अदाणी पोर्ट्स को S&P का अपग्रेड मिला, FIIs ने खरीदारी की तो DIIs ने बिकवाली

शेयर बाजार में मजबूती के साथ कारोबार हुआ, सेंसेक्स 78,000 के पार तो निफ्टी 23,700 के पार बंद हुआ, बैंक निफ्टी में भी नया रिकॉर्ड बनाया

Source: NSE
LIVE FEED

राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता होंगे

  • कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता होंगे, पार्टी के महासचिव KC वेणुगोपाल ने दी जानकारी

Source: NDTV

S&P ने अदाणी पोर्ट्स का आउटलुक अपग्रेड किया

  • S&P ने अदाणी पोर्ट्स का आउटलुक 'स्टेबल' से बढ़ाकर 'पॉजिटिव' किया, 'BBB-' की रेटिंग बरकरार

Source: S&P Global

ऑयल इंडिया का बोनस देने का विचार

  • 2 जुलाई को बोनस के लिए रिकॉर्ड डेट

  • हर 2 शेयर पर 1 शेयर का बोनस मिलेगा

Source: Bloomberg

ग्लोनमार्क फार्मा ने अमेरिका में दवा रिकॉल की

  • पोटासियम क्लोराइड एक्सटेंडेट के 114 बैच को रिकॉल किया

  • दवा शरीर में सही से नहीं घुलने के कारण खून में इसकी मात्रा ज्यादा दिखती है, इससे हार्ट बीट बढ़ सकती है

Source: US FDA

CE इंफो सिस्टम्स में प्रोमोटर हिस्सा बेचेंगे

  • बुधवार को राकेश कुमार वर्मा 0.9% हिस्सा बेचेंगे

  • ₹2,293.2/शेयर का फ्लोर प्राइस तय

Source: Exchange filing

स्टैनली लाइफस्टाइल का IPO 96.98 गुना भरकर बंद

  • NII 119.52x

  • रिटेल 19.21x

  • QIB 222.10x

Source: BSE

बॉम्बे चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की AGM में RBI गवर्नर शक्तिकांता दास

  • देश 8% ग्रोथ की ओर बढ़ रहा है

  • FY24 में भारत ने दुनिया की ग्रोथ में 18.5% का योगदान दिया

  • IMF ने भी भारत की ग्रोथ का अनुमान बढ़ाया

  • GST सभी सुधारों में सबसे बड़ा ढांचागत सुधार है

  • GST का सिस्टम देश में दूसरे देशों के मुकाबले जल्दी स्थिर हुई

Source: बॉम्बे चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री 

स्पेक्ट्रम नीलामी का पहला दिन

  • पहले दिन स्पेक्ट्रम नीलामी के 5 दौर चले

  • टेलीकॉम कंपनियों ने 11,000 करोड़ रुपये की बोली लगाई

Source: PTI

मझगांव डॉक को नवरत्न का दर्जा मिलेगा

  • पब्लिक एंटरप्राइजेज डिपार्टमेंट ने नवरत्न का दर्जा देने का प्रस्ताव स्वीकार किया

Source: Exchange filing

देश पर विदेशी कर्ज बढ़ा

  • सालाना आधार पर कर्ज $39.7 बिलियन बढ़कर $663.8 बिलियन हुआ

  • विदेशी कर्ज GDP के 18.7% के बराबर, पिछले साल ये रेश्यो 19.0% था

Source: RBI Press release

बुधवार को सांघी इंडस्ट्रीज का OFS खुलेगा

  • प्रोमोटर अंबुजा सीमेंट और रवि सांघी OFS के जरिए 3.52% शेयर बेचेंगे

  • अंबुजा सीमेंट OFS के जरिए 2.36% शेयर बेचेगी

  • OFS के लिए ₹90/शेयर का फ्लोर प्राइस तय

  • 26 जून को OFS नॉन रिटेल निवेशकों के लिए खुलेगा

  • 27 जून को OFS रिटेल निवेशकों के लिए खुलेगा

Source: Exchange filing

FUND FLOW - 25 जून

  • FIIs ने 1,176 करोड़ रुपये की खरीदारी की

  • DIIs ने 149 करोड़ रुपये की बिकवाली की

Source: NSE

भारत का एक्टरनल डेट बढ़ा

  • RBI ने कहा कि भारत का एक्टरनल डेट मार्च के आखिर में 663.8 बिलियन डॉलर पर रहा, $39.7 बिलियन YoY की बढ़ोतरी

  • एक्टरनल डेट टू GDP रेश्यो गिरकर 18.7% पर रहा, इससे पहले 19.0% YoY रहा था

Source: Press release

रुपया मजबूत होकर बंद

  • मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 3 पैसे मजबूत होकर 83.43 पर बंद हुआ

  • सोमवार को ये 83.46 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

बाजार में तेजी

भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए.

