FIIs ने 3,535 करोड़ रुपये की बिकवाली की, टाटा मोटर्स EV पोर्टफोलियो का विस्तार करेगी

शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है.

Source: NSE
LIVE FEED

कच्चे तेल का भंडार

कच्चे तेल का भंडार 3.59 मिलियन बैरल बढ़ा :EIA

Bloomberg

बजाज फाइनेंस 

  • बजाज फाइनेंस अपनी लॉन्ग रेंज स्ट्रेटेजी के हिस्से के रूप में कंज्यूमर फाइनेंस प्रोडक्ट्स और सर्विस की एक पूरी चेन लॉन्च करना चाहता है.

  • बजाज फाइनेंस सितंबर तक पोस्टपेड लोन बिजनेस में एंट्री करने पर विचार कर रहा है.

  • बजाज फाइनेंस एम्बेडेड बीमा, CV फाइनेंस, ऑटो लीजिंग, को-लेंडिंग सहित अन्य सुविधा लॉन्च करेगा.

Source: Bajaj Finance annual report

PTC इंडिया फाइनेंस

PTC इंडिया फाइनेंस ने RBI की मंजूरी के बाद बोर्ड ने R Balaji को MD और CEO नियुक्त किया.

Source: Exchange filing

SEBI ने स्वीकार की रिट याचिका

SEBI ने डॉ सुभाष चंद्रा द्वारा दायर रिट याचिका स्वीकार की.

केन्या

केन्या के राष्ट्रपति विलियम रुटो ने विवादास्पद वित्त विधेयक को वापस ले लिया, जिसके कारण घातक विरोध प्रदर्शन हुए थे.

MIC इलेक्ट्रॉनिक्स

  • MIC इलेक्ट्रॉनिक्स ने QIP के जरिए जुटाए 90 करोड़ रुपये

  • 46 रुपये प्रति शेयर पर 1.95 करोड़ शेयर आवंटित किए

Source: Exchange filing

सैम पित्रौदा फिर बने ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष

सैम पित्रौदा को फिर बनाया गया ओवरसीज कांग्रेस का अध्यक्ष

NDTV

टीटागढ़ रेल प्रोमोटर ने 438 करोड़ रुपये में हिस्सेदारी बेची

  • टीटागढ़ रेल प्रमोटर ने 438 करोड़ रुपये में हिस्सेदारी बेची; ब्लैकरॉक, BNP परिबस NE शेयर खरीदें

  • रश्मि चौधरी ने 26.93 लाख शेयर या 1.99% इक्विटी बेचीं

  • ब्लैकरॉक ग्लोबल फंड्स ने 351 करोड़ रुपए में 21.73 लाख शेयर या 1.61% खरीदे

  • BNP परिबस फाइनेंशियल मार्केट्स ने 84.1 करोड़ रुपये में 5.2 लाख शेयर (0.38%) खरीदे

Source: BSE

FIIs ने 3,535 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • शुक्रवार को FIIs ने 3,535 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • वहीं, DIIs ने 5,104 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

JSW एनर्जी ने PPA पर साइन किया

  • प्रोजेक्ट 24 महीने में चालू हो जाएगा

  • गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के साथ 300 मेगावाट सौर PPA साइन किया

  • प्रोजेक्ट का टैरिफ 25 वर्षों के लिए 2.66 kWh है

  • प्रोजेक्ट गुजरात में स्थित है

कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 3 दिन की CBI रिमांड पर भेजा

  • राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 3 दिन की CBI रिमांड पर भेजा.

  • आज सुबह CBI ने कोर्ट परिसर से केजरीवाल को गिरफ्तार किया था

Source : NDTV

एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर

जम्मू एंड कश्मीर के डोडा में बड़ी सफलता, एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर.

