LIVE FEED
सिर्फ 1 मिनट में जानें शेयर बाजार, देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरें
यस बैंक का बड़ा ऐलान
बोर्ड ने इक्विटी के जरिए 7,500 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी
बोर्ड ने ऋण के जरिए 8,500 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी
सोर्स: एक्सचेंज फाइलिंग
भारत ने ऑटो पार्ट्स पर अमेरिकी टैरिफ को लेकर WTO से कंसल्टेशन की मांग की
विक्रम सोलर के IPO को मिली SEBI की मंजूरी, 1,500 करोड़ रुपये के नए शेयर करेगी जारी
स्टारलिंक को कब तक मिल जाएगा लाइसेंस, कब तक शुरू होगी सैटकॉम सर्विस?
अमेरिकी बाजार की स्थिति
S&P 500 में 0.1% की वृद्धि
नैस्डैक (Nasdaq) 100 में 0.2% की वृद्धि
Dow Jones औद्योगिक औसत में कोई बदलाव नहीं
Bloomberg डॉलर स्पॉट इंडेक्स में 0.4% की वृद्धि
Bitcoin में 0.5% की वृद्धि हुई और ये $105,465.72 पर पहुंच गया
10-वर्षीय ट्रेजरी यील्ड में दो आधार अंकों की गिरावट आई और ये 4.42% पर आ गया
वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड में 0.9% की वृद्धि हुई और ये $63.08 प्रति बैरल पर पहुंच गया
स्पॉट गोल्ड में 0.8% की गिरावट आई और ये $3,354.76 प्रति औंस पर आ गया
हुंडई मोटर ने Ola Electric के 552 करोड़ रुपये के शेयर बेचे
हुंडई मोटर ने ओला इलेक्ट्रिक के 552 करोड़ रुपये के शेयर बेचे
Kia कॉर्प ने ओला इलेक्ट्रिक के 138 करोड़ रुपये के शेयर बेचे
सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस ने ओला इलेक्ट्रिक के 437 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे
सोर्स: NSE
Eternal पर मॉर्गन स्टैनली की टॉप पिक बरकरार, Swiggy पर OVERWEIGHT रेटिंग के साथ कवरेज शुरू
FUND FLOW- 3 जून, 2025
FIIs ने की 2,854 करोड़ रुपए की बिकवाली
DIIs ने की 5,908 करोड़ रुपए की खरीदारी
सेबी ने 6 IPO को मंजूरी दी
एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज आईपीओ: 12,500 करोड़ रुपये
डॉर्फ-केटल केमिकल्स आईपीओ: 5,000 करोड़ रुपये
विक्रम सोलर आईपीओ: 1,500 करोड़ रुपये
ए-वन स्टील्स इंडिया आईपीओ: 650 करोड़ रुपये
शांति गोल्ड इंटरनेशनल आईपीओ: 1.8 करोड़ शेयरों का नया इश्यू
श्रीजी शिपिंग ग्लोबल आईपीओ: 2 करोड़ शेयरों का नया इश्यू
सोर्स: SEBI
टेस्ला इंडिया ने मुंबई के BKC में अपना पहला शोरूम खोला
टेस्ला इंडिया ने मुंबई के कुर्ला वेस्ट में 24,500 Sqft का सर्विस सेंटर किराए पर लिया, 5 साल में ₹25 करोड़ किराया देगी कंपनी
कुर्ला वेस्ट के लोढा लॉजिस्टिक पार्क में 24,500 Sqft सर्विस सेंटर के लिए किराये पर लिया.
1 महीने का किराया ₹37 लाख होगा यानी कंपनी ₹4.44 करोड़ सालाना किराया देगी.
सोर्स: CRE Matrix
टेलीकॉम मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- 'सरकार ने Vodafone मामले में अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है'
पेटीएम ने शुरू की नई सब्सिडियरी
वन 97 कम्युनिकेशंस की सब्सिडियरी पेटीएम क्लाउड टेक्नोलॉजीज ने नई पूरी मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी पेटीएम सिंगापुर शुरू की
Source: Exchange Filing
बाजार गिरावट के साथ बंद
सेंसेक्स 0.78% या 636 अंक गिरकर 80,737 पर बंद हुआ.
निफ्टी 0.70% या 174 अंक गिरकर 24,542 पर बंद हुआ.
