FIIs ने 1,790 करोड़ रुपये की बिकवाली की, NTA ने NEET की दोबारा परीक्षा के लिए जारी किया एडमिट कार्ड

शेयर बाजार में निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी देखने को मिली.

Source: Reuters
LIVE FEED

AI फीचर लॉन्च नहीं करेगा एप्पल

DMA के कारण ऐप्पल इस साल EU में AI फीचर लॉन्च नहीं करेगा

Bloomberg

US FDA का इंस्पेक्शन 6 ऑब्सेर्वशन्स के साथ खत्म हुआ

  • गोवा में सिप्लाकी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में US FDA का इंस्पेक्शन 6 ऑब्सेर्वशन्स के साथ खत्म हुआ

    अलर्ट: US FDA ने 10-21 जून तक गोवा में कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी का निरीक्षण किया

Exchange Filing

लड़ाकू विमानों की बिक्री के प्रस्ताव पर चर्चा

भारत और कतर ने 12 यूज्ड मिराज-2000 लड़ाकू विमानों की बिक्री के प्रस्ताव पर चर्चा की.

ANI

किसानों का 2 लाख रुपये तक का कर्ज माफ करने का फैसला

तेलंगाना के मंत्री कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी ने बताया कि सरकार ने किसानों का 2 लाख रुपये तक का कर्ज माफ करने का फैसला लिया है.

ANI

US नेचुरल गैस भंडार बढ़ा

  • US नेचुरल गैस भंडार पिछले सप्ताह 71 bcf बढ़ा : EIA

    Bloomberg

IPO अपडेट : AKME फिन ट्रेड

  • ओवरआल सब्सक्रिप्शन : 55.12 गुना

  • NII सब्सक्रिप्शन : 130.33 गुना

  • रिटेल सब्सक्रिप्शन: 45.78 गुना

  • QIB सब्सक्रिप्शन : 28.12 गुना

Source: BSE

NPPA ने टोरेंट फार्मा पर जुर्माना लगाया

  • NPPA ने दवा पर अधिक कीमत वसूलने पर टोरेंट फार्मा पर जुर्माना लगाया.

    Source : BSE

IPO अपडेट : DEE डेवलपमेंट इंजीनियर्स

  • ओवरआल सब्सक्रिप्शन : 99.56 गुना

  • NII सब्सक्रिप्शन : 144 गुना

  • रिटेल सब्सक्रिप्शन : 23.42 गुना

  • QIB सब्सक्रिप्शन : 201.91 गुना

Source: BSE

1,500 कर्मचारी हड़ताल पर जाएंगे

  • टाटा स्टील के 1,500 कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे

  • ये जानकारी टाटा स्टील के यूनियन ने दी है.

  • नौकरियों में कटौती के खिलाफ 8 जुलाई से हड़ताल पर जाएंगे

Bloomberg

स्टेट-स्पेसिफिक इन्सेन्टिव्स की मांग

  • बजट से पहले वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के साथ बैठक के बाद FISME के ​​प्रेजिडेंट संदीप किशोर ने कहा कि MSME के लिए बैंक लेंडिंग रेट में कमी की मांग की है.

  • बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के संजय गोयनका ने कहा कि हमने MSME के लिए कैपिटल की लागत कम करने, नियमों के सरलीकरण और MSME से संबंधित लाइसेंस के लिए सिंगल विंडो क्लीयरिंग सिस्टम की आवश्यकता पर चर्चा की. गोयनका ने स्टेट -स्पेसिफिक इन्सेन्टिव्स की मांग की.

Source: Media Interaction post the meeting

मद्रास हाई कोर्ट ने मांगा जवाब

मद्रास हाई कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार को 26 जून तक 2023 जहरीली शराब त्रासदी पर की गई कार्रवाई रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है.

HC ने 2023 की जहरीली शराब त्रासदी के बाद सीखे गए सबक और की गई निवारक कार्रवाई पर सवाल उठाया, जिसमें 22 लोगों की जान चली गई थी.

NDTV

प्रेस्टीज एस्टेट को 5,000 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी

  • प्रेस्टीज एस्टेट के बोर्ड ने QIP के माध्यम से 5,000 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी.

