Nvidia फिर से बनी दुनिया की नंबर-1 कंपनी, इस दिग्गज कॉरपोरेट को छोड़ा पीछे
US इकॉनॉमिक डेटा
मई ISM सर्विस PMI 51.6 से गिरकर 49.9 पर आ गई
यूएस मई ISM सर्विस PMI 52 के अनुमान के मुकाबले गिरकर 49.9 पर आ गई
यूएस ISM सर्विस PMI बिजनेस गतिविधि 53.7 के अनुमान के मुकाबले गिरकर 50 पर आ गई
सोर्स: ब्लूमबर्ग
ADVERTISEMENT
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ में हुई 11 लोगों की मौत
बेंगलुरु में RCB की जीत के जश्न के दौरान मची भगदड़, 1 महिला समेत 11 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा घायल
25 BPS या 50 BPS, दरों में कितनी कटौती कर सकता है रिजर्व बैंक? एक्सपर्ट्स को और क्या हैं उम्मीदें
EV कंपनियों को चीन ने दिया झटका, रेयर अर्थ मैग्नेट की सप्लाई पर लगाई रोक
ADVERTISEMENT
सेबी ने फर्जी नोटिस के बारे में जनता को चेतावनी दी, जिसमें जाली लेटरहेड और Logo का इस्तेमाल होता है.
धोखेबाजों ने सेबी अधिकारी होने का दावा करते हुए मैसेज भेजे.
कुछ लोगों ने कार्रवाई से बचने के लिए सोशल मीडिया के जरिए जुर्माना मांगा.
नकली बिक्री प्रमाण पत्र और अन्य जाली दस्तावेज भी मिले.
सेबी ने जनता से अपनी वेबसाइट के माध्यम से सभी रिपोर्ट्स को वैरिफाई करने के लिए कहा
सेबी से सभी ई-मेल @sebi.gov.in के एड्रेस से आते हैं.
सोर्स: सेबी
FUND FLOW- 4 जून, 2025
FIIs ने की 1,076 करोड़ रुपए की खरीदारी
DIIs ने की 2,567 करोड़ रुपए की खरीदारी
अनिल अंबानी की रिलायंस इंफ्रा के शेयर में 13% की तेजी, NCLAT से बड़ी राहत मिलने के बाद उछाल
ADVERTISEMENT
चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास बड़ा हादसा
RCB की विक्ट्री परेड के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास बड़ा हादसा, भगदड़ मचने से 7 लोगों की मौत
भारतीय रेलवे ने अवैध ऑटोमेटेड बुकिंग पर नकेल कसी
वेरिफाइड यूजर्स के लिए वेबसाइट एक्सेस को बढ़ावा दिया
AI-संचालित बोट के जरिए टिकट बुकिंग को आसान बनाया गया
2.5 करोड़ संदिग्ध यूजर ID डीएक्टिवेट किए गए
22 मई, 2025 को एक मिनट में रिकॉर्ड 31,814 टिकट बुक किए गए
बेहतर यूजर एक्सपीरियंस से लॉगिन में वृद्धि दर्ज की गई
FY25 में दैनिक औसत लॉगिन बढ़कर 82.57 लाख हो गया
आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी की प्रोमोटर ने बढ़ाई हिस्सेदारी
आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी की प्रोमोटर देवांश ट्रेडमार्ट ने ओपन मार्केट के जरिए कंपनी के और 12,000 करोड़ शेयरों का अधिग्रहण किया
Source: Exchange Filing
ADVERTISEMENT
बाजार बढ़त के साथ बंद
सेंसेक्स 0.32% या 261 अंक चढ़कर 80,998 पर बंद हुआ.
निफ्टी 0.32% या 78 अंक चढ़कर 24,620 पर बंद हुआ.
RELIANCE INFRA को बड़ी राहत
NCLT ने कंपनी को दिवालिया घोषित करने केआदेश को निलंबित कर दिया है.
सोर्स- एक्सचेंज फाइलिंग
गार्डन रीच के शेयरों में कमाल की तेजी, सालभर में 100% का रिटर्न , खरीदें या बेचें? जानें एक्सपर्ट की राय
कोल इंडिया ने दिया कोयले की ई-नीलामी पर अपडेट
FY 2026 में ई-नीलामी की कीमतें कमजोर हो सकती हैं. प्रीमियम 30-40% रहने की उम्मीद है. कमजोर मांग, कैप्टिव माइनिंग और वैश्विक कोयले की धीमी कीमतों से ई-नीलामी की कीमतों पर असर पड़ रहा है.
