UGC-NET का पेपर रद्द; 18 जून को हुई परीक्षा में मिले थे धांधली के सबूत

सेंसेक्स 36 अंक चढ़कर 77,338 पर और निफ्टी 42 अंक फिसलकर 23,516 पर बंद हुआ. सेंसेक्स ने 77,851.63 और निफ्टी ने 23664.00 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया.

Source : NDTV
LIVE FEED

UGC-NET परीक्षा रद्द

- UGC-NET परीक्षा रद्द, 18 जून को हुआ था पेपर

- पेपर में धांधली के मिले थे सबूत, CBI को सौंपी जाएगी जांच

Source: Ministry Of Education

मुद्रा पोर्ट ने वैश्विक स्तर पर 27वां स्थान हासिल किया

  • APSEZ पोर्टफोलियो के 4 पोर्ट्स वर्ल्ड बैंक कंटेनर पोर्ट परफॉरमेंस इंडेक्स 2023 में शामिल हैं

  • मुद्रा पोर्ट ने वैश्विक स्तर पर 27वां स्थान हासिल किया है, लार्ज पोर्ट्स कैटेगरी में 22वीं रैंक हासिल की है

  • कट्टुपल्ली, हजीरा और कृष्णापट्टनम पोर्ट्स को भी विश्व स्तर पर टॉप 100 पोर्ट्स में मान्यता मिली

  • टॉप 100 की लिस्ट में भारत का कंट्रीब्यूशन 9 है, जिसमें 4 अदाणी पोर्ट्स शामिल हैं

कैबिनेट ने N.F.l.E.S. को मंजूरी दी

  • कैबिनेट ने नेशनल फॉरेंसिक इंफ्रास्ट्रक्चर इन्हैंसमेंट स्कीम (N.F.l.E.S.) को मंजूरी दी.

  • कैंपस, लैब्स और इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने पर खर्च होंगे 2254.43 करोड़ रुपये.

Source : Cabinet Briefing

पहली कैबिनेट बैठक में वाराणसी को तोहफा

  • लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट को डेवलप करने को मिली मंजूरी.

  • 2869.65 करोड़ रुपये की लागत से वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट को डेवलप करने को कैबिनेट मंजूरी.

Source : Cabinet Briefing

तमिलनाडु और गुजरात में लगाए जाएंगे ऑफशोर विंड एनर्जी प्रोजेक्ट

  • 7,450 करोड़ रुपये के निवेश से लगाया जाएगा ऑफशोर विंड एनर्जी प्रोजेक्ट

  • क्लीन एनर्जी से जुड़ा सरकार का अहम फैसला.

  • पहले ऑफशोर विंड एनर्जी प्रोजेक्ट को कैबिनेट मंजूरी

Source : Cabinet Briefing

वधावन पोर्ट के डेवलपमेंट को कैबिनेट की मंजूरी

  • महाराष्ट्र के दहानू में ग्रीनफील्ड डीपड्राफ्ट पोर्ट बनाने को मंजूरी मिली.

  • 76,200 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला ये पोर्ट दुनिया के टॉप-10 पोर्ट में शामिल होगा.

  • पोर्ट को हाईवे और रेलवे नेटवर्क से जोड़ने को भी कैबिनेट की मंजूरी

Source : Cabinet Briefing

MSP को कैबिनेट मंजूरी

  • खरीफ सीजन की 14 फसलों के लिए MSP को कैबिनेट मंजूरी

  • फसलों की लागत के डेढ़ गुना MSP का फॉर्मूला अपनाया गया

  • मोदी 3.0 कैबिनेट की पहली बैठक में किसानों को सौगात, 14 खरीफ फसलों की MSP तय.

  • कैबिनेट ने धान की MSP बढ़ाकर 2300/क्विंटल करने को मंजूरी दी.