Exchange Filing

IPO अपडेट : स्टैनले लाइफ स्टाइल्स

  • IPO पहले दिन पूरी तरह सब्सक्राइब हुआ

  • ओवरआल सब्सक्रिप्शन : 1.44 गुना

  • NII सब्सक्रिप्शन : 2.01 गुना

  • रिटेल सब्सक्रिप्शन : 1.81 गुना

  • QIB सब्सक्रिप्शन : 0.3 गुना

Source: BSE

वोडाफोन आइडिया

वोडाफोन आइडिया ने दोनों स्पेक्ट्रम बैंड्स पर सभी 5G सर्कल में रोलआउट ऑब्लिगेशन पूरे कर लिए हैं.

Source: Company Statement

MD और CEO पद के लिए कैंडिडेट्स के नाम शॉर्टलिस्ट

  • MCX ने MD और CEO पद के लिए कैंडिडेट्स के नाम शॉर्टलिस्ट किया

  • नियुक्ति के लिए रेगुलेटरी अप्रूवल मांगने की पहल की

Exchange Filing

TVS मोटर ने समझौता किया

TVS मोटर ने कमर्शियल व्हीकल रेंज के लिए CSC ग्रामीण ई-स्टोर्स के साथ समझौता किया.

Exchange Filing

रिजर्व बैंक MPC बैठक की खास बातें

RBI के एक्जीक्यूटिव MPC सदस्य जयंत वर्मा ने कहा कि

  • RBI के कराए गए सर्वे में FY26 और FY25 में ग्रोथ FY24 से कम रहने का अनुमान

  • लक्ष्य से सिर्फ 0.5% ज्यादा महंगाई के चलते तेज ग्रोथ की संभावनाओं की तिलांजलि दे दी गई है

  • महंगाई पर काबू पाने के लिए जरूरी दरों से मौजूदा रीयल पॉलिसी रेट 2% ज्यादा है

तमिलनाडु में जहरीली शराब 50 लोगों की मौत

तमिलनाडु में जहरीली शराब से अबतक 50 लोगों की मौत, 64 लोगों की हालत नाजुक.

NDTV

ब्लैकरॉक ने CIPLA में बढ़ाई हिस्सेदारी

ब्लैकरॉक ने CIPLA में हिस्सेदारी बढ़ाकर 5% से अधिक की.

Exchange Filing

रिजर्व बैंक MPC बैठक की खास बातें

RBI के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजीव रंजन ने कहा कि

  • FY25 के दूसरे छमाही में भी महंगाई दर का घटना जारी रहेगा

  • खाद्य महंगाई और CPI का काबू पाने के लिए मॉनसून का अच्छा रहना और सभी रिजर्वायर का भरना बहुत जरूरी

  • खाद्य महंगाई का असर कोर महंगाई पर नहीं पड़े, इसके लिए सावधान रहने की जरूरत

  • कोई फैसला नहीं ले पाने के कारण में हमें जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं करना चाहिए

FIIs ने 1,790 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • शुक्रवार को FIIs ने 1,790 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • वहीं, DIIs ने 1,237 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

IREDA ने बॉन्ड के जरिए 15 बिलियन रुपये जुटाए

IREDA ने बॉन्ड के जरिए 15 बिलियन रुपये जुटाए, इश्यू को 2.65 गुना अधिक सब्सक्राइब किया गया.

प्री-ट्रायल मेडिएशन असफल रहा

  • स्टरलाइट टेक का US-बेस्ड Prysmian केबल्स के साथ प्री-ट्रायल मेडिएशन असफल रहा

  • Prysmian केबल्स द्वारा कंपनी के खिलाफ दायर मामले की सुनवाई 23 जुलाई से शुरू होगी

Exchange Filing

रिजर्व बैंक MPC बैठक की खास बातें

RBI के गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा कि

  • साउथ-वेस्ट मॉनसून सामान्य से बेहतर रहने का अनुमान है. इससे खेतीबाड़ी अच्छी रहेगी और ग्रामीण खपत को सपोर्ट मिलेगा

