बाजार बढ़त पर बंद, FIIs और DIIs दोनों ने की बिकवाली

भारतीय शेयर बाजार सोमवार को बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.

Source: Canva
LIVE FEED

खानों की होगी नीलामी

  • क्रिटिकल मिनरल्स के माइंस की चौथी नीलामी होगी लॉन्च

  • क्रिटिकल माइनिंग की 21 ब्लॉक्स की होगी नीलामी

Source: PIB

इंडिगो जेद्दा की उड़ान बढ़ाएगा

  • मुंबई से जेद्दा के बीच फ्लाइट्स को दोगुना करने का लक्ष्य

  • 15 अगस्त से हफ्ते में 14 फ्लाइट्स उड़ाएगा

Source: Exchange filing

ब्रिटानिया ने कोलकाता फैक्ट्री बंद की

  • इस फैक्ट्री को बंद करने से बिजनेस पर असर नहीं

  • सभी कर्मचारियों ने VRS का प्रस्ताव स्वीकार किया

Source: Exchange filing

आज का फंड फ्लो

  • FIIs -653.97 करोड़ रुपये की बिकवाली

  • DIIs -820.47 करोड़ रुपये की बिकवाली

AU स्मॉल फाइनेंस बैंक

  • QIP के लिए 27 जून को बोर्ड की बैठक

Source: Exchange filing

सैटिन क्रेडिट केयर

  • बोर्ड ने NCDs से 5,000 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी

Source: Exchange filing

RBL बैंक QIP से पैसे जुटाएगा

  • QIP के लिए 27 जून को बोर्ड की बैठक

Source: Exchange filing

BOROSIL का QIP खुला

  • ₹331.75/शेयर का फ्लोर प्राइस तय किया

  • सोमवार के भाव से 4.6% के डिस्काउंट पर फ्लोर प्राइस तय

Q4 में कैसे रहे इकोनॉमिक इंडेकेटर्स

  • करेंट अकाउंट सरप्लस GDP के 0.6% के बराबर: RBI

  • Q4 में मर्चेंडाइड व्यापार घाटा $50.9 बिलियन: RBI

  • Q4 में सर्विस एक्सपोर्ट 4.1% बढ़कर $42.7 बिलियन: RBI

  • Q4 में $11.4 बिलियन का FPI निवेश हुआ: RBI

जेपी नड्डा बने राज्यसभा में सदन के नेता

जेपी नड्डा को राज्यसभा में सदन का नेता बनाया गया

Source: NDTV

NEET और NET एग्जाम पेपर लीक केस में CBI की जांच

  • CBI ने IPC के सेक्शन 420 (धोखाधड़ी), 406 (विश्वासघात) और 120B (आपराधिक साजिश) के तहत FIR रजिस्टर की है

  • शिक्षा मंत्रालय की शिकायत पर केस दर्ज हुआ है

  • CBI परीक्षा पत्र बनाने, उसकी प्रिंटिंग, इसे देश के दूसरे हिस्सों में भेजने और परीक्षा केंद्र में पेपर के वितरण की प्रक्रिया को लेकर जांच करेगी

  • CBI के पास 1000 नामों और नंबरों का डेटा है, जो उसने पेपर लीक के मामलों के दर्जनों मामलों की जांच करते समय बनाए थे

Source: NDTV

रुपया मजबूत होकर बंद

  • सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 7 पैसे मजबूत होकर 83.47 पर बंद हुआ

  • शुक्रवार को ये 83.54 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

बाजार में बढ़त

भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए.

सेंसेक्स 0.17% या 132 अंक चढ़कर 77,341 पर बंद हुआ.  इसके 19 शेयरों में खरीदारी और 11 में बिकवाली रही.

निफ्टी 0.16% या 37 अंक चढ़कर 23,538 पर बंद हुआ. इसके 30 शेयरों में खरीदारी और 20 में बिकवाली रही.

