FIIs ने की 2,589 करोड़ रुपए की बिकवाली, DIIs ने की 5,314 करोड़ रुपए की खरीदारी

सोमवार को शेयर बाजार में तेज रिकवरी आई.

Source: Canva
LIVE FEED

जानिए क्यों Zomato की बढ़ती लागत से डूबे छोटे रेस्त्रां, मुनाफा हुआ खत्म?

निफ्टी 50 की तुलना में निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स इस साल कर सकता है बेहतर परफॉर्म

AirIndia और IcelandAir ने भारत और आइसलैंड के बीच बेहतर कनेक्टिविटी के लिए कोडशेयर साझेदारी की

अदाणी एंटरप्राइजेज ने WSJ की खबरों का खंडन करते हुए निराधार और गलत बताया

  • अदाणी ग्रुप कंपनियों और ईरानी LPG के बीच संबंधों का आरोप बिल्कुल निराधार और गलत है

  • ईरानी LPG से जुड़े प्रतिबंधों के उल्लंघन में जानबूझकर किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया

  • ईरानी LPG से जुड़े अमेरिकी अधिकारियों द्वारा किसी भी जांच की कोई जानकारी नहीं

  • WSJ की खबर पूरी तरह से गलत और अटकलों पर आधारित लगती है

  • इस बात का खंडन करते हैं कि ग्रुप की कंपनियां जानबूझकर ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंधों का उल्लंघन कर रही हैं

  • इस तरह का दावा ग्रुप को बदनाम करने और इसकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए भी जानबूझकर किया गया लगता है

  • अदाणी ग्रुप के किसी भी पोर्ट पर ईरानी झंडे के साथ आए किसी भी कार्गो को हैंडल नहीं किया जाता है

  • ग्रुप ईरान के किसी शिपमेंट या ईरानी जहाज को मैनेज नहीं करता है

  • ग्रुप किसी भी ऐसे जहाज का प्रबंधन या सर्विस नहीं देता है जिसके मालिक ईरानी हों

  • ईरान पर हम अपनी पॉलिसी को अपने सभी पोर्ट्स पर सख्ती से पालन करते हैं

सोर्स-एक्सचेंज फाइलिंग

Maruti Suzuki कुल उत्पादन (मई 2025)

  • 1.95 लाख यूनिट Vs 1.93 लाख यूनिट (YoY)

  • मई में टोटल प्रोडक्शन [GU] 1.4% 1.95 लाख यूनिट Vs 1.93 लाख यूनिट (YoY)

सोर्स-एक्सचेंज फाइलिंग

FUND FLOW- 2nd June, 2025

  • FIIs ने 2,589 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • DIIs ने 5,314 करोड़ रुपये की खरीदारी की

दुनिया की लीडिंग एयरलाइंस कंपनियों के पास भारत में निवेश का एक बेहतरीन अवसर: PM मोदी

यात्री ध्यान दें! रेलवे की वेटिंग लिस्ट से तंग आ गए हैं, तो इस्तेमाल करें मेक माय ट्रिप की ये सर्विस

'AGR बकाया के भुगतान के लिए वोडाफोन ग्रुप के साथ बातचीत चल रही'

K Ram Mohan Naidu ने एविशियन इंडस्ट्रीज पर कही बड़ी बातें

  • हम तेजी से एक स्ट्रैटेजिक कनेक्टर, अर्थव्यवस्थाओं और सप्लाई श्रृंखलाओं के बीच एक सेतु के रूप में उभर रहे हैं

  • घरेलू यातायात में 130% की वृद्धि हुई, और अप्रैल में यातायात में 10% की वृद्धि हुई, जो वैश्विक दर 8% से अधिक है

  • Udan 2.0 आने वाले सालों में 120 डेस्टिनेशन को जोड़ेगा और सालाना 4 करोड़ यात्रियों को सेवा प्रदान करेगा

  • हम 2031 तक वैश्विक MRO बाजार को 4 बिलियन डॉलर तक पहुंचाने की योजना बना रहे हैं

  • इस MRO नेटवर्क के सपोर्ट के लिए, परिवहन, रॉयल्टी फी लैंड अलॉटमेंट के ऑटोमेटिक रूट के माध्यम से 100% FDI की अनुमति दी गई है

  • अगले 10-15 वर्षों में, एविशियन इंडस्ट्रीज में 10 बिलियन डॉलर के बाजार में विकसित होने की क्षमता है

वोडाफोन-आइडिया के CEO, अक्षय मूंदड़ा ने दिया बयान

इन्फोसिस के CEO सलिल पारेख की सैलरी में 22% का इजाफा

  • FY25 में इन्फोसिस के CEO सलिल पारेख के वेतन में 22% वृद्धि हुई, 80.6 करोड़ रुपये मिले

  • इन्फोसिस के CEO सलिल पारेख का वेतन FY25 में 22% बढ़कर 80.6 करोड़ रुपये हो गया

  • पारेख ने FY25 में अधिक प्रतिबंधित स्टॉक यूनिट का इस्तेमाल किया

Source - Annual Report

कोयला उत्पादन डेटा (प्रोविजनल, YoY)

  • मई में कुल कोयला उत्पादन 83.96 MT से बढ़कर 86.24 MT पर पहुंचा

  • कंपनियों के पास मौजूद कोयले का स्टॉक 29% बढ़कर 122.69 MT रहा

बाजार हल्की गिरावट के साथ बंद

  • सेंसेक्स 0.09% या 77 अंक गिरकर 81,374 पर बंद हुआ.

