DIIs ने 6,658 करोड़ रुपये की खरीदारी की, वोडा-आइडिया ने बढ़ाए टैरिफ

भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ.

Source: NDTV Profit
LIVE FEED

गोदरेज

गोदरेज ने पुणे के हिंजेवाड़ी में 11 एकड़ लैंड के लिए लीजहोल्ड अधिकार प्राप्त किए

इस लैंड से 1,800 करोड़ रुपये की आय हो सकती है

Source: Exchange filing

बिहार के मधुबनी में भुतही नदी पर स्थित निर्माणाधीन पुल ढहा

बिहार में मधुबनी में भुतही नदी पर निर्माणाधीन पुल ढहा

ये राज्य में पिछले 15 दिनों में गिरने वाला 5 वां पुल है

ये पुल लगभग 3 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा था

Source: NDTV
Source: NDTV

कितने महंगे हुए प्लान

सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान जो 179 रुपये का था, वोअब 199 रुपये में मिलेगा

266 रुपये वाला प्लान अब 299 रुपये में मिलेगा

299 रुपये वाला प्लान अब 349 रुपये में मिलेगा

479 रुपये वाला प्लान अब 579 रुपये में मिलेगा

719 रुपये वाला प्लान अब 859 रुपये में मिलेगा

2899 रुपये वाला प्लान अब 3499 रुपये में मिलेगा

Also Read: जियो-एयरटेल की राह पर Vodafone-Idea; टैरिफ में किया 10-21% का इजाफा

वोडाफोन-आइडिया ने भी बढ़ाए टैरिफ

जियो और एयरटेल के बाद अब वोडाफोन-आइडिया ने भी बढ़ाए टैरिफ

अलग-अलग प्लान्स में 20 से 600 रुपये तक बढ़ाए दाम

बढ़ी हुई दरें 4 जुलाई से लागू होंगी

Source: Exchange Filing

जेल से बाहर आए हेमंत सोरेन

लैंड स्कैम केस में आज हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेल से बाहर आ गए हैं

तेलंगाना की ग्लास फैक्ट्री में बड़ा हादसा

तेलंगाना में ग्लास की फैक्ट्री में विस्फोट से 5 लोगों की मौत और 15 घायल

Source: PTI

टाटा स्टील

टाटा स्टील ने टी स्टील होल्डिंग्स में $ 565 मिलियन की डेट होल्डिंग को इक्विटी में बदला

Source: Exchange filing

FIIs ने 23 करोड़ रुपये की बिकवाली की

शुक्रवार को FIIs ने 23 करोड़ रुपये की बिकवाली की

वहीं, DIIs ने 6,658 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

TVS मोटर्स ने किया TVS क्रेडिट सर्विसेज में निवेश

TVS मोटर्स ने TVS क्रेडिट सर्विसेज में 283 करोड़ रुपये की अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदी

Source: Exchange filing

मई कोर इंडस्ट्री सेक्टर डेटा:

8 कोर इंडस्ट्रीज में 6.3% की ग्रोथ रही, इससे पहले अप्रैल में 6.7% रही थी

अलग-अलग इंडस्ट्रीज का ग्रोथ डेटा (YoY)

  • सीमेंट आउटपुट में 0.8% की गिरावट

  • इलेक्ट्रिसिटी आउटपुट में 12.8% की ग्रोथ

  • स्टील प्रोडक्शन में 7.6% की ग्रोथ

  • फर्टिलाइजर प्रोडक्शन में 1.7% की गिरावट

  • क्रूड ऑयल आउटपुट में 1.1% की गिरावट

  • नेचुरल गैस आउटपुट में 7.5% की ग्रोथ

  • कोयला उत्पादन में 10.2% की ग्रोथ

  • रिफाइनरी प्रोडक्ट आउटपुट में 0.5% की ग्रोथ

RBI ने HSBC पर लगाया जुर्माना

  • RBI ने HSBC पर 29.6 लाख रुपये की मॉनेटरी पेनल्टी लगाई

  • जुर्माना कुछ क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और को-ब्रैंडेड प्रीपेड कार्ड ऑपरेशंस रेगुलेशंस के नॉन-कंप्लायंस के लिए लगाया गया है

Source: Exchange filing

MAHARASHTRA BUDGET 2024: पेट्रोल-डीजल होगा सस्ता

  • पेट्रोल में 65 पैसे और डीजल में 2 रुपये/लीटर की कटौती होगी

  • कीमत ये कटौती केवल मुंबई, नवी मुंबई और ठाणे के लिए होगी

रुपया मजबूत होकर बंद

  • शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 7 पैसे मजबूत होकर 83.39 पर बंद हुआ

  • गुरुवार को ये 83.46 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

बाजार में गिरावट

भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए.