रिकॉर्ड ऊंचाई पर JSW एनर्जी

ट्रेड यूनियन्स की सरकार से रोजगार की गारंटी को पूरा करने की मांग

नेशनल फ्रंट ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स (DHN) के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक जयसवाल ने कहा,

  • हमने जॉइंट मेमोरेंडम सब्मिट किया है

  • हमने मांग की है कि सरकार प्रधानमंत्री की ओर से दी गई रोजगार की गारंटी को पूरा करे

  • रोजगार और सामाजिक सुरक्षा की कवरेज के विस्तार की जरूरत

  • हमने मांगा कि ई-श्रमिक कार्डधारकों को भी किसानों की तरह डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर पेमेंट मिलनी चाहिए

  • हमने सरकार के EPF कंट्रीब्यूशन और कवरेज को भी बढ़ाने की मांग की है

  • हमने कुछ और री-स्किलिंग कदमों को भी उठाने की सलाह दी

Source: Media post the meeting

लेबर यूनियन्स ने बजट से पहले वित्त मंत्री को सुझाव दिए

  • ILO के गवर्निंग बॉडी के सदस्य और INTUC के नेशनल VP अशोक सिंह और हिंद मजदूर सभा के हरभजन सिंह ने NDTV Profit से बात की. उन्होंने बताया,

  • लेबर और ट्रेड यूनियन्स ने आज 25 सुझावों के साथ जॉइंट मेमोरेंडम सब्मिट किया

  • वित्त मंत्री ने सिर्फ बैंक और इंश्योरेंस सेक्टर के मुद्दों का जवाब दिया

  • उन्होंने सार्वजनिक क्षेत्र के मामलों या न्यूनतम वेतन पर कोई जबाव नहीं दिया

  • महंगाई पर भी कोई चर्चा नहीं हुई. हमारे पास 80 करोड़ से ज्यादा कर्मचारी हैं और कम न्यूनतम वेतन को लेकर सुधार की जरूरत है

Source: Media post the meeting

Prosus ने बायजूज में निवेश की वैल्यू को शून्य किया

  • Prosus ने FY24 के आखिर में बायजूज में निवेश की वैल्यू को घटाकर जीरो किया

  • कंपनी ने 9.6% की फेयर वैल्यू को राइट ऑफ किया

  • इक्विटी निवेशकों के लिए वैल्यू में भारी गिरावट के चलते कदम

Source - Prosus annual report

सरकार ने गेहूं पर स्टॉक लिमिट लगाई

खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने एसेंशियल कमोडिटीज की कीमतों पर कहा,

  • गेहूं की जमाखोरी रोकने के लिए आज से गेहूं पर स्टॉक लिमिट लगाई गई है

  • होलसेलर्स के लिए स्टॉक लिमिट 3000 टन

  • रिटेलर्स के लिए स्टॉक लिमिट 10 टन

  • स्टॉक लिमिट 31 मार्च 2025 तक लागू रहेगी

  • देश में आज गेहूं की कोई किल्लत नहीं है

Source: Media briefing

SC से केजरीवाल को फिलहाल राहत नहीं

  • सुप्रीम कोर्ट से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फिलहाल राहत नहीं मिली है

  • SC बुधवार को केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा

  • हाईकोर्ट के आदेश की कॉपी ऑन रिकॉर्ड होगी

Source: NDTV

मिड डे मार्केट अपडेट

भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को बढ़त नजर आ रही है. सेंसेक्स 0.08% चढ़कर 77,268 पर कारोबार कर रहा है. इसके 19 शेयरों में खरीदारी और 11 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.04% चढ़कर 23,510 पर कारोबार कर रहा है. इसके 33 शेयरों में खरीदारी और 17 में बिकवाली है.

सेक्टोरल इंडेक्स में मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है. FMCG में 0.54% की तेजी है. ऑटो 0.44% चढ़ा. रियल्टी में 0.82% की गिरावट है.

