FIIs ने 415 करोड़ रुपये की खरीदारी की, EPFO ने अप्रैल में जोड़े 18.92 लाख नए मेंबर

भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को बढ़त नजर आ रही है.

Source: NSE Website
LIVE FEED

UGC नेट-2024 मामले में CBI ने केस दर्ज किया

UGC नेट-2024 परीक्षा से जुड़े मामले में CBI ने केस दर्ज कर लिया है.

CBI Press release

अरविंद केजरीवाल की जमानत को चुनौती देगी ED

  • दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत देते हुए राऊज एवेन्यू कोर्ट ने जमानत पर रिहा करने का आदेश दे दिया है.

  • अरविंद केजरीवाल की जमानत को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती देगी ED.

ANI

अमारा राजा ने €20 मिलियन का निवेश किया

अमारा राजा ने नॉर्वे स्थित इनोबैट में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए €20 मिलियन का निवेश किया

Bloomberg

टाटा कम्युनिकेशन ने लोन रेज किया

  • टाटा कम्युनिकेशन ने DBS, ANZ, EDC से 250 मिलियन अमेरिकी डॉलर का सस्टेनेबिलिटी लोन रेज किया.

  • लोन पांच वर्ष की अवधि के लिए है.

भर्तृहरि महताब प्रोटेम स्पीकर नियुक्त

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लोकसभा सदस्य भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है.

  • नवनिर्वाचित सांसदों को दिलाएंगे शपथ.

ANI

CM अरविंद केजरीवाल को मिली जमानत

  • दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को जमानत दी गई.

  • मनी लॉन्ड्रिंग केस में हैं आरोपी

  • दिल्ली राउज एवेन्यू कोर्ट से जमानत मिली

  • अरविंद केजरीवाल को एक लाख रुपये की जमानत राशि पर ये राहत मिली है

NDTV

योग दिवस पर PM मोदी करेंगे संबोधन

  • सुबह श्रीनगर में 6:40 AM पर योग दिवस पर देश दुनिया को देंगे संदेश

  • करीब बीस मिनट के भाषण के बाद सामूहिक योग करेंगे

  • PM मोदी का सामूहिक योग सुबह सात बजे शुरू होगा

  • केंद्रीय मंत्री भी कल सुबह देश के अलग-अलग हिस्सों में मनाएंगे विश्व योग दिवस

  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मथुरा और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली में योग करेंगे

  • PM मोदी की पहल पर संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को विश्व योग दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया

  • साल का सबसे लंबा दिन होता है 21 जून

  • सबसे छोटी रात इसी दिन होती है

Source : NDTV

'जांच के लिए बनेगी हाई लेवल कमेटी'

NEET विवाद पर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बोले

  • हम 'जीरो एरर' परीक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम 2024 में इस विषय में कानून लेकर आए.

  • विद्यार्थी हमारे देश के भविष्य हैं. इस संवेदनशील मुद्दे पर किसी तरह की अफवाह ना फैलाई जाए.

  • विद्यार्थियों के हितों की रक्षा करेंगे, हम बिहार सरकार के संपर्क में हैं. पटना पुलिस की जांच जारी है. प्राथमिक जानकारी के अनुसार गलतियां कुछ खास इलाकों तक सीमित है. दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा.

  • सरकार NTA के काम की जांच करने के लिए एक उच्च स्तरीय कमिटी का गठन करेगी.

Source : NDTV

स्विस बैंक होल्डिंग्स चार साल के निचले स्तर पर

  • भारतीयों की स्विस बैंक होल्डिंग्स 70% गिरकर चार साल के निचले स्तर पर पहुंच गई.

  • स्विस बैंकों में भारतीय व्यक्तियों और कंपनियों द्वारा जमा की जाने वाली धनराशि में काफी कमी आई है.

Source : NDTV Profit

लीडमैनेजर के रूप में कार्य नहीं करेगा JM फाइनेंशियल

  • JM फाइनेंशियल 31मार्च, 2025 तक पब्लिक इश्यूज ऑफ डेट सिक्योरिटीज के किसी भी सार्वजनिक मुद्दे पर लीडमैनेजर के रूप में कार्य नहीं करेगा.

  • JM फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स अपने IPO फाइनेंसिंग बिजनेस को पूरी तरह से बंद कर देगा.