14 फसलों का नया MSP (प्रति क्विंटल)

  • कॉटन- 7,127 रुपये

  • कॉटन 2- 7,521 रुपये

  • ज्वार- 3,371 रुपये

  • रागी- 2,490 रुपये

  • बाजरा- 2,625 रुपये

  • मक्का- 2,225 रुपये

  • मूंग- 8,682 रुपये

  • तुअर- 7,550 रुपये

  • उड़द- 7,400 रुपये

  • मूंगफली- 6,783 रुपये

  • सूरजमुखी- 7,280 रुपये

  • सोयाबीन- 4,892 रुपये

  • तिल- 9,267 रुपये

  • रेपसीड- 8,717 रुपये

Source : Cabinet Briefing

तीसरा वर्ल्ड ट्रेड सेंटर टॉवर डेवलप करेगा ब्रिगेड एंटरप्राइजेज

  • ब्रिगेड ग्रुप कोच्चि में 150 करोड़ रुपये से तीसरा वर्ल्ड ट्रेड सेंटर टॉवर डेवलप करेगा

    Exchange Filing

FIIs ने 7,908 करोड़ रुपये की खरीदारी की

  • बुधवार को FIIs ने 7,908 करोड़ रुपये की खरीदारी की

  • वहीं, DIIs ने 7,108 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

सोम डिस्टिलरीज का लाइसेंस निलंबित

चाइल्ड लेबर मामले में मध्य प्रदेश सरकार ने सोम डिस्टिलरीज का लाइसेंस निलंबित कर दिया है.

Source : MP Government

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने एग्रीमेंट किया

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने ग्रामीण भारत में रेमिटेंस सर्विसेज के लिए रिया मनी ट्रांसफर के साथ एग्रीमेंट किया है.

PIB

PNC इन्फ्राटेक के MD, डायरेक्टर CBI के सामने पेश

  • PNC इन्फ्राटेक CBI,ED के साथ सहयोग करेगी

  • ऑपरेशन बिना किसी बाधा के चल रहा है

Exchange Filing

गोदरेज इंडस्ट्रीज

  • CCI ने गोदरेज इंडस्ट्रीज के प्रस्तावित ग्रुप री-एलाइनमेंट को मंजूरी दी.

    Exchange Filing

हीट वेव को लेकर DDMA की गाइडलाइन जारी

  • धूप में बाहर जाने से बचें, खासकर दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच

  • पर्याप्त पानी पिएं और जितनी बार संभव हो, प्यास न होने पर भी पिएं

  • हल्के, हल्के रंग के, ढीले सूती कपड़े पहनें. धूप में बाहर जाते समय चश्मा, छाता/टोपी, जूते या चप्पल पहनें.

  • यात्रा करते समय अपने साथ पानी रखें.

  • शराब, चाय, कॉफी और कार्बोनेटेड शीतल पेय से बचें. 

  • हाई प्रोटीन वाले खाने से बचें और बासी खान न खाएं.

  • अगर आपको बेहोशी या बीमार महसूस हो, तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं.

  • ORS, घर में बने पेय पदार्थ जैसे लस्सी, तोरणी (चावल का पानी), नींबू पानी, छाछ का इस्तेमाल करें

  • जानवरों को छाया में रखें और उन्हें पीने के लिए भरपूर पानी दें. 

  • अपने घर को ठंडा रखें, पर्दे, शटर या सनशेड का इस्तेमाल करें

  • पंखे का इस्तेमाल करें, गीले कपड़े पहनें और बार-बार ठंडे पानी से नहाएं.

'इनकम टैक्स पर कोई चर्चा नहीं हुई'

स्वदेशी जागरण मंच के नेशनल को-कन्वीनर अश्वनी महाजन ने कहा कि

  • इनकम टैक्स पर कोई चर्चा नहीं हुई

  • कैपेक्स पर सरकार पर्याप्त प्रयास कर रही है

  • ⁠ग्रामीण क्षेत्रों में कंजम्पशन को बढ़ावा मिला है और शहरी क्षेत्रों में अभी तक ऐसा नहीं देखा गया है

  • महंगाई को नियंत्रित करने के लिए फिस्कल प्रूडेंस प्राथमिकता होनी चाहिए

प्री-बजट इकोनॉमिस्ट इंटरैक्शन

ISID के डायरेक्टर नागेश कुमार ने कहा कि

  • मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को आगे बढ़ाने, लेबर इंटेंसिव PLI स्कीम को बढ़ावा देने पर बात की.

