 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया.

Source: NSE
LIVE FEED

हैदराबाद में नया रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर खुला

  • NMDC ने 50 करोड़ रुपये के इन्वेस्टमेंट पर हैदराबाद में नया रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर खोला

    Press Release

WIPRO ने दिया स्पष्टीकरण

  • विप्रो ने स्पष्ट किया कि स्टैंडर्ड चार्टर्ड की मल्टी-मिलियन डील की रिपोर्ट अफवाह पर आधारित है और गलत है.

Exchange Filing

रेवेन्यू सेक्रेटरी के साथ मीटिंग के बाद क्या बोले, CII प्रेसिडेंट

  • बजट से पहले रेवेन्यू सेक्रेटरी के साथ मीटिंग के बाद CII प्रेसिडेंट ने संजीव पूरी कहा कि हमने कंजम्पशन को बढ़ावा देने के लिए लोअर लेवल्स पर पर्सनल टैक्स एक्सेम्पशन लिमिट को बढ़ाने का सुझाव दिया है.

  • कैपिटल गेन टैक्स में सिम्प्लिफिकेशन का भी सुझाव दिया है.

मई में अमेरिकी रिटेल सेल्स 0.1% बढ़ी

  • मई में अमेरिकी रिटेल सेल्स 0.1% बढ़ी

  • 0.3% बढ़ोतरी का था अनुमान

Bloomberg

ZEE एंटरटेनमेंट के CFO रोहित कुमार गुप्ता ने इस्तीफा दिया

  • CFO रोहित कुमार गुप्ता ने इस्तीफा दिया

  • बोर्ड ने मुकुंद गलगली को कार्यवाहक CFO के रूप में प्रमोट किया

Exchange Filing

FIIs ने 2,569 करोड़ रुपये की खरीदारी की

  • मंगलवार को FIIs ने 2,569 करोड़ रुपये की खरीदारी की

  • वहीं, DIIs ने 1,556 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में 22.19% की ग्रोथ

  • FY 25 में ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में 22.19% की हुई ग्रोथ

  • FY25 में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 20.99% बढ़ा

  • FY25 में एडवांस टैक्स कलेक्शंस 27.34% बढ़ा

  • FY25 में एडवांस टैक्स कलेक्शन ₹1.48 लाख करोड़ रहा

  • FY25 में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन ₹4.62 लाख करोड़ रहा

  • ₹53,322 करोड़ रुपये रहा रिफंड

Source : CBDT

निफ्टी इंडिया टूरिज्म इंडेक्स लॉन्च

NSE इंडेक्स ने निफ्टी इंडिया टूरिज्म इंडेक्स लॉन्च किया.

Source : NSE Press Release

किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी

  • PM मोदी ने किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की

  • 20,000 करोड़ ट्रांसफर किए

NDTV

टाटा टेक्नोलॉजीज

टाटा टेक्नोलॉजीज ने इंजीनियरिंग छात्रों के लिए इनोवेंट हैकथॉन के लिए माइक्रोसॉफ्ट और टाटा मोटर्स के साथ कोलैबोरेट किया

Exchange Filing

क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन जुटाएगी 1,200 करोड़ रुपये

क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन के बोर्ड ने QIP के जरिए 1,200 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दी

Source: Exchange filing

इंडस्ट्री की बजट से पहले राजस्व सचिव से मुलाकात

FICCI के इमिजिएट पास्ट प्रेसिडेंट शुभ्रकांत पांडा ने कहा,

  • वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के साथ अच्छी चर्चा रही

  • अगले 5 साल भारत के ग्रोथ मोमेंटम के लिए अहम

  • सरलीकरण, लिटिगेशन में कटौती और निरंतरता की सिफारिश

  • किसी टैक्स छूट की बात नहीं की

Source: FICCI Media Byte to NDTV Profit

SBI जनरल इंश्योरेंस के CEO ने छोड़ा पद

  • SBI जनरल इंश्योरेंस के CEO किशोर कुमार ने पद छोड़ दिया है

  • IRDAI ने नवीन चंद्रा की CEO के तौर पर नियुक्ति को मंजूरी दी

Source: Exchange filing

रुपया 15 पैसे मजबूत होकर बंद

मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 15 पैसे मजबूत होकर 83.41 रुपये पर बंद हुआ.

