बाजार में शानदार रही रिकवरी, निफ्टी 22,600 के करीब बंद; सभी सेक्टर चढ़े

भारतीय शेयर बाजार में मजबूत कारोबार नजर आया.

Source: NSE/website
LIVE FEED

IPO अपडेट: KRONOX LAB SCIENCES

(Day 3, शाम 7:00 बजे तक के आंकड़े)

  • कुल सब्सक्रिप्शन 118.22 गुना 

  • NII का सब्सक्रिप्शन 302.99 गुना

  • रिटेल सब्सक्रिप्शन 55.72 गुना

  • QIB का सब्सक्रिप्शन 89.03 गुना

    Source: BSE

BHEL को अदाणी पावर ने दिया ₹3500 करोड़ का ऑर्डर

छत्तीसगढ़ में थर्मल पावर प्रोजेक्ट बनाने के लिए BHEL को अदाणी पावर ने दिया 3500 करोड़ रूपये से अधिक का ऑर्डर

Source: Exchange Filing

नरेंद्र मोदी को NDA ने अपना नेता चुना

NDA की सभी पार्टियों ने सर्वसम्मति से 5 जून 2024 को प्रस्ताव पारित कर नरेंद्र मोदी को नेता चुना.

नई दिल्ली में प्रस्ताव पारित करने के बाद जारी नोट में NDA ने कहा,

'लगभग 6 दशक बाद भारत की जनता ने लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत से सशक्त नेतृत्व चुना है. हमें गर्व है कि हमने श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एकजुटता से चुनाव लड़ा और जीता.'

FIIs ने की बिकवाली

  • बुधवार को FIIs ने 5,656 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • वहीं, DIIs ने 4,555 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

राष्ट्रपति मुर्मू ने 17वीं लोकसभा भंग की

राष्ट्रपति ने 17वीं लोकसभा भंग की, शाम को NDA सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे मोदी.

Source: PTI

स्टरलाइट टेक ने CEO पॉल एटकिंसन को हटाया

  • MD अंकित अग्रवाल ऑप्टिकल नेटवर्किंग बिजनेस का एडिशनल चार्ज लेंगे.

Exchange Filing

मई बिजनेस अपडेट- IEX

  • कुल मंथली वॉल्यूम 10,633 MU रहा, 29% YoY की बढ़ोतरी

  • ग्रीन मार्केट में 74% YoY ग्रोथ

  • रिन्यूएबल एनर्जी सर्टिफिकेट वॉल्यूम में 640% YoY का इजाफा

Source: Exchange Filing

रुपया 16 पैसे मजबूत हुआ

बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 16 पैसे मजबूत होकर 83.37 रुपये पर बंद हुआ.

मंगलवार को ये 83.53 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Cogencis

शानदार रिकवरी के साथ बाजार बंद

भारतीय शेयर बाजार शानदार रिकवरी के साथ बंद हुए.

सेंसेक्स 3.2% या 2,303 अंक चढ़कर 74,382 पर बंद हुआ. इसके 29 शेयरों में खरीदारी और 1 में बिकवाली रही. सेंसेक्स आज के निचले स्तरों से 2,655 अंक चढ़ा.

Source: BSE

निफ्टी 3.36% या 736 अंक चढ़कर 22,620 पर बंद हुआ. इसके 48 शेयरों में खरीदारी और 2 में बिकवाली रही. निफ्टी निचले स्तरों से 878 अंक चढ़ा.