सेंसेक्स 0.27% या 210 अंक गिरकर 79,033 पर बंद हुआ. इसके 11 शेयरों में खरीदारी और 19 में बिकवाली रही.

निफ्टी 0.14% या 34 अंक गिरकर 24,011 पर बंद हुआ. इसके 26 शेयरों में खरीदारी और 24 में बिकवाली रही.

MAHARASHTRA BUDGET 2024: KEY HIGHLIGHTS

  • 'CM माझी लाडकी बहीण' योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये मिलेंगे

  • 'पिंक ई-रिक्शा' के तहत 17 शहरों की 10,000 महिलाओं को आर्थिक मदद मिलेगी

  • शुभमंगल सामूहिक पंजीकरण विवाह योजना की रकम बढ़ाकर 25,000 रुपये की गई

  • CM अन्नपूर्णा योजना के तहत हर परिवार को सालाना 3 मुफ्त गैस सिलिंडर दिया जाएगा

  • पंढरपुर दिंडी के लिए 36 करोड़ रुपये आवंटित, हर दिंडी को 20,000 रुपये मिलेंगे

  • इस साल महाराष्ट्र में 25 लाख महिलाओं को लखपति बनाने का लक्ष्य रखा गया है

  • राज्य में 10,000 से ज्यादा रोजगार पैदा होंगे, जिससे राज्य के विकास में मदद मिलेगी

  • आई योजना के तहत 15 लाख तक लिए गए कर्ज पर ब्याज राज्य सरकार चुकाएगी

  • महाराष्ट्र के 44 लाख किसानों को बिजली के बकाया बिल में छूट दी जाएगी

  • महिलाओं, बच्चों के खिलाफ अपराध से निपटने के लिए 100 स्पेशल फास्ट ट्रैक कोर्ट

MAHARASHTRA BUDGET 2024

महाराष्ट्र के 44 लाख किसानों को बिजली के बकाया बिल में छूट दी जाएगी.

रूपम बरुआ को CFO नियुक्त किया गया

ऑयल इंडिया ने रूपम बरुआ को 1 जुलाई से CFO के रूप में नियुक्त किया गया

Source: Exchange filing

MAHARASHTRA BUDGET 2024: पंढरपुर दिंडी के लिए 36 करोड़ रुपये आवंटित

  • पंढरपुर दिंडी के लिए 36 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं

  • हर एक दिंडी (तीर्थयात्रियों का समूह) को 20,000 रुपये मिलेंगे

  • पंढरपुर वारी को UNICEF में विशेष दर्जा देने का प्रस्ताव है

  • किसानों के लिए सिंचाई, बीज, खेतों में मॉडर्न तकनीकों को बढ़ावा देंगे

  • प्राकृतिक घटनाओं से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए मदद की गई

  • किसानों को जुलाई 2022 से 15,245 करोड़ रुपये की की मदद दी गई है

  • बेमौसम बारिश के लिए नवंबर 2023 से 2.4 लाख किसानों को 2,253 करोड़ रुपये दिए

  • फास्ट ट्रैक कोर्ट्स को राज्य सरकार की तरफ से स्पेशल पैकेज मिलेगा

  • महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध से निपटने के लिए फैसला

भारती एयरटेल पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,750 रुपये किया

  • 20.2% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FY27 तक ARPU 305 रुपये पर पहुंचने की उम्मीद

  • प्रतिस्पर्धा घटने के साफ संकेत

  • मोनेटाइजेशन की ओर जियो के रख में बदलाव

MAHARASHTRA BUDGET 2024: हर परिवार को हर साल 3 मुफ्त गैस सिलिंडर मिलेंगे

  • खाना बनाने के लिए महिलाओं के लिए हम स्वच्छ ईंधन की आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे

  • LPG गैस सबसे सुरक्षित है, इसलिए इसका इस्तेमाल बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा

  • CM अन्नपूर्णा योजना में हर परिवार को हर साल 3 मुफ्त गैस सिलिंडर मिलेंगे

MAHARASHTRA BUDGET 2024: शुभमंगल विवाह योजना की राशि बढ़ी

  • महिलाओं के लिए शुभमंगल सामूहिक पंजीकरण विवाह योजना की रकम बढ़ाई

  • पहले लाभार्थी महिलाओं को 10,000 रुपये मिलते थे अब 25,000 रुपये मिलेंगे

MAHARASHTRA BUDGET 2024: महिलाओं को रिक्शा खरीदने के लिए मिलेगी वित्तीय मदद

  • महिलाओं के लिए एक और योजना 'पिंक ई-रिक्शा' की घोषणा की गई

  • 17 शहरों की 10,000 महिलाओं को रिक्शा खरीदने के लिए वित्तीय मदद

  • 'पिंक ई-रिक्शा' योजना के लिए 80 करोड़ रुपये अलग रखे जाएंगे

MAHARASHTRA BUDGET 2024: महिलाओं के लिए खास स्कीम का ऐलान

  • महिलाओं के लिए 'CM माझी लाड़की बहिन' नाम की योजना का ऐलान

  • 21-60 वर्ष की आयु वर्ग की महिलाओं को 1500 रुपये दिए जाएंगे

  • 'CM माझी लड़की बहिन' योजना अगले महीने जुलाई से लागू होगी

लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों के शेयरों में तेजी

दोपहर 2 बजे तक सभी उड़ानों को रद्द किया गया: विमानन मंत्री राम मोहन नायडू

दिल्ली एयरपोर्ट T-1 हादसे के बाद केंद्रीय विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि उन्होंने खुद जगह पर जाकर स्थिति का जायजा लिया है. यात्रियों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता थी. हालात अब नियंत्रण में हैं. उन्होंने कहा,

  • हमारी पहली प्राथमिकता यात्रियों को टर्मिनल से सुरक्षित निकालने की थी

  • फिलहाल दोपहर 2 बजे तक सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है

  • यात्रियों को रिफंड और वैकल्पिक फ्लाइट का ऑप्शन दिया जाएगा

  • 2 बजे के बाद से सभी फ्लाइट्स T2, T3 से उड़ानें भरेंगी

दिल्ली में आज के बाद नहीं होगा जलभराव: मेयर शैली ओबेरॉय

दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने राजधानी में जलभराव की स्थिति पर कहा कि पिछले साल से हालात बेहतर हैं. उन्होंने कहा, 'जहां-जहां जलभराव हुआ है, उन सभी जगहों की पहचान कर ली गई है और सभी संबंधित विभाग स्थिति से निपटने के लिए काम कर रहे हैं. दिल्ली के लोग आज के बाद इस स्थिति का सामना नहीं करेंगे.'

रिकॉर्ड ऊंचाई पर CDSL

दिल्ली-NCR में बारिश ने तोड़ा 88 साल का रिकॉर्ड

  • कल सुबह 8:30 से आज सुबह 8:30 तक का रिकॉर्ड

  • कल से लेकर आज तक दिल्ली में 228 mm बारिश: IMD

  • 1936 के बाद 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बारिश का रिकॉर्ड

  • 1936 में 23.5 mm रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई थी: IMD

HDFC लाइफ इंश्योरेंस कंपनी को 2,087.58 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस

  • HDFC लाइफ इंश्योरेंस कंपनी को AY2021-22 के लिए 2,087.58 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस मिला

  • कंपनी टैक्स अथॉरिटी के सामने रेकटिफिकेशन ऐप्लीकेशन फाइल करेगी

झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन को मिली जमानत

झारखंड हाईकोर्ट ने लैंड स्कैम केस में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमानत दे दी है

Source: NDTV

देश की टॉप 5 मार्केट कैप वाली कंपनियां

RIL का मार्केट कैप 21 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा

  • RIL 21 लाख करोड़ रुपये मार्केट कैप वाली देश की पहली कंपनी

  • शेयर में 2% से ज्यादा की तेजी

साम्ही होटल्स का शेयर करीब 6% चढ़ा

दिल्ली में भारी बारिश के बाद जगह-जगह फंसे लोग

  • दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश के बाद जलभराव देखने को मिल रहा है