Source: SEBI order

टाटा स्टील में 24 जून से ट्रेडिंग बंद रहेगी

  • स्टॉक एक्सचेंजों में वित्तीय परिणाम घोषित होने के 48 घंटे बाद ट्रेडिंग विंडो खुलेगी.

Exchange Filing

दिनेश चंद्र अग्रवाल MD और CEO के रूप में होंगे नियुक्त

  • इंडिया मॉर्ट ने दिनेश चंद्र अग्रवाल को 5 वर्षों के लिए MD और CEO के रूप में पुनः नियुक्त किया.

  • 8 जनवरी, 2025 से संभालेंगे कमान.

Exchange Filing

'हमारी बैठक रचनात्मक हुई'

IMC चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष समीर सोमैया ने कहा कि

  • हमारी बैठक रचनात्मक हुई

  • हमने इस बात पर बात की कि विकास की गति को कैसे बनाए रखा जाए और इसे निरंतर बनाए रखा जाए।

  • डायरेक्ट, इनडायरेक्ट टैक्स और नॉन-प्रॉफिट करों के लिए सरल व्यवस्था पर चर्चा की हुई

    Source: Media interaction outside North Block

प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे शिक्षा मंत्री

  • केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान शाम 7 बजे राष्ट्रीय मीडिया केंद्र में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

    Source: NDTV

वोल्टास ने शेयर खरीद एग्रीमेंट को एक्सेक्यूट किया

  • वोल्टास ने सिंगापुर स्थित स्टेप-डाउन आर्म यूनिवर्सल MEP के साथ शेयर परचेज एग्रीमेंट को एक्सेक्यूट किया.

Exchange Filing

IPO अपडेट : DEE डेवलपमेंट इंजीनियर्स

  • ओवरआल सब्सक्रिप्शन: 9 गुना

  • NII सब्सक्रिप्शन : 21.73 गुना

  • रिटेल सब्सक्रिप्शन: 8.43 गुना

Source: BSE

FIIs ने 415 करोड़ रुपये की खरीदारी की

  • गुरूवार को FIIs ने 415 करोड़ रुपये की खरीदारी की

  • वहीं, DIIs ने 326 करोड़ रुपये की बिकवाली की

Source: NSE

डीजल निर्यात 9.9% गिरकर 2.1 मिलियन टन हुआ

  • मई में भारत का गैसोलीन निर्यात सालाना आधार पर 2.1% बढ़कर 1.3 मिलियन टन हुआ

  • मई में भारत में कच्चे तेल का आयात सालाना आधार पर 5.7% बढ़कर 21.8 मिलियन टन हुआ

  • मई में भारत का डीजल निर्यात सालाना आधार पर 9.9% गिरकर 2.1 मिलियन टन हुआ

Source : Bloomberg

मनोज सुंदर को CFO नियुक्त किया गया

  • बैंक ऑफ बड़ौदा ने Chayani मनोज सुंदर को CFO नियुक्त किया.

Source : Exchange Filing

वित्त मंत्री ने की प्री-बजट बैठक की अध्यक्षता

  • केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण नई दिल्ली में बजट 2024-25 के संबंध में प्रमुख इंडस्ट्री लेडर्स के साथ प्री-बजट बैठक की अध्यक्षता की.

  • प्री-बजट मीटिंग में सीतारमण के साथ केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, वित्त सचिव, वित्त मंत्रालय के अन्य विभागों के सचिव और मुख्य आर्थिक सलाहकार शामिल हुए.

Source : X/@FinMinIndia

UP पुलिस कांस्टेबल पेपर लीक मामले में चार्ज शीट दाखिल

  • 900 पेज की पहली चार्जशीट ,18 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र

  • मास्टरमाइंड रवि अत्री समेत कुल 18 गिरफ्तारियां हुई थीं

  • चार्जशीट में पेपर लीक की पूरी मॉडस ऑपरेंडी का जिक्र है

  • कुछ दिन पहले जून में आरोप पत्र दाखिल किया गया था

  • UP पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए लगभग 46 लाख छात्र उपस्थित हुए थे

  • पेपर लीक हो गया और परीक्षा रद्द कर दी गई

  • दोषियों पर गैंगस्टर एक्ट भी लगाया जाएगा

  • पुलिस कांस्टेबल का पेपर लीक करने के लिए पूरी फिल्म कहानी रची गई थी

Source : NDTV

बैंक ऑफ इंग्लैंड ने ब्याज दरें 5.25% पर बरकरार रखी

  • बैंक ऑफ इंग्लैंड के मुताबिक 7 ऑफिशल्स ने दरें बरकरार रखने के लिए और 2 ने कटौती के पक्ष में वोट किया.