  • विकास की गति को बनाए रखने के लिए निजी क्षेत्र के निवेश और कंजम्पशन ग्रोथ पर बात की.

Source: Media interaction

केमप्लास्ट सनमार के बोर्ड की 24 जून को बैठक

केमप्लास्ट सनमार का बोर्ड 24 जून को फंड जुटाने के लिए बैठक करेगा

Source: Exchange Filing

व्रज आयरन का IPO 26 जून को खुलेगा

  • व्रज आयरन का 171 करोड़ रुपये का IPO 26 जून को खुलेगा

  • IPO 28 जून को बंद होगा

Source: Bloomberg

1 से 18 जून के दौरान देश में सामान्य से कम बारिश

भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि देश में 1 से 18 जून के दौरान सामान्य से 18% कम बारिश हुई है.

TRAI अप्रैल डेटा

  • रिलायंस जियो ने कुल 26.9 लाख मोबाइल सब्सक्राइबर्स जोड़े

  • भारती एयरटेल ने कुल 7.5 लाख मोबाइल सब्सक्राइबर्स जोड़े

  • वोडाफोन आइडिया के कुल 7.34 लाख मोबाइल सब्सक्राइबर्स जोड़े

  • भारत में कुल 14.7 लाख मोबाइल सब्सक्राइबर्स बढ़े

Informist

वित्त मंत्री ने की प्री-बजट बैठक की अध्यक्षता

  • केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण नई दिल्ली में बजट 2024-25 के संबंध में प्रमुख अर्थशास्त्रियों के साथ प्री-बजट बैठक की अध्यक्षता की.

  • प्री-बजट मीटिंग में सीतारमण के साथ केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, वित्त सचिव, वित्त मंत्रालय के अन्य विभागों के सचिव और मुख्य आर्थिक सलाहकार शामिल हुए.

Source : X/@FinMinIndia

रुपया कमजोर होकर बंद

बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 4 पैसे कमजोर होकर 83.45 रुपये पर बंद हुआ.

मंगलवार को ये 83.41 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसला बाजार

भारतीय शेयर बाजार बुधवार को मिक्स होकर बंद हुए.

सेंसेक्स 0.05% या 36 अंक चढ़कर 77,338 पर बंद हुआ. इसके 10 शेयरों में खरीदारी और 20 में बिकवाली रही.

सेंसेक्स ने 77,851.63 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया.

Source: BSE
Source: BSE

निफ्टी 0.18% या 42 अंक फिसलकर 23,516 पर बंद हुआ. इसके 11 शेयरों में खरीदारी और 39 में बिकवाली रही.

निफ्टी ने 23664.00 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया.

Source: NSE
Source: NSE

केजरीवाल की न्‍यायिक हिरासत 3 जुलाई तक बढ़ी

दिल्ली की एक अदालत ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की शराब घोटाला मामले में हिरासत को 3 जुलाई तक बढ़ा दिया है

Source: NDTV

नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर सेंसेक्स, निफ्टी

नए रिकॉर्ड स्तर पर निफ्टी बैंक

एस्कॉर्ट्स कुबोटा राजस्थान में नहीं शुरू करेगी नया प्लांट

  • एस्कॉर्ट्स कुबोटा राजस्थान में प्लांट शुरू करने से पीछे हट गई है

  • कंपनी नए प्लांट के लिए विकल्प तलाश रही है

Source: Exchange filing

SBI जुटाएगा 20,000 करोड़ रुपये

SBI के सेंट्रल बोर्ड ने FY25 के दौरान लॉन्ग टर्म बॉन्ड्स के जरिए 20,000 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी

Source: Exchange filing

एक्सिस बैंक, मैक्स लाइफ में बढ़ाएगा हिस्सेदारी

  • एक्सिस बैंक ने मैक्स लाइफ में हिस्सेदारी को 19.02% से बढ़ाकर 19.99% करने की मंजूरी दी

