FIIs ने ₹6,850.76 करोड़ की खरीदारी की, अदाणी ग्रुप का मार्केट कैप 19 लाख करोड़ के पार

एग्जिट पोल्स के बाद बाजार शानदार तेजी के साथ खुला और पूरे दिन बाजार में शानदार तेजी रही. बाजार रिकॉर्ड क्लोजिंग पर बंद हुए.

Source: Envato
LIVE FEED

ब्रेंट क्रूड 80 डॉलर/बैरल से नीचे

  • फरवरी 2024 के बाद पहली बार ब्रेंट क्रूड 80 डॉलर/बैरल से नीचे आया.

Source : Bloomberg

फिनटेक में उतरा अदाणी ग्रुप

  • अदाणी ग्रुप के डायरेक्टर जीत अदाणी ने कहा कि फिनटेक क्रांति ने भारत में फाइनेंशियल सर्विसेज तक लोगों की पहुंच को डेमोक्रेटिक बना दिया है. इंडियन फिनटेक सिस्टम दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा इकोसिस्टम है, हालांकि अब भी सिर्फ 35% लोगों तक इसकी पहुंच है.

Source: statement

अदाणी पावर

  • महान एनर्जन ने अदानी एंटरप्राइजेज की आर्म स्ट्रैटेटेक मिनरल रिसोर्सेज के साथ एमाल्गामेशन को मंजूरी दी.

Exchange Filing

अदाणी वन ICICI बैंक के साथ मिलकर दो क्रेडिट कार्ड लॉन्च करेगा

  • अदाणी वन लॉन्च करेगा क्रेडिट कॉर्ड

  • ICICI बैंक के साथ दो क्रेडिट कार्ड लॉन्च करेगा

  • अदाणी ग्रुप का फाइनेंशियल सर्विसेज में पहला पहला वेंचर

  • को-ब्रांडेड कार्ड से एयरपोर्ट्स पर कई फायदे मिलेंगे

Source: statement

FIIs ने की खरीदारी

सोमवार को FIIs ने ₹6,850.76 करोड़ की खरीदारी की

वहीं, DIIs ने ₹1,913.98 करोड़ की खरीदारी की

Source: NSE

जयप्रकाश एसोसिएट्स इंसोल्वेंसी और बैंकरप्सी प्रोसेस में गई

  • जयप्रकाश एसोसिएट्स, जेपी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी है

  • NCLT ने ICICI बैंक की ऐप्लीकेशन को मंजूर किया

  • ICICI बैंक 2018 से जयप्रकाश एसोसिएट्स को बैंकरप्सी में दाखिल करने की कोशिश कर रहा था

  • जयप्रकाश एसोसिएट्स को बैंक को 20,000 करोड़ रुपये से ज्यादा देने हैं

Source: People In The Know

2,000 रुपये के 97.82% नोट वापस आए: RBI

  • RBI ने बताया कि 31 मई तक सर्रकुलेशन में मौजूद 2,000 के नोटों की कुल वैल्यू घटकर 7,755 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है

  • कुल 2,000 रुपये के नोटों का 97.82% हिस्सा वापस किया जा चुका है

रुपया मजबूत होकर बंद

सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 32 पैसे मजबूत होकर 83.14 रुपये पर बंद हुआ.

शुक्रवार को ये 83.46 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

Markets Close at Fresh Record High: बाजार में शानदार उछाल

भारतीय शेयर बाजार एग्जिट पोल के बाद शानदार तेजी के साथ बंद हुए.

सेंसेक्स 3.39% या 2,507 अंक चढ़कर 76,469 पर बंद हुआ. इसके 26 शेयरों में खरीदारी और 4 में बिकवाली रही. सेंसेक्स ने 76,738.89 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया.

Source: BSE
Source: BSE

निफ्टी 3.25% या 733 अंक चढ़कर 23,264 पर बंद हुआ. इसके 43 शेयरों में खरीदारी और 7 में बिकवाली रही. निफ्टी ने 23,338.70 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया.