  • बैंक ऑफ इंग्लैंड ने 7-2 वोट में ब्याज दर 5.25% पर बरकरार रखी

Bloomberg

GIC हाउसिंग फाइनेंस में मैलवेयर अटैक

  • मैलवेयर अटैक ने कंपनी के एंड यूजर सिस्टम को प्रभावित किया है

  • आगे के प्रभाव को रोकने के लिए प्रभावित सिस्टम को तुरंत नेटवर्क से अलग कर दिया है

  • कोई ऑपरेशन संबंधी व्यवधान नहीं देखा गया; विस्तृत जांच की जा रही है

Exchange Filing

देवेन्द्र कुमार की नियुक्ति को मंजूरी

  • ONGC ने बोर्ड ने CFO के रूप में देवेन्द्र कुमार की नियुक्ति को मंजूरी दी है.

Exchange Filing

रिकॉर्ड निचले स्तर पर रुपया बंद

गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 20 पैसे कमजोर होकर 83.65 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ

बुधवार को ये 83.45 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

बाजार बढ़त के साथ बंद

भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए.

सेंसेक्स 0.18% या 141 अंक चढ़कर 77,479 पर बंद हुआ. इसके 15 शेयरों में खरीदारी और 15 में बिकवाली रही.

निफ्टी 0.22% या 51 अंक चढ़कर 23,567 पर बंद हुआ. इसके 28 शेयरों में खरीदारी और 21 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं है.

EPFO ने अप्रैल में जोड़े 18.92 लाख नए मेंबर

  • EPFO ने अप्रैल 2024 के दौरान सबसे अधिक 18.92 लाख नेट मेंबर्स को जोड़ने का रिकॉर्ड बनाया.

  • अप्रैल 2023 की तुलना में नेट मेंबर्स को जोड़ने में 10% की बढ़ोतरी हुई है.

Source : PIB

रिकॉर्ड निचले स्तर पर रुपया

  • गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 17 पैसे कमजोर होकर 83.62 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा

  • बुधवार को ये 83.45 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

UGC NET परीक्षा मामले में होगी CBI जांच

UGC NET परीक्षा रद्द होने पर शिक्षा मंत्रालय में जॉइंट सेक्रेटरी गोविंद जयसवाल ने कहा,

  • UGC NET की परीक्षा 18 जुलाई को थी

  • हमें इंडियन साइबर क्राइम कॉर्डिनेशन सेंटर से इनपुट मिला था

  • ये पाया गया है कि परीक्षा की पवित्रता के साथ खिलवाड़ हुआ है

  • मामले को पूरी जांच के लिए CBI को सौंपा जा रहा है

यूरोपीय बाजार में तेजी

वित्त मंत्री के सामने कैपिटल मार्केट्स के जानकारों की मांगें

वित्त मंत्री की कैपिटल मार्केट्स के जानकारों के साथ मुलाकात पर FIDC के डायरेक्टर रमन अग्रवाल ने कहा,

  • आज हमने कैपिटल मार्केट्स और NBFCs की भागीदारी देखी

  • हमने सुझाव दिया कि क्योंकि NBFC क्रेडिट बढ़ा है और RBI ने बैंकों पर जरूरत से ज्यादा निर्भरता पर ऐतराज जताया है. इसलिए NBFCs की रि-फाइनेंसिंग के लिए SIDBI और NABARD को फंड्स का आवंटन बढ़ाया जा सकता है

  • SARFESI एक्ट में गलतियों को हटाने पर होला

  • को-लेंडिंग पर GST डिमांड और सर्विस फी पर GST के भुगतान पर सफाई मांगी

  • AMCs ने GIFT CITY पर भी चर्चा की

ED का 20,000 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड केस में एमटेक ग्रुप के खिलाफ एक्शन

  • ED ने PMLA के तहत एमटेक ग्रुप के खिलाफ 20,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के बैंक फ्रॉड के मामले में रेड की

  • अरविंद धाम, गौतम मल्होत्रा और अन्य लोगों के ठिकानों पर छापेमारी

  • रेड दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, मुंबई, नागपुर और अन्य जगहों में हुई