Source : ANI

स्पेक्ट्रम ऑक्शन

  • DoT ने स्पेक्ट्रम नीलामी पूरी की, 141.4 MHz या अवेलेबल बैलेंस का 26.5% बेचने में कामयाब रहा

  • स्पेक्ट्रम की नीलामी 2 दिनों के भीतर और 7 दौर की बोली के बाद पूरी हुई

  • 11,340 करोड़ रुपये का स्पेक्ट्रम बेचा गया

  • बिना बिके स्पेक्ट्रम को अगली बार फिर से नीलामी में रखा जाए

  • भारती एयरटेल ने 6,857 करोड़ रुपये का 97 MHz स्पेक्ट्रम खरीदा

  • रिलायंस जियो ने 974 करोड़ रुपये का 14.4 MHz स्पेक्ट्रम खरीदा

  • वोडाफोन आइडिया ने 3,510 करोड़ रुपये का 30 MHz स्पेक्ट्रम खरीदा

Source: Ministry of Communications

'कंपनी इंजीनियरिंग पर अलग से फोकस करेगी'

L&T के चेयरमैन एमिरेट्स AM नाइक ने कहा कि

  • इस AGM के बाद SN सुब्रामणियन कंपनी के चेयरमैन होंगे

  • फिलहाल नेतृत्व में किसी बदलाव की जरूरत नहीं

  • LTTS और LTI माइंडट्री में फिलहाल मर्जर की कोई बातचीत नहीं

  • कंपनी इंजीनियरिंग पर अलग से फोकस करेगी

बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को कोझिकोड कोर्ट से नोटिस मिला

  • दिव्य फार्मेसी के आयुर्वेदिक दवाओं से संबंधित विज्ञापनों पर बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को कोझिकोड कोर्ट से नोटिस मिला है.

  • रामदेव और बालकृष्ण को 6 जुलाई को व्यक्तिगत रूप से या वकील के माध्यम से अदालत के समक्ष उपस्थित होने के लिए कहा गया.

Source: Exchange filing

रेल विकास निगम लिमिटेड

  • रेल विकास निगम को KRDCL के साथ संयुक्त उद्यम को दक्षिण रेलवे से स्वीकृति पत्र मिला

  • केरल में एर्नाकुलम-त्रिवेंद्रम डिवीजन में स्वचालित सिग्नलिंग कार्य के लिए LoA मिला

Source: Exchange filing

SJVN ने MoU साइन किया

  • SJVN ग्रीन एनर्जी ने AM ग्रीन अमोनिया इंडिया के साथ MoU साइन किया.

Source: Exchange filing

KEC इंटरनेशनल को मिला आर्डर

  • KEC इंटरनेशनल को T&D और केबल कारोबार के लिए 1,025 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले.

Source: Exchange filing

डॉ रेड्डीज £458 मिलियन में नॉर्थस्टार स्विट्जरलैंड का अधिग्रहण करेगी

  • डॉ रेड्डीज स्विट्जरलैंड की सहायक कंपनी £458 मिलियन में नॉर्थस्टार स्विट्जरलैंड और संबंधित पोर्टफोलियो का अधिग्रहण करेगी.

Source: Exchange filing

सोना कॉमस्टार को दोपहिया वाहनों के लिए सर्टिफिकेशन मिला

PLI-ऑटो स्कीम के तहत इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए ट्रैक्शन मोटर के लिए सर्टिफिकेशन मिला.

Source: Exchange filing

वरुण गुप्ता 12 अगस्त से CFO नियुक्त

  • जुबिलेंट इंग्रेविया ने वरुण गुप्ता को 12 अगस्त से CFO नियुक्त किया.

Source: Exchange filing

रेवेन्यू, ऑपरेटिंग प्रॉफिट में बड़ी ग्रोथ: AGM में इंफोसिस CEO सलिल पारेख

इंफोसिस के CEO सलिल पारेख ने AGM में कहा कि

  • हमारे रेवेन्यू, ऑपरेटिंग प्रॉफिट में बड़ी ग्रोथ हुई है

  • अलग-अलग कैटेगरी में ग्रोथ देखने को मिली

  • कंपनी को जनरेटिव AI के लिए तैयार करने पर फोकस

  • तोपाज कैपेबिलिटी में निवेश बढ़ाने पर भी ध्यान

225 जनरेटिव AI प्रोग्राम पर काम जारी: AGM में इंफोसिस चेयरमैन नंदन निलेकणि

इंफोसिस के चेयरमैन नंदन निलेकणि ने AGM में कहा कि

  • मौजूदा समय में हम अपने क्लाइंट्स के लिए 225 से ज्यादा जनरेटिव AI प्रोग्राम पर काम कर रहे हैं

