FIIs ने 3,535 करोड़ रुपये की बिकवाली की, NEET पेपर लीक मामले में CBI ने की गिरफ्तारी

शेयर बाजार में मजबूत कारोबार देखने को मिल रहा है.

LIVE FEED

BATA को मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ट्रैफिक कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट मिला

मिनिमम वेज एक्ट के प्रावधानों के तहत कथित नॉन-कंप्लायंस के लिए BATA को मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ट्रैफिक कोर्ट, बैंगलोर से गिरफ्तारी वारंट मिला.

Source: NSE

पीरामल एंटरप्राइजेज

S&P ग्लोबल ने पीरामल एंटरप्राइजेज को 'BB-' लॉन्ग टर्म और 'B' शार्ट टर्म रेटिंग दी है, आउटलुक 'स्टेबल' किया.

Source: Exchange filing

अमेरिका में अनुमान से कम बेरोजगारी

22 जून को खत्म हफ्ते में अमेरिका में बेरोजगारों की संख्या 223,000 रही, जबकि अनुमान 235,000 का था.

Source : Bloomberg

KPI ग्रीन

  • खावड़ा में 200 मेगावाट AC सौर प्रोजेक्ट के लिए 686 करोड़ रुपये की क्रेडिट फैसिलिटीज के लिए सैंक्शन लेटर मिला.

  • 300 करोड़ रुपये QIP में से 225 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट को आंशिक रूप से निधि देने के लिए किया गया.

Source: Exchange filing

IPO अपडेट : ALLIED ब्लेंडर्स

  • ओवरआल सब्सक्रिप्शन : 23.55 गुना

  • रिटेल सब्सक्रिप्शन : 4.51 गुना

  • NII सब्सक्रिप्शन : 32.40 गुना

  • QIB सब्सक्रिप्शन : 50.37 गुना

Source: BSE

NCDs के जरिए 2,500 करोड़ रुपये जुटाए

वेदांता ने NCDs के जरिए 2,500 करोड़ रुपये जुटाए

Source: Exchange filing

सरकार ने एंटी-डंपिंग शुल्क लगाया

सरकार ने चीन से आने वाली टिन प्लेट पर 5 साल के लिए एंटी-डंपिंग शुल्क लगाया

Source : egazette.gov.in

RBL बैंक

  • QIP या अन्य माध्यमों से 3,500 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी

  • डेट सिक्योरिटीज के जरिए 3,000 करोड़ तक जुटाने को मंजूरी दी गई

Source: Exchange filing

गौतम हरि सिंघानिया MD नियुक्त

  • 1 जुलाई से गौतम हरि सिंघानिया को MD के रूप में पुनः नियुक्त किया गया

Source: Exchange filing

डेरिवेटिव सेगमेंट के नियमों में बदलाव

  • शेयरों के डेरिवेटिव सेगमेंट में एंट्री और एग्जिट के लिए नियमों में बदलाव

  • डेरिवेटिव सेगमेंट में एंट्री के नियमों में पिछला बदलाव 2018 में हुआ था

Source: SEBI Press Release

JSW इंफ्रा

  • JSW पोर्ट्स नवकार कॉर्प में 95.61 रुपये/शेयर पर 70.37% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी

  • 105.32 रुपये/शेयर की कीमत पर ओपन ऑफर पेश किया जाएगा

Source: Exchange filing

हिंदी को बढ़ावा देने के लिए भारत ने दिया योगदान

  • संयुक्त राष्ट्र में हिंदी को बढ़ावा देने के लिए भारत ने 1,169,746 डॉलर का योगदान दिया

Source : X/@IndiaUNNewYork

AIFs को SEBI की राहत

  • कैटेगरी-1 और कैटेगरी-2 के AIFs को 30 दिन के लिए उधार लेने की अनुमति

  • इन्वेस्टर्स के पैसे निकालने पर फंड की कमी की स्थिति में ले सकेंगे उधार

AIF: अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड

Source: SEBI Press Release

स्वास्थ्य क्षेत्र से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को प्री बजट सुझाव

स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को प्री बजट सुझाव में डायरेक्टर जनरल ऑफ एसोसिएशन ऑफ हेल्थ केयर प्रोवाइडर्स गिरधर J ग्यानी ने कहा कि