TVS मोटर, कदम मोबिलिटी के साथ समझौता
TVS मोटर ने FY25 के दौरान 500 इलेक्ट्रिक बसों को शुरू करने के लिए कदम मोबिलिटी के साथ समझौता किया
Source: Exchange Filing
कॉफी डे गड़बड़झाले के चलते रुका हुआ है WeWork India का IPO, जून तक मिल सकती है मंजूरी; जानिए पूरा मामला
स्टारलिंक अपना लाइसेंस प्राप्त करने के बहुत करीब है- ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय दूरसंचार मंत्री
मौसम अपडेट- IMD
2 दिनों के बाद पूर्वोत्तर में बारिश की तीव्रता कम हो जाएगी
अगले 2 दिनों तक पूर्वोत्तर में भारी बारिश जारी रहने की संभावना
पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय क्षेत्रों में लू चलने की संभावना
पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी चलने की संभावना
हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि की संभावना
ज्यादातर डिफेंस शेयरों में तेजी
टेलीकॉम सेक्टर में कोई एकाधिकार नहीं: ज्योतिरादित्य सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने NDTV PROFIT से कहा,
टेलीकॉम सेक्टर भारत के विकास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है
भारत में टेलीकॉम सेक्टर में कोई एकाधिकार नहीं
मेरा काम यह सुनिश्चित करना है कि ग्राहकों के पास टेलीकॉम सेक्टर में अधिक विकल्प हों
वनवेब और रिलायंस के पास सैटकॉम लाइसेंस है
स्टारलिंक अपना लाइसेंस प्राप्त करने के बहुत करीब है
सभी खिलाड़ियों को दूसरे चरण में IN-SPACe से अपनी मंजूरी लेनी होगी
अगले चरण में TRAI द्वारा सैटकॉम खिलाड़ियों को स्पेक्ट्रम आवंटित करना शामिल होगा
देश के हर कोने में कनेक्टिविटी उपलब्ध कराना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है
हम भारत में सैटकॉम जैसी सेवा उपलब्ध कराने के लिए उत्सुक हैं
Yes Bank 9% से ज्यादा टूटा
पतंजलि को इलाहाबाद हाई कोर्ट से झटका
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने पतंजलि आयुर्वेद की 273.50 करोड़ रुपये के GST जुर्माने को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया है.
डिविजन बेंच में जस्टिस शेखर बी सरफ और जस्टिस बिपिन चंद्र दीक्षित शामिल रहे.
बेंच ने पतंजलि की दलील को खारिज कर दिया जिसमें उसने कहा था कि ऐसा जुर्माना आपराधिक सुनवाई के बाद ही लगाया जा सकता है.
Source: PTI
ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज सब्सिडियरी में घटाएगी हिस्सेदारी
India VIX में 1% से अधिक की तेजी
17.57 के इंट्राडे हाई पर पहुंचा
ओला इलेक्ट्रिक 7% से ज्यादा टूटा
फर्टिलाइजर शेयरों में तेजी
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने चुना नया अध्यक्ष
संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) ने जर्मनी की पूर्व विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक को अध्यक्ष चुना है.
जर्मनी की पूर्व विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक होंगी UNGA की प्रेसिडेंट
बेयरबोक को 167 वोट मिले, जो जीतने के लिए जरूरी 88 वोटों के करीब दोगुने हैं
193 सदस्य देशों वाली संयुक्त राष्ट्र महासभा के 14 देशों ने मतदान में भाग नहीं लिया
रूस ने एनालेना का विरोध किया, गुप्त मतदान की मांग की, जो नहीं मानी गई
Source: UN News
बाजार में निचले स्तरों से रिकवरी
सेंसेक्स 0.08% चढ़कर 81,441 पर कारोबार कर रहा है
निफ्टी 0.06% चढ़कर 24,731 पर कारोबार कर रहा है
एटर्नल में ब्लॉक डील
एटर्नल में 36 लाख शेयरों का सौदा हुआ
गो फैशन में 5% से ज्यादा की तेजी
फेडरल बैंक में ब्लॉक डील
फेडरल बैंक में 12 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ
यस बैंक 8% से ज्यादा टूटा
यस बैंक में 3% इक्विटी का लेन-देन हुआ
निफ्टी की गिरावट में किसका, कितना योगदान?
सेक्टोरल इंडेक्स में मिला-जुला कारोबार
Market Opening: बाजार में सपाट कारोबार
सेंसेक्स 0.03% गिरकर 81,352 पर कारोबार कर रहा है.
निफ्टी 0.04% गिरकर 24,707 पर कारोबार कर रहा है.
बिजनेस अपडेट- अदाणी पोर्ट्स (YoY)
मई में कार्गो वॉल्यूम 17% बढ़कर 41.8 MMT पर पहुंचा
मई में कार्गो वॉल्यूम रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा
मई में लॉजिस्टिक्स रेल वॉल्यूम 13% बढ़कर 0.06 Mn TEUs पर पहुंचा
मई में कंटेनर वॉल्यूम 22% बढ़ा
मई में ड्राई कार्गो वॉल्यूम 17% बढ़ा
SOBHA पर HSBC की राय
शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,850 रुपये किया
BUY रेटिंग
मैनेजमेंट को प्री-सेल्स में 30% ग्रोथ की उम्मीद
बैलेंस शीट में सुधार से ग्रोथ में मदद मिलेगी
VODAFONE पर सिटी की राय
शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 10 रुपये किया
BUY रेटिंग
रेवेन्यू अनुमान के मुताबिक
ARPU में 12% YoY की ग्रोथ
Apollo Hospitals पर HSBC की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 8,090 रुपये
BUY रेटिंग
हॉस्पिटल्स रेवेन्यू में 10% YoY की ग्रोथ
बेंगलुरू में 700 बेड की नई यूनिट जोड़ेगी
Adani Ports पर जेफरीज की राय
शेयर का टारगेट प्राइस बदलकर 1,700 रुपये किया
BUY रेटिंग
FY25-29 के दौरान लॉजिस्टिक्स रेवेन्यू में 5 गुना बढ़ोतरी
FY28E तक नेट डेट/EBITDA में सुधार की उम्मीद
क्या हैं ग्लोबल संकेत?