  • इंफोसिस तोपाज और इन-सेमीकंडक्टर की जानकारी से कंपनी को ऑटोमोटिव इनोवेशन के अगले चरण के लिए क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी

भारती एयरटेल ने 97 MHz स्पेक्ट्रम खरीदे

  • भारती एयरटेल ने 900 MHz, 1800 MHz और 2100 MHz फ्रिक्वेंसी बैंड्स में 97 MHz स्पेक्ट्रम हासिल किए

  • स्पेक्ट्रम 6,857 करोड़ रुपये में खरीदे गए

  • इसमें से भारती हेक्साकॉम ने 1,001 करोड़ रुपये के आउटले के साथ 15 MHz के स्पेक्ट्रम खरीदे

  • स्पेक्ट्रम 20 साल के लिए खरीदे गए हैं

Source: Exchange filing

रुपया कमजोर होकर बंद

  • बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 14 पैसे कमजोर होकर 83.57 पर बंद हुआ

  • मंगलवार को ये 83.43 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

बाजार में जोरदार तेजी

भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए.

सेंसेक्स 0.80% या 621 अंक चढ़कर 78,674 पर बंद हुआ. इसके 18 शेयरों में खरीदारी और 12 में बिकवाली रही. ये सेंसेक्स की रिकॉर्ड क्लोजिंग है.

निफ्टी 0.62% या 147 अंक चढ़कर 23,869 पर बंद हुआ. इसके 26 शेयरों में खरीदारी और 23 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं आया. ये निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग है.

टाटा मोटर्स EV पोर्टफोलियो का विस्तार करेगी

टाटा मोटर्स के MD शैलेश चंद्रा ने कहा,

  • टाटा मोटर्स 10 नए प्रोडक्ट्स के साथ EV पोर्टफोलियो का विस्तार करेगी

  • टाटा मोटर्स 50 EV आउटलेट को लॉन्च करेगी

  • मौजूदा समय में इनकी संख्या सिर्फ दो है

Source: Media Briefing

5 साल की ऊंचाई पर वोडाफोन आइडिया

कार इंडस्ट्री 2030 तक 60 लाख यूनिट्स तक पहुंचेगी: टाटा मोटर्स

टाटा मोटर्स ने कहा,

  • भारत की कार इंडस्ट्री 2030 तक 60 लाख यूनिट्स तक पहुंचेगी

  • अगले पांच से छह साल में 6% CAGR रहेगा

  • CAFE III नियम 2027 के करीब आएंगे, जिससे भारत की ऑटोमोटिव इंडस्ट्री पर बड़ा असर होगा

  • टाटा मोटर्स एड्रेसेबल मार्केट को FY30 तक बढ़ाकर 80% तक ले जाएगी

Source: Media Briefing

1,050 करोड़ रुपये तक जुटाएगा INOX ग्रीन 

  • प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिए बोर्ड ने 1,050 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दी.

    Source: Exchange filing

टाटा मोटर्स का कमर्शियल कारोबार बढ़ा

  • टाटा मोटर्स का कमर्शियल व्हीकल कारोबार अप्रैल-मई में सालाना दर से 8% बढ़ा

  • टाटा मोटर्स के डायरेक्टर गिरिश वाघ ने एक ब्रीफिंग में जानकारी दी

  • टाटा मोटर्स CV स्पेस में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के लिए FY25 में कैपेक्स का 40% आवंटित करेगी

  • टाटा मोटर्स के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 650,000 से अधिक वाहन हैं

  • टाटा मोटर्स ने FY24 में 24,000 वाहन ऑनलाइन बेचे

Source: Media Briefing

वोडाफोन आईडिया

वोडाफोन (Vi) ने 4G-5G रेडियो नेटवर्क डिप्लॉयमेंट के लिए सैमसंग के साथ पार्टनरशिप की है.

13 रुपये/शेयर के डिविडेंड को मंजूरी

HAL के बोर्ड ने FY24 के लिए 13 रुपये/शेयर के डिविडेंड को मंजूरी दी.

