TimexGroupIndia में प्रोमोटर्स ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 15% तक हिस्सेदारी बेचेंगे
Fund Flow डेटा (24 जुलाई 2025)
- FIIs ने 5,266 करोड़ रुपये की बिकवाली की 
- DIIs ने 5,210 करोड़ रुपये की खरीदारी की 
बाजार बढ़त के साथ बंद
- सेंसेक्स 0.19% या 158 अंक चढ़कर 82,055 पर बंद हुआ. 
- निफ्टी 0.29% या 72 अंक चढ़कर 25,044 पर बंद हुआ. 
Adani AGM 2025: गौतम अदाणी ने गिनाई कंपनियों की उपलब्धियां
अदाणी एंटरप्राइजेज की 33वीं सालाना आम बैठक (AGM) को संबोधित करते हुए चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा कि बीते 12 महीनों में दुनिया में बड़े बदलाव हुए हैं. कई अर्थव्यवस्थाएं डगमगाईं, लेकिन भारत डटा रहा और सबसे तेजी से बढ़ता देश बना. अदाणी ने इस उपलब्धि का श्रेय केंद्र सरकार और राज्यों को देते हुए कहा कि आज देश के संपूर्ण कायाकल्प की ऐतिहासिक नींव रखी जा चुकी है.
गौतम अदाणी ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 में अदाणी ग्रुप की आय 7% बढ़कर ₹2.71 लाख करोड़ हो गई, जबकि एडजस्टेड EBITDA ₹89,806 करोड़ रहा. नेट डेब्ट-टू-EBITDA रेशियो स्वस्थ स्तर 2.6x पर बना रहा.
बाजार में अच्छी तेजी
- सेंसेक्स, निफ्टी दोनों 1% से ज्यादा चढ़े 
- निफ्टी 25,200 के पार 
- IT, बैंक, रियल्टी में जोरदार खरीदारी 
 
     
          
         
          
         
          
         
          
        