मेटा ने भारत में लॉन्च किया AI असिस्टेंट

  • इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सऐप, मैसेंजर के साथ मेटा AI का इंटिग्रेशन

  • मेटा के दुनियाभर में बड़ी संख्या में ग्राहक

  • अब टैब्स स्विच करने की जरूरत नहीं

  • मेटा AI को मेटा के सबसे एडवांस्ड LLM, Llama 3 के साथ विकसित किया गया

  • मेटा AI को फीड, चैट, कंटेंट क्रिएट करने में इस्तेमाल किया जा सकता है

  • अप्रैल में भारत में इसे ट्रायल बेसिस पर शुरू किया गया था

  • मेटा AI भारत में सिर्फ अंग्रेजी में उपलब्ध

बाजार में निचले स्तरों से रिकवरी

  • सेंसेक्स निचले स्तर से 536 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है

  • निफ्टी में निचले स्तर से 152 अंक की रिकवरी आई

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ट्रेड यूनियन और श्रम संगठनों के साथ बजट से पहले चर्चा

  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्रेड यूनियन और श्रम संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ के साथ बजट-पूर्व चर्चा की

  • इस बैठक में DEA के सेक्रेटरीज, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के सेक्रेटरीज और मुख्य आर्थिक सलाहकार भी शामिल रहे

धर्मेंद्र प्रधान ने सांसद के तौर पर शपथ ली

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के तौर पर शपथ ली

शिवराज सिंह चौहान ने बतौर सांसद ली शपथ

केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली

नितिन गडकरी ने सांसद के रूप पर शपथ ली

BJP नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली

अमित शाह ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली

BJP नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के तौर पर शपथ ली

राजनाथ सिंह ने बतौर सांसद शपथ ली

BJP नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली

PM मोदी ने सांसद के तौर पर शपथ ली

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसद के तौर पर शपथ ले ली है

  • PM मोदी उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार सांसद चुने गए हैं

दो हफ्ते के निचले स्तर पर सिप्ला 

NBCC को 100 करोड़ रुपये का ऑर्डर

NBCC को हैदराबाद में REC से करीब 100 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

Source: Exchange Filing

25 जून न भूलने वाला दिन, इमरजेंसी के 50 साल पूरे: PM मोदी

PM मोदी ने लोकसभा सत्र शुरू होने से पहले कहा कि, 'कल 25 जून है. जो लोग इस देश के संविधान की गरिमा से समर्पित हैं, जो लोग भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं पर निष्ठा रखते हैं, उनके लिए 25 जून न भूलने वाला दिन है. कल 25 जून को भारत के लोकतंत्र पर जो काला धब्बा लगा था, उसके 50 साल हो रहे हैं. भारत की नई पीढ़ी ये कभी नहीं भूलेगी की संविधान को पूरी तरह नकार दिया गया था, भारत को जेलखाना बना दिया गया था, लोकतंत्र को पूरी तरह दबोच दिया गया था.'

देश के नागरिकों ने सरकार की नीतियों और नीयत पर मुहर लगाई: PM मोदी

PM मोदी ने लोकसभा सत्र शुरू होने से पहले कहा कि 'अगर हमारे देश के नागरिकों ने लगातार तीसरी बार किसी सरकार पर भरोसा किया है, तो इसका मतलब है कि उन्होंने सरकार की नीतियों और नीयत पर मुहर लगाई है. मैं आप सभी के समर्थन और भरोसे के लिए आभारी हूं. सरकार चलाने के लिए बहुमत जरूरी है, लेकिन देश चलाने के लिए आम सहमति ज़रूरी है.'