Source: Exchange filing

जी मीडिया जुटाएगी 200 करोड़ रुपये

  • जी मीडिया के बोर्ड ने मल्टीपल इंस्ट्रूमेंट्स के जरिए 200 करोड़ रुपये तक जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी

  • इसमें शेयर इश्यू भी शामिल है

Source: Exchange filing

HAL के बोर्ड ने 13 रुपये/ शेयर के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दी

HAL के बोर्ड ने FY24 के लिए 13 रुपये/ शेयर के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दी

Source: Exchange filing

लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

  • लोकसभा की कार्यवाही गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है

  • कल राष्ट्रपति का अभिभाषण होना है

SBI ने जुटाए 10,000 करोड़ रुपये

  • SBI ने इंफ्रा बॉन्ड के जरिए 7.36% के कूपन रेट पर 10,000 करोड़ रुपये जुटाए

  • SBI ने ये राशि पांचवें इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड इश्यू के जरिए जुटाई

  • इंफ्रा बॉन्ड इश्यू को करीब 4 गुना सब्सक्राइब किया गया

Source: Exchange Filing

CGHS ID को आयुष्मान भारत हेल्थ ID के साथ लिंक करना वैकल्पिक

  • स्वास्थ्य मंत्रालय ने CGHS लाभार्थी ID को आयुष्मान भारत हेल्थ ID के साथ लिंक करने के आदेश को अस्थाई तौर पर रोक दिया है

  • CGHS लाभार्थी ID को आयुष्मान भारत हेल्थ ID के साथ लिंक कराना अगले आदेश तक वैकल्पिक है

Source: NDTV

रुपये में तेज गिरावट

  • बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 18 पैसे कमजोर होकर 83.61 पर पहुंचा

  • मंगलवार को ये 83.43 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Cogencis

स्पेक्ट्रम नीलामी खत्म हुई

  • सिर्फ दो दिनों में 11,340 करोड़ रुपये की बोलियों के साथ स्पेक्ट्रम नीलामी खत्म हो गई है

  • नीलामी सरकार की मिनिमम वैल्यू एस्टिमेट 96,238 करोड़ रुपये के 12% से भी कम के साथ खत्म

अलर्ट: 800 MHz से 26 GHz के बीच कुल 10 GHz स्पेक्ट्रम ऑफर किए गए थे

Sources to PTI

अदाणी टोटल गैस को नए गैस नेटवर्क के लिए मिली मंजूरी

अदाणी टोटल गैस को जालंधर में गैस नेटवर्क शुरू करने के लिए रेगुलेटर की मंजूरी मिली

Source: Exchange Filing

किसी भी जनप्रतिनिधि की आवाज न दबाई जाए: अखिलेश यादव

SP सांसद अखिलेश यादव ने लोकसभा में कहा,

  • निष्पक्षता इस महान पद की महान जिम्मेदारी

  • आप लोकतांत्रिक न्याय के मुख्य न्यायधीश की तरह बैठे हैं

  • हमारी अपेक्षा है कि किसी भी जनप्रतिनिधि की आवाज न दबाई जाए

  • निष्कासन जैसी कार्रवाई करके सदन की गरिमा को ठेस न पहुंचाया जाए

  • आपका अंकुश विपक्ष के साथ साथ सत्ता पक्ष पर भी रहना चाहिए

रिकॉर्ड स्तर पर निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज

सदन में विपक्ष की आवाज को सुना जाना चाहिए: राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा,

  • ये सदन भारत के लोगों की आवाज का प्रतिनिधित्व करता है

  • विपक्ष भी देश के लोगों की आवाज का प्रतिनिधित्व करता है

  • सदन में विपक्ष की आवाज को भी सुना जाना चाहिए

  • मुझे भरोसा है कि आप हमारी आवाज को जरूर सुनेंगे

कोरोना काल में सदन ने 170% प्रोडक्टिविटी दी: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कहा,

  • कोरोना काल में आपने संसद का काम रुकने नहीं दिया

  • कोरोना के कठिन काल में भी हम काम कर पाए

  • कोरोना काल में भी सदन ने 170% प्रोडक्टिविटी दी

सेंसेक्स 78,400 के पार

निफ्टी 23,800 के पार

नया संसद भवन अमृतकाल के भविष्य को लिखेगा: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कहा,