  • 2024-25 के लिए GDP ग्रोथ अनुमान को 20 bps बढ़ाकर 7.2% कर दिया गया है

  • GDP ग्रोथ और महंगाई का संतुलन रिजर्व बैंक के अनुमान के मुताबिक

  • जल्दबाजी में कोई भी फैसला फायदे से ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है

  • स्थिरता के साथ महंगाई का 4% के दायरे में आना ज्यादा जरूरी है

RBI के डिप्टी गवर्नर माइकल पात्रा ने कहा है कि

  • फिलहाल GDP ग्रोथ को लेकर मॉनेटरी पॉलिसी 'न्यूट्रल' है. रिजर्व बैंक का पूरा फोकस महंगाई को काबू में लाना है

  • महंगाई को काबू में लाने का लक्ष्य अधूरा, ये मध्यम अवधि में ग्रोथ की संभावनाओं पर असर डाल सकता है

  • खाद्य महंगाई ने भारतीय इकोनॉमी को बंधक बना रखा है

  • खाद्य महंगाई के चलते मॉनेटरी पॉलिसी में दरों पर कोई भी फैसला ले पाना मुश्किल हो रहा है

Source : RBI

वित्त मंत्री ने की प्री-बजट बैठक की अध्यक्षता

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट से पहले सूक्ष्म, लघु एवं MSME के ​​प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और सुझाव लिए.

प्री-बजट मीटिंग में सीतारमण के साथ केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, वित्त सचिव, वित्त मंत्रालय के अन्य विभागों के सचिव और मुख्य आर्थिक सलाहकार शामिल हुए.

Source : X/@FinMinIndia

HDFC बैंक

  • SBI म्यूचुअल फंड ने कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाकर 5% से अधिक की.

Exchange

विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट

14 जून को खत्म हुए हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार गिरकर 652.9 बिलियन डॉलर हो गया है.

Source: RBI

मंगलवार तक जेल में रहेंगे केजरीवाल

  • केजरीवाल की रिहाई पर मंगलवार तक रोक

  • अगली सुनवाई 25 जून को होगी

Source: NDTV

रुपया मजबूत होकर बंद

  • शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 11 पैसे मजबूत होकर 83.54 पर बंद हुआ

  • गुरुवार को ये 83.65 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

बाजार गिरावट के साथ बंद

भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए.

सेंसेक्स 0.35% या 269 अंक गिरकर 77,210 पर बंद हुआ.  इसके 10 शेयरों में खरीदारी और 20 में बिकवाली रही.

निफ्टी 0.28% या 66 अंक गिरकर 23,501 पर बंद हुआ. इसके 18 शेयरों में खरीदारी और 32 में बिकवाली रही.

अदाणी ग्रुप की मैनेजमेंट बैठक के नतीजों पर जेफरीज

  • मैनेजमेंट ने FY24 में मजबूत ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस की रूपरेखा तैयार की, 5 साल का CAGR 27%

  • अदाणी पोर्टफोलियो ने FY24 में 10 बिलियन डॉलर का EBITDA हासिल किया, सालाना 40% की ग्रोथ

  • मैनेजमेंट को समूह स्तर पर किसी भी तरह का री-फाइनेंसिंग रिस्क नहीं दिखता है

  • मैनेजमेंट ने ग्रोथ के अगले चरण के लिए अपनी लीवरेज पोजीशन को काफी मजबूत माना है

  • अदाणी ग्रुप की नजर अगले दशक में एनर्जी ट्रांजीशन और डिजिटल इंफ्रा पर 100 बिलियन डॉलर कैपेक्स पर है

  • अदाणी के इंफ्रा प्लेटफॉर्म बिजनेसेज के साथ बड़े कंज्यूमर बेस का फायदा मिलने की उम्मीद