  • निफ्टी 0.14% या 34 अंक गिरकर 24,717 पर बंद हुआ.

टेलीकॉम सेक्टर के सामने कई चुनौतियां: अक्षय मूंदड़ा

अक्षय मूंदड़ा, CEO, वोडाफोन-आइडिया ने कहा,

  • टेलीकॉम सेक्टर को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है

  • कॉस्ट ऑफ कैपिटल से कम बना हुआ है इंडस्ट्री का ROCE

  • कीमतों में वृद्धि के बावजूद, भारत का ARPU अभी भी दुनिया में सबसे कम बना हुआ है

  • प्रदर्शन में सुधार के लिए टैरिफ में और वृद्धि की जरूरत है

  • भारत में कुल ब्रॉडबैंड पहुंच 65% से कम है, जो ग्रोथ के अवसर प्रदान करती है

  • मुंबई, दिल्ली, चेन्नई और पटना में अब 5G सर्विस उपलब्ध हैं

  • Q4FY25 में 42.8 अरब रुपये का निवेश किया गया, जो अब तक की सबसे अधिक राशि है

  • 83% आबादी तक पहुंचने के लिए 4G कवरेज का विस्तार किया गया

  • सब्सक्राइबर्स की गिरावट में उल्लेखनीय कमी देखी गई

मौसम अपडेट - IMD

  • 5 जून तक पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी आने की संभावना

  • 3 जून तक पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना

  • 3 जून को उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना

  • 4 जून को पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश जारी रहने की संभावना

ऑयल इंडिया ने बढ़ाया उत्पादन

ऑयल इंडिया ने राजस्थान ब्लॉक से गैस उत्पादन शुरू किया

Source: Exchange Filing

टाटा स्टील में ब्लॉक डील

टाटा स्टील में 15.2 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ

भारत सभी ग्लोबल कार मैन्युफैक्चरर्स के लिए फ्लैगशिप EV पॉलिसी लाएगा

  • मर्सिडीज-बेंज, VW-स्कोडा, हुंडई-किआ ने रुचि दिखाई

  • भारत को उम्मीद नहीं है कि टेस्ला भारत में मैन्युफैक्चरिंग करेगी

  • टेस्ला भारत में रिटेल कारों के लिए केवल दो शोरूम खोलेगी

  • भारत में मौजूदा परिचालन वाले आवेदकों को नई EV असेंबली लाइन के लिए $500 मिलियन खर्च करने होंगे

  • चार्जिंग इंफ्रा के लिए होने वाली लागत को ईवी निवेश में गिना जाएगा, जिसकी सीमा 5% है

  • चीन के लिए भारत की मौजूदा FDI पॉलिसी नई EV पॉलिसी के लिए आवेदन करने वाले चीनी कार निर्माताओं पर लागू होगी

  • भारत में आयात की जाने वाली टेस्ला कारें किस देश से आएंगी इसपर कोई स्पष्टता नहीं

  • UK FTA केवल ICE वाहनों के लिए लागू है, EV के लिए नहीं

Source: MHI Press Conference

मई बिजनेस अपडेट- NMDC

  • कुल प्रोडक्शन 2.34 MT से बढ़कर 4.43 MT पर पहुंचा (YoY)

  • कुल आयरन ओर सेल्स 2.82 MT से बढ़कर 4.34 MT हुई (YoY)

स्टील स्ट्रिप व्हील्स मई बिजनेस अपडेट (YoY)

  • कुल सेल्स 20% बढ़ी

  • कुल एक्सपोर्ट्स 48% बढ़ा

  • कुल कमर्शियल व्हीकल सेल्स 33% बढ़ा

देश भर में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले

  • अब तक देश भर में 3,961 कोविड के एक्टिव मामले मौजूद

  • पिछले 24 घंटे में 203 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं

  • दिल्ली में 47 नए कोविड मरीज आए, आंकड़ा 483 पहुंचा

  • केरल में भी 35 नए मरीज मिले हैं, आंकड़ा 1,435 हो गया

  • पश्चिम बंगाल में 44 नए मरीज मिले, आंकड़ा 331 पहुंचा

  • उत्तर प्रदेश में 8 नए कोविडे केस मिले, आंकड़ा 157 पहुंचा

  • पिछले 24 घंटे में 4 लोगों की कोरोना से मौत हुई

  • 1 जनवरी से अब तक 32 लोग को कोविड से मौत

  • कोविड के 2,188 मरीज अबतक ठीक हो चुके हैं

Source: NDTV

आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी में 2% से ज्यादा की गिरावट

