FIIs ने 1,076 करोड़ रुपए और DIIs ने की 2,567 करोड़ रुपए की खरीदारी

बुधवार को शेयर बाजार में बढ़त के साथ कारोबार दिखा.

Source: NDTV Profit
LIVE FEED

Nvidia फिर से बनी दुनिया की नंबर-1 कंपनी, इस दिग्गज कॉरपोरेट को छोड़ा पीछे

US इकॉनॉमिक डेटा

  • मई ISM सर्विस PMI 51.6 से गिरकर 49.9 पर आ गई

  • यूएस मई ISM सर्विस PMI 52 के अनुमान के मुकाबले गिरकर 49.9 पर आ गई

  • यूएस ISM सर्विस PMI बिजनेस गतिविधि 53.7 के अनुमान के मुकाबले गिरकर 50 पर आ गई

सोर्स: ब्लूमबर्ग

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ में हुई 11 लोगों की मौत

बेंगलुरु में RCB की जीत के जश्न के दौरान मची भगदड़, 1 महिला समेत 11 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा घायल

25 BPS या 50 BPS, दरों में कितनी कटौती कर सकता है रिजर्व बैंक? एक्‍सपर्ट्स को और क्‍या हैं उम्‍मीदें

EV कंपनियों को चीन ने दिया झटका, रेयर अर्थ मैग्नेट की सप्लाई पर लगाई रोक

सेबी ने फर्जी नोटिस के बारे में जनता को चेतावनी दी, जिसमें जाली लेटरहेड और Logo का इस्तेमाल होता है.

  • धोखेबाजों ने सेबी अधिकारी होने का दावा करते हुए मैसेज भेजे.

  • कुछ लोगों ने कार्रवाई से बचने के लिए सोशल मीडिया के जरिए जुर्माना मांगा.

  • नकली बिक्री प्रमाण पत्र और अन्य जाली दस्तावेज भी मिले.

  • सेबी ने जनता से अपनी वेबसाइट के माध्यम से सभी रिपोर्ट्स को वैरिफाई करने के लिए कहा

  • सेबी से सभी ई-मेल @sebi.gov.in के एड्रेस से आते हैं.

सोर्स: सेबी

FUND FLOW- 4 जून, 2025

  • FIIs ने की 1,076 करोड़ रुपए की खरीदारी

  • DIIs ने की 2,567 करोड़ रुपए की खरीदारी

अनिल अंबानी की रिलायंस इंफ्रा के शेयर में 13% की तेजी, NCLAT से बड़ी राहत मिलने के बाद उछाल

चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास बड़ा हादसा

RCB की विक्ट्री परेड के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास बड़ा हादसा, भगदड़ मचने से 7 लोगों की मौत

भारतीय रेलवे ने अवैध ऑटोमेटेड बुकिंग पर नकेल कसी

  • वेरिफाइड यूजर्स के लिए वेबसाइट एक्सेस को बढ़ावा दिया

  • AI-संचालित बोट के जरिए टिकट बुकिंग को आसान बनाया गया

  • 2.5 करोड़ संदिग्ध यूजर ID डीएक्टिवेट किए गए

  • 22 मई, 2025 को एक मिनट में रिकॉर्ड 31,814 टिकट बुक किए गए

  • बेहतर यूजर एक्सपीरियंस से लॉगिन में वृद्धि दर्ज की गई

  • FY25 में दैनिक औसत लॉगिन बढ़कर 82.57 लाख हो गया

आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी की प्रोमोटर ने बढ़ाई हिस्सेदारी

आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी की प्रोमोटर देवांश ट्रेडमार्ट ने ओपन मार्केट के जरिए कंपनी के और 12,000 करोड़ शेयरों का अधिग्रहण किया

Source: Exchange Filing

बाजार बढ़त के साथ बंद

  • सेंसेक्स 0.32% या 261 अंक चढ़कर 80,998 पर बंद हुआ.