  • अदाणी के कोर इंफ्रा प्लेटफॉर्म पर पहले से ही 35 करोड़ यूजर्स मौजूद हैं

ACC: BUY, TP 3045, Upside 17%

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस: BUY, TP 1365, Upside 35%

अदाणी एंटरप्राइजेज: BUY, TP 3800, Upside 19%

अंबुजा सीमेंट्स: BUY, TP 735, Upside 12%

NTA ने NEET की दोबारा परीक्षा के लिए जारी किया एडमिट कार्ड

  • 1563 छात्रों के लिए दोबारा हो रही है परीक्षा

  • NEET के री-एग्जाम में 6 परीक्षा केंद्र बदले गए

  • दोबारा एग्जाम के लिए NTA और शिक्षा विभाग के अधिकारी हर परीक्षा केंद्र पर मौजूद रहेंगे

  • हरियाणा के झज्जर जिले के जिस केंद्र से टॉपर निकले थे, उसे बदला गया

  • 2 छात्रों ने NDTV से परीक्षा केंद्र बदले जाने की बात कही

Source: NDTV

पीरामल एंटरप्राइजेज में 4.8% इक्विटी का सौदा

पीरामल एंटरप्राइजेज में 4.8% इक्विटी का लेन-देन हुआ.

किर्लोस्कर न्यूमेटिक ने MoU साइन किया

किर्लोस्कर न्यूमेटिक ने सिस्टम्स एंड कंपोनेंट्स इंडिया में 54.55% हिस्सेदारी हासिल करने के लिए MoU साइन किया.

Exchange Filing

UK PMI आंकड़े

  • जून फ्लैश मैन्युफैक्चरिंग PMI गिरकर 51.2 पर पहुंची, ब्लूमबर्ग का अनुमान 53 था

  • जून फ्लैश सर्विसेज PMI बढ़कर 51.4 पर पहुंची, ब्लूमबर्ग का अनुमान 51.1 था

Source: Bloomberg

यूरोपीय बाजार में गिरावट

रेलवे शेयरों में तेजी

यूरो एरिया PMI

  • जून फ्लैश मैन्युफैक्चरिंग PMI गिरकर 45.6 पर पहुंची, ब्लूमबर्ग का अनुमान 47.9 था

  • जून फ्लैश सर्विसेज PMI गिरकर 52.6 पर पहुंची, ब्लूमबर्ग का अनुमान 53.4 था

Source: Bloomberg

पावर ग्रिड कॉर्प करेगी 810 करोड़ रुपये का निवेश

पावर ग्रिड कॉर्प ने 4 प्रोजेक्ट्स में 810 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी

Source: Exchange filing

पावर ग्रिड कॉर्प ने नए JV को दी मंजूरी

पावर ग्रिड कॉर्प ने इंटर-स्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम के लिए राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम के साथ जॉइंट वेंचर बनाने को मंजूरी दी

Source: Exchange filing

बाजार दिन के निचले स्तर के करीब पहुंचा

एक्सिस बैंक में 0.6% इक्विटी का सौदा

एक्सिस बैंक में 0.6% इक्विटी का लेन-देन हुआ

JM फाइनेंशियल की सफाई

  • SEBI का आदेश बताई गई चीजों के अलावा किसी अन्य एक्टिविटी से संबंधित नहीं

  • SEBI के आदेश के वित्तीय असर के बारे में अभी पता नहीं लगाया जा सकता है

  • मामले के समाधान के लिए SEBI के साथ सहयोग के लिए प्रतिबद्ध

Source: Exchange filing

मिड डे मार्केट अपडेट

भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को गिरावट नजर आ रही है. सेंसेक्स 0.25% गिरकर 77,287 पर कारोबार कर रहा है. इसके 13 शेयरों में खरीदारी और 17 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.13% गिरकर 23,536 पर कारोबार कर रहा है. इसके 29 शेयरों में खरीदारी और 21 में बिकवाली है.