Source: NSE
Source: NSE

निफ्टी बैंक ने 51,000 छुआ

निफ्टी PSU बैंक में 8% से ज्यादा की तेजी

रिलायंस इंडस्ट्रीज शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर

Source: NSE
Source: NSE

वकरांगी खरीदेगी वोर्टेक्स इंजीनियरिंग में 18.5% हिस्सेदारी

  • वकरांगी लिमिटेड ने वोर्टेक्स इंजीनियरिंग में 18.5% हिस्सेदारी खरीदने को मंजूरी दी.

  • कंपनी ये हिस्सेदारी टाटा कैपिटल इनोवेशंस फंड से खरीदेगी

  • इसके लिए कंपनी 7.03 करोड़ रुपये खर्च करेगी

Source: Exchange filing

ICRA ने स्टील सेक्टर के लिए STABLE रेटिंग बरकरार रखी

  • FY25 के लिए घरेलू स्टील की खपत का ग्रोथ अनुमान 9-10% बढ़ाया

  • नया अनुमान 7-8%, पिछले अनुमान से 200 बेसिस पॉइंट्स ज्यादा

  • इंडस्ट्री का लेवरेज FY25 में लेवल के 2 से 2.5 गुना रहने की उम्मीद

  • FY25 के लिए औसत स्टील कीमत के अनुमान में 2-3% की बढ़ोतरी

  • FY25 में स्टील आयात में 13-14% बढ़ोतरी की उम्मीद

एग्जिट पोल के बाद इंडिया VIX में तेज गिरावट

  • इंट्राडे में 22.31% टूटकर 19.11 पर पहुंचा

  • VIX घटने से वायदा प्रीमियम वैल्यू पर पड़ता है असर

  • VIX घटने से जोरदार तेजी में भी ऑप्शन की वैल्यू ज्यादा नहीं बढ़ती

  • VIX घटने से आज के तेज बाजार में भी ऑप्शन में ट्रेड करने वालों को कुछ कम मुनाफा हुआ

जम्मू-कश्मीर में 4 दशकों में ज्यादा वोटिंग: CEC राजीव कुमार

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

  • जम्मू-कश्मीर में ओवरऑल 58.58% मतदान

  • कश्मीर घाटी में 51.05% वोटिंग

अदाणी पावर में 17% की तेजी

LIC का अदाणी पोर्टफोलियो 63% बढ़ा

  • बीमा कंपनी के अदाणी पोर्टफोलियो की वैल्यू में 27,233 करोड़ रुपये का इजाफा

  • 43,268 करोड़ से बढ़कर 70,501 करोड़ रुपये पर पहुंची कुल वैल्यू

64.2 करोड़ मतदाताओं का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना: CEC राजीव कुमार

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

  • हमने 64.2 करोड़ मतदाताओं का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया

  • G7 देशों के मतदाताओं से 1.5 गुना ज्यादा

टॉप 5 बैंकों का मार्केट कैप

SBI का मार्केट कैप 8 लाख करोड़ रुपये के पार

  • शेयर में 8% से ज्यादा की तेजी

  • 899.6 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा

मदर डेयरी ने बढ़ाए दूध के दाम

  • मदर डेयरी ने देशभर में दूध की कीमतों में 2 रुपये/ लीटर की बढ़ोतरी का ऐलान किया

  • टोन्ड मिल्क का दाम दिल्ली में 54 रुपये/ लीटर से बढ़कर 56 रुपये/ लीटर हुआ

  • गाये के दूध का दाम 56 रुपये/ लीटर से बढ़कर 58 रुपये/ लीटर हुआ

मिड डे मार्केट अपडेट

भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को शानदार मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है. सेंसेक्स 3.07% चढ़कर 76,232 पर कारोबार कर रहा है. इसके 29 शेयरों में खरीदारी और 1 में बिकवाली है.