  • बैंक 336 करोड़ रुपये में हिस्सेदारी बढ़ाएगा

Source: Exchange filing

5 महीने की ऊंचाई पर डेल्टा कॉर्प

हमारे डेटा सेंटर के पास देश का सबसे बड़ा ऑर्डर बुक: गौतम अदाणी  

हमारे डेटा सेंटर के पास देश का सबसे बड़ा ऑर्डर बुक है. हम अब अतिरिक्त ग्रीगावॉट के ग्रीन AI डाटा सेंटर्स लगाने पर बातचीत कर रहे हैं. हम इसे डिलीवर करने के लिए एकदम सही दिशा में काम कर रहे हैं.
गौतम अदाणी, चेयमरैन, अदाणी ग्रुप

खावड़ा में बना रहे दुनिया का सबसे बड़ा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क: गौतम अदाणी  

गौतम अदाणी ने क्रिसिल के कार्यक्रम में कहा, 'हम कच्छ के खावड़ा में दुनिया का सबसे बड़ा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क बना रहे हैं. इस जगह से 30 GW बिजली बनायी जाएगी. 2030 तक हमारी रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता बढ़कर 50 GW हो जाएगी.'

Source: Keynote Address At CRISIL Event

शुगर शेयरों में तेजी

एनर्जी ट्रांजिशन और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में ट्रिलियन डॉलर के मौके: गौतम अदाणी

एनर्जी ट्रांजिशन और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में ट्रिलियन डॉलर के मौके हैं. इस मौके का फायदा उठाते हुए भारत अपने साथ दुनिया की सूरत भी बदल सकता है. अदाणी ग्रुप इन दोनों क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर निवेश कर रहा है.
गौतम अदाणी, चेयमरैन, अदाणी ग्रुप

सरकार 9,000 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स पर काम कर सकती है: गौतम अदाणी

गौतम अदाणी ने इंफ्रा पर क्रिसिल के कार्यक्रम में कहा, 'NIP यानी नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन के तहत FY20-25 के बीच देश में 111 लाख करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य है. ये दिखाता है कि सरकार कैसे देश में एनर्जी, लॉजिस्टिक्स, वॉटर, एयरपोर्ट और सोशल इंफ्रा के 9,000 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स पर काम कर सकती है.'

Source: Keynote Address At CRISIL Event

उदारीकरण ने विकास की रफ्तार के लिए बुनियाद तैयार की: गौतम अदाणी

उदारीकरण (लिबरलाइजेशन) ने 1991 से 2014 तक विकास की रफ्तार के लिए बुनियाद तैयार की, इसका रनवे तैयार किया, जिस पर 2014 से 2024 के बीच इकोनॉमी टेक-ऑफ कर रही है.
गौतम अदाणी, चेयमरैन, अदाणी ग्रुप

1991 में उदारीकरण देश की इकोनॉमी का टर्निंग पॉइंट: गौतम अदाणी

गौतम अदाणी ने इंफ्रा पर क्रिसिल के कार्यक्रम में कहा, '1991 में उदारीकरण (लिबरलाइजेशन) देश की इकोनॉमी का टर्निंग पॉइंट था. सरकार ने ज्यादातर सेक्टर्स को लाइसेंस राज से मुक्त कर दिया. इसने निवेश करने, क्षमता बढ़ाने और कीमतें तय करने के लिए सरकार की मंजूरी को खत्म कर दिया.'

Source: Keynote Address At CRISIL Event

नालंदा भारत की परंपरा और पहचान का जीवंत केंद्र: PM मोदी

PM मोदी ने बिहार में नालंदा विश्वविद्यालय के के नए कैंपस के उद्घाटन पर कहा कि 'हम सभी जानते हैं कि नालंदा कभी भारत की परंपरा और पहचान का जीवंत केंद्र हुआ करता था. प्राचीन नालंदा में बच्चों का प्रवेश उनकी पहचान, उनकी राष्ट्रीयता को देख कर नहीं होता था. हर देश हर वर्ग के युवा हैं यहां पर. नालंदा विश्वविद्यालय के इस नए परिसर में हमें उसी प्राचीन व्यवस्था को फिर से आधुनिक रूप में मजबूती देनी है.'