सेंसेक्स 0.92% या 712 अंक चढ़कर 78,053 पर बंद हुआ. इसके 16 शेयरों में खरीदारी और 14 में बिकवाली रही.

निफ्टी 0.78% या 183 अंक चढ़कर 23,721 पर बंद हुआ. इसके 25 शेयरों में खरीदारी और 24 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं है.

अदाणी ग्रीन एनर्जी का FY25 में 6GW रिन्युएबल कैपेसिटी का लक्ष्य

अदाणी ग्रीन एनर्जी के CEO अमित सिंह ने कहा,

  • इस दशक में 5GW पंप्ड स्टोरेज पर काम होगा

  • FY25 में 6GW रिन्यूएबल कैपेसिटी का लक्ष्य

  • FY25 में 33% सोलर CUF की उम्मीद, पिछले साल 25% थी

  • विंड कैपेसिटी यूटिलाइजेशन फैक्टर (CUF) 35% रहा

पुणे कार हादसे मामले में आरोपी नाबालिग को जमानत

पुणे कार हादसे मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने आरोपी नाबालिग को जमानत दे दी है

दिल्ली HC से केजरीवाल को राहत नहीं

  • दिल्ली हाईकोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को जमानत देने से इनकार किया

  • केजरीवाल अभी जेल में रहेंगे

Source: NDTV

ज्यादातर यूरोपीय बाजार में गिरावट

निफ्टी 23,700 के पार

सेंसेक्स पहली बार 78,000 के पार

कर्नाटक मिल्क फेडरेशन ने बढ़ाए दूध के दाम

  • कर्नाटक मिल्क फेडरेशन 2 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 50ML दूध अतिरिक्त देगी

  • प्रति लीटर दूध की कीमत अब 44 रुपये हो गई है, जो पहले 42 रुपये थी

  • KMF का कहना है कि ये दाम में बढ़ोतरी नहीं है, बल्कि 2 रुपये अतिरिक्त देकर एक्स्ट्रा दूध दिया जा रहा है

  • अगस्त 2023 में कर्नाटक कैबिनेट ने दूध के दाम में 3 रुपये/ लीटर की बढ़ोतरी की थी

रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी 50 के ये शेयर

आदित्य बिड़ला सन लाइफ ने ए बालासुब्रमण्यम की दोबारा नियुक्ति को मंजूरी दी

आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC के बोर्ड ने ए बालासुब्रमण्यम की तीन साल के लिए MD और CEO के तौर पर दोबारा नियुक्ति को मंजूरी दी

Source: Exchange Filing

निफ्टी 50 की कंपनियों ने मार्केट कैप में 42,000 करोड़ रुपये जोड़े

  • फाइनेंशियल्स ने निफ्टी की गेन में 130 पॉइंट्स जोड़े

  • एक्सिस बैंक, HDFC बैंक, ICICI बैंक निफ्टी 50 में टॉप गेनर्स

निफ्टी बैंक 52,500 के पार

रिकॉर्ड हाई पर निफ्टी

रिकॉर्ड ऊंचाई पर सेंसेक्स

FY28 में आएगा अदाणी ग्रुप की एयरपोर्ट्स यूनिट का IPO

अदाणी एंटरप्राइजेज के ग्रुप CFO जुगेशिंदर सिंह ने कहा,

अदाणी ग्रुप की एयरपोर्ट्स यूनिट का IPO FY28 में आएगा

रिकॉर्ड ऊंचाई पर ग्रासिम इंडस्ट्रीज

अदाणी ग्रुप FY25 में 1.3 लाख करोड़ रुपये का करेगा निवेश

अदाणी एंटरप्राइजेज के ग्रुप CFO जुगेशिंदर सिंह ने कहा,

  • अदाणी ग्रुप FY25 में 1,30,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा

  • अदाणी ग्रीन 34,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

  • अदाणी ग्रीन 6-7 GW की क्षमता जोड़ने के लिए निवेश करेगी

  • सभी कैपिटल लगाने के बाद 30% मार्जिन है

  • देश में 43.2% के साथ सबसे ज्यादा कैश/ शेयर ग्रोथ

  • हर बिलियन डॉलर ग्रोथ प्लान के लिए 70% कैश आंतरिक तौर पर जनरेट होता है

ओम बिरला ने स्पीकर के लिए भरा नामांकन

  • BJP सांसद ओम बिरला ने 18वीं लोकसभा के स्पीकर पद के लिए नामांकन दायर किया

  • वहीं INDIA ब्लॉक ने कांग्रेस सांसद के सुरेश को स्पीकर पद के लिए उतारा

  • के सुरेश ने स्पीकर के लिए नामांकन भर दिया है

Source: NDTV

विपक्ष और सरकार के बीच डिप्टी स्पीकर को लेकर सहमति नहीं बनी

  • राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद कांग्रेस MP केसी वेणुगोपाल ने बताया

  • विपक्ष अपना लोकसभा स्पीकर कैंडिडेट उतारेगा: के सी वेणुगोपाल

  • 1946 के बाद ऐसा पहली बार होगा कि लोकसभा स्पीकर के लिए चुनाव होगा

  • लोकसभा के इतिहास में पहली बार होगा कि स्पीकर का चयन चुनाव के जरिए होगा

  • 1925 और 1946 में ही हुआ कि लोकसभा स्पीकर के लिए चुनाव हुआ था

Source: NDTV

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ट्रेड और सर्विसेज के प्रतिनिधियों के साथ बजट से पहले चर्चा

  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्रेड और सर्विसेज के प्रतिनिधियों के साथ के साथ बजट-पूर्व चर्चा की

  • इस बैठक में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, वित्त सचिव, DEA के सेक्रेटरीज, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के सेक्रेटरी, व्यय विभाग के सेक्रेटरी और मुख्य आर्थिक सलाहकार भी शामिल रहे

हिताची एनर्जी को 790 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

हिताची एनर्जी को ऑस्ट्रेलिया में बेस्ड सब्सिडियरी से 790 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

Source: Exchange Filing

ओम बिरला एक बार फिर लोकसभा स्पीकर बन सकते हैं

  • ओम बिरला की PM मोदी के साथ बैठक खत्म हुई

  • सुबह 11:30 बजे ओम बिरला के लिए भरा जाएगा नामांकन पत्र

  • ओम बिरला को विपक्ष अपना समर्थन देने को तैयार: सूत्र

  • विपक्ष ने लोकसभा स्पीकर के लिए अपना दावा छोड़ा: सूत्र

  • विपक्ष ने डिप्टी स्पीकर पद की मांग की है: सूत्र

Source: NDTV

इंटेलेक्ट डिजाइन को मिली बड़ी डील

  • इंटेलेक्ट डिजाइन को कनाडा में बेस्ड Vancity से 7 साल की डील मिली

  • कंपनी को eMACH.ai कंपोज्ड डिजिटल ट्रांसफोर्मेशन के लिए डील मिली

Source: Exchange Filing

बजट की उम्मीदों पर जेफरीज

  • कई घरेलू सेक्टर्स के लिए पॉजिटिव

  • IT और फार्मा में ट्रिगर की कमी रह सकती है

  • मंत्रालयों में नियुक्ति के हालिया ऐलान और MSP में कम बढ़ोतरी से पॉलिसी में निरंतरता का संकेत

  • इनकम टैक्स में बढ़ोतरी से टैक्स कटौती के लिए कुछ फिजकल स्पेस मिला

  • कंज्यूमर डिस्क्रिशनरी और ड्यूरेबल्स, टेलीकॉम और रिटेलर्स के लिए पॉजिटिव

रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी मिडकैप 100

रिकॉर्ड स्तर पर निफ्टी स्मॉलकैप 250

निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा

रिकॉर्ड ऊंचाई पर एक्सिस बैंक

रिकॉर्ड ऊंचाई पर ICICI बैंक

बंधन बैंक में निचले स्तरों से रिकवरी

NDA के स्पीकर उम्मीदवार का नामांकन

  • सुबह 11:30 बजे NDA के सभी नेता इकट्ठा होंगे

  • संसद भवन में इकट्ठा होंगे सभी NDA नेता

  • सभी नेता एक साथ नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए जाएंगे

Source: NDTV

टेलीकॉम स्पेक्ट्रम की नीलामी आज से शुरू

  • सरकार ने आज टेलीकॉम सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी शुरू कर दी है