ज्यादातर सेक्टर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. PSU बैंक में 0.74% की गिरावट है. FMCG 0.73% गिरा. निफ्टी बैंक में 0.72% की गिरावट है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की किसान संगठनों और कृषि अर्थशास्त्रियों के साथ बजट से पहले चर्चा

  • केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किसान संगठनों और कृषि अर्थशास्त्रियों के साथ बजट-पूर्व चर्चा की

  • इस बैठक में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, फाइनेंस सेक्रेटरी, DEA के सेक्रेटरी, कृषि मंत्रालय और कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल रहे

IPO अपडेट- AVANSE FINANCIAL SERVICES

  • 3,500 करोड़ रुपये के IPO के लिए ड्राफ्ट दस्तावेज दायर किए

  • IPO में 1,000 करोड़ रुपये का फ्रैश इश्यू और 2,500 करोड़ रुपये तक का OFS शामिल

  • प्रोमोटर Olive Vine 1,758 करोड़ रुपये तक के शेयरों की बिक्री करेगी

  • इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्प 342 करोड़ रुपये तक के शेयरों की बिक्री करेगी

  • Kedaara Capital 400 करोड़ रुपये तक के शेयरों की बिक्री करेगी

Source: DRHP

दिल्ली HC ने केजरीवाल की जमानत पर लगाई रोक

  • दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को दिल्ली हाईकोर्ट से झटका

  • सुनवाई पूरी होने तक दिल्ली हाई कोर्ट ने जमानत पर रोक लगाई

  • राउज एवेन्यू कोर्ट ने गुरुवार को केजरीवाल को जमानत दी थी

  • ED ने केजरीवाल की जमानत का विरोध दिल्ली हाई कोर्ट में किया

  • ED ने कहा, ट्रायल कोर्ट के आदेश की कॉपी उनको अभी नहीं मिली

Source: NDTV

इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंसिंग भारत की ग्रोथ का अहम हिस्सा: SBI MD अश्विनी कुमार तिवारी

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के MD अश्विनी कुमार तिवारी ने कहा,

  • इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंसिंग भारत की ग्रोथ स्टोरी का अहम हिस्सा

  • इंफ्रा फाइनेंसिंग में विश्वसनीय असेस्मेंट्स प्रोफेशनल्स की जरूरत

  • उम्मीद करते हैं कि NBFCs इंफ्रा फाइनेंसिंग में ज्यादा योगदान देना शुरू करेंगे

  • NBFCs में 50% फाइनेंस बैंकों दी ओर से समर्थित

  • शॉर्ट टर्म इंस्ट्रूमेंट्स से लंबी अवधि के इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स की फंडिंग नहीं हो सकती

जीरोधा में तकनीकी खामी

  • जीरोधा के कई यूजर्स का स्क्रीन दोबारा फ्रीज हुआ

  • यूजर्स ने अपनी परेशानी के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "X" पर पोस्ट किया

  • जीरोधा में यही परेशानी करीब 15 दिन पहले भी आई थी

  • कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है

PMI डेटा

  • फ्लैश सर्विसेज PMI जून में 60.4 रही, मई में 60.2 थी

  • फ्लैश मैन्युफैक्चरिंग PMI जून में 58.5 रही, मई में 57.5 थी

  • फ्लैश कंपोजिट PMI जून में 60.9 रही, मई में 60.5 थी

Source: S&P Global

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मथुरा में योग किया

उत्तर प्रदेश के मथुरा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग किया

विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने किया योग

विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने दिल्ली में 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग किया

अरविंद केजरीवाल को मिली जमानत के खिलाफ दिल्ली HC पहुंचा ED

  • ED ने दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल को निचली अदालत से मिली जमानत को दिल्ली हाईकोर्ट में दी चुनौती

  • जमानत पर रोक लगाने की मांग की

  • ED के वकील हाईकोर्ट से जल्द सुनवाई की मांग करेंगे

Source: NDTV

गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में किया योग

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर अहमदाबाद में योग किया.

रिकॉर्ड ऊंचाई पर बिकाजी फूड्स

शुरुआती तेजी के बाद बाजार लुढ़का

  • निफ्टी ऊपरी स्तरों से 71 अंक लुढ़का

  • सेंसेक्स ऊपरी स्तरों से 336 अंक फिसला

  • बैंक, FMCG में गिरावट

निफ्टी मिडकैप 100 रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी मिडकैप 150

निफ्टी स्मॉलकैप 250 रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी स्मॉलकैप 100

बैंकिंग शेयरों की 3 दिन की तेजी पर ब्रेक लगा

निफ्टी बैंक में तेजी पर लगा ब्रेक

निफ्टी IT में 2% से ज्यादा की तेजी

IT शेयरों में तेजी

बाजार में तेजी

सेंसेक्स 0.22% चढ़कर 77,645 पर कारोबार कर रहा है. इसके 21 शेयरों में खरीदारी और 9 में गिरावट है.

