निफ्टी 1,379 अंक टूटा; FIIs, DIIs की भारी बिकवाली

मंगलवार को FIIs ने ₹12,436 करोड़ की बिकवाली की.

Source: Envato
LIVE FEED

SBI 11 जून को 3 बिलियन डॉलर का फंड जुटाने पर करेगा विचार

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का बोर्ड 11 जून को FY2024-25 के दौरान 3 बिलियन डॉलर के फंड जुटाने की योजना पर विचार करेगा

  • इस फंड को USD और अन्य फॉरेक्स बॉन्ड्स के जरिए जुटाने की योजना है

Source: Exchange Filing

FIIs ने की बड़ी बिकवाली

  • मंगलवार को FIIs ने ₹12,436 करोड़ की बिकवाली की

  • वहीं, DIIs ने ₹3,319 करोड़ की बिकवाली की

  • FIIs की 2024 में सबसे बड़ी बिकवाली

Source: NSE

टाटा मोटर्स फाइनेंस का टाटा कैपिटल के साथ होगा मर्जर

  • टाटा मोटर्स, टाटा कैपिटल और टाटा मोटर्स फाइनेंस ने आज मर्जर को दी मंजूरी

  • मर्जर पूरा होने के बाद टाटा मोटर्स की टाटा कैपिटल में 4.7% हिस्सेदारी होगी

  • टाटा मोटर्स फाइनेंस के पास 32,500 करोड़ रुपये के एसेट्स अंडर मैनेजमेंट

  • टाटा मोटर्स फाइनेंस कमर्शियल व्हीकल्स, पैसेंजर व्हीकल्स, डीलर्स और वेंडर्स के लिए लोन देती है

Source: Company Statement

विप्रो ने Zscaler के साथ किया समझौता

विप्रो ने AI असिस्टेड सपोर्ट प्लेटफॉर्म विप्रो साइबर एक्स-रे के लिए Zscaler के साथ समझौता किया

Source: Exchange Filing

जिंदल स्टेनलेस ने एवरग्रेट इंटरनेशनल इंवेस्टमेंट का किया अधिग्रहण

जिंदल स्टेनलेस ने एवरग्रेट इंटरनेशनल इंवेस्टमेंट में 100% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया

Source: Exchange filing

टाटा मोटर्स ने बनाई नई यूनिट

टाटा मोटर्स ने प्रस्तावित डीमर्जर के तहत पूरे मालिकाना हक वाली यूनिट TML कमर्शियल व्हीकल्स बनाई

Source: Exchange filing

निवेशकों के 10.2 लाख करोड़ रुपये साफ

निफ्टी 50 कंपनियों में निवेशकों के 10.2 लाख करोड़ रुपये साफ

बाजार में भारी गिरावट

भारतीय शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुए.

सेंसेक्स 5.74% या 4,390 अंक गिरकर 72,079 पर बंद हुआ. इसके 6 शेयरों में खरीदारी और 24 में बिकवाली रही.

निफ्टी 5.93% या 1,379 अंक गिरकर 21,884.5 पर बंद हुआ. इसके 13 शेयरों में खरीदारी और 37 में बिकवाली रही.

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली. PSU बैंक 15.14% टूटा. एनर्जी में 12.47% की गिरावट आई. ऑयल और गैस 11.8% गिरा.

चुनाव पर मार्केट एक्सपर्ट्स की प्रतिक्रिया

जब तक हम ये नहीं जान लेते कि किस तरह की सरकार बन रही है, उसकी प्राथमिकताएं क्या होंगी, तब तक बाजार अनिश्चित रहेगा. नई सरकार को सत्ता संभालने और पॉलिसी से जुड़े मामले पर फिर से सोचने का मौका मिलेगा. बाजार में उठा-पटक चलता रहेगा, लेकिन ये मध्यम अवधि के आउटलुक के साथ चलने का वक्त है.
निलेश शाह, मैनेजिंग डायरेक्टर, Kotak Mutual Fund

चुनाव पर मार्केट एक्सपर्ट्स की प्रतिक्रिया

आज आपने सोचा था कि सबकुछ बदल जाएगा, सबकुछ नहीं बदलेगा. बाजार में आज ऐसी 'ड्रामेटिक' गिरावट इसलिए आई क्योंकि सोमवार को बाजार में बहुत 'ड्रामेटिक' तेजी देखने को मिली थी.
समीर अरोड़ा, Helios Capital

केनरा HSBC लाइफ इंश्योरेंस से 10% हिस्सेदारी घटाएगी PNB

पंजाब नेशनल बैंक ने केनरा HSBC लाइफ इंश्योरेंस कंपनी से 10% हिस्सेदारी घटाने को मंजूरी दी

Source: Exchange filing

निफ्टी एनर्जी में 10% की गिरावट

1 महीने के निचले स्तर से उबरा निफ्टी इंफ्रा

निफ्टी में 10 साल की सबसे बड़ी गिरावट

सेंसेक्स और निफ्टी में कब लगेगा सर्किट?