  • जो काम आजादी के 70 साल में नहीं हुए, आपकी अध्यक्षता में इस सदन ने करके दिखाया

  • आज देश अपनी आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए कोशिश कर रहा है

  • ये नया संसद भवन भी अमृतकाल के भविष्य को लिखेगा

रिकॉर्ड स्तर पर निफ्टी बैंक

अध्यक्ष जी आपको बहुत बड़ा दायित्व निभाने को मिला: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कहा,

  • माननीय अध्यक्ष जी आपको बहुत बड़ा दायित्व निभाने को मिला है

  • हम सबका विश्वास है कि आने वाले 5 साल हमारा मार्गदर्शन करेंगे

ओम बिरला स्पीकर का चुनाव जीते

  • ओम बिरला लोकसभा स्पीकर का चुनाव जीते

  • ध्वनि मत से प्रस्ताव पारित हुआ

  • लोकसभा स्पीकर के लिए वोटिंग नहीं हुई

CBI ने दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया

CBI ने दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल को एक्साइज पॉलिसी केस में गिरफ्तार किया

लोकसभा में संसद की कार्यवाही शुरू

  • PM मोदी ने ओम बिरला का नाम स्पीकर के रूप में पेश किया

  • थोड़ी देर में स्पीकर चुनाव के लिए मतदान शुरू होगा

रिकॉर्ड ऊंचाई पर बाजार

सीमेंट शेयरों में तेजी

सरकार को जांच में बायजूज की गवर्नेंस में मिलीं खामियां

  • भारत सरकार की जांच में बायजूज की कॉरपोरेट गवर्नेंस में खामियां पाईं गईं हैं

  • लेकिन सरकार ने पाया कि स्टार्टअप ने वित्तीय धोखाधड़ी नहीं की है

  • निरीक्षकों को अकाउंटिंग में गड़बड़ी या धोखाधड़ी का कोई सबूत नहीं मिला

  • हालांकि कंपनी की बड़ी मुश्किलें बरकरार

Source: Bloomberg

SBI कार्ड्स की तेजी पर ब्रेक

DEE डेवलपमेंट इंजीनियर्स की धमाकेदार लिस्टिंग

  • DEE डेवलपमेंट इंजीनियर्स का शेयर BSE पर 60.1% प्रीमियम के साथ 325 रुपये पर लिस्ट हुआ

  • वहीं, NSE पर ये 67% प्रीमियम के साथ 339 रुपये पर लिस्ट हुआ

  • इसका इश्यू प्राइस 203 रुपये का था

Source: Exchanges

IPO लिस्टिंग: एकमे फिनट्रेड

  • एकमे फिनट्रेड का शेयर BSE पर 4.75% प्रीमियम के साथ 125.7 रुपये पर लिस्ट हुआ

  • वहीं, NSE पर ये 5.83% प्रीमियम के साथ 127 रुपये पर लिस्ट हुआ

  • इसका इश्यू प्राइस 120 रुपये का था

Source: Exchanges

NDTV PROFIT EXCLUSIVE: बैंकों ने नए प्रोजेक्ट को फाइनेंस करने पर फिलहाल रोक लगाई

  • बैंकों ने नए प्रोजेक्ट्स की फाइनेंसिंग को लेकर RBI से स्पष्टिकरण मांगा है

  • ज्यादातर बैंकों ने प्योर प्ले प्रोजेक्ट फाइनेंस लोन को फिलहाल रोका

  • प्रोजेक्ट फाइनेंस लोन पर बैंक्स RBI का अंतिम फैसला जानना चाहते हैं

  • बैंक्स RBI के नए प्रोजेक्ट फाइनेंस नियमों को लेकर ज्यादा सतर्क हैं

  • नए नियमों की वजह से बैंक्स अब लोन देने को लेकर ज्यादा सावधान हैं

  • बैंक्स सरकारी और निजी प्रोजेक्ट्स पर अलग-अलग रुख अपनाना चाहते हैं

Source: People In The Know

अदाणी ग्रुप ने बनाया रक्तदान का रिकॉर्ड

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने ट्वीट करके कहा कि 'मैं अपने सभी साथियों और सहयोगियों का आभारी हूं जो 24 जून को रक्तदान करने दोबारा साथ आए और भारत में अलग-अलग अदाणी साइट्स पर 25,000 यूनिट्स से ज्यादा डोनेट करके नया रिकॉर्ड बनाया. इससे 75,000 जिंदगियों को मदद मिलेगी.'