Sources To NDTV

CE इंफो सिस्टम्स पर अपर सर्किट लगा

IPO अपडेट

SEBI ने ओला इलेक्ट्रिक और एमक्योर फार्मा के IPO को मंजूरी दी

Source: SEBI

रॉयल ऑर्किड होटल्स में नए ग्रुप प्रेसिडेंट की नियुक्ति

रॉयल ऑर्किड होटल्स ने अरुण बिजली को ग्रुप प्रेसिडेंट के तौर पर नियुक्त किया

Source: Exchange Filing

मिड डे मार्केट अपडेट

भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को बढ़त नजर आ रही है. सेंसेक्स 0.15% चढ़कर 77,456 पर कारोबार कर रहा है. इसके 14 शेयरों में खरीदारी और 16 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.18% चढ़कर 23,559 पर कारोबार कर रहा है. इसके 25 शेयरों में खरीदारी और 25 में बिकवाली है.

ज्यादातर सेक्टर मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं. मेटल में 2.15% की तेजी है. ऑयल एंड गैस 1.02% चढ़ा. रियल्टी में 0.81% की तेजी है.

वेदांता जुटाएगी 1,000 करोड़ रुपये

वेदांता ने NCDs के जरिए 1,000 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी

Source: Exchange Filing

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की कैपिटल मार्केट्स एक्सपर्ट्स के साथ बजट से पहले चर्चा

  • केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फाइनेंशियल और कैपिटल मार्केट्स सेक्टर के जानकारों के साथ बजट-पूर्व चर्चा की

  • इस बैठक में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, फाइनेंस सेक्रेटरी, DEA के सेक्रेटरीज, DIPAM सेक्रेटरी, रेवेन्यू, फाइनेंशियल सर्विसेज और कॉर्पोरेट अफेयर्स सेक्रेटरी के अलावा, चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर भी शामिल रहे

बिहार सरकार को पटना हाईकोर्ट ने दिया झटका

  • पटना हाई कोर्ट ने बिहार सरकार का आरक्षण की सीमा बढ़ाने का फैसला रद्द किया

  • हाई कोर्ट के फैसले से पूर्व-निर्धारित आरक्षण की सीमा ही बिहार में लागू रहेंगी

  • जातीय जनगणना के बाद राज्य में आरक्षण की सीमा को बढ़ा दिया गया था

  • बिहार सरकार ने आरक्षण की सीमा को 50% से बढ़ाकर 65% कर दिया था

  • पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, SC, ST के लिए आरक्षण को बढ़ाया गया था

  • बिहार सरकार के इसी फैसले को हाई कोर्ट ने आज रद्द कर दिया है

Source: NDTV

NEET पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा दखल

  • देश के अलग- अलग हाईकोर्ट में सुनवाई नहीं होगी

  • सुप्रीम कोर्ट ने लगाई हाईकोर्ट की कार्रवाई पर रोक

  • NTA की अर्जी पर रोक

  • सभी मामलों को हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट ट्रांसफर करने की अर्जी पर नोटिस जारी

Source: NDTV

किसी भी संकट से पहले उसके बारे में पता लगाने की पूरी कोशिश करते हैं: RBI गवर्नर

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने ‘Global Conference on Financial Resilence' में कहा,

  • हमारी किसी भी संकट के आने से पहले उसके बारे में पता लगाने की पूरी कोशिश रहती है

  • आज की दुनिया में तनाव कई जगहों से पैदा हो सकता है

  • ये किसी एक एंटिटी से आ सकता है, या अर्थव्यवस्था के किसी भी एक कोने से मुश्किल आ सकती है

  • किसी तकनीकी दिक्कत से भी मुश्किलें आ सकती हैं

यस बैंक मामले में अपनी ओर से पूरी कोशिश की: RBI गवर्नर शक्तिकांता दास

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने ‘Global Conference on Financial Resilence' में कहा,

  • RBI के पास किसी भी संकट से निपटने के लिए केंद्रीय बैंक के अलग-अलग विभागों को इस्तेमाल करने का बेनेफिट

  • यस बैंक मामले से निपटने के लिए 2019 तक कई कदम उठाए, अपनी ओर से पूरी कोशिश की

  • 2020 में बैंक को रि-ऑर्गनाइज करने की कोशिश की, जब ये जरूरी हो गया

Source: Global Conference on Financial Resilence

NEET काउंसलिंग पर रोक नहीं

  • सुप्रीम कोर्ट ने काउंसलिंग पर फिर रोक लगाने से इनकार किया

  • सुप्रीम कोर्ट ने NTA और केंद्र को NEET के खिलाफ अन्य याचिकाओं पर भी नोटिस जारी किया