Source: NSE

आखिरी घंटे में बाजार में जोरदार तेजी

  • सेंसेक्स 2400 अंकों की तेजी के साथ 74,500 के ऊपर निकला

  • निफ्टी 760 अंकों की तेजी के साथ 22,630 के ऊपर निकला

  • सेंसेक्स में निचले स्तरों से 2655 अंकों की रिकवरी

  • निफ्टी में निचले स्तरों से 860 अंकों की रिकवरी

  • INDIA Vix में 30% की गिरावट

निफ्टी में 3% से ज्यादा की तेजी

  • फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनियों ने 347 से ज्यादा अंक जोड़े

  • ऑटो कंपनियों ने 70 से ज्यादा अंक जोड़े

  • FMCG कंपनियों ने 64 से ज्यादा अंक जोड़े

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने सन मोबिलिटी के साथ किया समझौता

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने भारत में बैटरी स्वैपिंग बिजनेस के लिए सन मोबिलिटी के साथ 50:50 जॉइंट वेंचर समझौते पर साइन किया

Source: Exchange Filing

टाटा मोटर्स की JLR सेल्स बढ़ी

  • टाटा मोटर्स की JLR UK सेल्स 28.76% YoY बढ़कर मई 2024 में 6,093 यूनिट्स पर पहुंची

  • मई 2023 में ये 4,732 यूनिट्स थी

Source: UK vehicle data website

अदाणी ग्रुप शेयरों में तेजी

अधिकतर PSU बैंक शेयरों में तेजी 

ऑटो शेयरों में तेजी

भारतीय बाजार में तेजी लौटी

  • सेंसेक्स निचले स्तरों से 1640 अंक सुधरा

  • सेंसेक्स 1,400 अंकों की मजबूती के साथ 73,500 के पार

  • निफ्टी निचले स्तरों से 530 अंक रिकवर हुआ

  • निफ्टी 440 अंकों की तेजी के साथ 22,300 के पार

  • PSU बैंक को छोड़कर निफ्टी के सभी सेक्टर्स हरे निशान में

India VIX में 30% की गिरावट

फार्मा शेयरों में तेजी

  • ग्लेनमार्क फार्मा में 6% से ज्यादा की तेजी

  • नैटको फार्मा, टोरेंट फार्मा में भी उछाल

रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी ऑटो

  • 24,213.55 की ऊंचाई पर पहुंचा

  • शेयर में 4% से ज्यादा की तेजी

Zurich Insurance, कोटक जनरल इंश्योरेंस में 70% हिस्सेदारी का करेगी अधिग्रहण

  • RBI ने Zurich Insurance द्वारा कोटक जनरल इंश्योरेंस में 70% हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दी

  • Zurich Insurance, कोटक जनरल इंश्योरेंस में 5,560 करोड़ रुपये में हिस्सेदारी खरीदेगी

Source: Exchange filing

चंद्रबाबू नायडू की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद चढ़ा बाजार

TDP चीफ चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि वो NDA में हैं. इस खबर के बीच भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी नजर आ रही है.

सेंसेक्स 1.61% चढ़कर 73,240 पर कारोबार कर रहा है. इसके 26 शेयरों में खरीदारी और 4 में बिकवाली है. सेंसेक्स निचले स्तरों से 1,300 अंक से ज्यादा रिकवर हुआ.

Source: BSE

निफ्टी 1.77% चढ़कर 22,272 पर कारोबार कर रहा है. इसके 43 शेयरों में खरीदारी और 7 में बिकवाली है. निफ्टी निचले स्तरों से करीब 550 अंक रिकवर हुआ.

Source: NSE

PMI डेटा- मई

  • मई में सर्विसेज PMI घटकर 60.2 पर पहुंची, अप्रैल में 60.8 थी

  • कंपोजिट PMI घटकर 60.5 पर आई, अप्रैल में 61.5 थी

Source: S&P Global

भारतीय बाजारों पर जे पी मॉर्गन की राय

  • अगले कुछ दिनों तक बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है

  • लार्ज कैप और डिफेंसिव शेयर फोकस में रहेंगे

  • कंज्यूमर स्टेपल्स पर न्यूट्रल, HUVR, डाबर, कोलगेट, नेस्ले पसंद

  • फाइनेंशियल्स पर ओवरवेट: ICICI बैंक, कोटक बैंक, SBI, बैंक ऑफ बड़ौदा, LIC हाउसिंग फाइनेंस, श्रीराम फाइनेंस, HDFC AMC, ICICI प्रूडेंशियल, ICICI लोम्बार्ड