ICICI बैंक के शेयर में रिकॉर्ड तेजी जारी

  • ICICI बैंक ने लगातार दूसरे दिन ऑल टाइम हाई बनाया

  • जेफरीज ने ICICI बैंक को अपनी 'टॉप पिक' में रखा

लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड ऊंचाई पर एक्सिस बैंक

रिकॉर्ड ऊंचाई पर मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स

  • सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक एंटरप्राइजेज ने कंपनी को नवरत्न स्टेटस के प्रस्ताव को मंजूरी दी है

  • इसके बाद शेयर में उछाल देखने को मिला

हिंदुस्तान फूड्स में 11% इक्विटी का सौदा

  • हिंदुस्तान फूड्स में 30 लाख शेयरों का लेन-देन

  • मल्टीपल प्री-मार्केट लार्ज ट्रेड में 11% इक्विटी का सौदा

ब्लॉक डील के बाद गिरे वेदांता के शेयर

  • वेदांता में 2.4% इक्विटी का सौदा

  • ब्लॉक डील के बाद शेयर में 6.5% तक की गिरावट

रिकॉर्ड ऊंचाई पर सेंसेक्स

बाजार में सपाट कारोबार

सेंसेक्स 0.01% गिरकर 78,044 पर कारोबार कर रहा है. इसके 16 शेयरों में खरीदारी और 14 में गिरावट है.

निफ्टी 0.02% गिरकर 23,716 पर कारोबार कर रहा है. इसके 24 शेयरों में खरीदारी और 26 में गिरावट है.

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है. मेटल में 1% की गिरावट है. ऑटो 0.38% गिरा. फार्मा में 0.34% की गिरावट है.

प्री-ओपन में बाजार फ्लैट

भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को प्री-ओपन में सपाट कारोबार नजर आया

  • सेंसेक्स 0.05% या 40.5 अंक चढ़कर 78,094 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.01% या 2 अंक चढ़कर 23,723 पर पहुंचा

Source: Exchanges

रुपया कमजोर होकर खुला

  • बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 2 पैसे कमजोर होकर 83.45 पर खुला

  • मंगलवार को ये 83.43 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

एशियाई बाजार में मिला-जुला कारोबार

अमेरिकी बाजार में मिला-जुला कारोबार

मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला

  • डाओ जोंस 0.76% गिरकर 39,112.16 पर बंद

  • S&P 0.39% चढ़कर 5,469.30 पर बंद

  • नैस्डेक 1.26% चढ़कर 17,717.66 पर बंद

स्पेक्ट्रम नीलामी के पहले दिन पर मॉर्गन स्टैनली की राय

  • कम्युलेटिव बिडिंग अमाउंट 75 बिलियन रुपये

  • सीमित नीलामी, 5G बैंड्स की डिमांड नहीं

  • नीलामी की कीमतों में सबसे ज्यादा बदलाव बिहार सर्किल में 1800 MHz बैंड में दिखा

  • हर कंपनी की बोली की डिटेल्स केवल नीलामी के आखिर में ही पता चलेगी

  • 800MHz बैंड में कोई डिमांड नहीं

  • जीते गए कुल स्पेक्ट्रम में से 35% 900MHz बैंड के रहे

  • जीते गए कुल स्पेक्ट्रम में से 18% 1800 MHz बैंड में हैं

आज खुलेगा व्रज आयरन एंड स्टील का IPO

  • कंपनी का IPO आज खुलेगा और 28 जून को बंद होगा

  • कंपनी की IPO के जरिए 171 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना

  • IPO में 82,60,870 शेयरों का फ्रैश इश्यू शामिल, वैल्यू करीब 171 करोड़ रुपये

  • ऑफर फॉर सेल शामिल नहीं

  • 195–207 रुपये/ शेयर का प्राइस बैंड, 10 रुपये फेस वैल्यू

GIFT सिटी में शुरू होगा रियल टाइम डॉलर सेटलमेंट

  • 2025 तक GIFT सिटी में रियल टाइम डॉलर सेटलमेंट के शुरू होने की उम्मीद

  • इस सर्विस से समय और देरी को घटाने में मदद मिलेगी

  • ये GIFT सिटी में मौजूद फाइनेंशियल कंपनियों के लिए उपलब्ध होगी

  • इसका मकसद विदेशी निवेशकों को आकर्षित करना है

Source: Bloomberg

SBI कार्ड्स पर मॉर्गन स्टैनली की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 750 रुपये