शुक्रवार को ये 83.56 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Cogencis

बाजार मजबूती के साथ बंद

भारतीय शेयर बाजार लंबे वीकेंड के बाद मजबूती के साथ बंद हुए.

सेंसेक्स 0.4% या 308 अंक चढ़कर 77,301 पर बंद हुआ. इसके 22 शेयरों में खरीदारी और 8 में बिकवाली रही.

सेंसेक्स ने 77,366.77 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया.

निफ्टी 0.39% या 92 अंक चढ़कर 22,558 पर बंद हुआ. इसके 35 शेयरों में खरीदारी और 15 में बिकवाली रही.

निफ्टी ने 23,579.05 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया.

कोचीन शिपयार्ड में अपर सर्किट लगा

इग्जिगो में अपर सर्किट

Source: NSE
Source: NSE

सिप्ला करेगी एथ्रिस में €3 मिलियन का निवेश

सिप्ला ने जानकारी दी कि उसकी UK स्थित आर्म एथ्रिस (Ethris) में €3 मिलियन का निवेश करेगी.

Source: Exchange filing

GMR एयरपोर्ट्स का कुल पैसेंजर ट्रैफिक बढ़ा

  • GMR एयरपोर्ट्स का मई में कुल पैसेंजर ट्रैफिक 1.08 करोड़ रुपये पर पहुंचा, 7% YoY की बढ़ोतरी

  • कुल एयरक्राफ्ट मूवमेंट 69,055 रहा, 6% YoY का इजाफा

Source: Exchange filing

IiAS ने गौतम सिंघानिया की MD के तौर पर दोबारा नियुक्ति का किया विरोध

  • इन्वेस्टर एडवाइजरी फर्म IiAS ने 27 जून की AGM में गौतम सिंघानिया की MD के तौर पर दोबारा नियुक्ति का विरोध किया

  • IiAS ने सिंघानिया के प्रस्तावित रिम्यूनरेशन का भी विरोध किया

  • सैलरी बिजनेस के साइज और जटिलता के हिसाब से ज्यादा है: IiAS

  • तलाक का मामला सुलझने तक गौतम सिंघानिया और नवाज मोदी के बोर्ड से हटने की उम्मीद करते हैं: IiAS

यूरोपीय बाजार में तेजी

एशियन एनर्जी के JV को 148 करोड़ रुपये का ऑर्डर

एशियन एनर्जी के JV को कोल एवेकुएशन सिस्टम को 148 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

Source: Exchange Filing

52 हफ्ते की ऊंचाई पर ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज का शेयर

  • इंट्राडे में 315.70 रुपये की ऊंचाई पर पहुंचा

  • शेयर में 12% से ज्यादा की तेजी

रिन्यूएबल, रोड, रियल्टी में निवेश पर क्रिसिल रेटिंग्स

  • रिन्यूएबल एनर्जी, रोड, रियल एस्टेट पर फोकस

  • इन सेक्टर्स में निवेश FY25/26 के दौरान 38% बढ़ने की उम्मीद

  • इन सेक्टर्स में निवेश 15 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचने की उम्मीद

  • ज्यादा ग्रीन पावर शेयर, बेहतर कनेक्टिविटी, बढ़ती रेजिडेंशियल और कमर्शियल डिमांड की वजह से होगी बढ़ोतरी

  • रिन्यूएबल: सस्टेनेबल एनर्जी ट्रांजिशन से ग्रोथ में मिलेगी मदद

  • रोड: ऑर्डर बुक रेवेन्यू के 2.5 गुना पर, हाईवे निर्माण में 11% ग्रोथ को करेगा सपोर्ट

  • रियल एस्टेट: FY25/26 में कमर्शियल ऑफिस नेट लीजिंग डिमांड में 8-10% ग्रोथ की उम्मीद

डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत हुआ

  • भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 17 पैसे चढ़कर 83.39 रुपये पर पहुंचा

  • ये 7 जून के बाद सबसे ऊंचा स्तर है

  • करेंसी डॉलर के मुकाबले 83.52 रुपये पर खुली थी

  • शुक्रवार को ये 83.56 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Cogencis

मिड डे मार्केट अपडेट

भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को मजबूत कारोबार नजर आ रहा है. सेंसेक्स 0.36% चढ़कर 77,270 पर कारोबार कर रहा है. इसके 18 शेयरों में खरीदारी और 12 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.33% चढ़कर 23,543 पर कारोबार कर रहा है. इसके 29 शेयरों में खरीदारी और 21 में बिकवाली है.