  • निफ्टी 0.32% या 78 अंक चढ़कर 24,620 पर बंद हुआ.

RELIANCE INFRA को बड़ी राहत

NCLT ने कंपनी को दिवालिया घोषित करने केआदेश को निलंबित कर दिया है.

सोर्स- एक्सचेंज फाइलिंग

गार्डन रीच के शेयरों में कमाल की तेजी, सालभर में 100% का रिटर्न , खरीदें या बेचें? जानें एक्सपर्ट की राय

कोल इंडिया ने दिया कोयले की ई-नीलामी पर अपडेट

FY 2026 में ई-नीलामी की कीमतें कमजोर हो सकती हैं. प्रीमियम 30-40% रहने की उम्मीद है. कमजोर मांग, कैप्टिव माइनिंग और वैश्विक कोयले की धीमी कीमतों से ई-नीलामी की कीमतों पर असर पड़ रहा है.

सोर्स- INFORMIST

मौसम अपडेट

शनिवार-सोमवार के दौरान पश्चिमी राजस्थान में लू चलने की आशंका

गुरुवार-शुक्रवार के दौरान ओडिशा में लू चलने की आशंका

गुरुवार तक पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की आशंका

बुधवार को मेघालय के कुछ हिस्सों में अत्यधिक भारी बारिश की आशंका

सोर्स- IMD

मानसून सत्र 21 जुलाई से 12 अगस्त तक

सरकार ने संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से 12 अगस्त तक बुलाने का फैसला किया है. - किरेन रिजिजू, केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री

NCLT से जेनसोल को राहत नहीं

  • मामला NCLT की अहमदाबाद बेंच को वापस भेजा गया

  • कंपनी ने अपनी संपत्तियों को फ्रीज करने के NCLT के निर्देशों से राहत मांगी थी

  • जनेसोल पर वित्तीय अनियमितताओं और कॉर्पोरेट गवर्नेंस नियमों के उल्लंघन के गंभीर आरोपों के बाद ये कार्रवाई की गई

Source: NCLAT Proceedings

रेलवे शेयरों में तेजी

  • IRCON के शेयर 12% से ज्यादा की तेजी

  • कंपनी को ईस्ट सेंट्रल रेलवे से एक नया ब्रॉड-गेज रेल पुल बनाने के लिए 1,068.34 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है

  • बाकी रेलवे शेयर भी मजबूत हुए

21 जुलाई से संसद का मॉनसून सत्र

संसद का मॉनसून सत्र 21 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा

ITC में ब्लॉक डील

ITC में 20.9 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ

रुपया गिरकर 86 के नीचे पहुंचा

  • अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 43 पैसे गिरकर 86.02 पर पहुंचा

  • 23 मई के बाद इंट्राडे में सबसे निचले स्तर पर

  • मंगलवार को ये 85.59/ डॉलर पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

स्विगी में 4% से ज्यादा की तेजी

347.05 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा

EXCLUSIVE: वोडाफोन आइडिया पर बैंकिंग सूत्र

  • बैंक वोडाफोन आइडिया के प्रस्ताव पर ध्यान देने को तैयार, लेकिन AGR बकाये पर तस्वीर साफ होने पर ही

  • कंपनी की स्थिति में सुधार, हालांकि AGR बकाये से दिक्कत

  • बड़े सरकारी बैंक सफाई मिलने के बाद कंपनी को कर्ज देने के पक्ष में हैं

  • कुछ अन्य कर्जदाता टेलीकॉम कंपनी के लिए लोन की मंजूरी देने में भी अब भी झिझक रहे हैं

अदाणी एयरपोर्ट्स को $750 मिलियन की ग्लोबल फाइनेंसिंग मिली

  • फंड्स ग्रोथ के अगले चरण में चरण करेंगे

  • कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय बैंकों के कंसोर्शियम से एक्सटर्नल कमर्शियल बॉरोइंग के जरिए फंड जुटाया