  • ऑटो पर ओवरवेट: बजाज ऑटो, M&M, अशोक लीलैंड, एक्साइड,संवर्धन मदरसन

  • रियल एस्टेट पर ओवरवेट: गोदरेज प्रॉपर्टीज, प्रेस्टीज

  • हेल्थकेयर पर ओवरवेट: मैनकाइंड, Abbott इंडिया, सन फार्मा, मैक्स हेल्थकेयर, रेनबो हॉस्पिटल्स

  • इंडस्ट्रीयल्स पर ओवरवेट

  • अंडरवेट सेक्टर्स: IT और मैटीरियल्स

लोकसभा नतीजों के बाद फिच रेटिंग्स

  • PM मोदी की अगुवाई में NDA के तीसरी बार सरकार बनाने की संभावना

  • कमजोर बहुमत से सरकार के रिफॉर्म एजेंडा पर असर पड़ सकता है

  • BJP को अब गठबंधन के साथियों पर ज्यादा निर्भर रहना होगा

  • विवादास्पद रिफॉर्म्स को पास करना ज्यादा मुश्किल हो सकता है

  • कम बहुमत के बावजूद, पॉलिसी में निरंतरता बनी रहेगी

  • सरकार कैपेक्स को बढ़ावा देने पर अपना फोकस बनाए रखेगी

बाजार में निचले स्तरों से शानदार रिकवरी

  • निफ्टी निचले स्तरों से 268 अंक सुधरकर 22,000 के पार निकला

  • निफ्टी की 50 में से 34 शेयरों में तेजी, 16 में गिरावट

  • सेंसेक्स में 500 अंकों से ज्यादा तेजी, 72,500 के ऊपर निकला

  • सेंसेक्स में निचले स्तरों से 700 अंकों से ज्यादा की रिकवरी

  • उतार-चढ़ाव के बीच INDIA Vix 25% नीचे

  • ऑटो, FMCG, IT, फार्मा शेयरों में अच्छी खरीदारी

रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैरिटेज फूड्स

इंडिया पॉलिटिक्स पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • कुछ बदलावों के साथ मोदी 2.0 का पॉलिसी एजेंडा जारी रहने की उम्मीद

  • ग्रामीण इलाकों की मुश्किलों के लिए लोकलुभावन कदमों की उम्मीद

  • बाजार की सरकार बनाने की प्रक्रिया पर नजर रहेगी

  • वित्त, रक्षा, सड़क, ऊर्जा, वाणिज्य, रेलवे जैसे कैबिनेट पोर्टफोलियो पर नजर

  • इंडस्ट्रीयल, रेलवे, रक्षा, PSUs की वैल्यूएशन में मॉडरेशन

  • लार्ज कैप- ICICI बैंक, ITC, HCL टेक, कोल इंडिया, SBI, L&T, M&M, अल्ट्राटेक, CIFC और हिंडाल्को

6 महीने की ऊंचाई पर निफ्टी FMCG

रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी 50 शेयर

भारी उतार-चढ़ाव के बीच India VIX 18% नीचे

शुरुआती तेजी के बाद बाजार में भारी गिरावट

  • सेंसेक्स और निफ्टी ने अपनी सारी शुरुआत बढ़त गंवाई

  • सेंसेक्स ऊपरी स्तरों से 1,000 अंक से ज्यादा टूटकर निगेटिव हुआ

  • निफ्टी ऊपरी स्तरों से 300 अंक से ज्यादा टूटकर निगेटिव हुआ

  • बैंक निफ्टी ऊपरी स्तरों से 680 अंक टूटकर निगेटिव

बाजार में तेजी

भारतीय शेयर बाजार में तेजी नजर आ रही है.

सेंसेक्स 650 अंक ऊपर 73,027.88 पर खुला. इसके 29 शेयरों में खरीदारी है. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं है.