सोर्स- INFORMIST
मौसम अपडेट
शनिवार-सोमवार के दौरान पश्चिमी राजस्थान में लू चलने की आशंका
गुरुवार-शुक्रवार के दौरान ओडिशा में लू चलने की आशंका
गुरुवार तक पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की आशंका
बुधवार को मेघालय के कुछ हिस्सों में अत्यधिक भारी बारिश की आशंका
सोर्स- IMD
मानसून सत्र 21 जुलाई से 12 अगस्त तक
सरकार ने संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से 12 अगस्त तक बुलाने का फैसला किया है. - किरेन रिजिजू, केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री
NCLT से जेनसोल को राहत नहीं
मामला NCLT की अहमदाबाद बेंच को वापस भेजा गया
कंपनी ने अपनी संपत्तियों को फ्रीज करने के NCLT के निर्देशों से राहत मांगी थी
जनेसोल पर वित्तीय अनियमितताओं और कॉर्पोरेट गवर्नेंस नियमों के उल्लंघन के गंभीर आरोपों के बाद ये कार्रवाई की गई
Source: NCLAT Proceedings
रेलवे शेयरों में तेजी
IRCON के शेयर 12% से ज्यादा की तेजी
कंपनी को ईस्ट सेंट्रल रेलवे से एक नया ब्रॉड-गेज रेल पुल बनाने के लिए 1,068.34 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है
बाकी रेलवे शेयर भी मजबूत हुए
21 जुलाई से संसद का मॉनसून सत्र
संसद का मॉनसून सत्र 21 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा
ITC में ब्लॉक डील
ITC में 20.9 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ
रुपया गिरकर 86 के नीचे पहुंचा
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 43 पैसे गिरकर 86.02 पर पहुंचा
23 मई के बाद इंट्राडे में सबसे निचले स्तर पर
मंगलवार को ये 85.59/ डॉलर पर बंद हुआ था
Source: Bloomberg
स्विगी में 4% से ज्यादा की तेजी
347.05 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा
EXCLUSIVE: वोडाफोन आइडिया पर बैंकिंग सूत्र
बैंक वोडाफोन आइडिया के प्रस्ताव पर ध्यान देने को तैयार, लेकिन AGR बकाये पर तस्वीर साफ होने पर ही
कंपनी की स्थिति में सुधार, हालांकि AGR बकाये से दिक्कत
बड़े सरकारी बैंक सफाई मिलने के बाद कंपनी को कर्ज देने के पक्ष में हैं
कुछ अन्य कर्जदाता टेलीकॉम कंपनी के लिए लोन की मंजूरी देने में भी अब भी झिझक रहे हैं
अदाणी एयरपोर्ट्स को $750 मिलियन की ग्लोबल फाइनेंसिंग मिली
फंड्स ग्रोथ के अगले चरण में चरण करेंगे
कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय बैंकों के कंसोर्शियम से एक्सटर्नल कमर्शियल बॉरोइंग के जरिए फंड जुटाया
कंपनी 6 एयरपोर्ट्स में डेट, इंफ्रा इन्वेस्टमेंट, कैपेसिटी विस्तार को रि-फाइनेंस करेगी
Source: Exchange Filing
PMI डेटा- मई
मई में HSBC इंडिया कंपोजिट PMI 59.3 रही, अप्रैल में 59.7 थी
मई में HSBC इंडिया सर्विसेज PMI 58.8 रही, अप्रैल में 58.7 थी
Source: Bloomberg
अंबुजा सीमेंट्स में ब्लॉक डील
अंबुजा सीमेंट्स में 10 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ
नई लिस्टिंग: स्कोडा ट्यूब्स
BSE पर 140 रुपये पर लिस्टिंग
NSE पर भी 140 रुपये पर लिस्ट हुआ
इश्यू प्राइस 140 रुपये था
रुपये में गिरावट बढ़ी
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 36 पैसे गिरकर 85.95 पर पहुंचा
23 मई के बाद सबसे कमजोर इंट्राडे लो
मंगलवार को ये 85.59/ डॉलर पर बंद हुआ था
Source: Bloomberg
टाटा पावर में ब्लॉक डील
टाटा पावर में 10.4 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ
रिकॉर्ड ऊंचाई पर गार्डन रीच शिल्पबिल्डर्स
शेयर में 7% से ज्यादा की तेजी
कंपनी ने नॉर्वे की कोंसबर्ग के साथ भारत का पहला पोलर रिसर्च वेसल बनाने के लिए डील पर साइन किया है