  • कंपनी 6 एयरपोर्ट्स में डेट, इंफ्रा इन्वेस्टमेंट, कैपेसिटी विस्तार को रि-फाइनेंस करेगी

Source: Exchange Filing

PMI डेटा- मई

  • मई में HSBC इंडिया कंपोजिट PMI 59.3 रही, अप्रैल में 59.7 थी

  • मई में HSBC इंडिया सर्विसेज PMI 58.8 रही, अप्रैल में 58.7 थी

Source: Bloomberg

अंबुजा सीमेंट्स में ब्लॉक डील

अंबुजा सीमेंट्स में 10 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ

नई लिस्टिंग: स्कोडा ट्यूब्स

  • BSE पर 140 रुपये पर लिस्टिंग

  • NSE पर भी 140 रुपये पर लिस्ट हुआ

  • इश्यू प्राइस 140 रुपये था

रुपये में गिरावट बढ़ी

  • अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 36 पैसे गिरकर 85.95 पर पहुंचा

  • 23 मई के बाद सबसे कमजोर इंट्राडे लो

  • मंगलवार को ये 85.59/ डॉलर पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

टाटा पावर में ब्लॉक डील

टाटा पावर में 10.4 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ

रिकॉर्ड ऊंचाई पर गार्डन रीच शिल्पबिल्डर्स

  • शेयर में 7% से ज्यादा की तेजी

  • कंपनी ने नॉर्वे की कोंसबर्ग के साथ भारत का पहला पोलर रिसर्च वेसल बनाने के लिए डील पर साइन किया है

निफ्टी की तेजी में किसका, कितना योगदान?

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

Market Opening: बाजार में बढ़त

  • सेंसेक्स 0.21% चढ़कर 80,909 पर कारोबार कर रहा है.

  • निफ्टी 0.28% चढ़कर 24,610 पर कारोबार कर रहा है.

Suzlon Energy पर Morgan Stanley की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 77 रुपये

  • OVERWEIGHT रेटिंग

  • FY26 में विंड इंस्टॉलेशन 6-7GW रहने का अनुमान

  • OMS बिजनेस में इंस्टॉलेशन बढ़ाए जाएंगे

Tata Power पर Morgan Stanley की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 449 रुपये

  • OVERWEIGHT रेटिंग

  • थर्ड पार्टी ऑर्डर्स FY26 में पूरे होंगे

  • FY26 प्रोडक्शन का टारगेट 3.7GW

JSW Steel पर Morgan Stanley की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,000 रुपये

  • EQUAL WEIGHT रेटिंग

  • कंपनी की 10% सेल्स वॉल्यूम ग्रोथ की गाइडेंस

  • कंपनी 2030 तक घरेलू क्षमता बढ़ाएगी

Infosys पर J.P. Morgan की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,800 रुपये किया

  • OVERWEIGHT रेटिंग

  • FY26 डिमांड कमजोर

  • 20–22% मार्जिन पर फोकस

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 99.18 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.44% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.09% गिरकर $65.52/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 Welspun Corp Shares: मल्टीबैगर वेलस्पन कॉर्प के शेयरों में 1000% की ग्रोथ; निवेशकों को क्या करना चाहिए?
2 FIIs ने 1,993 करोड़ रुपए और DIIs ने की 3,504 करोड़ रुपए की खरीदारी
3 FIIs ने की 208 करोड़ रुपए की बिकवाली, DIIs ने की 2,382 करोड़ रुपए की खरीदारी
4 FIIs ने की 2,854 करोड़ रुपए की बिकवाली, DIIs ने की 5,908 करोड़ रुपए की खरीदारी
5 IFCI Share: 5 साल में 1,600% तक चढ़ गया ये मल्टीबैगर स्‍टॉक, लगातार 5वें दिन उछले शेयर, क्‍या करें निवेशक?