  • WHO के मानदंडों के अनुरूप बिस्तर क्षमता में सुधार होना चाहिए

  • सर्वाइकल कैंसर जैसी बीमारियों के लिए वयस्कों को निःशुल्क/सब्सिडी वाले टीकाकरण की पेशकश होनी चाहिए

  • आयुष्मान भारत की दरों को तर्कसंगत बनाएं या सह-भुगतान विकल्प प्रदान करें

  • डीलिस्टिंग को तभी मंजूर किया जाएगा जब एग्रीगेट लेवल पर कम से कम 90% शेयरधारकों से शेयर खरीद लिए गए हों

Source: Media interaction post meeting

SEBI बोर्ड के बड़े फैसले

  • SEBI ने स्वैच्छिक डीलिस्टिंग नियमों में कुछ छूट दी

  • SEBI ने फिनफ्लुएंसर्स के नए नियमों को मंजूरी दी.

  • SEBI रजिस्टर्ड एडवाइजर्स किसी फिनफ्लुएंसर्स के साथ करार नहीं कर पाएंगे

  • स्वैच्छिक डीलिस्टिंग के लिए फिक्स्ड फाइस प्रक्रिया को मंजूरी दी

  • SEBI ने कुछ यूनिवर्सिटी फंड्स को अतिरिक्त डिस्क्लोजर नियमों में छूट दी

  • डेट सिक्योरिटीज के पब्लिक इश्यू और NCRPS को ज्यादा बेहतर बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी

  • डीलिस्टिंग के लिए तय कीमत फ्लोर प्राइस से कम से कम 15% ज्यादा होनी चाहिए

Source: SEBI Press Release

Source: SEBI
Source: SEBI

US इकोनॉमिक डेटा

  • US Q1 GDP अनुमान के मुताबिक 1.4% एनुअल रेट से बढ़ी.

Source: Bloomberg

रिलायंस जियो ने पेश किया नया 5G प्लान

  • रिलायंस जियो ने पेश किया नया अनलिमिटेड 5G प्लान

  • नए प्लान 3 जुलाई से लागू होंगे

  • कई प्लान्स के लिए टैरिफ का दाम बढ़ाया

  • रिलायंस जियो ने मोबाइल टैरिफ 12.5-35% महंगा किया

  • कॉलिंग, मैसेजिंग और फाइल ट्रांसफर के लिए JioSafe ऐप पेश किया गया है, जिसकी कीमत 199 रुपये प्रति माह है.

    Source : BSE

Source : BSE
Source : BSE
Source : BSE
Source : BSE

एशियन पेंट्स

  • एशियन पेंट्स ने सिंगापुर यूनिट ने मिस्र की SCIB केमिकल्स में 34 करोड़ रुपये में 23.4% हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा किया.

  • यूनिट के पास अब SCIB में 85.6% हिस्सेदारी है.

Source: Exchange filing

FIIs ने 7,659 करोड़ रुपये की खरीदारी की

  • गुरूवार को FIIs ने 7,659 करोड़ रुपये की खरीदारी की

  • वहीं, DIIs ने 3,606 करोड़ रुपये की बिकवाली की

Source: NSE

IPCA लैब्स

  • EU कोर्ट ने सहायक कंपनी यूनिकेम लेबोरेटरीज पर लगाए गए 126 करोड़ रुपये के जुर्माने को बरकरार रखा

  • फ्रांसीसी कंपनी सर्वियर के साथ पेटेंट विवाद पर जुर्माना लगा है

  • कंपनी और यूनिकेम ने पहले ही अपने खातों में जुर्माने का प्रावधान कर दिया है

Source: Exchange filing

वित्तीय गतिविधियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है

इंफोसिस ने स्पष्ट किया कि CEO सलिल पारेख के सेटलमेंट आर्डर की वजह से वित्तीय गतिविधियों या संचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है.

Source: Exchange filing

पतंजलि फूड्स

  • पतंजलि फूड्स को कर्नाटक राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से कारण बताओ नोटिस मिला

  • मैंगलोर यूनिट में जल प्रदूषण नियमों का नॉन-कंप्लायंस करने पर नोटिस मिला

Source: Exchange filing

रेल विकास निगम

रेल विकास निगम ने दुबई में सहायक कंपनी RVNL मिडिल ईस्ट कॉन्ट्रैक्टिंग को इनकॉरपोरेट किया.