ज्यादातर सेक्टर मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं. IT में 0.79% की तेजी है. निफ्टी बैंक 0.66% चढ़ा. रियल्टी में 0.63% की तेजी है.

पीरामल फाइनेंस के रिटेल लोन 50,000 करोड़ रुपये के पार

  • पीरामल फाइनेंस के रिटेल लोन का आंकड़ा 50,000 करोड़ रुपये को पार कर गया है

  • कंपनी ने FY28 तक रिटेल AUM को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है

Source: Exchange Filing

NEET मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने फिर दिखाई सख्‍ती

  • नई याचिकाओं पर NTA और केंद्र सरकार को नोटिस

  • 2 हफ्ते में जवाब दे NTA, 8 जुलाई को तैयार होकर आए

  • सुप्रीम कोर्ट बोला- 0.001% लापरवाही भी बर्दाश्‍त नहीं

  • बच्‍चों की मेहनत भूल नहीं सकते, पूरा‍ निपटारा करे NTA: SC

  • जस्टिस विक्रमनाथ और जस्टिस SVN भट्टी ने की सुनवाई

Source: NDTV/SC Hearing

निफ्टी स्मॉलकैप 250 ने निफ्टी 50 को किया आउटपरफॉर्म

इंफोसिस का हुबली डेवलपमेंट सेंटर के लिए ऑफर

  • इंफोसिस हुबली डेवलपमेंट सेंटर में कर्मचारियों को शिफ्ट होने पर 8 लाख रुपये तक ऑफर करेगी

  • पॉलिसी किसी भी अन्य डेवलपमेंट सेंटर में काम करने वाले लेवल 2 कर्मचारियों पर लागू

Source: Letter to Employees

अशोक लेलैंड के GDRs और शेयरों के बीच रेश्यो में बदलाव

  • अशोक लेलैंड के GDRs और शेयरों के बीच रेश्यो 1:60 से बदलकर 1:1 कर दिया गया है

  • नए रेश्यो के मुताबिक हर GDR के लिए 59 नए GDRs जारी किए गए थे

Source: Exchange Filing

रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी 50 के ये शेयर

सोम डिस्टिलरीज मामले में मध्य प्रदेश को नोटिस जारी

नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स के चेयरपर्सन ने कहा,

  • कमीशन को लगता है कि राज्य ने अपना काम सही से नहीं किया

  • मामले पर अच्छे से विचार किया जाएगा और फिर देखा जाएगा कि क्या इसे कोर्ट में ले जाया जा सकता है

तीन हफ्ते की ऊंचाई से फिसला जोमैटो

3 महीने की ऊंचाई पर पेटीएम

लिस्टिंग के बाद Ixigo में तूफानी तेजी

इंडिया VIX में 3% का उछाल

नई लिस्टिंग- LE TRAVENUES TECH

  • NSE पर 138.10 रुपये पर लिस्ट

  • NSE पर 48.5% प्रीमियम पर लिस्टिंग

  • BSE पर 135 रुपये पर लिस्ट

  • BSE पर 45.2% प्रीमियम पर लिस्टिंग

  • 93 रुपये का इश्यू प्राइस था

Source: Exchanges

L&T को 1,000-2,500 करोड़ रुपये का ऑर्डर

L&T को उसके बिल्डिंग और फैक्ट्री बिजनेस के लिए 1,000-2,500 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

Source: Exchange Filing

20 साल की ऊंचाई पर HFCL शेयर

ज्यादातर डिफेंस शेयरों में तेजी

बाजार में तेजी

भारतीय शेयर बाजार में मजबूत कारोबार नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 77,235.31 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला. इसके 21 शेयरों में खरीदारी और 7 में बिकवाली है. 2 में कोई बदलाव नहीं है.

निफ्टी 23,570.80 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला. इसके 40 शेयरों में खरीदारी और 10 में बिकवाली है.

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है. मेटल में 0.63% की तेजी दिखी. रियल्टी 0.6% चढ़ा. ऑटो में 0.57% की तेजी है.