UK इकोनॉमिक डेटा

  • मई में CPI 2.0% YoY बढ़ी

  • मई में कोर CPI 3.5% YoY बढ़ी

  • ब्लूमबर्ग के अनुमान के मुताबिक आंकड़े

Source: Bloomberg

आदित्य बिड़ला फैशन ने यूनिवर्सल स्पोर्ट्स बिज में खरीदी 16% हिस्सेदारी

आदित्य बिड़ला फैशन ने यूनिवर्सल स्पोर्ट्स बिज में 16% हिस्सेदारी खरीदी है

अलर्ट: यूनिवर्सल स्पोर्ट्स बिज WROGN ब्रैंड के तहत अपैरल और एक्सेसरीज को मार्केट करती है

Source: Exchange filing

टाटा मोटर्स ने बढ़ाए कमर्शियल व्हीकल के दाम

  • टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल की कीमतों में 2% तक बढ़ोतरी करेगी

  • बढ़ी कीमतें जुलाई से लागू होंगी

  • कंपनी ने कमोडिटी की बढ़ती लागत की वजह से उठाया कदम

Source: Exchange filing

PM मोदी ने नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस का किया उद्घाटन

HCL टेक और Tecnotree के बीच समझौता

HCL टेक ने टेलीकॉम इंडस्ट्री के लिए 5G लेड जेन AI सॉल्यूशंस को-डेवलप करने के लिए Tecnotree के साथ समझौता किया

Source: Exchange filing

रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसला बाजार

Source: BSE
Source: BSE
Source: NSE
Source: NSE

भारती एयरटेल ने इंडस टावर्स में खरीदी 1% हिस्सेदारी

  • भारती एयरटेल ने इंडस टावर्स में 1% इक्विटी खरीदी

  • ये हिस्सेदारी ऑन-मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिए खरीदी गई

  • 2.69 करोड़ शेयरों का लेन-देन हुआ

  • इसके बाद इंडस टावर्स में भारती एयरटेल की हिस्सेदारी बढ़कर 48.95% हो गई है

Source: Exchange filing

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

फर्टिलाइजर शेयरों में तेजी

रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी बैंक

  • ICICI बैंक, HDFC बैंक निफ्टी बैंक में टॉप कंट्रीब्यूटर्स

  • निफ्टी बैंक 700 अंक चढ़ा, 51,215.5 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा

रिकॉर्ड ऊंचाई से बाजार में मुनाफावसूली

  • सेंसेक्स रिकॉर्ड स्तर से 134 अंक गिरकर कारोबार कर रहा है

  • निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई से 52 अंक नीचे है

निफ्टी स्मॉलकैप 250 रिकॉर्ड स्तर से गिरा

रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसला निफ्टी मिडकैप 150

रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज

इंडस टावर के शेयरों में 19% इक्विटी का सौदा पूरा

  • इंडस टावर्स में 19% इक्विटी का लेन-देन

  • वोडाफोन ने ब्लॉक डील के जरिए इंडस टावर में हिस्सा बेचा

IT, मेटल में खरीदारी

  • IT, मेटल और FMCG शेयरों में खरीदारी

  • ऑटो, रियल्टी शेयरों में कमजोरी

नए रिकॉर्ड स्तरों पर खुले बाजार

  • निफ्टी ने बनाया 23,630 का नया रिकॉर्ड हाई

  • सेंसेक्स ने 77,581 का नया हाई बनाया

सेंसेक्स, निफ्टी के रिकॉर्ड स्तर पर खुलने के संकेत

  • निफ्टी 23,600 और सेंसेक्स 77,500 के ऊपर खुलने के संकेत

  • प्री-ओपन में आई अच्छी तेजी

प्री-ओपन में बाजार चढ़ा

भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को प्री-ओपन में मजबूत नजर आया