  • बाजार में सर्किट कब लगेगा- जब बाजार 10%, 15% और 20% टूटता है

  • 1 PM से पहले सर्किट लगता है तो 45 मिनट के लिए ट्रेडिंग रुकेगी

  • 1PM -2:30 PM के बीच ऐसा होता है तो 15 मिनट के लिए ट्रेडिंग रुकेगी

  • 2:30 PM के बाद सर्किट लगता है तो ट्रेडिंग पूरे दिन के लिए बंद होगी

सरकारी कंपनियों के इंडेक्स निफ्टी PSE में 18% की भारी गिरावट

सेंसेक्स 72,000 के नीचे पहुंचा

  • सेंसेक्स 4,500 अंक टूटा

  • 72,000 के नीचे फिसला

  • BSE का मार्केट कैप 400 लाख करोड़ रुपये के नीचे पहुंचा

निफ्टी 22,000 के नीचे पहुंचा

  • निफ्टी में कोविड-19 (23 मार्च 2020) के बाद सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट

  • निफ्टी में 1,300 अंकों की बड़ी गिरावट

  • निफ्टी 50 कंपनियों में निवेशकों के 11 लाख करोड़ रुपये साफ

  • निफ्टी 4 महीने में सबसे निचले स्तर पर पहुंचा

PSU बैंक शेयरों में गिरावट

सेक्टोरल इंडेक्स में बड़ी गिरावट

  • PSU बैंक्स 13% नीचे, प्राइवेट बैंक 5% टूटा

  • ऑयल एंड गैस 9%, रियल्टी 6.5% तक गिरे

सेंसेक्स-निफ्टी में दो साल की सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट

  • सेंसेक्स करीब 4,000 अंक, निफ्टी 1,200 अंक टूटा

  • निफ्टी की 9 लाख करोड़ रुपये की मार्केट कैप साफ

  • निफ्टी बैंक में करीब 3,000 अंकों की गिरावट

  • SBI 15% टूटा, अक्टूबर 2008 के बाद सबसे बड़ी गिरावट

  • भारी गिरावट के बीच INDIA Vix 35% से ज्यादा चढ़ा

BEL पर लगा लोअर सर्किट

इंडिया VIX में 39% का बड़ा उछाल

बाजार में भारी गिरावट

  • सेंसेक्स 3600 अंक नीचे

  • निफ्टी में करीब 5% की गिरावट

  • 1,100 अंकों से ज्यादा टूटा निफ्टी, निवेशकों के 9 लाख करोड़ रुपये साफ

India VIX में करीब 35% की तेजी

LIC 8% से ज्यादा टूटा

बाजारों में फिर गिरावट बढ़ी

सेंसेक्स 2,300 अंको से ज्यादा टूटकर 74,000 के नीचे फिसला

निफ्टी 700 अंकों से ज्यादा फिसलकर 22,550 के करीब

HAL  करीब 10% टूटा

टेक्नो इलेक्ट्रिक 10% से ज्यादा गिरा

अदाणी ग्रुप के शेयरों में शानदार रिकवरी

भारी गिरावट के बाद बाजार में बढ़िया रिकवरी

  • सेंसेक्स में निचले स्तरों से 1,100 अंकों की रिकवरी

  • निफ्टी में निचले स्तरों से 330 अंकों की रिकवरी

  • निफ्टी बैंक निचले स्तरों से 630 अंक रिकवर हुआ

निफ्टी बैंक शेयरों में गिरावट

निफ्टी में 2 साल की सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट

निफ्टी 790 अंक टूटकर 23,000 के नीचे फिसला

INDIA VIX में 25% की तेजी

INDIA VIX 1 साल की ऊंचाई पर पहुंचा

रेलवे शेयरों में गिरावट

निफ्टी 50 में गिरावट से निवेशकों की दौलत में 5 लाख करोड़ रुपये घटे

निफ्टी 50 की कंपनियों में गिरावट के चलते निवेशकों की दौलत में 5 लाख करोड़ रुपये घटे

निफ्टी बैंक, ऑयल एंड गैस शेयरों में गिरावट

निफ्टी बैंक में 750 अंकों से ज्यादा की गिरावट

PSU बैंक, ऑयल एंड गैस शेयरों में भारी गिरावट

फार्मा, हेल्थकेयर छोड़कर सभी इंडेक्स लाल निशान में

बाजार में कमजोर शुरुआत

भारतीय शेयर बाजार में गिरावट नजर आ रही है.

सेंसेक्स 2.08% गिरकर 74,876 पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स 1,700 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ खुला

निफ्टी 357 अंकों की गिरावट के साथ 22,906 पर कारोबार कर रहा है.

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है. PSU बैंक में 3.54% की गिरावट दिखी. एनर्जी 3.19% गिरा. ऑयल और गैस में 2.76% की गिरावट है.