Source: BSE
Source: BSE

निफ्टी 3.06% चढ़कर 23,220 पर कारोबार कर रहा है. इसके 47 शेयरों में खरीदारी और 3 में बिकवाली है.

Source: NSE
Source: NSE
Source: NSE
Source: NSE

सभी सेक्टर मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी PSU बैंक में सबसे ज्यादा 6.78% की तेजी है. निफ्टी एनर्जी में 5.9% की बढ़त है. वहीं, निफ्टी ऑयल एंड गैस 5.24%, निफ्टी रियल्टी 3.96% चढ़ा है. निफ्टी फार्मा में सबसे कम 0.46% की तेजी है.

Source: NSE
Source: NSE

जीरोधा के CDSL TPIN सर्विस में परेशानी

  • ब्रोकिंग ऐप जीरोधा ने TPIN ऑथोराइजेशन में परेशानी को लेकर जानकारी दी.

  • इसमें परेशानी के चलते शेयर खरीदने-बेचने में परेशानी हो रही थी.

  • जीरोधा ने बताया कि इस परेशानी को लेकर वो CDSL से बात कर रही है

Source: Zerodha

जापान एयरलाइंस का इंडिगो के साथ कोड-शेयरिंग

जापान एयरलाइंस और इंडिगो ने 2024 की सर्दियों से कोड-शेयरिंग शुरू करने को मंजूरी दी

ये कोड-शेयरिंग एग्रीमेंट दिल्ली, बेंगलुरु और भारतीय रूट्स कनेक्टिंग के लिए है

Source: Press release

रेलवे शेयरों में तेजी

5% चढ़ने के बाद फिसला LIC का शेयर

Source: NSE
Source: NSE

रियल्टी शेयरों में तेजी

PMI डेटा

  • मई में HSBC इंडिया मैन्युफैक्चरिंग PMI 57.5 पर पहुंची

  • अप्रैल में 58.4 रही थी

रिकॉर्ड ऊंचाई पर PFC शेयर

  • 557.95 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा

  • शेयर में 11.5% से ज्यादा की तेजी

जीवन में हर क्षेत्र में रिफॉर्म की दिशा में आगे बढ़ना होगा: PM मोदी

हमें रिफॉर्म को लेकर हमारी पारंपरिक सोच को भी बदलना होगा. भारत रिफॉर्म को केवल आर्थिक बदलावों तक सीमित नहीं रख सकता है. हमें जीवन में हर क्षेत्र में रिफॉर्म की दिशा में आगे बढ़ना होगा. हमारे रिफॉर्म 2047 के विकसित भारत के संकल्प के अनुरूप भी होने चाहिए.

Source: PM Modi's Blog Post

मैन्युफैक्चरिंग और क्वालिटी पर देना होगा जोर: PM मोदी

भारत को विकसित भारत बनाने के लिए हमें श्रेष्ठता को मूल भाव बनाना होगा. हमें Speed, Scale, Scope और Standards, चारों दिशाओं में तेजी से काम करना होगा. हमें मैन्युफैक्चरिंग के साथ-साथ क्वालिटी पर जोर देना होगा, हमें zero defect- zero effect के मंत्र को आत्मसात करना होगा

Source: PM Modi's Blog Post

रिकॉर्ड ऊंचाई पर पावर ग्रिड शेयर

रिकॉर्ड ऊंचाई पर मैक्रोटेक डेवलपर्स

निफ्टी कंपनियों ने मार्केट कैप में 5 लाख करोड़ रुपये जोड़े

  • निफ्टी बैंक का मार्केट कैप में 1 लाख करोड़ रुपये का योगदान

  • निफ्टी PSU बैंक का कुल मार्केट कैप में 70,000 करोड़ का योगदान

  • निफ्टी PSE ने मार्केट कैप में 4.1 लाख करोड़ रुपये जोड़े

अदाणी पोर्ट्स पर लगा अपर सर्किट

India VIX में 22% की गिरावट

रिकॉर्ड ऊंचाई पर डिफेंस शेयर

अदाणी ग्रुप हिंडनबर्ग के आरोपों से पहले के मार्केट कैप पर पहुंचा

  • अदाणी ग्रुप ने हिंडनबर्ग के आरोपों से पहले के कुल मार्केट कैप को फिर से हासिल किया