  • सेंसेक्स 0.31% या 242 अंक चढ़कर 77,543 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.31% या 73 अंक चढ़कर 23,630 पर पहुंचा

Source: Exchanges

रुपया मजबूत होकर खुला

  • बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 3 पैसे चढ़कर 83.38 रुपये पर खुला

  • मंगलवार को ये 83.41 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Cogencis

पीरामल एंटरप्राइजेज में इक्विटी का लेन-देन

पीरामल एंटरप्राइजेज में 4.8% इक्विटी का लेन-देन हुआ

अधिकतर एशियाई बाजार में तेजी

PM मोदी करेंगे नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस का उद्घाटन

सुबह 10:30 बजे सबसे प्राचीन विश्वविद्यालय के इतिहास में जुड़ेगा नया अध्याय

अमेरिकी बाजार में तेजी

मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली थी

  • डाओ जोंस 0.15% चढ़कर 38,834.86 पर बंद

  • S&P 0.25% चढ़कर 5,487.03 पर बंद

  • नैस्डेक 0.03% चढ़कर 17,862.23 पर बंद

इंडियन फाइनेंशियल्स पर बर्नस्टीन की राय

  • मजबूत क्रेडिट ग्रोथ, अच्छे मार्जिन और सपोर्टिव एसेट क्वालिटी के बीच भारतीय बैंकिंग सेक्टर मजबूत स्थिति में

  • बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक में कंपाउंडिंग के लेवल पर बढ़ोतरी

  • बढ़ते डिपॉजिट मार्केट शेयर गेंस और बढ़ते स्केल बेनेफिट्स से बड़े प्राइवेट बैंक सेक्टर बैंक को सपोर्ट

  • अच्छे लेंडर्स और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों में कंपाउंडिंग के लेवल पर बढ़ोतरी

  • NBFCs ने पारंपरिक प्रोडक्ट के बिना और नए प्रोडक्ट इनीशिएटिव के दम पर अच्छी क्रेडिट डिमांड के बीच मजबूत ग्रोथ दिखाई

  • अलग ऑपरेटिंग मॉडल्स और मास मार्केट सेगमेंट में गहराई तक पहुंचने वाले लेंडर्स को लेकर बुलिश

मुथूट फाइनेंस पर बर्नस्टीन की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 2000 रुपये