निफ्टी 180 अंकों की मजबूती के साथ 22,128.35 पर खुला. इसके 42 शेयरों में खरीदारी और 8 में बिकवाली है.

सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है. ऑयल एंड गैस में 2.38% की तेजी दिखी. ऑटो 2.05% चढ़ा. PSU बैंक में 2.01% की तेजी है.

प्री-ओपन में बाजार चढ़ा

भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को प्री-ओपन में मजबूत नजर आया

  • सेंसेक्स 1.32% या 949 अंक चढ़कर 73,028 पर पहुंचा

  • निफ्टी 1.11% या 244 अंक चढ़कर 22,128 पर पहुंचा

Source: Exchanges

रुपया मजबूत होकर खुला

  • बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 6 पैसे चढ़कर 83.46 रुपये पर खुला

  • मंगलवार को ये 83.52 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

भारतीय बाजारों पर मॉर्गन स्टैनली की राय

  • हमारा मीडियम से लॉन्ग टर्म नजरिया नहीं बदला

  • आने वाले दिनों में अस्थिरता 4 जून के स्तर से कम होने का अनुमान

  • NDA गठबंधन के भीतर अनसुलझे मतभेदों को बाजार नहीं देखता है

  • रिफॉर्म्स की दिशा और रफ्तार में कोई बदलाव नहीं आने की उम्मीद

  • लोकलुभावन खर्चों में बढ़ोतरी की कोई संभावना नहीं दिखती है

  • बड़े इवेंट्स: कैबिनेट की बैठक, 7 जून की RBI पॉलिसी, जुलाई बजट

गुजरात गैस पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 676 रुपये

  • 28% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • सऊदी अरामको ने प्रोपेन की कीमतों में $35/ टन की कटौती की

  • मौजूदा अंतरराष्ट्रीय PNG कीमत प्रोपेन के बराबर

  • GGL को प्रोपेन पर अतिरिक्त 4 रुपये/scm का फायदा

  • GGL के वॉल्यूम की धीरे-धीरे 7mmscmd के स्तर पर पहुंचने की उम्मीद

  • GGL ऐतिहासिक तौर पर औसत वॉल्यूम से ज्यादा बना रहा

इंडिया स्ट्रैटेजी पर IIFL की राय

  • NDA सरकार बहुमत के आंकड़े के बेहद करीब

  • सरकार बदलने से अप्रभावी, वैल्यूएशन को सपोर्ट करने वाले, लार्ज कैप शेयरों पर फोकस

  • ऑटो, कंज्यूमर, बैंक, NBFCs, सीमेंट, फार्मा, हेल्थकेयर में बेहतर होगा परफॉर्मेंस

  • लार्ज कैप में सन फार्मा, अपोलो हॉस्पिटल्स को जोड़ा (SBI लाइफ और BPCL को हटाया)