प्री-ओपन में बाजार सुस्त

भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को प्री-ओपन में सुस्त कारोबार नजर आया

  • सेंसेक्स 0.2% या 183 अंक गिरकर 76,286 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.36% या 84 अंक गिरकर 23,179.5 पर पहुंचा

रुपया कमजोर होकर खुला

  • मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 10 पैसे गिरकर 83.24 रुपये पर खुला

  • सोमवार को ये 83.14 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

GIFT निफ्टी दिन की ऊंचाई से करीब 200 अंक फिसला

  • GIFT निफ्टी 0.56% गिरकर 23,382 अंक पर कारोबार कर रहा है

  • इंट्राडे में ये 23,587.5 की ऊंचाई तक गया था

सास्केन टेक के CEO अभिजीत काबरा ने पद छोड़ा

  • सास्केन टेक के CEO अभिजीत काबरा ने पद छोड़ा, चेयरमैन और MD राजीव मोदी लेंगे जगह

  • एलविन जोसेफ प्रेमकुमार 3 जून से CFO के तौर पर नियुक्त

Source: Exchange filing

6 जून को बजाज हाउसिंग फाइनेंस देगी IPO को मंजूरी

  • बजाज हाउसिंग फाइनेंस के बोर्ड की 6 जून को IPO को मंजूरी देने के लिए बैठक होगी

  • कंपनी के बोर्ड की 7 जून को OFS के जरिए प्रस्तावित IPO में हिस्सा लेने पर विचार करने के लिए बैठक होगी

Source: Exchange filing

महिंद्रा एंड महिंद्रा पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 3010 रुपये

  • 13% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • मजबूत मंथली वॉल्यूम ट्रेंड्स को देखते हुए अनुमान में बदलाव

  • XUV 3XO की शुरुआती वॉल्यूम मजबूत

  • FY25-27E के दौरान अर्निंग्स अनुमान में 6-9% बदलाव

  • वॉल्यूम और मार्जिन अनुमान में बदलाव

  • CY2024 में सामान्य मॉनसून की उम्मीद

भारतीय बाजार पर मोतीलाल ओसवाल

  • मई 2024 में निफ्टी कंसोलिडेट हुआ

  • मई में DII इनफ्लो मजबूत रहा

  • मई में लगातार दूसरे महीने FII आउटफ्लो

  • भारत अच्छे दौर में है, मैक्रो, अर्निंग्स मजबूत

  • महंगाई कम, पॉलिसी में निरंतरता

  • निफ्टी वैल्यूएशन 19.2x EPS

  • फाइनेंशियल्स, कंजप्शन, इंडस्ट्रीयल्स और रियल एस्टेट पर OVERWEIGHT

खबरों में शेयर

  • ICICI Bank, Adani Group: ICICI बैंक और अदाणी वन ने एयरपोर्ट्स से जुड़े फायदों के साथ को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किए हैं.

  • Adani Power: कंपनी बिजली बाजार में ईंधन सुरक्षा और कंपटीशन बढ़ाने के लिए अपनी सब्सिडियरी कंपनी महान एनर्जी को स्ट्रैटेटेक मिनरल रिसोर्सेज के साथ विलय की योजना बना रही है.

  • Mahindra and Mahindra: कंपनी का मई में कुल डिस्बर्समेंट 4,430 करोड़ रुपये रहा है, जो सालाना आधार पर 7% ज्यादा है. बिजनेस एसेट्स 1.05 लाख करोड़ रुपये है.

  • RVNL: कंपनी को दक्षिण मध्य रेलवे से 440 करोड़ रुपये का EPC ऑर्डर मिला

  • Zee Entertainment Enterprises: इक्विटी शेयर जारी करके धन जुटाने पर विचार करने के लिए कंपनी बोर्ड की बैठक 6 जून को होगी

एशियाई बाजार में गिरावट

गौतम अदाणी की संपत्ति $11.2 बिलियन बढ़ी

  • गौतम अदाणी की कुल संपत्ति $11.2 बिलियन बढ़कर $122.3 बिलियन हुई

  • ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक शुक्रवार को अदाणी की नेट वर्थ $111.1 बिलियन थी

अमेरिकी बाजार में तेजी

सोमवार को अमेरिकी बाजार में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला

  • डाओ जोंस 0.30% गिरकर 38,571.03 पर बंद

  • S&P 0.111% चढ़कर 5,283.40 पर बंद

  • नैस्डेक 0.56% चढ़कर 16,828.67 पर बंद

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 104.01 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.40% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.20% घटकर $78.16/बैरल पर

  • नाइमेक्स क्रू़ड 0.17% फिसलकर $74.05/बैरल पर

लेखक राघव वाधवा
जरूर पढ़ें
1 ICICI बैंक $100 बिलियन के मार्केट कैप को छूने वाली छठी भारतीय कंपनी बनी
2 FIIs ने 1,790 करोड़ रुपये की बिकवाली की, NTA ने NEET की दोबारा परीक्षा के लिए जारी किया एडमिट कार्ड
3 Market Closing: बाजार में उतार-चढ़ाव; निफ्टी बैंक में 3 दिन की तेजी पर लगा ब्रेक, निफ्टी 66 अंक गिरकर बंद
4 बाजार में भारी उठा-पटक, निफ्टी के मार्केट कैप से 12 लाख करोड़ रुपये साफ, बैंक पिटे, रेलवे शेयर पटरी से उतरे
5 Market Closing: लगातार 5वें दिन गिरा बाजार; निफ्टी 216 अंक टूटा, मेटल, IT में बिकवाली