  • 8 जुलाई को सुनवाई

Source: NDTV

सुपरवाइजर्स को किसी संकट का पता लगाने में आगे रहना चाहिए: RBI गवर्नर शक्तिकांता दास

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने ‘Global Conference on Financial Resilence' में कहा,

  • अमेरिका में बैंकों और क्रेडिट सुइस के फेलियर के साथ इसे लेकर सवाल हैं कि क्या सुपरवाइजर्स ने अपना काम सही से किया है

  • सुपरवाइजर्स को किसी संकट का पता लगाने को लेकर आगे रहना चाहिए

Source: Global Conference on Financial Resilence

NEET-UG परीक्षा को लेकर SC में सुनवाई शुरू

  • जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस एसवीएन भट्टी की बेंच कर रही है सुनवाई

  • NEET-UG की परीक्षा की गड़बड़ियों को लेकर 49 छात्रों की ओर से दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई शुरू की

  • इन याचिकाओं में से एक याचिका कम्युनिस्ट पार्टी की इकाई स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) की तरफ से भी दाखिल की गई है

  • वहीं दूसरी तरफ नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से दाखिल कुल 10 याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर रहा है

  • NTA ने देश के अलग- अलग हाईकोर्ट में दाखिल याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर किए जाने की मांग की है

  • छात्रा तन्मया समेत 20 छात्रों की तरफ से दाखिल याचिका पर भी सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर रहा है

  • इन छात्रों ने 5 मई को हुई इस परीक्षा की जांच CBI या किसी दूसरी स्वतंत्र एजेंसी से सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराए जाने की मांग की है

  • याचिका में इस परीक्षा में 620 अंक से ज्यादा पाने वाले छात्रों की अकादमिक और फॉरेंसिक जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी या सुप्रीम कोर्ट के द्वारा गठित की गई कमेटी के द्वारा कराए जाने का आदेश जारी करने की मांग की गई है

  • इसके अलावा में NEET की इस परीक्षा को दोबारा कराए जाने की मांग करते हुए याचिका में केंद्र सरकार और इस परीक्षा को करने वाली एजेंसियों को परीक्षा के दौरान पारदर्शिता बरतने, पेपर लीक न होने और परीक्षा के दौरान गलत तरीकों के इस्तेमाल भविष्य न हो, इसके लिए उचित कदम उठाए जाने का निर्देश देने की मांग की गई है

Source: NDTV

रेटगेन में 8% का उछाल

JSW इंफ्रास्ट्रक्चर पर BNP परिबास की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 305 रुपये

  • Outperform रेटिंग

  • मजबूत 4QFY24; FY30 तक मजबूत कैपेक्स प्लान

  • EBITDA 7% रहा, अनुमान से बेहतर

  • लंबी अवधि का ग्रोथ आउटलुक मजबूत

  • मैनेजमेंट ने कैपेक्स में 30,000 करोड़ रुपये का बजट रखा

  • FY25-27 के दौरान 140 बिलियन रुपये खर्च करने का लक्ष्य रखा

  • FY24 में IPO के बाद कंपनी का नेट डेट कम होकर 65 करोड़ रुपये पर पहुंचा

नतीजों के बाद Awfis के शेयरों में उछाल

  • लिस्टिंग के बाद कंपनी ने पेश किए अच्छे नतीजे

  • रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे कंपनी के शेयर

Awfis Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • 13.8 करोड़ के घाटे के मुकाबले 1.4 करोड़ रुपये का मुनाफा

  • आय 45.2% बढ़ी, 160 करोड़ से बढ़कर 232 करोड़ रुपये

  • EBITDA 39.7% बढ़ा, 48 करोड़ से बढ़कर 67 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 30% से घटकर 28.9%

भारती एयरटेल पर CLSA की राय

  • एयरटेल ने 120 बेसिस पॉइंट्स का मार्केट शेयर हासिल किया

  • टॉप 2 कंपनियों की सेक्टर के रेवेन्यू में 78% हिस्सेदारी, FY26CL तक इसके बढ़कर 83% पर पहुंचने की उम्मीद