  • शेयर बाजार के कुछ सेगमेंट पर पड़ेगा असर

  • निफ्टी 5-ईयर प्री-कोविड एवरेज से 14% ज्यादा

  • स्मॉल-मिड कैप इंडेक्स 55-60% ज्यादा

चुनावी नतीजों के बाद सिटी की राय

  • BJP अपने दम पर पूर्ण बहुमत को हासिल करने में नाकाम रही

  • FY25 का वित्तीय घाटा 5.1% पर रहने का अनुमान

  • ग्रामीण/कल्याणकारी योजनाओं पर खर्च बढ़ाया जाएगा

  • सरकार का कैपेक्स पर फोकस फिर भी बना रहेगा

  • इंफ्रा, मैन्युफैक्चरिंग, टेक्नोलॉजी पर फोकस रहेगा

  • विवादपूर्ण रिफॉर्म्स में अब देरी हो सकती है

  • जुलाई के बजट में तस्वीर ज्यादा साफ होगी

  • जून की RBI MPC में ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं होगा

  • चुनाव नतीजों से निकट भविष्य में शेयर बाजार में अस्थिरता बढ़ने की संभावना

IPO अपडेट- IXIGO

  • Le Travenues ने 88-93 रुपये/ शेयर पर IPO का प्राइस बैंड तय किया

  • IPO रिटेल निवेशकों के लिए 10 जून को खुलेगा और 12 जून को बंद होगा

Source: Company statement

होम डेकोर सेक्टर पर नुवामा की राय

  • सुप्रीम इंडस्ट्रीज, प्रिंस वीनस पाइप्स, APL अपोलो ट्यूब्स के लिए BUY रेटिंग

  • टाइल्स की जगह प्लास्टिक पाइप्स को प्राथमिकता

  • प्लास्टिक पाइप कंपनियों में सीमित Q4 रेवेन्यू ग्रोथ

  • टाइल्स सेगमेंट में निर्यात से जुड़े दबाव के चलते सुस्ती

  • वुड कंपनियों के प्रॉफिट में गिरावट, टिंबर की ज्यादा कीमतें, कड़ा मुकाबला वजह

  • प्लास्टिक पाइप कंपनियों को डिमांड में बढ़ोतरी की उम्मीद

भारत चुनाव पर एमके ग्लोबल (Emkay Global) की राय

  • आम चुनाव के नतीजों के बाद बाजार दिखाएगा डिफेंस

  • डिरेटिंग के बीच निफ्टी का टारगेट 24,000 से घटाकर 22,000

  • मॉडल पोर्टफोलियो पोजीशनिंग भी डिफेंसिव हुई

  • FMCG/ IT/ हेल्थकेयर पर OVERWEIGHT

  • बढ़ते रिस्क साइकिल के बीच क्वालिटी वाले शेयरों पर फेवर

  • हीरो मोटोकॉर्प, मारुति सुजुकी, HUL, नेस्ले, इंफोसिस, श्री सीमेंट पर ADD

  • ONGC के मुकाबले RIL पर बढ़ाया वेटेज

  • हीरो मोटोकॉर्प के लिए TVS को घटाया

  • EXIT: जोमैटो, डेल्हिवरी, अंबुजा सीमेंट्स, ITC, मदरसन सूमी और ONGC

चुनाव नतीजों के बाद इकोनॉमी और बाजार पर नुवामा की राय

  • नई सरकार में पॉलिसी पर अनिश्चितता बढ़ेगी

  • होने वाले रिफॉर्म्स में आ सकती है देरी

  • ग्रामीण/लोअर-एंड इकोनॉमी पर होगा फोकस

  • कैपेक्स पर जोर धीमा होने का अनुमान

  • FY25 में खपत के मुकाबले कैपेक्स ज्यादा होगा

  • चुनाव से भारत के मीडियम टर्म पॉलिसी पर नहीं होगा असर

  • मंगलवार की गिरावट साइक्लिकल्स जैसे इंडस्ट्रियल्स, PSUs, मिडकैप में रही

  • प्राइवेट कैपेक्स में कमजोर डिमांड में बढ़ोतरी, सरकारी कैपेक्स में कमी, साइक्लिकल्स में बढ़ते वैल्यूएशन के बीच कैपेक्स के मुकाबले खपत पर फोकस

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद CLSA की रणनीति

  • नतीजों के बाद भी 'मोदी स्टॉक्स' आकर्षण का केंद्र बने रहेंगे

  • BJP के पास बहुमत नहीं होने से एक स्थायी सरकार को लेकर संदेह पैदा होता है

  • बहुमत नहीं होने से सरकार के पॉलिसी बनाने के तरीके पर भी संदेह होता है

  • मंगलवार की गिरावट के बावजूद निफ्टी का औसत P/E 19x के ऊपर रहेगा

  • भारतीय पोर्टफोलियो में L&T की जगह HCL टेक को शामिल किया

  • पसंदीदा सेक्टर्स: प्राइवेट बैंक, IT, इंश्योरेंस, कमोडिटीज

  • ITC ब्रोकरेज का पसंदीदा स्टेपल स्टॉक बना रहेगा

  • ONGC, RIL में एक्सपोजर, जहां बीते 6 महीने में 15% से कम री-रेटिंग हुई

  • ब्रोकरेज को महंगे, कैपेक्स वाले सेक्टर्स में डी-रेटिंग होने का डर

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद फाइेंशियल सेक्टर पर बर्नस्टीन