  • आजाद मार्केट अंडरपास में भारी जलभराव की वजह से एक बस पानी में फंस गई

  • बस से मुसाफिरों को बचाकर बाहर निकाला गया

एमक्योर फार्मा ने IPO के लिए प्राइस बैंड तय किया

  • एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स ने अपने आने वाले IPO के लिए 960–1,008 रुपये/ शेयर का प्राइस बैंड तय किया

  • कंपनी की 1,952 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना

  • 800 करोड़ का फ्रैश इश्यू और 1.14 लाख करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल शामिल

दिल्ली में भारी बारिश के बाद जलभराव

इंडिया टेलीकॉम पर जेपी मॉर्गन

  • सबसे पहले टैरिफ में बढ़ोतरी करना बताता है कि जियो का फोकस हिस्सेदारी बढ़ाने से मॉनेटाइजेशन की ओर शिफ्ट हो गया है

  • अनलिमिटेड 5G डेटा के लिए सीमा बढ़ाकर 5G एक्सेस को प्रीमियमाइज्ड किया

  • 5G यूजर्स के लिए टैरिफ में 46% बढ़ोतरी

  • जियो के फीचर फोन की कीमत में बदलाव नहीं, एयरटेल/ आइडिया की 2G स्ट्रैटजी पर पड़ सकता है दबाव

  • जियो को 5G कवरेज बढ़ाने में मदद मिलनी चाहिए

6 साल की ऊंचाई पर इंडस टावर्स

16 साल की ऊंचाई पर इंडिया सीमेंट्स

  • इंट्राडे में 307.9 रुपये की ऊंचाई पर पहुंचा शेयर

  • अल्ट्राटेक सीमेंट ने इंडिया सीमेंट्स में 267 रुपये/ शेयर पर 19.44% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है

  • कंपनी इंडिया सीमेंट्स में 285 रुपये/ शेयर पर अतिरिक्त 3.4% खरीदेगी

सरकार ने डिफेंस इक्विपमेंट पर कस्टम ड्यूटी 5 साल के लिए बढ़ाई

  • टर्बोजेट, मिलिट्री हेलिकॉप्टर्स, एयरप्लेन और अन्य डिफेंस इक्विपमेंट पर 5 साल की छूट

  • कस्टम ड्यूटी छूट को 1 जुलाई 2024 से 1 जुलाई 2029 तक बढ़ाया गया

दिल्ली एयरपोर्ट हादसे में मुआवजे का ऐलान

एविएशन मंत्री ने दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 पर हुए हादसे पर कहा कि

  • सभी चीजें ठीक हैं

  • अभी स्थिति नियंत्रण में है

  • टर्मिनल बिल्डिंग बंद

  • दोपहर 2 बजे तक सभी उड़ानें रद्द, मुसाफिरों को पूरा रिफंड लेने के लिए कहा गया

  • दोपहर 2 बजे से सभी रूट्स T2 को डायवर्ट किए गए

  • मरने वालों को 20 लाख और घायलों को 3 लाख रुपये का मुआवजा

जयप्रकाश एसोसिएट्स इंसोल्वेंसी केस

  • 31 फाइनेंशियल क्रेडिटर्स ने कंपनी के खिलाफ करीब 53,000 करोड़ रुपये का क्लेम किया

  • बड़े क्रेडिटर्स में SBI, ICICI बैंक, IDBI बैंक, LIC शामिल

  • घर खरीदारों ने 2,630 करोड़ रुपये के क्लेम सब्मिट किए

IPO लिस्टिंग: स्टैनली लाइफस्टाइल्स

  • स्टैनली लाइफस्टाइल्स का शेयर BSE पर 35.3% प्रीमियम के साथ 499 रुपये पर लिस्ट हुआ