  • सरकार कुल 96,239 करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम की नीलामी कर रही है

6 महीने की ऊंचाई पर क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन

बैंकिंग शेयरों में तेजी

निफ्टी बैंक 52,000 के पार

अमारा राजा पर अपर सर्किट लगा

रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी बैंक

  • 51,996. 5 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा

ब्लॉक डील के बाद हैपिएस्ट माइंड्स 8% गिरा

  • हैपिएस्ट माइंड्स में 1,043 करोड़ रुपये की कई बड़ी डील

  • 1.2 करोड़ शेयरों का लेन-देन

बाजार में तेजी

सेंसेक्स 0.24% चढ़कर 77,524 पर कारोबार कर रहा है. इसके 25 शेयरों में खरीदारी और 5 में गिरावट है.

निफ्टी 0.16% चढ़कर 23,575 पर कारोबार कर रहा है. इसके 37 शेयरों में खरीदारी और 13 में गिरावट है.

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है. फार्मा में 0.52% की तेजी है. PSU बैंक 0.49% चढ़ा. मीडिया में 1.01% की तेजी है.

प्री-ओपन में बाजार चढ़ा

भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को प्री-ओपन में मजबूत कारोबार नजर आया

  • सेंसेक्स 0.24% या 188 अंक चढ़कर 77,529 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.17% या 39 अंक चढ़कर 23,577 पर पहुंचा

Source: Exchanges

रुपया कमजोर होकर खुला

  • मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 2 पैसे कमजोर होकर 83.49 पर खुला

  • सोमवार को ये 83.47 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

एशियाई बाजार में तेजी

अमेरिकी बाजार में मिला-जुला कारोबार

सोमवार को अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला

  • डाओ जोंस 0.67% चढ़कर 39,411.21 पर बंद

  • S&P 0.31% गिरकर 5,447.87 पर बंद

  • नैस्डेक 1.09% गिरकर 17,496.82 पर बंद

हैपिएस्ट माइंड्स के प्रोमोटर ने 6% इक्विटी का किया ऑफर

  • हैपिएस्ट माइंड्स के प्रोमोटर अशोक सूता ने 91 लाख शेयर या 6% इक्विटी ऑफर की

  • अशोक सूता ने 826 रुपये के फ्लोर प्राइस पर शेयर ऑफर किए, इश्यू का ऑफर साइज 754.7 करोड़ रुपये

  • अशोक सूता ने 10% डिस्काउंट पर शेयर ऑफर किए

  • कोटक सिक्योरिटीज इश्यू की एकमात्र बुकरनर

अमारा राजा पर कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1100 रुपये

  • 20% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • LFP बैटरी टेक्नोलॉजी के लिए Gotion High-Tech के साथ TLA साइन किया

  • एग्रीमेंट से कंपनी को LiB बैटरी विकसित करने और बिजनेस बढ़ाने में मदद मिलेगी

  • 23X FY2025E EPS के साथ वैल्युएशन ज्यादा बरकरार

जोमैटो पर गोल्डमैन सैक्स की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 240 रुपये

  • 21% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • प्रोसस के स्विगी डिस्कलोजर से जोमैटो के शेयर को गेन होगा

  • जोमैटो का Goc स्केल स्विगी से 30% से ज्यादा बड़ा

  • जोमैटो का मार्केट शेयर अब 56-57% पर पहुंचा

  • पिछली अवधि के मुकाबले 200 bp का विस्तार

इंडिया ऑयल एंड गैस पर मोतीलाल ओसवाल की राय

GAIL, ऑयल इंडिया की जगह अब HPCL पसंदीदा शेयर

HPCL

  • HPCL भारतीय OMCs में सबसे पहली पसंद

  • शेयर का टारगेट प्राइस 400 रुपये

  • 18% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • 3.3 रुपये/ लीटर के मार्केटिंग मार्जिन की उम्मीद

ONGC

  • शेयर का टारगेट प्राइस 340 रुपये

  • 26% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • योजनाओं को लागू करना ONGC के प्रोडक्शन गाइडेंस के लिए अहम

गुजरात गैस

  • शेयर का टारगेट प्राइस 385 रुपये

  • 28% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • अगर नेचुरल गैस को GST के दायरे में लाया जाता है, तो गुजरात गैस को होगा फायदा