Source: Exchange filing

येलहंका में 6-टावर आवासीय परियोजना शुरू

  • ब्रिगेड एंटरप्राइजेज ने बेंगलुरु के येलहंका में 6-टावर आवासीय परियोजना शुरू की

  • परियोजना में 1,100 करोड़ रुपये का रेवेन्यू पोटेंशियल है

Source: Exchange filing

AU स्माल फाइनेंस बैंक

  • QIP या अन्य जरिए से 5,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी.

  • डेट इंस्ट्रूमेंट्स के माध्यम से 6,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी.

Source: Exchange filing

1 जुलाई से होगा मर्जर

  • यूनिट्स डिजाइनिट नॉर्थ अमेरिका और विप्रो डिजाइनिट सर्विसेज का 1 जुलाई से होगा मर्जर.

Source: Exchange filing

RBI सार्क करेंसी स्वैप फ्रेमवर्क

  • RBI ने 2024-27 के लिए सार्क करेंसी स्वैप फ्रेमवर्क की घोषणा की

  • सार्क केंद्रीय बैंकों के साथ द्विपक्षीय स्वैप समझौते में प्रवेश करने की रूपरेखा तैयार

  • करेंसी स्वैप फैसिलिटी सभी सार्क सदस्य देशों के लिए उपलब्ध होगी

  • भारतीय रुपए में स्वैप समर्थन के लिए रियायतों के साथ अलग INR स्वैप विंडो शुरू की गई

  • रुपये के समर्थन का कुल कार्पस 25,000 करोड़ रुपये है

  • 2 बिलियन डॉलर के कुल कार्पस के साथ एक अलग विंडो के तहत US डॉलर और यूरो में स्वैप व्यवस्था की पेशकश जारी रहेगी

Source: RBI release

अदाणी सीमेंटेशन के मर्जर योजना को मंजूरी

  • अंबुजा सीमेंट्स के बोर्ड ने अंबुजा के साथ अदाणी सीमेंटेशन के मर्जर योजना को मंजूरी दी

  • मर्जर स्कीम के तहत अदाणी एंटरप्राइजेज को अंबुजा सीमेंट्स के 87 लाख शेयर मिलेंगे

  • अदाणी सीमेंटेशन के हर 1 शेयर के लिए अंबुजा सीमेंट्स के 174 शेयर मिलेंगे

  • प्रस्तावित योजना से ग्रुप के भीतर सीमेंट कैपिसिटी को मजबूत करने की उम्मीद है

Source: Exchange filing

NCLT ने मंजूरी दी

NCLT ने JV IBV Brazil Petroleo में वीडियोकॉन एनर्जी की हिस्सेदारी 270 मिलियन डॉलर तक के अधिग्रहण के लिए सहायक कंपनी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

Source: Exchange filing

यील्ड में गिरावट की संभावना

  • FY24 के मुकाबले सरकार का FY25 में उधारी कार्यक्रम कम रहने की उम्मीद है

  • कम उधारी जरूरतों को देखते हुए यील्ड में मामूली गिरावट की संभावना है

RBI Financial Stability Report

'बैंकिंग सेक्टर का NPA 2.5% तक गिरने की उम्मीद'

फाइनेंशियल स्टेबिलिटी रिपोर्ट में RBI गवर्नर ने कहा कि

  • जैसे-जैसे ग्लोबल ग्रोथ में भारत का योगदान बढ़ रहा है, वित्तीय प्रणाली को भी आधुनिक करना होगा

  • गंभीर तनाव में भी बैंक और NBFCs की कैपिटल एडिक्वेसी न्यूनतम रेगुलेटरी जरूरतों से ऊपर रहेगी

  • बैंकिंग सेक्टर का NPA 2.5% तक गिरने की उम्मीद, अगर सभी मैक्रोइकोनॉमिक फैक्टर स्थिर रहे

  • ग्रॉस NPA रेश्यो मार्च 2025 तक गिरकर 2.5% होगा, मार्च 2024 में ये 2.8% था

  • मध्यम और गंभीर तनाव में ग्रॉस NPA 2.8% और 3.4% तक पहुंच सकता है

  • बेसलाइन स्ट्रेस में पब्लिक सेक्टर का NPA रेश्यो मार्च 2025 तक गिरकर 3.3% होगा

रुपया मजबूत होकर बंद

  • गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 11 पैसे मजबूत होकर 83.46 पर बंद हुआ

  • बुधवार को ये 83.57 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

बाजार में जोरदार तेजी

भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए.