  • वहीं, NSE पर ये 34.13% प्रीमियम के साथ 494.95 रुपये पर लिस्ट हुआ

  • इसका इश्यू प्राइस 369 रुपये का था

Source: Exchanges

इंडिया टेलीकॉम पर सिटी की राय

  • टेलीकॉम कंपनियों में जियो ने टैरिफ में बढ़ोतरी की शुरुआत की

  • बढ़ोतरी की मात्रा अच्छी

  • मॉनेटाइजेशन जियो के लिए साफ तौर पर प्राथमिकता

  • हालिया स्पेक्ट्रम ऑक्शन कम स्तर पर रहा, प्रतिस्पर्धा घटने का संकेत देता है

  • जियो ने 5G मॉनेटाइज करने की ओर भी बढ़ाया कदम

  • लंबी अवधि के लिए पॉजिटिव

सेंसेक्स 79,600 के पार

फार्मा शेयरों में तेजी

जियो पर CLSA की राय

  • जियो ने जुलाई से प्रीपेड टैरिफ में 13-15% की बढ़ोतरी की

  • सब्सक्राइबर्स के लिए 5G सेवाएं लेने की सीमा 1.5GB/दिन से बढ़ाकर 2GB/दिन की

  • FY26CL तक रिलायंस जियो के सब्सक्राइबर्स 527 मिलियन पर पहुंचने का अनुमान

  • रिलायंस जियो पर पॉजिटिव

रिकॉर्ड हाई से फिसला भारती एयरटेल

रिकॉर्ड ऊंचाई पर RIL

बाजार में तेजी

सेंसेक्स 0.31% चढ़कर 79,485 पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स 79,546.19 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा.

निफ्टी 0.25% चढ़कर 24,105 पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी 24,124.1 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा.

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है. फार्मा में 0.87% की तेजी है. ऑयल एंड गैस में 0.84% की तेजी दिखी.

भारती एयरटेल के प्रीपेड, पोस्टपेड प्लान्स हुए महंगे

  • प्रीपेड प्लान्स में 11-21% की बढ़ोतरी

  • पोस्टपेड प्लान्स में 10-20% का इजाफा

प्री-ओपन में बाजार में तेजी

भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को प्री-ओपन में मजबूत कारोबार नजर आया

  • सेंसेक्स 0.27% या 214 अंक चढ़कर 79,457 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.17% या 41 अंक चढ़कर 24,086 पर पहुंचा

Source: Exchanges

एशियाई बाजार में तेजी

अमेरिकी बाजार में तेजी

गुरुवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली

  • डाओ जोंस 0.09% चढ़कर 39,164.06 पर बंद

  • S&P 0.09% चढ़कर 5,482.87 पर बंद

  • नैस्डेक 0.30% चढ़कर 17,858.68 पर बंद

RIL पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 3,275 रुपये किया

  • वैल्यू FY26 EV/EBITDA की 12x पर, वैल्युएशन 840 रुपये/शेयर

  • टैरिफ में 20% बढ़ोतरी से ARPU में 15% बढ़ोतरी की संभावना

  • FY25/26 में रेवेन्यू/EBITDA में 11/17% बढ़ोतरी

  • FY25/26 में 701 बिलियन रुपये/ 798 बिलियन रुपये के EBITDA की उम्मीद

दिल्ली एयरपोर्ट के T-1 से सभी उड़ानें सस्पेंड

  • छत गिरने की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 से सभी विमानों के प्रस्थान सस्पेंड

  • सुरक्षा को देखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट T-1 में चेक-इन काउंटर बंद कर दिए गए हैं

  • आपातकालीन कर्मचारी जरूरी सहायता और चिकित्सा देने में जुटे हुए हैं

RIL पर मॉर्गन स्टैनली की राय

  • RIL पर Overweight रेटिंग बरकरार

  • टैरिफ में बढ़ोतरी उम्मीदों के मुताबिक

  • अगले साल तक ARPU में 17% बढ़ोतरी की उम्मीद

  • FY27 तक टैरिफ में किसी बढ़ोतरी की उम्मीद नहीं

  • 20% की टैरिफ बढ़ोतरी से अर्निंग्स में 10-15% का इजाफा हो सकता है

जियो पर जेफरीज की राय

  • FY25-27 अनुमान में 3% की कटौती, ARPU अनुमान में 2% कटौती वजह

  • ओवरऑल ARPU FY27 तक 231 रुपये पर पहुंचेगा, मौजूदा समय में 181 रुपये

  • FY27 में 10% और बढ़ोतरी की उम्मीद

  • FY24-27 के दौरान रेवेन्यू/PAT 18%/26% CAGR पर रहने की उम्मीद

  • जियो भारत यूजर्स के लिए टैरिफ में बदलाव नहीं होने पर हैरानी

  • सब्सक्राइबर्स जोड़ने पर फोकस

व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर नजर: नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू

नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने X एक पोस्ट में कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर नजर रख रहे हैं और घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है

दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल-1 पर गिरी छत, 6 लोग घायल

  • दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर हादसा

  • छत का एक हिस्सा गिरा

  • हादसे में 6 लोग घायल

  • कई गाड़ियां दबीं

  • घायल लोगों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया

  • घायलों का इलाज जारी

जेपी मॉर्गन के इमर्जिंग मार्केट्स इंडेक्स में भारत सरकार के बॉन्ड्स आज से शामिल

  • जेपी मॉर्गन शुक्रवार से अपने गवर्नमेंट बॉन्ड इंडेक्स-इमर्जिंग मार्केट्स (GBI-EM) में भारत सरकार के बॉन्ड्स को शामिल करेगी

  • दुनिया भर में बड़े पैमाने पर ट्रैक किए जाने वाले इस बॉन्ड इंडेक्स में भारत को पहली बार शामिल किया जा रहा है

  • ये भारतीय बॉन्ड मार्केट, रुपये के साथ-साथ पूरी अर्थव्यवस्था के लिए कई मायनों में एक महत्वपूर्ण घटना है

अंबुजा सीमेंट्स पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 675 रुपये

  • 2.4% अपसाइड के साथ NEUTRAL रेटिंग

  • अंबुजा सीमेंट्स, अदाणी सीमेंटेशन में 100% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी

  • डील की वैल्यू मौजूदा मार्केट प्राइस पर 70 मिलियन डॉलर पर है

  • डील 27 डॉलर की एंटरप्राइज वैल्यू/ टन पर हुई

  • अदाणी सीमेंटेशन 275 MT लाइमस्टोन रिजर्व से 4 MTPA क्लिंकर प्लांट को मिलेगा सपोर्ट

अल्ट्राटेक सीमेंट पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 11,500 रुपये

  • 3.2% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • इंडिया सीमेंट का हालिया 22.8% अधिग्रहण $88 के EV/ टन पर किया गया

  • अल्ट्राटेक, इंडिया सीमेंट्स में 100% हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर सकती है

  • FY24-27 के दौरान 12% वॉल्यूम CAGR की उम्मीद

  • कंपनी दक्षिणी बाजारों में एक्सपोजर बढ़ा रही है

  • अगर कंपनी इंडिया सीमेंट्स में बाकी बची हिस्सेदारी खरीदती है, तो दक्षिण में टॉप 5 कंपनियों की हिस्सेदारी बढ़कर 60% हो जाएगी

अल्ट्राटेक सीमेंट पर एमके की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 11,200 रुपये

  • 4.6% डाउनसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • ब्रोकरेज का मानना है कि इंडिया सीमेंट में हिस्सेदारी बढ़ सकती है और आगे चलकर रणनीतिक निवेश में बदल सकती है

  • करीबी अवधि में प्रॉफिटेबिलिटी सीमित रहेगी

  • मजबूत ग्रोथ/ कैपेक्स प्लान्स की वजह से अल्ट्राटेक पर दांव बरकरार

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 105.88 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.29% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.17% चढ़कर $86.54/बैरल पर

लेखक राघव वाधवा
जरूर पढ़ें
1 Airtel v/s Jio: एयरटेल और जियो के प्‍लान कितने महंगे हुए, आपके लिए कौन-सा बेस्‍ट? ये रही पूरी डिटेल
2 Brokerage View on Telecom: भारतीय टेलीकॉम सेक्टर पर क्या है जेफरीज, सिटी और गोल्डमैन सैक्स की राय?
3 Jio Tariff Hikes: रिलायंस जियो ने मोबाइल टैरिफ महंगा किया, दरों में 12.5 से 25% की बढ़ोतरी, 5G का नया प्लान भी जारी किया
4 आज से शुरू हुई टेलीकॉम स्पेक्ट्रम की नीलामी; जियो के पास सबसे ज्यादा क्षमता
5 हीरो के बाइक्स, स्कूटर होंगे महंगे, दाम में 1,500 रुपये तक की बढ़ोतरी