निफ्टी 0.18% चढ़कर 23,609 पर कारोबार कर रहा है. इसके 31 शेयरों में खरीदारी और 18 में गिरावट है.

सेक्टोरल इंडेक्स में मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है. निफ्टी IT में 2.06% की तेजी है. रियल्टी 0.39% चढ़ा. निफ्टी बैंक में 0.04% की गिरावट है.

निफ्टी नए रिकॉर्ड स्तर पर

निफ्टी 23,667.10 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा

भारतीय सीमेंट सेक्टर पर नोमुरा की राय

  • श्री सीमेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट, डालमिया भारत, रैमको सीमेंट्स, नुवोको विस्टास पर BUY रेटिंग

  • अंबुजा सीमेंट्स, ACC पर REDUCE बरकरार

  • इंपोर्टेड पेट कोक प्राइसेज में Q1FY25 में औसतन 4% QoQ की गिरावट

  • H1FY25 में तेल की कम लागत से इंडस्ट्री को फायदा

  • जून 2024 में सीमेंट कीमतों में थोड़ी गिरावट

  • डीलर्स को मॉनसून तिमाही में डिमांड घटने की उम्मीद

प्री-ओपन में बाजार चढ़ा

भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को प्री-ओपन में मजबूत नजर आया

  • सेंसेक्स 0.32% या 250 अंक चढ़कर 77,729 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.4% या 94 अंक चढ़कर 23,661 पर पहुंचा

Source: Exchanges

रुपया मजबूत होकर खुला

  • शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 5 पैसे मजबूत होकर 83.60 पर खुला

  • गुरुवार को ये 83.65 रुपये पर बंद हुआ था

  • ये सबसे निचला ओपनिंग लेवल है

Source: Bloomberg

कैपिटल गुड्स पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • क्यूमिंस इंडिया, किर्लोस्कर ऑयल इंजन्स पर BUY रेटिंग बरकरार

  • 1QFY25 में मजबूत जेनसेट डिमांड का संकेत

  • एक्सपोर्ट मार्केट अभी भी कमजोर

  • कंपनियां नए प्रोडक्ट्स के एक्सपोर्ट के लिए उठा रहीं कदम

  • क्यूमिंस इंडिया, किर्लोस्कर ऑयल इंजन्स के CPCB 4+ प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ तैयार रहने की उम्मीद

एशियाई बाजार में गिरावट

अमेरिकी बाजार में मिला-जुला कारोबार

गुरुवार को अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला था

  • डाओ जोंस 0.77% चढ़कर 39,134.76 पर बंद

  • S&P 0.25% गिरकर 5,473.17 पर बंद

  • नैस्डेक 0.79% गिरकर 17,721.59 पर बंद

PM मोदी ने श्रीनगर में किया योग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर स्थित शेर-ए-कश्मीर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केन्द्र (SKICC) में योगाभ्यास किया.

PM मोदी ने कहा, ‘मैं अब दुनिया में जहां भी जाता हूं, वैश्विक नेता अब योग की बातें करते हैं. जिसे भी मौका मिलता है, वह योग की चर्चा शुरू कर देता है. दुनियाभर से लोग ऑथेंटिक योग सीखने भारत आते हैं. आज पूरी दुनिया में योग करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. लोगों में योग के प्रति आकर्षण बढ़ा है.’