सेंसेक्स 0.72% या 569 अंक चढ़कर 79,243 पर बंद हुआ. इसके 22 शेयरों में खरीदारी और 8 में बिकवाली रही.

निफ्टी 0.74% या 176 अंक चढ़कर 24,044 पर बंद हुआ. इसके 35 शेयरों में खरीदारी और 15 में बिकवाली रही.

NEET पेपर लीक मामले में CBI ने की पहली गिरफ्तारी

  • NEET पेपर लीक मामले में CBI ने पहली गिरफ्तारी की

  • पटना में 2 संदिग्धों को गिरफ्तार किया

Source: NDTV

अल्ट्राटेक सीमेंट ने इंडिया सीमेंट्स में खरीदी 19.44% हिस्सेदारी

  • अल्ट्राटेक सीमेंट ने इंडिया सीमेंट्स में 267 रुपये/ शेयर पर 19.44% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया

  • कंपनी इंडिया सीमेंट्स में 285 रुपये/ शेयर पर अतिरिक्त 3.4% खरीदेगी

Source: Exchange filing

यूरोपीय बाजार में मिला-जुला कोराबार

NCLT में ओप्पो और बायजूज केस में सुनवाई

  • ओप्पो ने दावा किया कि बायजूज के पास उसका 13 करोड़ रुपये बकाया है

  • ये राशि ओप्पो फोन्स पर बायजूज का ऐप इंस्टॉल करने के लिए है

  • ओप्पो ने ये बात गुरुवार को NCLT के सामने रखी

  • NCLT ने याचिका पर सुनवाई 3 जुलाई तक टाल दी है

  • NCLT कई याचिकाओं के चलते 3 जुलाई को बायजूज डे कहेगा

निफ्टी का 24,000 तक का सफर

3 महीने की ऊंचाई पर निफ्टी IT

निफ्टी 24,000 के पार

  • 23,000 से 24,000 का सफर 23 सेशन में पूरा किया

  • 2021 के बाद निफ्टी की सबसे तेज 1,000 अंकों की रैली

टॉप गेनर्स

  • श्रीराम फाइनेंस (23%)

  • अल्ट्राटेक सीमेंट (12%)

  • HDFC बैंक (12%)

  • डिवीज लैब्स (10%)

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा (10%)

रिकॉर्ड ऊंचाई पर बाजार

सेंसेक्स 0.33% चढ़कर 78,936 पर कारोबार कर रहा है. 

निफ्टी 0.30% चढ़कर 23,940 पर कारोबार कर रहा है. 

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है. IT में 1.1% की तेजी है. ऑयल एंड गैस 0.43% चढ़ा. FMCG में 0.4% की तेजी है.

बैंकों को डूबने से बचाने के लिए सरकार ने बैंकिंग रिफॉर्म्स किए: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद में कहा,

  • 2 साल पहले बैंकों को डूबने से बचाने के लिए सरकार ने बैंकिंग रिफॉर्म्स किए, IBC जैसे कानून बनाए

  • इन रिफॉर्म्स की वजह से भारत के बैंक दुनिया के सबसे मजबूत बैंकिंग सेक्टर में से एक बन गए हैं

  • देश के सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों का मुनाफा FY24 में 1.4 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया

PM स्वनिधि का होगा विस्तार: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद में कहा,

  • डिजिटल और डाकघरों के नेटवर्क का इस्तेमाल करके दुर्घटना और जीवन बीमा के कवरेज को बढ़ाया जा रहा है

  • PM स्वनिधि का विस्तार किया जाएगा, रेहड़ी-पटरी वाले लोगों को भी इसके दायरे में लाएंगे

PM किसान सम्मान निधि के तहत 3.2 लाख करोड़ रुपये दिए: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद में कहा,

  • PM किसान सम्मान निधि के तहत 3.2 लाख करोड़ रुपये दिए गए

  • नई सरकार किसानों को 20 हजार करोड़ से ज्यादा ट्रांसफर कर चुकी है

  • सरकार ने खरीफ फसलों की MSP पर रिकॉर्ड बढ़ोतरी की है

2021-2024 के दौरान भारत ने 8% की रफ्तार से ग्रोथ दर्ज की: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद में कहा,

  • साल 2021-2024 के दौरान भारत ने औसतन 8% की रफ्तार से ग्रोथ दर्ज की है

  • भारत दुनिया की ग्रोथ में अकेले 15% का योगदान कर रही है

  • सरकार अर्थव्यवस्था के तीनों स्तंभों मैक्युफैक्चरिंग, सर्विसेज और एग्रीकल्चर को बराबर महत्व दे रही है