  • रिलायंस जियो 41.4% के रेवेन्यू शेयर के साथ सबसे आगे, लेकिन शेयर गेन 0.5ppt YoY रहा, एयरटेल का शेयर गेन 1.2ppt

  • वोडाफोन आइडिया ने 1.3ppt YoY का शेयर गंवाया, 15.7% पर पहुंचा

  • जियो और एयरटेल को लेकर सकारात्मक

रिकॉर्ड ऊंचाई पर यूनो मिंडा

सफायर फूड्स में 7% की तेजी

टाटा टेक्नोलॉजीज पर गोल्डमैन सैक्स की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 900 रुपये

  • 12.5% डाउनसाइड के साथ Sell रेटिंग

  • बॉडी इंजीनियरिंग से जुड़े R&D खर्च में धीमी ग्रोथ

  • टाटा मोटर्स और JLR के रिश्तों से लग्जरी ऑटो कंपनी का कस्टमर बेस बढ़ सकता है

  • FY27 तक EBITDA बढ़कर 19.3% पर पहुंचने की उम्मीद

रेलवे शेयर लुढ़के

ब्लॉक डील के बाद PNB Housing में 4.5% की गिरावट

  • PNB हाउसिंग फाइनेंस में 5.2% इक्विटी का सौदा हुआ

  • इंट्राडे में शेयर 785 रुपये के निचले स्तर पर पहुंचा

शुरुआती तेजी के बाद बाजार लुढ़का

  • निफ्टी ऊपरी स्तरों से 120 अंक टूटा

  • सेंसेक्स ऊपरी स्तरों से 260 अंक फिसला

  • निफ्टी बैंक ऊपरी स्तरों से 200 अंक गिरा

  • PSU और फार्मा शेयरों ने बनाया दबाव

PSE शेयरों में गिरावट

सोम  डिस्टिलरीज का शेयर 5% से ज्यादा गिरा

  • 105.9 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंचा

  • सोम डिस्टिलरीज का लाइसेंस सस्पेंड होना वजह

  • चाइल्‍ड लेबर मामले में मध्य प्रदेश सरकार ने लिया एक्शन

बाजार में बढ़त

सेंसेक्स 0.18% चढ़कर 77,445 पर कारोबार कर रहा है. इसके 25 शेयरों में खरीदारी और 4 में गिरावट है. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं है.

निफ्टी 0.1% चढ़कर 23,540 पर कारोबार कर रहा है. इसके 19 शेयरों में खरीदारी और 31 में गिरावट है.

ज्यादातर सेक्टर तेजी के साथ खुले. निफ्टी बैंक 0.62% चढ़ा. रियल्टी में 0.47% की तेजी है. फाइनेंस 0.33% चढ़ा.

प्री-ओपन में बाजार चढ़ा

भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को प्री-ओपन में मजबूत नजर आया

  • सेंसेक्स 0.28% या 217 अंक चढ़कर 77,555 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.3% या 70 अंक चढ़कर 23,586 पर पहुंचा

Source: Exchanges

यूनो मिंडा पर गोल्डमैन सैक्स की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,350 रुपये

  • 28% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • इंडस्ट्री में ग्रोथ से कंपनी को फायदा

  • SUVs, प्रीमियम मोटरसाइकिल और EV स्कूटरों में जारी शिफ्ट से चुनिंदा कारोबारों को फायदा

  • मौजूदा समय में ऑटो स्विच में 50% से ज्यादा हिस्सेदारी, 4W अलॉय व्हील्स में 40% से ज्यादा हिस्सेदारी और लाइटिंग/ सीटिंग में सब 25% शेयर

  • कैटेलिस्ट्स: कोरियन OEM का अवसर, अलॉय व्हील्स/ लाइटिंग में आने वाले समय में कैपेसिटी

  • रिस्क: पीक स्विच शेयर, ऑटो डिमांड में सुस्ती, FCF पर ग्रोथ फोकस

CE इंफो सिस्टम्स पर गोल्डमैन सैक्स की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 2,800 रुपये

  • 39% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • फास्ट ग्रोथ एंड मार्केट्स में शुरुआती लीडरशिप पॉजिशन से फायदा मिलेगा

  • कंपनी के पास ऑटो OEM नेविगेशन सॉफ्टवेयर में 80% से ज्यादा मार्केट शेयर

  • 38% FY24-FY27E रेवेन्यू CAGR और EBITDA मार्जिन 38% से 41% के बीच रहने का अनुमान