सुजलॉन एनर्जी के दमन प्लांट पर मॉर्गन स्टैनली की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 58.5 रुपये

  • 15.8% अपसाइड के साथ OVERWEIGHT रेटिंग

  • प्लांट प्रोडक्शन कैपेसिटी 2.5GW

  • विंड प्रोजेक्ट कॉस्ट्स 7.5-8 करोड़ रुपये/ मेगावॉट पर पहुंची

  • वेयरहाउस स्पेस का इस्तेमाल करके प्रोडक्शन बढ़ाने की क्षमता

  • अब प्लांट का निर्यात की जगह घरेलू बाजार में योगदान

आज सेंसेक्स से बाहर हो जाएगा विप्रो

सोमवार से अदाणी पोर्ट्स सेंसेक्स में शामिल होगा

बिकाजी फूड्स पर नुवामा की राय

  • शेयर पर कवरेज शुरू की

  • शेयर का टारगेट प्राइस 885 रुपये

  • 23% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • कोर रीजन में मजबूत मौजूदगी, लॉयल कस्टमर बेस बरकरार

  • कंपनी की UP, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, कर्नाटक, तेलंगाना में संभावनाओं पर नजर

  • अगले 3-4 साल में फ्रॉजन फूड रेवेन्यू के 200 करोड़ रुपये पर पहुंचने की उम्मीद

  • वेस्टर्न स्नैक्स सेल का कंट्रीब्यूशन 8% से बढ़कर 10-12% पर पहुंचने की उम्मीद

इंफ्रा पर नुवामा की राय

  • टॉप पिक: PNC इंफ्रा

  • अप्रैल-मई 2024 में कुल 4 किलोमीटर सड़कों के कॉन्ट्रैक्ट दिए गए

  • आम चुनाव का असर

  • FY24 में कुल 8581 किलोमीटर में से NHAI ने 1302 किलोमीटर के कॉन्ट्रैक्ट दिए

  • FY25 के पहले दो महीनों में सड़क निर्माण में 12% YoY की गिरावट, 1288 किलोमीटर पर पहुंचा

  • भारतमाला प्रोजेक्ट की संशोधित लागत को मंजूरी की उम्मीद

  • कमोडिटी कीमतों में गिरावट, ज्यादा प्रतिस्पर्धा अहम मुद्दा

Accenture पर कोटक की राय

  • शेयर की रेटिंग नहीं

  • FY24 गाइडेंस घटाया, लेकिन 2% ग्रोथ का मिडपॉइंट बरकरार

  • मजबूत बुकिंग से भारतीय IT कंपनियों पर सकारात्मक असर

  • भारतीय IT सेक्टर की डिमांड में सुधार नहीं

  • डिस्क्रीशनरी खर्च में सुस्ती

  • कॉस्ट टेकआउट डील पर जोर जारी

Accenture पर नोमुरा की राय

  • FY24 गाइडेंस घटाया

  • 4Q में कंसल्टिंग बिजनेस से रेवेन्यू ग्रोथ पॉजिटिव होने की उम्मीद

  • मैक्रो लेवल पर अनिश्चितताओं की वजह से क्लाइंट सतर्क

  • डिस्क्रीशनरी खर्च कमजोर

  • कंपनी जेन AI टीम में निवेश पर फोकस कर रही है

  • कंपनी की डेटा और AI वर्कफोर्स को 2026 के आखिर तक बढ़ाकर 80,000 करने की योजना

  • FY25F में भारतीय IT के लिए डिस्क्रीशनरी डिमांड में ज्यादा रिकवरी की उम्मीद नहीं

  • सतर्क रुख बरकरार

  • Buy: Cognizant और TechM, कोफोर्ज, बिरलासॉफ्ट और eClerx

  • Reduce: TCS, विप्रो, LTI माइंडट्री, LTTS और Mphasis

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 105.64 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.26% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.15% गिरकर $85.58/बैरल पर

लेखक राघव वाधवा
जरूर पढ़ें
1 अदाणी पोर्ट्स को S&P का अपग्रेड मिला, FIIs ने खरीदारी की तो DIIs ने बिकवाली
2 बाजार बढ़त पर बंद, FIIs और DIIs दोनों ने की बिकवाली
3 FIIs ने 415 करोड़ रुपये की खरीदारी की, EPFO ने अप्रैल में जोड़े 18.92 लाख नए मेंबर
4 निफ्टी 1,379 अंक टूटा; FIIs, DIIs की भारी बिकवाली
5 बाजार में भारी उठा-पटक, निफ्टी के मार्केट कैप से 12 लाख करोड़ रुपये साफ, बैंक पिटे, रेलवे शेयर पटरी से उतरे