भारतीय टेलीकॉम सेक्टर पर सिटी की राय

  • इन शेयरों पर दांव: भारती एयरटेल (टारगेट प्राइस: 1,520 रुपये), इंडस (टारगेट प्राइस: 450 रुपये)

  • Neutral: वोडाफोन आइडिया

  • टेलीकॉम कंपनियों के लिए साल के आखिरी छह महीनों में बहुत कुछ चीजें होंगी

  • टैरिफ में बढ़ोतरी संभव

  • जियो की डिफरेंशियल प्राइसिंग के जरिए 5G को मॉनेटाइज करने की योजना

  • VI की लिक्विडिटी से जुड़ी चिंताएं घटीं

  • इंडस के डिविडेंड पेआउट को दोबारा शुरू करने की उम्मीद

रियल एस्टेट पर नुवामा की राय

  • हाउसिंग सेल्स मई 2024 में 17%/9% YoY/MoM बढ़ी

  • 1 जनवरी से आज तक की डिमांड 15% YoY बढ़ी

  • कोलकाता, MMR में 35–44% YoY की बढ़ोतरी

  • नए लॉन्च मई 2024 में 10% YoY बढ़े, 3% MoM की गिरावट

  • अनसोल्ड इंवेंट्री में 6% YoY की गिरावट

  • सभी शहरों में औसत कीमतों में बढ़ोतरी, चेन्नई को छोड़कर

  • रियल्टी शेयरों में दांव लगाने का अच्छा मौका

जोमैटो पर एमके की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 230 रुपये

  • 16% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • कंपनी के क्विक कॉमर्स के शानदार प्रदर्शन से ग्रोथ ज्यादा रखने में मदद

  • स्विगी का ओवरऑल घाटा घटकर 261 मिलियन डॉलर पर पहुंचा

  • ऑपरेशनल परफॉर्मेंस में लगातार सुधार

HDFC बैंक पर बर्नस्टीन की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 2100 रुपये

  • 26% अपसाइड के साथ OUTPERFORM रेटिंग

  • पेरेंट के साथ मर्जर से मुनाफे और ग्रोथ में छूटा पीछे

  • एवरेज एसेट्स पर रिटर्न अगले चार साल में 1.8% से सुधरकर 2.1% पर पहुंचने की उम्मीद

  • अगले चार साल में यील्ड में 40-50 बेसिस पॉइंट्स सुधार की उम्मीद

जोमैटो पर CLSA की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 248 रुपये

  • 28% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • जोमैटो में स्विगी के मुकाबले ज्यादा तेज ग्रोथ

  • स्विगी की ओवरऑल GOV ग्रोथ 26%, जोमैटो की 36%

  • स्विगी की रेवेन्यू ग्रोथ 24%, जोमैटो की 56%

  • स्विगी इंस्टामार्ट के 487 डार्क स्टोर्स, ब्लिंकिट के 526

टेक महिंद्रा पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,150 रुपये

  • 17% अपसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • कंपनी को FY27 का टॉपलाइन टारगेट हासिल करने का भरोसा

  • मैनेजमेंट का रफ्तार के साथ स्केल पर फोकस

  • कंपनी ने इंसेंटिव्स को लेकर किया बदलाव

  • मैनेजमेंट ने बड़ी डील हासिल करने के लिए लार्ज डील टीम्स बनाईं

  • कंपनी की एवरेज रिसोर्स कॉस्ट प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले कई ज्यादा

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 105.50 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.23% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.08% चढ़कर $86.08/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 भारतीय बाजारों के लिए दमदार ग्लोबल संकेत, ये शेयर आज फोकस में रहेंगे
2 Diffusion Engineers IPO: आज से इश्यू में पैसा लगाने का मौका, लेकिन पहले जान लीजिए सभी डिटेल्स
3 ब्रोकरेजेज ने घटाया वोडाफोन आइडिया का टारगेट प्राइस, AGR पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बताया कंपनी के लिए निगेटिव
4 Gala Precision IPO: शेयर बाजार में शानदार एंट्री, 41.8% प्रीमियम के साथ 750 रुपये पर लिस्ट
5 Brokerage View: भारत पेट्रोलियम, पॉलीकैब इंडिया और महिंद्रा एंड महिंद्रा पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना टारगेट प्राइस?