  • अदाणी ग्रुप की 10 लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 19.1 लाख करोड़ रुपये पहुंचा

अदाणी ग्रुप के शेयरों में जोरदार तेजी

  • अदाणी पोर्ट्स 9% ऊपर

  • अदाणी एंटरप्राइजेज 6.7% ऊपर

  • अदाणी पावर 15% तेज

  • अदाणी ग्रीन 11% चढ़ा ऊपर

  • अदाणी टोटल गैस 10% ऊपर

बाजार में तेजी

भारतीय शेयर बाजार में तेजी नजर आ रही है.

सेंसेक्स 2.56% चढ़कर 75,856 पर कारोबार कर रहा है. इसके 30 शेयरों में खरीदारी है.

निफ्टी 786 अंकों की तेजी के साथ 23,337.90 के ऊपर खुला. निफ्टी में 4 साल में सबसे बड़ी गैप-अप ओपनिंग.

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है. PSU बैंक में 4.58% की तेजी दिखी. एनर्जी 4.55% चढ़ा. रियल्टी में 3.85% की तेजी है.

प्री-ओपन में बाजार चढ़ा

भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को प्री-ओपन में मजबूत नजर आया

  • सेंसेक्स 3.55% या 2622 अंक चढ़कर 76,583 पर पहुंचा

  • निफ्टी 3.58% या 807 अंक चढ़कर 23,338 पर पहुंचा

Source: Exchanges

रुपया मजबूत होकर खुला

  • सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 47 पैसे चढ़कर 82.99 रुपये पर खुला

  • शुक्रवार को ये 83.46 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

खबरों में शेयर

  • Canara Bank: कंपनी IPO के जरिए केनरा HSBC लाइफ की शाखा में 14.5% हिस्सेदारी कम करेगी

  • Aurobindo Pharma: कंपनी की शाखा ने मर्क शार्प के साथ एक मास्टर सर्विस करार किया है, मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लिए 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

  • REC: कंपनी ने बॉन्ड के जरिए 1.45 लाख करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दी और हर्ष बावेजा को CFO नियुक्त किया

  • Adani Ports and SEZ: कंपनी की शाखा ने कंटेनर टर्मिनल्स के लिए तंजानिया पोर्ट्स अथॉरिटी के साथ 30 साल का कंसेशन करार किया है.

  • Wipro: कंपनी ने सिस्को और AT&T के साथ साझेदारी करके अपनी रिटेल मीडिया पेशकश का विस्तार किया

एशियाई बाजार में तेजी

एग्जिट पोल पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • सभी एग्जिट पोल का औसत देखें तो NDA के 370 सीटें जीतने का अनुमान

  • PM मोदी/ BJP की जीत अर्थव्यवस्था और कैपिटल मार्केट्स के लिए अच्छा संकेत

  • फाइनेंशियल, कंजप्शन, इंडस्ट्रीयल्स, रियल एस्टेट पर OVERWEIGHT

  • इंडस्ट्रीयल्स, कंज्यूमर डिस्क्रिशनरी, रियल एस्टेट, PSU बैंकों को प्राथमिकता

  • लार्ज कैप पिक्स: ICICI बैंक, SBI, L&T, कोल इंडिया, M&M, अदाणी पोर्ट्स, ABB, HPCL, हिंडाल्को