  • कैटेलिस्ट्स: हुंडई-किया कॉन्ट्रैक्ट, फास्ट ग्रोथ IoT बिजनेस में बढ़ोतरी, EV लेड N-CASE के इस्तेमाल में इजाफा

  • रिस्क: हार्डवेयर से संबंधित मार्जिन का घटना, ओपन सोर्स मैप्स, M&A इंटिग्रेशन रिस्क

हिंदुस्तान यूनिलीवर पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 2,885 रुपये

  • 17% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FY25 से HUL के लिए धीरे-धीरे रिकवरी शुरू होने की उम्मीद

  • 2% नेगेटिव प्राइसिंग के साथ Q1FY25 ठंडा रहने की आशंका

  • भीषण गर्मी से Q1FY25 में हॉट बेवरेजेज के वॉल्यूम पर असर

  • H2FY25 में प्राइसिंग ग्रोथ की वापसी की उम्मीद

  • H2FY25 में अच्छी बारिश की संभावना के चलते रूरल वॉल्यूम ग्रोथ में रिकवरी की उम्मीद

स्पोर्ट्सकीड़ा ने सोप सेंट्रल के IP एसेट्स का अधिग्रहण पूरा किया

नजारा टेक की यूनिट स्पोर्ट्सकीड़ा ने 1.4 मिलियन डॉलर में सोप सेंट्रल के सभी IP एसेट्स का अधिग्रहण पूरा किया

Source: Exchange Filing

अधिकतर एशियाई बाजार में गिरावट

IPO अपडेट- एलाइड ब्लेंडर्स

  • कंपनी ने 267-281 रुपये/ शेयर की रेंज में प्राइस बैंड तय किया

  • रिटेल निवेशकों के लिए ऑफर 25 जून को खुलेगा, 27 जून को बंद होगा

Source: Company statement

चीन इकोनॉमिक डेटा

  • 1 ईयर लोन प्राइम रेट 3.45% पर बरकरार, अनुमान के मुताबिक

  • 5 ईयर लोन प्राइम रेट 3.95% पर बरकरार, अनुमान के मुताबिक

Source: Bloomberg

भारतीय PSUs पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • पसंदीदा PSUs: SBI, कोल इंडिया, GAIL, HPCL, बैंक ऑफ बड़ौदा

  • दिसंबर 2022 से PSU इंडेक्स में 113% की तेजी

  • मजबूत बिजनेस नैरेटिव, ऑर्डर बुक में ग्रोथ

  • पिछले 5 साल में PSU घाटे में लगातार कटौती

  • PSUs के मुनाफे में सुधार की उम्मीद

  • लोकलाइजेशन, ज्यादा कैपेक्स, मेक इन इंडिया पर सरकार के फोकस से सुधार में मदद

ICICI बैंक पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1350 रुपये

  • 18% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • मैनेजमेंट बैठक पर नजर

  • दरों में कटौती तक रेंज बाउंड NIMs की उम्मीद

  • NIMs अनुमान से बेहतर

  • कुछ प्रोडक्ट्स में प्राइसिंग बेहतर होगी

  • ग्रोथ बनी रहेगी, FY24-26E में 16% ग्रोथ की उम्मीद

  • क्रेडिट लागत धीरे-धीरे सामान्य होकर 0.5%-0.7% में रहेगी

  • ROA सस्टेनेबिलिटी पर रुख को बरकरार रखा

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 105.24 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.23% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.11% चढ़कर $85.16/बैरल पर

लेखक राघव वाधवा
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने 3,535 करोड़ रुपये की बिकवाली की, NEET पेपर लीक मामले में CBI ने की गिरफ्तारी
2 FIIs ने 3,535 करोड़ रुपये की बिकवाली की, टाटा मोटर्स EV पोर्टफोलियो का विस्तार करेगी
3 अदाणी पोर्ट्स को S&P का अपग्रेड मिला, FIIs ने खरीदारी की तो DIIs ने बिकवाली
4 FIIs ने 1,790 करोड़ रुपये की बिकवाली की, NTA ने NEET की दोबारा परीक्षा के लिए जारी किया एडमिट कार्ड
5 FIIs ने 2,176 करोड़ रुपये की खरीदारी की, रिकॉर्ड ऊंचाई पर विदेशी मुद्रा भंडार