इंडिया सीमेंट्स में हिस्सेदारी बिक्री पर प्रभुदास लीलाधर

  • अल्ट्राटेक ने इंडिया सीमेंट्स में 267 रुपये प्रति शेयर पर 23% इक्विटी हिस्सेदारी हासिल की

  • ये डील 90 डॉलर/टन के हिसाब से काम करती है

  • इंडिया सीमेंट्स के 7.06 करोड़ शेयरों के अधिग्रहण के लिए कुल निवेश 1,890 करोड़ रुपये है

  • इंडिया सीमेंट्स में कंट्रोलिंग हिस्सेदारी के लिए अधिग्रहण का कोई संकेत नहीं

  • इंडिया सीमेंट्स की सीमेंट क्षमता 14.5mtpa और क्लिंकर क्षमता 11.13mtpa है

Exclusive: राधाकिशन दमानी ने अल्ट्राटेक सीमेंट को इंडिया सीमेंट्स में हिस्सेदारी बेची

  • राधाकिशन दमानी और उनकी संस्थाओं ने अल्ट्राटेक सीमेंट को इंडिया सीमेंट्स में हिस्सेदारी बेची है

  • Alert: अल्ट्राटेक ने इंडिया सीमेंट्स में 267 रुपये/ शेयर के भाव पर 23% हिस्सेदारी हासिल की है

Sources aware of the matter

बजट में अनेक ऐतिहासिक कदम देखने को मिलेंगे: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद में कहा,

  • आगामी सत्र में मेरी सरकार अपने इस कार्यकाल का पहला बजट पेश करने जा रही है

  • ये बजट सरकार की दूरगामी नीतियों, भविष्य के दृष्टिकोण का एक प्रभावी दस्तावेज होगा

  • इस बजट में बढ़े आर्थिक, सामाजिक निर्णयों के साथ अनेक ऐतिहासिक कदम भी देखने को मिलेंगे

सरकार के मिशन पर मुहर: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद में कहा,

  • 2024 का चुनाव नीति, नियत, निष्ठा और निर्णयों पर विश्वास का चुनाव रहा है

  • मेरी सरकार ने 10 साल से सेवा और सुशासन का जो मिशन चलाया है, ये उस पर मुहर

संसद में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद में कहा,

  • मैं करोड़ों देशवासियों की तरफ से चुनाव आयोग का धन्यवाद करती हूं

  • इस चुनाव की बहुत सुखद तस्वीरें जम्मू-कश्मीर से आईं हैं

  • पहली बार इस लोकसभा चुनाव में घर जाकर भी मतदान किया गया

  • दुनिया देख रही है कि भारत के लोगों ने लगातार तीसरी बार स्थिर और स्पष्ट बहुमत की सरकार बनाई है

रिकॉर्ड स्तरों से फिसला बाजार

  • सेंसेक्स ऊपरी स्तरों से 220 अंक टूटा

  • निफ्टी ऊपरी स्तरों से 70 अंक गिरा

  • निफ्टी बैंक ऊपरी स्तरों से 300 अंक फिसला

बाजार में निचले स्तरों से रिकवरी

  • निफ्टी निचले स्तरों से 160 अंक रिकवर

  • सेंसेक्स निचले स्तरों से 546 अंक रिकवर

  • बैंक निफ्टी निचले स्तरों से 541 अंक रिकवर

रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी बैंक

सेंसेक्स 79,000 के पार

रिकॉर्ड स्तर पर निफ्टी बैंक, पहली बार 53,150 के पार

रिकॉर्ड ऊंचाई पर सेंसेक्स, निफ्टी

इंफोसिस के CEO सलिल पारेख ने इंसाइडर ट्रेडिंग के आरोपों का निपटारा किया

  • 25 लाख रुपये का भुगतान करके मामले के सेटलमेंट की सिफारिश की गई थी

  • सेटलमेंट ऑर्डर तुरंत प्रभाव से लागू

  • अलर्ट: SEBI ने जांच के दौरान पाया कि UPSI पर इंफोसिस ने विचार वहीं किया

  • अलर्ट: UPSI मतलब अनपब्लिश्ड प्राइस सेंसिटिव इंफोर्मेशन

1 महीने की ऊंचाई पर डॉ रेड्डीज

रिकॉर्ड स्तर पर REC

रिकॉर्ड ऊंचाई पर RIL

सीमेंट शेयरों में तेजी

डील के बाद अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर 5% से ज्यादा गिरा

डील के बाद इंडिया सीमेंट्स पर लगा अपर सर्किट

बाजार में गिरावट

सेंसेक्स 0.13% गिरकर 78,573 पर कारोबार कर रहा है. इसके 11 शेयरों में खरीदारी और 19 में गिरावट है.