  • 177.55 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंचा

  • कमजोर Q4 रिजल्ट के बाद लुढ़का

NTPC में ब्लॉक डील

  • कंपनी में 25.8 लाख शेयरों का सौदा हुआ

  • कंपनी का शेयर लुढ़का

PMI डेटा- अप्रैल

मई में HSBC इंडिया मैन्युफैक्चरिंग PMI 57.6 रही, अप्रैल में थी 58.2

बाजार में तेज रिकवरी

  • निचले स्तर से निफ्टी में 100 अंकों से ज्यादा की रिकवरी

  • निचले स्तर से सेंसेक्स 375 अंकों से ज्यादा की रिकवरी

  • बैंक निफ्टी निचले स्तर से 240 अंक सुधरा, 55,650 के पार

निवा बूपा में ब्लॉक डील

  • शेयर करीब 10% टूटा

  • बैंक में 12% इक्विटी का लेन-देन

विराट कोहली के पब One8 Commune पर तंबाकू कानून उल्लंघन का आरोप

  • बेंगलुरु के कस्तूरबा रोड में है पब, कोहली इस पब के को-ऑनर हैं

  • पब में बिना अलग स्मोकिंग जोन के खुले में स्मोकिंग कर रहे थे ग्राहक

  • पब के मैनेजर और स्टाफ के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

  • COTPA कानून के तहत की गई कार्रवाई

  • पुलिस ने मौके पर निरीक्षण किया, कोर्ट की मंजूरी से FIR दर्ज

IPO लिस्टिंग: श्लॉस बैंगलोर

  • NSE पर कंपनी के शेयर 6.7% डिस्काउंट के साथ 406 रुपये पर लिस्ट

  • BSE पर 6.6% डिस्काउंट के साथ 406.50 रुपये पर लिस्ट

  • इश्यू प्राइस 435 रुपये प्रति शेयर था

SBI में ब्लॉक डील

  • बैंक में 15.2 लाख शेयरों का सौदा हुई

  • ब्लॉक डील के बाद शेयर चढ़ा

HDFC बैंक में डेढ परसेंट से ज्यादा की गिरावट

  • 1,908.6 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंचा

  • RBI पॉलिसी से पहले लुढ़का

ऑटो शेयरों में बिकवाली

  • बजाज ऑटो, टाटा मोटर्स 1% से ज्यादा टूटे

  • मारुति सुजुकी, हीरो मोटोकॉर्प में भी गिरावट

अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी

  • अदाणी पावर डेढ़ परसेंट से ज्यादा चढ़ा

  • अदाणी एनर्जी, अदाणी पोर्ट्स में 1% से अधिक का उछाल

निफ्टी को किन शेयरों ने गिराया?

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

Market Opening: बाजार में भारी गिरावट

  • सेंसेक्स 0.74% गिरकर 80,847 पर कारोबार कर रहा है.

  • निफ्टी 0.73% गिरकर 24,569 पर कारोबार कर रहा है.

Indigo पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 6,300 रुपये

  • BUY रेटिंग

  • कंपनी ने FY26 में 10 नई अंतरराष्ट्रीय जगहों को जोड़ने का ऐलान किया

  • नई ग्रोथ को देखते हुए ब्रोकरेज ने ये रेटिंग बरकरार रखी

Mahindra& Mahindra पर UBS की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 3,700 रुपये

  • BUY रेटिंग

  • 15–18% SUV वॉल्यूम ग्रोथ की उम्मीद

  • एक्सपोर्ट्स आउटलुक पॉजिटिव

NUVAMA पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 9,400 रुपये

  • BUY रेटिंग

  • नए क्लाइंट्स, प्रोडक्ट्स पॉजिटिव

  • प्रोडक्टिविटी बढ़ने से बिजनेस में मदद मिलेगी

Prestige Estates पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बदलकर 1,700 रुपये किया

  • BUY रेटिंग

  • Q4FY25 नतीजे अनुमान के मुकाबले कम रहे

  • FY26 की अच्छी शुरुआत

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 100 के नीचे

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.426% पर

  • ब्रेंट क्रूड 2% से ज्यादा की तेजी के साथ 64 डॉलर/ बैरल के ऊपर

जरूर पढ़ें
1 SBI ने लॉन्च किया 25,000 करोड़ रुपये का मेगा QIP, शेयरों पर निवेशकों की नजर
2 Hitachi Energy के शेयरों ने दिया 2,000% से ज्यादा का रिटर्न; खरीदें या बेचें, जानें एनालिस्ट की राय
3 भारत ने FGD नियमों में किया बड़ा बदलाव, जानें इससे कैसे आपकी बिजली होगी सस्ती?
4 FIIs ने 5,592 करोड़ रुपये की खरीदारी और DIIs ने 1,874 करोड़ रुपये की बिकवाली की
5 वित्त मंत्रालय ने पेश किया इकोनाॅमिक रिव्‍यू, एयर इंडिया ने तेल अवीव की उड़ानें रद्द कीं