विकसित भारत के लक्ष्य के साथ लोकसभा का सत्र शुरू: PM मोदी

PM मोदी ने लोकसभा सत्र शुरू होने से पहले कहा कि 'संसद का ये गठन भारत के सामान्य मानवी के संकल्पों की पूर्ति का है. नए उमंग नए उत्साह के साथ नई गति हासिल करने के लिए ये अत्यंत महत्वपूर्ण अवसर है. श्रेष्ठ भारत के निर्माण और विकसित भारत का लक्ष्य ये सारे सपने लेकर आज 18वीं लोकसभा का सत्र शुरू हो रहा है.'

हमारा सदन संकल्प का सदन बने: PM मोदी

PM मोदी ने लोकसभा सत्र शुरू होने से पहले कहा कि,

  • हमारा सदन संकल्प का सदन बने

  • 18वीं लोकसभा संकल्पों से भरी हो

  • नए सांसदों का विशेष रूप से स्वागत

  • आइए हम सब मिलकर नए दायित्व को बखूबी से निभाए

ये बहुत महान विजय: PM मोदी

PM मोदी ने लोकसभा सत्र शुरू होने से पहले कहा कि,

  • ये बहुत महान विजय है

  • दायित्व तीन गुना ज्यादा बढ़ा

  • तीसरे कार्यकाल में पहले से तीन गुना ज्यादा मेहनत करेंगे

  • इस संकल्प के साथ इस नए कार्यकाल को आगे लेकर चल रहे हैं

पहली बार नए संसद भवन में शपथ ग्रहण समारोह: PM मोदी

PM मोदी ने लोकसभा सत्र शुरू होने से पहले कहा कि PM मोदी ने लोकसभा सत्र शुरू होने से पहले कहा, 'आजादी के बाद पहली बार हमारे अपने नए संसद में यह शपथ हो रहा है, अब तक ये प्रक्रिया पुराने संसद में होती थी. आज के इस महत्वपूर्ण दिन पर मैं सभी नव निर्वाचित सांसदों का स्वागत करता हूं सबका अभिनंदन करता हूं और सबको शुभकामनाएं देता हूं.'

संसदीय लोकतंत्र में आज का दिन गौरवमय: PM मोदी

PM मोदी ने लोकसभा सत्र शुरू होने से पहले कहा,

  • संसदीय लोकतंत्र में आज का दिन गौरवमय है

  • श्रेष्ठ भारत निर्माण, विकसित भारत 2047 का संकल्प लेकर आज 18वीं लोकसभा का प्रारंभ हो रहा है

  • आज का दिन वैभव का दिन

  • सभी नए सांसदों का स्वागत

  • लोकसभा चुनाव का संपन्न होगा गर्व की बात

  • पहली बार नए संसद भवन में शपथ ग्रहण समारोह

18वीं लोकसभा का पहला सत्र

  • प्रोटेम स्पीकर PM मोदी को शपथ दिलाएंगे

  • 24 जून-3 जुलाई तक चलेगा लोकसभा का सत्र

  • 10 दिन तक चलेगा सत्र, कुल 8 बैठकें होंगी

  • आज 280 सांसद आज शपथ लेंगे

  • 26 जून को लोकसभा स्पीकर का चुनाव होगा

  • 27 जून को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक

  • 27 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण होगा

हीरो मोटोकॉर्प ने बढ़ाए मोटरसाइकिल और स्कूटर के दाम

  • हीरो मोटोकॉर्प ने 1 जुलाई से मोटरसाइकिल और स्कूटर के दाम बढ़ाने का ऐलान किया

  • कीमतों में 1,500 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी

  • कीमतों में इजाफा अलग-अलग मॉडल और मार्केट के मुताबिक होगा

Source: Exchange Filing

गार्डन रीच शिपबिल्डर्स में 10% से ज्यादा का उछाल

भर्तृहरि महताब ने प्रोटेम स्पीकर के तौर पर शपथ ली

  • BJP सांसद भर्तृहरि महताब ने 18वीं लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर के तौर पर शपथ ली

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शपथ दिलाई

ज्यादातर फर्टिलाइजर शेयरों में गिरावट

कंटेनर कॉर्प पर कोटक की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 740 रुपये