  • 3% अपसाइड के साथ EQUAL WEIGHT रेटिंग

  • क्रेडिट कार्ड्स में मार्केट शेयर 18.5% (102bps YoY और 3bps QoQ की गिरावट)

  • मंथली क्रेडिट कार्ड स्पेंडिंग मार्केट शेयर 15.7% से बढ़कर 16% पर पहुंचा (MoM)

  • RBI के नोटिफिकेशन से कॉरपोरेट क्रेडिट कार्ड स्पेंडिंग पर असर

PM मोदी रखेंगे स्पीकर के तौर पर ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव

  • बुधवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए लोकसभा स्पीकर के तौर पर ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखेंगे

  • मोदी सभी दलों से उन्हें निर्विरोध सर्वसम्मति से चुने जाने की अपील करेंगे

Source: NDTV

ICICI बैंक पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1350 रुपये

  • 15% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • 20% डिपॉजिट ग्रोथ, बड़े बैंकों में सबसे बेहतर

  • लागत में धीमी ग्रोथ

  • कॉरपोरेट बुक में रिकवरी आ सकती है

  • ICICI बैंक टॉप पिक्स में शामिल

  • 18% ROE बरकरार रहने की उम्मीद

स्टील पर INCRED की राय

  • NMDC टॉप पिक बरकरार

  • टाटा स्टील और SAIL के लिए SELL रेटिंग

  • NMDC के लिए BUY रेटिंग

  • Q1FY25e PAT, Q1FY24 से ज्यादा बुरा होगा

  • चीन से निर्यात पर वैश्विक कीमतों पर असर

  • आने वाले महीनों में लौह अयस्क की कीमतें बढ़ने की आशंका

  • लंबी अवधि में पैलेट प्रीमियम ज्यादा बने रहने की उम्मीद

S&P ग्लोबल कमोडिटी इनसाइट्स: H2 2024 के लिए एनर्जी और कमोडिटीज आउटलुक

  • अगले दशक में कोयला ऊर्जा उत्पादन का बड़ा स्रोत बना रहेगा

  • घरेलू उत्पादन बढ़ोतरी की राह पर है, कोयला आयात बहुत अहम भूमिका निभाएगा

  • 2030 तक घरेलू उत्पादन के 1.5-1.7 बिलियन MT के बीच रहने की उम्मीद

  • आयात अगले 5-6 साल में 150 मिलियन MT से ज्यादा रहेगा

NMDC पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 215 रुपये

  • 18.6% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • मार्च से कीमतों में 11% बढ़ोतरी, लेकिन वैश्विक कीमतें अब कम हैं

  • सिटी का मानना है की कीमतों में कटौती की पूरी संभावना है

  • ओडिशा माइनर्स कीमतों में कटौती कर रहे हैं

  • भारतीय एक्सपोर्ट्स में सुस्ती आ सकती है, क्योंकि वैश्विक स्तर पर दाम घटे हैं

  • कीमत में हर 100 रुपये/ टन बदलाव से EBITDA पर 3-4% का असर

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 105.67 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.25% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.13% गिरकर $84.90/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 FIIs ने 404 करोड़ रुपये की खरीदारी की, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने अदाणी पावर का बकाया देना शुरू किया
2 FIIs ने 2,365 करोड़ रुपये की खरीदारी की, भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा
3 Gala Precision IPO: शेयर बाजार में शानदार एंट्री, 41.8% प्रीमियम के साथ 750 रुपये पर लिस्ट
4 LIC को मिला ₹606 करोड़ का GST डिमांड नोटिस, ITC और ब्‍याज से जुड़ा है मामला, पूरी डिटेल यहां
5 FIIs ने 1,458 करोड़ रुपये की बिकवाली की, मंत्रालयों में लेटरल एंट्री से बहाली का विज्ञापन होगा रद्द