  • मिड कैप पिक्स: इंडियन होटल्स, गोदरेज प्रॉपर्टीज, ग्लोबल हेल्थ, KEI इंडस्ट्रीज, PNB हाउसिंग

एग्जिट पोल पर IIFL सिक्योरिटीज की राय

  • एग्जिट पोल के मुताबिक BJP के सामने सत्ता विरोधी लहर नहीं

  • 2019 के मुकाबले कुल वोटर टर्नआउट में 220 बेसिस पॉइंट्स की गिरावट

  • बाजार में निरंतरता जारी रहने की उम्मीद

  • सरकार तीसरी अवधि में बिजली, कृषि में सुधारों में लगाएगी तेजी

  • इंफ्रा, निजी बैंक, NBFC, चुनिंदा इंडस्ट्रीज को लेकर पॉजिटिव

  • IT, केमिकल्स पर नेगेटिव

  • ज्यादातर कंज्यूमर सेक्टर्स पर न्यूट्रल

एग्जिट पोल पर जेफरीज की राय

  • एग्जिट पोल में अकेले BJP को 305-350 सीटें मिलने का संकेत

  • NDA को 355- 415 सीटों का अनुमान

  • अगर एग्जिट पोल सही होते हैं, तो कैपेक्स स्टॉक्स के लिए पॉजिटिव सेंटिमेंट

  • अलग-अलग एग्जिट पोल के बीच अंतर कम, इससे सही होने की संभावना ज्यादा

एग्जिट पोल पर CLSA की राय

  • एग्जिट पोल में PM मोदी की अगुवाई में BJP को बहुमत मिलने का इशारा

  • मोदी 3.0 में मैक्रो स्थिरता, ग्रामीण भारत और ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने पर फोकस होगा

  • ग्रामीण खर्च में दिसंबर में बढ़ोतरी की उम्मीद

एग्जिट पोल पर नोमूरा की राय

  • 2014 और 2019 के एवरेज एग्जिट पोल में NDA को 50 सीट कम आंका गया था

  • घरेलू सेक्टर्स, खासतौर पर इंफ्रास्ट्रक्चर, मैन्युफैक्चरिंग और कैपेक्स थीम करीबी अवधि में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करेंगे

  • FII फ्लो में सुधार की उम्मीद

एग्जिट पोल पर बर्नस्टीन की राय

  • एग्जिट पोल सही और गलत दोनों हुए हैं

  • 2024 के नतीजे अलग हैं और इसके ज्यादा अलग रहने की उम्मीद नहीं है

  • बाजार तेजी के साथ कुछ समय के लिए 23,500 को छू सकते हैं

  • ज्यादा सीट आने से आंकड़ा बढ़ सकता है, तेजी की अवधि नहीं

  • पॉजिटिव: मैन्युफैक्चरिंग

  • कमजोर: IT, कंजप्शन

अमेरिकी बाजार में तेजी

शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में तेजी देखने को मिली

  • डाओ जोंस 1.51% चढ़कर 38,686.32 पर बंद

  • S&P 0.80% चढ़कर 5,277.51 पर बंद

  • नैस्डेक 0.01% गिरकर 16,735.02 पर बंद

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 104.54 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.49% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.27% फिसलकर $80.89/बैरल पर

  • नाइमेक्स क्रू़ड 0.23% फिसलकर $76.81/बैरल पर

लेखक राघव वाधवा
जरूर पढ़ें
1 Adani Shares Surge: अदाणी शेयरों में दूसरे दिन भी तेजी, अदाणी पावर 9% उछला, दो दिन में मार्केट कैप 1.46 लाख करोड़ बढ़ा
2 चुनावी नतीजे और बाजार की जुगलबंदी; आंकड़ों की नजर से समझिए साल 2014, 2019 और 2024 में फर्क
3 NDTV Poll Of Polls: तीसरी बार भी मोदी सरकार की वापसी; बंगाल,ओडिशा और दक्षिण भारत में BJP की बढ़त का अनुमान