प्री-ओपन में बाजार चढ़ा

भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को प्री-ओपन में मजबूत नजर आया

  • सेंसेक्स 0.32% या 242 अंक चढ़कर 77,235 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.45% या 105 अंक चढ़कर 23,571 पर पहुंचा

Source: Exchanges

रुपया मजबूत होकर खुला

  • मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 4 पैसे चढ़कर 83.52 रुपये पर खुला

  • शुक्रवार को ये 83.56 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

रक्षा मंत्रालय HAL से खरीदेगा 156 लाइट कौंबेट हेलिकॉप्टर्स

HAL को रक्षा मंत्रालय ने 156 लाइट कौंबेट हेलिकॉप्टर्स की खरीदारी के प्रस्ताव के लिए रिक्वेस्ट की

Source: Exchange filing

एशियाई बाजार में तेजी

अमेरिकी बाजार में तेजी

सोमवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली थी

  • डाओ जोंस 0.49% चढ़कर 38,778.10 पर बंद

  • S&P 0.77% चढ़कर 5,473.23 पर बंद

  • नैस्डेक 0.95% चढ़कर 17,857.02 पर बंद

RBL बैंक पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 257 रुपये

  • SELL रेटिंग

  • मैनेजमेंट प्राथमिकताओं पर दोबारा विचार करेगा

  • 1.4-1.5% की RoA गाइडेंस

  • FY25/26E के लिए 1.1%/1.2% RoAs और FY25/26E के लिए >10%/12% का RoE बिल्ड होगा

नायका पर नोमुरा की राय

  • 20% अपसाइड और 203 रुपये टारगेट प्राइस के साथ NEUTRAL रेटिंग बरकरार

  • BPC: FY24-28E के लिए ऑनलाइन 20% GMV CAGR का टारगेट

  • BPC: 40% GMV CAGR रिटेल स्टोर GMV

  • BPC फोकस: मार्केट बढ़ाना, ग्लोबल ब्रांड जोड़ना और इन-हाउस ब्रांड डेवलप करना

  • फैशन: प्रीमियम पर FY30 तक 3.5x ग्रोथ

  • फैशन: FY26E तक EBITDA पॉजिटिव होना, FY27E तक मिड-सिंगल डिजिट ग्रोथ और स्थिर परिस्थितियों में 10%

नोमुरा का नजरिया:

  • ~26%/19% GMV CAGRs पर अपसाइड का अनुमान

  • कंपनी फैशन सेगमेंट में ग्रोथ को मार्जिन से ज्यादा प्राथमिकता देने की जरूरत

  • FY25-40 के लिए 17% रेवेन्यू CAGR, लॉन्ग-टर्म EBITDA मार्जिन 15%

  • FY26 EV/सेल्स 5x तक पहुंचने का अनुमान

इंफोसिस पर जेफरीज की राय

  • 9.5% अपसाइड और 1,630 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • FY25 में ग्रोथ फ्रंट एंडेड होनी चाहिए

  • AI क्षमता को विकसित करने के लिए इंफोसिस भारी निवेश कर रही है

  • डिमांड कमजोर, दबाव ज्यादा, खर्च लगातार जारी है

  • कॉस्ट कम करने वाली डील के चलते पाइपलाइन हेल्दी है

  • FY25 में डील जीतने और ग्रोथ घटने के बीच विभेद

  • FY24 में मार्जिन स्थिर, प्रोजेक्ट मैक्सिमस के जरिए सुधार का अनुमान

  • शॉर्ट टर्म में बड़ी डील करने से मार्जिन पर असर पड़ेगा

भारतीय फार्मा कंपनियों पर सिटी की राय

  • जून में NADAC ट्रेंड से खराब संकेत, सतर्क रहने की सलाह

  • NADAC के लेटेस्ट प्राइसिंग ट्रेंड्स से अप्रैल-डून 2024 में डबल डिजिट की बड़ी गिरावट दिखी

  • 1QFY25 में 80% प्रोडक्ट्स में डबल डिजिट QoQ की गिरावट

डॉ रेड्डीज

  • शेयर का टारगेट प्राइस 5,200 रुपये

  • 14.5% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • टॉप अमेरिकी प्रोडक्ट्स में प्रतिस्पर्धा दिखी