  • पूर्ण बहुमत की उम्मीद थी, लेकिन नतीजों ने चौंका दिया

  • मिली-जुली सरकार से पॉलिसी मेकिंग पर रहेगी चिंता

  • कॉरपोरेट क्रेडिट धीमा रहने से कैपेक्स ग्रोथ कमजोर रहेगी

  • PSU बैंकों में रिफॉर्म अब धीमा होने का अनुमान

  • रिफॉर्म्स जैसे कि सीनियर मैनेजमेंट में बाहरी लोगों की हायरिंग, निजीकरण, कर्ज माफी

  • कल्याणकारी योजनाओं, ग्रामीण खर्च बढ़ने से ब्याज दरों में कटौती में देरी होगी

  • OUTPERFORM: एक्सिस बैंक - 1,250 रुपये (+11%), HDFC बैंक - 2,100 रुपये (+42%)

  • मार्केट परफॉर्म: ICICI बैंक - 1,250 रुपये (+17%), कोटक महिंद्रा बैंक - 1,750 रुपये (+7%) , SBI- 810 रुपये (+5%)

नोवालिस ने IPO टाला

  • हिंडाल्को की यूनिट नोवालिस ने बाजार के हालात को देखते हुए US IPO को टालने का किया ऐलान

  • नोवालिस आगे चलकर इसके समय को लेकर आकलन करेगी

Source: Press release

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद बर्नस्टीन की राय

  • निफ्टी का टारगेट बिना किसी बदलाव के 23,500 पर

  • पॉलिसी पर अनिश्चितता के चलते बाजार में उतार-चढ़ाव

  • चुनिंदा फाइनेंशियल्स कंपनियों के लिए 'OVERWEIGHT'

  • लार्ज कैप के मुकाबले स्मॉल-मिडकैप पर 'UNDERWEIGHT'

  • चुनाव नतीजों के दौरान बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली

  • कैपेक्स से जुड़े शेयरों में एक शानदार उछाल का अनुमान

  • सोशल स्कीम्स पर सरकार का खर्च बढ़ाने का अनुमान

  • प्राइवेट सेक्टर के बढ़ने से कैपेक्स में बढ़ोतरी का अनुमान

  • कमजोर ग्रामीण डिमांड पर सरकार के फोकस पर रहेगी नजर

एशियाई बाजार में तेजी

अमेरिकी बाजार में तेजी

मंगलवार को अमेरिकी बाजार में तेजी देखने को मिली

  • डाओ जोंस 0.36% चढ़कर 38,711.29 पर बंद

  • S&P 0.15% चढ़कर 5,291.34 पर बंद

  • नैस्डेक 0.17% चढ़कर 16,857.05 पर बंद

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 104.18 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.33% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.22% गिरकर $77.35/बैरल पर

  • नाइमेक्स क्रू़ड 0.30% फिसलकर $73.03/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 Market Closing: सीमित दायरे में कारोबार, निफ्टी 41 अंक चढ़कर बंद; मिडकैप में तेजी ज्यादा
2 नायका में तेजी, शेयर 13% उछलकर 52 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंचा
3 Market Closing: बाजार में तेजी; निफ्टी 126 अंक चढ़कर बंद, बैंक, IT में खरीदारी
4 Market Closing: बाजार में शानदार रिकवरी, निफ्टी निचले स्तरों से 135 अंक ऊपर बंद; रियल्टी, मेटल में खरीदारी