  • 29% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • रेल माल ढुलाई दरों के डेटा से पता चलता है कि कंपनी की प्राइसिंग अन्य कंपनियों के 5% प्रीमियम पर है

  • मार्केट शेयर में नुकसान जारी रहने की उम्मीद

हैवेल्स इंडिया पर कोटक की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1260 रुपये

  • 34% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • कंपनी का लार्ज किचन अप्लायंसेज में टॉप 5 में आने का लक्ष्य

  • मध्य अवधि में स्विच, स्विचगियर्स से हाई सिंगल डिजिट ग्रोथ होगी

  • LED कीमतों में गिरावट जारी, लेकिन गिरावट की रफ्तार घटी

5 महीने की ऊंचाई पर वेलस्पन स्पेशलिटी

जोमैटो पर मॉर्गन स्टैनली की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 235 रुपये

  • 21% अपसाइड के साथ OVERWEIGHT रेटिंग

  • जेप्टो के हालिया फंड जुटाने की योजना से प्रतिस्पर्धा बढ़ी

  • जेप्टो ने 3.6 बिलियन डॉलर की वैल्यूएशन पर 665 मिलियन डॉलर जुटाए

जोमैटो पर असर:

  • विस्तार की योजना से मार्केट में स्थिति में सुधार आएगा

  • अनुमान घटाया

  • शेयर में करेक्शन से लंबी अवधि के निवेशकों के लिए खरीदारी का अवसर

2 हफ्ते के निचले स्तर पर उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक

रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसला श्रीराम फाइनेंस

रिकॉर्ड ऊंचाई पर ICICI बैंक

रेलवे शेयरों में तेजी

PSU बैंक शेयरों में गिरावट

बाजार में गिरावट

सेंसेक्स 0.45% गिरकर 76,860 पर कारोबार कर रहा है. इसके 4 शेयरों में खरीदारी और 26 में गिरावट है.

निफ्टी 0.4% गिरकर 23,407 पर कारोबार कर रहा है. इसके 8 शेयरों में खरीदारी और 42 में गिरावट है.

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है. निफ्टी PSU बैंक में 1.29% की गिरावट है. मेटल 1.25% गिरा. रियल्टी में 1.23% की गिरावट है.

प्री-ओपन में बाजार गिरा

भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को प्री-ओपन में कमजोर कारोबार नजर आया

  • सेंसेक्स 0.42% या 324 अंक गिरकर 76,886 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.51% या 119 अंक गिरकर 23,382 पर पहुंचा

Source: Exchanges

रुपया मजबूत होकर खुला

  • सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 7 पैसे मजबूत होकर 83.47 पर खुला

  • शुक्रवार को ये 83.54 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

एशियाई बाजार में गिरावट

अमेरिकी बाजार में मिला-जुला कारोबार

शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला था

  • डाओ जोंस 0.04% चढ़कर 39,150.33 पर बंद

  • S&P 0.16% गिरकर 5,464.62 पर बंद

  • नैस्डेक 0.18% गिरकर 17,689.36 पर बंद

कंज्यूमर ड्यूरेबल्स पर नुवामा की राय

  • GDP से बड़ा फायदा, ग्रोथ में भारी बढ़ोतरी की क्षमता

  • FY25e में इंडस्ट्री में डबल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद

  • टॉप पिक: वोल्टास, 'BUY' रेटिंग

  • कच्चे माल की बढ़ती कीमत से अगली तिमाही में कीमतों में 2–3% बढ़ोतरी की उम्मीद

  • मजबूत ओवरऑल परफॉर्मेंस से अच्छी कंज्यूमर स्पेंडिंग का संकेत

  • FY25 और आगे ग्रोथ बरकरार रहेगी

  • CEAMA को 2024 में 14 मिलियन RAC सेल्स की उम्मीद

  • 27% YoY वॉल्यूम ग्रोथ का संकेत

इंडिया गैस पर सिटी की राय

  • काउंसिल की हालिया बैठक में गैस को GST के दायरे में लाने पर कोई बात नहीं

  • गैस शेयरों शॉर्ट टर्म के लिए निराश कर सकते हैं

  • वित्त मंत्री का कहना है कि सरकार का इरादा आखिर में पेट्रोल और डीजल को GST के दायरे में लाने का है