निफ्टी 0.15% गिरकर 23,833 पर कारोबार कर रहा है. इसके 20 शेयरों में खरीदारी और 30 में गिरावट है.

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है. IT में 0.5% की गिरावट है. ऑटो में 0.14% की गिरावट है.

अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडिया सीमेंट्स में हिस्सेदारी खरीदेगी

  • अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडिया सीमेंट्स के 7.06 करोड़ शेयर 267 रुपये प्रति शेयर पर खरीदेगी

  • इंडिया सीमेंट्स में करीब 23% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी

  • इंडिया सीमेंट्स में हिस्सेदारी खरीदने से ओपन ऑफर नहीं लाएगी कंपनी

  • इंडिया सीमेंट्स में ये निवेश नॉन-कंट्रोलिंग फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट है

Source: Exchange Filing

प्री-ओपन में बाजार में तेजी

भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को प्री-ओपन में मजबूत कारोबार नजर आया

  • सेंसेक्स 0.11% या 84 अंक चढ़कर 78,759 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.05% या 13 अंक चढ़कर 23,881 पर पहुंचा

Source: Exchanges

एशियाई बाजार में गिरावट

अमेरिकी बाजार में तेजी

गुरुवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली

  • डाओ जोंस 0.04% चढ़कर 39,127.80 पर बंद

  • S&P 0.16% चढ़कर 5,477.90 पर बंद

  • नैस्डेक 0.49% चढ़कर 17,805.16 पर बंद

Coforgo पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 4,825 रुपये

  • 9.4% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • FY27 का 2 बिलियन डॉलर रेवेन्यू का टारगेट बरकरार रखा

  • डिमांड के माहौल में सुधार

  • 1Q25 रेवेन्यू ग्रोथ 4Q24 लेवल के समान रहने की उम्मीद

  • 2Q25 ग्रोथ डील में सुधार की वजह से अच्छी रहने की उम्मीद

  • ज्यादातर कर्मचारियों के लिए सैलरी में बढ़ोतरी को 2Q तक टाला जा सकता है

FSN ई-कॉमर्स पर Equirus Securities की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 240 रुपये

  • 37% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FY24-FY29E के दौरान 26% सेल्स CAGR की उम्मीद

  • नायका BPC का 38% मार्केट शेयर

  • अगले दशक में मजबूत ग्रोथ की उम्मीद, CY27E तक 31 बिलियन डॉलर का अवसर

  • ROE/ कोर ROIC का FY28E में 37%/38% पहुंचने का अनुमान

भारती हेक्साकॉम पर जेफरीज की राय

  • शेयर को डाउनग्रेड किया

  • शेयर का टारगेट प्राइस बदलकर 1,290 रुपये किया

  • 1% अपसाइड के साथ HOLD रेटिंग

  • 1,000 करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम खरीदे, डेटा सर्विसेज बढ़ाने में मिलेगी मदद

  • अर्निंग्स अनुमान में 4% कटौती

  • FY24-27 के दौरान 17%/23% रेवेन्यू/ EBITDA बरकरार रखा

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 106.07 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.34% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.34% गिरकर $84.96/बैरल पर

लेखक राघव वाधवा
जरूर पढ़ें
1 अल्ट्राटेक सीमेंट ने राधाकिशन दमानी से इंडिया सीमेंट्स में 23% हिस्सेदारी खरीदी!
2 FIIs ने 1,790 करोड़ रुपये की बिकवाली की, NTA ने NEET की दोबारा परीक्षा के लिए जारी किया एडमिट कार्ड
3 FIIs ने 415 करोड़ रुपये की खरीदारी की, EPFO ने अप्रैल में जोड़े 18.92 लाख नए मेंबर
4 FIIs ने 3,033 करोड़ रुपये की बिकवाली की, अंबुजा सीमेंट्स पेन्ना सीमेंट्स का अधिग्रहण करेगी