  • 14% अपसाइड के साथ OUTPERFORM रेटिंग

  • गोल्ड लोन के लिए आगे अच्छे समय की उम्मीद

  • मुथूट फाइनेंस सेगमेंट में सबसे बेहतर दांव

  • FY24-26E के लिए 19% अर्निंग्स CAGR की उम्मीद

इंडसइंड बैंक पर बर्नस्टीन की राय

  • कवरेज शुरू किया

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1800 रुपये

  • 28% अपसाइड के साथ OUTPERFORM रेटिंग

  • आने वाले दिनों में दरें कम करने की उम्मीद

  • FY24-26 में बैंक का ROE ~15-16% रहने की उम्मीद

  • 18% लोन ग्रोथ की उम्मीद

बजाज फाइनेंस पर बर्नस्टीन की राय

  • कवरेज शुरू किया

  • शेयर का टारगेट प्राइस 6800 रुपये

  • 7% डाउनसाइड के साथ MARKET PERFORM रेटिंग

  • भारतीय लेंडिंग में सुपरस्टार

  • आने वाले दिनों में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद

  • कंजप्शन क्रेडिट में सुस्ती का ट्रेंड

  • प्रतिस्पर्धा बढ़ना भी बड़ी चुनौती

  • FY24-26 के लिए 21% अर्निंग्स CAGR की उम्मीद

भारतीय IT कंपनियों पर सिटी की राय

  • आने वाली तिमाहियों में बड़ी डील से इंफोसिस में रिकवरी की उम्मीद

  • डिस्क्रिशनरी खर्च में किसी रिकवरी से इंफोसिस को मिलेगी मदद

  • मार्जिन में शुरुआती रूकावटें

  • इंफोसिस TCS के मुकाबले 13% डिस्काउंट पर ट्रेड कर रही है

  • गैप के कम होने की उम्मीद

  • TCS एस्टिमेट्स को ज्यादा रिस्क

इंफोसिस

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,550 रुपये

  • 3.4% अपसाइड के साथ Overweight रेटिंग

TCS

  • शेयर का टारगेट प्राइस 3,570 रुपये

  • 6.5% डाउनसाइड के साथ Sell रेटिंग

पेटीएम पर एमके की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 300 रुपये

  • 28% डाउनसाइड के साथ REDUCE रेटिंग

  • कमजोर होते कोर बिजनेस पर फोकस की रणनीति

  • हाई मार्जिन मूवीज और इवेंट टिकटिंग बिजनेस को जोमैटो को ट्रांसफर किया

  • ट्रांसफर से पेटीएम के कंज्यूमर ट्रैफिक को नुकसान की उम्मीद

  • पेटीएम ने जनरल इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग की योजनाओं को खत्म किया

  • रिपोर्ट्स के मुताबिक जोमैटो 20 बिलियन रुपये की भारी डील वैल्यू ऑफर कर रही है (जो रेवेन्यू का 8 गुना है)

  • डील से पेटीएम का कैश रिजर्व बढ़ेगा

  • कैश से रिवॉर्ड्स/ कैश बैक प्रोग्राम को बढ़ाया जा सकेगा, जिससे उसका पेमेंट बिजनेस रिवाइव होगा

भारतीय कंज्यूमर और रिटेल पर सिटी की राय

  • करीबी अवधि में घटती डिमांड का माहौल बना रहेगा

  • H1FY25 में डिमांड में किसी रिकवरी की उम्मीद नहीं

ज्वेलरी

  • ज्वेलरी ग्रोथ के मामले में दूसरी कैटेगरी से आगे रहेगी

  • H1FY25 में टाइटन की अर्निंग्स ग्रोथ कम रहेगी

  • कमजोर डिमांड, मार्जिन में गिरावट, स्टोर में बढ़ोतरी, सोने की ज्यादा कीमत और रेगुलेटरी बदलावों से असर

QSR

  • करीबी अवधि में डिमांड कमजोर बनी रहेगी

  • QSR पर मीडियम से लंबी अवधि के नजरिये से भरोसा

  • कंज्यूमर सेंटिमेंट में बढ़ोतरी से सबसे ज्यादा फायदा QSR कैटेगरी को होने की उम्मीद

  • जुबिलेंट फूडवर्क्स टॉप पिक

अपैरल और फुटवियर

  • ABFRL का बिजनेस कमजोर बना रहेगा, मुनाफा नहीं दिखता

  • FY25 में ABFRL को डेट लेवल और बढ़ने की उम्मीद

  • पेज इंडस्ट्रीज को डिमांड कम रहने की आशंका

  • बाटा इंडिया का Q1 में वन टाइम गेन होगा

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 105.28 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.22% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.08% चढ़कर $85.40/बैरल पर

  • नाइमेक्स क्रू़ड 0.12% चढ़कर $81.67/बैरल पर

लेखक राघव वाधवा
जरूर पढ़ें
1 Market Closing: नए शिखर पर बाजार, निफ्टी बैंक की भी रिकॉर्ड क्लोजिंग, HDFC बैंक ने भरा जोश
2 Bansal Wire IPO: खुल गया 745 करोड़ रुपये का IPO, जानिए पूरी डिटेल
3 FIIs ने 3,033 करोड़ रुपये की बिकवाली की, अंबुजा सीमेंट्स पेन्ना सीमेंट्स का अधिग्रहण करेगी
4 ओला इलेक्ट्रिक के IPO को SEBI की मंजूरी मिली, 7,250 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य
5 अदाणी एंटरप्राइजेज जुटाएगी 16,600 करोड़ रुपये, कंपनी के बोर्ड ने दी मंजूरी