  • उससे पहले गैस को GST के दायरे में लाने की उम्मीद

TBO टेक पर गोल्डमैन सैक्स की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,970 रुपये

  • 24% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FY24-27E में रेवेन्यू में 26% CAGR ग्रोथ की उम्मीद

  • कंपनी लगातार मुनाफे में है

बिजनेस मॉडल में पॉजिटिव:

  • मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड

  • एसेट लाइट बैलेंस शीट

  • नेगेटिव वर्किंग कैपिटल

  • मजबूत FCF जनरेशन

  • कम प्रतिस्पर्धा/ रेगुलेटरी रिस्क

जोखिम:

  • रूकावटें ऑनलाइन शिफ्ट होने की आशंका

  • प्रतिस्पर्धा

  • सप्लायर टर्म्स में बदलाव

  • ग्लोबल ट्रैवल में सुस्ती

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक पर एमके की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 65 रुपये

  • 33% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • बैंक ने इत्तिरा डेविस की जगह संजीव नौटियाल को नियुक्त किया

  • FY25 में यूनिवर्सिल बैंक के लिए अप्लाई करेगा

  • FY25-27 अर्निंग्स में 4-6% की कटौती

  • 2.5-3% के ROA की उम्मीद

महानगर गैस पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1550 रुपये

  • 5% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • मैनेजमेंट की FY25 में 6-7% YoY वॉल्यूम ग्रोथ की गाइडेंस

  • मार्जिन करीबी अवधि में 11+/scm रुपये पर बना रहेगा

  • कंपनी के मुताबिक मंथली CNG कन्वर्जन्स में बढ़ोतरी होगी

  • स्टेबल और किफायती CNG कीमतों पर ज्यादा कन्वर्जन्स

  • मैनेजमेंट को FY25 में इंडस्ट्रीयल वॉल्यूम में 10-12% YoY ग्रोथ की उम्मीद

  • मैनेजमेंट के मुताबिक सेक्टर में आने वाले सालों में कंसोलिडेशन की उम्मीद

महानगर गैस पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1670 रुपये

  • 13% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • दुनिया की पहली CNG मोटरसाइकिल 5 जुलाई को लॉन्च होगी

  • CNG 2W, 2W EV स्कूटर का बेहतर विकल्प होगी

  • 2030 तक मोटरसाइकिल MGL के CNG वॉल्यूम्स में 6% जोड़ सकती हैं

  • FY26 तक CNG वॉल्यूम 2% बढ़ने की उम्मीद

  • FY25 अर्निंग्स ग्रोथ फ्लैट रहने की उम्मीद, मार्जिन सामान्य होगा

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 105.86 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.26% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.49% गिरकर $84.82/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट में गिरावट जारी, पहली तिमाही नतीजों के बाद से 30% टूटा
2 ब्लूस्टोन ज्वेलरी IPO खुला, 492-517 रुपये का प्राइस बैंड, जानें बाकी डिटेल्स
3 भारती एयरटेल के शेयरों में 2% से ज्यादा की गिरावट, 9,310 करोड़ रुपये के ब्लॉक डील का असर
4 ब्लूस्टोन ज्वेलरी IPO: कंपनी ने 492-517 रुपये का प्राइस बैंड तय किया; बाकी डिटेल्स देखें
5 टाटा मोटर्स के शेयरों में गिरावट, इवेको (Iveco) के साथ 4.5 अरब डॉलर के सौदे की खबर का असर