अरबिंदो फार्मा

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,040 रुपये

  • 17.3% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • अगर जेनरिक प्राइसिंग का असर दिखा, तो 1Q/2Q FY25E में मार्जिन घटने की संभावना

FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 170 रुपये

  • SELL रेटिंग

  • FY24-28E के दौरान BPC में 25-30% CAGR और फैशन में 35-40% CAGR की उम्मीद

  • ब्यूटी सेगमेंट मैनेजमेंट का FY24-28E के दौरान 25% से ज्यादा ग्रोथ का लक्ष्य

  • तीन से चार साल में स्टोर की संख्या दोगुनी होगी

  • फैशन मैनेजमेंट का अगले तीन साल में NSV में 2.5-3 गुना ग्रोथ का लक्ष्य

  • ग्रॉस मार्जिन में 150-200 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी का लक्ष्य

  • EBITDA मार्जिन में 1300-1600 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी का लक्ष्य रखा

डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 5010 रुपये

  • 18% डाउनसाइड के साथ Underperform रेटिंग

  • टॉप अमेरिकी प्रोडक्ट्स में कंपनी का मार्केट शेयर घटा

  • H1FY25 में मार्केट शेयर में नुकसान का असर दिखने की संभावना

  • टॉप प्रोडक्ट्स का 417 मिलियन डॉलर का योगदान

  • R&D लागत ज्यादा लेवल पर बनी रह सकती है

  • नए लॉन्च से ग्रोथ में ज्यादा मदद की उम्मीद नहीं

वेदांता पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 644 रुपये किया

  • 46.4% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • लागत घटाने के कदमों और वैल्यू एडिशन से अच्छे संकेत

  • FY25 जिंक CoP Q4FY24 के ~USD1,050/t के करीब रहने की उम्मीद

  • FY26e तक एल्युमीनियम के जिंक प्रॉफिट को पीछे छोड़ने की उम्मीद

  • दोनों सेगमेंट्स का FY26e EBITDA में रहेगा ~84% योगदान

  • लेंडर्स की मंजूरी से FY25 के आखिर तक कंपनियों के डीमर्जर को मिलेगी इजाजत

  • हिंदुस्तान जिंक जल्द अपनी ग्रोथ के लिए उठाएगी कदम

  • रिफाइंड मेटल कैपेसिटी को 1.12 mtpa से बढ़ाकर 2 mtpa कर सकती है

वेदांता पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 500 रुपये

  • 13.7% अपसाइड के साथ NEUTRAL रेटिंग

  • स्ट्रक्चरल कॉस्ट रेशनलाइजेशन पर फोकस

  • डीमर्जर पर काम जारी, CY24 के आखिर तक पूरा होने की उम्मीद

  • कैपेक्स प्लान पर आगे बढ़ रही कंपनी

इंफोसिस की मैनेजमेंट मीटिंग पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,785 रुपये

  • 19.9% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • कई बड़ी डील जीतने से Q1FY25 के लिए आउटलुक बेहतर

  • मांग सतर्क बनी हुई है

  • मैक्रो अनिश्चित्ताओं से दबाव नहीं होगा

  • AI मैनेज्ड सर्विसेज पर सर्टिफिकेशन से इंफोसिस को मार्केट शेयर बढ़ाने में मदद मिली

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 105.29 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.27% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.12% चढ़कर $84.35/बैरल पर

  • नाइमेक्स क्रू़ड 0.05% चढ़कर $80.37/बैरल पर

लेखक NDTV Profit डेस्क
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने 3,535 करोड़ रुपये की बिकवाली की, टाटा मोटर्स EV पोर्टफोलियो का विस्तार करेगी
2 आज से खुला स्टैनली लाइफस्टाइल्स का IPO, निवेश करने से पहले जान लीजिए सबकुछ
3 FIIs ने 415 करोड़ रुपये की खरीदारी की, EPFO ने अप्रैल में जोड़े 18.92 लाख नए मेंबर
4 US फेडरल रिजर्व ने लगातार सातवीं बार ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया
5 FIIs ने 6,868 करोड़ रुपये की बिकवाली की, बजाज हाउसिंग फाइनेंस के बोर्ड ने IPO को दी मंजूरी